ग्राहक ने ग्रामीण सब्ज़ी वाले से पूछा

ग्राहक ने ग्रामीण सब्ज़ी वाले से पूछा- "भैया पिछले कुछ समय से आलुओं का स्वाद काफ़ी बदल गया है, इसका क्या कारण है ? . . सब्ज़ी वाला बोला - "बाबूजी कारण वो ही है.. नरेनदर मोदी " . . ग्राहक ने हैरानी से पूछा- "क्यों भाई आलूओं का स्वाद बदलने में बेचारे नरेन्द्र मोदी जी का क्या योगदान है ?" . . भोले भाले ग्रामीण ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया- . . "बाबूजी जब से मोदी ने खेतों में शौच पर रोक लगा दी है आलूओं का स्वाद ही बदल गया है "