Posts

Showing posts from December 31, 2017

सपना की इन फोटोज ने मचा रखी है सोशल साइट पर खलबली

Image
बॉलीवुड एक्ट्रैस सपना पब्बी फिल्म 'खमोशियां' में अपने बोल्ड लुक को लकेर काफी चर्चा में रही थी। हाल ही में सपनी ने फोटोशूट करवाया है जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सपना की इन फोटोज ने सोशल साइट पर खलबली मचा रखी है। इन तस्वीरों में सपना ने अकेला ब्लैक शार्ट नैट टॉप पहना हुआ है जिसमें वह काफी हॉट लग रही है। सपना बेहद कातिलाना अंदाज के साथ पोज देती हुई नजर आ रही है। सपना का एेसा लुक फैंस को मदहोश कर देने वाला है। सपना की ये तस्वीरें जीक्यू मैगजीन के लिए क्लिक की गई हैं। इस हॉट फोटोशूट में सपना के हर एक अंदाज में बोल्डनेस नजर आ रहा है। बता दें कि फिल्म 'खामोशियां' में अपीरियंस के बाद सपना ने इन तस्वीरों के जरिए अपनी हॉटनेस फिर से जाहिर की है। वह एक ब्रिटिश एक्ट्रैस और मॉडल हैं इन्होंने अपना डेब्यू अनिल कपूर की भारतीय टेलीविजन सीरीज़ '24' में 'किरण राठौड़' के रूप में किया। फिल्मों और टीवी के अलावा, वह वूट के वेब-सीरीज़ 'द ट्रिप' में देखी गई थीं। 

इस खूबसूरत एक्ट्रेस के प्यार में बोल्ड सकते है हार्दिक पंड्या

Image
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी बॉलीवुड-क्रिकेट के कॉकटेल का ताजा उदाहरण है। अब इनकी शादी के बाद एक और क्रिकेटर के बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर की खबरें आ रही हैं। जी हां इस क्रिकेटर का नाम है हार्दिक पांड्या। हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों बिग बॉस से मशहूर हुईं एली अवराम के साथ जुड़ रहा है। इस अफेयर की चर्चाओं की हवा उस वक्त तेज हो गईं जब 27 दिसंबर को हार्दिक के भाई क्रुणाल की शादी में एली अवराम की एंट्री देखी गई। एली मुंबई में हुई इस शादी में पहुंची थी। शादी में वह पांड्या के परिवार से काफी घुली-मिली सी दिख रही थीं। यहां पर उन्होंने अपना काफी समय भी बिताया था। अब सोशल मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि हार्दि‍क पांड्या अपना दिल एली अवराम को दे चुके हैं। हालांकि इस बात का अभी इन दोनों की तरफ से किसी भी तरह से इकरारनामा सामने नहीं आया है।

मौनी रॉय की ये बॉल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर हो रही है वायरल

Image
अभी हाल ही में नागिन टीवी शो की नागिन फेम मौनी रॉय ने एक फोटोशूट करवाया है जो बहुत ही सेक्सी है।  इस फोटोशूट में वे काफी सेक्सी और बोल्ड लुक में नजर आ रहीं है। मौनी ने टीवी शोज में काफी नाम कमाया है और इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड मूवी रन में भी अभिषेक बच्चन के साथ काम किया है। मौनी अक्सर अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मौनी ने अपनी कुछ बोल्ड फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। मौनी ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह पीले रंग की शॉर्ट ड्रैस में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में उन्होंने लॉन्ग बूट्स भी पहने हैं। इस येल्लो ड्रैस में स्विमिंग पूल के किनारे पोज देती मौनी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। मौनी बहुत जल्द बिग स्क्रीन पर भी नजर आने वाली हैं। वह एक्टर अक्षय कुमार के अपोजिट डेब्यू करेंगी।

ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं मैं गर्भवती न हो जाऊँ

Image
डौली: मुझे बड़ा ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं मैं गर्भवती न हो जाऊँ! शालिनी: मैंने तो सुना था कि तुम्हारे पति ने आपरेशन करवा लिया है! डौली: तभी तो मुझे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है!                                       ************** आडवाणी जी और मणिशंकर अय्यर गंगा किनारे चटाई बिछा कर बैठे थे। भैया कुमार विश्वास आये और बोले " बाबा बहुत दिक्कत में हूँ, मदद करो" "क्या दिक्कत है बच्चा, सब हल है हमारे पास" " पार्टी ने धोखा दे दिया बाबा" "ओहो! ये ले 100 रुपया" "इसका क्या करूँ?" "चटाई खरीद ले" 

इस कहते है शानदार बेइज्जती

Image
इस कहते है शानदार बेइज्जती   . . बहु अपनी सास से बात करती हैं : आपके बेटे में तो हज़ारों कमियाँ हैं । . . . .  सास : हाँ बेटी , इसी वजह से तो उसे अच्छी लड़की नही मिली..!!!                                        ************ मैं जब भी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का मैच देखता हूं तो मेरा दिमाग खराब हो जाता है। ब्राइटनेस बढ़ाओ तो इंग्लैंड वाले गायब। ब्राइटनेस घटाओ तो वेस्टइंडीज वाले गायब।  

इन जगहों को छूने मात्र से पागल हो जाती है लड़किया

Image
रोमांस इंसान की ज़िंदगी में चार चांद लगा देता है। लेकिन बिना कामेच्छा के रोमांस अधूरा है। आपके अंदर कामेच्छा का लेवल कम है तो फिर आप रोमांस का वो मज़ा नही ले सकते हों जिसकी उम्मीद आप अपने पार्टनर से करते हो। शरीर के अंदर लिबिडो नामक हार्मोन होता है जो कि कामेच्छा बढ़ाने का काम करता है।  जब शरीर के अंदर इस हार्मोन्स की कमी आ जाती है तो इंसान की कामेच्छा के भी कमी आने लगती है। इसलिए हम आपको एक्यूप्रेशर थेरैपी के दो ऐसे प्वाइंट बता रहें हैं जिसको छूने मात्र या दबाने से आप लिबिडो हार्मोन की मात्रा को बढ़ा सकते हैं और इस तरह से कामेच्छा की कमी को दूर कर सकते हैं। स्टमक प्वाइंट : पेट में नाभि के स्थान पर अपने हाथ की अंगुलियों से 4 से 5 मिनट तक थोड़ा पुश करते रहें और इसी प्रकार करते हुए नाभि से 2 अंगुली नीचे के स्थान पर जाए। किडनी प्वाइंट : लिबिडो हार्मोन के लिए भी यह किडनी प्वाइंट बहुत ज्यादा हेल्पफुल रहता है। इस एंगल पॉइंट पर आप हल्के से अपनी अंगुलियों के पोरो से पुश करें।

शव यात्रा को देखकर करे ये काम पूरी होगी हर मनोकामना

Image
जन्म और मृत्यु दो ऐसे अध्याय हैं, जो एक-दूसरे पर पूर्ण रूप से निर्भर हैं। और कुछ सत्य हो ना हो लेकिन जीवन के ये दो पड़ाव अटल परिस्थितियां हैं जिन्हें किसी भी रूप में टाला नहीं जा सकता। जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है और मृत्यु के बाद आत्मा का पुनर्जन्म लेना भी उतना ही सत्य है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार मनुष्य जीवन में 16 संस्कारों का वर्णन किया गया है, जिनमें जन्म से लेकर अंत्येष्टि तक हर पड़ाव शामिल है। अंत्येष्टि, यह जीवन का आखिरी पड़ाव होता है इसलिए इसे अंतिम संस्कार भी कहा जाता है। जब भी कोई शव यात्रा निकलती है तो मार्ग में आने वाले व्यक्ति उसे देखकर प्रणाम करते हैं और शिव-शिव का उच्चारण करते हैं।   1. ईश्वर से प्रार्थना: जब भी कोई शव यात्रा निकलती है तो मार्ग में खड़े लोग थोड़ी देर ठहर जाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते है। 2. मृत आत्मा की शांति: यह हिन्दू धर्म का एक प्रमुख नियम है जिसके अनुसार शवयात्रा को देखने के बाद हमें मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। 3. शवयात्रा को लेकर धार्मिक दृष्टिकोण: शवयात्रा को देखना बहुत महत्वपूर्ण बताया गया

आप भी जाने अक्षय कुमार क्यों छिपाते है अपनी बेटी का चहरा

Image
अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल के साथ और बेटी नितारा के साथ मुंबई के एक थिअटर फिल्म देखने पहुंचे। लेकिन जैसे ही वह बाहर निकले तो मीडिया के कैमरों से बचाने के लिए बेटी को छिपा लिया। मूवी देखकर हॉल से बाहर निकले अक्षय ने अपनी बेटी को गोद में उठा लिया। - नितारा की पीठ पर उनका बैग टंगा था और अक्षय ने बैग के साथ ही उन्हें गोद में उठा लिया और कैमरे से बेटी का चेहरा छिपाते नज़र आए। हालांकि, इस दौरान भी अक्षय के चेहरे पर कोई टेंशन नहीं, बल्कि मुस्कुराहट बरकरार रही। ट्विंकल खन्ना इन दोनों के पीछे-पीछे चल रही थीं। - दूसरे बॉलीवुड स्टार्स से काफी अलग हैं। वह अपनी फैमिली लाइफ को मीडिया से कोसों दूर रखते है। साथ ही वे अपने बच्चों आरव और नितारा को मीडिया से कोसों दूर रखते हैं। जब भी अक्षय सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्टर करते हैं तो नितारा का चेहरा छुपा लेते हैं। - एअरपोर्ट पर भी अक्षय उसके चेहरे पर हाथ रख लेते हैं ताकि कोई भी तस्वीर कैमरे में कैद ना होने पाए। कोई भी पत्रकार नितारा का चेहरा ना देख सके और ना ही तस्वीर खींच सके। ऐसा माना जाता है कि अक्षय अपने बच्चों के मामले में कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्

OMG ! तो कुछ लड़किया सिर्फ इस वजह से रहना चाहती है कुंवारी

Image
आपने बहुत सी ऐसी लड़कियां देखी होंगी जो अपनी जिंदगी में कभी भी शादी नहीं करने की हठ लगाए रही है। इसकी असल वजह क्या है? क्या उन्हें कोई मर्द पसंद नहीं आता या फिर रह जाती है उनकी तलाश अधूरी। इसलिए नहीं करती शादी: कई लड़कियां शादी की बजाय अकेले रहना पसंद करती हैं, क्योंकि उनके दिमाग में यह होता है कि पुरुष धोखा देते हैं। लॉयल नहीं होते। चीटिंग करते हैं। वे ऐसे रिश्तों को बनाना पसंद नहीं करती, जिनसे बाद में रोना पड़े। वे बिंदास जिंदगी जीना चाहती हैं। वे दोस्त बनाती हैं, लेकिन शादी किसी से नहीं करतीं। बॉयफ्रैंड बनाना भी उन्हें सुहाता, क्योंकि उन्हें लगता है कि कौन इन झंझटों में पड़े। बेहतर है अकेले रहा जाए।  ऐसी महिलाओं को लिव इन का कॉन्सेप्ट ही समझ नहीं आता। किसी का रौब, बंधन वे सहना ही नहीं चाहतीं। जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती हैं। एडस्टमेंट नहीं करना चाहतीं जबकि किसी रिलेशनशिप में थोड़ा-बहुत एडजस्टमेंट करना पड़ता है। यही वजह है कि वे अपनी लाइफ में उन्हीं लोगों का साथ पसंद करती हैं, जो उन्हें किसी तरह से बदलने की कोशिश न करे। ऐसी महिलाओं के ग्रुप में दोस्त ही इतने होते हैं कि प्रे

जाने क्यों इस पुलिस अफसर के हाथों अरेस्ट होने के लिए तरसते है लोग

Image
अकसर लोग पुलिस को देखकर रास्ता बदलना ही सही समझते हैं, लेकिन जर्मनी की सीनियर पुलिस कमिश्नर एड्रिएन कोलेसजर (31) इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं। उन्होंने अपनी जो फोटोज पोस्ट की हैं, उनके लोग दीवाने हुए जा रहे हैं।    एड्रिएन रोज अपनी फिट बॉडी की फोटोज अपलोड करती हैं। सोशल मीडिया पर इनके एक लाख से ज्यादा फोलोअर्स हैं। इनके फैन्स यहां तक कहते हैं कि वो इनके सामने गाड़ी स्पीड में चलाएंगे, ताकि ये हमें अरेस्ट कर सकें। काम के साथ-साथ वो अपने 28 साल के ब्वॉयफ्रेंड को भी पूरा टाइम देती हैं। जर्मनी की इस सीनियर पुलिस कमिश्नर के मुताबिक हर औरत चाहती है कि उसका बैक अच्छा हो। इसलिए वो जिम में खासतौर पर अपने हिप और बैक पर ध्यान देती हैं। इस सीनियर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि वो अपनी फोटोज महिलाओं को ध्यान में रखकर पोस्ट करती हैं, ना कि मर्दों को। साथ ही वो कहती है कि वो परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन अपनी लाइफ से खुश हैं।

इंतजार खत्म, आ गया है Nokia का यह दमदार स्मार्टफोन

Image
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 (2018) लॉन्च कर दिया है। फ़िलहाल इस फ़ोन को चीन में पेश किया गया है. लॉन्च से पहले स्मार्टफोन को टीज भी किया गया है। इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं। Nokia 6 2018 फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। इसकी पहली सेल का आयोजन 10 जनवरी को किया जायेगा। यह ब्लैक और स्लिवर रंग में मिलेगा। इसकी डिस्प्ले 5.5 इंच की है और यह फुल एचडी है। इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.2GHz होती है। डिस्प्ले ऐस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट दिया गया है। इसकी बैटरी 3,000mAh की है। Nokia 6 के नए मॉडल में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के फ्रंट में फिंगरप्रिंट था। फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, 5.5 इंच की IPS फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 4GB रैम और 32 जीबी एवं 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया

पति और पत्नि ये संसार की गाड़ी के दो पहिये है

Image
ऋषि मुनियों ने कहा है: पति और पत्नि ये संसार की गाड़ी के दो पहिये है .. इसमें का एक भी पहिया बिगड़ गया तो संसार की गाड़ी चल नहीं सकती. इसलिए. . . . बुद्धिमान लोग स्टेपनी रखते है ! जिसका नाम है girlfriend !!                                  ********** लड़का : शादी कर लो हमसे... लड़की : क्यूँ ...??? लड़का : बहुत डिमांड में हैं हम... पूरा देश ढूँढ रहा है हमको... लड़की :  कौन हो तुम...??? लड़का :  विकास ...

कुछ लोग अरेंज मैरिज नही करना चाहते

Image
कुछ लोग अरेंज मैरिज नही करना चाहते ,,, . क्योंकि . उन्हें शर्म आती है कि . उनके बच्चे क्या सोचेंगे ? . कैसे पापा हैं हमारे ? . एक लड़की भी नहीं पटा सके !!                                             ************ हजारो सालो में एक बार बनता है ये शुभ योग कही रह न जाये आप....,,,,, . . . . .. .... आज रात को मध्य रात्रि 3 बजे ,, ऐसा शुभयोग बन रहा है कि अगर चन्द्रमा की रौशनी मे , 3 बालटी ठन्डे जल से स्नान करें तो मोक्ष की प्राप्ति होगी ।।

इस लड़की के सामने एक्ट्रेस भी भरती है पानी, जाने कौन है ये लड़की

Image
हम अक्सर सोशल मीडिया पर आज कल किसी ना किसी स्टार्स की खबरे और उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते देखते हैं। कोई अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में आजाता हैं तो कोई अपनी खूबसूरती को लेकर। इसी तरह आज हम आप को एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपने काफी बार उस लड़की को सोशल मीडिया पर देखा होगा। आज हम आपको एसी ही एक मॉडल के बारे मे बताने जा रहे हैं जो इंटरनेट की वजह से मशहूर हो गई हैं। इस लड़की का नाम अंकिता धावे है, ये भारतीय मॉडल और अभिनेत्री भी हैं, इन्होने बॉलीवुड की कई फिल्मों मे काम किया है। अंकिता राजकोट की रहने वाली हैं, इन्होने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से गणित की पढ़ाई पूरी की है। अंकिता बचपन से ही फिल्मों की तरफ आकर्षित थी और उन्हे फिल्मों मे काम करने का बहुत शौक था। बता दें कि अंकिता फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी बहुत मशहूर हैं, इनके लाखों फॉलोवर्स भी हैं। कुछ ही समय पहले अंकिता के नाम से एक वीडियो वायरल हो गया था जिसकी वजह से अंकिता को इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा बार सर्च किया गया था। 

बिस्तर में जाते ही लड़कियों के दिमाग में आती है सिर्फ ये बाते

Image
नींद आने से पहले बिस्तर पर लेटे-लेटे हम सभी के दिमाग में कई तरह की बातें चलती हैं। दिनभर क्या किया…क्या सही रहा…क्या गलत हुआ और न जाने क्या-क्या। ऐसा हम सभी के साथ होता है। पर क्या आप जानते हैं सोने से पहले, बिस्तर पर लेटे-लेटे लड़कियां क्या सोचती हैं- 1. सोने पहले लगभग हर लड़की अपने पार्टनर के बारे में सोचती जरूर है। अगर वो किसी के साथ रिलेशनशिप में है तो उसके बारे में सोचती है और अगर सिंगल है तो अपने भावी पार्टनर की कल्पना करती है। 2. लड़कियां सोने से पहले अपनी उस सहेली बारे में जरूर सोचती हैं, जिसे वो खुद से ज्यादा सुंदर समझती हैं। वो हर रोज कॉलेज की सबसे स्टाइल‍िश लड़की और उसकी ड्रेसेज के बारे में भी सोचती हैं। 3. वो उस लड़की के बारे में भी सोचती हैं जिसके पीछे उसके कॉलेज के सारे लड़के दीवाने हैं। 4. लड़कियां हर रोज सोने से पहले अपनी आने वाली जिंदगी के बारे में सोचती है। जिसमें शादी के बाद की जिंदगी और करियर से जुड़ी बातें शामिल होती हैं। 5. सोने से पहले ही अगले दिन सुबह उठने, सुबह क्या पहनेंगे, लंच क्या ले जाएंगे और इसी तरह की कई छोटी-बड़ी बातों की चिंता उन्हें सताने

इस मंदिर की मिटटी से दूर हो जाती है सभी तरह की बिमारी

Image
आप ने बहुत से देवी-देवताओं के मंदिर देखे होंगे जिनमें तरह-तरह के रूप में देवी देवताओं की मूर्तियां होती हैं। पर क्या आप ने किसी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां की मिट्टी लगाने से शरीर के सारे दर्द दूर हो जाते हैं। हम ले चलते है ऐसे मंदिर में जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दुख दर्द दूर करने आते हैं। हमीरपुर जिले के झलोखर गांव का यह प्राचीन मंदिर मां भुनेश्वरी के नाम ने जाना जाता है। यह स्थान कभी बस्ती से सैकड़ों मील दूर हुआ करता था। लोगों का मानना है की लगभग 200 वर्ष पूर्व एक नीम के पेड़ से मूर्ति निकली तो लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आये। श्रद्धालुओ ने यहां की मिट्टी को तिलक समझ कर लगाया तो शरीर के सारे दर्द दूर हो गये। इसके बाद से यह स्थान भुनेश्वरी के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया। आज भी यहां बात रोग से पीड़ित लोग आते है और यहां की मिटटी को शरीर पर मल कर सभी रोगों से मुक्त होकर जाते है। भुनेश्वरी मंदिर की मिट्टी की जांच कई बार वैज्ञानिकों ने की लेकिन पता नहीं लग सका कि इस मिट्टी में कौन ऐसे तत्व हैं कि एक मुट्ठी मिट्टी किस तरह शरीर पर लगते ही सारे दर्द खत्म कर देती

भारत मे किसी भी प्रकार की बिमारी का रामबाण इलाज

Image
प्रिय दिसंबर, तुम कृपा वापिस आ जाओ, तुम तो सिर्फ नहाने नहीं देते थे। जनवरी . . तो हाथ भी धोने नहीं दे रहा।… आजकल तो धूप भी मोहल्ले की सबसे खूबसूरत लड़की जैसी हो गई है ….. दिखती कम है . और जब दिखती है तो सारा मोहल्ला बाहर निकल आता है !!                                         ************* भारत मे किसी भी प्रकार की बिमारी का एक रामबाण इलाज होता है . . “सो जा तु थोड़ी देर में अपने आप ठीक हो जाएगा”!

पति रोज अपनी नाराज पत्नी को मायके कॉल करता

Image
पति रोज अपनी नाराज पत्नी को मायके कॉल करता है। सास : कितनी बार कहा है आपको कि वो नाराज है और कभी नही आएगी, फिर क्यों कॉल करते हो? पति : सुनके अच्छा लगता है।                            ************ लड़के वाले लड़की देखने आये . लड़के वाले – आपकी लड़की का क्या नाम है . लड़की वाले – हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी . लड़की वाले – आपके लड़के का क्या नाम है . . . . . . . . लड़के वाले – हमारा गू, सबका गू, जग्गू !!

भारत सरकार के ये एप्प होने चाहिए हर किसी के मोबाइल में

Image
हमारे स्मार्टफोन में सोशल मीडिया से लेकर पेटीएम तक कई ऐसी एप्स रहती हैं| ये हमारे मनोरंजन से लेकर हमारे काम को पूरा करने में भी मदद करती हैं। इन प्राइवेट एप्स के साथ-साथ कुछ एप्स ऐसी भी हैं, जो भारत सरकार ने भारतीयों के लिए निकली हैं। इन एप्स से आपके कई सरकारी काम बेहद आसानी से पूरे हो सकते हैं।  क्या आप इन एप्स के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं इन एप्स के फायदे, हो सकता है कि इन एप्स से आपके कई काम बन जाएं। DIGILOCKER APP इस ऐप के जरिए आप अपने जरूरी दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, डोमिसाइल प्रमाण, आय प्रमाण, आधार, वोटर आईडी डिजीटल फॉर्म में सुरक्षित रख सकते है। digilocker app की एक खास बात यह भी है कि हम इन डाक्यूमेंट्स को अपने आधार से लिंक करा कर सत्यापित भी कर सकते है। कभी जरूरत पड़ने पर इसकी लिंक से ही काम चलाया जा सकता है। UMANG APP उमंग ऐप का पूरा नाम 'यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस है'  इस ऐप के जरिए आप केंद्र, राज्‍य सरकारों और नगर निगम के अंतर्गत आने वाले तमाम विभागों से जुड़े कामो को सरलता से करा सकते है। BHIM APP भारत सरक

टूथपेस्ट पर बनी इन लाइन का मतलब नहीं पता तो खबर जरूर पढ़े

Image
हम रोजाना सुबह उठकर सबसे पहले ब्रश करते हैं जिसके लिए हम टुथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं और ये हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन क्या आपने कभी अपने TOOTHPASTE के ट्यूब पर बने अलग-अलग COLOR MARK की ओर ध्यान दिया है। और अगर दिया भी है तो क्या आप जानते हैं कि इनका मतलब क्या है? आमतौर पर TOOTHPASTE के ट्यूब पर लाल, नीला, हरा या काला रंग का मार्क होता है। यह रंग इस बात का संकेत हैं कि आपका टूथपेस्ट केमिकल युक्त पदार्थों से बना है या फिर प्राकृतिक चीजों से।  अगर आप भी सोच रहे हैं कि आपके टूथपेस्ट में क्या है तो इए हम आपको बताते हैं। 1. अगर आपने किसी पेस्ट को अधिक खूबियां जानकर खरीदा है तो निश्चित तौर पर उसमें केमिकल मिलाया गया होगा। साथ टूथपेस्ट के नीचे वाले हिस्से पर काले रंग की पट्टी होगी। क्योंकि जो कंपनी सबसे ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करती है। उस टूथपेस्ट को भूल से भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि काला रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट में केमिकल्स की मात्रा सबसे अधिक होती है। 2. टूथपेस्ट में अगर लाल रंग का मार्क है तो इसका मतलब है वो थोड़ा कम नुकसान देह है। साथ ही काले रंग

मंदिरा का यह हॉट लुक सर्दी में भी लगा देगा आग

Image
मंदिरा बेदी न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि असल जिंदगी में बेहद बोल्ड और हॉट भी हैं। ये तस्वीर 45 की उम्र में उनकी बेजोड़ फिटनेस की कहानी बयान करता है। सोशल मीडिया पर मंदिरा काफी एक्टिव रहती है और उनकी तस्वीरों को बहुत पंसद भी किया जाता है।  मंदिरा बेदी नए साल की छुट्टियां मनाने थाईलैंड गई थी। थाईलैंड के फी फी आईलैंड पर मंदिरा ने बिकिनी में दिखाया जलवा। मंदिरा घूमने की बहुत शौकिन हैं और अपने जीवन के यादगार लम्हों को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती हैं।  मंदिरा जिम जाती है और उन्होंने अपनी बॉडी का बहुत ख्याल रखा है। मंदिरा की बिकिनी में तस्वीरें जो भी देख रहा है उसकी आंखे खुली रह जा रही हैं। मंदिरा बेदी की बिकिनी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनकी तस्वीरों को देखकर लगता है कि वो वहां के मौसम को खूब इंजॉय कर रही है।  मंदिरा थाईलैंड के फुकेट में नए साल का जश्न मनाने गई थी । मंदिरा वहां समंदर में स्विम करती नजर आई।  45 साल की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस अपने फिटनेस के लिए जानी जाती हैं | उनको देख कर अच्छी अच्छी लड़किओं के पसीने छूट

इस वजह से रास्ते में पड़े नींबु- मिर्च पर पैर नहीं रखना चाहिए

Image
माना जाता है कि नींबू, तरबूज, सफेद कद्दू और मिर्च का तंत्र और टोटकों में विशेष उपयोग किया जाता है। नींबू का उपयोग अमूमन बुरी नजर से संबंधित मामलों में ही किया जाता है। इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण है इनका स्वाद। नींबू खट्टा और मिर्च तीखी होती है, दोनों का यह गुण व्यक्ति की एकाग्रता और ध्यान को तोडऩे में सहायक हैं।अक्सर लोग अपने घर, ऑफिस या दुकान को बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू-मिर्च बांधते है। जब वह खराब हो जाती है तो उसे सड़क पर फेंक देते हैं। आप ने अधिकतर बड़े बुजुर्गो को कहते हुए सुना होगा कि सड़क पर यदि नींबू मिर्च पड़े हों तो उस पर पैर नही रखना चाहिए। इसके पीछे कोई अंधविश्वास नहीं है। इसका एक बहुत बड़ा कारण है। जब कोई भी बुरी नजर से बचने के लिए नींबू मिर्च बांधता है तो उस घर या व्यापार स्थल की तरफ जो भी नकारात्मक सोच के साथ उस दुकान की तरफ देखता है तो वह नकारात्मक उर्जा उस नींबू के द्वारा ग्रहण कर ली जाती है।  जब उस नींबू मिर्च को उस स्थान से हटाकर सड़क पर फेंका ही इसलिए जाता है ताकि लोगों के पैर उस पर पड़े। इससे उस व्यक्ति का तो फायदा होता है क्योंकि जितना ज्यादा वो नींबु

OMG ! पहली मुलाकात में लड़किया चेहरा नहीं बल्कि ये सब देखती है

Image
समझा जाता है कि महिलाओं की नजर सबसे पहले  पुरुषों के चहरे पर पड़ती है और वही देखकर वह आकर्षित होते हैं। लेकिन यह सच नही है, अब आप ही जान ले.... सर्वे में 1000 पुरुषों में से 70 फीसदी पुरुषों ने माना कि वे सबसे पहले महिलाओं की आंखें देखते हैं, उसके बाद स्माइल और तीसरे नंबर पर उनकी नजर महिलाओं के ब्रेस्ट पर जाती है। इतना ही नहीं, पहली मुलाकात में पुरुष महिलाओं का वेट और हेयर भी देखते हैं। वहीं 1000 महिलाओं में से अधिकतर महिलाएं पुरुषों की सबसे पहले आंखें फिर स्माइल और हाइट देखती हैं। साथ ही इस सर्वे में और भी कई चीजें ऐसी थी जो महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे में सबसे पहले देखते हैं। महिलाएं पुरुषों में आंखें, स्माइल, हाइट के अलावा बाल, ड्रेस सेन्स, वेट, स्किन कलर, चेहरे का आकार, हिप्स का साइज और नाक की शेप भी देखती हैं। वहीं पुरुष महिलाओं में आंखें, स्माइल, बूब्स के अलावा बाल, वजन, पैर, ड्रेस सेन्स, हिप्स, हाइट और स्किन देखते हैं।

यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है

Image
संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था? राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे। संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है? राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है !!                                          ************** पति अपने दोस्त से : यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है , आये दिन कभी 1000 कभी 2000 मांगती रहती है दोस्त : तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है ? पहला दोस्त : क्या पता ? मैंने कभी दिए ही नहीं !!

पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे

Image
संजू जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया …… बुरी तरह से पिटने के बाद संजू ने जब पिटाई का कारण पूछा तो पत्नी बोली- पड़ोस वाले वर्मा जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है संजू – तो मुझे क्यों पीट रही हो ? पत्नी- ताकि खौफ़ कायम रहे  !!                                   ************ पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे… तो समझ जाना कि ना तो सब्जी में दम है ………. और ना ही सीधे बोलने का दम है !!

मैंने कल अपने दोस्त को फोन किया और पूछा

Image
मैंने कल अपने दोस्त को फोन किया और पूछा कि वो क्या कर रहा है, तो उसने बोला वह एक विशेष प्रकार की रिसर्च पर काम कर रहा है। जोर डालने पर उसने बताया कि…… He is currently working on “Aqua-thermal treatment of ceramics, aluminium and steel under a constrained environment” मैं बहुत प्रभावित हुआ …. बाद में दिमाग पर जोर दे के समझ आया कि बर्तन धो रहा था गरम पानी से … बीबी की निगरानी में !!                                      *************** पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा.. किचन में गया, फिर ध्यान आया.. कि वो तो मायके गयी है.!! ये प्यार है….. या उसका खौफ..??

ये सब काम अगर आप खाली पेट करोगे तो मिलेगा ज्यादा फायदा

Image
स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए कई बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। अधिकतर काम हम खाना खा कर करते हैं। लेकिन शायद आप जानते होंगे ऐसे कई काम हैं जो खाली पेट बेहतर किये जा सकते हैं। यदि हम खाना ख़ा के करते है तो अच्छे से नही कर सकते है। जबकि पेट भर कर खाना खा लेना कभी कभी परेशानियां बढ़ सकता है। जानिए आप भी कौनसे काम हैं......  1. दवाइयां :- ज्यादातर दवाइयां कुछ खा कर ही ली जाती है लेकिन वियाग्रा और टीबी की दवाइयां खाली पेट ही लेनी चाहिए। क्योंकि खाने के वजह से दवाई घुलती नही है और उसका असर नही होता। 2. सेक्स :- खाली पेट सेक्स करना भी अच्छा होता है। क्योंकि खाने के बाद उसे पचाने के लिए एनर्जी लगती है। और भर पेट के बाद सेक्स से महिलाओं को उलटी जैसा महसूस होता है। 3. कसरत :- कसरत हमेशा खाली की जाती है। शोध में बताया गया है कि कसरत खाली पेट करें तो बेहतर है। ऐसा करने से बाद में कम भूख लगती है और फैट नही बढ़ने देता जिससे आपका वजन बढ़ता नही है। और आप फिट रहते है। 4. येल विश्वविद्यालय ऑफ मेडिसिन ने अपनी शोध में लिखा था कि भूखे पेट चीजें ज्यादा आसानी से याद होती हैं। असल में जब

डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी बीमारी लग गई है

Image
पिंकी- डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी बीमारी लग गई है। डॉक्टर- कौन सी? पिंकी- जब मैं किसी से बात करती हूंं तो वो मुझे दिखाई नहीं देता। डॉक्टर- ओह, ऐसा कब-कब होता है? पिंकी- जब किसी से फोन पे बात करती हूं तब !!!                                      ************ मरीज- डॉक्टर साहब, साफ-साफ बताइए कि मुझे बीमारी क्या है? डॉक्टर- देखिए, आप बहुत खाते हैं, बहुत शराब पीते हैं और बहुत आलसी हैं। मरीज- ओके डॉक्टर साहब, अब यही बातें अपनी टेढ़ी-मेढ़ी हैंडराइटिंग में अंग्रेजी में लिख कर दे दें ताकि मैं ऑफिस से एक हफ्ते की छुट्टी ले सकूं !!!

एक ताऊ 10 साल बाद एक मुकदमा जीत गए

Image
एक ताऊ 10 साल बाद एक मुकदमा जीत गए , जज -बधाई हो बावा , आप केस जीत गए , ताऊ – शाबाश , भगवान तेरी इतनी तरक्की करे कि तू दरोगा बन जाय , जज – रे ताऊ , मैं तो जज हूँ , जज तो दरोगा से बड़ा होवे है , ताऊ – ना मेरी नजर में तो दरोगा बड़ा है , जज – कैसे ? ताऊ – तूने केस खत्म करने में 10 साल लगा दिए , और वो दरोगा शुरू में ही कह रहा था , बावा 5000 दो , मामला अभी रफा दफा कर दूँगा ,, जज बेहोश !!

महिलाओ को बिलकुल भी पसंद नहीं आती मर्दो की ये बाते

Image
यह बात तो बिलकुल सही है कि औरत और मर्द दोनों एक दूसरे से भावनात्मक रूप बहुत अलग होते हैं। हाल ही में हुई एक रिसर्च ने इस सोच को और मजबूत कर दिया है। यह शोध पर्सनैलिटी एंड इंडिविजुअल डिफरेंसेज मैगजीन में प्रकाशित हुआ है। स्टडी में कहा गया है कि महिलाएं इमोशनल रूप से आहत होने पर दुखी हो जाती है और जब उन्हें सैक्सुअली धोखा मिलता है तो वह इस दुख को बर्दाशत नहीं कर पाती है लेकिन भावनात्मक कष्ट को सहन करना उनके लिए आसान नहीं होता है। वहीं दूसरी तरफ पुरुष इसके बिलकुल उलट होते हैं। वह इमोशनल दुख तो सहन कर लेते हैं लेकिन शारीरिक संबंधों में धोखा बर्दाश्त नहीं कर पाते। यह स्टडी कई सालों का परिणाम हैं, जिसकी वजह से मर्दों और औरतों के बीच इतना फर्क देखने को मिला है। वैसे तो बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी औरतों की होती है। जिन घरों में पुरुष सकारात्मक व्यवहार रखते हैं वहां भी परिवार की ज्यादातर जिम्मेदारियों महिलाओं पर ही होती है। स्टडी के अनुसार, महिलाओं में भावनात्मक जलन की भावना बहुत अधिक होती है। यह ईर्ष्या और भी बढ़ जाती है जब उन्हें इस बात का डर लगता है कि पार्टनर उन्हें छोड़कर किसी

बिग बॉस में धमाल मचा चुकीं अर्शी खान को लेकर आई एक और बड़ी खबर

Image
बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा चुकीं अर्शी खान बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। फिलहाल किसी प्रोजेक्ट या फिल्म मेकर का नाम तो सामने नहीं आया है।  लेकिन डेब्यू की खबरें जरूर उड़ने लगी हैं। अर्शी के फैन्स के लिए तो ये खबर काफी 'गुड न्यूज' होगी।  क्योंकि उनके बिग बॉस से बाहर होने के बाद लोग उन्हें काफी मिस कर रहे थे। इसके पहले सपना चौधरी को फिल्मों में काम मिलने की बात सामने आई थी। वैसे अर्शी  के जाने के बाद से शो की टीआरपी काफी डाउन हो गई है। कई फैंस ने अर्शी को वापस लाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी है। अर्शी को हाल ही में एंटरटेनमेंट की रात शो में भी देखा गया था। पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों में रही हैं। उन्हें इस लिस्ट में दूसरा नंबर हासिल हुआ है।  सुनने में आया है कि एंटरटेनमेंट का मसाला बढ़ाने के लिए हितेन और अर्शी घर में वापसी कर सकते हैं।  शो की शुरुआत से ही इन दोनों की नोक-झोंक खबरों में रहती थीं। अर्शी जिस अंदाज से हितेन को छेड़ती रहती थीं वह घरवालों के साथ-साथ दर्शकों क

जाने क्यों ATM के पासवर्ड सिर्फ 4 अंकों के ही होते है

Image
क्या आपने कभी सोचा है कि एटीएम पासवर्ड सिर्फ चार अंकों का ही क्यों होता है? क्यों नहीं इसका भी पासवर्ड  कम से कम छह अंकों का होता है? इसके पीछे एक बेहद रोचक लेकिन क्यूट सा कारण है... आमतौर पर लोगों का मानना है कि विज्ञान और तकनीक के फील्ड में रोमेंस या प्यार का भला क्या काम? लेकिन कभी-कभी किसी लव स्टोरी के कारण ऐसी रोचक घटनाऐं जन्म ले लेती हैं जिसका इफेक्ट पूरी दुनिया पर पड़ता है।  एटीएम का आविष्कार जॉन एड्रियन शेफर्ड-बेरॉन ने किया था। उन्होंने  एटीएम से ट्रांजेक्शन को सेफ रखने के लिए छह अंकीय पासवर्ड का प्रस्ताव रखा था। लेकिन अपनी पत्नी की वजह से उन्हें यह प्रस्ताव वापस लेना पड़ा। दरअसल, उनकी पत्नी कैरोलिन अधिकतम चार अंकों की संख्या ही याद रख सकती थी। इससे लंबी संख्याओं को याद रखने के लिये उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। और बेरॉन थे कि,अपनी पत्नी को किसी हाल में परेशान नहीं देख सकते थे । अपनी पत्नी की इसी उलझन को दूर करने के लिए बेरॉन ने एटीएम के पासवर्ड को हमेशा के लिए 4 अंको का ही कर दिया।  

जाने क्या है महिलाओ के लिपस्टिक लगाने के पीछे का राज़

Image
शादी हो, किसी पार्टी में जाना हो या ऑफिस की कोई कॉन्फ्रेंस ही क्यों न अटेंड करनी हो, लिपस्टिक के रेड शेड को लेकर महिलाएं अक्सर कंफ्यूज रहती हैं। इसलिये रेड लिपस्टिक हर लड़की की पहली पसंद होती है। आपको इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए यहां हम बता रहे हैं परफेक्‍ट रेड लिपकलर चुनने के टिप्‍स.... कहावत है कि वाइन जितनी पुरानी होती है, उतनी ही बेस्‍ट होती है। वाइन की तरह ही अगर आपकी उम्र 50+ है तो आप रेड लिपस्ट‍िक के इस शेड को पूरी आजादी के साथ लगा सकती हैं। चेरी रेड भी आप पर बहुत अच्‍छा लगेगा। वैसे, वाइन और चेरी रेड डार्क स्किन टोन पर खूब फबते हैं। अगर आप फेयर स्किन टोन वाली हैं तो आप पर ब्राइट रेड लिपकलर का पिंक टोन शेड बहुत अच्‍छा लगेगा। अगर आप कॉलेज गोइंग 19 से 22 साल की चुलबुली लड़की हैं तो आप पिंक शेड्स के ब्राइट रेड कलर की लिपस्टि‍क को अपनी मेकअप किट में शामिल करें।  आप 25 से 35+ ऐज ग्रुप में आती हैं तब तो आप खुद को लकी महसूस कर सकती हैं क्‍योंकि इस ऐज पर रेड के सारे शेड्स बहुत अच्‍छे लगते हैं। फिर चाहे यह डार्क हों, लाइट हों या फिर ब्‍लू शेड में रेड हो। गेंहुए रंग को ऑरे