वीडियो ! जिगर वाला व्यक्ति ही कर सकता है ये काम, ऐसी कटिंग नहीं देखी होगी

जब आप - अपने बाल कटवाने जाते हैं तो आपका नाई या सैलून वाला कैंची की मदद से आपके बाल काटता होगा। लेकिन क्या आपने कभी कुल्हाड़ी-हथौड़े से अपने बाल कटवाए हैं? जाहिर सी बात है कि ये बात आपको थोड़ी अजीब से लगी होगी लेकिन ये सच हैं। इस वीडियों में जो नाई आपको दिख रहा हैं वह कैंची की जगह कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर युवकों के बाल काटता हैं। जिसका ये धमकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। कुछ लोग इसे हुनर का नाम दे रहे तो कुछ लोग इसे पागल पन का। लेकिन फिर भी इस वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं। तो ऐसे में हम आपको सिर्फ यही कहेंगे की जिसके पास जिगर हो वही इस नाई वाले के पास जाकर अपने बाल कटवाए। वीडियो देखए....