पति एक घंटे से अपना मैरिज सर्टिफिकेट देख रहा था

पति- एक घंटे से अपना मैरिज सर्टिफिकेट देख रहा था पत्नी- तुम एक घंटे से क्या देख रहे हो? पति- एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा था, लिखी ही नहीं। ************** पति- हमारी 10वीं सालगिरह पर मैं तुम्हें अंडमान निकोबार आइलैंड ले जाऊंगा। पत्नी- अरे वाह! और 25वीं पर? पति- तुम्हें वापस लेने आऊंगा। **************** यमराज (संता से): तुम्हारी कोई आखिरी ख्वाहिश है? संता: हाँ है! मैं मनमोहन सिंह को नरेंद्र मोदी की शादी में सलमान खान की पत्नी से बात करते हुए देखना चाहता हूँ! यमराज बेहोश !!