मुझे आपको ये बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि

मुझे आपको ये बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि, . एक लम्बे इन्तज़ार के बाद, भगवान की दया से और आप लोगों के आशीर्वाद से . आज सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर भगवान् की परम अनुकम्पा से . हमारे घर एक स्वस्थ, सुन्दर और लगभग 3 किलो का . . . . मीठा तरबूज बाज़ार से लाया गया…. जो वाकई मीठा निकला है.. ध्यान से पढ़ने के लिये धन्यवाद !! ************* पप्पू ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पे रख के बाजार में गया… एक आदमीने पूछा – “ओ भाई, क्या दरवाजा बेचना है ?” पप्पू – “नहीं,… ताला खुलवाना है.. चाबी गुम हो गयी है…” हँसो मत जोक्स अभी बाकी है… आदमी – “अगर घर में चोर घुस जायेगा तो… ??” पप्पू – “अरे बेवकूफ… ! वो अंदर कैसे जायेगा… दरवाजा तो मेरे पास है…”