Posts

Showing posts from March 18, 2018

मुझे आपको ये बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि

Image
मुझे आपको ये बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि, . एक लम्बे इन्तज़ार के बाद, भगवान की दया से और आप लोगों के आशीर्वाद से . आज सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर भगवान् की परम अनुकम्पा से . हमारे घर एक स्वस्थ, सुन्दर और लगभग 3 किलो का . . . . मीठा तरबूज बाज़ार से लाया गया…. जो वाकई मीठा निकला है.. ध्यान से पढ़ने के लिये धन्यवाद !!                                                ************* पप्पू ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पे रख के बाजार में गया… एक आदमीने पूछा – “ओ भाई, क्या दरवाजा बेचना है ?” पप्पू – “नहीं,… ताला खुलवाना है.. चाबी गुम हो गयी है…” हँसो मत जोक्स अभी बाकी है… आदमी – “अगर घर में चोर घुस जायेगा तो… ??” पप्पू – “अरे बेवकूफ… ! वो अंदर कैसे जायेगा… दरवाजा तो मेरे पास है…”

UP में एंटी रोमियो की सफलता के बाद

Image
UP में एंटी रोमियो की सफलता के बाद दिल्ली में भी केजरीवाल लाएंगे गजब का फार्मूला . एक दिन लड़के बाहर निकलेंगे . दूसरे दिन लडकिया. . झंझट ही ख़तम !!                                             ************* बाबूराव : ऐ राजू… आज मेरी कुत्ती ने अंड़ा दिया… . राजू : ये कुत्ती कब से अंडा देने लगी… . बाबूराव : ये बाबूराव का स्टाईल है रे बाबा… अपनी मुर्गी का नाम कुत्ती रखा है…. ? ? ?

वाइफ टूरिज्म ! यह पर लोग आते है अच्छी पत्नी की तलाश में

Image
रूस देश की पहचान यहां के कई इलाकों में खून जमा देने वाली ठंड के रूप में ही होती है। लेकिन, इसकी दूसरी पहचान यहां की खूबसूरत लड़कियां भी हैं। यहां दुनिया भर से लड़के दुल्हन की तलाश में भी पहुंचते हैं। खासतौर पर यहां चीन से अधिकतर युवा पहुंचते हैं। चीन में सरकार की काफी समय तक वन चाइल्ड की पॉलिसी रही। इस पॉलिसी के चलते यहां लड़कियों की संख्या में भी भारी कमी आ गई। और हालत ये हो गए है की चीनी लड़कों को शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही है। इसी के चलते चीन में लड़कों को दुल्हन की तलाश में दूसरे देश जाना पड़ रहा है। आमतौर पर चीनी लड़के रूस के साइबेरिया ही पहुंचते हैं, क्योंकि यहां की लड़कियां खूबसूरत होती हैं। रूस में तो अब यह बिजनेस बन चुका है। जिसे ‘वाइफ टूरिज्म’ भी कहा जाता है। इसके अलावा इसका एक कारण यह भी है कि कि रूस में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या अधिक है। यहां ऐसी कई लीगल मैरिज एजेंसियां हैं, जो लड़कों को उनकी मनपसंद लड़कियों से मिलाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी खूबसूरत दुल्हन की तलाश में पहुंचते हैं। इसके लिए मैरिज एजेंसियों

इन वजहो से आजकल विदेशी महिलाए दिखा रही है भारतीय युवको में दिलचस्प

Image
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में पिछले पांच सालों में 50 से ज्यादा विदेशी युवतियों ने यहां के युवकों से शादी कर ली। विदेशी युवतियां भारतीय युवकों से भारी संख्या में शादी कर रही हैं। यह युवतियां अब यहीं रह रही हैं। लेकिन इसकी एक वजह भी है जो विदेशी युवतियों को भारतीय युवकों को अपना प्यार लुटाने पर मजबूर कर रही है। भारत आकर शादी करने वाली ज्यादातर युवतियां एक स्थाई वैवाहिक जीवन चाहती हैं और इसीलिए शादी करती हैं। लेकिन लिसटे मानती हैं जो की एक विदेशी है प्यार बहुत ही गहरी चीज है। उसके प्यार का ऐसा सिर्फ नेचर नहीं है बल्कि यह भारतीय संस्कृति भी है। विदेश आकर रिषिकेश में शादी करने वाली ऐसी ही युवतियों में एक लिसटे वालिविज्न हैं। जो रिषिकेश एक युवक से शादी कर अपनी जिंदगी को कामयाब मान रही हैं। कुछ दिन पहले लिसटे अपनी मां के साथ 2008 में भारत आई थीं। रिषिकेश में जब वह राफ्टिंग के लिए पहुंचीं तो यहां उनकी मुलाकात राफ्टिंग इंस्‍ट्रक्टर मुकेश हुई। इस मुलाकात के बाद लिसटे को लगने लगा कि वह लगातार मुकेश से लगाव महसूस कर रही हैं। इसके बाद वह एक साल बाद वह फिर रिषि

पार्टनर के फर्स्ट टच के बाद लड़कियों के मन में आते है ये ख़्याल

Image
अक्सर लड़कियां अपनी लव लाइफ से जुड़ी हर छोटी से बड़ी बात को लेकर काफी कॉन्शस रहती हैं, मगर यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने पार्टनर के फर्स्ट टच के बाद उनके मन में कौन-कौन से विचार सबसे पहले आते हैं। दरअसल हर किसी की तरह लड़कियों के लिए भी वह पल काफी खास होता है, मगर उनके मन में उस क्षण कई तरह के विचार एकसाथ कौंध जाते हैं। चलिए जानते हैं क्या और क्यों होता है ऐसा... 1. जब कोई लड़का किसी लड़की का हाथ पहली बार पकड़ता है तो ये अहसास इतना खास होता है कि वो चाहती है कि उसका साथी हमेशा ऐसे ही उसका हाथ हमेशा पकड़े रहे। 2. लड़के के हाथ पकड़ने पर लड़की के मन में अक्सर ये ख्याल आता है कि क्या ये लड़का भविष्य में भी उसका साथ निभाएगा। 3. अगर लड़का अपनी पार्टनर का हाथ टाइट पकड़ता है तो लड़की को उस समय काफी अच्छा फील होता है। उसे महसूस होता है कि वो कितनी लकी है कि उसे ऐसा पार्टनर मिला है।  4. अगर कोई लड़का रोड क्रॉस करते समय या भीड़-भाड़ वाले इलाके में लड़की का हाथ नहीं छोड़ता तो वह सोचती हैं कि उसके पार्टनर को उसकी बहुत केयर है। इसके साथ ही चाहे जो हो जाए वह उसका साथ फिर कभी नहीं छो

फेसबपुक पर कमेंट बॉक्स में BFF लिखने से क्या होता है, जाने इसका पूरा सच

Image
फेसबुक पर एक संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि अगर अाप पोस्ट के कॉमेंट में 'BFF' लिखते है और वह हरा हो जाता है तो समझिए कि आपका अकाउंट सेफ है। वहीं, अगर उसका रंग नहीं बदलता तो अापका अकाउंट खतरें में है तो अापको तुरंत पासवर्ड बदल लेना चाहिए। अापको बता दें कि ये खबर पूरी तरह से गलत है। फेसबुक पर एेसे कई शब्दों का इस्तेमाल कर उनके डिजाइन व शब्दों को बदला जा सकता है। दरअसल एक ऐसा संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है, 'फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने आपके अकाउंट को सेफ रखने के मकसद से 'BFF' का आविष्कार किया है। यदि आप इस पोस्ट के कॉमेंट में 'BFF' लिखेंगे और वह हरा हो जाता है तो समझिए कि आपका अकाउंट सेफ है अन्यथा खतरे में है।' असल में यह पूरी तरह से गलत है। तमाम लोगों को इसका अर्थ पता नहीं है, जिसके चलते उन्हे यह खबर पूरी तरह सही लग रही है और वे ऐसी पोस्ट्स पर 'BFF'लिख रहे हैं ताकि पता चले कि उनका अकाउंट सेफ है या नहीं। यह बात सही है कि यदि आप किसी पोस्ट पर BFF लिखते हैं तो वह हरा हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब अकाउंट के स

फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए किसान ने किया यह अनोखा काम

Image
दुनिया में अजीबों गरीब काम करने वाले लोगो ऐसे होते हैं कि वे अपने इन कामों से लोगो के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। लेकिन हाल ही में आंद्रप्रदेश के किसान ने ऐसा काम किया कि वह आम लोगो में चर्चा का विषय बन गया। प्रदेश के नेल्लोर जिले के रहने वाले एक किसान ने अपनी फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए सनी लियोनी का सहारा लिया। किसान ने अपने खेत में बिकनी पहने सनी लियोनी का पोस्टर लगाया है ताकि बुरी नजरें उसकी फसल से दूर रहें। हैरानी की बात ये है कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मदद से वो अभी तक अपनी फसल को बचाने में कामयाब भी रहा है। किसान का दावा है कि इस पोस्टर को लगाने के बाद से उनकी फसल में काफी सुधार हुआ है। उनका कहना है कि, “खेत की फसल की बजाय लोग सनी लियोनी को देखते हैं। इससे मेरी फसलें बुरी नजरों से बच जाती हैं।” आपको बता दें कि गांव के पास सड़क के किनारे रेड्डी की 10 एकड़ जमीन है। कई वर्षों से वे यहां खेती कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से उनकी फसल खराब हो रही थी। इसलिए उन्हें सनी लियोनी के पोस्टर लगाने की तरकीब सूझी। जिसके बाद उन्हे अपनी खेती की जगह पर सनी लियोन का पोस्टर लगा

वायरल फोटो ! बहुत बार हो चुकी है यह एक्ट्रेस Opps Moments का शिकार

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुद को सेक्सी और हॉट दिखाने के लिए कई तरह की ड्रेसों में नजर आती हैं। समारोह या इवेंट में कई एक्ट्रेस तो ऐसी ड्रेस पहन लेती है, कि लोगों की निगाहें उनकी ड्रेस पर बनी रहती है। साथ ही उन्हें कई बार अपनी ड्रेस की वजह से शर्मसार तक होना पड़ता है। अक्सर ही एक्ट्रेसेस के ऊप्स मूमेंट के शिकार होने की खबरें आती रहती हैं। वहीं आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई बार ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई हैं। आजकल एक्ट्रेसेस शॉर्ट और हॉट ड्रेस पहनने का चलन बढ़ता ही जा रहा है, इन ड्रेसों पर एक्ट्रेस ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं और अक्सर ही ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं। बॉलीवुड की इस समय की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट तो कई बार ऊप्स मुमेंट का शिकार हो चुकी हैं। दरअसल एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वे अपनी शार्ट ड्रेस तो किसी ट्रैंसपेरेंट ड्रेस के कारण ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई हैं।  

मेरे और मेरे Husabd के बीच Love कम हो गया है

Image
भक्तिनि – “बाबा, मेरे और मेरे Husabd के बीच Love कम हो गया है.. कोई ऊपाय बताओ..!! . . . बाबा – “Whatsapp और Facebook Use करते हो…?” . औरत – “हा… बाबा….” . बाबा – “कृपा वहा पर ही रुकी हुई है… . बालिके… !! Saturday को ‘Facbook’ का और रविवार को ‘Whatsapp’ का उपवास रखो… कृपा आनी शुरु हो जायेगी….                                                          **************** वो तो Medical Store पर  बस नहीं चलता इन लड़कियों का… . वर्ना …… . . “शिर दर्द की गोली” मांगते हुये भी पूछ ले . “भईया !!! इसमें कोई और कलर दिखाना !!!”

यदि कोई औरत तुमको Flying kiss करती है

Image
कल मैंने रोड़ पर पड़ा कचरा डस्टबीन में डाला, तो दो लोग तालियाँ बजा रहे थे… . . दिल को बहुत अच्छा लगा… . बाद में पता चला कि, साले तंबाकू रगड़ रहे थे…                                       ************* पत्नी – यदि कोई औरत तुमको Flying kiss करती है, तो तुम कैसा महसूस करोगे ? . . . पति – ऐसी औरतो से मैं नफरत करूँगा… . . . . . जो इतनी आलसू हो….

ये रहा blank cheque और दफ़ा हो जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से

Image
आज वो पुरानी फिल्मों वाले लड़की के बाप हमें क्यूँ नहीं मिलते . . . जो हमेशा बोलते थे.. “ये रहा blank cheque और दफ़ा हो जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से” !!                                           ************** छोरो – तू Whatsapp पर है क्या ? छोरी- नहीं मैं तो मेरे घर हूँ । छोरो- मेरा मतलब है, व्हॉट्सऐप यूज करती है क्या ? छोरी- नही मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूँ । छोरो- अरे पगली… व्हॉट्सऐप चलाती है क्या ? छोरी- नहीं पगले… मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूँ… छोरो- मेरी माँ…. व्हॉट्सऐप चलाना आता है क्या ? छोरी- तू चला लेना… मैं पीछे बैठ जाऊँगी…

मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई

Image
भिखारी – “साहब 20 रु. दो ना, कॉफी पीनी है.. आदमी – “लेकिन कॉफी तो 10 रु. की आती है !” भिकारी – “मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है ना…” आदमी – “अरे…! भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है…” . . . . भिखारी – “नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है” !!                                         ************** मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी । . सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला, देखकर चौंक गई और पूछा – “ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है? . बहू – बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।

चाहें कितनी भी अंग्रेजी सीख लो… लेकिन

Image
चाहें कितनी भी अंग्रेजी सीख लो… लेकिन, अगर कुत्ता पीछे पड़ जाए तो . . “हट्ट-हट्ट” ही चिल्लाना पड़ेगा…                                         ************* पापा – बेटा… आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है? . बच्चा – उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी… . पापा (आंख में आंसू के साथ) – जुग-जुग जिओ मेरे लाल… ऐसा बेटा भगवान सभी को दे…

उन्हीं लोगों को अपनी खूबसूरती पर घमंड होता है

Image
पत्नी : सुनते हो जी..? मुझे Happiness की spelling बताओ!! . . . पति : तू लिख… U N M A R R I E D.                                            ************* एक बात हमेशा याद रखना… उन्हीं लोगों को अपनी खूबसूरती पर घमंड होता है। . . . जिनके अभी तक आधार-कार्ड नहीं बना है…                                          *************** पति – “मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाओ… पत्नी – हां, लगाती हूं, जल्दी अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ… . पति – रहने दो, अब थोडा ठीक लग रहा है…

क्या सच में होती है नागमण‌ि, जाने इससे जुडी कुछ रोचक बाते

Image
आपने भी कई बार किसी कहानी या फिल्मों में नागमणि के बारे में सुना होगा। कथाओं के अनुसार नागमणि बहुत शक्तिशाली होती है, लेकिन आमतौर पर एक बात लोगों के मन में चलती रहती है कि क्या नागमणि हकीकत में है। अगर आपके मन में भी यही सवाल उठता है तो इसका जवाब आपको वृहत्ससंहिता में बताई इन बातों से मिलेगा। प्रमुख ग्रंथ वृहत्ससंह‌िता में जो उल्लेख म‌िलता है उसके अनुसार संसार में मण‌िधारी नाग मौजूद हैं। चूंक‌ि ऐसे नागों का म‌िलना दुर्लभ होता है,  इसल‌िए कहा जाता है मण‌िधारी नाग नहीं होते हैं। अब सच जो भी है, लेक‌िन वृहत्ससंह‌िता में नागमण‌ि के बारे में कई रोचक बातें बताई गई हैं। जो इस बात को सोचने पर व‌िवश करता है क‌ि क्या वास्तव में नागमण‌ि होता है।  सर्पमण‌ि ज‌िसे नागमण‌ि भी कहते हैं यह व‌िशेष नाग के स‌िर पर स्‍थ‌ित होती है। नागमण‌ि में इतनी चमक होती है क‌ि जहां यह होती है वहां आस-पास तेज रोशनी फैल जाती है। नागमण‌ि मोर के कंठ के समान और अग्न‌ि के समान चमकीली द‌िखती है। नागमण‌ि अन्य म‌ण‌ियों से अध‌िक प्रभावशाली और अलौक‌िक होती है। यह मण‌ि ज‌िसके पास होती है उस पर व‌िष का प्रभाव न

वायरल तस्वीरें ! हिना खान का ये फोटोशूट दीवाना बना देगा आपको

Image
 ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की सीधी सादी बहू 'अक्षरा' के किरदार निभाने वाली हिना खान आजकल अपने एक हॉट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर अपनी हॉट -हॉट तस्वीरों से तापमान बढ़ा दिया है। इन तस्वीरों में वह ब्लू कलर की ड्रैस पहने नजर आ रही है और डीप बैक नेक है। इस में उनकी सैक्सी पीठ दिखाई दे रही हैं। साथ ही ड्रैस में लॉन्ग थाई कट है। दिल्ली की एक फिटनेस मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में वह लैग्स दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना खान की नए फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं। इससे पहले पिंक हॉट ड्रैस में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाई थी।  

नई-नई शादी के बाद सांता कंफ्यूज हो गया कि…

Image
नई-नई शादी के बाद सांता कंफ्यूज हो गया कि… साला बातचीत कैसे शुरू करूं… . आधे घंटे सोचने के बाद आखिर अपनी बीवी से – “आपके घरवालों को पता तो है ना कि… आज आप रात यही रूकेंगी ?”                                       *************** जज – तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा-धमका अपने काबू मे रखा है… . मुजरिम – जी जज साहब… वो बात है ये कि….. . जज – “सफाई नहीं बे… तरीका बता… तरीका !”                                        *************** भले ही सबके अच्छे दिन आ जाये, परंतु ये गोलगप्पों और रिक्शेवालों के कभी अच्छे दिन नहीं आयेंगे… . वे लड़कियों के भईया थे, भईया हैं और भईया ही रहेंगे…

पत्नी जब दुकान से निकले तो एक फकीर ने कहा

Image
कहते हैं… “जहां आदमी को एक बार धोखा मिले वहां कभी दोबारा नहीं जाना चाहिए” पर क्या करें भाई… ससुराल तो जाना ही पड़ता है…                                            **************** पति और पत्नी जब दुकान से निकले तो एक फकीर ने कहा – “ऐ हुस्न की मल्लिका, अंधे को 5 रूपए दे दे…” . पति ने पत्नी की तरफ देखा और कहा – “दे दे, बिचारा वाकई अँधा है….!!!!”                                            ************** अगर पत्नी मायके गई हो, तो आदमी तब तक बर्तन नहीं धोता, जब तक चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाए…

शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के अपनाये ये आसान तरीके

Image
शादीशुदा जिंदगी में नजदीकियों के वक्त कुछ नियमों को ध्यान में रखें तो संबंध बहुत मजबूत रहता है। जानिए वो 6 जरूरी बातें?  1. विश्वास जीतना बहुत जरुरी है। यदि आप चाहते हैं कि आप अपने साथी से सभी समस्याओं खासकर सेक्स समस्याओं के बारे में बातचीत कर सकें तो आपको अपने साथी को विश्वास में लेना होगा। 2. इशारों को समझें। आपको अपने साथी को इस तरह तैयार करना होगा कि वह आपकी बात बिना कहे भी समझ जाएं। 3. रात को सोते समय जहां तक संभव हो इंटरनेट या फोन कभी भी चेक ना करें। अगर बहुत जरूरी हो तो भी ऐसा ना करें। ध्यान फोन पर नहीं साथी पर होना चाहिएI 4. सेक्स के बाद दो लोगों के बीच ऐसा जुड़ाव होता है जो बाकी समय शायद संभव नहीं है। अपने राज, अपनी पसंद नापसंद वो सब बातें इस समय कर सकते हैं जो शायद बाकी समय ना कर पाएं।  रिसर्च कहती है कि जो लोग सेक्स के बाद बातें करते हैं, वो ज्यादा खुश और संतुष्ट होते हैं। 5. आप दोनों साथ में किचन में खाना बना सकते हैं। कमरे को साथ मिलकर साफ कर सकते हैं। साथ गाने सुन सकते हैं या आइसक्रीम खाने जा सकते हैं। 6. अपने साथी की तारीफ करें। मह

अगर आपभी रखना चाहते हो अपने फेसबुक डाटा को सिक्योर, तो अभी करे ये काम

Image
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के करीब 5 करोड़ यूजर्स के डेटा के गलत इस्तेमाल की जानकारी सामने आते ही हड़कंप मच गया है। रिसर्च करने वाली कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक यूज़र्स के डेटा के गलत इस्तेमाल का आरोप है। अब मुद्दा ये है कि सोशल नेटवर्क जहां आपका नाम, नौकरी और आपकी ज़िंदगी से जुड़ी अहम जानकारियां मौज़ूद हैं, उसे आखिर कैसे और क्यों थर्ड पार्टी के साथ साझा किया गया। इस कांड के सामने आने के बाद दुनियाभर में मौज़ूद फेसबुक के तीन अरब से ज़्यादा यूज़र्स चिंता में हैं। ऐसे में फेसबुक पर व्यक्तिगत जानकारी को लेकर फिर से बहस खड़ी हो गई है। हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने अकाउंट की जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं। पहला तरीकाः- सबसे पहले फेसबुक पर लॉगइन करें और फिर सेटिंग में जाएं। इसके बाद एप्स पर क्लिक करें। अब एप्स, वेबसाइट्स और प्लगइन के नीचे दिख रहे एडिट बटन पर टैप करें। अब प्लैटफॉर्म को डिसेबल कर दें। ऐसा करने से आप फेसबुक पर किसी भी थर्ड पार्टी एप्प या साइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दूसरा तरीकाः-सबसे पहले फेसबुक पर सबसे दाए कोने में दिख

इस स्कूल में नहीं मिलता नार्मल बच्चों को एडमिशन, जाने कुछ रोचक फैक्ट्स

Image
हमारे देश में ही एक स्कूल ऐसा भी है जहां केवी जुड़वा बच्चे ही पढ़ते हैं। इस स्कूल में करीब 1000 से ज्याद बच्चे पढ़ते हैं और यह सब जुड़वा हैं। इस स्कूल का नाम कैम्फॉर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल है और यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर में है। स्कूल में चार से 16 साल तक के बच्चे पढ़ते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि यहां के टीचर्स भी कई बार बच्चों को पहचान नहीं पाते। टीचर बच्चों की पहचान में ही गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं। स्कूल से जुड़े एक शख्स ने बताया कि इस बारे में कोई विचार नहीं किया गया था कि सिर्फ जुड़वा बच्चों को ही यहां एडमिशन दिया जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे इसकी पहचान अपने आप ही बन गई।

आपभी जाने दर्पण के टूटने के पीछे क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Image
भारतीय समाज में बहुत सी ऐसी बातें प्रचलित है जो आज से नहीं बल्कि आदिकाल से चली आ रही है इनमे वो बातें भी शामिल है जो शुभ अशुभ का संकेत देती है। कई प्रथाएं तो ऐसी है जो व्यक्ति को हानि भी पंहुचा सकती है. तथा व्यक्ति के जीवन में कई घटनाएं ऐसी घटती है जिन्हे शगुन अपशगुन से जोड़ा जाता है जैसे कहीं जाते समय यदि बिल्ली रास्ता काट दे तो इसे अपशगुन माना जाता है। इसी कड़ी में दर्पण का टूटना भी अपशगुन माना जाता है। तो आइये जानते है की यदि दर्पण टूटता है तो इससे क्या हानि हो सकती है या किसी दर्पण का टूटना वास्तव में व्यक्ति के लिए अपशगुन होता है या यह केवल एक अपवाह है.... भारतीय संस्कृति में दर्पण के विषय में कहा जाता है की इसमें किसी भी आत्मा को कैद करने ताकत होती है तथा इसी प्रकार रोमन का मत है की दर्पण में जिस किसी भी व्यक्ति की छवि दिखाई देती है वास्तव में वह उस व्यक्ति की आत्मा होती। इन सब कारणों को मानकर कहा जाता है की यदि किसी व्यक्ति के हाथों से कोई दर्पण टूटता है तो आने वाले 7 वर्ष दुर्भाग्य उसके साथ रहता है क्योकि दर्पण टूटने से उस व्यक्ति की आत्मा उस दर्पण में कैद हो जाती है जिसके

सावधान ! तो इस कारण से होता है महिलाओं के वैजाइना में इन्फेक्शन

Image
कई लड़कियां वैजाइना में बार बार होने वाले यीस्ट इन्फेक्शन से परेशान रहती हैं। हालांकि इसे अनदेखा करने के बजाय आपको इसकी वजह ज़रूर जाननी चाहिये कि आखिर आप बार बार इस समस्या की शिकार क्यों हो जाती हैं। यहाँ बार बार यीस्ट इन्फेक्शन होने की कुछ ख़ास वजहों के बारे में बता रहे हैं.... 1. जो लड़कियां एंटीबायोटिक दवाइयों का सेवन ज्यादा करती हैं उनमें यीस्ट इन्फेक्शन होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है। 2. एक शोध के अनुसार, जो लोग डायबिटीज से पीड़ित होते हैं उनमें यीस्ट इन्फेक्शन की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं और बार बार यीस्ट इन्फेक्शन हो रहा है तो आप डॉक्टर की सलाह लें। 3. कई लड़कियां वर्कआउट करने के बाद भी अपने कपड़े नहीं बदलती हैं जिसके कारण पसीने से भरे कपड़ों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और आगे चलकर इनसे भी यीस्ट इन्फेक्शन हो जाता है। 4. अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है तो आपके शरीर के अन्दर अच्छे बैक्टीरिया की मात्रा कम होने लगती है जिसके कारण यीस्ट इन्फेक्शन के होने की संभावना बढ़ जाती है।

हुमा कुरैशी का यह अंदाज़ दीवाना बना देगा आपको

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस भी हैं। कई हिट फिल्में दे चुकीं हुमा कुरैशी की तस्वीरें इन दिनों इंस्टाग्राम पर आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। दिल्ली की रहने वाली हुमा कुछ शॉर्ट फिल्में करने के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-पार्ट 2' से चर्चा में आई थीं। हूमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरों अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। कुछ एड के लिए कराए फोटोशूट में हुमा का अंदाज़ काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। कई हिट फिल्में देने के बावजूद हुमा के लिए उनका फिल्मी सफर को कठिन ही मानती हैं। एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा, "मैं पूरी तैयारी के साथ आई थी, लेकिन बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना काफी कठिन है. इसके लिए जबर्दस्त तैयारी जरूरी है।" हुमा ने 'एक थी डायन', 'लव शव ते चिकन खुराना', 'बदलापुर' और 'जॉली एलएलबी 2' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी फिल्मों 'डेढ़ इश्किया' और 'डी-डे' को सफलता नहीं मिली। 

मैं ड्राइवर को नौकरी से निकाल रही हूं

Image
पत्नी – “सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ़्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक़ दे दूँगी” पति – “या अल्लहा… और मैं पागल… इनको बचानेकी कोशिश कर रहा था…” ? ? ?                                      ************ पत्नी – “मैं ड्राइवर को नौकरी से निकाल रही हूं, आज मैं दूसरी बार मरते-मरते बची हूं।” पति – “प्लीज डार्लिंग, उसे एक मौका और दो ।”                                     ************ भारतीय पुरुष एक बात में भिन्न हैं कि, शादी के बाद उनपे एक खास जिम्मेदारी होती है … . . . . . “कुकर की ३ सिटी के बाद गैस बंद कर देना…!”