Posts

Showing posts from April 15, 2018

चिप्स के पैकेट में इस वजह से भरी जाती है हवा

Image
 कभी आपने सोचा है की बाजार में जो चिप्स के पैकेट मिलते है उनमे हवा क्यों भरी होती है। तो आईये जानते है इस पैकेट में भरी हवा के क्या फायदे है। चिप्स को टूटने से बचाने के लिए पैकेट में हवा भर दी जाती है। अगर पैकेट में हवा नहीं होगी, तो चिप्स हाथ लगने से या आपस में टकराने से टूट जाएंगे। चिप्स बेचने वाली कंपनी प्रिंगल्स ने चिप्स के टूटने की समस्या का हल निकालने के लिए पैकेट के बजाय उन्हें कैन में बेचना शुरू कर दिया। ऑक्सीजन काफी रिऐक्टिव गैस होती है। इस वजह से इस गैस के भरे होने पर चिप्स में जल्द ही बैक्टीरिया पनप सकते हैं। इसके साथ ही ऑक्सीजन होने पर चिप्स जल्दी सील सकते हैं। लिहाजा खाने-पीने की चीजों के पैकेट में ऑक्सीजन के बजाय नाइट्रोजन भरी जाती है। नाइट्रोजन कम रिऐक्टिव गैस है, जो बैक्टीरिया और दूसरे कीटाणुओं को बढ़ने से रोकती है। साल 1994 में इस बारे में एक अध्ययन भी किया गया था, जिसमें पाया गया था कि नाइट्रोजन चिप्स को लंबे समय तक क्रिस्पी बनाए रखती है। इंसानों की प्रवृत्ति से जुड़ी है। हम जब हवा से भरा स्नैक्स का पैकेट खरीदते हैं, तो चिप्स एकदम क्रंची निकलते हैं।

वीडियो ! सपना चौधरी और अर्शी खान ने अपने ठुमके से बनाया लोगो को दीवाना

Image
'बिग बॉस-11' में जहां सपना चौधरी अर्शी का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करता थी। लेकिन घर से बाहर आने के बाद से दोनों की दोस्ती चर्चा का विषय बनी हुई है। आए दिन दोनों के खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं। हाल ही में सपना चौधरी के भाई की शादी संपन्न हुई है और इस शादी के कई वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। अर्शी खान और सपना चौधरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों 'टिप टिप बरसा पानी' पर मस्त अंदाज में नाच रही हैं। सपना चौधरी का डांस का अपना अंदाज है और अर्शी खान का अपना। अर्शी के एक्सप्रेशंस और डांस दोनों कमाल का है और सपना चौधरी भी भरपूर मस्ती करती नजर आ रही हैं।  Arshi Khan and Bigg Boss bff Sapna Choudhary are having funnnn... the girl gang bonding at Sapna’s bro Karan’s wedding ❤️❤️ FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #arshikhan #sapnachoudhary #sapnachaudhary #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodactress #mumbaidiaries #mumbaiscenes #mumbai #biggboss #shilpashinde #vikasgupta #hinakhan #tiptipbarsapaani #baarishsong #mastimood #delh

एक आदमी ने भगवान से पूछा

Image
एक आदमी ने भगवान से पूछा – कि आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं ? भगवान – एक सेकंड के बराबर आदमी – और करोड़ों रूपये ? भगवान – एक फूटी कौड़ी के बराबर आदमी – तो क्या,आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं ? भगवान – क्यों नहीं , रुक एक सेकंड…                                                   ************** एक मास्टरजी के घर मे 7-8 मास्टर मेहमान बनकर आ गए … मास्टरजी की बीवी बोली, “घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?” मास्टर ने कहा, “चिंता मत करो ‌।तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी सब मैं सम्भाल लूंगा ।” निर्देशानुसार बीवी चाय बनाकर ले आई । सभी मेहमानों से मास्टरजी बोले,” देखो भई ! जिसके हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे । ” सभी मास्टरों ने खुशी-खुशी चाय पी ली। एक ने तो यहां तक कह डाला, “मेरी चाय में तो इतनी चीनी है कि डर है कहीं मुझे डायबिटीज ना हो जाए ……!!! सीखो कुछ!

किसी लड़की के पास टूटा हुआ दिल हो तो बता देना

Image
किसी लड़की के पास टूटा हुआ दिल हो तो बता देना . . . . . . . . . . . . . . आधा मेरे वाला जोड़कर नया बना लेंगे।                                                    *************** भिखारी- साहब एक रुपया दे दो। साहब- कल आना कल। भिखारी- इस कल-कल के चक्कर में मेरा लाखों रुपया इस मुहल्ले में फंसा हुआ है!                                                   ************** एक आदमी ने सौ बार खून दान करके रिकार्ड बनाया। मगर, ब्लड बैंक वालों ने यह कहते हुए उसकी पत्नी को पुरस्कार दिया कि आपने नही पिया, तभी तो हमने लिया।

इस तरह के लोग कभी ना करे विएग्रा का इस्तेमा, नहीं तो हो सकती है प्रॉब्लम

Image
यदि आप साइनस की बीमारी से पीड़ित हैं और लगातार आपकी नाक बहती रहती है तो विएग्रा का इस्तेमाल तत्काल बंद कर दें। हाल ही में एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि साइनस की बीमारी से लोग यदि विएग्रा का इस्तेमाल करते हैं तो उनमें से 50 फीसद लोगों में नपुंसकता बढ़ने का खतरा रहता है।  रिपोर्ट के मुताबिक यदि नाक की सर्जरी करा ली जाए तो विएग्रा को इस्तेमाल आपका स्टेमिना बढ़ा सकता है। साइनस से निजात पाने के लिए नाक का एक छोटा सा ऑपरेशन किया जाता है। ताइवान की कोहसुग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने करीब 14000 लोगों पर इस तरह का अध्ययन किया, ये सभी लोग साइनस से प्रभावित थे। विएग्रा का इस्तेमाल करने पर इनमें से करीब 50 फीसदी लोगों में नपुंसकता के लक्षण पाए गए। वायरल इन्फेक्शन या फ्लू का प्रकोप होने पर साइनस की समस्या और अधिक बढ़ जाती है। वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में पाया कि साइनल का ऑपरेशन कराए जाने के बाद उनमें से कुछ लोगों की सेक्सुअल लाइफ बेहतर हुई है। गौरतलब है कि ब्रिटेन में छह में से एक व्यक्ति साइनस की बीमारी से पीड़ित है। कुछ अन्य शोध में खुलासा हुआ है ब्रिटेन में 40 की उम्र पार कर चुके

शनिवार को ना करे ये काम, नहीं तो आ सकते है आपके उल्टे दिन

Image
अक्सर शनिवार के दिन हमारे मन में क्या करने और क्या न करने को लेकर हमारे मन में कई सवाल खड़े हो जाते हैँ। जिसके चलते शनिदेव को प्रसन्न करने के चक्कर में हम वो कई बार वो काम भी नहीं कर पाते जो सही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताएंगे जिन्हें कभी भी शनिवार के दिन खरीदना नहीं चाहिए। क्योंकि ऐसा करना शनिदेव को रुष्ट कर सकता है और उनके क्रोधित होते ही दुर्भाग्य का साया व्यक्ति के सिर पर मंडराने लगता है। 1. शनिवार के दिन कभी लोहा नहीं खरीदना चाहिए। 2. इसके अलावा शनिवार के दिन नमक खरीदना भी घर में दरिद्रता लाता है। 3. लकड़ी ख़रीदने के लिए कभी शनिवार के दिन का चयन नहीं करना चाहिए। 4. शनिवार के दिन सरसो का दान किया जाता है, लेकिन कभी सरसो का तेल या सरसो के दाने नहीं खरीदे जाते। 5. शनि देवता पर काली उड़द भी चढ़ाई जाती है इसीलिए ऐसी मान्यता है कि वह भी नहीं खरीदनी चाहिए। 6. काले तिल या काली मिर्च भी शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए। 7. जूते या काले कपड़े खरीदने के लिए भी शनिवार का दिन सही नहीं है। 8. किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक समान या छाता भी शनिवार के दिन नहीं खरीदना च

इस उम्र में होता है लड़कियों का शारीरिक संबंध बनाने का मन

Image
ये सवाल तो लगभग हर पुरूष के मन में होता है कि आख़िर लड़कियां किस उम्र में सेक्स को लेकर सक्रियता दिखाती हैं। एक अध्ययन में पता चला है कि टीनएज में किशोरों से ज्यादा किशोरियां सेक्स में सक्रिय रहती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में किशोरावस्था में जहां 3 फीसदी लडकों ने सेक्स संबंध बनाएं वहीं टीनएज में सेक्स करने वाली लडकियों की संख्या 8 फीसदी है। इतना ही नहीं भारतीय किशोरियों में प्रसव दर भी बहुत अधिक है। 20 फीसदी लडकियों ने 18 साल से पहले ही बच्चे को जन्म दिया। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हर साल 15-19 साल की लगभग 1 करोड 60 लाख लडकियां प्रसव से गुजरती है। विकासशील देशों में 15-19 साल की लडकियों में लगभग हर चार में से एक शादीशुदा है। दक्षिण एशिया में 15-19 साल की लडकियां शादीशुदा है। दक्षिण एशिया क्षेत्र में 15-19 साल तक की शादीशुदा लडकियों का अनुपात बहुत अधिक है। 

जियो का एक और धमाका ! लॉन्च किया 52 रुपए का धमाकेदार प्लान

Image
रिलायंस जियो ने लॉन्‍च होने के बाद से भारतीय ग्राहकों के बीच सस्‍ती दरों पर डेटा और अनलिमिटेड कॉल हासिल करने का चस्‍का लगा दिया है। यही कारण है कि जियो का नाम आते ही ग्राहकों के मन में सस्‍ते डेटा और फ्री कॉलिंग की बात आती है। जियो की देखा देखी दूसरी कंपनियां भी जियो की तरह कम कीमत वाले डेटा प्‍लान या फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के ऑफर पेश कर रही हैं। लेकिन इनकी लाखों कोशिशों के बाद भी जियो अपने दमदार ऑफर के बल पर अभी भी सबसे सस्‍ता प्‍लान पेश करने वाली कंपनी का ताज अपने पास रखे हुए हैं। जियो के ने एक और प्लान लॉन्च किया है इस ऑफर की बात करें तो इसकी कीमत 52 रुपए है। जिसमें कस्‍टमर्स को 7 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। कंपनी अपने उपभोक्‍ताओं को 1.05 जीबी 4जी डेटा फ्री में दे रही है। इस प्रकार इस पैक के साथ आप 7 दिनों तक हर रोज 0.15 जीबी डेटा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह डेटा आपको 64 केबीपीएस की स्‍पीड से प्रदान किया जाएगा। इस पैक में आपको फ्री कॉलिंग की सुविधा रोमिंग पर भी मिलेगी। रोमिंग पर भी इनकमिंग की सुविधा फ्री होगी। इसके अलावा इस पैक के साथ ग्राहकों को 70 एसएमएस म

जल्द ही आ रही है "नागिन-3", यह एक्ट्रेस दिखेंगी नागिन के अवतार में

Image
एकता कपूर हर बार ही छोटे पर्दे पर नए और अलग हटकर कांसेप्ट लेकर आती हैं। इन दिनों एकता कपूर अपने शो नागिन-3 के लिए काफी सुर्खियों में चल रही हैं। इस बार नागिन-3 में नई स्टारकास्ट नजर आने वाली हैं।  अब तक शो की दो नागिन करिश्मा तन्ना और अनीता हसनंदानी और नागराज बने रजत टोकस का लुक सामने आ चुका है, लेकिन अब तक शो की तीसरी नागिन का लुक रिवील नहीं हुआ है। हम बात कर रहे है तीसरी नागिन और एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की। जी हाँ... सुरभि इस शो की तीसरी और मुख्य नागिन होगी। सूत्रों की माने तो सुरभि नागिन-3 में मौनी रॉय की जगह नजर आएंगी। अब तक सुरभि का नागिन वाला लुक तो सामने नहीं आया है लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। सुरभि का बिकिनी लुक इस समय वायरल हो रहा है। सुरभि ने सभी फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं उन्होंने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी हैं जिसपर डेनिम जैकेट पहना हैं। इस लुक में सुरभि बहुत हॉट और सेक्सी लग रही हैं। सुरभि इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और वो हर थोड़े दिन में अ

सरकारी मास्टर और दाँतो का डॉक्टर

Image
सरकारी मास्टर को दाँत निकलवाने का खर्च    दाँत के डॉक्टर ने 1200 रुपए बताया..... मास्टर- कोई सस्ता इलाज नहीं है डॉक्टर साहब ? डॉक्टर- बिना एनेस्थेसिया के 300 रुपए में हो जाएगा मगर दर्द बहुत सहना होगा। मास्टर- ठीक है डॉक्टर साहब, बिना एनेस्थेसिया वाला कीजिए। . डॉक्टर ने किया..... . उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि, मास्टर दर्द से ज़रा भी नहीं कराहा, बल्कि मुस्कुराता ही रहा। काम होने के बाद आश्चर्यचकित डॉक्टर ने 300 रुपए फीस भी नहीं ली.... बल्कि, अपनी तरफ से उसे 500 रुपए का ईनाम दिया.... कि, ऐंसा जाँबाज शख्स उसने जिंदगी में नहीं देखा। . शाम को डॉक्टर्स क्लब में अन्य डॉक्टर्स के साथ उसने मास्टर नामक पेशेंट की जाँबाजी का किस्सा शेयर किया। सारे डॉक्टर्स में से एक डॉक्टर उठा और चिल्लाया- "अरे, वो मास्टर पहले मेरे पास आया था।" मैंने उसे एनेस्थेसिया दिया और कहा कि..... वो आधा घंटा बाहर इन्तजार करे। आधे घंटे बाद जब मैंने उसे बुलाया तो पता लगा कि.... वो तो भाग गया है ।।।।।। हर बाप का एक बाप होता है उसे हम मास्टर जी कहते है.....

गाँव मैं रात को भजन का प्रोग्राम था

Image
गाँव मैं रात को भजन का प्रोग्राम था, शर्मा जी की बहुत इच्छा थी जाने की पर पत्नी ने मना कर दिया, “तुम रात को बहुत देर से आओगे, मैं कब तक जागूँगी?”, ग्यारह बजे वापस आने का बोल के शर्मा जी चले गये, भजन संध्या मैं ऐसे डूब गये के समय का ध्यान ना रहा, घड़ी मैं एक बजे का समय देख शर्मा जी की हालत ख़राब हो गयी, चप्पल हाथ मैं लिए दौड़ने लगे भजन संध्या मैं अलौकिक माहौल था तो boss भी वहीं थे, वो शर्मा जी की सहायता के लिये आये, “बोले क्या परेशानी है?” शर्मा जी- आप मेरे साथ मेरे घर तक चलो, मैं दरवाज़ा खटखटाऊँ तो आप आगे आके सम्भाल लेना, मेरी बीवी आज मुझे छोड़ेगी नही। Boss- तेरी पत्नी तुझे क्यों मारेगी? शर्मा जी- मैं बीवी को ग्यारह बजे आने का कह के आया Boss- तो अभी कितने बजे है?, शर्मा जी- sir डेढ़ बजे है, डेढ़ सुनते ही Boss भी भागने लगे, शर्मा जी – sir क्या हुआ?, Boss दौड़ते दौड़ते बोले, “मैं ख़ुद साढ़े बारह बजे का बोल के आया था”!!!! पत्नी मतलब पत्नी.. चाहे किसी की भी हो.!!

देखिये आपके पति किसी और महिला से बातचीत

Image
एक महिला दूसरी महिला से: वो देखिये आपके पति किसी और महिला से बातचीत करने में कितने मगन हैं पत्नी: करने दो..मैं भी देखना चाहती हूँ कि सांस रोक कर पेट अंदर खींच कर ये कितनी देर तक बोल सकते हैं...                                       ************* मेरे दोस्तों को मेरी याद तब आयेगी.. . . . . . . . . . जब चमत्कार वाले मैसेज भेजने के लिए 11 लोग कम पड़ गये...                                      ************ प्यार तो अमर है अमर ही रहेगा.. मरेगा तो वो.. जिसने किया है..!!

खूबसूरत के मामले में इस मॉडल ने पूरी दुनिया में बनाई अपनी अलग पहचान

Image
जब भी हम पाकिस्तान की बात करते है तो मन में बुर्के से ढंकी औरतों की छवि सामने आ जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है क्यों की पकिस्तान की मॉडल ने लोगो की इस सोच को पीछे छोड़ दिया है। अब जब भी पकिस्तान का नाम लिया जाता है लोगो के मन में बुर्के से ढंकी औरतों की छवि नहीं बल्कि खुबसुरत चेहरा नजर आता है। हम बात कर रहे है पकिस्तान की सबसे खुबसुरत माॅडल तहमीन अफजल की। जिन्होंने अपनी खूबसूरती से अभिनेत्रियों को भी पिछे छोड़ दिया है। खूबसूरत माॅडल तहमीन अफजल ने मॉडल के तोर पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। खूबसूरती में सबको पीछे छोड़ने वाली माॅडल तहमीन की यदि फैन फॉलोइंग की बात की जाए तो उन्होंने बालीवुॅड की अभिनेत्री सनी लियोनी को भी पीछे छोड़ दिया हैं। माॅडल तहमीन ने बीते दिनों में खूबसूरती की हदें पार कर दी हैं। मिस प्लेबॉय मैगज़ीन पर भी तहमीन दिख चुकी हैं। साथ ही वह कई फोटोशूट का हिस्सा भी रह चुकी हैं। तहमीन का जन्म पाकिस्तान में 27 मार्च 1982 को हुआ था। उनके माता-पिता काफी समय पहले पाकिस्तान से अमेरिका में जा कर बस गए थे।   

सुनो जी आज से तुम रोजाना शराब पिया करो

Image
पत्नी – सुनो जी आज से तुम रोजाना शराब पिया करो पति – क्यों ? पत्नी – क्यूंकि आप नशे में ज्यादा काम करते हो…. पति – मैं कुछ समझा नहीं ? पत्नी – अरे कल तुम शराब पीकर आये तो नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले और तो और… आपने मेरे पाँव भी दबाये !!                                           *************** लड़की अपने बॉयफ्रेंड से चैटिंग कर रही थी लड़की – पता है “माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता” लड़का – अच्छा तो चलो हम दोनों माँ बाप बन जाते हैं !! *** तुरंत ब्लॉक ***

पति अगर "सरकारी शराब" की दुकान से शराब खरीदकर

Image
अगर किसी को कानून की जानकारी है तो कृपया शंका का समाधान करें.... पति अगर "सरकारी शराब" की दुकान से शराब खरीदकर पीता है. और. पत्नी उसे रोकती है तो....... सरकारी कार्य में बाधा मान कर पत्नी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही होगी या नहीं ?? बस ऐसे ही जानकारी के लिए पूछ रहा हूँ !!                                                   ************* एक बार गप्पू बिना जली बीड़ी पी रहा था.. तभी उसका दोस्त डब्बू वहां पहुंचा.. डब्बू : यार बीड़ी से तो धुंआ भी नहीं निकल रहा... गप्पू : पागल है क्या...? यह सीएनजी बीड़ी है...                                             *************** पति: मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना... पति : (10 मिनट बाद) शर्ट पर प्रेस हो गया...? पत्नी : जी नहीं... पति : क्यों....? पत्नी : मुझे उल्टी नहीं आ रही थी...

इस लड़की के साथ कैब में बैठने के लिए तरसते है लोग, करते है घंटो इंतज़ार

Image
लड़कियों का टैक्सी चलाना कोई नई बात नहीं है। लेकिन जापान में एक लड़की की टैक्सी में बैठने के लिए लोग घंटो इंतजार करते हैं। हर शख्स एक बार इस लड़की की टैक्सी में सफर करना चाहता है।  24 साल की अकुता काना जापान की सबसे सेक्सी टैक्सी ड्राईवर बताई जा रही है। ये जानकर चौंक जाएंगे कि असल में अकुता एक हॉट मॉडल भी है। अकुता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 2 साल से वह देश की तमाम बड़ी मैग्जीन के लिए काम कर रही है। यही नही जापान के मशहूर टीवी कार्यक्रम में भी वह नजर आती है। लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद अकुता ने टैक्सी ड्राविंग करने का फैसला किया। अब वह पार्ट टाइम मॉडलिंग करती है। यही वजह है कि हर शख्स सिर्फ अकुता की टैक्सी में बैठना चाहता है।

शास्त्र के अनुसार बुधवार को बेटियों को विदा करना क्यों मान जाता है अशुभ

Image
हिंदू परंपरा में बुधवार के दिन प्रथम पूज्नीय गणेश जी को माना जाता है, जो विघ्नहर्ता और मंगलकारक है। घर में किसी भी शुभ काम को करने से पहले गणपति जी को निमत्रंण दिया जाता है। इसके बावजूद बुधवार के दिन बेटियों को ससुराल नहीं भेजा जाता, जिसके पीछे कई कारण हैं। ज्योतिष शास्त्र की मानें ताे बुधवार के दिन बेटियों को विदा करना अशुभ माना गया है। दरअसल, बुध चंद्र को शत्रु मानता है पर चंद्र बुध को नहीं। चंद्र यात्रा का कारक होता है और बुध आय या बिजनेस का कारक होता है। इसलिए बुधवार के दिन किसी भी तरह की यात्रा करने पर नुकसान हाे सकता है। इसके अलावा ऐसे और भी कई काम है, जो बुधवार के दिन नहीं करने चाहिए। जानिए बुधवार काे काैन से काम करने से बचेंः- 1. किसी भी कन्या या बेटी का अपमान न करेंं। 2. इस दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण नहीं देना चाहिए। 3. पुरूषों को भी बुधवार काे ससुराल नहीं जाना चाहिए। 4. बुधवार काे गजरेला, खीर, रबड़ी आदि न बनाएं। 5. इस दिन किसी किन्नर का मजाक उड़ाना भी नुकसानदायक हो सकता है।

वीडियो में देखे ! कैसे यह चाकू की नौक पर मसाज करवा रहे है लोग

Image
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में चंद पलों के सुकून के लिए लोग क्या कुछ नहीं करने को तैयार रहते हैं। खाने-पीने में बदलाव के साथ-साथ अपनी दिनचर्या में भी बदलाव करते हैं। चंद पलों के सुकून के लिए लोग अब हजारों रुपए खर्च करने से भी नहीं कतराते हैं। खुद को फ्रेश करने के लिए लोग कई तरह की मसाज का सहारा भी लेते हैं। कई तरह की अजीबोगरीब मसाज के बाद अब एक नई मसाज चलन में आई है। ये मसाज अजीबोगरीब ही नहीं, बल्कि खतरनाक भी है. दरअसल, ये मसाज किसी तेल, औजार या हाथों से ना होकर खतरनाक चाकुओं से होती है। लोग चंद पल का सुकून पाने के लिए इस खतरनाक मसाज को करवाने के लिए हजारों रुपए खर्च करते हैं। ताइवान में मसाज का यह तरीका काफी प्रचलित हो रहा है। यहां पिछले 30 सालों से ह्सियाओ मेई फांग नाम की महिला चाकू से मसाज दे रही है। फांग ने बताया कि “मसाज करने का यह तरीका 2500 साल पुराना है जो मूलत: चीन की देन है. हालांकि, उन्होंने इसे करने का नया तरीका खोजा है। इसमें वो एक की जगह दो चाकुओं/गंडासे का इस्तेमाल करती हैं। इस मसाज के जरिए व्यक्ति के अंदर मौजूद ऊर्जा में परिवर्तन होता है और शरीर हल्क

देश वाले बेटी बचाएं कि बीवी बचाएं !!

Image
धक्कामुक्की से भी अगर सेल्फ़ी मिल जाये तो.... . . . . . . . . . . . . . भाई लोग लिखते है कि.. "मंत्री जी के साथ यादगार पल" !!                                              *************** सुनने में आ रहा है फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद अपने कार्यकर्ता की बीवी लेकर ही भाग गए यार इतना कंफ्यूजन क्रिएट मत करो देश वाले बेटी बचाएं कि बीवी बचाएं !!

एक गर्भवती स्त्री ने अपने पति से कहा

Image
एक गर्भवती स्त्री ने अपने पति से कहा, "आप क्या आशा करते हैं लडका होगा या लडकी" पति-"अगर हमारा लड़का होता है, तो मैं उसे गणित पढाऊगा, हम खेलने जाएंगे, मैं उसे मछली पकडना सिखाऊगा।" पत्नी - "अगर लड़की हुई तो...?" पति- "अगर हमारी लड़की होगी तो, मुझे उसे कुछ सिखाने की जरूरत ही नही होगी" "क्योंकि, उन सभी में से एक होगी जो सब कुछ मुझे दोबारा सिखाएगी, कैसे पहनना, कैसे खाना, क्या कहना या नही कहना।" "एक तरह से वो, मेरी दूसरी मां होगी। वो मुझे अपना हीरो समझेगी, चाहे मैं उसके लिए कुछ खास करू या ना करू।" "जब भी मै उसे किसी चीज़ के लिए मना करूंगा तो मुझे समझेगी। वो हमेशा अपने पति की मुझ से तुलना करेगी।" "यह मायने नही रखता कि वह कितने भी साल की हो पर वो हमेशा चाहेगी की मै उसे अपनी baby doll की तरह प्यार करूं।" "वो मेरे लिए संसार से लडेगी, जब कोई मुझे दुःख देगा वो उसे कभी माफ नहीं करेगी।" पत्नी - "कहने का मतलब है कि, आपकी बेटी जो सब करेगी वो आपका बेटा नहीं कर पाएगा।" पति- "नह

यहा लोग पी रहे है खुद का यूरीन, कारण जानकर होगी हैरानी

Image
आजतक आपने कई लोग ऐसे देखे होंगे जो हेल्थ ड्रिंक पीते है ताकि उनका स्वास्थ्य सही एवम ठीक ठाक रहे। लेकिन चीन के कुछ लोगों ने एक संस्था बनाई है, जिसमे लोग अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए खुद का यूरिन पी रहे हैं। यह सुनकर आपको हैरानी तो हुई ही होगी। लेकिन यह बिल्कुल सच है। चीन की यह संस्था यूरिन पीने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती है। वुहान सिटी के कंगयुयुयान रेसिडेंशियल एरिया में स्थित इस संस्था का नाम चीन यूरिन थेरेपी एसोसिएशन है। दरअसल, इस संस्था से जुड़े लोग बेहतर हेल्थ की खातिर खुद का यूरिन पीते हैं। इसकी शुरुआत बाओ याफु और यी डोंगशान नाम के दो शख्स ने की थी। ये लोग रोजाना सुबह-सुबह चीन यूरिन थेरेपी एसोसिएशन के बाथरूम से निकलते हैं। वे वहां पर कप में यूरिन निकालते हैं और बाहर आकर पी जाते हैं। ये आपस में चर्चा करते हैं कि वाकई में ये बहुत ही टेस्टी ड्रिंक था। बिल्कुल लाइट चाय की तरह। यूरिन थेरेपी एसोसिएशन नाम की इस संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि अपना मूत्र पीने से घाव, कब्ज और गंजेपन से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा कई अन्य फायदे भी हैं। चीन में इस संस्था से जुड़े लोग अपनी आंख

अगर मर्द बार बार बोले ये बाते तो समझ जाना वह एकदम झूठा है

Image
हर कोई अपनी जिंदगी में कभी न कभी तो झूठ बोलता ही है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि औरतें सबसे ज्यादा झूठ बोलती हैं। मगर यह काफी हद तक गलत है। झूठ बोलने में मर्द माहिर होते हैं! अपने रिश्ते में मर्द ना जाने कितना ही झूठ बोलते हैं। बोले गए झूठ कुछ महिलाओं को समझ भी नहीं आते। आज हम आपको मर्दों द्वारा बोले जाने वाले एेसे 6 झूठ बताएंगे जो अक्सर लड़के रिश्ता खत्म करने से लिए बोलते हैं। झूठ बोलने और प्यार में धोखा देने वाले लड़के एेसी बातें ही करते हैं। अगर आपको भी ये बातें सुनने को मिलें तो समझ लें कि दाल में कुछ काला है।  1. लड़ाई होने पर लड़का अपने पार्टनर को शांत करवाने के लिए कहता है कि मैं तुम्हारे लायक नहीं हूं। इस बात को सुनकर लड़कियां इमोशनल हो जाती हैं और गुस्सा थूक देती हैं। मगर सोचने वाली बात यह है कि लड़के को इस बात का अहसास अब हुआ कि वह आपके लायक नहीं है। प्रपोज करते वक्‍त उन्‍हें पता नहीं था कि वो आपके लायक हैं या नहीं। अगर आपका पार्टनर यह बात बोले तो हो सकता है कि वह इस रिश्ते का खत्म करना चाहता हो। 2. जो लड़का रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं होता वह अपनी पार्टनर को बड़ा बचक

अब इस तरीके से आपभी घर बैठे कर सकते है एचआईवी की जांच

Image
जी हां! आप खुद घर बैठ कर एचआईवी टेस्ट कर सकते हैं। ये बहुत ही आसान है।यह मशीन भी प्रेगनैंसी टेस्ट किट की तरह दिखती है।इस मशीन का नाम ओराक्वीक टेस्ट है। इसे डिजायन भी प्रेगनैंसी टेस्ट मशीन की तरह ही किया गया है ताकि नतीजा तेजी से पता चल सके।    ऊपर और नीचे के मसूड़ों की मालिश करने के 20 मिनट बाद मशीन रिजल्ट बता देती है।  टेस्ट स्टिक में अगर सी लिखा हुआ आए, तो एचआईवी नहीं है. लेकिन अगर टी लिखा आए, तो मतलब है कि खुद का टेस्ट करने वाला एचआईवी पॉजिटिव है। इस टेस्ट किट को अमेरिकी फूड एंड ड्रग प्रशासन ने भी स्वीकार किया है।  इस किट की कीमत 60 डॉलर मतलब कि लगभग 3,800 रुपये है। कई लोगों को इस किट के नतीजों पर शक होता है। लेकिन इस किट को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि नतीजे 90 फीसदी सटीक आते हैं। नोट:-किट की सफलता को देखने के बावजूद भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे एचआईवी पॉजिटिव आने पर भी हो सके तो अपने खून की जांच एक बार जरूर कराएं।

अब एक ही पोर्टल से पता चलेगा कौनसा प्लान है आपके लिए सबसे किफायती

Image
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक नया पोर्टल लांच किया है जिसमें अाप अलग-अलग सर्विस एरिया में अलग-अलग टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से दिए जा रहे है टैरिफ की तुलना कर सकते हैं। टेलिकॉम रेग्‍युलेटर ट्राई ने इस पोर्टल वर्जन tariff.trai.gov.in का बीटा वर्जन पेश किया है और फिलहाल दिल्ली सर्किल के लिए जानकारियां वेबसाइट पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अाने वाले समय में सभी सर्किलों के लिए जानकारियां पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएंगी। ट्राई ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'ट्राई एक्ट 1997 के अनुसार, पारदर्शिता ट्राई का अहम मैंडेट है। अभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स अपनी वेबसाइट्स पर टैरिफ्स की जानकारी देती हैं।' बयान में कहा गया, 'विभिन्न टैरिफ प्लांस और दूसरे टैरिफ इंस्ट्रूमेंट्स की जानकारी ट्राई की वेबसाइट पर दी गई है। इन्हें वहां से डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म से न केवल कंज्यूमर्स को फायदा होगा, बल्कि इससे दूसरे संबंधित पक्षों को भी तुलनात्मक अध्ययन करने में मदद मिलेगी।' माना जा रहा है कि ट्राई के इस कदम से टेलिकॉम कंपनियों के कई टैरिफ प्‍लान पर कंज्‍यूमर को

हर मर्द को पसंद है यह मॉडल, दुनिया में है सबसे परफेक्ट फिगर

Image
हर लड़की की इच्छा होती है कि उसका फिगर सबसे अच्छा हो लेकिन खान पान की आदतों के चलते ऐसा नहीं हो पाता है. इस हिसाब से सभी लड़कियां ये समझने लगती हैं कि परफेक्ट फिगर जैसा कुछ भी नहीं होता है लेकिन ये एक गलत धारणा है जिसे आज हम तोड़ने वाले हैं। अक्सर चर्चाओं में रहने वाली ‘केली ब्रूक’ एक मॉडल, अभिनेत्री, ऑकेज़नल, स्विमवियर, डिज़ाईनर और एंकर, टीवी प्रेजेंटर भी हैं। वैसे तो सभी मॉडल काफी खूबसूरत होती हैं, लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक केली की बॉडी एक परफेक्ट फिगर के सभी पैमानों पर खरी उतरती है और इस तरह का फिगर पुरुषों को अपनी तरफ सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। हाल ही में हॉलीवुड हीरोइनों की न्यूड तस्वीरें लीक होने की ख़बर आई थी और इस फेहरिस्त में केली का नाम भी शामिल था। केली अपनी न्यूड तस्वीरें लीक होने से बहुत परेशान थीं। केली एक बार फिर चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार अपने परफेक्ट फिगर को लेकर। हालांकी ज्यादातर लोगों का मानना है कि केली ब्रूक थोड़ा-सा ओवरवेट हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि केली एक ‘परफेक्ट बॉडी’ की मालकिन हैं तो? और ऐसा हम नहीं, बल्कि वैज्ञानिक कह रहे हैं। दर

एक बच्चे को एग्जाम में कोई सवाल नहीं आता था

Image
एक बच्चे को एग्जाम में कोई सवाल नहीं आता था | तो उसने हर सवाल के निचे… |||||||||||||||||||||| . . . इस तरह की लाइन्स बनाकर निचे लिख दिया… स्क्रैच कर के जवाब पढ़ लें |                                        ************** लेडी टीचर :=लोफर और ऑफर में क्या अंतर है? स्टूडेंट:= very simple mam, “i love u अगर लड़का बोले तो लोफर और लड़की बोले तो ऑफ़र। लेडी टीचर := सोच और वहम में क्या फर्क है ? स्टूडेंट:=आप मस्त आइटम है।ये हमारी सोच है। और हम अभी बच्चे है ये आपका वहम है। लेडी टीचर:= अगर दुनिया में लड़की नहीं हो तो क्या होगा? स्टूडेंट:= कॉलेज़ वीरान गलिया सुनसान दुनियां परेसान तन्हा इंसान ना जानू ना जान हर तरफ “जय हनुमान” ????????????????

एक होशियार बच्चे ने उत्तर देकर दिल जीत लिया

Image
कंप्यूटर एग्जाम में पूंछा हुआ प्रश्न Program किसे कहते हैँ? एक होशियार बच्चे ने उत्तर देकर दिल जीत लिया …. सर दारू पीने की ब्यवस्था को प्रोग्राम कहते हैँ !!                                           ************* मैडम class का group photo बच्चों को दिखाकर बोली- जब तुम बड़े हो जाओगे तो इस photo को देखकर कहोगे., ये रहा raju जो अमेरिका चला गया., ये रहा ravi जो London चला गया., और ये रहा नन्दू जो यहीं का यही रह गया.. ये बात सुनकर नन्दू बोला – और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया..

क्या हुकुम है मेरे आका?

Image
यूँ तो शिकायत नहीं भगवान आपके किसी फैसले से.. . . . . . . . पर अगर तरबूज के बीज खरबूजे की तरह  इकट्ठे बीच में डाल देते तो आपका क्या बिगड़ता...                                               *****************   एक बार संता को रास्ते में एक चिराग मिला तो उसने सोचा कि, "क्यों ना चिराग रगड़ कर देखूं शायद इसमें से कोई जिन्न ही निकल आये"। यह सोच कर संता ने चिराग रगडा, तो उसमे से धुंए के साथ एक जिन्न निकल कर आया और संता से बोला। जिन्न: क्या हुकुम है मेरे आका? संता: मेरे बैंक खाते में 100 करोड़ रूपए जमा करा दो। जिन्न: यह तो थोडा मुश्किल काम है आका कोई और हुकुम करें। संता: तो ठीक है मेरे घर से लेकर अमेरिका तक सीधी सड़क बना दो। जिन्न: आका यह काम भी थोडा नामुमकिन सा है कोई और आदेश करें? जिन्न की बात सुन कर संता ने ठंडी सी आह भरते हुए कहा, "अच्छा चलो कम से कम मेरी बीवी को थोड़ी सी अक्ल देकर समझदार तो बना दो"। संता की बात सुन कर जिन्न तपाक से बोला, "आका सड़क सिंगल लेन बनानी है या डबल लेन"?

एक आदमी ट्रेन में सफर कर रहा था तो

Image
भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा लड़की – मैं बाबा नहीं बेटी हूँ भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी लड़की – अरे मेरा नाम पूजा है भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे पूजा बेटी लड़की – मेरा पूरा नाम है पूजा शरमा भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी पूजा शर्मा लड़की – घर में मुझे प्यार से राजकुमारी कहते हैं भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी राजकुमारी पूजा शर्मा लड़की – . . . . हम्म ये हुई ना बात , माफ़ करो बाबा घर पे कोई नहीं है भिखारी बेहोश !!                                                   ******************   एक आदमी ट्रेन में सफर कर रहा था तो उसे कोई सीट नहीं मिली| पास में ही एक भरा बोरा रखा था। आदमी (बोरे वाले से) - भाई साहब! मैं इस बोरे पर बैठ जाऊँ तो आपको कोई प्राॅब्लम तो नहीं होगी? बोरे वाला - नहीं भाई! तरबूज फट जायेंगे। आदमी - ओह! तो इसमें तरबूज है। बोरे वाला - नहीं! बोरे में तो कीलें है, बाकी आप खुद समझदार हो !!

जाने कैसे कंडोम का यूज़ भी आपके लिए हो सकता है जानलेवा

Image
कहते है प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है। इसमें हमेशा के लिए दो दिल एक दूसरे के होजाते है। सच्चा प्यार बड़ी मुश्किल से मिलता है मगर जब वह मिलता है तो उससे खूबसूरत चीज़ कोई और नहीं होती। कुछ लोग अपने प्यार को जताने के लिए सेक्स का सहारा लेते है। सेक्स के ज़रिये स्त्री और पुरुष पूरी तरह से एक दूसरे के हो जाते है। सेक्स के दौरान अनचाही प्रेगनेंसी और यौन संक्रामक रोगों को दूर रखने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करते है। मगर क्या आप जानते है की कंडोम से आपको कई नुकसान भी हो सकते है। ज़्यादातर निरोध लेटेक्स के बने होते हैं। ये एक तरल पदार्थ है, जो रबर के पेड़ से प्राप्त होता है। एक शोध के अनुसार इस मटेरियल से एलर्जी हो सकती है। ऐसे लोगों को सिंथेटिक कंडोम इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। यह बाहर की स्किन को सुरक्षित नहीं रख पाता इसलिए इससे खुजली और इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है। कुछ डॉक्टरों का यह भी मानना है की जो कंडोम पुरुष इस्तेमाल करते है उससे महिलाओं को खतरा हो सकता है। इस पर पाउडर और लुब्रिकेंट का इस्तेमाल किया जाता है। कई अध्ययन के अनुसार इस पाउडर से ओवेरियन कैंसर का

सरेआम सड़क पर कपड़े उतार ये सब करने लगी ये लड़की

Image
सेंट्रल रूस के कजान शहर में लड़कियों के एक समूह ने अजीब हरकत की। रात के वक्त सिर्फ इनर वियर्स में ये लड़कियां सड़क से आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर लोगों से कपड़े खरीदने के लिए पैसे मांगने लगीं। पूरे वाकये को एक राहगीर ने अपने स्मार्टफोन पर शूट कर लिया जिसमें लड़कियां हर गाड़ी वाले से 100 रूबल की मांग करती दिख रही हैं। आधी नंगी महिलाओं में से एक कैमरे पर यह कहती दिख रही है- 'क्या आपके पास टी-शर्ट के लिए 100 रूबल्स हैं। हम खरीदारी के लिए जा रहे हैं। कृपया हमारी मदद करें।' स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस स्टंट में 7 नौजवान महिलाएं शामिल थी। महिलाओं के इस अजीब व्यवहार के पीछे की वजह भी काफी अजीब है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह सभी महिलाएं एक वर्कशॉप में हिस्सा ले रही थी जिसका मकसद यह सिखाना था कि शादी करने के लिए किस तरह का व्यवहार करना चाहिए। महिलाओं ने इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए 25,000 रूबल्स चुकाए थे।