एक पत्नी जी मायके गईं, उस समय पति ऑफिस में थे

हिंदी क्रिकेट कॉमेंट्री . . . . . . जब जब इनको रूम मिला है इन्होंने बहुत आसानी से शॉट मारा है...... ************** एक पत्नी जी मायके गईं, उस समय पति ऑफिस में थे। जब घर पहुँचा तो ये नोट टीवी पर चिपका मिला । माँ के घर जा रही हूँ बच्चों को ले के। नीचे की बातों पर ध्यान से अमल करना। . . 1 - दोस्तों को घर बुला कर कबाडखाना मत बना देना। पिछली बार चार खाली बोतलें ऊपर टांड पर मिलीं थीं ... 2 - खाना घर में बना लेना या होटल से खा कर आ जाना, बाहर से ला ला कर हर किसी को घर में मत खिलाना, पिछली बार सोफे के नीचे चार पिज़्ज़ा का बिल मिला था । 3 - चश्मा आईने के पास रखना। पिछली बार फ्रिज में मिला था । 4 - काम वाली बाई की पगार दे चुकी हूँ । फोकट में प्यार जताने की कोई ज़रूरत नहीं । 5 - तड़के उठकर पड़ोसियों को जगा जगा के पेपर आया के नहीं यह पूछने की जरूरत नही है, हमारा पेपरवाला उनसे अलग हैं ।.. और दूधवाला और लान्ड्रीवाला भी। 6 - तुम्हारी अंडरवियरें अलमारी के नीचे के खानो में हैं और बच्चों की उपर के खाने में रखी होती है । पिछली बार की त