ससुर जी आँखों में आँसू लेकर बड़ी नरमाई से दामाद से बोले

बस में दो लोगों की बातचीत सींगल – मैं शादी करने जा रहा हूँ, क्योंकि मैं झाडू लगा लगाकर, कपडे धो-धोकर, और बाहर खाना खा-खाकर कंटाल चूका हूँ… दूसरा – कमाल है यार, बिलकुल इन्हीं वजहों से कंटाल कर मैं तलाक लेने जा रहा हूँ… *************** शादी में कन्या विदाई के वक्त ससुर जी (आँखों में आँसू लेकर बड़ी नरमाई से दामाद से बोले) – “ध्यान रखना बेटा” दामाद बहुत ही भावुक हो गया था, और वो भी रोने लगा था… घर जाकर “एक महिने के बाद” पता चला कि – वो दामाद को ही अपना खुद का ध्यान रखने की बात कह रहे थे….