Posts

Showing posts from August 5, 2018

दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था?

Image
अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया। पत्नी -  फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी ? पति -माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम। पत्नी - फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था? पति - सिमरन। पत्नी - सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है ? पति - दो महीने। लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो? पत्नी - आज मेरा बर्थडे था। ” सन्नाटा ”।

ग़ज़ल और भाषण में क्या अंतर है ??

Image
एक मास्टर जी ने Student से पूछा - मास्टर जी - ग़ज़ल और भाषण में क्या अंतर है ?? Student- पराई स्त्री का हर शब्द ग़ज़ल है...और अपनी बीबी का हर शब्द भाषण। मास्टर जी ने कल शाम Student को बीयर पीने बुलाया है..। *********** आदमी शादी के पहले शेर होता है  ........। "और शादी के बाद ? "शेर तो शेर ही रहेगा। शादी के बाद भी शेर ही रहता है। -तो फर्क क्या हुआ ? -फर्क, फर्क सिर्फ। शादी के बाद शेर पर दुर्गा बैठ जाती है।

जानिए चुइंगम चबाना किस तरह आपके लिए फायदेमंद है

Image
आजकल के अधिकतर नौजवान चुइंगम के शौक़ीन होते हैं। आप के बीच में से बहुत लोग ऐसे होंगे जिनको बचपन में चुइंगम चबाते समय टोका गया होगा और कहा गया होगा कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। चुइंगम चबाने से आपके अच्छी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है, हम आपको बता दें कि यह बात पूरी तरह सच नहीं है। जबकि न्यूरोसाइंटिस्ट्स ने पाया कि चुइंगम चबाना आपके स्वास्थ्य के लिए सही है। हालांकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए बगैर चीनी वाले चुइंगम चबाना सही माना जाता है। तो आइये हम आपको बता दें कि चुइंगम चबाना किस तरह आपके लिए फायदेमंद है... सतर्कता बढ़ाने में है मददगार इसे चबाने से तनाव कम करने में मदद मिल सकती है। एक शोध में पाया गया है कि, तनाव के दौरान चुइंगम चबाने से मूड सही रहता है। ऑफिस में काम के दौरान सुस्ती-आलस दूर करने और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बिना चीनी वाली चुइंगम चबा सकते हैं। चुइंगम चबाने से सतर्कता बढ़ती है। सोचने की क्षमता को बढ़ाने में है मददगार चुइंगम चबाने से सोचने-समझने की क्षमता में वृधि होती है साथ ही एकाग्रता बढ़ती है। इसीलिए बहुत से स्पोर्ट्स

प्यार के रिश्ते की जड़े मजबूत बनाने के लिए जरुरी हैं ये चीजें

Image
ज्यादातर कपल्स मानते हैं कि रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अच्छी कैमिस्ट्री होना जरूरी है। लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें होती है जो रिश्ते को मजबूत बनाती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में.... 1. अगर आप एक अच्छा रिलेशन चाहते हैं तो पार्टनर से किसी भी चीज की ज्यादा उम्मीद ना करें। अगर आपको उनसे कुछ चाहिए तो सीधा बोल दें क्योंकि कोई किसी के मन की बात नहीं पढ़ सकता। 2. किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी है, 'रिस्पेक्ट'। अगर आप पार्टनर की रिस्पेक्ट करते हैं तो इससे ना सिर्फ आपका रिश्ता मजबूत बनता है बल्कि आपस में प्यार भी बढ़ता है। 3. रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर से बातें करना बेहद जरूरी है। कुछ मर्द ऑफिस से घर आते ही टीवी या मोबाइल में लग जाते हैं। ऐसा करने से पार्टनर को लगता है कि आप उसे इग्नोर कर रहे हैं जिस वजह से रिश्ता कमजोर होने लगता है। अगर आप पार्टनर से दिल की बातें शेयर करेंगे तो आपको भी अच्छा लगेगा और रिश्ता भी मजबूत बनेगा। 4. किसी भी रिश्ते में दोस्ती होना बहुत जरूरी है। आपको भी अपने पार्टनर का दोस्त बनकर रहना चाहिए। इससे वे

नेहा शर्मा ने दिखाया अपना बोल्ड लुक, सामने आई ऐसी तस्वीरें

Image
बॉलीवुड एक्ट्रैस नेहा शर्मा ने हाल ही में 'मैक्सिम' मैगज़ीन के लिए एक हॉट फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि नेहा ने इसमें हॉटनेस की सभी हदें पार कर दी हैं। नेहा ने इस मैगज़ीन के लिए बेहद हॉट पोज दिए हैं। नेहा की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन्हें देखने के बाद तो आप भी नेहा के कातिलाना लुक के कायल हो जाएंगे। हर कोई उनके लुक की भर-भरकर तारीफ कर रहा है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं नेहा ने बिकिनी और कातिलाना पोज़ दिए हैं। नेहा इस मैगज़ीन पर कवर पेज भी छाएंगी जिसके लिए उन्होंने रेड बिकिनी में पानी के अंदर पोज़ दिया हैं। नेहा की फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और हर कोई उनके लुक की भर-भरकर तारीफ कर रहे। सोशल मीडिया पर तो इस समय बस नेहे के इस बोल्ड फोटोशूट की ही चर्चाएं हो रही हैं। वैसे नेहा हर बार ही अपने कातिलाना लुक को शेयर कर फैंस को खुश कर देती हैं। वो पहले भी कई बार अपने हॉट लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकीं हैं। नेहा ने इस बार भी मैगज़ीन फोटोशूट की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट

15 अगस्त को Flipkart लॉन्च कर रहा हैं अपनी एक और नई सेवा

Image
वॉलमार्ट के हाथों जाने के बाद जल्द ही फ्लिपकार्ट कुछ नया मार्केट में लॉन्च करने वाला है जो सीधे अमेजन प्राइम को टक्कर देगा। फ्लिपकार्ट जल्द ही फ्लिपकार्ट प्लस के नाम से 15 अगस्त तक लॉन्च करेगा जोकि एक लॉयल्टी प्रोग्राम होगा। अमेजन के प्राइम बेनिफट प्लान को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट ये प्लान ला रहा है। जिसतरह से अमेजन अपने ग्राहकों को प्राइम के जरिए मुफ्त और जल्दी डिलीवरी की सुविधा देता है। फ्लिपकार्ट भी उसी तर्ज पर इसे लॉन्च कर रहा है। इसके अलावा इसमें शिपिंग के अलावा वीडियो और ऑडियों की सुविधा भी देता है। 'फ्लिपकार्ट प्लस' को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। बेंगलुरू हेडक्वार्टर फर्म ने बुधवार को कहा कि इस सुविधा की मदद से लोगों को फ्री डिलीवरी और ऑफर्स का फायदा मिल पाएगा। कंपनी ने कहा है इसके सेल्स के लिए वो पहले से ही तैयारी कर रहा है और अपने कस्टमर सपोर्ट को भी मजबूत कर रहा है। फ्लिपकार्ट जल्द ही वॉलमार्ट के हाथों में जाने वाला है जिसे देखते हुए लॉएल्टी प्लान की कोशिश की जा रही है। एमेजन अपने प्राइम की सुविधा के साथ ग्राहकों को फ्री और तेज डिलीवरी द

लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके

Image
लड़की – बादल गरजे तो तेरी याद आती है सावन आने से तेरी याद आती है..!! बारिश की बुंदों में तेरी याद आती है लड़का - पता है पता है तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है लौटा दुंगा, मर मत….। ************ कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके…। . जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा..। “आप के द्वारा डायल किया गया नम्बर अभी दूसरी कोल पर व्यस्त है”।

इस छोटे से में मेरा घुसता नहीं है

Image
वाइफ ने बोर्ड देखा - बनारसी साड़ी 10 /- नायलोन 8 /- कॉटन 5 /- वाइफ खुश होकर अपने हस्बैंड से - मुझे 500 रू. दो , मैं आज 50 साड़ी खरीदूंगी। हस्बैंड - अरी ओ बीरबल की माँ , प्रेस करने वाले की दूकान है वो।                            ************** एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था। पत्नी - ये वाला स्टील का गिलास लो। पति - नहीं ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे। दुकानदार - साहिब जी , मैडम जो कह रहीं हैं , वही गिलास ले लीजिये ना। पति - अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है। मैं इसे माँजूंगा कैसे ? दुकानदार की आँखों में आंसु आ गये।

हम जब छोटे थे मंदिर में भीड़ के कारण

Image
आज़ एक भाई मिले   मुझे कहा:- पहचानते हो ? मैंने कहा:-  याद नहीं आ रहा श्रीमान.. फ़ेसबुक या व्हॉट्सएप ?? उसनें कहा:-  12 साल से आपके सामनें रहता हूं !!                                        **************** मुझे अपनी फोल्लोविंग लिस्ट में 2-4 कांग्रेसिया इसलिए रखना पडता है   ताकि वो कितने गिर चुके हैं इसकी अपडेट मिलती रहे !!                                      ************* हम जब छोटे थे मंदिर में भीड़ के कारण पिता के कंधे पर बैठ कर भगवान के  दर्शन करते थे,पर उस वक्त भगवान के दर्शन करते वक्त यह समझ नही थी कि......  हम भगवान के कंधे पर ही बैठे है..!

नरगिस का यह अंदाज़ देख कर आप भी यकीन नहीं करोगे

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की हॉट तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। हाल ही में नरगिस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बेहद ही हॉट लग रही है। इस दौरान नरगिस ने हॉट ब्लैक स्विमसूट पहन हुआ है। इसमें उनका अंदाज देखते ही बन रहा है। बिकिनी में वह अपनी हॉट बॉडी फ्लॉन्ट करती कहर ढा रही है। नरगिस की इश तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे है। इस फोटो का क्रेडिट उन्होंने अपने दोस्त Matt Alonzo को दिया है। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी कमैंट्स आ चुके हैं जिसे देखकर कहा जा सकता है नरगिस की फैन फॉलोविंग ही कम नहीं है।  

सैमसंग गैलेक्सी ऑन 8 के ये फीचर लोगो को कर रहे है आकर्षित

Image
स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने बुधवार को अपना नया गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है । इस स्मार्टफोन की चर्चा काफी दिन से हो रही थी। गैलेक्सी ऑन 8 के पिछले वर्जन को सितंबर 2016 में लॉन्च किया जा चुका है। फोन में पोट्रेट डॉली और पोट्रेट बैकडॉप का भी फीचर है जो आपके फोटोग्राफी अनुभव को और शानदार बनाता है ।  स्मार्टफोन पहले से ही सैमसंग चैट ओवर वीडियो फीचर के साथ आता है। आइये जानते है गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफोन की कीमत - फोन की कीमत 16,990 रुपये है और ये फ्लिपाकार्ट एक्सक्लूसिव होगा तो वहीं 6 अगस्त से सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी मिलेगा।   आइये जानते है गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन - डिस्प्ले -स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है ।  पोन में 6 इंच का HD+ 720x1480 पिक्सल्स का सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है। प्रोसैसर और रैम - स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 450 SoC की सुविधा दी गई है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है। कैमरा - फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल के प्र

सपना चौधरी का यह गाना आजकल यूट्यूब पर मचा रहा है धूम

Image
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और 'तेरी आंखा का यो काजल...' जैसे गानों से धूम मचाने वाली सपना चौधरी ने अब भोजपुरी गानों में भी एंट्री मार ली है। आरएसवीपी प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी कंगना-2’ में रवि किशन तंत्र शक्ति से लोहा लेते नजर आएंगे। अब इस फिल्म का एक नया गाना 'मेरे सामने आके' रिलीज कर दिया गया है, जिसमें हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी डांस करते हुए नजर आ रही हैं। यू-टूयब पर सपना का ये वीडियो धूम मचा रहा है। इस अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें, ‘बैरी कंगना- 2’ में रवि किशन काफी फ्रेश और स्‍टाइलिस नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्‍म की अभिनेत्री शुभी शर्मा की भूमिका पर सस्‍पेंस बरकरार है। इसके अलावा रवि किशन ‘बैरी कंगना- 2’ में काजल राघवनी के साथ इश्‍क फरमाते नजर आएंगे।

हैरान करने वाली घटना ! इस गांव में ये सब काम कर रहे है कुत्ते

Image
ये दुनिया बहुत अजीब है। इंसान कुत्ते को सबसे ज्यादा वफादार जानवर मानता हैं। कुत्ते वफ़ादारी के मामले में इतने आगे होते है कि वो इंसानों के कहने पर कुछ भी कर सकते है। ये हम नहीं कह रहें बल्कि ये एक कुत्ते ने साबित कर दिखाया है। हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बता रहें है जो घर-घर जाकर दूध बांटता है। इस कुत्ते का नाम है मनी जो तमिलनाडु का रहने वाला है। मनी आज से नहीं बल्कि पिछले 6 सालों सी दूध बाँटने का काम कर रहा है। इन दिनों मनी सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है। मनी के मालिक का नाम है थंगवलु। मनी आमतौर पर एक देसी कुत्ता है और वो एक बार सड़क पर घायल हो गया था जिसके बाद थंगवलु ने मनी कि जान बचाकर उसे पालपोसकर बढ़ा किया और उसे दूध बेचने की ट्रेनिंग दी। मनी गांव में घर-घर जाकर दूध बांटकर आता है। मनी कभी भी किसी के भी घर का रास्ता नहीं भूलता है और वो रोजाना सुबह-शाम ना जाने कितने ही घर जाकर दूध बांटकर आता है। मनी को गांव के सभी लोग भी खूब प्यार करते है और जब भी मनी लोगों के घरों में दूध देने जाता है तो कोई उसे बिस्कुट खिलाता है तो कोई दूध पिलाता है। अगर कोई अनजान व्यक्ति दूध

इन गलतियों की वजह से जवानी में ही दिखने लगता है बुढ़ापे

Image
आजकल लोगो की दिनचर्या पहले की तुलना में काफी बदल सी गयी है। एक तरफ पहले के जमाने में लोग 45-50 की उम्र में भी जवान दीखते थे वही आजकल काम की अधिकता के कारण लोगो का रहन सहन काफी बदल सा गया है। और इसका असर उनके शरीर पर भी दिखने लगा है। लोग अपनी असली उम्र छिपाने के लिए भला क्या नहीं करते, कभी बालों पर कलर लगवाते हैं तो कभी पार्लर पहुंच जाते हैं, पर क्या आप जानते हैं रोजाना सुबह बिस्तर छोड़ते ही आप कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो आपको उम्र से पहले ही बूढ़ा बना सकती हैं।आइए जानते हैं आखिर क्या हैं वो चीजें जो व्यक्ति को समय से पहले ही बूढ़ा बना रही हैं। 1. अक्सर आपने देखा होगा की कुछ लोगों की आदत होती हैं कि वो सुबह उठते ही सबसे पहले सिगरेट पीते हैं। ऐसा करने वाले लोगों की सेहत पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है। इस बुरी आदत की वजह से इंसान कम उम्र में भी ज्यादा उम्र का दिखने लगता है। और चेहरे पर झाईया भी दिखने लगती है।  2. देर तक सोने की वजह से आपके सारे काम लेट हो जाते हैं। जिसकी वजह से आप तनाव में आते हैं। आपकी सुबह की शुरुआत तनाव से होती है जिसकी वजह से शरीर असंतुलित हो जाता है औ

आज मैं साउथ कि फिल्म देख रहा था तभी

Image
पोता : दादाजी, आपने अपना जीवन बीमा क्यूँ नहीं कराया..?? दादाजी : मेरे जाने के बाद तुम लोगों को सही में दुःख हो, इसीलिये...!!                                     *************** जलील होने के और भी रास्ते थे गालिब पर न जाने क्यूं तुम्हें "कांग्रेसी" बनना ही पसंद आया!                                            ************** आज मैं साउथ कि फिल्म देख रहा था तभी, हीरो ने गुन्डे को मुक्का मारा, गुन्डे ने धरती पे तीन टप्पे खाये और सीधा टाटा सूमो से टकरा गया... फिर टाटा सूमो ने भी तीन पल्टी खायी और स्क्रीन से बाहर आने ही वाली थी, कि इतने में लाईट चली गयी... और मैं??? मैं तो बाल बाल बच गया रे बाबा !!

एक शराबी शि‍वजी के मंदिर रोज जाता था

Image
एक शराबी शि‍वजी के मंदिर रोज जाता था  नि‍यत समय पर pooja करता था 1 दि‍न पुजारी ने यह देखना चाहा कि‍ इसे होश रहता है या नहीं उसने शि‍वजी की जगह गणेशजी की मूर्ति रख दी शराबी आया,गणेशजी की मूर्ति देखी पूजा की और जाते जाते गणेशजी से बोला छोटू पापा आयें तो बता देना अंकल आये थे पुजारी बेहोश !!                                                    *************** मंदिरो मे सब कुछ तो स्त्रियो के नाम पर होता है जैसे आरती वंदना साधना पूजा ज्योति अर्चना और... पुरुष के नाम पर क्या होता है ?? केवल .. घंटा और उस बेचारे को हर कोई बजा के चला जाता है !!

बोल्ड अंदाज के साथ पानी में आग लगाती नजर आई सनी लियोन, देखें वीडियो

Image
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अक्सर अपनी हाॅट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह जंगल के बीचों बीच एक झरने के पास नजर आ रही हैं। इस दौरान सनी बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी हाॅट लग रही हैं।इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से अधिक बार देखा गया है। फिल्मों की बात करें तो वह फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘वीरामादेवी’ में बिजी हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी ली है। इसके अलावा सनी एमटीवी के रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला के सीजन 11 के साथ छोटे पर्दे पर ग्लैमर बिखेरने को तैयार हैं। Welcome to @mtvsplitsvilla XI #mondaymotivation Blouse & Cape by @kashmiraaofficial Shorts by @hm Accessories by @mad.glam @splashindia @bhakti_designer Styled by @hitendrakapopara Assisted by @parmeet_kaur_kalra @sonakshivip @komalkawar HMU by @tomasmoucka @jeetihairtstylist A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Aug 6, 2018

हमारे समाज में महिलाएं शादी के बाद क्यों नहीं लेती अपने पति का नाम

Image
हमारे समाज में महिलाएं अपने पतियों का नाम नहीं लेतीहै। वह अपने पतियों को बुलाने के लिए ‘जी’ शब्द का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, बदलते वक्त के साथ सब कुछ बदल गया है। 21वीं सदी है और लड़कियों ने अपने पतियों को उनके नाम से बुलाना शुरू कर दिया है। लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आखिर क्यों आज भी कुछ महिलाएं अपने पतियों को उनके नाम से नहीं पुकारती?  स्कंद पुराण में लिखा है कि जिस घर में पतिव्रता स्त्री आती है उस घर में रहने वाले लोगों का जीवन खुशियों से भर जाता है। अब आपको बताते हैं कि महिलाएं क्यों अपने पतियों को नाम से नहीं बुलाती। दरअसल, स्कंद पुराण में लिखा है कि पतियों को नाम से बुलाने पर उनकी उम्र घटने लगती है। इसलिए पतियों की लंबी आयु के लिए महिलाएं कभी भी उन्हें उनके नाम से संबोधित नहीं करती हैं। इसके अलावा स्कंद पुराण में यह भी लिखा हुआ है कि वहीं महिलाएं पतिव्रता स्त्री कहलाती हैं जो अपने पतियों के खाने के बाद ही भोजन करती हैं।  जो महिलाएं अपने पतियों के सोने के बाद सोती हैं और सुबह पति के उठने से पहले उठ जाती हैं उन्हें ही पतिव्रता प

करिश्मा शर्मा का दिखा बोल्ड अंदाज, इंटरनेट पर तस्वीरों ने मचाया तहलका

Image
एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में एक बार फिर करिश्मा ने इंस्टा पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की है। इसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। इस दौरान करिश्मा ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंटी पहनी हुई है। जिसमें वह तहलका मचा रही है। उनकी ये तस्वीरें फैंस काफी पसंद कर रहे है। वर्कफ्रंट की बात करें तो टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में करिश्मा रैना का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां बटौर चुकी हैं। वहीं हाल ही में एक वेब सीरीज 'रागिनी एमएमस रिटर्न्स' को एल्ट बालाजी की तरफ से ऑनएयर किया गया है। इस वेब सीरीज में करिश्मा का लुक फैंस को काफी लुभा रहा है।

नाड़े को इंग्लिश में क्या कहते है ?

Image
पप्पू बन्दुक लेकर दरबाजे के पास खड़ा था। पप्पू  की पत्नी :- यहाँ खड़े होकर क्या कर रहे हो ? पप्पू  :- शेर का शिकार करने जा रहा हूँ । पप्पू  की पत्नी :- तो जाते क्यों नहीं ? पप्पू  :-  घर के बाहर एक कुत्ता खड़ा है।  ****** टीचर:-  नाड़े  को इंग्लिश में क्या कहते है ? संता :- P. H. D . टीचर :- क्या ? संता :- पजामा होल्डिंग डिवाइस (Pajamas Holding device) टीचर :- बेहोश।

"लेडीज फर्स्ट” क्यों कहते हैं लोग

Image
एक प्यार करने वाले जोड़े ने आत्महत्या करने की सोची लड़का पहले कूद गया लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी  लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और चिल्लाया पता था चुड़ैल… तू नही कूदेगी !  बस उसी दिन से लोगों ने”लेडीज फर्स्ट”कहना शुरू कर दिया…  ****** लड़की – मैं पागल हूँ क्या इतनी देर से फोन कर रही हूँ  लड़का – अरे वो मैं  लड़की – क्या मैं मैं ,,, बताओ कहाँ थे इतनी देर से ?  लड़का – अरे मैं फेसबुक पर तुम्हारी फोटो लाइक कर रहा था  लड़की – . . . . वाओ सो क्यूट ,, चलो कर लो मैं थोड़ी देर बाद कॉल करती हूँ