Posts

Showing posts from August 26, 2018

लड़की के ऐसे लटके झटके नहीं देखे होंगे अपने वीडियो देखिए !

Image
सोशल मीडिया पर इस लड़की के डांस का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड हुआ है। इस वीडियो ने कातिल अदाओ से डांस किया है। यह लड़की डांस के मामले में अच्छी अच्छी डांसर को मात दे रही है। आप भी इस वीडियो को देखकर इस लड़की के दीवाने हो जायेंगे।  वीडियो देखिए.... 

इस अभिनेत्री की खूबसूरती के आगे रम्भा उर्वशी भी भरती है पानी , तस्वीरें देखिए!

Image
आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खूबसूरती के चर्चे इनदिनों सोशल मीडिया पर हो रहे है। बॉलीवुड की गुजरे जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल ने भी बॉलीवुड में फिल्म ‘शिवाय’ से डेब्यू किया था। जाहिर है, जो सायरा की नातिन है, वो दिलीप कुमार की भी नातिन हुईं।शक्ल सूरत में सायरा बानो की कार्बन कापी नजर आने वाली शाहीन की बेटी सायशा सहगल ने भी अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया है। आपको यह बता दें की सायशा सहगल 20 साल की हो चुकी है। सायशा सहगल का जन्म 12 अगस्त, 1997 को हुआ था। सायशा उन्होंने साउथ की फिल्म में भी काम किया है।सायशा ने कुछ मैगजीन्स के लिए फोटोशूट भी करवाएं हैं।  तो आइये देखते है खूबसूरत सायशा की कुछ  तस्वीर …

विश्व सुंदरी ने खोला सलमान की जिंदगी का ये ख़ास सीक्रेट, जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान !

Image
बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान का सामना जब भी मीडिया से होता है तो उन्‍हें एक सवाल का सामना हमेशा करना पड़ता है। खुद सलमान भी इस सवाल का जवाब देते-देते थक गये हैं। हम बात कर रहे हैं सलमान की शादी के लेकर पूछे जाने वाले सवालों के बारे में। कुछ ऐसे ही सवाल अभिनेत्री सुष्मिता सेन का भी पीछा कर रहे हैं। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान सुष्मिता से उनके साथ-साथ सलमान के भी सिंगल स्‍टेटस के बारे में पूछा गया। पहले तो सुष्मिता हंसी फिर उन्‍होंने कहा,' आप दो ऐसे लोगों से सवाल कर रहे हैं जो अपने सिंगल स्‍टेटस से खुश हैं। वो इसलिए सिंगल नहीं है कि उन्‍हें कोई मिल नहीं रहा, बल्कि इसलिये क्‍योंकि वो सिंगल रहना चाहते हैं। गो सलमान...गो सुश...' कई इवेंट्स में सलमान को भी ऐसे ही सवालों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सलमान भी इन सवालों का जवाब देना सीख गये हैं। इन सवालों को या तो वे हंसी में टाल जाते हैं या फिर बिना जवाब दिये वहां से खिसक जाते हैं। सुष्मिता इन दिनों पर्दे से दूर है और कई कार्यक्रमों में नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्‍होंने 'आंखें' फिल्‍म से जुडे सवालों का भी जवाब दि

इस तरह रहती है वैश्याएँ, तस्वीरों में देखिए लाइफ स्टाइल!

Image
बांग्लादेश का नाम मुस्लिम देशों की उस लिस्ट में काफी मशहूर है जहाँ वेश्यावृत्ति को लीगल माना जाता है। बता दे कि यहां के तंगेल जिले के कांडापारा वेश्यालय को देश का सबसे पुराना (लगभग 200 साल) और दूसरा सबसे बड़ा वैश्यालय बताया जाता है।वेश्यावृत्ति को एक ऐसा पेशा माना जाता है जहाँ एक बार जाने के बाद किसी भी महिला के लिए इस दलदल से बाहर निकल जाना आसान नहीं होता है। वैश्यालय में कैसी होती है इन लड़कियों की जिंदगी ये आज हम आपको बताने जा रहे है। ये तस्वीरें उनकी दिनचर्चा के साथ ही उनके चेहरे पर आती लाचारी को भी दर्शाती है।  आइये देखते है कैसी होती है एक वैश्या की जिंदगी........

पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुक्से!

Image
पीरियड्स की समस्या महिलाओ को हर महीने में एक बार झेलनी पड़ती है, हालांकि ये एक ऐसा शारीरिक चक्र हैं जिसके होने पर भी महिलाओं को कष्ट उठाना पड़ता है और नियमित रूप से न होने पर दूसरी कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। पीरियड्स का दर्द हर महिला के लिए अलग होता है। पीरियड्स में न केवल पेट में दर्द रहता है बल्कि पैर और पीठ में भी काफी तकलीफ बनी रहती है। कई बार ये दर्द इतना अहनीय हो जाता है कि दवा लेना ही पड़ता है लेकिन अगर आप दवाई खाने से बचना चाहती हैं तो  इन घरेलू नुक्सो से आप भी इस दर्द को कम कर सकती है......  #  अगर बहुत दर्द है तो चाय बनाते समय उसमें कुछ पत्ते तुलसी के डाल दें। इस चाय को पीने से दर्द में आराम मिलेगा। #  पीरियड्स के दर्द में अदरक खाना बहुत फायदेमंद रहता है। आप चाहें तो इसके छोटे-छोटे टुकड़ों को पानी में उबालकर पी सकती हैं। इससे दर्द में आराम मिलेगा। #  पीरियड्स के समय अक्सर महिलाओं को गैस की समस्या हो जाती है। इस वजह से भी उनके पेट में दर्द होता है. इससे बचने के लिए अजवायन का सेवन भी कारगर होगा। #  पपीता पाचन क्रिया को मजबूर बनाने का काम करत

सोनी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला पाई (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत !

Image
सोनी के सभी फोन लगभग स्टाइलिश और शानदार होते है। सालाना टेक शो IFA में सोनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह सोनी कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है। सोनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्सपीरिया XZ3 है। यह फोन एक्सपीरिया XZ2 का नेक्स्ट जेनरेशन का फोन है।इस फोन की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 'पाई' है। आइये जानते है सोनी एक्सपीरिया XZ3 के स्पेसिफिकेशन - डिस्प्ले - फोन सिंगल सिम और डुअल सिम के वेरिएशन में मिलेगा। यह सबसे बड़ी आश्चर्य की बात है। इस फोन में 18:9 रेशिया का 6 इंच की क्यूएचडी प्लस ओएलईडी डिस्पले है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। प्रोसेसर - इस फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। रैम और स्टोरेज - इसके अलावा यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा।इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा-  फोन में 2.0 अपर्चर का 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस कैमरे की खासियत यह है कि 960 (फुट प्रति सेकेंड)एफपीएस से सुपर स्लो मोशन में फुल एचडी और एचडी में वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसके

इन खास ऑफर के साथ Oppo F9 Pro की सेल हुई शुरू

Image
स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी पिछले सप्ताह ओप्पो F9 Pro को भारत में लॉन्च हुआ था। ओप्पो एफ9 प्रो की सेल आज से शुरू हो गई है। हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो का यह हैंडसेट ऑफलाइन रिटेल स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Amazon और Paytm Mall पर बेचा जाएगा। ओप्पो एफ9 प्रो की खासियत इसमें मौजूद डुअल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC Flash Charge तकनीक है। इस तकनीक की मदद से फोन मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का टॉक टाइम देगा। ओप्पो F9 Pro की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर भारत में ओप्पो एफ9 प्रो की कीमत 23,990 रुपये है। यह हैंडसेट पर्पल, सनराइज रेड और ट्विलाइट ब्लू कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अब बात लॉन्च ऑफर की। एसबीआई, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। जियो यूजर को 3.2 टीबी 4 जी डेटा के साथ 4,900 रुपये (जियो और मेक माय ट्रिप) पर लाभ मिलेगा। ओप्पोF9 Pro के साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्राहक चाहे तो ओप्पो एफ9 प्रो को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। बता दें कि य

लड़कियों के शरीर के ये अंग होते है काफी ख़ास, जिन्हे टच करने पर हो जाती है मदमस्त !

Image
रिलेशनशिप में अक्सर लड़कियों के बारे में जानने के लिए काफी बेचैन रहते है और हर लड़का लड़कियों के बारे में यह सोचता है की लड़कियों के सबसे सवेदनशील अंग कौनसे होते है जिन्‍हें छूने मात्र से ही वो सिहर उठती हैं। तो आइये आज हम आपको बताते है उन सेंसेटिव पार्ट्स के बारे में..... गर्दन - ये रक्त की कोशिकाएं सबसे ज्यादा रहती है इसलिए यहां प्यार भरा स्पर्श आपके पार्टनर और भी ज्यादा उत्तेजना से भर देगा। कंधे से लेकर गर्दन के इस हिस्से में थोड़े-से दबाव के साथ स्पर्श करने पर आपकी पार्टनर पूरी तरह से उत्तेजित हो जायेंगी। कान  - शायद आपको पता नहीं कि कान के बाहर के किनारे में जीभ और अंगुली से स्पर्श करने पर लड़कियों को उत्तेजना महसूस होती है। जांघ का निचला भाग - शरीर के इस भाग में नर्व भरा हुआ रहता है जिसके कारण इस अंग में ज्यादा दबाव पड़ने पर वह उत्तेजित हो उठती है। निप्पल - लड़कियों के लिए ये हिस्सा सबसे ज्यादा संवेदनशील होता है सिर्फ आपके प्यार करने के अंदाज पर निर्भर करता है आप उस हिस्से को कैसे स्पर्श करेंगे। हिप्स - शरीर के इस हिस्से में फोरप्ले करने से पेल्विस एरिया रिलैक्स होने के

लड़कियों की इन अदाओं पर मर मिटते हैं लड़के, जानें!!

Image
आजकल लड़के और लड़कियों की सोच और विचार काफी अलग होते है। लेकिन फिर भी हर लड़की की यह ख्वाईश होती है कि उसका पार्टनर उससे बहुत प्यार करे। और हमेशा उसके साथ रहे और उसका बहुत ख्याल रखे। तो आइये आपको बताएं कि लड़कियों कि वो कौनसी अदाएं हैं जो लड़को के दिल की धड़कने बढ़ा देती हैं। # लड़कों को ऐसी लडकियां पसंद होती हैं जो अपना रोमांटिक होना ज़ाहिर करें।  जब लड़किया इमोशनल या रोमांटिक मूवमेंट पर लड़कों से प्यार का इज़हार करती हैं, उनका हाथ पकडती हैं या उन्हें गले लगा लेती हैं, लड़को को उनकी यही क्यूट आदत खूब भाती हैं। # लड़कियों का अपने पार्टनर के प्रति केयरिंग स्वभाव लड़कों को बहुत अच्छा लगता है। उनका समय-समय पर पार्टनर से पूछते रहना कि तुमने खाना खाया कि नहीं, तुम्हारी तबीयत कैसी है? यह आदत लड़को को अच्छी लगती हैं। ऐसे में वो उनमें एक दूर का रिश्ता देखते हैं। # कहते हैं कि शर्म स्त्री का गहना होती है। जब लडकियां किसी रोमांटिक बात पर या किसी और बात पर शरमा जाती है तब लड़कों के दिल को गुदगुदाती हैं। # हर बात पर इमोशनल होना या प्यार से बात करना कुछ लड़कियों की ख़ासियत होती है।लड़को को अक्सर ऐस

इस खतरनाक बीमारी का संकेत देेते हैं जीभ पर पड़े काले धब्बे!

Image
जीभ हमारे मुँह का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। जो काफी काम आता है और अगर यह थोड़ा सा भी खराब हो जाता है तो इसका असर पूरी बॉडी पर दिखने लगता है। जीभ पर जमी सफेद परत साफ करने के लिए लोग उसे ब्रश से साफ करते हैं। मगर कई बार जीभ पर काले धब्बे पड़ जाते हैं, जो ब्रश की सफाई से भी नहीं जाते। काले धब्बे साफ न होने पर लोग उसे इग्नोर कर देते हैं लेकिन कोई भी परिवर्तन आपके शरीर में किसी न किसी तरह की सेहत संबंधी दिक्कत का संकेत हो सकता है। आइये जानते है की क्यों पड़ते है जीभ पर काले धब्बे? अगर आपकी जीभ पर काले धब्बे पड़ गए है तो यह शरीर में खून की कमी का संकेत हो सकता है। इतना ही नहीं, कई बार डायबिटीज के कारण भी जीभ पर काले धब्बे पड़ने शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा मुंह में बैक्टीरिया फैलने की वजह से भी जीभ पर काले रंग के धब्बे पड़ने लगते हैं। जीभ का कालापन दूर करने के उपाय अनानास - अनानास में मौजूद ब्रोमलेन एंजाइम जीभ के काले धब्बों को खत्म करने में मदद करता है। रोजाना इसका सेवन करने से जीभ की डेड स्किन सेल्स निकल जाए, जिससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। अदरक -अदरक की स्लाइस को

दुनियाभर में इन देशों की महिलाएं होती हैं दुनिया में सबसे खूबसूरत, तस्वीरें देखिए !

Image
अक्सर आपने सुना और देखा होगा की महिलाओ की सुंदरता से जुड़े कई कार्यक्रम देश विदेशो में आयोजित होते है और उन्हें वहा पर इसका पुरुस्कार भी मिलता है। वैसे तो महिला किसी भी देश की हो वो सुंदर और सम्मानित ही मानी जाती है लेकिन हाल ही में हुए सर्वे में कुछ देशों की महिलाओं को सबसे ज्यादा सुंदर माना गया है।  इन देशो की महिलाओ के द्वारा जीते गए टाइटल के आधार पर बताया गया है  वेनेजुएला - इस लिस्ट में वेनेजुएला नंबर 1 पर आता हैं। वेनेजुएला की लड़कियां बेहद खूबसूरत और सुंदर होती हैं। वेनेजुएला देश ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट के 21 टाइटल जीते हैं। 7 मिस यूनिवर्स, 6 मिस वर्ल्ड, 7 मिस इंटरनेशनल, 2 मिस अर्थ के खिताब इस देश के लड़कियां लेकर आई हैं। 40 रनर्सअप भी इस देश की लड़किया रही हैं। अमेरिका - इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहने वाले अमेरिका ने 14 ब्यूटी टाइटल्स अपने नाम किए हैं। अमेरिका ने अब तक 8 मिस यूनिवर्स, 3 मिस वर्ल्ड, 3 मिस इंटरनेशनल क्राउन जीते हैं। इसी के आधार पर यह दूसरे नम्बर पर आता है। फिलीपींस - इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर आने वाले देश फिलीपींस की लड़कियों ने अब तक 12 ब्

इस अभिनेत्री की हॉटनेस के आगे फेल है सभी एक्ट्रेस, तस्वीरें देखिये !

Image
आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जिसकी बोल्डनेस और हॉटनेस के आगे सभी अभिनेत्रियां फेल है। जी हां हम बात कर रहे है पूनम पांडेय की। पूनम पांडेय ने बॉलीवुड की फिल्मो में काम किया है उनकी पहली मूवी 2013 में आयी थी जिसका नाम नशा था जिसमे उन्होंने बहुत ज्यादा बोल्ड सीन किया था । उसके बाद भी कई मूवी आयी । पूनम पांडेय ने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले तब चर्चा में आयी थी जब भारत 50-50 वॉर्डकप खेल रहा था । उस समय पूनम पांडेय ने मीडिया में कहा था अगर भारत जीत जाती है मैं एल्बो न्यूड होकर पुरे ग्राउंड का चक्कर लगाउंगी। लेकिन जब भारत ने मैच जीत लिया तो उसके बाद पूनम पांडेय का पता नहीं चला । उसके बाद से पूनम पांडेय को सभी को लोग जानने लगे । पुनम पांडेय ने एक अपनी वेबसाइट और अपना एंड्राइड एप्प बनाया है जिसपर हमेशा वो अपना नया अंदाज का फोटो अपलोड कराती रहती हैं।

शास्त्रों के अनुसार ऐसी स्त्रियाँ होती है पाप की भागीदार, भूलकर भी न बनाये इनके साथ संबंध !

Image
किसी भी इंसान की जिंदगी में एक औरत का साथ सबसे महत्वपूर्ण है। और कहते है की एक औरत घर बना सकती है तो बिगाड़ भी सकती है। शास्त्रों में यह कहा गया कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले खूब सोच-विचार कर लेना चाहिए। भारतीय शास्त्रों में बताया गया है कि कैसी महिलाओं से शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए..... # ऐसी कोई भी स्त्री जो बहुत मशहूर हो। उससे भी दूर रहने में ही आपकी भलाई है। # यदि कोई महिला या पुरुष आपकी उम्र से बड़ा है तो उसके साथ संबंध न बनाएं। # भारतीय शास्त्रों में स्त्री-पुरुषों से कहा गया कि वो नाबालिग लड़के या लड़की के से कभी भी शारीरिक संबंध स्थापित न करें। # भारतीय शास्त्रों के अनुसार विधवा महिला से शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए। यदि संबंध बनाना ही चाहते हैं तो पहले उससे शादी करनी चाहिए। # दोस्त की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध  पाप है। इसलिए दोस्त के साथ विश्वासघात करना कतई उचित नहीं है। यही बात महिलाओं पर भी लागू होती है। उन्हें  भी दोस्त के पति से दूर रहना चाहिए। # राह चलते किसी महिला के साथ संबंध बनाना को मना किया गया है। क्योंकि इससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का

बेटा -: पापा आप CA कैसे बने ??

Image
बेटा -: पापा आप CA कैसे बने ?? पापा-: बेटा, उसके लिये बहूत दिमाग की ज़रूरत पड़ती हैं ओर बहुत मेहनत से पढाई करनी होती है…!!! बेटा-: हां, जानता हूं, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँ कि आप CA कैसे बने …??? पापा- दे थप्पड़…

दुनिया में तीन लोग बहुत प्यारे और अच्छे हैं…!!

Image
दुनिया में तीन लोग बहुत प्यारे और अच्छे हैं…!! एक.. मैं…!! दुसरा.. मेरे माता पिता की संतान…यानि के मैं…!! और तीसरा….. आपका दोस्त…यानि के फिर मैं…!! जलो मत .. हौसला रखो.. आप भी तो इतने प्यारे और अच्छे इंसान के दोस्त हो…… यानि के फिर मैं..!!

पुलिस ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’

Image
पुलिस ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’ सुरेश : “सर , बन्दूक है …!” अफसर : “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!” फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?” रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..! सर बेहोश

एक बन्दा जो इलेक्शन मे किस्मत आजमा रहा था उसे सिर्फ तीन वोट मिले।

Image
एक बन्दा जो इलेक्शन मे किस्मत आजमा रहा था उसे सिर्फ तीन वोट मिले। अब उसने सरकार से जेड प्लस की सुरक्षा मागने लगा , जिले के डी एम साहब ने समझाते हुए कहा “आप को सिर्फ तीन वोट मिले है फिर आप को जेड प्लस कैसे दी जा सकती है” वह आदमी बोला “जिस शहर मे लोग मेरे इतने खिलाफ हो तो मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।”

डॉक्टर: “शराब पीते हो तो कसरत करनी भी जरूरी है.”

Image
डॉक्टर: “शराब पीते हो तो कसरत करनी भी जरूरी है.” रोगी: “ठेके तक तो पैदल ही जाता हूँ.” ****** एक पत्नी के सुविचार: काश तुम अदरक होते… कसम से, जी भर के कूटती !!

वाइफ : आपको अरेंज मैरिज और लव मैरिज का मतलब पता हैं?

Image
वाइफ : आपको अरेंज मैरिज और लव मैरिज का मतलब पता हैं? हस्बैंड: हाँ पता हैं !!! अरेंज मैरिज : आप जब चल रहे हो तभी अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज मैरिज हैं और लव मैरिज : आप सांप खोजते हैं और उसके सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले – ले काट ले, लव मैरिज हैं 

दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे

Image
एक औरत ने भी हद कर दी… उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए जिससे ये फायदे होंगे ! 1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी । 2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी । 3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी । 4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा । ( हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े ) नई सोच को सलाम!!

मैं एक नारी हुँ प्रेम चाहती हूँ और कुछ नही…..

Image
मैं एक नारी हुँ प्रेम चाहती हूँ और कुछ नही….. मैं एक नारी हूँ,मैं सब संभाल लेती हूँ हर मुश्किल से खुद को उबार लेती हूँ नहीं मिलता वक्त घर गृहस्थी में फिर भी अपने लिए वक्त निकाल लेती हूँ टूटी होती हूँ अन्दर से कई बार मैं पर सबकी खुशी के लिए मुस्कुरा लेती हूँ गलत ना होके भी ठहराई जाती हूँ गलत घर की शांति के लिए मैं चुप्पी साध लेती हूँ सच्चाई के लिए लड़ती हूँ सदा मैं अपनों को जिताने के लिए हार मान लेती हूँ व्यस्त हैं सब प्यार का इजहार नहीं करते पर मैं फिर भी सबके दिल की बात जान लेती हूँ कहीं नजर ना लग जाये मेरी अपनी ही इसलिए पति बच्चों की नजर उतार लेती हूँ उठती नहीं जिम्मेदारियाँ मुझसे कभी कभी पर फिर भी बिन उफ किये सब संभाल लेती हूँ बहुत थक जाती हूँ कभी कभी पति के कंधें पर सर रख थकन उतार लेती हूँ नहीं सहा जाता जब दर्द,औंर खुशियाँ तब अपनी भावनाओं को कागज पर उतार लेती हूँ कभी कभी खाली लगता हैं भीतर कुछ तब घर के हर कोने में खुद को तलाश लेती हूँ खुश हूँ मैं कि मैं किसी को कुछ दे सकती हूँ जीवनसाथी के संग संग चल सपने संवार लेती हूँ हाँ मैं एक नारी हूँ,म

पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग…

Image
पत्नी चांदनी रात में अपने पति के साथ लेटी थी पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है…? पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग… पत्नी – जैसे कि बताओ ना…? पति – जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया… तुम्हारी मौसी की लड़की शालू… तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।. तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा.. तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता… तुम्हारी सहेली पिंकी… पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है

चालाक औरतें - “साली तो आधी घर वाली होती है ”

Image
औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं ! कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा …. “साली तो आधी घर वाली होती है ” अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है ….. ऐसा कोई करता है क्या ??