Posts

Showing posts from September 2, 2018

दिलबर दिलबर गाने पर लड़की ने किये दिल जीत लेने वाला डांस, वीडियो देखिए !

Image
आज हम आपको एक ऐसी लड़की का डांस दिखाने जा रहे है जिसमे लड़की ने नई फिल्म सत्यमेव जयते के सुपरहिट गाने दिलबर दिलबर पर डांस। इस वीडियो में लड़की ने बहुत ही कूल डांस किया है और यह वीडियो यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसे काफी लाइक्स मिल रहे है। वीडियो देखिए....

Oppo F9 Pro मिल रहा है मात्र 3,915 रुपये में, जानें पूरा ऑफर

Image
अगर आप भी ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो जल्द करे क्योकि टेलीकॉम कंपनी Airtel ने घोषणा की है कि वह अपने ऑनलाइन स्टोर पर Oppo F9 Pro को बेच रही है। एयरटेल ओप्पो एफ9 प्रो पर एक कमाल का ऑफर लेकर आई है। गौरतलब है कि पिछले महीने भारत में Oppo F9 Pro को लॉन्च किया गया है। पिछले सप्ताह ओप्पो एफ 9 प्रो की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Amazon India और Paytm Mall समेत कई ऑफलाइन स्टोर पर हुई। Oppo का यह हैंडसेट 3,915 रुपये के डाउन पेमेंट पर आसानी से उपलब्ध है। अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12 महीने तक एयरेटल के पोस्टपेड प्लान को भी सब्सक्राइब करना होगा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं ऑफर के बारे में। Oppo F9 Pro की भारत में कीमत 23,990 रुपये है। एयरटेल ऑफर के तहत यह Airtel.in पर 3,915 रुपये की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है। आपको प्रति माह 2,099 रुपये (एयरटेल प्लान x 12 महीने) का भुगतान करना होगा। 2,099 रुपये की मंथली इंस्टॉलमेंट के साथ आपको 50 जीबी डेटा प्रति माह, फ्री एयरटेल टीवी सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल और एसटीडी), फ्री नेशनल रोमिंग भी मिलेगी। एय

दुनिया का एकमात्र मंदिर जहां शाम होते ही लग जाते है ताले, वजह जानकर रह जायेंगे आप हैरान !

Image
भारत देश में कई राज्यों में सैकड़ो अनगिनत किले और महल है जिनके बारे में घटनाये प्रचलित है। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे एक घटना प्रचलित है। जी हां राजस्थान के बाड़मेर से 30 किलोमीटर एक छोटा सा गांव है किराड़ू। इस गांव में एक मंदिर है। इस गांव का नाम इस मंदिर के नाम पर ही पड़ा है। कहते हैं कि 11वीं शताब्दी में किराड़ू परमार वंश की राजधानी हुआ करता थी। लेकिन आज ये यहां चारों सन्नाटा पसर हुआ है। जो भी शख्स इस जगह के बारे में जानता है उसके चेहरे पर किराड़ू के नाम दहशत पसर जाती है। किवदंतियों में ऐसा उल्लेख है कि बाड़मेर का यह एतिहासिक मंदिर श्रापित है। किराड़ू के बारे में जो किस्से-कहानियां मशहूर हैं उन्हें जानने के बाद लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इस मंदिर के आस-पास रहने वाले लोग इस मंदिर से जुड़े अपशकुनों और श्रापों के बारे बताते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर के बाहर एक बड़ा सा पत्थर है दरअसल यह एक कुम्हारिन है जोकि एक ऋषि के श्राप के कारण पत्थर बन गई है।  इस मंदिर में शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है। सारी वास्तुकलाओं पर ताला लगा दिया जाता

पठान: खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।

Image
पठान: खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था। सिंधी: ये क्या है? पठान: लव लेटर है। सिंधी: मगर ये तो खाली है। पठान: आज कल बोलचाल बंद है।

गुप्ताजी एक मारवाड़ी (बनिये) के यहां शादी में गए।

Image
पेश है एक मजेदार किस्सा ! एक बार की बात है कि गुप्ताजी, एक मारवाड़ी (बनिये) के यहां शादी में गए। शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के लिए 2 दरवाजे थे। एक दरवाजे पर रिश्तेदार, दूसरे पर दोस्त लिखा था। गुप्ताजी, बड़े फख्र से दोस्त वाले दरवाजे से अंदर गए। आगे फिर 2 दरवाजे थे, एक पर महिला, दूसरे पर पुरुष लिखा था। गुप्ताजी पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गए। वहां भी 2 दरवाजे और थे, एक पर गिफ्ट (gift) देने वाला, दूसरे पर बिना गिफ्ट (without-gift) वाले लिखा था। गुप्ताजी को हर बार अपनी मर्जी के दरवाजे से अंदर जाने में बड़ा मजा आ रहा था| उसने ऐसा इंतजाम पहली बार देखा था | गुप्ताजी बिना-गिफ्ट वाले दरवाजे से अंदर चले गए। जब अंदर जाकर देखा तो गुप्ताजी बाहर गली में खड़े थे। और वहॉं लिखा था… शर्म तो आ नहीं रही होगी, बनिये की शादी और मुफ्त में रोटी खायेगा??? जा-जा बाहर जा और हवा खा..!!

एक चुटकी सिन्दूर की कीमत कम से कम 60,000/- रू महिना है ।

Image
पत्नी अपने पति को बार बार बोलती थी : “एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो बाबू” तो पति ने उसे अपने पास बिठाकर हिंदी में समझाया : देख… रसोई राशन Rs 13,000/- बिजली बिल Rs. 2,500/- पानी Rs. 1,000/- बच्चों की स्कूल फीस Rs.12,000/ ट्युशन फीस Rs. 3,000/- मकान EMI. Rs.17,500/- मोबाइल खर्च Rs. 1,500/- मेडिसन Rs. 1,500/- पेट्रोल Rs. 2,000/- अन्य खरचा Rs. 6,000/ और ये सब इसलिए कि तेरी मांग में एक चुटकी सिन्दूर भरा है। वरना 10 हजार में मस्त जी रहा होता। इसलिए सुन एक चुटकी सिन्दूर की कीमत कम से कम 60,000/- रू महिना है । आज के बाद चुप रहियो ।।

दीवार पर लिखा था “यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”

Image
दीवार पर लिखा था “यहां कुत्ते सुसु करते हैं!” संता ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला: ‘इसे कहते हैं दिमाग.. सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा ************* कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा “बीवी को कैसे नियंत्रित रखें” पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया – सुबह टहलने जाएं, ज्यादा हरी सब्जियां खाएं, क्रोध न करें, खान पान का विशेष ध्यान रखें, रेगुलर चेक अप करवाएं, वगैरह वगैरह… बाद में फिर से हेडिंग ध्यान से पढ़ी, दिमाग ख़राब हो गया, लिखा था “बीपी को कैसे नियंत्रित रखेँ” अब आँखें चेक करवानी पड़ेगी…

सोशल मीडिया पर मुस्लिम एक्ट्रेस के बिकिनी में फोटो शूट कराने पर आया तूफान, तस्वीरें देखिए !

Image
सोशल मीडिया पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और मशहूर टीवी एक्ट्रेस सारा खान अपने बोल्ड अंदाज को लेकर एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। सारा ने हाल ही में बिकिनी पहनकर फोटो शूट कराया है जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं तो वहीं कुछ उनके बचाव में उतर आए हैं। सारा खान ने अपनी हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ''पर्दे में रहने दो. पर्दा न उठाओ। पर्दा जो उठ गया तो... अल्लाह मेरी तौबा।'' टीवी एक्ट्रेस की इस फोटो पर धर्म के 'ठेकेदारों' के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।उन्होंने सारा के फोटो पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट भी किए। एक शख्स ने लिखा है कि पैसों के पीछे अंधी होकर भूल गई हो कि तुम मुस्लिम हो। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, हर चीज हद में अच्छी लगती है, थोड़ा शर्मा करो सारा। इनके अलावा एक ट्रोल ने लिखा, ''विदाई वाली सारा और आज वाली सारा...भगवान इसको कुछ सद्बुद्धि दे।'' आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा खान भारत के पॉपुलर टीवी शो 'सपना बाबुल का...बिदाई' से फेमस हुई हैं।

शादी से पहले इतनी लड़किया होती है वर्जिन, जानिए !

Image
अक्सर शादी से पहले लड़के और लड़कियों के काफी अलग विचार होते है। हर किसी के मन में वर्जिनिटी को लेकर काफी सवाल आते है। अब इसी से संबेधित एक सर्वे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सर्वे में तकरीबन चार हजार से भी अधिक भारतीय महिलाओं से उनकी राय ली गई है। सर्वे में सामने आया है कि तकरीबन 64 फीसद युवतियां शादी के समय तक वर्जिन होती हैं। इसके अलावा सर्वे में 43.2 फीसद लड़कियों ने माना है कि उन्‍होंने जिंदगी में कभी भी पॉर्न फिल्‍म नहीं देखी है। $क्‍स से संबंधित इस सर्वे को भारत के 19 प्रमुख शहरों में विभिन्‍न आयु वर्ग की युवतियों के बीच कराया गया है। सर्वे के परिणामों में युवतियों की $क्‍स के प्रति बदलती सोच भी निकलकर सामने आई है। सर्वे कराने वाली कंपनी ने युवतियों से कई अन्‍य अहम सवाल भी पूछे हैं। ओरल $क्‍स के बारे में पूछे जाने पर 52.6 फीसद युवतियों का कहना है कि ओरल $क्‍स उनके लिए महत्‍वपूर्ण नहीं है। इसमें वे ज्‍यादा दिलचस्‍पी नहीं रखती हैं। वहीं, अपने बॉयफ्रेंड के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में रह रहीं 68.1 फीसद महिलाओं ने बताया कि वे अपने पार्टनर के प्रति ज्‍यादा वफादार रहती है

पेट के आसपास की चर्बी और मोटापे को कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स!

Image
आजकल व्यस्त लाइफ और जंक फ़ूड के सेवन से वजन बढ़ने लगता है। इससे शरीर के साथ पेट और कमर के आसपास चर्बी इकट्ठा होने लगती है जो देखने में काफी बुरी लगती है। बैली फैट के कारण लड़कियां अपने मनपसंद कपड़े नहीं पहन पाती। इसे कम करने के लिए कई तरह के तरीके अपनाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो नीचे दिए टिप्स अपनाएं। कुछ ही दिनों में आपको अंतर दिखाई देने लगेगा..... # 1 चम्मच नींबू के रस को एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर रोज सुबह पीएं। इससे बैली फैट कम होगा। # दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पीएं। इससे आपके शरीर में मौजूद फैट कम होगा। अगर आप इससे अधिक पानी पीना चाहते है तो उसमें थोड़ा सा नींबू, पुदीना और खीरा मिला लें। आप इन तीनों का मिश्रण बना कर भी सेवन कर सकते है। # सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाएं। इससे फ्रैश ऑक्सीजन आपके दिमाग तक जाएगी और मेटाबोलिज्म बढ़ेगा। 30 से 60 मिनट की एक्सरसाइज आपके वजन को कम कर सकती है। # दिन में थोड़ा सा समय वर्कआउट के लिए निकालें। प्लांक पोजीशन में वर्कआउट करने से जल्दी से वजन कम होता है।

सोशल मीडिया पर आग लगा रही है एक्ट्रेस रुपाली सूद, तस्वीरें देख आ जाएगी कयामत !

Image
मॉडलिंग की दुनिया में रूपाली एक बडा नाम है। उन्होंने कई प्रोडक्ट्स और मेगजीन्स के लिए मॉडलिंग की है। शायद आपको ये पता न हो कि रूपाली इंस्टाग्राम की सबसे सेक्सी अभिनेत्रियों में शामिल हैं। रूपाली पंजाबी सिंगर Hardy Sandhu के गाने हॉर्न ब्लो में भी नजर आ चुकी हैं। फिल्हाल तो उनकी कई फोटोज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लोग उनकी फोजोट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। तस्वीरें देखिए ....

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की मोत की खबर सोशल मीडिया पर हुई तेजी से वायरल, जाने पूरी खबर !

Image
आजकल मीडिया पर एक एक्ट्रेस के निधन की खबरे बहुत ही तेजी  हो रही है। जी हां ‘लड़कियों को अगवा करने' संबंधी बयानों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे भाजपा विधायक राम कदम अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के निधन की गलत खबर को ट्वीट करके एक बार फिर से विवादों में आ गए।गलत सूचना ट्वीट किये जाने को लेकर लोगों के ट्रोल करने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया। बेंद्रे अभी अमेरिका में कैंसर का उपचार करा रही हैं। कदम ने मराठी में ट्वीट किया कि ‘बॉलीवुड और मराठी दिवा' सोनाली बेंद्रे का अमेरिका में निधन हो गया। विधायक ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि भी दे दी। आधारहीन अफवाह पर यकीन करने के लिए ट्रोल किये जाने के बाद उन्होंने अपना संदेश हटा लिया। उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट कर कहा, “सोनाली बेंद्रे जी के बारे में पिछले दो दिन से अफवाह उड़ रही थी। मैं उनकी अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करता हूं।”

शनि की साढ़ेसाती है परेशान तो आज ही करे ये काम !

Image
आज शनिवार है और शनिवार को शनि का दिन माना गया है। और धर्मग्रंथो के अनुसार शनि देव को न्याय का देवता माना जाता हैं इसलिए जिस किसी व्यक्ति पर शनि की कृपा रहती है उसके जीवन में कभी भी कष्ट नही आते है। लेकिन अगर आपके ऊपर शनि की महादशा चल रही हो, तो सारे बने काम भी बिगड़ जाते हैं और जीवन में कष्ट रहता है और एक-एक करके परेशानियां आने लगती है। व्यक्ति शारीरिक मानसिक और प्रोफेशनल रूप से दुखी रहता है इसलिए शनि की महादशा और साढ़ेसाती से हर इंसान डरता है। लेकिन अगर आप सच्चे मन से शनि की पूजा करें तो आपके कष्ट दूर हो जाएंगे। # आप रुद्राक्ष की माला लेकर एक सौ आठ बार ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करें तो आप पर शनिदेव की कृपा बनेगी और महादशा दूर होगी। # आप किसी शनि मंदिर में जाते हैं और अगर उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हैं, तो ध्यान रखें कि नीले रंग के फूल चढ़ाएं। उन्हें ये प्रिय है। शनिवार को दान पुण्य करने से भी शनि की कृपा बनती है। # जो कोई इंसान सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के पास दिया जलाता है, तो शनिदेव की कृपा दृष्टि पड़ने लगती है। कोशिश करें की पेड़ किसी मंदिर में लगा हो। अगर ऐसा पीपल के पेड़

चली जाती हैं आए दिन वो ब्यूटी पार्लर में यूं ,

Image
गालिब फरमाते हैं, चली जाती हैं आए दिन वो ब्यूटी पार्लर में यूं , उनका मकसद है मिसाले-हूर हो जाना। मगर ये बात किसी बेग़म की समझ में क्यूं नहीं आती, कि मुमकिन ही नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना।

संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा - पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ.

Image
संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा = पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ. “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”. . पप्पू = राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है. . गुरूजी = मूर्ख, ये अर्थ नही होता है. चल इसका अर्थ बता:- “बहुनि मे व्यतीतानि, जन्मानि तव चार्जुन.” . पप्पू = मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं, सभी का जन्म चार जून को हुआ है. . गुरूजी गुस्सा हो गये फिर पुछा :- “तमसो मा ज्योतिर्गमय” पप्पु= तुम सो जाओ माँ मैं ज्योति से मिलने जाता हुँ. . गुरूजी = अरे गधे, संस्कृत पढता है कि घास चरता है. अब इसका अर्थ बता:- “दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा.” . पप्पू = दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे मे है. . गुरूजी = अरे पागल, तुझे १ भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ? पप्पू = मालूम है ना. . गूरूजी = तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना.- हे पार्थ त्वया चापि मम चापि…….! . क्या अर्थ है जल्दी से बता. पप्पू = महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि…….. . गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही . कहते हैं

मोदी ने सारे देशवासियों को गब्बर सिंह बना के रख दिया है।

Image
ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ मरीज़ : डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ?? डॉक्टर : ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह… नहीं तो आधा घण्टा !!! ************* मोदी ने सारे देशवासियों को गब्बर सिंह बना के रख दिया है। जब भी कोई बैंक से लौट के आता है, सारे पूछते हैं “कितने आदमी थे”!!

एक बार एक पति और पत्नी बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे

Image
भयानक मजाक एक बार एक पति और पत्नी बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे . उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी। पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।

पत्नी को एक थप्पड मारने की सजा 1000रुपये जज साहब ने सुनाई..

Image
खतरनाक जोक पत्नी को एक थप्पड मारने की सजा 1000रुपये जज साहब ने सुनाई.. तब संता ने जज को पुछा :- “दुसरा एक थप्पड मार दु..?? जज गुस्से से :- क्यो..?? संता :- क्योंकि छुट्टा नहीं है मेरे पास 2000 रुपये का नोट है।

इस गांव की महिलाये है सबसे खूबसूरत, तस्वीरें हुई वायरल !

Image
सोशल मीडिया पर इन दिनोंचीन की खूबसूरत लड़कियों की फोटोज वायरल हो रही हैं। लड़के तो इनकी खूबसूरती के दीवाने हो रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर भी इनके बहुत चर्चे हो रहे है। घर के बाहर काम करती इन लड़कियों की फोटोज देख किसी को यकीन ही नहीं होता कि ये किसी एजेंसी की मॉडल्स नहीं, बल्कि चीन के गांव की लड़कियां हैं। लोग इन लड़कियों की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं कि ये टॉप की कई मॉडल्स को टक्कर दे सकती हैं। यह लड़की किस गांव की है, यह पता नहीं चल सका है। इन लड़कियों की सुंदरता को देखकर हर कोई इनका दीवाना बन रहा है।

लड़कियां पीरियड्स के बारे में करती है इन कोडवर्ड्स का इस्तेमाल !

Image
आज जमाना बदल रहा है।  एक तरफ जहां लड़किया पीरियड्स की समस्या पर खुलेआम बात कर रही है वही दूसरी तरफ पीरियड्स को लेकर हमारे समाज लोगों में खासतौर से खुद महिलाओं में कई तरह की भ्रांतिया हैं। पीरियड्स जैसे गंभीर विषयों पर आज भी महिलाएं खुलकर बात नहीं कर पाती हैं। वक्त के साथ इनमें बदलाव जरुर आना चाहिए। आज है मेन्सट्रुअल हायजीन डे।  तो जानिए पीरियड्स से जुड़े कुछ फैक्ट्स.. रोजाना पूरी दुनिया में 15 से 49 साल की 80 करोड़ महिलाएं पीरियड्स में होती है। इसके अलावा इस बारे में चर्चा करना भी एक शर्म का विषय हो जाता है तो इस बारे में बातें भी दबी जुबान ही होती है। डब्लयू डी के मुताबिक भारत में 10 फीसदी और ईरान में 50 फीसदी लड़कियां इसे एक बीमारी की तरह देखती हैं। लगभग सवा अरब लड़कियों को शौचालय की सुविधा ही उपलब्ध नहीं होती जिस वजस से कई लड़कियों का स्कूल तक छूट जाता है क्योंकि इस दौरान वो स्कूल नहीं जा पाती। सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि महिलाएं खुद इसका नाम लेकर बात नहीं करती। इसके लिए कई तरह के सांकेतिक नामों का प्रयोग होता है। जैसे भारत में भी इसे लड़कियां बताने के लिए कई सारे मजाकिया नामों

Jio दे रहा आपको करोड़पति बनने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये छोटासा काम !

Image
जिओ सिम यूज करने वालो के लिए बड़ी खबर है। जी हां जिओ दे रहा है आपको करोड़पति बनने का सुनहरा मौका, वह भी घर बैठे। दरअसल सोनी पर कौन बनेगा करोड़पति का दसवां सीजन (KBC 10) सोमवार को शुरू हो चुका है। केबीसी के दसवें सीजन में जियो यूजर्स के लिए इनाम जीतने का खास मौका है। अगर आपके पास भी जियो का नंबर है तो जानिए किस तरह आप घर बैठकर लाखों रुपये के इनाम जीत सकते हैं। जियो यूजर्स को इनाम जीतने के लिए जियो केबीसी पे एलॉग (Jio KBC Pay Along) खेलना होगा, ऐसा करने पर आप लाखों का इनाम जीत सकते हैं। केबीसी के नौंवे सीजन की तरह कार्यक्रम के दौरान आप मोबाइल पर Jiochat App के जरिये सवालों के जवाब देकर इनाम जीतने के साथ ही हॉट सीट तक भी पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं हॉटसीट पर सवालों का सही जवाब देकर आप करोड़पति बन सकते हैं। ऐसे खेले Jio KBC Pay Along # सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर जियो चैट एप (Jiochat App) डाउनलोड करें। # एप के डाउनलोड होने के बाद इसमें नाम, जन्मतिथि और फोटो आदि देकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। # ऐसा करने के बाद आप सवालों के जवाब दे सकेंगे। ये सभी जवाब आपको लाइव प्रोग्राम के दौर

Maxim मैगजीन के लिए यामी गौतम ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देखिए !

Image
फेरन एंड लवली एड से मशहूर हुई अभिनेत्री योमी गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और इनकी खूबसूरती के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहते है। हाल ही में यामी ने Maxim मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। जिसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं।यामी का जन्म 28 नवंबर 1988 को हुआ था। यामी एक मॉडल होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी हैं। यामी ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं। जैसे विक्की डोनर,एक्शन-जैक्सन, बदलापुर, सनम रे और कबाली की है। तस्वीरें देखिए ..

पायल पहनने के ये फायदे जानकर आपका मुँह रह जायेगा खुला का खुला !

Image
हिन्दू धर्म में महिलाओं का एक श्रृंगार पायल है। हिन्दु रिती-रिवाज में महिलाएं शादी के बाद पायल पहनती हैं, लेकिन आज कल फैशन के इस दौर में लड़कियां भी एंकलेट्स पहनती हैं।क्या आपको पता है कि पायल सिर्फ श्रृंगार को ही पूरा नहीं करती बल्कि शरीर को कई बीमारियों से भी बचाती है। जी हां, पायल पहनना सेहत के लिए फायदेमंद हैं। ये हैं पायल पहनने के फायदे # वास्तु के मुताबिक पायल की आवाज से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। # डाक्टरों की मानें तो पायल पहनने से महिलाओं में गाइनोलॉजिकल डिस्ऑर्डर जैसी समस्या नहीं होती है। # पायल पहनने से पीरियड्स के दौरान होने वाले कई प्रॉब्लम्स से भी निजात मिलती है। # इसके अलावा पायल पहनने से इंफर्टिलिटी और हार्मोंस इम्बैलेंस जैसी प्रॉब्लम्स भी नहीं होती हैं। # पायल पहनने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है। इसके अलावा पैरों के दर्द से भी राहत मिलती है। # पायल, महिलाओं के पेट और निचले अंगों में वसा बढ़ने की गति को भी कम करता है।

केजरीवाल ने भगवान शिव जी को खुश करने के लिए घनघोर तपस्या की.

Image
केजरीवाल ने भगवान शिव जी को खुश करने के लिए घनघोर तपस्या की. . भोलेनाथ उसकी तपस्या से खुश होकर प्रकट हो गए और बोले — मैं तुम्हारी तपस्या से प्रसन्न हूं बेटा। मांगो क्या मांगते हो..? . केजरीवाल – मैं चाहता हूं कि मोदी जी इस्तीफा दे दें….. भोलेनाथ – तथास्तु . दूसरे दिन ललित मोदी का आईपीएल से इस्तीफा आ गया . . केजरीवालजी ने यह ऐलान कर दिया कि नरेंद्र मोदी और भोलेनाथ एक दूसरे से मिले हुए हैं. . अगली बार उसने भगवान विष्णु की उपासना की और कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस्तीफा दे। विष्णु जी ने कहा – जैसी तुम्हारी इच्छा…तथास्तु. . प्रधानमन्त्री डेविड कैमरून ने इस्तीफा दे दिया अब किस देस के प्रधानमन्त्री मेंसन करना भूल गए थे केजरीवाल . अच्छा तो यहाँ भी setting है। . केजरीवाल अंत मे ब्रह्मा जी के पास पहुंचे और कठिन तपस्या के बाद ब्रह्मा जी को समझाते हुये कहा कि भारत के वर्तमान प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा दे । . ब्रह्मा जी ने कुछ सोचकर कहा – ठीक है …तथास्तु. . केजरीवाल फूले नही समा रहा था। वो सरपट दिल्ली आया और आते ही पता चला की भारत के प्रधानमन्

एक साधु ने कुत्ते से पूछा,

Image
एक साधु ने कुत्ते से पूछा, क़ि तुम्हारी पूंछ टेढ़ी क्यों है? तो कुत्ते ने बहुत सुन्दर जवाब दिया… महाराज, . तू तपस्या कर पंचायत मत कर!!

बेटा – बापू इज्जत के साथ इधर आ जा

Image
बेटा – बापू इधर आ .. पिता – ऐसे नही बुलाते बेटा , पापा को इज्जत के साथ बुलाते हैं. . बेटा – बापू इज्जत के साथ इधर आ जा

प्राइवेट जॉब करते बीमार पति से उसकी बीवी बोली-

Image
प्राइवेट जॉब करते बीमार पति से उसकी बीवी बोली: इस बार किसी जानवर के डाक्टर को दिखाओ। तभी आप ठीक होगे। पति ने पूछा: वो क्यों? बीवी: 1) रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो| 2) घोडे की तरह भाग कर duty चले जाते हो। 3) गधे की तरह दिन भर काम करते हो। 4) लोमडी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो। 5) बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो। 6) घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो। 7) और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो। इंसानों का डाक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा? 

टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।

Image
टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे। बच्चे : नहीं पीएंगे। टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे! बच्चे : नहीं करेंगे। टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे! बच्चे : नहीं करेंगे। टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे! बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..

अरे बाप रे.....भाभी ने किया किया छत पर देसी डांस, वीडियो हुआ वायरल!!

Image
आजकल सोशल मीडिया पर डांस के बहुत ही हॉट वीडियो वायरल हो रहे है। तो आज हम आपको दिखाते है इस भाभी के डांस का वीडियो। इस वीडियो में भाभी जी ने छत पे ऐसा डांस किया की देखने वालो ने मुँह में अंगुलिया दबा ली है।  वीडियो देखिए....

बाजार में आया चार गुना सेक्स पावर बढाने वाला अंडर वियर

Image
अक्सर लोग मर्दानगी बढ़ाने के लिए कई तरह के टेबलेट्स और कसरत करते है। लेकिन फिर भी उनकी मर्दाना सकती खत्म हो जाती है लेकिन अब नामर्दो को गभराने की जरूरत नहीं है। वैज्ञानिको के द्वारा किये गए शोध के मुताबिक मोबाइल और लैपटॉप में से ऐसी ऊष्मा, तरंगे निकलती है जो शरीर के शुक्राणुओं पर विशेष प्रभाव डालते हैं और इस कारण इंसान में नामर्दी आ जाती है। लेकिन इसका तोड़ अब इस अंडरवियर में हैं। जिसका नाम वायरलेस आर्मर दिया है। वायरलेस आर्मर नाम की इस अंडरवियर को बनाने में सूती के धागों और चांदी के तार का उपयोग किया गया है। इस अंडरवियर को इस तरह से बनाया गया है कि लैपटॉप और मोबाइल के रेडियोएक्टिव विकिरण को शरीर तक फैलने से रोकता है।

लडका लडकी होटल में गए

Image
लडका लडकी होटल में गए वेटर:- मेम आप क्या लेगी….??? लडकी:- मिर्च वाला घेवर.. वेटर:- क्या..?? लडकी:-मिर्च वाला घेवर.. वेटर:-?????? लडका:- अरे भाई गाँव की हैं…..!!!!!! तु टेंशन मत ले… पिज्जा माँग रही हैं….!!!!

घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला –

Image
घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला – अरे और कितनी देर लगाओगी ? पत्नी ( गुस्से में ):- चिलाना बन्द करो । एक घण्टे से कह रही हूँ पांच मिन्ट में आ रही हूँ , समझ में नही आता क्या!!

टेक्नोलॉजी के तमाशे:-

Image
टेक्नोलॉजी के तमाशे:- एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी। तभी पति की भी आँख खुल गयी। पति- पगला गयी हो क्या, सुबह सुबह मेकअप। पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, उसमें चेहरा पहचान कर खुलने वाला लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नही रहा है।

अमिताभ ने जैसे ही रेखा को देखा वो

Image
जब अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रीय गान गाया…. तो रेखा गाना सुनकर बहुत प्रभावित हुई और खडी होकर अमिताभ को गले लगाने को लपकी…….. अमिताभ ने जैसे ही रेखा को देखा वो आखिरी लाइन जोर जोर से गाने लगे… जया है…जया है…जया है अरे जया जया जया जया है…. रेखा वापिस बैठ गई

वर पाने के लिए इस खतरनाक परम्परा को निभाती है यहां की लड़किया

Image
एक अच्छा पति पाने के लिए लड़किया कई तरह के व्रत रखती है। लेकिन बोराना जनजाति के लोग इसके लिए कुछ अनोखा तरीका अपनाते हैं।जी हां! यहां लड़कियां शादी के लिए अच्छा घर और बढ़िया वर की कामना को पूरा करने के लिए शादी होने से पहले तक सिर का एक बड़ा हिस्सा मुंडवा कर रखती हैं। बोराना जनजाति जोकि साउथ अफ्रीका के ईथोपिया और सोमालिया के बीचोबीच बसती है यहां रहने वाले 500 हजार लोगों की अनोखी मान्यतांए अपको हैरत में जरुर डाल देगी। डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक बोराना जनजाति में लड़कियों को शादी होने से पहले तक सिर को कटोरे जैसे आकार में मुंडवा कर रखना होता है। बोराना वासी मानते हैं कि इससे लड़‌की को अच्छा घर और बढ़िया वर मिलता है। आपको बता दें कि यहां लड़कियों को उनकी शादी के बाद ही ठीक से बाल बढ़ाने और उसे संवारने का मौका दिया जाता है। केवल इतना ही नहीं आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये लोग फोटो खिंचवाना भी अच्छा नहीं मानते। उनका मानना हैं कि ऐसा करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है और परछाईं भी नहीं बनती। हालांकि समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के साथ ही इन लोगों में भी बदलाव आ रह