Posts

Showing posts from October 7, 2018

ताम्र बर्तन के पानी को पिने के फायदों के बारे में जानकर हैरान रह जायेंगे आप !

Image
आयुर्वेद में प्राचीन काल से ही तांबे के बर्तन में सुबह के समय पानी पीना विशेष रूप से लाभदायक होता है। तांबे का पानी अपने शरीर में तीनों दोषों (वात, कफ और पित्त) को संतुलित करने की क्षमता रखता है साथ ही इस पानी को पीने से शरीर के कई रोग बिना दवा के ठीक हो जाते हैं। और इससे शरीर के जहरीले तत्व बाहर निकल जाते हैं। रात को तांबे के बर्तन में संग्रहित पानी को ताम्रजल के नाम से जाना जाता है।  तो आइये जानते है ताम्बे के बर्तन में पानी पीने के फायदों के बारे में .....  स्मरणशक्ति बढ़ाने में  - मस्तिष्क को उत्तेजित कर उसे सक्रिय बनाए रखने में तांबे का पानी बहुत ही लाभदायक होता है। इसके प्रयोग से स्मरणशक्ति मजबूत होती है साथ ही दिमाग तेज होता है। पाचन क्रिया दुरूस्त करने में  - तांबे का पानी पाचनतंत्र को मजबूत बनाने में साथ ही बेहतर पाचन में भी सहायता करता है। रात के वक्त तांबे के बर्तन में पानी रखकर सुबह उसे पीने से पाचन क्रिया दुरूस्त होती है। इसके अलावा भी यह अतिरिक्त वसा को कम करने में भी मदददगार साबित होता है। हड्डियों को मजबूत बनाने में  - तांबे के पात्र का पानी पिने से हड्डिया मजब

#MeToo: 'डायरेक्टर ने कहाँ',- तुम वर्जन हो या नहीं और तुम ने कभी मास्टरबेट किया है क्या!

Image
बॉलीवुड फिल्म 'प्यार का पंचनामा' फेम डायरेक्टर लव रंजन पर भी सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे हैं। एक ऐक्ट्रेस ने लव रंजन की फिल्म के लिए ऑडिशन देने के दौरान घटी घटना शेयर की है। ऐक्ट्रेस ने कहा है कि लव रंजन ने उससे पूछा कि क्या वह मास्टरबेट कर सकती है। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं इसलिए वह बीच ऑडिशन से चली गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐक्ट्रेस ने बताया कि यह घटना 2010 की है। तब कास्टिंग डायरेक्टर विकी सिदाना ने उन्हें कॉल किया था। उस समय 'प्यार का पंचनामा' के लिए ऑडिशन चल रहे थे। इस ऑडिशन के लिए शॉर्ट स्कर्ट और टाइट टॉप पहनकर आना था। वहां 7-8 लड़कियां पहुंची थीं लेकिन किसी को भी कोई डायलॉग या ऐक्ट करने को नहीं दिया गया। सभी ने ऐसा सोचा कि यह केवल एक लुक टेस्ट है। ऐक्ट्रेस ने बताया है कि इसके बाद बिकीनी टेस्ट हुआ जिसमें लव रंजन और सिनेमैटॉग्रफर ने एक-एक करके लड़कियों को बुलाया। फिर लव रंजन ने बताया कि फिल्म में एक किसिंग और बिकीनी सीन होगा। इसके बाद डायरेक्टर ने कहा कि वह देखना चाहते हैं कि वह बिकीनी में कैसी दिखेंगी। इसके लिए डायरेक्टर

#MeToo: रैचल वाइट ने कहा, 'डायरेक्टर मुझे वाइट बिकनी में देखना चाहता था'

Image
बॉलिवुड फिल्म मेकर साजिद खान की असिस्टेंट ने भी उनपर सेक्सुअल हरेसमेंट का आरोप लगाया है। ऐक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने भी बताया कि जब वह साजिद की असिस्टेंट थीं तो उन्होंने किस तरह कई महीनों सेक्शुअली और मेंटली हैरस किया। अब ऐक्ट्रेस रैचल वाइट ने भी साजिद पर चौकाने वाले आरोप लगाए हैं। रैचल जो साल 2014 में फिल्म 'उंगली' में इमरान हाशमी के साथ दिखाई दी थीं, ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी सेक्शुअल हैरसमेंट की कहानी सुनाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वह पहली बार डायरेक्टर साजिद खान से पहली बार मिलीं थी तो उन्होंने कपड़े उतारने को कहा था। उन्होंने लिखा, 'मुझे तुम्हारे ऊपर पूरा विश्वास है सलोनी चोपड़ा। मुझे 'हमशकल्स' के लिए मेरी एजेंसी ने साजिद खान ने भेजा था। एजेंसी ने जब मुझसे साजिद से मिलने के लिए कहा था, उसी के 5 मिनट के अंदर साजिद का कॉल मेरे पास आ गया और उन्होंने मिलने के लिए मुझे इस्कॉन जुहू के सामने वाले घर पर मिलने के लिए बुलाया। मैंने कहा भी कि मैं घर पर मिलने में कंफर्टेबल नहीं हूं। लेकिन उन्होंने कहा कि चिंता मत करो क्योंकि मैं अपनी मां के साथ रहता

#Metoo- रोमांटिक सीन के बहाने पेटीकोट उठाने के लिए डायरेक्टर ने मुझे कहाँ

Image
#MeToo कैंपेन ने बॉलीवुड में भूचाल ला दिया है। और बड़ी फिल्मों पर भी असर हो रहा है।अक्षय कुमार ने 'हाउसफुल 4' की शूटिंग रूकवा दी है क्योंकि निर्देशक साजिद खान पर भी दो महिलाओं ने गंदे व्यवहार के आरोप लगा दिए हैं। आमिर खान ने 'मुगल' से खुद को इसलिए अलग कर लिया क्योंकि फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर पर भी ऐसे आरोप हैं। हाल ही में चित्रांगदा सिंह ने भी ऐसा ही एक किस्सा सुनाया। चित्रांगदा सिंह ने भी मीडिया से बात करते हुए कि किस तरह फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर कुशान नंदी ने उनसे आपत्तिजनक सीन की डिमांड की जिसकी वजह से उन्होंने रोते हुए फिल्म छोड़ दी। चित्रांगदा सिंह ने #MeToo कैंपेन और तनुश्री दत्ता को सपोर्ट करते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया कि मैं शूटिंग कर रही थी तभी अचानक डायरेक्टर रोमांटिक सीन का आइडिया लेकर आए जो मुझे नवाजुद्दीन के साथ करना था।हम लोगों ने शूट किया जो डायरेक्टर को पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा कि पेटीकोट उठाओ। मुझे बहुत गंदा महसूस हुआ और मैं वहां से चली गई। उसके बाद मैंने फिल्म छोड़ दी।

कौए से जुड़े ये शकुन और अपशकुन नहीं जानते होंगे आप !

Image
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ये मान्यता हमारे आस-पास रहने वाले हर पशु-पक्षी से भी जुड़ी हुई हैं। विषेशकर कौओं और बिल्लियों से जुडी अनेक बाते हमारे जीवन का अहम पहलू है। कौओं से संबंधित अनेक मान्यताएं हमारे समाज में व्याप्त हैं। माना जाता है कि कौअों से हमें जीवन में आने वाले संकटों का पता चलता है। जानिए, कौअों से जुड़े कुछ शकुन-अपशकुन- # नगर या गांव में बहुत सारे कौए इक्ट्ठा होकर शोर करें तो वहां पर विपत्ति के योग बनते हैं। यदि घर पर इसी प्रकार बहुत संख्या में कौए आकर शोर करें तो घर के मुखिया पर भारी संकट आता है। # किसी के ऊपर कौआ आकर बैठे तो उसे धन व सम्मान की हानि होती है। # किसी स्त्री के सिर पर कौआ आकर बैठे तो उसके पति को गंभीर संकट का सामना करना पड़ता है। # यदि आप कहीं जा रहे हैं अौर कौआ सामने आकर कांव-कांव करने के बाद चला जाए तो यह कार्य पूर्ण होने की सूचना देता है। # पानी के घड़े पर कौआ बैठा दिखाई दे तो धन में वृद्धि के योग बनते हैं। # कौआ मुंह पर रोटी या मांस का टुकड़ा लाता हुआ दिखाई दे तो व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। # कौआ मुंह ऊपर कर पंखों को फड़फड़ाए अौ

पति ने तंग आकर अपनी सास को मोबाइल से मैसैज किया

Image
पत्नि, पति से लड़ रही थी…. पति ने तंग आकर अपनी सास को मोबाइल से मैसैज किया : आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं चल रहा है, इसके प्रोडक्शन में in-built कई त्रुटियाँ है जो मुझे डिलीवरी के समय नहीं बताई गई थीं अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँ….! सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया : 1. वारंटी खत्म हो चुकी है 2. रिफंड या एक्सचेंज जैसी कोई पोलिसी नहीं हैं 3. प्रोडक्ट की परफोरमंस बेहतर करना आपके ही हाथ में हैं 4. प्रोडक्ट को यूज करने के नियम कायदे और सावधानियाँ डिलिवरी से पूर्व आपको फेरों के समय स-विस्तार बता दिये गये थे 5. अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैं अतः इसी प्रोडक्ट से “Handle With Care” के साथ जीवन यापन करने की सलाह दी जाती है…! शुभेछु आपकी सास , आख़िरी सांस तक

शादी के बाद लड़की को पता चला कि

Image
लड़का – शादी करले मुझसे …! लड़की – क्यूँ ?? लड़का – मेरे पापा गाँव के सबसे बड़े आदमी हैं … शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105 साल का है* !

गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण

Image
गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण 1. सादा जीवन, उच्च विचार: उसके जीने का ढंग बड़ा सरल था. पुराने और मैले कपड़े, बढ़ी हुई दाढ़ी, महीनों से जंग खाते दां त और पहाड़ों पर खानाबदोश जीवन. जैसे मध्यकालीन भारत का फकीर हो. जीवन में अपने लक्ष्य की ओर इतना समर्पित कि ऐशो-आराम और विलासि ता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं. और विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने! ‘जो डर गया, सो मर गया’ जैसे संवादों से उसने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था. २. दयालु प्रवृत्ति: ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा था. इसलिए उसने ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी. अगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था. पर उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. 3. नृत्य-संगीत का शौकीन: ‘महबूबा ओये महबूबा’ गीत के समय उसके कलाकार ह्रदय का परिचय मिलता है. अन्य डाकुओं की तरह उसका ह् रदय शुष्क नहीं था. वह जीवन में नृत्य-संगीत एवंकला के महत्त्व को समझता था. बसन्ती को पकड़ने के बाद उसके मन का नृत् यप्रेमी फिर से जाग उठा था. उसने बसन्ती के अन्दर छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान लिया था. गौरतलब यह कि कला

लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है

Image
लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है डॉक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा लड़की – एक्स रे में क्या होता है डॉक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है.. . लड़की – 5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं डॉक्टर बेहोश

एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।ऑपरेशन उनका डॉ.दामाद करने वाला था।

Image
एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे। बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ.दामाद करने वाला था। जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे । पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी। उसका ध्यान रखना। . ऑपरेशन सफल रहा!

पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??

Image
पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ?? शराबी – क्या करूँ, मजबूरी थी! पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ?? शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था!

पत्नी बोली- ओ जी थे हर बात मं म्हारा पीहर वाला न बीच मं क्यूँ ल्याओ हो।

Image
*पत्नी बोली* …. ओ जी थे हर बात मं म्हारा पीहर वाला न बीच मं क्यूँ ल्याओ हो। जो केवणो है म्हन सीधो- सीधो के दिया करो *पति बोल्यो* : देख बावळी, अगर आपणो मोबाइल खराब हु ज्याव तो आपां मोबाइल न थोड़ी बोलां , गाल्यां तो कंपनी वाला न ही काढस्यां नी गेल सफी कठई की………

सेठ जी ने अपनी बेटी की शादी एक बड़े घर में की थी.

Image
एक सेठ जी थे – जिनके पास काफी दौलत थी. सेठ जी ने अपनी बेटी की शादी एक बड़े घर में की थी. परन्तु बेटी के भाग्य में सुख न होने के कारण उसका पति जुआरी, शराबी निकल गया. जिससे सब धन समाप्त हो गया. बेटी की यह हालत देखकर सेठानी जी रोज सेठ जी से कहती कि आप दुनिया की मदद करते हो, मगर अपनी बेटी परेशानी में होते हुए उसकी मदद क्यों नहीं करते हो? सेठ जी कहते कि “जब उनका भाग्य उदय होगा तो अपने आप सब मदद करने को तैयार हो जायेंगे…” एक दिन सेठ जी घर से बाहर गये थे कि, तभी उनका दामाद घर आ गया. सास ने दामाद का आदर-सत्कार किया और बेटी की मदद करने का विचार उसके मन में आया कि क्यों न मोतीचूर के लड्डूओं में अर्शफिया रख दी जाये… यह सोचकर सास ने लड्डूओ के बीच में अर्शफिया दबा कर रख दी और दामाद को टीका लगा कर विदा करते समय पांच किलों शुद्ध देशी घी के लड्डू, जिनमे अर्शफिया थी, दिये… दामाद लड्डू लेकर घर से चला, दामाद ने सोचा कि इतना वजन कौन लेकर जाये क्यों न यहीं मिठाई की दुकान पर बेच दिये जायें और दामाद ने वह लड्डुयों का पैकेट मिठाई वाले को बेच दिया और पैसे जेब में डालकर चला गया. उधर सेठ

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर

Image
वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए । वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा – “तुम्हारी जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो । लव यू । ” पूछने पर बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे । कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ । धन्धे में सब जायज है । स्मार्ट वकील!

Dad – “बिल्कुल माँ पर गया है, लगता खून ही पीयेगा !!!”

Image
Dad – बेटा लस्सी पीयेगा? Kid – नही… Dad – बेटा दूध पीयेगा? Kid – नही… Dad- बेटा जूस पीयेगा? Kid – नही… Dad – “बिल्कुल माँ पर गया है, लगता खून ही पीयेगा !!!” माँ वहीँ बैठी थी, उससे रहा नहीं गया …. Mom – बेटा एपल खाओगे? Kid – नही… Mom – बेटा आम खाओगे? Kid – नही… Mom – बेटा ऑरेंज खाओगे? Kid – नही… Mom – “बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा !!!”

“काश कि तुम मौत होती, एक दिन ही सही मेरी तो होती ”

Image
मेरे एक “Facebook Friend” ने post किया कि- “काश कि तुम मौत होती, एक दिन ही सही मेरी तो होती ” तो मैंने भी Comment कर दिया कि भाई – “अगर वो मौत होती तो एक दिन सबकी होती” भाई ने तुरन्त ही Unfriend कर दिया… बताइये अब तो Logic भी देना गलत हो गया !!

डांस करते समय दिखा लड़की का अंग अंग, वीडियो देखिए !

Image
सोशल मीडिया पर डांस के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे है। और इन्ही वीडियो में से हम लेकर आये है एक ऐसा वीडियो जो हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड हुआ है। इस वीडियो ने कातिल अदाओ से डांस किया है। यह लड़की डांस के मामले में अच्छी अच्छी डांसर को मात दे रही है। आप भी इस वीडियो को देखकर इस लड़की के दीवाने हो जायेंगे।

Nokia 7.1 Plus 16 अक्टूबर को होगा लॉन्च

Image
नोकिया 7.1 प्लस को लांच करने से पहले ही कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं,  हाल ही में साइट TENAA पर फोन की वास्तविक तस्वीर सामने आई है। Nokia 7.1 Plus ग्लोबल वेरिएंट होगा, चाइनीज वेरिएंट Nokia X7 के नाम से जाना जाएगा। एचएमडी ग्लोबल ने एक नया टीजर जारी किया है जो इस बात की और इशारा कर रहा है कि नोकिया 7.1 प्लस में बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी जाएगी। कंपनी ने घोषणा की है कि नोकिया एक्स7 वेरिएंट को चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। नोकिया मोबाइल के ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में टीजर वीडियो को शेयर किया गया है जो बड़ा डिस्प्ले होने का संकेत दे रही है। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, एचएमडी ग्लोबल का यह स्मार्टफोन 6.18 इंच का फुल एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) टीएफटी डिस्पले और 18.7:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकता है। टीजर वीडियो में लिखा गया है 'Play more and pause no more' जो इस बात का संकेत दे रहा है कि फोन में जान फूंकने के लिए दमदार बैटरी लाइफ होगी। गेमिंग के लिए पावरफुल प्रोसेसर भी दिया जा सकता है। वीडियो में फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है।

रिलेशनशिप में आपके संबंधो पर असर पड़ता है इन चीजों का, जाने !

Image
आज के इस मॉर्डन जमाने में कई बार पति अपनी पत्नी के करीब जाने की कोशिश करता है लेकिन पत्नी उसे दूर कर देती है। इससे रिश्ते में दूरियां आ जाती है। अक्सर महिलाओं के साथ एेसा होता है। इन सबके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हार्मोन्स में बदलाव होने के कारण भी एेसा होता है। और कुछ बदलते इस समाज का असर भी इन रिश्तो पर पड़ता है।  आज हम आपको कुछ एेसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हो जो आपकी लवलाइफ पर असर डालती है.......  व्यायाम -  शरीर को फिट रखने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है। व्यायाम करने से ब्लड फ्लो सही रहता है और शरीर में हैपी हार्मोन रिलीज होते है। अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में व्यायाम को शामिल नहीं करते तो इसका असर बिस्तर पर दिखाई देता है। नींद पूरी न होना  - आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाएं घर के काम काज में बिजी रहती है, जिसके कारण वह खुद को समय नहीं दे पाती। नींद पूरी न होने के कारण भी महिलाएं शारीरिक संबंध बनाने में इच्छा नहीं रखती। डीहाइड्रेशन  - पर्याप्त पानी न पीने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। डीहाइड्रेशन की वजह से भी संबंध बनाने की इच्छा नहीं होती। एेसे में

विभिन्न शोहरों की पत्नियां उनसे कैसे लड़ती है़

Image
विभिन्न शोहरों की पत्नियां उनसे कैसे लड़ती है़ :- Pilot’s wife:- ज्यादा मत उड़ो Teacher’s wife:- मुझे मत सिखाओ Painter’s wife:- थोबड़ा रंग दूंगी Dhobi’s wife:- धो दूंगी Actor’s wife:- ज्यादा नाटक मत करो Dentist’s wife:- बत्तीसी तोड़ दूंगी Marwadi’s wife:- हिसाब से रहो Engineer’s wife:- सारे पुर्जे ढ़ीले कर दूंगी Architect’s wife:- ढ़ंग से रहो वरना थोबड़े का डिजाईन बदल दूंगी Sunar’s wife:- जड़ दूंगी Pandit’s wife:- घंटी बजा दूंगी Musicians wife:- ढोल बजा दूंगी Driver’s wife:- ब्रेक लगा दूंगी Builders wife:- ईंट से ईंट बजा दूंगी Doctors wife:- सही इलाज कर दूंगी Advocate ki wife :- अपनी वकालत कोर्ट तक ही सीमित रखो And the Best one….. Admin ki wife:- ग्रुप डिलीट कर दूंगी।

यमराज (संता से): तुम्हारी कोई आखिरी ख्वाहिश है?

Image
यमराज (संता से): तुम्हारी कोई आखिरी ख्वाहिश है? संता: हाँ है! मैं मनमोहन सिंह को नरेंद्र मोदी की शादी में सलमान खान की पत्नी से बात करते हुए देखना चाहता हूँ! यमराज बेहोश !!

ऐडमिन साहब सर पर हाथ धरे बैठे थे।

Image
ऐडमिन साहब सर पर हाथ धरे बैठे थे। पास से गुज़र रहे उनके मित्र ने पूछा…!!! क्या हुआ भाई, क्यूँ परेशान बैठे हो…??? ऐडमिन ने कहा : 2 टन का AC ख़रीदा था। घर जा कर तौला तो 62 किलो का निकला…!

यहां की लड़कियां इस काम के लिए बेच रहीं हैं अपनी ये ख़ास चीज !

Image
आजकल एक खबर सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रही है। बीते दिनों हुए नेशनल स्टूडेंट मनी सर्वे ने छात्रों को खर्च जुटाने में होने वाली कठिनाइयों पर ध्यान दिया है। इसमें पाया गया कि 80 फीसद ब्रिटिश स्टूडेंट्स अपना खर्च जुटाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं। आधे से ज्यादा तो पैसे के अभाव में पढ़ाई जारी रखने के लिए घोर संकट का सामना कर रहे हैं। यहां पर हर 10 में से एक स्टूडेंट ने खुलासा किया है कि वे किस प्रकार से पैसे जुटाने के लिए जोखिम उठा रहे हैं। कई जुए सहित अपने देह का भी सौदा करने से नहीं कतरा रहे हैं। कईयों के तरीके तो बिल्कुल ही विचित्र हैं। नेशनल स्टूडेंट मनी सर्वे में लोगों ने पैसे जुटाने के लिए पांच हताश करने वाले तरीकों को बताया है। स्टूडेंट्स के क्या बताया.... इनमें से एक है स्टूडेंट्स का अपना इस्तेमाल किया हुआ अंडर गार्मेंट्स बेचा। एक स्टूडेंट बताती है कि 15 पाउंड में अंडरवियर ट्रेडिंग वेबसाइट की सबस्क्रिप्शन मिल जाती है। यहां अंडरवियर के अतिरिक्त भी काफी विकल्प मौजूद होते हैं। कई सदस्य यहां कस्टम फोटो और वीडियो भी बेचते दिख जाते हैं। यहां व्यक्तिगत चीजों को बेच

Advertisements वाली घडियो में हमेशा 10:10 का समय होता है सेट, जानिए क्यों ?

Image
अक्सर आपने घडियो की दुकान में देखा होगा की लगभग सभी घडियो में 10:10 ही बजे रहते है। शायद आपको नहीं पता होगा,लेकिन इसके बहुत से कारण हैं लेकिन हम आपको कुछ कारण यहां पर बताएंगे कि ऐसा क्यों होता है। सबसे पहली बात इस समय पर आप घड़ी को देखेंगे तो आपको ये लगेगा कि घड़ी मुस्कुरा रही है। आपने हंसने वाली स्माइली देखी होगी, जब घड़ी में 10.10 का समय होता है तो वो भी ऐसी ही लगती है। बहुत से कारणों में एक कारण ये भी है। अब कुछ और कारण भी बताते हैं…जब आप घड़ी में ये समय देखते हैं तो V का साइन नजर आता है जो विक्ट्री को संबोधित करता है यानि कि विजय, जीत तो एक वजह ये भी है। सबसे अहम कारण विज्ञापनों दिखाई जाने वाली घड़ियों में इस समय पर ब्रांड का नाम और लोगो साफ साफ दिखता है। कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि जिस वक़्त पहली घड़ी बनी थी या पूरी हुई थी, उस वक़्त यही समय हो रहा था। इसलिए घड़ी का Default टाइम 10:10 ही सेट कर दिया गया है।

'हार्ट-अटैक' से जुड़े ये लक्षण आप भी जाने !

Image
किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आया है। तो आपके दिमाग में बस एक ही बात याद आती है की जिसमें व्यक्ति हांफता है, अपना सीना पकड़ता है और जमीन पर गिर जाता है। लेकिन, हकीकत में अगर ऐसी घटना किसी महिला के साथ हो तो यह दृश्य थोड़ा अलग होगा। यह बिल्कुल भी इतना नाटकीय नहीं होगा। हालांकि, महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही हार्ट अटैक के कई लक्षण समान होते हैं। लेकिन कई लक्षण दोनों में ही अलग भी हो सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ अलबामा के डॉक्टर जोसेफ फ्रिट्ज़ ने इन दोनों के लक्षणों में कई बड़े अंतर बताए हैं। महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही हार्ट अटैक आने पर सीने में कठोर तनाव, दर्द, या सीने, गले, जबड़े हाथों और पीठ में दबाव महसूस हो सकता है। अजीब सी थकान, सांस में कमी, खांसी, बीमार महसूस होना या उल्टी होना कुछ लक्षण हैं, जो आम तौर पर दोनों ही लिंग के व्यक्तियों में देखे जाते हैं। डॉक्टर फ्रिट्ज़ ने लोगों से अपील की है कि हर बार हार्ट अटैक अलग होता है और इसके लक्षण हमेशा समान नहीं होते। लेकिन फिर भी संभावित लक्षण महसूस होने पर इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। साथ ही तुरंत ही मेडिकल उपचार करवाना चाहिए। अ

आयुर्वेद का खज़ाना है ये चीज, इससे होते है इलाज अनेक

Image
प्रकृति ने हमे अनमोल खजाना दिया है। हमारे आसपास पाए जाने वाले पेड़ो में बहुत से ऐसे औषधिय गुण होते है जिनसे हमारी कई बीमारिया ठीक हो सकती है। आज हम बात करते है पीपल के पेड़ की। केवल भारतीय उपमहद्वीप में पाये जाने वाला पीपल का पेड़ आयुर्वेद का खज़ाना है। इससे कई बीमारियों का उपचार हो जाता है। गोनोरिया, डायरिया, पेचिश, नसों का दर्द, नसों में सूजन के साथ झुर्रियों की समस्‍या से निजात पाने के लिए इस पेड़ का प्रयोग हो सकता है। घावों को भरने के लिए  - पीपल के ताजे पत्तों को गर्म करके घावों पर लेप किया जाए तो घाव जल्द सूख जाते हैं। अधिक गहरा घाव होने पर ताजी पत्तियों को गर्म करके थोडा ठंडा होने पर इन पत्तियों को घाव में भर देने से कुछ दिनों में घाव भर जाते हैं। पेट रोगों का निदान  - पीपल को पित्‍त नाशक माना जाता है, यानी यह पेट की समस्‍या जैसे गैस और कब्‍ज से राहत दिलाता है। पित्‍त बढ़ने के कारण पेट में गैस और कब्‍ज होने लगता है। ऐसे में इसके ताजे पत्‍तों के रस एक चम्‍मच सुबह-शाम लेने से पित्‍त का नाश होता है। नज़ला-जुकाम  - पीपल के कोमल पत्तों को छाया में सुखाकर उसे अच्‍छे से पीस लीजिए,

सैफ-करीना का ये आशियाना नहीं है किसी स्वर्ग से कम सुंदर, तस्वीरें देखिए !

Image
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पटौदी खानदान के वारिस है। बताया जाता है कि 200 साल पुराने पटौदी रियासत के नौवें नवाब मंसूदी अली खान थे लेकिन उनके बाद पटौदी रियासत का नवाब सैफ अली खान को बनाया गया। पिता की मृत्यु के बाद सैफ अली खान को 10वें नवाब चुना गया। इसलिए अभी पटौदी की रियासत सैफ के हाथों में ही है। अब करीना और सैफ पटौदी पैलेस की देखभाल करते है। इस महल में खूबसूरती बिल्कुल नवाबी ठाठ जैसी है। इस महल के ड्राइग रूम, बैडरूम, ड्रैसिंग रूम , इन सब का डिजाइन बिल्कुल राजसी अंदाज में बना हुआ है।  तो आइये आपको उनके महल की कुछ तस्वीरें दिखाते है.... 

अभिनेत्री विद्या बालन से भी बहुत ही हॉट और सूंदर है उनकी बहन...तस्वीरें देखिए!!

Image
प्रियामणि जो कि साउथ इंडियन सिनेमा का एक चर्चित चेहरा है। हालांकि उन्होंने साउथ के अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उनको असली सफलता साउथ फिल्मों के जरिये ही प्राप्त हुई। प्रियामणि देखने मे काफी खूबसूरत तो है ही साथ ही उनकी अदायों के लाखों दीवाने है। हाल ही में वे मशहूर फिल्म 'बॉम्बे' के अभिनेता अरविंद स्वामी के साथ एक फिल्म करने को लेकर मना करने को लेकर सुर्खियों में रही है। फिल्म न करने के जवाब में विद्या बालन की कजिन बहन प्रियामणि का कहना था कि फिल्म में उनके रोल को ज्यादा तबज्जो नही दी गई थी।  तस्वीरें देखिए....

वास्तु के यह उपाय बदल देगा आपकी किस्मत, मालामाल हो जायेगे आप

Image
आज हम बात कर रहे हैं वास्तु दोष की जिसका सीधा प्रभाव इंसान की जिंदगी पर पड़ता है। अगर घर में वास्तुदोष हो तो परिवार में कलह, पैसों की परेशानी और रोगों का घर में वास हो जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक घर कितना भी अच्छा है अगर उसमें वास्तु दोष है तो फिर वह रहने का लायक नहीं रह जाता है। वहीं अगर कुछ छोटी बातों का ख्याल रखा जाए तो इससे बचा सकता #मकान बनाने के बाद वास्तु पूजा या वास्तु शांति पूजा जरूर कराएं। #परिवार के मुखिया और उसकी पत्नी का बेडरूम दक्षिण-पश्चिम, या फिर पश्चिम-दक्षिण में हो। रसोई घर भी दक्षिण-पूर्व या फिर उत्तर-पश्चिम की ओर होना चाहिए। #पूजा घर और स्टडी रूम उत्तर-पूर्व की ओर हो। #घर के अंदर टॉयलेट नहीं होना चाहिए। लेकिन मजबूरी में बनाना पड़े तो उत्तर-पश्चिम दिशा में बनवाएं। सीढ़ियां दक्षिण-पश्चिम में बनी हों। #घर पुराने मलबे से न बनवाएं। इसमें नाकारात्मक ऊर्जा रहती है। पुरानी मलबे में जादू-टोने का भी चक्कर हो सकता है। #घर का मुंह, उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व की ओर होना चाहिए। जिस प्लॉट पर घर बने वह कम से कम वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए। #वाटरटैंक

10 साल पहले जब मंदिर जाते थे…

Image
10 साल पहले जब मंदिर जाते थे… तो वहां बोर्ड लगा मिलता था “Mobile Phones Prohibited “. 5 साल बाद बोर्ड बदल गया “Keep your mobile switched off”. पिछले साल बोर्ड लगा देखा था “Keep your mobile in Silent mode”. कल गया तो बिलकुल ही लेटेस्ट बोर्ड देखा “Selfie with the Lord, Rs.101

लडकी ने लडके से पुछा-क्या तुम्हारे पास मारूति कार ह?

Image
लडकी ने लडके से पुछा-क्या तुम्हारे पास मारूति कार ह? लडका-नहीं। लडकी -क्या तुम्हारे पास फ्लैट है? लडका-नहीं। लडकी-क्या तुम्हारे पास नौकरी है? लडका-नहीं। और फिर ब्रक अप। लडकी लडके को छोडकर चली गयी। लडका उदास हो गया और सोचने लगा – जब मेरे पास पाँच-पाँच बी एम डब्लयू कार हैं तो मुझे मारूति की क्या जरूरत ? जब मेरे पास खुद का इतना बडा बंगला है तो मुझे फ्लैट की क्या जरुरत?और जब मेरे पास 500 करोड सलाना टर्नओवर का अपना बिजीनेस है और 400 लोग मेरे यहाँ नौकरी करते है तो फिर मुझे नौकरी की क्या जरूरत? आखिर वो मुझे क्यो छोड गयी?? मोरल- [1] -बिना पुरी बात जाने जल्दीबाजी मे कोई फैसला ना करे। [2]-सबको अपने स्टैन्डर्ड से ना परखें हो सकता है वो आपकी सोच से ज्यादा बडा हो।।

हरियाणवी आदमी जवाब उल्टे नही देता..लोग सवाल उल्टे करते हैं।

Image
हरियाणवी आदमी जवाब उल्टे नही देता… लोग सवाल उल्टे करते हैं। नहीं यकीन आता, तो पढ़िए मस्त जोक… ———– जज: तू तीसरी बार अदालत आया है, तने शर्म कोनी आती? आदमी: तू तो रोज़ आवे है, तने तो डूब के मर जाना चाहिए । ———– ग्राहक: थारी भैंस की एक आंख तो खराब सै, फेर भी तू इसके 25 हज़ार रुपये मांगन लाग्र्या सै? आदमी: तन्नै भैंस दूध खात्तर चाहिए या नैन-मटक्का करन खात्तर..????? ———– हज़्ज़ाम: ताऊ, बाल छोटे करने है के…? ताऊ: बड़े कर सके है के !! ———– ताऊ मास्टर से – “मेरा छोरा पढाई मै कैसा सै ?” मास्टर -“चौधरी यू समझ ले,……आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसके खातिर ही करी थी ।” ———– टीचर: तुम्हें पता है हमारे पूर्वज बन्दर थे। जाट: थारे होंगे, महारे तो चौधरी थे।? ————————– जाट…… दिल्ली चला गया रेलवे स्टेशन पै अखबार वाले से bola एक अखबार देना… अखबार वाला-हिन्दी या अंग्रेजी ka जाट ….. भाई कोईसा दे दे मने तो रोटी लपेटनी है| ————————— पत्नी हरियाणा पुलिस से- जी म्हारा घरवाला 5 दिन पेहला गोभी लेन गया था इब तक कोणी आया हरियाणा पुलिस- फेर के होया, कोई और सब्जी बना ले,

भगवान् बुद्ध के एक अनुयायी ने कहा , ” प्रभु ! मुझे आपसे एक निवेदन करना है .”

Image
भगवान् बुद्ध के एक अनुयायी ने कहा , ” प्रभु ! मुझे आपसे एक निवेदन करना है .” बुद्ध: बताओ क्या कहना है ? अनुयायी: मेरे वस्त्र पुराने हो चुके हैं . अब ये पहनने लायक नहीं रहे . कृपया मुझे नए वस्त्र देने का कष्ट करें ! बुद्ध ने अनुयायी के वस्त्र देखे , वे सचमुच बिलकुल जीर्ण हो चुके थे और जगह जगह से घिस चुके थे …इसलिए उन्होंने एक अन्य अनुयायी को नए वस्त्र देने का आदेश दे दिए. कुछ दिनों बाद बुद्ध अनुयायी के घर पहुंचे . बुद्ध : क्या तुम अपने नए वस्त्रों में आराम से हो ? तुम्हे और कुछ तो नहीं चाहिए ? अनुयायी: धन्यवाद प्रभु . मैं इन वस्त्रों में बिलकुल आराम से हूँ और मुझे और कुछ नहीं चाहिए . बुद्ध: अब जबकि तुम्हारे पास नए वस्त्र हैं तो तुमने पुराने वस्त्रों का क्या किया ? अनुयायी: मैं अब उसे ओढने के लिए प्रयोग कर रहा हूँ ? बुद्ध: तो तुमने अपनी पुरानी ओढ़नी का क्या किया ? अनुयायी: जी मैंने उसे खिड़की पर परदे की जगह लगा दिया है . बुद्ध: तो क्या तुमने पुराने परदे फ़ेंक दिए ? अनुयायी: जी नहीं , मैंने उसके चार टुकड़े किये और उनका प्रयोग रसोई में गरम पतीलों को आग से उतारने