Posts

Showing posts from October 21, 2018

लहसुन को इस तरह खाने से दूर रहती है ये 5 बीमारिया, जानिए !

Image
लहसुन हर रसोई का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। क्योकि इससे सब्जी में शानदार तड़का लगाया जाता है। लेकिन क्या आप इसके औषधीय गुणों के बारे में जानते है नहीं तो आज हम आपको बताते है। खाली पेट लहसुन खाने के कई स्वास्थ्यवर्धक फायदे होते हैं। आपको बता दें कि ये एक नेचुरल एंटी-बायोटिक है। ये कई तरह के संक्रमण को दूर करने में कागर होता है साथ ही इसमें हीलिंग का भी गुण होता है। ऐसे में अगर आप अब तक चाय के कप के साथ अपने दिन की शुरुआत करते आए हैं।  तो आइये जानते है इसके फायदों के बारे में....  # लहसुन में शरीर के विषाक्त पदार्थों को साफ करने का गुण होता है। साथ ही ये पेट में मौजूद बैक्टीरिया को भी दूर करने में मददगार होता है। खासतौर पर जब इसे खाली पेट खाया जाए। #  खाली पेट लहसुन का सेवन करने से नसों में झनझनाहट की समस्या दूर हो जाती है। # स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, जिन लोगों को उच्च रक्तचाप की समस्या है उनके लिए खाली पेट लहसुन का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। ये ब्लड सर्कुलेशल को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही दिल की सेहत के लिए भी लहसुन का सेवन करना फायदेमंद होता है। #  अगर

दीवाली धमाका ऑफर -Free में मिल रहे हैं वीवो के स्मार्टफोन, 15 नवंबर तक है ऑफर

Image
वीवो ने दिवाली के खास मौके पर हंड्रेड परसेंट हैप्पीनेस ऑफर शुरू किया है जिसके तहत स्मार्टफोन की खरीद पर 100 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है। ऐसे में वीवो वी11 प्रो, वीवो वी11, वीवो वीX21 और वीवी नेक्स जैसे स्मार्टफोन को आप 100 फीसदी कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से। वीवो इंडिया ने इस ऑफर के लिए बजाज फिनसर्व के साथ साझेदारी है। इस साझेदारी के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों स्टोर से फोन खरीदने पर आपको फायदा मिलेगा। इस ऑफर के तहत आप इन चारों फोन में से किसी एक फोन पर 100 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वीवो का यह ऑफर 15 नवंबर तक है। 100 फीसदी कैशबैक का मतलब यह है कि वीवो वी11 प्रो, वीवो वी11, वीवो वीX21 और वीवी नेक्स में से कोई भी फोन आप खरीदते हैं तो उसके बाद 110 लकी ग्राहकों को लिस्ट निकाली जाएगी और 110 ग्राहकों में से किसी एक को फोन की कीमत के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। किसी कारण से यदि आपको 100 फीसदी कैशबैक नहीं मिलता है तो भी आपको 500 रुपये का कैशबैक तो मिलेगा ही। यह कैशबैक बजाज फिनसर्व लिंक मोबिक्विक वॉलेट में आएगा।बता दें कि वीवो वी11

किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है इस चोर की रियल जिंदगी, वजह जानकर रह जाओगे हैरान !

Image
आज हम आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे है जिसकी जिंदगी भी किसी फ़िल्मी पर्दे से कम नहीं है। हैदराबाद पुलिस के हत्थे एक ऐसा चोर चढ़ गया जिसकी कहानी जानकर पूरी दुनिया हैरत में पड़ गई है। जी हां, यह चोर दिखने में साधारण जरूर लगता है लेकिन इसकी अपनी एक खासियत है जिसके लिए ये जबरदस्त चर्चा में आ गया है। दरअसल, यह चोर सप्ताह में सिर्फ एक दिन चोरी करता है। ताज्जुब इस बात पर होता है कि चोरी जैसे कुकर्म के लिए यह सप्ताह का शुभ दिन चुनता है और वो है मंगलवार... जी हां, यह चोर सिर्फ मंगलवार के दिन ही घरों में चोरी करता था लेकिन अब यह हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में है। तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में सिर्फ मंगलवार के दिन इस चोर ने कोई चोरियों को अंजाम दिया है। ऐसा 'अंधविश्वासी' चोर आपने शायद ही पहले कहीं देखा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद समीर खान को उसके साथी मोहम्मद शोएब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जब उनसे पूछताछ की तो समीर ने पुलिस को चौंकाने वाली बात बताई। दरअसल, समीर ने पुलिस को बताया कि उसकी आंखों की रोशनी कम है। इसी कारण से वह दिन में चोर

गिरफ्तार हुआ दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, कमाई जानकर रह जाओगे हैरान !

Image
वैसे तो भीख मांगना और देना दोनों ही गलत है। और आपने देखा होगा की भिखारी पुरे दिन भीख मांगकर थोड़े बहुत ही चिलर जमा कर पाते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भिखारी के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कमाई जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे। दुबई पुलिस ने एक ऐसे भिखारी को गिरफ्तार किया है, जिसकी एक महीने की कमाई सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दुबई में नगर पालिका निरीक्षकों ने हाल ही में प्रतिमाह करीब 2,70,000 दिरहम (करीब 73,500 डॉलर) कमाने वाले एक भिखारी को पकड़ा है।  स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई नगर पालिका के मार्केट सेक्शन के प्रमुख फैजल अल बदियावी ने एक बयान में कहा कि इस साल की पहली तिमाही में 59 भिखारियों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां नगर पालिका द्वारा अमीरात की पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए एक अभियान का हिस्सा है, जिसका मुख्य मकसद दुबई में भीख मांगना रोकना है। अल बदियावी ने बताया कि कुछ भिखारियों के पास से पासपोर्ट और व्यापार तथा टूरिस्ट वीजे भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान हमने पाया कि अधिकांश भिखारी देश में तीन माह के वीजा के साथ कानूनी रूप से दा

इन लो बजट फिल्मों ने कमाई के तोड़े रिकॉर्ड जानिए!

Image
बॉलीवुड में कई फिल्मे ऐसी है जो कम बजट में कमाई के मामले में किसी भी बड़ी फिल्म को पीछे छोड़ देती हैं तो यह सचमुच चौंकाने वाली खबर होती है। ऐसी ही एक फिल्म बनी थी जिसका नाम था हंटर, जिसको लागत के 150 प्रतिशत का रिटर्न मिला। वहीं दूसरी फिल्म प्यार का पंचनामा 2 की लागत 25 करोड़ थी, जिसको 144 प्रतिशत का रिटर्न मिला। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ और फिल्मों के बारे में। प्यार का पंचनामा 2- फिल्म मेकर लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा 2 में ऐसे कोई बड़ा सुपर स्टार नहीं थी। कम बजट में बनी इस फिल्म को देशभर के 1400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। इस फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों में 61 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस फिल्म ने करीब 144 प्रतिशत का मुनाफा भी कमाया। दम लगा के हइसा- फिल्म के निर्देशक शरद कटारिया ने इस फिल्म में ग्लैमर से हटकर कुछ और करने का मन बनाया। इस फिल्म ने करीब 100 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इस फिल्म ने रिलीज के करीब पांचवें वीकेंड तक कुल तीस करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। हंटर- डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने इस फिल्म को कम से कम 6 करोड़ की लागत में बनाया था। यह एक

सुपरस्टार रजनीकांत की दोनों बेटियों की सुंदरता के आगे फेल है सभी एक्ट्रेस, तस्वीरें देखिए !

Image
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने साउथ से लेकर बॉलीवुड में एक से एक सुपरहिट फिल्में देकर कई कर्तिमान स्थापित किए हैं। आपको बता दें कि राजनीकंत सबसे महंगे सुपरस्टारों में से माने जाते हैं। दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं। रजनीकांत की निजी लाइफ के बारे में तो बता दें कि रजनीकांत की दो बेटियां हैं जिनमें से एक का नाम ऐश्वर्या हैं और दूसरी बेटी का नाम सौंदर्य रजनीकांत हैं। तो चलिए बताते हैं इनकी बेटियां क्या करती हैं। रजनीकांत की दोनों बेटियां ही दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है। सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी सौन्दर्य:आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनकी बड़ी बेटी जिनका नाम सौंदर्य रजनीकांत है। वह साउथ में प्रसिद्घ निर्माता ग्रफिक डिजाइनर और निर्देशक हैं इन्होंने तमिल की काफी सारी फिल्मों में ग्राफिक डिजाइनर का काम किया है। सौंदर्य ने अश्विनी रामकुमार से शादी की थी परंतु अब इनका तलाक हो चुका है। सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी ऐश्वर्या:सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी ऐश्वर्या ने तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष से सन 2010 में शादी की थी। धनुष सबसे ज्यादा अप

आमिर की इस फिल्म में दीपिका की हुई एंट्री तो सोनाक्षी हुई एग्जिट !

Image
टी-सीरीज बैनर के अंतर्गत बनने जा रही आमिर खान की ‘मोगुल’ के मेकर्स दीपिका पादुकोण को मुख्य अदाकारा के तौर पर साइन करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसके लिए खुद आमिर खान ने पैरवी की है। कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण को आमिर खान के घर पर स्पॉट किया गया था। उसी वक्त से ये चर्चाएं होनी शुरू हो गई थीं कि दोनों बहुत जल्द एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। आमिर खान ने 'मोगुल' के निर्माताओं से दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार करने को कहा है, उन्हें लगता है कि वो इस फिल्म के लिए एक दम फिट रहेंगी।सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है कि फिलहाल इस फिल्म के लिए दीपिका को साइन नहीं किया गया है लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो इस फिल्म की हिस्सा बनेगी। इसके बाद अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'मोगुल' से किनारा कर सकती हैं। खबर है कि फिल्म में दीपिका का किरदार सोनाक्षी के किरदार से थोड़ा बड़ा है। जिस कारण सोनाक्षी को ऐसा लगता है कि वो फिल्म में सेकेंड लीड के रूप में दिखाई देंगी और दीपिका मुख्य अदाकारा नजर आएंगी। इसी वजह से वो इस फिल्म को न कहने के लिए सोच रही है

रेलवे स्टेशन पर…

Image
रेलवे स्टेशन पर… बेगम: प्यास लगीं है पानी तो ला दो शेख: कयो ना चिकन बिरयानी खिलाऊ? बेगम: वाह मुँह मैं पानी आ गया शेख: बस इसी पानी से काम चला लो!

अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।

Image
टीचर: बहुवचन किसे कहते है? पप्पू: जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते है। अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।

हनुमान जी- भोले नाथ, अब मैं धरती पर नहीं रह सकता

Image
हनुमान जी: भोले नाथ, अब मैं धरती पर नहीं रह सकता शिव जी: क्यों? हनुमान जी: पहले लोग लेट कर, माथा टेकते थे.. फिर थोड़ा सा झुक कर टेकने लगे.. मैं फिर भी खुश था. लेकिन अब तो घोर कलयुग आ गया है.. आज मंदिर में 1 लड़की आयी और हाथ हिला कर बोली… “हेलो हनु, whatsup? ऐसे मुँह क्यों फुला रखा है !!!”

शर्मा जी – कल रात को जब मेरा पैग तीन घंटे तक ख़त्म नहीं हुआ..

Image
एक दो बादाम खा कर गाणित के पूरे फार्मूला याद थे । अब मुट्ठी भर कर खाते है फिर भी बीवी का जन्मदिन याद नहीं रहता।।। लगता है बादाम नकली आने लगा है ******** शर्मा जी की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर… पलंबर ने पूछा – आपको कब पता चला ? शर्मा जी – कल रात को जब मेरा पैग तीन घंटे तक ख़त्म नहीं हुआ..

पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई…

Image
पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई… पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया…. लेकिन वो मरी नही बिमार हो गई.. पति गुस्से से बोला… सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो, पैसे भी गये, काम भी नही हुआ।

ये मोबाइल हमारा है पतिदेव से भी प्यारा है

Image
“ये मोबाइल हमारा है पतिदेव से भी प्यारा है” उठते ही मोबाइल के दर्शन पहले पाऊ मै। पति परमेशवर को ऐसे में बस भूल ही जाऊ मै। मध्यम आंच पर चाय चड़ाऊ मै। वोट्सअप को पढती जाऊ मै। चाय उबल कर हो गई काडा। चिल्ला रहे है पति देव हमारा। कानो में है ईयरफ़ोन लगाया। अब मैने फेसबुक है चलाया। रोटी बनाने कि बारी आई। दाल गैस पर चढा कर आई। इतने में सखी का फ़ोन आया। पार्टी का उसने संदेशा सुनाया। करने लगी बाते मैं प्यारी। इतने में भिन्डी हो गई करारी। सासूजी चबा ना पाई। मन ही मन वो खूब बडबड़ाई। ससुर जी बैठे है बाथरूम में। खत्म हो गया पानी टंकी में। कैंडी-कृश गेम में उलझ गई थी मैं। मोटर चालु करना ही भूल गई थी मैं। ग्रुप कि एडमिन बन कर है नाम बहुत कमाया। सबके घर की बहुओ को अपने ही साथ उलझाया। बच्चो की मार्कशीट के मार्क्स ही ऐसे आए। जो पति परमेश्वर के दिल को ना है भाए। उसे देख पतिदेव ने सिंघम रूप बनाया। “आता माझी सटकली” हमको है सुनाया घर का बजा रहा है बाराह। ऐसा है मोबाइल हमारा!!

माँ- सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा

Image
माँ: सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा बेटा: हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है….. एक और पड़ी!! ********** हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ? पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था। हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!

लालू जी राबड़ी जी से- कोनों भूतवा थोड़े न चोटी काट रहा है

Image
लालू जी राबड़ी जी से- धत् पगली! कोनों भूतवा थोड़े न चोटी काट रहा है, ए मोदी देश को केश-लेस बना रहा है! *********** 1990 से पहले जन्म वाले जरुर पढ़े बहुत अच्छी फीलिंग आयेगी  ☺ . हम लोग, जो 1947 से 1990 के बीच जन्में है, We are blessed because, हमें कभी भी हमारें माता- पिता को हमारी पढाई को लेकर कभी अपने programs आगे पीछे नही करने पड़ते थे…! स्कूल के बाद हम देर सूरज डूबने तक खेलते थे हम अपने real दोस्तों के साथ खेलते थे; net फ्रेंड्स के साथ नही । जब भी हम प्यासे होते थे तो नल से पानी पीना safe होता था और हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा । हम कभी भी चार लोग गन्ने का जूस उसी गिलास से ही पी करके भी बीमार नही पड़े । हम एक प्लेट मिठाई और चावल रोज़ खाकर भी बीमार नही हुए । नंगे पैर घूमने के बाद भी हमारे पैरों को कुछ नही होता था । हमें healthy रहने के लिए Supplements नही लेने पड़ते थे । हम कभी कभी अपने खिलोने खुद बना कर भी खेलते थे । हम ज्यादातर अपने parents के साथ या grand- parents के पास ही रहे । हम अक्सर 4/6 भाई बहन एक

पति : शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे..?

Image
पति : शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे..? पत्नी चुप… पति चिल्ला के : मैं इस ख़ामोशी को क्या समझूं..? पत्नी : हाए रब्बा… गिन तो रही हूँ, चिल्ला क्यों रहे हो..

एक लड़का क्लास में मैडम से…..

Image
हद तो तब, सभी पार हो गई…. जब एक लड़का, क्लास में, मैडम से….. May I Go To Toilet….. बोलकर….. मूवी देखने चला गया….!

लड़की ने किया धमाकेदार सेक्सी और बोल्ड डांस, वीडियो देखिए !

Image
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। लोग फेमस होने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। अक्सर देखा जाता है| हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के कुछ फोटोज और वीडियो आते रहते हैं, जिनमें उन्हें मस्ती करते देखा जाता है । इन वीडियोस में कई बार लड़कियां कुछ अश्लील हरकतें भी करती हुई नजर आती है। अश्लील हरकतें के कारण ये विडियो पोपुलर हो जाते है, पर ऐसे विडियो सभ्य समाज के लिए हानिकारक होते है। इन दिनों एक डांस सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की डांस करती नजर आ रही है। इइस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। इस डांस में लड़की बॉलीवुड के अलग-अलग गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो देखिए.......

पत्नी - अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ?

Image
पत्नी ने पति से पूछा पत्नी : अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ??? पति : (शान्त मन से) प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो भाई का नाम आगे राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है

डॉक्टर- रात में टेंशन लेकर नही सोना चाहिये ।

Image
डॉक्टर- रात में टेंशन लेकर नही सोना चाहिये । मरीज – तो क्या मायके भेज दें..? ******** ऐसे ना मुझे तुम देखो.. GST लगा दूंगा.. पैसे भी चुरा लुंगा तुमसे.. Tax भी लगा दूंगा.. गीतकार -: अरुण जेटली संगीतकार -: मोदी जी

दूध में तुलसी मिलाकर पीने से दूर रहती है ये खतरनाक बीमारिया

Image
अगर दूध में तुलसी मिला दे तो यह अमृत समान होता है तो आइये आज हम आपको तुलसी वाले दूध के ऐसे फायदे बताएंगे जिसे पीने से कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता हैं। कैंसर से बचाव करता है  - तुलसी और दूध को एक साथ मिलाकर पीने से कैंसर जैसी बीमारी से भी बचाव संभव है। तुलसी में कई एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं और दूध में पोषक तत्व। इसे पीने से शरीर कमजोर नहीं हो पाता और बीमारी से बचाव होता है। पथरी की समस्या छुटकारा मिलता है  - दूध में तुलसी मिलाकर पीने से किडनी में स्टोन की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके रोजाना सेवन से पथरी धीरे-धीरे गलने लगेगी। फ्लू से राहत  - तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल सर्दी जुकाम में लोग काढ़ा बनाने में करते हैं लेकिन अगर आप तुलसी की पत्तियों को दूध में उबालकर पिएंगे तो फ्लू से बचाव हो सकता है। तुलसी में एंटी इन्फ्लेमेट्री तत्व मौजूद होते हैं जो फ्लू से बचाव करने में मदद करेंगे। माइग्रेन की समस्या से छुटकारा मिलता है -  हल्दी और तुलसी दोनों को एक साथ मिलाकर पीने से माइग्रेन के दर्द में आराम मिलता है। इसके साथ ही सेहत के लिए भी लाभकारी होता है।

हर लड़की को पसंद होता है लड़को की बॉडी का ये पार्ट, जानिए !

Image
क्या आपने कभी यह सोचा है की लड़किया लड़को के किस अंग की तरफ सबसे पहले आकर्षित होती है। तो एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि लड़िकयों को लड़कों के किस बॉडी पार्ट से attraction होता है।  ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका की यूनिवर्सिटीज ने एक ज्वाइंट रिसर्च कर इस बात का पता लगाया है। लड़कियों को बाते करने का अंदाज नहीं बल्कि लड़कों की आंखे सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती हैं। खासकर जब पुरुषों की आंखों में डार्क सर्कल्स न हो या फिर आंखें लाल न हों। आज कल 6 पैक एब्स का चलन सा है एक्टर हो या फिर मॉडल हर किसी के पास 6 पैक एब्स हैं। जिसे देखकर लड़कियां काफी अट्रैक्ट होती है। आंखों के साथ-साथ लड़कियों को एब्स भी काफी अट्रैक्ट करते हैं। इसके साथ ही लड़ियां पुरुषों के दांत, होंठ, बाल, दाढ़ी, मूछें, शोल्डर और सीना काफी पसंद करती हैं।

मोटी लड़कियों की सेक्स आदते जानकर रह जायेंगे आप हैरान !

Image
आज हम आपको बताने जा रहे है महिलाओ के बारे में ऐसा राज़ जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे। अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने मोटापा ग्रस्त लडकियों की यौन आदतों पर अध्ययन के लिए पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के मैगी-महिला अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। एनआईएच ने इस शोध के लिए 466,643 अमेरिकी डॉलर आवंटित किए हैं। इस अध्यय में यह पता लगाया जाएगा कि मोटापा ग्रस्त ल़डकियां कितनी बार यौन क्रिया में भाग लेती हैं, और जब भी वे रति क्री़डा के लिए सक्रिय होती हैं तो यौन रक्षा के उपाय, जैसे कि कंडोम, क्यों नहीं अपनाती हैं। बयान में कहा गया है। ""मोटापा ग्रस्त ल़डकियां लगातार कहती हैं कि उनके पास रति क्रिया के अनुभव बहुत कम हैं। लेकिन जब भी वे रति क्री़डा के लिए सक्रिय होती हैं, तो उनका व्यवहार काफी जोखिम भरा (जैसे गर्भ निरोधक कंडोम का उपयोग न करना) हो जाता है।" डेली कॉलर के अनुसार, इस अध्ययन में मोटापे की शिकार ल़डकियों और स्वस्थ्य ल़डकियों के यौन संबंधों की तुलना की जाएगी। इसी तरह का एक अध्ययन पिछले साल किया गया था, जिसमें

omg.....इस गांव में महिलाओं के बाल होते हैं 7 फुट लंबे!

Image
आज हम आपको चीन के गुआंगशी प्रांत के हुआंगलुओ गांव के बारे में बता रहे हैं। यहां रहने वाली महिलाओं के बाल 3 से 7 फुट तक लंबे होते हैं। दरअसल इस गांव में रहने वाली ये जनजाति 200 वर्ष पुरानी है। जिनमें 60 महिलाएं हैं। डेलीमेल के अनुसार यह महिलाएं याओ जाति की हैं जो अपने काले, चमकीले और लंबे बालों के लिए पूरे चीन में अपनी अलग पहचान बनाती हैं। इस गांव में सबसे छोटे बाल 3 फीट के हैं वहीं सबसे लंबे बाल 7 फीट के हैं। गांव में 51 वर्ष की पान जिफेंग हैं जो इस परंपरा को अब तक जिंदा रखे हुए है। उनके अनुसार जब कोई लड़की 18 साल की होती है तो हम उसके बाल काटते हैं जिसका मतलब होता है कि वो जवान हो गई और शादी के लायक भी। उसके बाद फिर कभी उसके बाल नहीं काटे जा सकते।

महिलाओं के लिए सरकार ने बनाया ये नया कंडोम!

Image
महिलाओं की सुरक्ष्या को लेकर सरकार ने ‘वेलविट’ ब्रैंड के नाम से कॉन्डम को एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) ने बनाया है। दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय परिवार नियोजन शिखर सम्मेलन के दौरान इसको लॉन्च किया गया है। नड्डा ने तब कहा, ‘यह महिला कॉन्डम पूरी सेफ्टी प्रदान करेगा और महिलाओं को सुरक्षित यौन संबंध बनाने में मदद करेगा। यह पहली एकमात्र गर्भनिरोधक विधि होगी जो गर्भ धारण पर के साथ HIV / AIDS से भी दोहरी सुरक्षा प्रदान करेगा।’ उनका मानना है कि महिला कॉन्डम महिलाओं को सशक्त बनाता है। और तो और उन्होंने ये भी  कहा, ‘इसकी मदद से महिलाएं गर्भ धारण की प्रक्रिया पर अपना नियंत्रण रख सकती हैं जिसकी मदद से वह परिवार एवं समाज में अपनी भूमिका तय कर सकती हैं। गर्भनिरोधक की आवष्यक्ताओं को पूरा करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है और देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रित कर सकता है।’ एचएलएल के ‘वेलविट’ ब्रैंड वाले महिला कॉन्डम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से प्री-क्वॉलिफिकेशन प्राप्त की है। महिला कंडोम संक्रमण और गर्भधारण दोनों से सुरक्षा प्रदान करता है और यौन संबंध के दौर

दांतों और मसूढ़ों के इन 5 रोगों का नाश करता है नीम का दातुन, जानिए !

Image
नीम के पेड़ में 130 से अधिक सक्रिय यौगिक मौजूद होते हैं। यही कारण है कि नीम के पेड़ के लगभग सभी हिस्से उपयोगी होते हैं। नींम की छाल, पत्तियां, टहनियां आदि में औषधीय गुण पाए जाते हैं। नीम में एंटी-कैंसरजन्य, एंटी-बैक्टीरिया, एंटीसेप्टिक, एंटीमाइमरियल, एंटी-वायरल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं। यदि आप हैरान हैं, तो यहां नीम की छड़ें और दंत स्वास्थ्य में उनकी भूमिका के बारे में कुछ और तथ्य हैं जिसके बारे में आप जान सकते हैं। # नीम टहनियों में औषधीय गुण होते हैं। नीम टहनियों के कोनों को पहले चबाया जाता है। प्रक्रिया के दौरान, चबाने वाले कोनों ब्रश के ब्रिस्टल की तरह काम करते हैं। वे दांतों के कोनों को साफ करते हैं। # चूंकि नीम में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, इसे चबाने से प्लाक गठन को रोका जा सकता है। नीम का कड़वा स्वाद भी बुरी सांस से लड़ता है। सांसों की दुर्गंध को दूर करता है # नीम में मौजूद केमिकल दांतों के पीलेपन को दूर करता है। जो काम टूथपेस्‍ट नहीं कर सकते उससे कई गुना ज्‍यादा लाभ नीम की दातुन करती है। # चबाने की प्रक्रिया भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नीम टहनियों में म

BSNL का बिग डेटा वार जिसमे यूजर्स को मिलेगा कुल 1,460 जीबी डेटा!

Image
भारत संचार निगम लिमिटेड ने दो और सालाना रीचार्ज पैक मार्केट में उतारे हैं। बीएसएनएल के ये रीचार्ज पैक 1,699 रुपये और 2,099 रुपये के हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी द्वारा पेश किए गए दोनों ही रीचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और डेटा के साथ आते हैं। इनकी वैधता 365 दिनों की है। बीएसएनएल का 1,699 रुपये वाला रीचार्ज पैक सीधे तौर पर Jio द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए 1,699 रुपये वाले पैक को चुनौती देगा। वहीं,  2,099 रुपये वाला रीचार्ज पैक जियो के 1,999 रुपये वाले रीचार्ज पैक को चुनौती देगा जो 180 दिनों की वैधता व 125 जीबी डेटा के साथ आता है। 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाले रीचार्ज पैक BSNL के 'दिवाली महाधमाका' ऑफर के तहत उपलब्ध हैं। BSNL सब्सक्राइबर अगर 1,699 रुपये वाले रीचार्ज पैक को चुनते हैं तो उन्हें हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड कॉल की सुविधा होगी। अगर सब्सक्राइबर दिन में 2 जीबी डेटा की खपत कर लेते हैं, तो उन्हें 80 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त होगा। और साथ में पर्सनलाइज़्ड कॉलर ट्यून भी सेट किया जा सकता है। BSNL का 2,0

शिल्पा शिंदे की लगी लॉटरी, जल्द ही करेंगी ये काम

Image
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए एक खूशखबरी है। खबरें है कि शिल्पा जल्द ही फिल्म  "राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला" से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस लूलिया वेंतूर हैं, जो सलमान खान की गर्लफ्रेंड मानी जाती हैं। इसके साथ ही यह चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या ये रोल शिल्पा को सलमान के कारण मिला।लूलिया की फिल्म में सलमान की दखलंदाजी लाजिमी है। दूसरी ओर सलमान शिल्पा के भी काफी करीब हैं। लूलिया का ये प्रोजेक्ट एक रेप पीडि़ता की कहानी पर आधारित है। इसमें शिल्पा का भी अहम रोल होगा। फिल्म का पहला शेड्यूल 12 नवंबर से शुरू होगा।

सेक्सी स्विमसूट पहन हसीना ने फ्लॉन्ट किए TATOO, तस्वीरें देखिए !

Image
रियलिटी शो लव आईलैंड अपने कंट्रोवर्शियल एडल्ट कॉन्टेंट की वजह से सुर्खियों में रहता है। शो में सेलेब्स कभी किसिंग टास्क करते नजर आते हैं तो कभी एक-दूसरे के साथ बिस्तर में दिखाई देते हैं। हाल ही में एक बार फिर से लव आईलैंड की एक नई मॉडल ने डेरिल सार्जेंट की कुछ बोल्ड और हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।डेरिल की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इन तस्वीरों में वह ब्लैक स्विमसूट पहने हुए पूल में कातिलाना अंदाज के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीरें देखिए -

100 साल की उम्र में भी ये काम करना चाहती है बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका !

Image
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने हॉट अंदाज़ के लिए जानी जाती है। मलाइका इन दिनों कलर्स के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। मलाइका ने कई फिल्मों में आयटम सॉन्ग किया है और उनके सारे आयटम नंबर हिट भी रहे हैं। हाल ही में उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में भी ‘हेलो’ आयटम सॉन्ग किया था। मलाइका ने अब पहले की तुलना में आयटम नंबर करने बंद कर दिए हैं। मलाइका ने कहा कि यह सच है कि, उन्होंने अभी आयटम नंबर करने की गति कम कर दी है और इसके पीछे की वजह यह है कि अब वह एंट्रेप्रेन्योर बन गई हैं। मलाइका ने कहा, मैं एंट्रेप्रेन्योर बन गई हूं और हाल ही में मैंने अपना फिटनेस स्टूडियो भी शुरू किया है। मेरा पूरा फोकस उधर ही है। डांस ऐसी चीज है, जिसे मैं ताउम्र करती रहना चाहती हूँ। मैं 100 साल की उम्र की भी हो जाऊंगी तो डांस करते रहना चाहती हूँ।