Posts

Showing posts from October 28, 2018

साउथ के सुपरस्टार की बेटी की प्राइवेट तस्वीरें हुई वायरल, तस्वीरें देखिए !

Image
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी अक्षरा ने अमिताभ बच्चन और धनुष की फिल्म शमिताभ से 2015 में बॉलिवुड डेब्यू किया था। हाल ही में वह साइबर क्राइम की विक्टिम बन गई हैं। कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि यह अक्षरा हासन हैं। इन तस्वीरों में अक्षरा अंडरगारमेंट्स में सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं। अक्षरा को इनर-वेअर में देखकर उनके फैंस शॉक में हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। हालांकि यह नहीं पता है कि तस्वीरें अक्षरा की ही हैं या किसी ने फोटोज से छेड़छाड़ की है। 

यहां पर होती है मृत आत्माओं की परेड, देखकर डर के मारे कांप उठेगी आपकी रूह !

Image
आज भी दुनियाभर में लोग रीतिरिवाज़ों को मानते और निभाते आ रहे है। हाल ही में मेक्सिको सिटी में शनिवार शाम 'डिया डे मुएर्टोस' नाम के एक सालाना समारोह की शुरुआत हुई। स्थानीय भाषा से तर्जुमा करें तो इसका मतलब होता है 'मृतकों का दिन'। इस मौके पर मैक्सिको सिटी में एक परेड भी आयोजित की गई। मेक्सिको की राजधानी में तीसरी बार इस समारोह का आयोजन हो रहा है। साल 2016 में इस समारोह की शुरुआत हुई थी। आयोजकों को उम्मीद है कि ये परेड एक दिन मेक्सिको आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी।  इस बार प्रवासन के मुद्दे को परेड की थीम बनाया गया है। इस परेड में शिरकत करने वाले कुछ लोग अपने हाथों में मेक्सिको बॉर्डर की दीवार के कुछ टुकड़े लिए हुए थे। इन टुकड़ों पर स्पैनिश भाषा में लिखा था कि "दीवार के इस तरफ रहने वालों के भी कुछ सपने हैं।" ये समारोह पिछले साल 2 नवंबर को आयोजित किया गया था। इस दिन के बारे में ये मान्यता है कि मेक्सिको के लोग अपने मृत परिजनों को इस दिन सम्मानित करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी आत्मा एक दिन पृथ्वी पर जरूर लौटेगी। मेक्

साइनस को जड़ से खत्म करता है ये घरेलू नुस्खा, जाने इसके बारे में !

Image
आजकल मौसम में बहुत बदलाव हो रहा है। जिसकी वजह से कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है। और साइनस एक ऐसी ही बीमारी है। साइनस ऐसी स्वास्थ्य समस्या है जिसे पूरी तरह से ठीक तो किया जा सकता है लेकिन इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। दवाओं और थैरेपी के माध्यम से इसका बचाव संभव तो है लेकिन पूरी तरह छुटकारा पाना बहुत आसान है। इसलिए लोग साइनस से बचने के लिए घरेलू नुस्खों को अपनाने की सलाह देते हैं। साइनस संक्रमण से बचने के लिए वैकल्पिक तरीके बहुत ही कारगर होते हैं। आज हम आपको साइनस से छुटकारा पाने के लिए कुछ जबरदस्त घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं। आइये जानते है साइनस के लक्षण # साइनस के सबसे सामान्‍य लक्षणों में अक्‍सर होने वाला दर्द शामिल है। आपकी आंखों के ऊपर और नीचे और कान के पीछे कई प्रकार के साइनस होते हैं। साइनस संक्रमण होने पर इनमें से किसी में भी दर्द उत्‍पन्‍न हो सकता हैं। सूजन और जलन में दर्द की शुरुआत सुस्त दबाव के साथ होती है। इसमें दर्द का अनुभव ऊपरी जबड़े और दांत, आंखों के बीच, नाक के दोनों तरफ और माथे में भी हो सकता है। # साइनस की समस्‍या होने पर अक्‍सर नाक से हल्‍के

पत्नी -आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?

Image
पत्नी -आप मुझे रानी क्यों बोलते हो? पति – क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है, पत्नी गुस्से से : तुम्हे पता है कि में तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ? पति: नहीं.. बताओ तो जरा पत्नी: जानवर लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ 

पति ने पत्नी को मेसेज भेजा

Image
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा- मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है…. Love You … पत्नी ने रिप्लाई किया- मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी… पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे

मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी

Image
बचपन में डराया जाता था कि….मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी….कितना डरते थे तब…अब लगता है काश मार ही दिया होता.. ********* खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा ” ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है ? पत्नी : क्यों पूछ रहे हो ? पति : मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे ” क्या खा कर मरे थे ?

सुबह सुबह बीवी ने कहा – उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो ..

Image
सुबह सुबह बीवी ने कहा – उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो .. पति उठा और बाहर जाने लगा पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ? पति – अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा … क्यों????? क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था

पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है - कैसी लग रही हूँ मैं ?

Image
पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है : कैसी लग रही हूँ मैं ? पति - कसम से दिल तो कर रहा है कि तुझे पाकिस्तान फेंक आऊँ पत्नी - क्या मतलब ? पति - बम लग रही है बम **** पहला दोस्त - यार ये शादी का क्या मतलब होता है ? दूसरा दोस्त - धूमधाम से खुद की सुपारी देना 

दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी

Image
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ? पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है

जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ?

Image
संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ? संजना – पति officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की आप ब्रेक मारोगी ********* जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ? चोर : साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है , सैलरी भी अच्छी है , फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे ?

ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया

Image
ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने नर्स: लम्बी साँस लो ताऊ ने लम्बी सांस ली नर्स: कैसा महसूस हो रहा है ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया ****** बंटू : पंजाब में Whatsapp पे ये मेसेज फैला है कि – “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाड़ियां फुल करा लो” सारे पंजाबी गाड़िया लेके लाईन में लग गए, एक बूढ़ा आ कर चिल्लाया–अरे गधों, जब कर्फ्यू ही लग जाना है, तो गाड़ियां क्या अपने Bedroom में चलाओगे,…फिर क्या… पम्प छोड़ कर ठेकों पर लाईन लग गई …

एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी

Image
एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी…. उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ……… कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और उसकी फिर से जान बच गयी आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचते हो ? और मेरी शादी के time कहाँ थे ? जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुनले

खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली

Image
खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए बॉस के केबिन से बाहर निकली.. साथियों ने पुछा, “अरे, क्या हो गया?” सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो साथी : फिर..? सेक्रेटरी : जब कहा कि, हां हूं तो Harami  ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी। ******* बैंक की cashier खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा ” पैसे नहीं है ” ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा , सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ” साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी

वायरल हुआ साड़ी वाली लड़की के डांस का ये वीडियो!

Image
आजकल सोशल मीडिया पर डांस के बहुत ही हॉट वीडियो वायरल हो रहे है। तो आज हम आपको दिखाते है इस भाभी के डांस का वीडियो। इस वीडियो में भाभी जी ने बंद कमरे में ऐसा डांस किया की देखने वालो ने मुँह में अंगुलिया दबा ली है। वीडियो देखिए....

डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…

Image
डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ? मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं डॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं…. डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी… मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था डॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…

फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए

Image
कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ? जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ? एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था ****** मुझे दो तरह की लड़कियाँ बिल्कुल पसंद नहीं 1. मुझसे बात ना करने वाली 2. दूसरे लड़कों से बात करने वाली

बहू अपने ससुर से - बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है

Image
बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप आते हुए ले आएंगे ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी…. अगली बार ….. बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना 

हिन्दू धर्म में महिलाएं नहीं जाती है शमशान घाट वजह जानकर रह जाओगे हैरान !

Image
हिन्दू धर्म में महिलाओं को बहुत सारे काम करने की इजाजत आज भी नहीं दी जाती है उनमें से ही एक है महिलाओं को श्मशान घाट में जाना मना है। लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों होता है? आज हम आपको बताते है कि ऐसा क्यो है। जब भी किसी की मौत होती है तो शव के घर से निकलते ही पूरे घर आंगन को साफ सुथरा करते हुए धोया जाता है। फिर खाने पीने के सामान तैयार किया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है कि घर में कोई नकारात्मक शक्ति नहीं रह सके। इन्हीं सभी कामों को करने के लिए महिलाओं का घर में रहना जरूरी है। माना जाता है कि श्मशान में आत्माओं का निवास होता है। और इन भटकती आत्माओं तथा भूत प्रेतों से महिलाओं में सबसे ज्यादा खतरा होता है। ऐसा कहा जाता है कि बुरी आत्माएं वर्जिन महिलाओं को निशाना बनाती हैं। हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार में मौजूद होने वाले परिवार के सदस्ययों को अपने बाल मुंडवाने होते हैं। इस प्रथा से महिलाएं दूर रहें इसलिए उन्हें वहां जाने की इजाज़त नहीं है। महिलाओं का दिल पुरुषों की मुकाबले कम कठोर होता है। कहा जाता है कि अगर कोई श्मशान घाट पर रोता है तो मरने वाले की आत्मा क

सम्भोग करने के दौरान महिलाएं क्यों करती हैं आह-उफ, आइये जाने !

Image
अक्सर सम्भोग करने के दौरान महिलाओ के मुँह से आवाज आती है। अगर शारारिक संबंध बनाने के दौरान आपकी पार्टनर भी आह या उफ की आवाजें निकालती है तो ये एक साधारण प्रकिया है।इसका मतलब ये नहीं कि आपकी पाटर्नर संतुष्ट हो रही है। हां लेकिन कुछ केस में महिलाएं संतुष्टी के दौरान भी आवाजे निकालती हैं। ज्यादातर महिलाओं से इस बारे में पूंछा गया तो उनका जवाब बिल्कुल सीधा था वे ऐसा अपने पुरुष साथी को संतुष्ट करने के लिए करती है। जबकि कुछ का कहना था जब उनके साथी जब अधिक स्ट्रोक देते हैं तो वे आवाज निकालती हैं। शारारिक संबंध बनाने के दौरान ज्यादातर महिलाएं आह… आउच या फिर ओ मॉय गॉड की अवाज निकालती हैं ऐसा हम नहीं बल्कि महिलाओं के बीच किए गए सर्वे में पता चला है। शारारिक संबंध के दौरान ज्यादातर आवाजें महिलाएं फोरप्ले या फिर मेल एजुकुलेशन के समय निकालती हैं। अगर आकड़ों पर नजर डालें तो 66 प्रतिशत महिलाएं अपने पार्टनर के आर्गज्म को और अधिक बढ़ाने के लिए इस तरह की आवाजें निकालती है। वहीं दूसरी ओंर 92 प्रतिशत महिलाएं शारारिक संबंध बनाने के दौरान आवाजे निकालकर अपने पार्टनर को $क्स की रफ्तार तेज करने का सं

मासिक धर्म के दौरान शारारिक संबंध बनाते समय ध्यान रखे ये बाते !

Image
महिलाएं पीरियड्स में होने वाले दर्द को झेलती रहती है और ऊपर से शादी के बाद पीरियड्स के दौरान संबंध बनाना उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नही है। आज हम आपको बताते है पीरियड्स की समस्याओं के बारे में क्योकि पीरियड्स के समय संबंध बनाते समय इन बातों को रखे ध्यान.... # महिलाओ में यौन संचारित संक्रमण पीरियड्स के समय इसके संभावनाएं बढ़ जाती है। इसके पीछे का कारण यह है की पुरे महीने की अपेछा में इस महीने आपकी ग्रीवा दीवार ज्यादा खुली रहती है। इसलिए इन दिनों संबंध बनाने से पहले प्रोटेक्शन ले लेनी चाहिए। क्योकि बचाव ही सुरक्ष्या है। # अगर डॉक्टर्स की माने तो उनके नजरिए से भी पीरियड्स के दौरान संबंध बनाना कोई गलत नहीं,बस दोनों पार्टनर एक दूसरे से कंफर्टटेबल होने चाहिए। # जब भी अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाए तब इस बात का ध्यान रखे की बेडशीट हल्के रंग की ना हो। अगर चादर हलके रंग की है तो उसपर तोलिया या कोई गहरे रंग का कपड़ा बिछाले ताकि आपकी चादर गन्दी न हो।

Airtel ने उतारा सस्ता प्लान, जिसमे मिल रहा है अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत बहुत कुछ

Image
टेलिकॉम कम्पनी एयरटेल ने अपने 99 रुपये के मौजूदा प्लान की कीमत को 20 रुपये बढ़ा दिया है। अब इस प्लान को 119 रुपये में एक्टिवेट किया जा सकता है। यह एक सेगमेंटेड ऑफर है। हर यूजर के लिए इस प्लान के बेनिफिट्स अलग होंगे। इस प्लान को 22 टेलिकॉम सर्किल्स में उपलब्ध कराया गया है। खबरों के मुताबिक, Airtel दो तरह के बेनिफिट्स दे रहा है। कुछ यूजर्स को 2 जीबी 4G/3G/2G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 300 एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 28 दिनों की है। वहीं, कुछ यूजर्स को 1 जीबी 4G/3G/2G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग समेत 300 एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 14 दिनों की है। यानी हर यूजर के लिए वैधता और डाटा के आधार पर बेनिफिट्स अलग हैं। वैसे तो बहुत ही कम यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ यह प्लान मिल रहा है। ज्यादातर यूजर्स को 14 दिन की वैधता के साथ प्लान मिल रहा है।

Lenovo K9 और Lenovo A5 स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, जाने कीमत और ऑफर के बारे में !

Image
Lenovo K9 और Lenovo A5 स्मार्टफोन को कम्पनी ने हाल ही में लॉन्च किया है अब फ्लिपकार्ट ने इन दोनों फोन्स की फ्लैश सेल की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि Lenovo K9 और Lenovo A5 को 1 नवंबर रात 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल भी भी 1 नवंबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगी। Lenovo A5 की कीमत और ऑफर्स - Lenovo K9 की कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, Lenovo A5 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो कंपनी नो कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध करा रही है। साथ ही मास्टरकार्ड पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने एसबीआई से भी साझेदारी की है। ऐसे में एसबीआई कार्ड पर भी ऑफर दिया जा सकता है जिसकी कंपनी ने अभी तक घोषणा नहीं की है। Lenovo K9 के फीचर्स: यह फोन ZUI 3.9

पैरों के छाले को ठीक करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे !

Image
अगर आप भी पैरों के छालों की समस्या से परेशान है तो आज हम आपको बताते है कुछ घरेलू उपाय जिनसे आप भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते है .... # छालाें की ऊपरी परत की त्वचा को निकाले बिना इस पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं। # सेब का सिरका एक बहुत ही शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल तथा एंटीफंगल घटक होता है। इसलिए सेब से बने सिरके को शुद्ध अरंडी के तेल में अच्छी तरह मिलाकर पैराें पर लगाएं। इससे छालों में काफी आराम मिलेगा। # छालों काे दिन में एक बार 15 मिनट के लिए गर्म पानी में डुबोकर रखें। ऐसा करने पर छालाें से धीरे-धीरे द्रव्य बाहर निकलेगा और ये जल्दी ठीक हो जाएंगे। # दिन में 2-3 बार छालाें पर एलोवेरा का गूदा लगाएं, इससे छाले भी ठीक हाेंगे और स्किन पर किसी तरह का दाग भी नहीं रहेगा। # छालों में खून आने पर बर्फ का प्रयोग करें। ये रक्त के थक्के को जमाएगा और खून के तुरंत रोकने में मदद करेगा।

प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन को ठीक करने के लिए अपनाये ये घरेलू नुस्खे!

Image
आज के दिनों में प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन की समस्या आम हो गई है लेकिन ये किसी भी समय एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। ये समस्या इंफेक्शन, यौन जनित बीमारियों, मेनोपॉज की वजह से हो सकती है। तो आइये आज हम आपको बताते है प्राइवेट पार्ट में खुजली और जलन की समस्या से निजात पाने के घरेलू उपाय.... # जब भी आपको निजी अंगों में खुजली की समस्या हो आप पानी में नमक मिलाकर उससे इन अंगों को साफ करें। नमक से इंफेक्शन फैलाने वाले माइक्रोब्स से निजात मिलता है।  # इसके अलावा नीम की पत्तियों को उबाल लें। इसके ठंडा होने के बाद अपने निजी अंगों को इस पानी से अच्छी तरह धो लें। इससे आपको खुजली से आराम मिलेगा। # नारियल तेल त्वचा की ड्राईनेस से छुटकारा दिलाता है। साथ ही ये एंटीमाइक्रोबियल होता है जो आपकी खुजली की समस्या से निजात दिलाने में रामबाण है। # इसके अलावा खुजली की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। कई समय शरीर में पानी की कमी से भी खुजली होती है। अपने निजी अंगों को गुनगुने पानी से साफ करें। 

बिकनी की वजह से सुर्खियों में रही थी इस सुपरस्टार की खूबसूरत MISS INDIA...!!

Image
बॉलीवुड फिल्म ‘हेराफेरी’को तो आप सभी ने देखा होगा। इस फिल्म के कैरेक्टर को आज भी भूलना मुमकिन नहीं है आप भले ही इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को भूल जाओ लेकिन बाबूराव गणपतराव आप्टे को आप नहीं भूल सकते। बाबूराव का रोल परेश रावल ने किया था और परेश रावल इतने मंझे हुए कलाकार है कि उनके कहने ही क्या? बाबूराव गणपतराव आप्टे फिल्म में भले ही कैसे भी दिखे हो लेकिन रीयल लाइफ में वे मिस इंडिया के पति हैं। उनकी वाइफ स्वरूप संपत 1979 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं। इनकी मुलाक़ात सत्तर के दशक में थिएटर और प्ले करने के दौरान हुई थी और तभी से ये दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे थे। एक न्यूज पोर्टल पर छपी ख़बर के मुताबिक इनकी शादी काफी सामान्य तरीके से हुई थी। दोनों ने लक्ष्मीनारायण मंदिर में शादी की थी। शादी में कोई मंडप नहीं था, उन्होंने बड़े और पुराने पेड़ के नीचे सात फेरे लिए थे जहां 6 पंडित शादी के मंत्र पढ़ रहे थे। दोनों की शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल थे। परेश की तरह उनकी पत्नी स्वरुप संपत भी 1984 में आई फिल्म 'करिश्मा' में दिए गए अपने बिकिनी सीन्स

सलमान के साथ अपनी पहली मुलाकात नहीं भूल सकते गोविंदा, वजह है हैरान कर देने वाली !

Image
इंडस्ट्री में गोविंदा और सलमान के रिश्ते के बारे में तो आप सभी जानते है। लेकिन गोविंदा सलमान से अपने रिश्ते के बारे में बताते हैं कि वह बहुत ही अच्छे दिल का इंसान है और इसलिए मुझे उसके साथ अच्छा लगता है। सलमान से अपनी पहली मुलाकात के बारे में याद करते हुए कहते हैं कि हम लोग किसी होटल में शूटिंग कर रहे थे, एक स्टाफ को चोट आ गई, मुझे दिखा तो मैं उसको लेकर हॉस्पिटल जाने लगा, तभी एक लड़का आया और बोला कि ची ची भईया आप जाइए और शूटिंग कीजिए मैं इसको लेकर हॉस्पिटल जाता हूं। फिर मैंने उससे पूछा कि तुम कौन हो, तो उसने बताया कि मेरा नाम सलमान खान है। अभी सूरज बड़जात्या की फिल्म साइन की है। गोविंदा कहते हैं कि वह तो काम पर चले गए और शूटिंग करने लगे। बाद में हॉस्पिटल में पहुंचे तो वहां पुलिस ने गोविंदा और सलमान दोनों को वहां से जाने को कहा, क्योंकि फिर बाहर मीडिया सवाल जवाब करने लगती लेकिन सलमान का उनके जहन में नाम रह गया था। जब थोड़े फ्री हुए तो उन्होंने सबसे पूछा कि वो लड़का उस दिन जो आया था वो कौन था। तो लोगों ने सलमान के बारे में बताया। फिर जिसे चोट अाई थी, उसकी पत्नी हम लोगों को थैंक्स ब

कंगाल को भी मालामाल बना देती है इस पौधे की जड़!

Image
जीवन में कुछ ऐसी बाते और चीजे ऐसी होती है जिनके बारे में लोगो को पता नहीं होता है जिस तरह से ‘हत्था जोड़ी’ का नाम सुनकर आपको थोड़ा अजीब सा लगे पर यह पौधा यानी जड़ी बूटी आपकी बंद किस्मत के दरवाजे खोल सकता है। आप को बता दे की ज्योतिषियों की मानें तो ये बहुत ही कारगर चीज मानी जाती है। पर इसका मिलना बहुत मुश्किल है। एक बात और घर में अपनी तिजोरी में इसे रखने से घर में हर तरह से खुशहाली आने लगती है। साथ की साथ आप को ये भी बता दे की घर में इसे रखने के लिए भी पूरा विधि-विदान पता होना चाहिए।  और आज हम आपको बता रहे हैं इससे ही जुड़ी बातें.... # शनिवार को इस तरह से शनिदेव की हर लगे सारी पीड़ा और दुःख दर्द , जय हो शनि देव ! # वैसे तो यह भी कहा जाता है कि इसका इस्तेमाल तंत्र-मंत्र में भी किया जाता है। # हम आप को बता दे की यदि ज्योतिष की मानें तो इस जड़ पर लाल रंग का सिंदूर लगाकर हत्था जोड़ी अपने घर की तिजोरी में रखना चाहिए। # इस बात का भी ध्यान रहे की यदि व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए आप इसे लाल कपड़े में बांधकर अपने व्यापार की जगह पर रख सकते हैं। # इसे इलायची के साथ एक डिब्बी म

ग्रामर की टीचर पप्पू से :-“पप्पू अब शराब नहीं पीता”

Image
ग्रामर की टीचर पप्पू से : “पप्पू अब शराब नहीं पीता” “इसमें पप्पू क्या है ?” . . पप्पू : इसमें पप्पू माता रानी का भक्त है और उसने नवरात्रि का व्रत रखा हुआ है ******* राहुल गांधी – गुजरात में बिलकुल भी शांति नहीं है, मैंने अपनी आँखों से देखा है कि सैकड़ों लोग छोटी-छोटी लाठियों से लड़ रहे थे . मोदी – अरे पप्पुजी, उसे “दांडिया” कहते है हेप्पी नवरात्रि

अगर आप नवरात्रि के बाद भी सिंगल ही रह जाते है

Image
अगर आप नवरात्रि के बाद भी सिंगल ही रह जाते है तो यकिन मानिये कि आप सच में गरबा ही खेल रहे थे ******** नवरात्रि के चलते WhatsApp इतना भक्तिमय हुआ पड़ा है कि, मन करता है मेसेज भी चप्पल उतार कर पढू

पतिदेव बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहे थे।

Image
पतिदेव बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहे थे। पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी । जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था। पति झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था। “आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना” तुम्हारी अपनी क़सम से एक बार तो रोना ही आ गया

इस संसार में कुछ ऐसी चीजें भी है

Image
इस संसार में कुछ ऐसी चीजें भी है जिन्हें हम बचपन से लेकर आज तक किताबों के अलावा सच में नहीं देख पाए है । . . . जैसे “ठ” से ठठेरा साला… आज तक समझ नहीं आया कि ये था क्या???

पागल के हाथ में किताब देखकर डॉक्टर ने कहा – भाई ये क्या है ?

Image
पागल के हाथ में किताब देखकर डॉक्टर  ने कहा – भाई ये क्या है ??? पागल ने कहा – ये आपको ही दिखाने लाया हूँ। ये ५०० पन्नों की किताब मैने लिखी है। डॉक्टर – ५०० पन्नों में तुमने लिखा क्या है ??? पागल – पहले पन्ने में लिखा है एक राजा घोडे 🏇 पर चढ कर जंगल की ओर चला!!! और अंतिम पन्ने पर लिखा कि वह जंगल पहुंच गया !!!! डॉक्टर – अच्छा!…….. बीच के पन्नों पर क्या लिखा??? . . . . पागल- तबडक तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक  तबडक डॉक्टर – अरे वाह! लेकिन तुम्हारी ये किताब पढ़ेगा कौन??? पागल- Whatsapp पर डाल दूंगा, वहाँ पागलों की कमी थोड़े ही है !!! एक तो अभी भी पढ कर  😄😄😄 हंस रहा है, और कुछ देर बाद इसके कुछ और दोस्त👥 भी पढेंगे!!! !!😀😀😀😀😜😜 नया हे।आगे भेजो ।

एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने के ये फायदे जान हैरान हाे जाएंगे अाप

Image
एल्कोहल आपकी कई समस्याओं को ठीक कर सकती है. जी हां, आपको पढ़कर बेशक हैरानी हो लेकिन ये सच है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एल्कोहल पीने के बजाय इसके और अलग क्या-क्या‍ फायदे हो सकते है। एल्कोहल को शरीर पर रगड़ने को रबिंग एल्कोहल भी कहा जाता है। रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल एंटीसेप्टिक, क्लीनिंग एजेंट और कई सर्वाइवल टूल्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जानिए, कैसे करें इसका इस्तेमाल। #  क्या आप जानते हैं एल्कोहल को हाथों में रगड़कर हैंड सैनेटाइजर का काम किया जा सकता है। जिस तरह से हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद साबुन या पानी की जरूरत नहीं पड़ती। ठीक वैसे ही रबिंग एल्कोहल के साथ होता है. 30 सेंकेंड तक एल्कोहल को हाथों पर रब करें। # एल्कोहल रब करके आप शरीर के घाव को ठीक कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक शानदार एंटीसेप्टिक है। ये जर्म्स को तुरंत मार देता है। घाव पर एल्कोहल रब करके इसकी बैंडेज कर दें.इंजेक्‍शन से पहले- कई इंजेक्शन जैसे इंसुलिन जब बॉडी में लगता है तो इससे पहले उस जगह पर एल्कोहल लगा दें। इससे स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया मर जाएंगे। एल्कोहल हाथ से ना लगाकर कॉटन

एक बर्फ का छोटासा टुकड़ा चार गुना बढ़ा सकता है महिलाओं में कामोत्तेजना, जानें कैसे

Image
आज इस तेजी से चल रही जिंदगी में पति-पत्नी को बराबर समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में उनकी सेक्स लाइफ पर भी गहरा असर पड़ता है। पार्टनर्स सेक्स को दरकिनार करने लगते हैं लेकिन आज आपको ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप एक बार फिर सेक्स लाइफ का मजा ले सकते हैं। संबंध बनाने से पहले आप आईस क्यूब का सहारा लीजिए। जिसे फोरप्ले की तरह इस्तेमाल करें। पार्टनर के संवेदनशली अंगो पर बर्फ के टुकड़े को फेरकर पार्टनर को उत्तेजित करें। फिर धीरे-धीरे उसके बॉडी पार्ट्स पर बर्फ फेरकर उसे अपनी और खीचनें की कोशिश करें। जब महिलाओं के बॉडी कुछ संवेदनशील अंग पर बर्फ फेरते हैं तो उनमें कामोत्तेजना बढ़ता है। पार्टनर को अपनी और​ खींचने के बाद बर्फ के टुकड़े को अपने होठ से पार्टनर के हॉट पर रखें। इस तरह से एक बर्फ के टुकड़े से आप अपने पार्टनर के साथ एक बार फिर सेक्स लाइफ का मजा ले सकते हैं। फोरप्ले के दौरान अपने पार्टनर के कपड़ों में भी आप आईस क्यूब डालकर मजा ले सकते हैं।

सम्भोग से जुडी ये बात हिला सकती है मर्द और औरत का दिमाग !

Image
सम्भोग से जुडी यह बात जानकर हर कोई हैरान रह जायेगा। अक्सर महिलाओं और पुरुषों में यौनक्रीड़ा की इच्छा का समय अलग-अलग होता है। एक सर्वेक्षण से यह बात और स्पष्ट हो गई है कि महिलाओं में सोने से पहले रात के 11.21 बजे यौन संबंध बनाने की इच्छा होती है। वहीं पुरुषों में सुबह के 7.54 बजे यौन संबंध बनाने की इच्छा होती है। सर्वे में हुआ खुलासा: सर्वेक्षण के शोध में पता चला है कि महिलाओं में रात के 11 बजे से दो बजे तक यौनसंबंध बनाने की इच्छा चरम पर होती है, जबकि पुरुषों में सुबह पांच बजे से नौ बजे तक यौन संबंध बनाने की इच्छा प्रबल होती है। ब्रिटेन में 2,300 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में यह भी निष्कर्ष निकला है कि लोग उस साथी के साथ घर बसाना चाहते हैं जिनमें यौन संबंध बनाने की समान प्रवृत्ति हो। सामने आया ये चौंकाने वाला सच: सर्वेक्षण में पता चला है कि पुरुषों में सुबह के समय यौनसंबंध बनाने की इच्छा प्रबल होती है, लेकिन इस दौरान मात्र 11 फीसदी महिलाओं में ही यौनसंबंधों की इच्छा होती है। वहीं सोने से पहले केवल 16 फीसदी पुरुष ही यौन संबंध बनाने के इच्छुक होते हैं।

omg... सचमुच सांस लेता है ये जंगल, वजह है हैरान कर देने वाली !

Image
कनाडा के जंगल क्यूबेक का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। एेसा इसलिए है क्योंकि ये जंगल सांस ले रहा है। कम से कम तस्वीरों से तो एेसा ही लग रहा है। इस अजीबीगरीब नजारे से हर कोर्इ हैरान है। डेलीमेल के मुताबिक वीडियो को देख कर स्तब्ध ट्वीटर यूजर्स चीज पूछ रहे हैं कि अचानक जंगल सांस कैसे लेने लगा। इस वीडियो में दिखार्इ दे रहा है कि जंगल की धरती अचानक हिलने लगी। जिससे एेसा अहसास हो रहा था जैसे जंगल सांस ले रहा हो। इस वीडियो को रिकाॅर्उ करने वाला व्यक्ति भी हैरान थ्ज्ञा कि ये हो क्या रहा है आैर उसने अपने वीडियो को शेयर करके सोाल मीडिया पर भी लोगों को चक्कर में डाल दिया। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा कि क्यूबेक जंगल की धरती अचानक सांस लेने लगी है। वैसे अब असलियत सामने आ गर्इ है। बात में शोधकर्ताआें ने इस मामले कही जांच शुरू की। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वास्तव में हवा की वजह से भ्रम पैदा हो रहा है कि जंगल सांस ले रहा है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त तेज हवा चली, उसकी वजह से पेड़ और ऊपरी सतह हिलने लगी। इसको आैर स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट में बताया गया

अक्षय कुमार के फोन का ये राज़ जानकर हैरान रह जायेंगे आप !

Image
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ में अलग मिज़ाज के लिए जाने जाते हैं। बहुत से ऐसे काम करते हैं जो आमतौर को चर्चा का विषय बन जाते हैं। उनसे मिलना तो दूर, कई सारे करीबी और इंडस्ट्री के लोग तो फोन से भी उनसे संपर्क नहीं कर पाते। वैसे कर के करेंगे भी क्या? क्योंकि अक्षय कुमार तो किसी का फोन भी नहीं उठाते। ये बात ख़ुद अक्षय कुमार ने कबूली है। हाल ही में अक्षय कुमार, करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण में गए थे। उनके साथ रणवीर सिंह भी थे। इस दौरान अक्षय ने अपनी दिनचर्या के साथ कुछ आदतों को भी बताया। ये सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार तड़के उठ जाते हैं और देर रात तक नहीं जागते। रात की पार्टियों में नज़र नहीं आते। इस दौरान शो में अक्षय ने बताया कि वो हमेशा से ही डिसिप्लीन में रहते हैं और किसी भी काम के वक्त अपने को उससे अलग नहीं होने देते। अक्षय ने बताया कि वो बहुत ही कम फोन उठाते हैं। लेकिन ऐसे तीन लोग हैं जिनका फोन वो किसी भी वक्त उठा सकते हैं। वो कोई भी काम कर रहे हों लेकिन तीन महिलाओं के फोन वो कभी भी इग्नोर नहीं करते। अक्षय कुमार ने बताया कि अपनी माँ, पत्नी ट्विंकल

BSNL का मेगा ऑफर, 100 रुपये में मिल रहा है सबकुछ फ्री !

Image
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए नया मेगा ऑफर पेश किया है। इसमें ग्राहकों को 399 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर के फायदे 100 रुपये में दिए जाएंगे। यह ऑफर उन गैर-बीएसएनएल ग्राहकों के लिए है जो आईओसीएल और एचपीसीएल के एलपीजी कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ऑफर एक कूपन के तौर पर दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल नया बीएसएनएल सिम लेने के लिए किया जा सकता है। यहां पर ग्राहक 100 रुपये का भुगतान करके 399 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर का फायदा उठा पाएंगे। बीएसएनएल मेगा ऑफर को नए ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इसके अलावा मोबाइल नंबर पोर्टिब्लिटी के ज़रिए बीएसएनएल नेटवर्क चुनने वाले ग्राहक भी इस ऑफर का फायदा पाएंगे। यह ऑफर IOCL और HPCL के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। इन ग्राहकों के एलपीजी बिल के पीछे कूपन छपा रहेगा। इस कूपन के मदद से ही 100 रुपये में 399 रुपये का फायदा होगा। इसके अतिरिक्त इस कूपन को अभी पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व जम्मू-कश्मीर में ही उपलब्ध कराया गया है। वैध ग्राहक कंपनी के पार्टनर आउटलेट से मुफ्त बीएसएनएल सिम पा सकते हैं। यहीं

पाइल्स रोग में बहुत फायदेमंद है ये एक चीज, अस्थमा और सांस संबंधी रोग भी होते हैं दूर

Image
तिकोने आकार का हरे और लाल रंग का सिंघाड़ा अपने शानदार स्‍वाद और कड़कपन के कारण बेहद खास है। पानी में पाया जाने वाले सिंघाड़े को पानीफल के नाम से भी जाना जाता है। यह मौसमी फल कई पोषक तत्‍वों और लो कैलोरी के कारण सेहत के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है। कई तरह की बीमारियों से बचने के लिए जिंक, पोटैशियम और विटामिन से भरपूर इस फल को हर किसी को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। सिंघाड़े का इस्तेमाल कई तरह किया जाता है। कुछ लोग इसे कच्चा खाना पसंद करते हैं तो कुछ इसे उबालकर खाते हैं। कई जगहों पर इसे सब्जी के तौर पर भी प्रयोग में लाया जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर है सिंगाड़ा सिंघाड़े का इस्तेमाल अपनी रोजाना की डाइट में किया जा सकता है। इनमें उच्च मात्रा में पोषक तत्व जैसे विटामिन बी व सी, आयरन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस आदि की मौजूदगी और कैलोरी की कम मात्रा स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है। भूख बढाने के लिए भी यह फल एक बेहतर विकल्प माना जाता है। बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के लिए तो यह बहुत गुणकारी है। इस फल में कई औषधीय गुण हैं, जिनसे शुगर, अल्सर,

डॉक्टर :-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?

Image
डॉक्टर :-तबियत कैसी है..? मरीज़ :-पहले से ज्यादा खराब है… डॉक्टर :-दवाई खा ली थी.? मरीज़ :-खाली नहीं थी भरी हुई थी… डॉक्टर :- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.? मरीज़ :-जी आप ही से तो ली थी… डाक्टर :-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.? मरीज़ :-नहीं जी,, दवाई नीली थी… डॉक्टर :-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.? मरीज़ :-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था… डॉक्टर :-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.? मरीज़ :-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना….. डॉक्टर :-अबे क्या मार खायेगा..? मरीज़ :-नहीं दवाई खाऊंगा… डॉक्टर :-निकल साले, तू पागल कर देगा… मरीज़ :-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..? डॉक्टर :-मरने के बाद… मरीज़ :-मरने के कितने दिन बाद.? डॉक्टर बेहोश। Share on WhatsApp

कुछ अमीरों की चर्चा

Image
कुछ अमीरों की चर्चा… किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!