Posts

Showing posts from November 4, 2018

लाल गुंजा माला से होती है धन की बरसात, आज ही करे ये ख़ास उपाय !

Image
अगर आप भी ज्योतिष्शास्त्र में विस्वाश करते है तो यह खबर जरूर पढ़े। लाल गुंजा माला पर विशेष रूप से मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसती है। लाल गुंजा समृद्धि और शांति का प्रतीक है। कहते हैं कि लाल गुंजा के मोती स्‍वयं ही अपने स्‍वामी को चुनते हैं। यह मोती कभी भी किसी बेईमान व्‍यक्‍ति के साथ नहीं रहते। लाल गुंजा माला के लाभ काले जादू और बुरी नज़र से बचने के लिए लाल गुंजा माला सबसे बेहतर और सरल उपाय है। लाल गुंजा माला को अपने पास रखने से व्‍यक्‍ति को किसी भी तरह की शारीरिक हानि नहीं होती है। लाल गुंजा माला के शुभ प्रभाव से भाग्‍य में वृद्धि होती है। लाल गुंजा माला को धारण करने और इसका प्रयोग करने से धन की प्राप्‍ति होती है और धन आगमन के मार्ग प्रशस्‍त होते हैं। व्‍यापार में वृद्धि के लिए भी लाल गुंजा माला प्रभावकारी है। कर्ज से मुक्‍ति के लिए भी देवी लक्ष्‍मी का आशीर्वाद प्राप्‍त इस माला को धारण किया जा सकता है। कैसे करें प्रयोग लाल गुंजा माला को स्‍थापित करने से पहले इस माला को हाथ में लेकर ध्‍यान करें। उन चीज़ों के बारे में सोचें जो आप इस माला में संचारित या इससे प्राप्‍त करना चाहते

मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा

Image
मरते समय पति ने अपनी पत्नी से कहा- मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना पत्नी ने आश्चर्य से पूछा - रामलाल से , लेकिन वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन हैं पति ने कहा - हां , मैं उससे बदला लेना चाहता हूं

एक महिला ने नाटक में झगडालू पत्नी का सफल अभिनव किया

Image
पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह जब घर पहुंचा , तो पत्नी ने गुस्से से कहा , अब सुबह के सात बजे किसलिए आये हो ? पति ने जवाब दिया नाश्ता करने के लिए ************ एक महिला ने नाटक में झगडालू पत्नी का सफल अभिनव किया  लोगों ने उसे बहुत पसंद किया नाटक के बाद एक पत्रकार ने उससे पूछा - पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं ? महिला बोली - इसमें कोई खास बात नहीं  मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं |

लड़की - मेरी एक-एक सांस हर एक लड़का मरता हैं

Image
लड़की - मेरी एक-एक सांस हर एक लड़का मरता हैं लड़का - तो तुम कोई अच्छा सा टूथपेस्ट क्यों नहीं इस्तेमाल कर लेती हो ********* डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ? मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी. डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते ! मरीज – जी, वही तो किया था … !!!

एक पार्टी में किसी औरत ने अपने पास खड़ी औरत से पूछा -

Image
एक पार्टी में किसी औरत ने अपने पास खड़ी औरत से पूछा - वह सुन्दर लड़की किधर गई जो शरबत बांटती फिर रही थी ? दुसरी महिला - "क्या आपको शरबत की तलाश हैं ? पहली महिला - नहीं , मुझे अपने पति की तलाश हैं 

चुनाव टिकट देने से पहले एक राजनीतिज्ञ दल ने उम्मीदवार से इन्टरव्यू लिया

Image
चुनाव टिकट देने से पहले एक राजनीतिज्ञ दल ने उम्मीदवार से इन्टरव्यू लिया राजनीतिज्ञ दल ( उम्मीदवार से ) - यदि कोई आदमी प्यासा मर रहा हो तो तुम क्या करोंगे ? उम्मीदवार - उसे थोड़ा पानी पिला देंगे राजनीतिज्ञ दल - "और अगर उस वख्त पानी न मिला तो ? उम्मीदवार - "तो कम से कम उसे आश्वासन तो देंगे 

आमिर ने खोला अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सच, जानकर रह जाओगे हैरान !

Image
बॉलीवुड के सीक्रेट सुपरस्टार एक्टर आमिर खान ने अपनी रियल जिंदगी के बारे में सबसे बड़ा सच बताया है जिसको जानकर आपको भी हैरानी होगी। आमिर ने अपने निजी जीवन को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से एकदम अलग रखते हैं। आमिर ने दो शादियां की हैं। पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की। ये शादी 16 साल तक चली. इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी कर ली। बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि रीना और किरण रियल लाइफ में अच्छी दोस्त हैं। आमिर खान ने कॉफी विद करण के छठे सीजन में रीना के साथ रिलेशनशिप पर खुल के बात की, साथ में रीना और किरण की बॉन्डिंग का भी जिक्र किया। आमिर ने कहा- रीना और मैं 16 साल तक रिलेशनशिप में रहे। जब हम दोनों अलग हो गए तो परिवार टूट गया। ये काफी दुखद था। इसके बावजूद हमने साथ मिलकर कठिन परिस्थिति से खुद को बाहर निकाला। अलग होने के बाद भी रीना और मैंने एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान की भावना को कभी कम नहीं होने दिया। मैं रीना का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अपने जीवन में जगह दी।उन्होंने मुझे कई वजहों से संपूर्ण महसूस कराया। जब मेरी और रीना की शादी हुई उस दौरान हम दोनों बहुत यंग थे। बता दें कि आ

OMG.....विराट कोहली से शादी करना चाहता था बॉलीवुड का ये सुपरस्टार

Image
'जीरो' के ट्रेलर लॉन्च पर भी शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ से सवाल किया गया कि इस जनरेशन की हिरोइन में धूमधाम से शादी करने की शुरुआत अनुष्का ने की, बाद में सोनम कपूर, नेहा धूपिया ने उसी तरह इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया। जल्द ही रणवीर-दीपिका और प्रियंका-निक भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे। क्या बधाई देंगे? सवाल सुनकर शाहरुख ने पत्रकार का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, लेकिन कटरीना ने बड़ी समझदारी से बात को संभाला और सवाल की अहमियत को समझ कर कहा, 'मैं समझ गई,आप क्या पूछना चाहते हैं, दरअसल अनुष्का ने जिस तरह बेहद शानदार ढंग से अपनी शादी की, वह अद्भुद था, वह शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही थीं।' कटरीना यह सब अपने बगल में बैठी अनुष्का की ओर देखकर कह रही थीं, कटरीना की बात सुन कर अनुष्का ने उन्हें कई बार फ्लाइंग किस करते हुए अपना प्रेम जताया। कटरीना ने आगे कहा, 'इनकी जोड़ी (विराट-अनुष्का) को देख कर हम सब फिर से प्यार करने के लिए बेहद इंस्पायर हुए। शादी के जोड़े में अनुष्का की तस्वीर देखकर लगा वॉव, अनुष्का कितनी सुंदर लग रही हैं, तस्वीर देखकर मैं भावुक भी

बहुत बड़े बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर के साथ फोटो था

Image
निकाह के दौरान मौलवी ने आवाज लगाते हुए कहा – इस शादी पर किसी को कोई ऐतराज़ ? एक आवाज़ आई – “हाँ, मुझे है …” मौलवी ने आवाज लगाने वाले को झिड़कते हुए कहा – अमां यार तुम चुप रहो … तुम दूल्हे हो … तुम्हें तो ज़िन्दगी भर रहेगा !! ********** बहुत बड़े बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर के साथ फोटो था और लिखा था — “एक्सचेंज ऑफर” पति बहुत देर से वो बोर्ड गौर से देख रहा था …. ये देख कर पत्नी बड़े ही “नम्रतापूर्वक” बोली– “घर चलिए … ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है …

बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा

Image
बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा पति – “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या ?” पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !” पति – “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी … ?” पंडितजी – “बिलकुल !” पति – “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही … !!!”

पत्नी मायके जाती है और पति को मैसेज भेजती है

Image
पत्नी मायके जाती है और पति को मैसेज भेजती है:”मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना; और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना! मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं; प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं! मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है; थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है! मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है; टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है! लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं; चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं! कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना; नमक कम लगे तो और मिला लेना! पति का सुपर रिप्लाई: तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं.. तुम्हारे जाते ही, पड़ोसन खाना पकाने आ गई ..

पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं

Image
पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं पति – क्या हुआ ? पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है पति – तुमको कैसे पता ? पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है …. पति बेहोश

एक बार एक सास अपनी बहु से बहुत परेशान थी

Image
एक बार एक सास अपनी बहु से बहुत परेशान थी,क्यूंकि वो कोई काम नहीं करती थी । एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह बनाई कि कल सुबह मैं घर में झाड़ू लगाऊँगी, और तुम मुझे टोकना कि लाओ माँ मैं कर देता हूँ , इस तरह (बहु ) को कुछ तो शर्म आएगी ?? सुबह जैसे ही माँ झाड़ू लगाने लगी… लड़का – लाओ माँ मैं कर देता हूँ…. माँ — ना बेटा, यह तुम्हारा काम नहीं…. लड़का– नहीं माँ….लाओ मुझे लगाने दो…. इतने में बहु मौक़े पर आई और बोली – अरे, इसमें झगड़ने की क्या बात है.. Even date पे माँ लगाएंगी और Odd date पे तुम लगा लेना…. माँ और बेटा बेहोश

लड़की ने किया शानदार और लाजबाव हॉट बेली डांस, वीडियो देखिए!!

Image
आज हम आपको एक डांस का वीडियो दिखाने जा रहे है जिसमे एक लड़की ने घाघरा चोली पहनकर बेली डांस किया है। इस वीडियो में लड़की ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया है। इसे देखने के  बाद आपका मन मचल उठेगा। तो आप भी देखिए यह वीडियो ...

एक शादीशुदा जोड़ा टीवी पर मैच साथ में देख रहे होते हैं ।

Image
एक शादीशुदा जोड़ा  टीवी  पर IPL का मैच साथ में देख रहे होते हैं । ( पाँच भिनट के बाद ) पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या..? ) पति : ” नहीं ” ये क्रिस गेल है । ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है । पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है। उसे तो अपने भाई की तरह  फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए। पति : उसका कोई भाई अभिनेता नहीं है। पत्नी:तो ये ब्रूस ली कौन है फिर ? ) पति: ” अरे नहीं भाई ” ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है। पत्नी: ” अरे वाह ” वो देखो दो मिनट में एक और विकेट गिर गया। पति: ” अरे नहीं ” ये एक्शन रिप्ले है। पत्नी : ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा पति: इसमें भारत नहीं खेलता है। ये चेन्नई और कोलकाता के बीच है। पत्नी: ये अंपायर हेलीकाप्टर क्यों बुला रहा है ? पति:  वो हेलीकाप्टर नहीं बुला रहा है। ये फ्री हिट है। पत्नी: दर्शकों ने क्या पैसे नहीं दिये जो ये फ्री हिट दे रहा है ? ) पत्नी: अब ये किसे हाय कह रहा है ? पति: ये ” बाय ” का इशारा है। पत्नी: ये बाय क्यों कह रहा है ? )  क्या मैच खत्म हो गया है ? पत्नी: अब कितने रन और चाहिए जीतने के लिए ? पति: 36 गेंदों में 72 रन चाहिए। पत्नी: ” ओह

Paytm Sale में इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है 16,000 रुपये तक का कैशबैक, जाने ऑफर !

Image
फेस्टिव सीजन में Paytm Mall पर 'Maha Cashback' सेल का आगाज़ हो चुका है। पेटीएम मॉल की महा कैशबैक सेल में ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन पर कई शानदार ऑफर्स मिलेंगे। Paytm Mall सेल 7 नवंबर तक चलेगी। Maha Cashback Sale में टीवी, नोटबुक और एयर प्यूरीफायर पर बंपर धमाकेदार डील्स मिल रही हैं। पेटीएम मॉल सेल के दौरान नया फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 16,000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। न्यूनतम 3,000 रुपये की खरीद पर यदि एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान किया जाए तो 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का लाभ मिलेगा। अधिकतम कैशबैक की राशि प्रति कार्ड 2,500 रुपये है। Samsung Galaxy Note 9 पर 6,000 रुपये का कैशबैक और iPhone X 64 जीबी वेरिएंट 84,500 रुपये और आईफोन एक्स 256 जीबी मॉडल 99,990 रुपये पर 16,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। iPhone 7 Plus का 128 जीबी वेरिएंट 8,000 रुपये और iPhone 6 का 32 जीबी वेरिएंट 24,350 रुपये में बेचा जा रहा है। साथ ही आईफोन 6 पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 6,500 रुपये के कैशबैक के साथ पेटीएम मॉल महा कैशबैक सेल में iPhone 7 का 32 जीब

अब गर्लफ्रेंड की कमी को दूर करेगी ये ख़ास चीज, आज ही करे आर्डर !

Image
विज्ञान के इस युग में इंसान न जाने कितने आविष्कार करता है। ऐसा ही एक आविष्कार जापान के छात्र ने किया है। जापान के छात्र का बनाया गर्लफ्रेंड कोट नाम का यह परिधान ना सिर्फ पहनने के काम आएगा बल्कि ये आपको आपकी प्रेमिका के गले लगाने के अहसास के साथ ही उसकी ही आवाज में चंद मीठी बातें कहेगा। अपनी प्रेमिका से दूर रह रहे प्रेमी के लिए ये गर्म कोट वाकई किसी वरदान से कम नहीं। जापानी छात्र मोइतो अमारी ने भी ये कोट अपनी प्रेमिका से दूर रहने के कारण ही बनाया है। मोइतो का कहना है कि इस कोट में लगी बेल्ट में जब कंपन होता है तो वह प्रेमिका के पीछे से गले लगने का अहसास कराती है। कोट से जुड़े हेड फोन को लगाकर आपकी प्रेमिका की आवाज में माफ करना देर से आने के लिए जैसे छोटे और खुश करने वाक्य सुनने को मिल सकते हैं। माइतो के हार्डवेयर इंजीनियर दोस्त हिकारु सुगीरा का कहना है कि उस कोट नुमा मशीन को तैयार करने का मकसद इतना ही है कि हर किसी को उसकी प्रेमिका के साथ होने का अहसास हो सके। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोटा सिनाबयाशी का कहना है कि देखने में ये साधारण कोट जैसा ही दिखता है लेकिन इसे इस्तेमाल करने वाले को

यहां मृत शरीर की राख से बनाई जाती है ये कीमती चीज, जिसकी कीमत है लाखो करोड़ो में !

Image
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हाल ही में एक ऐसी तकनीक सामने आयी है जिससे मृत शरीर का इस्तेमाल हीरे बनाने में किया जाता है। इसके लिए बकायदा एक कंपनी काम कर रही है। इस कंपनी का नाम अलगोरदांज है। अलगोरदांज का हिंदी में अर्थ होता है यादें। इस कंपनी का ये कारोबार स्विटजरलैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रिया तक फैला हुआ है। इस कंपनी के जरिए कोई भी अपने प्रिय मृत परिजन की यादों को हमेशा के लिए अपने साथ संजोकर रख सकता है। ये कंपनी मृत शरीर की राख को हीरे में तब्दील कर देती है। अलगोरदांज कंपनी को रिनाल्डो विल्ली नाम के व्यक्ति ने बनाया है। दरअसल, रिनाल्डो विल्ली जब स्कूल में पढ़ते थे, तब उनको शिक्षक ने सब्जियों की राख को हीरे में बदलने के बारे में बताया था। तभी से रिनाल्डो विल्ली के मन में आया कि जैसे सब्जियों की राख से हीरा बनाया जा सकता है, वैसे ही मृत लोगों की राख से भी तो हीरा बनया जा सकता है। रिनाल्डो विल्ली ने अपने इसी आइडिया पर काम किया और मृत लोगों की राख से सिंथेटिक हीरे को बनाते हुए अपनी कंपनी बना ली। ये कंपनी एक साल में करीब 850 मृत लोगों की राख को हीरे में तब्दील कर रही है। सिंथेटिक और अ

शादी से पहले शारारिक संबंध बनाने से होते है ये अद्भुत फायदे, जानिए !

Image
सम्भोग को लेकर हर किसी के मन में सैकड़ो बाते चलती रहती है। और सबसे ज्यादा डर हमेशा इस बात का होता है की शादी से पहले किसी के साथ शारारिक संबंध बनाना सही होता है या गलत। लेकिन एक सर्वे के मुताबिक, शादी से पहले सम्भोग करना बुरा नहीं है। वही यह विषय चर्चा में और विवाद में रहा है कि शादी से पहले सम्भोग करना ठीक है या नहीं? कई पहलुओं पर विचार करने के बाद अलग-अलग राय हो सकती है। शादी से पहले सम्बन्ध बनाने के कुछ फायदे: # जब आप कुछ चीजें सही समय पर करते हैं, तो उसका आनंद ही अलग होता है। जब आप सम्भोग शादी से पहले कर लेते हैं, तो इसे लेकर आपकी उत्सुकता को आराम मिलता है। # इससे आपको महसूस होता है कि आप दोनों के बीच बहुत अच्छी समझ और तालमेल है पर कुछ है जो मिसिंग है, तब आप सम्भोग जैसा कदम उठाने के बारे में सोचते हैं। # सम्भोग ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक जरूरतों की भी पूर्ति करता है। आप तरो-ताज़ा महसूस करते हैं। प्रोफेशनल और घर-परिवार का तनाव झट से दूर हो जाता है। # जो लोग सम्भोग का भरपूर आनंद बेझिझक लेते हैं, वे मस्त रहते हैं। वे मन से ऑफिस में काम करते हैं और घर पर भी सहजता के साथ व

लड़कियों को इस रंग की ड्रेस में देखकर बेकाबू हो जाते है लड़के, जानिए !

Image
अक्सर लड़के और लड़किया अपने पार्टनर से अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए भी पार्टनर लाल रंगों के फूलों का ही इस्तेमाल करते हैं। लाल रंग से दिल में छुपी प्यार की गहराईयों को भी जाना जाता है। कुछ लड़कियां तो लाल रंग के कपड़े पहनना भी बहुत पसंद करती हैं।  तो आइये जानते है की क्यों लाल रंग देखकर  बदलने लगता है लड़कों का मूड.....  # अक्सर लड़के लाल कपड़े वाली लड़कियों की तरफ वह ज्यादा आकर्षित होते हैं। जब कोई लड़की इस कलर की आउटफिट पहन कर पास से गुजरती है तो वह न चाहते हुए भी उससे अपना ध्यान नहीं हटा पाते। # इस रंग को देखकर लड़को के मन पर भी काफी बदलाव पड़ता है। लाल रंग देखकर हार्मोंस में बदलाव आता है,जिससे लड़को का मूड बदल जाता है और गुस्सा भी शांत हो जाता है। # इस रंग को देखकर शरीर में पॉजीटिव एनर्जी आती है और इससे शरीर को ऊर्जा भी मिलती है। इस तरह के कपडे में लड़कियां सिर्फ लड़कों को ही नहीं बल्कि हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। 

बासी चावल खाने के ये फायदे जानकर हैरान रह जायेंगे आप !!

Image
अक्सर कई बार हमारे घर में रात के पके चावल बच जाते हैं और हम उन्हें बेकार समझकर या तो जानवरों को खिला देते हैं या फिर फेंक देते हैं। लेकिन अगली बार जब आपके घर में चावल बच जाए तो उन्हें फेंके नहीं। शायद आपको पता न हो लेकिन बासी चावल सेहत का खजाना हैं।  तो आइये जानते है इसे खाने के फ़ायदे ....  #  बासी चावल की तासीर ठंडी होती है। अगर आप बताए गए तरीके से हर रोज बासी चावल खाएंगे तो इससे आपका बॉडी टेंपरेचर भी कंट्रोल में रहेगा। #  चावल में भरपूर मात्रा में फाइबर्स होते हैं, जो कब्ज की समस्या में फायदा पहुंचाते हैं। # बासी चावल आपको दिनभर के लिए तरोताजा बनाए रखते हैं। इससे दिनभर काम करने के लिए एनर्जी भी मिलती है। # अगर आपको अल्सर की समस्या है तो सप्ताह में तीन बार बासी चावल खाएं। इससे जल्दी ही आपका घाव ठीक हो जाएगा। #  अगर आपको चाय और कॉफी की लत है तो सुबह उठकर चावल खाने से आपकी ये लत कुछ ही दिनों में कंट्रोल हो जाएगी।

अरदक में छिपा है महिलाओं के स्तन कैंसर का इलाज!

Image
सर्दियों के मौसम में अदरक की चाय सर्दी-जुकाम से राहत तो देती है साथ ही यह पेट के लिए भी अच्छी होती है। हाल में हुए शोध में यह बात सामने आई है कि अदरक में कैंसर रोधी गुण मौजूद हैं जो खास तौर से महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर और गर्भाशय के कैंसर से बचाने में कारगर साबित होते हैं। यह शरीर में कैंसर पैदा करने वाली कोशि‍काओं को ब्लॉक करता है और कैंसर को फैलने से रोकता है। शोधकर्ताओं द्वारा इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि कैंसर के इलाज के तौर पर अपनाई जाने वाली कीमोथेरेपी, मरीज को राहत पहुंचाने के बजाए उसके पूरे शरीर को नुकसान पहुंचाती है। वहीं कैंसर की दवा के रूप में अदरक केवल कैंसर जनित अंगों या कोशि‍काओं को ही प्रभावित करता है और मरीज के पूरे शरीर को राहत पहुंचाता है। इस शोध से यह निष्कर्ष भी निकला हैं कि रोज़ाना अपनी डाइट में किसी भी तरह से अदरक को शामिल कर हम कैंसर को जड़ से समाप्त कर सकते हैं। स्तन कैंसर के मामले में अदरक का सेवन ट्यूमर को बढ़ने से रोकता है और कैंसर बनने की संभावनाओं को कम करता है।

बिना खाने के रह सकती है ये एक्ट्रेस लेकिन सेक्स के बिना एक दिन भी नहीं रह सकती है!

Image
अक्सर सेलिब्रिटीज अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। और इस कड़ी में एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है। समांथा रुथ प्रभु का नाम साउथ की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार है। सेक्स को लेकर दिए गए विवादित बयान से पहले समांथा अपने बोल्ड अवतार को लेकर भी चर्चों में आ चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जब नागार्जुन के बेटे के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया तो हर तरफ बस उन्हीं की चर्चा जोरों पर होने लगी। एक्टर नागार्जुन की बहू समांथा रुथ प्रभु से एक इंटरव्यू के दौरान जब यह पूछा गया कि वो फूड और सेक्स में से किसे चुनना पसंद करेंगी। इस सवाल पर समांथा ने बिनी किसी झिझक के बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि वो खाने के बजाय सेक्स को सबसे ज्यादा तवज्जो देंगी। समांथा रुथ प्रभु की मानें तो खाने और सेक्स में उन्हें कोई एक चीज चुननी पड़े तो वो सेक्स को ही चुनेंगी क्योंकि सेक्स एक अच्छी व प्राकृतिक चीज है और इसमें कोई गलत बात नहीं है। इतना ही नही उन्होंने कहा कि वो सेक्स के लिए किसी दिन भूखी भी रहने को तैयार हैं।

#MeToo- 'साजिद ने मुझे कुत्ते के साथ सेक्स करने को कहाँ

Image
बॉलिवुड में चल रहे #MeToo कैंपेन के बारे में बॉलीवुड अभिनेत्री आहना ने कहा, 'एक बार साजिद ने मुझे मेसेज किया और कहा कि तुम बिकीनी में भी हॉट दिखती हो। कास्टिंग मैनेजर लड़कियों से बहुत बुरी तरह से पेश आते हैं। एक बार अनिर्बान ब्ला ने एक होटल की लॉबी में मुझसे कहा था कि यहां एक कमरा है चलो नेगोशिएट करते हैं। मैं वहां से आ गई लेकिन हमारी इंडस्ट्री में ऐसे ही सामान्य तौर पर बात की जाती है।' इसी तरह उन्होंने कहा, 'डायरेक्टर अक्सर लड़कियों से हॉट ड्रेसेज देखने की इच्छा जाहिर करते हैं। जब मैंने लिप्स्टिक अंडर माय बुर्का कर ली तो लोग कहने लगे कि यह तो सिर्फ बोल्ड फिल्म ही करती है तो मुझे केवल ऐसे बोल्ड फिल्में के ऑफर ही आने लगे।' फिल्म 'लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का' में अपने बोल्ड किरदार से चर्चा में आईं ऐक्ट्रेस आहना कुमरा अपनी रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। साजिद खान के बारे में बात करते हुए आहना ने बताया, 'सलोनी ने जैसा लिखा है आपके साथ वैसा ही होता है। आपको साजिद के कमरे में भेजा जाता है और

पत्नी के मन की चिंताएं

Image
पति-पत्नी रात में बिस्तर पर खामोशी से लेटे हुए… . आपस में कोई बात नहीं…पत्नी के मन की चिंताएं…. 1. ये मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे ?? 2. क्या अब मैं पहले जैसी खूबसूरत नहीं रही ?? 3. कहीं मेरा वजन तो नही बढ़ गया ?? 4. कहीं मेरे चेहरे की झुर्रियों पर इनका ध्यान ना गया हो ?? 5. कहीं इनके जीवन में कोई और तो नहीं आ गई ?? 6. कहीं ये मेरी रोज की कच-कच से तंग तो नहीं आ गए?? . . . . पति के मन की चिंता…. . यार IPL में कौन सी टीम पर पैसा लगाऊं….

पति पत्नी ठंड की दोपहर में धूप सेक रहे थे।

Image
पति पत्नी ठंड की दोपहर में धूप सेक रहे थे। बैठे बैठे दोनों बोर हो गए। पत्नी ने कहा अजी क्यों न हम कुछ करके समय बिताते है। पति:क्या पत्नी:क्यों न हम एक दूसरे के सिर के पके बाल उखाड़ते है और हर एक बाल उखाड़ने पे एक स्वतंत्रता सेनानी का नाम लेते हैं।यह रोचक होगा। कोई नाम repeat नही किया जायगा। पति:ठीक है। पत्नी ने पति का एक पका बाल उखाड़ा और कहा भगत सिंह। पति ने भी वही किया और कहा नेताजी। ऐसे ही चल रहा था पर अचानक पति ने एक साथ तीन बाल उखाड़े और कहा लाल-बाल-पाल।। पत्नी ने आव देखा न ताव एक मुठ्ठी बाल उखाड़े और कहा जालियांवाला बाग़

एक एयरलाइन ने एक योजना शुरू की आप टिकट खरीदें

Image
मरीज: उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये। डॉक्टर: शादी कर लो। मरीज: इससे उम्र लम्बी हो जायगी? डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे… लम्बी जिन्दगी की चाहत खत्म हो जायेगी……. बची जिन्दगी लम्बी लगने लगेगी। ********* एक एयरलाइन ने एक योजना शुरू की आप टिकट खरीदें – साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त! इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कम्पनी ने सारी पत्नियों को फ़ोन कर के पूछा – यात्रा कैसी रही? सभी का एक ही जवाब आया… कौन सी यात्रा?

एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने पूछा

Image
एक बार एक पति को उसकी पत्नी ने पूछा – “ अगर मैं 2 – 4 दिन नही दिखूँ तो आपको कैसा लगेगा ….???” पति मन ही मन बहुत खुश हुआ और उससे रहा नही गया और उसने तपाक से बोल दिया – “मुझे बहुत अच्छा लगेगा …” फिर क्या था… ? पत्नी ……सोमवार को नहीं दिखी ……मंगलवार को नही दिखी ……बुधवार को नही दिखी …….गुरुवार……….को भी नही दिखी ……. शुक्रवार को जब आँखों की सूजन कम हुई तब जाके थोड़ी – थोड़ी दिखी 

पती - आज तो दिन ही खराब है!

Image
पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था… पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली आज आप उदास क्यू है? पती :- आज तो दिन ही खराब है! सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार ख़राब हो गयी… ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया.. अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..वो भी तुम पी गयी…

खूबसूरत और हॉट लड़की ने डांस में किया अंग प्रदर्शन वीडियो हुआ वायरल,यहां देखिए

Image
आज सोशल मीडिया का जमाना है और आये दिन सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो वायरल हो रहे है। ऐसे ही डांस का वीडियो आजकल वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की बेहतरीन डांस कर रही हैं। इस लड़की ने डांस से अच्छी अच्छी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। और लगातार ये वीडियो फेमस होता जा रहा है। आप भी ये वायरल वीडियो देखिये और जानिये कि आखिर ऐसा क्या है जो भाभी जी के डांस के दीवाने सभी हुए जा रहे हैं। वीडियो देखिए....

शारारिक संबंध बनाने के लिए सप्ताह का यह दिन होता है सबसे अच्छा, जाने!!

Image
आज भी दुनियाभर में सम्भोग को लेकर न जाने कितने ही मिथक है। कुछ समय पहले गा‍र्ज‍ियन की एक रिसर्च रिपोर्ट में यह बात सामने आई। $क्स से जुड़ा एक ऐसा ही मिथ है कि सम्भोग के लिए गुरुवार का दिन सबसे अच्‍छा होता है। पत्रिका नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर भी इस बात की पुष्टि हुई है कि सप्ताह के अंतिम दिन या गुरुवार को $क्स के लिहाज से सबसे अच्छा दिन होता है। तनाव उत्पन्न करने वाला रसायन कोर्टीसॉल पूरे सप्ताह निकलता रहता है और इसी में $क्स हार्मोन भी होते हैं,  लेकिन यह गुरुवार को अपने चरम पर होता है, इस गलत धारणा का कोई आधार नहीं है। पुरुष केवल फंतासी रचते हैं और यह बात पूरी तरह गलत है। जिन महिलाओं के पुरुष साथी नहीं होते हैं, उनमें से 80 फीसदी महिलाएं भी $क्स को लेकर फंतासी रचती हैं। हां, इस मामले में पुरुष इस लिहाज से आगे होते हैं क्योंकि 98 प्रतिशत पुरुष फंतासी में विचरण करते रहते हैं। इसीलिए यह दिन सम्भोग के लिए अच्छा मना जाता है।

ये है दुनिया का सबसे मनहूस नंबर, जिसने भी खरीदा उसकी हुई है मौत

Image
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक मोबाइल नंबर सुर्खियों में बना हुआ है। जी हां आपने कभी सुना है कि मोबाइल नंबर भी भूतिया हो सकता है। पिछले दस सालों में जिन लोगों ने भी इस नंबर का इस्तेमाल किया उनकी मौत हो गई। जी हां, एक ऐसा मोबाइल नंबर है जिसे जिसने भी खरीदा उसको मौत लेने आ गई। सोशल मीडिया पर इस भूतिया मोबाइल नंबर को लेकर जोरशोर से चर्चा की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मोबाइल नंबर को अब तक जिसने भी इस्तेमाल किया है उसकी मौत हो गई है। यह अबतक की कोई पहली घटना नहीं है बल्कि अब तक तीन बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इस नंबर को अब तक तीन लोगों ने खरीदा है जिनकी मौत हो गई। दरअसल, यह मामला बुल्गारिया का है। सबसे पहले इस नंबर को मोबीटेल कंपनी के सीईओ ने खरीदा था। कंपनी के सीईओ व्लादमीर गेसनोव ने 0888888888 सबसे पहले खुद के लिए जारी करवाया था। इसके बाद साल 2001 में व्लादमीर की मौत कैंसर के कारण हो गई। ऐसा माना जाता है कि कैंसर से मौत होने की अफवाह उनके दुश्मनों ने फैलाई थी, जबकि मौत की असली वजह कुछ और ही थी। कुछ मीडिया संस्थानों की खबरों के अनुसार बताया गया कि यस मोबाइल नंबर की उनकी जान का दुश्म

आइडिया ने उतारा सबसे सस्ता 'अनलिमिटेड' कॉल और डेटा प्लान

Image
टेलिकॉम कम्पनी आईडिया ने बाजार में अपना नया 159 रुपये वाला रीचार्ज पैक पेश किया है। नए रीचार्ज पैक की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें आइडिया यूज़र को हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आईडिया के 159 रुपये वाले रीचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 28 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि वॉयस कॉलिंग की सुविधा वाकई में अनलिमिटेड नहीं है। हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट कॉल किए जा सकते हैं और हर हफ्ते 1000 मिनट। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन तेज़ स्पीड में 1 जीबी डेटा दिया जाएगा। निर्धारित डेटा खत्म हो जाने के बाद यूज़र को हर 10 केबी के लिए 4 पैसे शुल्क देना होगा। Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान को अभी सभी आइडिया नंबर के लिए नहीं उपलब्ध कराया गया है। इसकी मान्यता जांचने के लिए आप आइडिया की वेबसाइट या ऐप पर अपने नंबर से जुड़े ऑफर की जांच कर सकते हैं।

नवजात शिशु की इस आदत से दांतों में हो जाता है गैप, ऐसे छुड़ाएं आदत

Image
अक्सर छोटे बच्चों में दांतों के बीच गैप की समस्या देखने में आती है। जिसे डायस्टेमा कहाँ जाता है। इस तरह का गैप आमतौर पर सामने के दांतों और सबसे ज्यादा ऊपर के दांतों में होता है। हालांकि ये समस्या पीछे के दांतों में भी हो सकती है। दंत विशेषज्ञों के अनुसार दांतों के बीच इस तरह का गैप तब पैदा होता है, जब जबड़े और दांतो के बीच में ठीक तरह का संतुलन नहीं बन पाता है। अंगूठा चूसने के कारण दांतों के बीच गैप कई बार बच्चों की गलत आदत भी दांतों के बीच इस तरह के रिक्त स्थान का कारण बनती है। जो बच्चे बचपन से अंगूठा चूसते हैं उनमें ये समस्या देखी जाती है। दरअसल बच्चे के अंगूठा चूसने की आदत के कारण नए दांत निकलते समय मसूड़ों पर दबाव पड़ता है और दांत टेढ़े-मेढ़े निकलने लगते हैं। कई बार मसूड़ों के किसी रोग या इंफेक्शन के कारण भी दांतों के बीच गैप की समस्या हो सकती है। गलत तरीके से खाने से भी दांतों में गैप कई बार बचपन से डायस्टेमा नहीं होता है मगर बाद में खाने की गलत आदत के कारण ये समस्या हो सकती है। कुछ बच्चे जब गलत तरीके से खाना खाते हैं या खाना खाने के दौरान उनकी जीभ सामने के दांतों पर लगा

स्विमिंग पूल में ब्लेक बिकनी में दिखा ऐश्वर्या रॉय बच्चन का हॉट अन्दांज़, तस्वीरें देखिए !

Image
बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में अपना 45वां जन्मदिन मनाया है। ऐश्वर्या ने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ गोवा में अपना जन्मदिन मनाया.। अब गोवा सेलिब्रेशन की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या स्विमिंग पूल में परिवार के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।

एक आदमी काफी देर तक अपने कान से मोबाइल लगाकर खड़े थे

Image
एक आदमी काफी देर तक अपने कान से मोबाइल लगाकर खड़े थे, पर उसके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा था। काफी देर तक ऐसा होते देख मुझ से रहा नहीं गया और आखिर में मैं उस आदमी से बोल ही पड़ा : “भाईसाहब, आपने कहीं फोन लगाया भी है, या यूं ही पिछले 29 मिनट से फोन पकड़े खड़े हैं, और एक भी शब्द नहीं बोला है।” . . . . . आदमी ने जवाब दिया :भाईसाहब, आप जरा चुप रहेंगे …. मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा हूं.

पत्नी -मेरी जीभ पर छाले निकल आए हैं।

Image
पत्नी ने अपने पती को बताया :मेरी जीभ पर छाले निकल आए हैं। पती बोला- उसे कभी आराम तो करने नहीं देती, फिर यह तो होना ही था ********** एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था, तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारवी कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया…. नम्बरो के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ कर अभी तक बेहोश है…. लिखा था … “मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा”

तूफानी बारिश आधी रात एक आदमी

Image
तूफानी बारिश आधी रात एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ?? आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी.. *** एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी…वो हॉस्पिटल गया तो देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं ।। भोलापन तो देखिए … तो वो उसको देखकर बोला कि – आपकी दो पत्नियां हैं क्या??

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था

Image
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था…… तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं… पत्नी – क्या है ? पति – ज़रा इधर तो आओ … पत्नी– लो आ गई, अब बोलो ? पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना पत्नी– क्यों ? पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार पत्नी– ये लो पकड़ लिया पति– कुछ हुआ? पत्नी– नहीं तो… पति – अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है.

पत्नी ने पति को कॉल किया - कहाँ हो अभी तक घर नहीं आये ?

Image
पत्नी ने पति को कॉल किया : कहाँ हो अभी तक घर नहीं आये ? पति - तुम्हे वो ज्वेलरी की दुकान याद है जहाँ तुम्हें हीरे का एक हार पसन्द आया था ? लेकिन तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि तुम्हें दिला पाता। पत्नी - हाँ याद है पति - फिर मैंने कहा था जब मेरे पास पैसे होंगे मैं तुम्हे जरूर दिलवाऊंगा पत्नी - खुश होकर हाँ बिलकुल याद है पति - बस मैं उसी दुकान के सामने वाले सलून में बाल कटवा रहा हूँ थोड़ा लेट आऊंगा।