Posts

Showing posts from December 9, 2018

ये औरतों को आदमियों से पता नहीँ क्या दुश्मनी होती है,....!!

Image
ये औरतों को आदमियों से पता नहीँ क्या दुश्मनी होती है,....। गर्मियों में झाडू लगाती हैं तो पंखा बँद कर देती हैं,....। सर्दियों में पोछा लगाती हैं तो पंखा चला देती हैं। ***** लड़कियाँ जब बातों से हार जाएंगी, और बोलने के लिए कुछ न मिलेगा…तो बस एक ही लाइन बोलेंगी -. . . . . . "अच्छा अब पकाओ मत"।

ऑस्ट्रेलिया में रह कर पढाई करने वाले सऊदी अरब के एक स्टूडेंट ने..!!

Image
ऑस्ट्रेलिया में रह कर पढाई करने वाले सऊदी अरब के एक स्टूडेंट ने अपने अब्बा जान को मेल किया.....। ऑस्ट्रेलिया बहुत ही सुन्दर देश है और उतने ही सुन्दर यहाँ के लोग.... लेकिन मुझे उस समय शर्म आती है जब में  20 तोले सोने की चैन गले में डालकर अपनी फरारी से कॉलेज जाता हू.. जबकि सभी लोग ट्रेन से जाते है...। आपका बेटा नसीर.. दूसरे दिन उसे अब्बा का मेल मिला... बेटा मैंने तुम्हारे अकाउंट में 20 मिलियन डॉलर डाल दिए है जाओ तुम भी ट्रेन ले लो। तुम्हारा बाप .....अल हबीबी।

टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है ?

Image
टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है ? चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात........। दुनिया में एक ही देश है भारत.... बाकी सब तो विदेश है...।

टीचर-अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हो !!

Image
टीचर - अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और  तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हो तो तुम किसको बचाओगे ...? लड़का - डूब जाने दो सालों को... आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे? POINT TO BE NOTED

वो पुरानी फिल्मो के ससुर हमें क्यूँ नहीं मिलते ?

Image
वो पुरानी फिल्मो के ससुर हमें क्यूँ नहीं मिलते ? जो बोलते थे... "ये रहा ब्लेंक चेक और दफा हो जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से"।

वीवो के लांच किया ये शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाओगे हैरान !

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने बुधवार को अपने नेक्स सीरीज में विस्तार करते हुए 10 जीबी रैम के साथ ‘नेक्स डुअल डिस्प्ले एडिशन’ स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसमें डुअल डिस्प्ले और पीछे तीन कैमरे दिए गए हैं। कंपनी के आधिकारिक वीबो खाते पर हुई घोषणा के मुताबिक, 10 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज मॉडल वाले स्मार्टफोन की कीमत चीनी बाजार में 4,998 युआन (करीब 52 हजार रुपये) तय की गई है। वीवो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्पार्क नी ने एक बयान में कहा, ‘‘नेक्स सीरीज ग्राहकों को न केवल असाधारण उपयोगकर्ता अनुभव की पेशकश करती है, बल्कि यह भविष्य में स्मार्टफोन में होने वाले बदलावों की ओर हमारी कल्पना को उजागर करती है।’’ करीब 91.63 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशो के साथ स्मार्टफोन में 6.39 इंच की अल्ट्रा फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। यह देखने योग्य बात है कि इस स्मार्टफोन के फ्रंट स्क्रीन में किसी प्रकार का नॉच या सेल्फी कैमरा के लिए कोई होल नहीं दिया गया है।फोन के पिछले हिस्से में अतिरिक्त 5.49 इंच का सुपर अमोल्ड डिस्पले दिया गया है।स्मार्टफोन के रियर डिस्प्ले में एक ‘लूनर रिंग’ दिया गया है, जो नोटिफिकेशन

मर्दों के ये अंग होते है बहुत ही खास, जिन्हे देखकर लड़कियों के मन आते है ऐसे ख्याल !

Image
हर मर्द यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि आखिर वो कौन से अंग हैं जिससे उनकी पार्टनर $क्स के लिए लालायित हो जाती हैं। आज हम आपको बताते हैं आखिर आपके किन अंगों को देखकर या छूकर महिलाएं एक्साइटेड हो जाती हैं।  इन अंगों पर फ़िदा रहती है लड़कियां...... एब्स  - एक सर्वेक्षण से पता चला कि महिलाओं को मर्दो में सबसे ज्यादा सेक्सी उनके एब्स लगते हैं। महिलाएं ऐसे मर्दों के साथ संबंध बनाना पसंद करती हैं जिनके फाइन एब्स हों। जॉलाइन  - अगर आपकी जॉलाइन स्ट्रॉन्ग है तो लड़कियां आप पर फिदा रहती होंगी। कई महिलाओं के लिए यह फेशियल लाइन मर्दों के हॉटनेस लेवल को और भी बढ़ा देता है। मैच्योरिटी  - महिलाओं को ऐसे मर्द पसंद आते हैं जिनके चेहरे में मैच्योरिटी हो। क्योंकि ऐसे चेहरे वेलग्रूम्ड होते हैं, बाल परफेक्टली सेट होते हैं। महिलायें ऐसे पुरुषों की ओर बहुत आकर्षित होती हैं। मजबूत हाथ  - महिलाओं को मर्दों के हाथ बहुत पसंद होते हैं। बड़े और मजबूत हाथ को महिलाएं मर्दानगी की निशानी मानती हैं। चौड़े कंधे  - चौड़े कंधे और एब्स मिल कर एक गजब सेक्सीनेस का कॉम्बीनेशन बनाते हैं जिसे देखकर महिलाएं खुद को रो

शारारिक संबंदो के दौरान मर्द होते है इस ख़ास चीज का शिकार

Image
शारारिक संबंदो को सबसे अच्‍छा व्‍यायाम माना जाता है, लेकिन अक्‍सर पुरुष $क्‍स संबंध बनाने के बाद थक जाते हैं, कुछ तो $क्‍स के बाद सोना पसंद करते हैं। $क्स के बाद इंसान को चलने फिरने में भी दिक्कत महशूस होती है। वर्तमान में तनाव और वयस्‍त दिनचर्या भी इसके लिए बहुत जिम्‍मेदार है।  इन कारणों से होती है थकान.... हार्मोन  - यौन संबंध के बाद पुरुषों में होने वाले ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन के स्राव और प्रोलेक्टिन के स्राव के कारण भी ऐसा होता है। $क्‍स समय  - दिनभर की थकान दूर करने में यौन संबंध की बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका होती है, इससे तनाव दूर होता ही है शररी को भी आराम मिलता है। लिहाजा $क्‍स संबंध बनाने के बाद पुरुष नींद की आगोश में जाना अधिक पसंद करते हैं। $क्‍स संबंध  - महिलायें आर्गेज्‍म के बाद भी पुरूषों का प्‍यार चाहती हैं लेकिन ज्‍यादातर पुरूष उसे नहीं समझ पाते और चरमसीमा पर पहुंचकर सो जाते हैं। कैलोरी समाप्‍त  - $क्‍स संबंध बनाने के दौरान महिलाओं की तुलना में पुरूषों कैलोरी ज्‍यादा खर्च होती हैं। ज्‍यादा देर के लिए नहीं  - संभोग क्रिया के दौरान स्‍खलन के बाद पुरुष के सारे अंग आर

शारीरिक सम्बन्ध बनाने के ये फायदे जानकर हैरान रह जायेंगे आप !

Image
शारिरीक संबंधो का हमारे शरीर पर भी असर पड़ता है। लेकिन कुछ व्यक्ति कई बार असुरक्षित संबंधो के कारण कई बीमारियों का शिकार भी हो जाते है। लेकिन क्या आप जानते है की शारारिक संबंध भी कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होता है। तो आइये जानते है इसके बारे में....... प्रोस्टेट कैंसर से बचाव - शोधकर्ताओं ने अपने शोध में यह बताया है की बचाव के कुछ ऐसे तरीके है जिससे प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। शोध में बार-बार इजेकुलेशन को इस बीमारी से बचाव के साथ जोड़ा था। $क्स के साथ कैंसर का बचाव - इस शोध में मिले आकड़ो के आधार पर जो पुरुष 1 महीने में 21 बार सेक्स करता है वह 20% तक प्रोस्टेट कैंसर से अपने आप को बचा सकता है। 1970 में किये गए एक शोध में पाया गया की प्रोस्टेट कैंसर से ग्रस्त उन लोगो की मरने की दर में कमी आ गई जिन्होंने अपने जीवन में $क्स करने की दर को बढ़ा दिया। क्या है कारण - ऑर्गेज्म के समय स्त्रावित होने वाले केमिकल्स ओक्सिटोसिन और DHEA इस बीमारी के स्तर को कम करने में मददगार है। यह केमिकल स्तन और सरवाईकल कैंसर से भी आपका बचाव करता है।

यहां पर कोडियो के भाव लगती है सुंदर महिलाओं के जिस्म की बोली !

Image
महिलाओ के जिस्मफरोसी का धंधा काफी फल फुल रहा है। आज जमाना चाहें कितना भी बदल गया हो लेकिन आज भी महिलाओं पर होने वाले शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा। रोज़ाना सुबह जब अख़बार खोलते है तो न जाने कितने ही रेप की खबरे छपी हुई होती है। आज भी गावो में और शहरों में असामाजिक तत्वों का महिलाएं शिकार हो रही हैं। आज हम आपको एक एेसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जहां 10 रुपए के स्टाम्प पर मुहर लगाकर लड़कियों को बेच दिया जाता है। मध्यप्रेदश के शिवपुरी में धड़ीचा नाम प्रथा निभाई जाती है। यह प्रथा औरतों की खरीद फरोख्त की एेसी प्रथा है जिसकी शिकार युवतियों के पति स्टाम्प पर साइन होते ही बदल जाते हैं। इस प्रथा में बिकने वाली औरत और खरीदने वाले पुरुष के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है। ज्यादा रकम होेने पर संबंध लंबे समय तक रहता है। वहीं, अगर रकम कम हो तो जल्द ही खत्म हो जाता है। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर महिला का दूसरे पुरुष के साथ सौदा कर दिया जाता है। गांव में रहने वाली एक महिला का कहना है कि इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए कई बार सरकार ने प्रयास भी किए लेकिन फिर भी यह प्रथा खत्म नहीं ह

यहां पर बच्चा पैदा होने के 12 साल बाद पता चलता है कि लड़की है या लड़का

Image
जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उसके अंगो को देखकर ये पता चल जाता है की ये बच्चा लड़का है या लड़की क्योकि जब कोई भी लड़का या लड़की पैदा होता या होती है तो उसके अंग भी उसके हिसाब से विकसित होते है, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहाँ 12  साल तक पैदा होने वाले लड़के लड़की होते है और जब उनकी उम्र 12 साल की हो जाती है, फिर वो लड़के बन जाते है, जी हाँ यह जानकर थोड़ा अजीब तो लगा होगा के ऐसे कैसे हो सकता है लेकिन यह सही है। डोमिनिकन गणराज्य के एक हिस्से में ऐसा कुछ हो रहा है जो दुनिया में कहीं नहीं होता। यहां जवानी की अवस्था में पहुंचने के बाद लड़कों में लिंग विकसित होता है, यह जगह डोमिनिकन गणराज्य के दक्षिण पश्चिम में है, जो पूरी दुनिया से थोड़ा अलग है और इस गांव का नाम सालिनास है। यहां पर जो भी बच्चे पैदा होते है उनको 'गुएवेडोसेस' कहा जाता है जिसका अर्थ है 12 की उम्र में लिंग, बीबीसी की विज्ञान श्रृंखला 'काउंटडाउन टू लाइफ-द एक्स्ट्राआर्डनरी मेकिंग ऑफ यू' में सालिनास के बच्चों की कहानी दिखाई गई है, टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, सालिनास में 90 में से किसी एक बच्चे

ब्रेन ट्यूमर के मरीजों के लिए बहुत ही ख़ास है ये खबर

Image
ब्रेन ट्यूमर का नाम सुनकर ही लगभग इंसान की सहनशक्ति जबाब देने लगती है। लेकिन ग्लूकोमा, मिर्गी व हार्ट फेल्योर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा तेजी से बढ़ते ब्रेन ट्यूमर के पीड़ितों के लिए सहायक हो सकती है, वह ज्यादा समय तक जी सकते हैं। दिमागी ट्यूमर को ग्लिओब्लास्टोमा के नाम से जानते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया है कि ज्यदातर ग्लिओब्लासटोमा मरीजो में उच्च स्तर का प्रोटीन बीसीएल-3 टेमोजोलोमाइड (टीएमजेड) के फायदेमंद प्रभावों पर उदासीन व्यवहार करता है। टीएमजेड बीमारी की कीमोथेरपी के लिए अक्सर प्रयोग किया जाता है। प्रोटीन टीएमजेड से कैंसर कोशिकाओं की रक्षा करता है। यह एक बचाव करने वाले एंजाइम को सक्रिय करके कैंसर कोशिकाओं की रक्षा करता है। इस एंजाइम का नाम काबोर्निक एनहाइड्रेज 2 है। शोधकर्ताओं के दल ने कहा कि ऊंचाई की बीमारी की दवा एसिटाजोलमाइड एक कार्बनिक एनहाइड्रेज अवरोधक है और टीएमजेड की ट्यूमर कोशिकाओं को मारने की क्षमता को पुनस्र्थापित कर सकती है। इस प्रकार टीएमजेड को एसीटाजोलमाइड जोड़ने से ग्लिओब्लास्टोमा के साथ लंबे समय तक जीवित रहने में मदद मिल सकती है।

बवासीर को जड़ से खत्म करता है ये आयुर्वेदिक नुस्खा, आज ही आजमाए !

Image
बवासीर में होने वाला दर्द असहनीय होता है। बवासीर मलाशय के आसपास की नसों की सूजन के कारण विकसित होता है। बवासीर दो तरह की होती है, अंदरूनी और बाहरी। अंदरूनी बवासीर में नसों की सूजन दिखती नहीं पर महसूस होती है, जबकि बाहरी बवासीर में यह सूजन गुदा के बिलकुल बाहर दिखती है। बवासीर को पहचानना बहुत ही आसान है। मलत्याग के समय मलाशय में अत्यधिक पीड़ा और इसके बाद रक्तस्राव, खुजली इसका लक्षण है। इसके कारण गुदे में सूजन हो जाती है। आयुर्वेदिक औषधियों को अपनाकर बवासीर से छुटकारा पाया जा सकता है। डेढ़-दो कागजी नींबू अनिमा के साधन से गुदा में लें। 10-15 मिनट के अंतराल के बाद थोड़ी देर में इसे लेते रहिए उसके बाद शौच जायें। यह प्रयोग 4-5 दिन में एक बार करें। इसे 3 बार प्रयोग करने से बवासीर में लाभ होता है।

एक्टर टाइगर श्रॉफ इस फिल्मकार के साथ करना चाहते है काम !

Image
युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है और अब टाइगर ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार उमंग कुमार के साथ काम करने की इच्छा जताई है। एक चैरिटी समारोह में शामिल टाइगर ने उमंग के सामने अपनी इस इच्छा को जाहिर किया। टाइगर ने मीडिया से कहा, ‘‘मुझे कम बार उमंग सर से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। वह स्टार स्क्रीन पुरस्कार के कला निदेशक रह चुके हैं। मेरी मुलाकात पहली बार उनसे वहीं हुई थी।’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे उनसे उनके कार्यालय में भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है। हमने कई पटकथाओं पर चर्चा भी की है और आशा है कि मुझे जल्द ही उनके साथ फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा और मुझे इस दिन का इंतजार है।’’ टाइगर को पुनीत मल्होत्रा की आगामी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ में देखा जाएगा। इस फिल्म में तारा सुतारिया और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। 

14वें दिन फिल्म 2.0 ने बनाया नया रिकॉर्ड, कमाई इतने करोड़

Image
रिलीज़ के 14 दिनों के बाद भी फिल्म 2.0 ने 20.11 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और 20 करोड़ के नये क्लब की शुरुआत हो गयी है। इससे पहले सोमवार (10 दिसम्बर) को फ़िल्म ने 19.03 करोड़ जमा करके 'बाहुबली2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिसने चेन्नई में 18.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। उधर, देश-विदेश में 2.0 ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तेलुगु भाषा के वर्ज़न ने दुनियाभर में 100 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन करने का फ़िल्म ने रिकॉर्ड कायम किया है। बाहुबली2 और 2.0 ही फ़िल्में ऐसी हैं, जो हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुईं और यह रिकॉर्ड बनाया। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 2.0 के हिंदी, तमिल और तेलुगु संस्करणों का अब तक का नेट कलेक्शन 365 करोड़ हो चुका है और नंबर वन इंडियन फ़िल्म बन चुकी है। इससे पहले यह ख़िताब रणबीर कपूर की फ़िल्म 'संजू' के नाम था, जिसने तीनों भाषाओं में 341 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। तीसरे नंबर पर रणवीर सिंह की 'पद्मावत' है, जिसने हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में 300.26 करोड़ जमा किये थे। वर्ल्डवाइड कलेक्शंस की बात करें तो 2.0 का ग्रॉ

दीपिका पादुकोण नहीं करना चाहती इस खान के साथ फिल्म

Image
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरिके से फ्लॉप रही थी। दर्शकों को इस फिल्म से बहुत उम्मीद थी, लेकिन जब उन्होंने ये फिल्म देखी तो उन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई। अब खबर आ रही है कि आमिर अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर 'महाभारत' पर एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं और इस सीरीज में दीपिका के काम करने की खबरें थी, लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। पहले खबर थी कि दीपिका इस सीरीज में द्रौपदी का किरदार निभाएंगी, लेकिन अब ये खबर है कि दीपिका इसमें काम नहीं कर रही हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर इस वेब सीरीज को 8 पार्ट्स में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके हर सीजन को अलग-अलग डायरेक्टर्स द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा।

बेडरूम में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना हो जायेंगे कंगाल

Image
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के हर कमरे का अपना एक अलग महत्व होता है। ज्योतिष के अनुसार घर के कमरों में उसके अनुसार ही सामान रखना चाहिए। बेडरूम में भी ज्योतिष के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। इससे न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का ही संचार होता है बल्कि इसका उपयोग जीवन के कई प्रकार के कष्टों के निवारण में भी होता है। युगल जोड़ो को विशेषत -  जोड़े के लिए रिश्ता अहम् है। डबल गद्दे का उपयोग करना चाहिए सिंगल या दो अलग-अलग गद्दे का प्रयोग करने से बचें। इससे रिश्तों में संमाजस्य बढ़ता है। दिशा का रखें ख्याल -  बेडरूम की पूर्व-उत्तर दिशा खाली होनी चाहिए। किसी भी भारी फर्नीचर या खाली सामान से भरी हुई न हो और हमेशा श्योर करें कि यह दिशा हमेशा अव्यवस्थिता से मुक्त हो। नकदी -  बेडरूम में नकदी के लॉकर को स्थापित करने से बचें। अगर कोई ओर विकल्प नहीं हो तो एक तिजोरी दक्षिण पश्चिम दिशा में रखें, जिससे उसका मुख उत्तर या पूर्व की ओर खुले। कवर बदलें -  हर 6 महीने में बेड की चादरें और सिरहाने के कवर का उपयोग बंद कर उन्हें बदल देना चाहिए, क्योंकि सोने वक्त हम में से निकली हुई सब नकारात्मकताओं को ये सोख

लड़की– कितनी भी ठण्ड पड़ जाये..

Image
लड़की– कितनी भी ठण्ड पड़ जाये.. लेकिन मैं रोज नहाती हूँ। . लड़का– अरे मैं तो ठण्ड में 2 बार नहाता हूँ। . लड़की– वाओ तुम तो बहुत प्यारे हो। . . लड़का– नहीं रे पगली.. मैं दो बार नहाता हूँ लेकिन महीने में। * लड़की बेहोश *

एक दर्जी बस पर चढ़ा ही था

Image
एक दर्जी बस पर चढ़ा ही था , और तभी उसका फोन बजा ,, उसने फोन उठाया और बस.....  इतना बोला तुम हाथ काटो  गला मैं आकर काटूंगा बस इतना कहते ही  लोग खिड़की से बाहर कूद गए।

ताऊ मास्टर से -" मेरा छोरा पढाई मै कैसा सै ?"

Image
मजा तो तब आए जब फेसबुक को भी आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाए... . . . तब पता चले कि जो फेसबुक पर अंजली वर्मा बनी बैठी थी, असल में वह भैरू लाल नाई है। *********** ताऊ मास्टर से -" मेरा छोरा  पढाई मै कैसा सै ?" मास्टर  -"चौधरी यू समझ ले,......आर्यभट्ट ने जीरो  की खोज इसके खातिर ही करी थी ।" 

कस्टमर केयर वाली छोरी - में आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ.

Image
लड़का: डैड मम्मी नहीं है घर पे, आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके…. लड़की: तू रहने दे कमीने, ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे!!  ************* कस्टमर केयर वाली छोरी - में आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ. . . पप्पू - पैर दबादे आज बहुत दर्द कर रहे है 

मैंने एक्टिवा से घर जाते वक्त “रोयल स्टैग”की एक बोटल खरीदी

Image
मैंने एक्टिवा से घर जाते वक्त “रोयल स्टैग”की एक बोटल खरीदी और घर पर जाने लगा। अचानक मेरे दिमाग में ये ख्याल आया कि अगर रास्ते में कही एक्टिवा गिर गयी और बोटल टूट गयी तो फिर क्या पियूंगा? एक्टिवा रोककर बोतल निकाली और पूरी बोतल वहीं पी गया… आपको यकीन नहीं होगा कि मेरा निर्णय बिलकुल सही निकला। एक्टिवा रास्ते में 4 बार गिरी…

दारु की जन्म गाथा"

Image
दारु की जन्म गाथा" दुनिया में पहली बार दारू बनाने की भट्ठी 🍷एक बरगद के पेड़🌳 के नीचे लगी थी | पेड़ पर एक कोयल और एक तोता रहते थे | पेड़ के नीचे एक शेर और एक सूअर अक्सर आराम करने आते थे | पहले ही दिन दारू बनाते समय भट्ठी से आग लग गयी | आग में कोयल, तोता, शेर और सूअर जल कर मर गए। और चारों की आत्मा सदा के लिए दारू में प्रवेश कर गयी | अब नतीजा ये हुआ कि,, - - दो पैग के बाद कोयल की आत्मा का असर और मीठे बोल चालू | तीसरे पैग के बाद तोते की तरह एक ही बात की टें टें टें | चौथे पैग के बाद शेर की आत्मा का असर  और फिर मुहल्ले का दादा बन गए | और अगले पैग के बाद सूअर की आत्मा जग जाती है और फिर तो आप जानते ही होंगे _ _ नाली मे ............. ये तो  पक्का नया है अब तक किसी ने नही भेजा होगा

एक अफ्रीकन अपने परिवार के साथ जंगल में ही रहता था!

Image
बहुत पुरानी बात है …. एक अफ्रीकन  अपने परिवार के साथ जंगल में ही रहता था …. उसने और उसके परिवार ने कभी आईना नहीं देखा था … एक दिन जंगल में उसे शीशा मिल गया… उसमें खुद को देखकर समझा कि उसके बाप की तस्वीर है… और वो उसे अपने घर ले गया और रोज बातें करने लगा… उसकी बीवी को शक़ हुआ… एक दिन जब उसका पति घर से बाहर गया हुआ था तब उसने वो शीशा निकाला… खुद अपनी शक्ल देखकर बोली : ‘अच्छा… तो ये है वो कल-मूही जिस से मेरा पति रोज़ बातें करता है ‘ उसने शीशा अपनी सास को दिखाया, तो सास बोली : ‘चिंता मत कर… शुक्र मना… बुड्ढी है , जल्दी ही मर जाएगी’ ..

हरामी से हरामी लौंडे भी उस ..... को नमस्ते जरूर करते है!

Image
चाय बनाने की सरल विधि: अपने एक छोटे भाई या छोटी बहन को पकड़े और एक दो थप्पड़ लगाकर कहें जा एक कप चाय बना। Caution:- बीबी के साथ ये तरकीब जानलेवा साबित हो सकती है। ******* लडकी की डीपी की तारीफ़ करने से लडकी नही मिलती... . . सिर्फ "Thanku " मिलता है .. गहन शोध..                                ****************** आज एक सीरियस बात कर ल्या के आज़ादी के बाद सिर्फ एक ही चीज़ पर महँगाई का असर नहीं हुआ … वो है हमारे नेता …. पहले भी 2 कौड़ी के थे आज भी 2 कौड़ी के ही हैं।                                    *************** हरामी से हरामी लौंडे भी उस अंकल को नमस्ते जरूर करते है... . . . . जिसकी बेटी मोहल्ले का चाँद होती है...

पप्पू--वो तो अपनी किस्मत में ही नही है

Image
टीचर-ABCD सुनाओ पप्पू-A B C D E H I ....  टीचर-- GF कहा है पप्पू--वो तो अपनी किस्मत में ही नही है ******* कोई मुझे बताए .. ये कामयाबी का दरवाजा Push करके खुलता हैं या Pull करके ****** किसी को पता है... , , ये दिल पर रखने वाला पत्थर कहाँ मिलता है ?? और कितने किलो का लेना होता है ?

पति अपनी मोटी पत्नी की तरफ़ देख रहा था!

Image
पति बैठे बैठे अपनी मोटी पत्नी की तरफ़ ग़ौर से देख रहा था, फिर मन ही मन में बोला....... . . . . . अपने जीवन की सिर्फ यही एक इन्वेस्टमेंट है जो देखते-देखते तीन गुना हुई हैI

लड़की ने किया ऐसा डांस की देखकर पागल हो जायेंगे आप,वीडियो देखिए !

Image
आज हम आपको लड़की के डांस का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे है जो हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड हुआ है। इस वीडियो में लड़की ने गाने पर डांस किया है। इस वीडियो ने कातिल अदाओ से डांस किया है। यह लड़की डांस के मामले में अच्छी अच्छी डांसर को मात दे रही है। आप भी इस वीडियो को देखकर इस लड़की के दीवाने हो जायेंगे। वीडियो देखिए ...

हुवावे के इन स्मार्टफोन पर अमेजॉन दे रहा है 5,000 रुपये तक की छूट

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के इन तीन स्मार्टफोन को कटौती के साथ अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। अमेजॉन पर चल रही सेल में तीन रियर कैमरे वाला हुवावे पी20 प्रो, हुवावे नोवा 3आई और हुवावे पी20 लाइट को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन के साथ कई अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं। तो आइए सभी ऑफर्स और इन फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। हुवावे नोवा 3आई - हुवावे नोवा 3आई के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की असली कीमत 20,990 रुपये है लेकिन अमेजॉन पर इस फोन को 19,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन के साथ 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा है। हुवावे पी20 लाइट - इस फोन को अमेजॉन से 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इस फोन को भारत में 19,990 रुपये में लांच किया गया था। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। अब हुवावे पी20 प्रो की बात करें तो इस फोन को 64,999 रुपये में भारत में लांच किया गया था लेकिन फिलहाल यह फोन 59,999 रुपये में

Vodafone के इस प्लान में मिल रहा है पुरे 100 प्रतिशत कैशबैक, जानें

Image
वोडाफोन भी यूजर को चुनिंदा प्रीपेड रीचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दे रही है। बता दें कि कैशबैक 50 रुपये के कूपन के रूप में मिलेगा जिसे अगले रीचार्ज पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। गौर करने वाली बात यहां यह है कि कैशबैक ऑफर केवल 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये का रीचार्ज कराने पर दिया जाएगा। रीचार्ज कराने के बाद कूपन आपके माय वोडाफोन  ऐप अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। 399 रुपये का रीचार्ज करने पर 50 रुपये के 8 कूपन, 458 रुपये का रीचार्ज करने पर 9 कूपन और 509 रुपये के रीचार्ज पर 10 कूपन दिए मिलेंगे। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन का यह ऑफर चुनिंदा सर्किल में 199 रुपये के रीचार्ज पर भी दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश  में वोडाफोन यूजर को केवल 458 रुपये के रीचार्ज पर फुल कैशबैक का लाभ मिलेगा। 

बैडरूम की ये 5 चीजें "सुहागरात" काे बनाती हैं बहुत ही खास और स्पेशल !

Image
शादी के बाद सुहागरात यानि फर्स्ट नाइट हर नव-विवाहित जाेड़े के लिए बहुत ही खास होती है। और कप्पल इस दिन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते है। लेकिन इस दिन अापकाे अपने बैडरूम में 5 एेसी चीज़ाें पर खास ध्यान देने की जरूरत है, जाे अापके इन राेमांटिक पलाें काे खराब न कर दे।  तो अाईए जानते हैं बैडरूम से जुडी ये ख़ास बातें......  बैडरूम की सजावट  - अापके इस स्पैशल दिन में बैडरूम की सजावट भी बहुत अहम हाेती हैं। अाप इसे सुंगधित फूलाें के साथ सजा सकते हैं। रोमांटिक थीम -  अगर अाप कुछ अलग करना चाहते हैं तो किसी खास थीम के अनुसार भी कमरा सजा सकते हैं। चूंक‌ि यह किसी भी जोड़े के लिए बेहद रोमांटिक क्षण है इसलिए आप थीम रोमांटिक रखकर ही सजावट करें।   स्पैशल खाने-पीने की चीजें  - इन पलाें को स्पेशल बनाने के लिए रूम में ड्रिंक, स्नैक्स या कुछ स्पैशल खाने-पीने की चीजें रख सकते हैं, जाे अापके पार्टनर काे बेहद पसंद हाे। परफ्यूम -  रूम में एेसा सुंगधित परफ्यूम छिड़के, जिसकी खूशबू से ही अापका पार्टनर इंप्रैस हाे जाए। लेकिन ध्यान रखें ये ज्यादा स्ट्रांग न हाे, वर्ना इसकी तेज खुशबू अापके पार्टन

लड़कियां इस उम्र के लड़कों से संबंध बनाना पसंद करती हैं, जानिए

Image
हमारी लाइफस्टाइल में आमतौर पर देखने में आता है कि बहुत से पुरुषों को खुद से उम्र में बड़ी मैच्योर महिलाएं ही पसंद आती हैं। रिलेशनशिप, दोस्ती से लेकर वे शादी करने तक उन्हें ही प्रायोरिटी देते हैं। खुद से बड़ी उम्र की महिलाओं को वे इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है वे हम उम्र महिला से कहीं ज्यादा  केयरिंग, कॉम्प्रोमाइजिंग, अंडरस्टैडिंग होती हैं। #मैच्योर महिलाओं के मामले में पुरुषों को ऐसा लगता है कि वे इमोशनली उन्हें ज्यादा सपोर्ट कर पाएंगी। इमोशन से लेकर फाइनेंशियल हर तरह की सिचुएशन को वो बहुत ही अच्छे से बैलेंस कर लेती हैं। सिचुएशन संभाल लेती हैं। #बहुत से पुरुष खुद से 5 से 8 साल बड़ी महिला से शादी इसलिए ही करते हैं क्योंकि वे ऐसा सोचते हैं कि मैच्योर महिला कॉन्फिडेंट और स्टेबल हो चुकी होती है। उसके साथ लाइफ बिताना बहुत ही आसान होता है। उनका वे ऑफ टॉकिंग इंप्रेसिव होता है।

इस बाथ हाउस में महिलाये करती है मर्दो का इंतजार

Image
आपने दुनिया में कई तरह के बाथ हाउस के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने ऐसे बाथ हाउस के बारे में सुना है जहा पर महिलाये आपका इंतजार करती है। यह बाथ हाउस ज़रा हटके है, जी हा टोक्यो में एक ऐसा बाथ हाउस है जहा पर महिलाये आपका इंतजार करती है। बताया जाता है की यहाँ पर 1950 के दशक में टोक्यो का यह अनोखा कल्चर था, पुराने ज़माने में इस तरह के कई अजीबो गरीब व दिलचस्प कारनामे होते थे। पहले यहाँ पर इस बाथ हाउस में महिलाओ को काम दिया गया था की वह कस्टमर के शरीर पर पानी डाले और बाद में उनके शरीर को तोलिये से पोछे। कई बार वह लोग इस काम की तुलना सेक्स वर्कर से भी करते है। लेकिन ऐसा नहीं है।

इस मंदिर में पूजा करने पर, लड़के-लड़कियों को मिलता है मनचाहा 'वर'

Image
कहते है जो भी भक्त भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा करता है उसे भोलेनाथ कभी भी निराश नही करते है। ऐसा ही एक अचलेश्वर महादेव जी का ऐतिहासिक शिव मंदिर राजस्थान के धौलपुर के बीहड़ों में स्थित है। इस मंदिर में शिवलिंग दिन में 3 बार अपना रंग बदलता है। शिवलिंग का रंग दिन में लाल, दोपहर को केसरिया और रात को सांवला हो जाता है। इस शिवलिंग के रंग बदलने के पीछे क्या वजह है इसका जवाब अब तक किसी वैज्ञानिक को नहीं मिल सका है। कई बार मंदिर में रिसर्च टीमें आकर जांच-पड़ताल कर चुकी हैं। फिर भी इस चमत्कारी शिवलिंग के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है। इस चमत्कारी शिवलिंग के बारे में मान्यता है कि जो भी कुंवारा लड़का या कुंवारी लड़की यहां शादी से पहले मन्नत मांगने आते हैं तो बहुत जल्दी उनकी मुराद पूरी हो जाती है। यहां शिवजी की कृपा से लड़कियों को मनचाहा वर भी मिल जाता है। यहां के लोग बताते हैं कि ऐसे लाखों लोग हैं जिनकी शादी नहीं हो रही थी, लेकिन मंदिर में शिवलिंग की पूजा करते ही उनकी शादी हो गई। यह शिव मंदिर करीब हजार साल पुराना है। बीहड़ में मंदिर होने की वजह से डर के कारण पहले यहां बहुत कम लोग आते

प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलू नुस्खे !

Image
ज्यादातर महिलायें स्लीवलेस टीशर्ट, ब्लाउज, गाउन और शार्ट्स पहनना चाहती हैं लेकिन अपने अंडर आर्म्स, गर्दन और जांघों के भीतरी कालेपन की वजह से कतराती हैं। वैसे तो इस कालेपन को दूर करने के लिए बाजार में कई क्रीमें उपलब्ध हैं लेकिन ये मंहगी होने के साथ- साथ कम प्रभावी होती हैं। हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिनकी मदद से बगल, गर्दन और भीतरी जांघो का कालापन तुरंत दूर हो जायेगा। हल्दी  - हल्दी आपकी त्वचा को सबसे ज्यादा निखारने का काम करती है। अंडरआर्म्स, गर्दन और जांघों का कालापन दूर करने के लिए आप हल्दी को दूध के साथ को मिलाये और उसका पेस्ट बनाकर उन जगहों पर लगाये। सूखने के बाद उसको हलके हाथो से रगड़ ले, ऐसा करने से कालापन दूर हो जाएगा। चन्दन पाउडर  - चन्दन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर बगल, गर्दन और भीतरी जांघों में कुछ समय तक मालिश करे फिर आधे घंटे तक उस लेप को लगे रहने दे उसके बाद साफ़ कर लें। कुछ हफ्तों तक ऐसा करने से बगल का कालापन जल्दी दूर होने लगेगा। बादाम  - बादाम का उपयोग कई कॉस्मटिक प्रोडक्ट में होता है। आप भी 5 से 8 बादाम को घिसकर इसमें एक चम्मच दूध पाउडर और शहद मिलाकर प

पीरियड्स के दर्द को दूर करने का रामबाण उपाय, हर महिला को जानना है जरूरी !

Image
हर महिला को महीने में कुछ दिन तकलीफदेह होते हैं,और इसका कारण है पीरियड्स। ज्यादातर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान तेज दर्द, चिड़चिड़ेपन और अनियमित स्त्राव की शिकायत रहती है। इसके साथ ही कइयों को पीठ दर्द और पैर दर्द भी होता है। पीरियड्स में महिलाओं को ब्लडिंग की समस्या होती है। पीरियड्स के दौरान खून निकलने से अनीमिया की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आयरन की मात्रा लेते रहना फायदेमंद रहेगा। यह एक सबसे प्रमुख कारण है जिसकी वजह से पीरियड्स में गाजर खाने की सलाह दी जाती है। गाजर में पर्याप्त मात्रा में आयरन, बीटा कैरोटीनपाया जाता है जिससे शरीर में खून और ताक़त की कमी नहीं होती है। पीरियड्स के दौरान अगर आपको भी इन तकलीफों का सामना करना पड़ता है तो गाजर का जूस पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। गाजर का जूस काफी आसानी से मिल भी जाता है। अगर जूस न पीना चाहें तो गाजर खाना भी उतना ही फायदा देगा। किसी भी रूप में गाजर का सेवन करना पीरियड्स के दौरान फायदेमंद रहता है। ये ब्लड-फ्लो को ठीक रखता है, दर्द में राहत देता है और चिड़चिड़ाहट को भी कम करता है।

"चिड़िया घर" की मछली का ये हॉट अंदाज़ देखकर पागल हो जायेंगे आप !

Image
बॉलीवुड अभिनेत्री जय श्री 'सब टीवी' पर आने वाले सीरियल 'चिड़िय़ा घर' में मछली के रोल से फेमस हुईं।जयपुर की रहने वाली जयश्री सोनी ने 2008 में सुनयना टीवी सीरियल से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। इसके बाद उन्हें कई टीवी सीरियल्स में काम मिल गया। इनमें 'कभी ऐसा सोचा न था', 'अग्निपरीक्षा जीवन की गंगा', अदालत, फीयर फाइल्स और सावधान इंडिया शामिल हैं। कुछ समय छोटे पर्दे पर काम करने के बाद जय श्री सोनी ने बड़े पर्दे पर कदम रखा और फिल्म 'गॉड ऑफ मैसेंजर' से फिल्मों में डेब्यू किया। बता दें कि फिल्म में गुरमीत राम रहीम सिंह, डेनियल कालेब, फ्लोरा सैनी, जय श्री सोनी और जय सिंह राजपूत फिल्म में नजर आए थे। तस्वीरें देखिए.....