Posts

Showing posts from December 23, 2018

यह है दुनिया की सबसे सूंदर नर्स, तस्वीरें देखकर हैरान रह जायेंगे आप !

Image
दुनियाभर में कई खूबसूरत लड़कियां हैं। आज हम जिस खूबसूरत लड़की के बारे में बताने जा रहे है वो कोई मॉडल या फिल्मस्टार नही बल्कि नर्स है।  इस नर्स की खूबसूरती के कई लोग दीवाने हैं। अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में रहने वाली Kaiycie Palmers पेशे से नर्स है। इसके साथ ही वह पढ़ाई भी कर रही है। यहीं नहीं, वह एक ट्रैवलर भी है। उनका कहना है कि जब भी उन्हें समय मिलता है वह घूमने-फिरने के लिए निकल जाती है। Kaiycie को दुनिया की सबसे हॉट नर्स कहा जाता है। सोशल मीडिया पर वह बहुत पॉपुलर है।  इनकी और तस्वीरे देखिए....

पब्लिक के सामने जब महिला ने दांत से काटा पुरुष का प्राइवेट पार्ट

Image
नाइजीरिया के बेनिन शहर में एक छोटी सी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। लेकिन खबर छोटी सी नही है। इस दुर्घटना के होने के बाद झगड़ा इतना आगे बढ़ गया कि एक व्यक्त‍ि की मौत भी हो गई। अब झगडे में मौत होना भी कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन यह मौत ना तो किसी चीज़ से प्रहार से हुई है, ना ही गला दबाने, गोली चलने या किसी और ऐसी चीज से हुई है। जी हाँ, यह मौत हुई है पुरुष के लिंग को दांत से काटने से है। ना अचरज की बात...तो आइये देखते है। रिपोर्ट के अनुसार बेनिन के इसीहोर इलाके में एक जीप और एक कार का एक्सीडेंट हो गया। जैसे ही यह टक्कर हुई कार में सवार महिला तुरंत ही उत्तरी और जीप में बैठे पुरुष से झगड़ने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच बात हाथापायी होने लग गई। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ की सब लोग देखते रह गए। महिला मौका पाकर नीचे झुकी और उस व्यक्त‍ि की पैंट को ऊपर करके उसके लिंग को तेज़ी से काट लिया। लिंग पर काटने के बाद महिला वहां से भाग गई। लिंग पर हुए हमले के कारण जीप ड्राइवर वहीं पर गिर पड़ा। इसके बाद स्थानीय लोग उसे बेनिन यूनिवर्सिटी के अस्पताल में ले गये लेकिन यहाँ पर उसे मृत घोष‍ित कर दिया गया। बता

बॉलीवुड की इस हीरोइन ने शेयर किया बिकिनी में पहला फोटो, तस्वीरें देखकर पागल हो जायेंगे आप !

Image
स्नेहा ने अपने करियर की पहली हिंदी फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' (2005) सलमान के साथ ही की थी।ऐश्वर्या राय बच्चन से तब सलमान का ब्रेकअप हुआ था और स्नेहा को नई ऐश्वर्या कह कर ही प्रचारित किया गया था। यह फिल्म फ्लॉप हो गई और स्नेहा का करियर रफ्तार नहीं पकड़ पाया। उन्होंने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली भाषा की फिल्में भी और 2015 में रिलीज बेजुबान इश्क में वे आखिरी बार बड़े परदे पर नजर आईं।

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने खोला अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज़, जानकर हैरान रह जायेंगे आप!

Image
एक्ट्रेस कंगना रनौट की अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को रानी लक्ष्मी बाई के शुरुआती दिनों से लेकर अंग्रेजों से लोहा लेने तक की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म के निर्देशन को क्रष ने बीच में ही छोड़ दिया था। जिसके बाद डायरेक्शन की कमान कंगना रनौट ने अपने हाथ में ले ली थी। बतौर डायरेक्टर कंगना की ये पहली फिल्म है। मणिकर्णिका से निर्देशन में कदम रखने पर कंगना ने कहा है कि, मुझे लग रहा था कि मेरा एक हिस्सा सड़ रहा है क्योंकि मैं निर्देशक के तौर पर खुद को व्यक्त नहीं कर पा रही थी। उन्होंने कहा, जब मैं निर्देशन करने उतरी तो कोई दबाव नहीं था। सिर्फ लक्ष्य था। निर्देशन मेरा पहला प्यार है। कंगना ने फिल्म के कई सीन्स रीशूट किए। इस फिल्म के लिए कंगना ने 14 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। आपसी विवादों को चलते कंगना की इस फिल्म के निर्देशक क्रष फिल्म को छोड़कर चले गए थे और इसके बाद फिल्म पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झां

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कराया ग्लैमरस फ़ोटोशूट, तस्वीरें देखिये !

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल निकिता रावल ने हाल ही में मुंबई में तमिल फ़िल्म के लिए ग्लैमर फ़ोटोशूट कराया। निकिता रावल ने कई ड्रेस में ग्लैमरस पोज़ फ़ोटोशूट किया। निकिता रावल की ये तमिल फ़िल्म फरवरी 2019 में इंडिया और इंडोनेशिया के बाली में शूट होगी। फ़िल्म के निर्माता हैं शिवा शरन फिल्म्स और निर्देशक हैं रवि शंकर। निकिता इस फ़िल्म में एक कॉरपोरेट बिज़नेस लेडी का किरदार करने वाली हैं। इस तमिल फ़िल्म के हीरो हैं विजय कुमार शेट्टी। निकिता ने इस फोटो शूट के लिए दस किलो वज़न कम किया है।

नेत्र ज्योति बढ़ाने और चश्मा उतारने के लिए अपनाये ये घरेलू नुस्खे

Image
अगर ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करते हुए या किताब, टीवी देखते हुए आपकी आँखो में दर्द और जलन महसूस होने लगती है और यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है। ऐसे में आंखों की रोशनी कमजोर होने से आपकी आंखों पर चश्मा चढ़ जाता है। और दवाईयां लेनी पड़ती है। लेकिन कुछ लोगो को पहले से ही चश्मा चढ़ा हुआ है वो क्या करे ? क्या आप चश्में से छुटकारा पाना चाहते है तो आइये हम आपको बताते हैं आँखों की रोशनी बढ़ाने और चश्मा हटाने का घरेलू उपाय... आंवला – सूखे आंवले को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इस पानी को छानकर इससे आंख धोएं। इससे नेत्र ज्योति बढ़ती है। सौंफ – एक चमच्च सौंफ, 2 बादाम और आधा चमच्च मिश्री पीस लें। इसे रोज़ रात को सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ लें। बादाम – रोज़ाना रात को 6-7 बादाम पानी में भिगोकर रख दें। इन्हें सुबह छिलके निकालकर खाएं। देसी घी – कनपटी पर देसी घी की हलके हाथ से रोज़ाना 5-10 मिनट मसाज करें। इससे नेत्र ज्योति बढ़ती है। गाजर – इसमें विटामिन A पाया जाता है। इसे रोज़ाना खाने या इसका जूस पीने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। सरसों – रोज़ाना रात को सोने से पहले तलवों पर सरसों के तेल से माल

लहसुन के छिलकों के फायदे जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान !

Image
क्या आप जानते है की लहसुन का छिलका भी हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होता है। जी हां लहसुन के छिलकों में भी एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। इसमें एलिसिन कंपाउंड होता है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। लहसुन के छिलकों को पीसकर स्किन पर अप्लाय करने के भी कई फायदे हैं। तो आइए जानते है लहसुन के लहसुन के छिलकों के फायदे..... # लहसुन के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी को गुनगुना करके बाल धोने से हेयर फॉल की प्रॉब्लम दूर होती है। # लहसुन को छिलकों को पीसकर पिंपल्स पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ पिंपल्स ठीक करने में मदद करते हैं। # लहसुन के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। इसे छानकर पीने से सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है। # लहसुन के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी को गुनगुना करके उसमें पैरों को कुछ देर रखने से पैरों की सूजन उतर जाती है। # लहसुन के छिलकों का पेस्ट बनाएं। इसमें निम्बू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से जुएं खत्म हो जाती हैं। # लहसुन के छिलकों को एक पैन में गर्म करके इसका पाउडर बना लें। इसमें ऑलिव ऑयल मिल

नए साल के पहले ही करे मोमबत्ती का ये छोटा सा उपाय, बदल सकता है आपकी किस्मत!

Image
क्या आप जानते हैं, आपके घर में पड़ी मोमबत्ती में कुछ रहस्यमयी शक्तियां समाई होती हैं शायद नहीं जानते होंगे तो आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं जो भले ही सुनने में अजीब लगे लेकिन ये उपाय आपको एकदम सफलता दिलाएगा। ज्‍योतिष शास्‍त्रों के अनुसार, घर के उत्तर पूर्वी कोने में हरे रंग की मोमबत्ती को जला कर रखने से निषेधात्मक शक्तियां अपना प्रभाव नहीं डाल सकती। इतना ही नहीं आपको बता दें कि मोमबत्ती पढ़ाई करने वाले बच्चों को परिश्रम के लिए प्रेरित करती है और वो एकचित होकर अपना ध्यान पढ़ाई में लगाते हैं। दूसरी मान्‍यता ये भी है कि घर के दक्षिण पश्चिम हिस्से में गुलाबी या पीले रंग की मोमबत्ती जलाने से पारिवारिक सदस्यों में झगड़े नहीं होते। आपस में प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है। माना जाता है कि अगर घर की उत्तर दिशा में सफेद मोमबत्ती को लगाने से परिवार के सदस्यों में रचनात्मकता बढ़ती है। जिससे बिजनेस सफलता की ऊंचाइयां छूने लगता है। माना जाता है कि धन की कमी को दूर करने के लिए घर की दक्षिण दिशा में लाल रंग की मोमबत्ती जलाएं। शास्‍त्रों में यह भी बताया गया है कि अगर घर में शुभता बढ़ाने के

अध्यापक -समुन्दर में नींबू का पेड़ हो तो तुम नींबू कैसे तोड़ोगे?

Image
अध्यापक कक्षा में चिंटू से पूछता है। अध्यापक - समुन्दर में नींबू का पेड़ हो तो तुम नींबू कैसे तोड़ोगे? चिंटू - चिडि़या बनकर। अध्यापक - तुझे चिडि़या तेरा बाप बनाएगा? चिंटू - समुन्दर में पेड़ आपका बाप लगाएगा?

बेटी ने अपने ससुराल से अपनी मॉ को फ़ोन किया....

Image
बेटी ने अपने ससुराल से अपनी मॉ को फ़ोन किया  -              मम्मी मेरा उनसे झगड़ा हो गया है, मैं 3-4 महीने के लिए घर आ रही हू। अब दिल थाम लीजिये माँ का जवाब सुनने के लिए ......... मॉ बोली - झगड़ा उस कम्बख़्त ने किया है तो सज़ा उसे ही मिलनी चाहीए.... तू रूक मैं ही 5 - 6 महिने के लिए वहाँ आ जाती हू।

शराब की बोतल में कितने भी बड़े अक्षर में "खतरा" लिख लो

Image
शराब की बोतल में कितने भी बड़े अक्षर में "खतरा" लिख लो। लोग पिएँगे ही...। क्योंकि.... भारत में सब..... खतरों के खिलाड़ी ही है।

लडकी - हाय अल्लाह..ये कौनसा तरीका है..लड़की फंसाने का।

Image
लडका लडकी से - तुम्हारे पाँव बहुत ख़ूबसूरत हैं। लड़की - तो फिर मै क्या करूं? लड़का - क्या ये ख़ूबसूरत पाँव मेरे बच्चों की जन्नत बन सकते हैं? लडकी - हाय अल्लाह.... ये कौनसा तरीका है... लड़की फंसाने का।  

लड़की-क्या करूँ बाबा मजा आता है...!!

Image
एक लड़की सुबह शाम फोन में ही लगी रहती थी। पापा - इसे बाबा रामदेव के पास ले चलता हूँ। बाबा रामदेव - बेटी इतना मोबाइल मत चलाया करो। लड़की - क्या करूँ बाबा मजा आता है। बाबा रामदेव - एक हफ्ता योगा करो फेसबुक चलाना भूल जाओगी। लड़की - आप दो दिन फेसबुक चला लो सारा योगा भूल जाओगे।

यह ट्रांसजेंडर एक घंटे के लेता है 35 हजार, मर्द हुए दीवाने

Image
इस दुनिया पैसे देकर सेक्स करने की प्रथा तो सदियों से चली अ रही है। पेड सेक्स का कारोबार भारत में ही नहीं दुनिया के बहुत से देशों में काफी फल फूल रहा है। आपने भी आज तक कई महिलाओं और पुरुषों के बारे में सुना या देखा होगा जो पैसे लेकर सेक्स करते हैं। लेकिन क्या आपने किसी ट्रांसजेंडर के बारे में सुना है जो पैसे लेकर शादीशुदा पुरुषों के साथ सम्बन्ध बनाता हो। ब्रिटेन के चेशायर में रहने वाली इस ट्रांसजेंडर का नाम तेशन ईजे टेलर है। 19 साल के इस ट्रांसजेंडर टीनेजर का दावा है कि वो पांच महीने में 300 शादीशुदा पुरुषों के साथ संबंध बना चुकी है। इसके जरिए वह करीब 35 लाख रुपए कमा चुकी है। टेलर का जन्म पुरुष के रूप में हुआ था लेकिन उसे को 13 साल में यह अहसास होने लगा कि वह पुरूषों की तरफ आकर्षित होती है। टेलर ने 16 साल की उम्र में अपना जेंडर चेंज करवाने के लिए सर्जरी करवा ली। पैसे लेकर अनजान पुरुषों के साथ सेक्स करने के बावजूद वो अपने आपको प्रॉस्टिट्यूट नहीं मानती हैं। टेलर ने इस साल जनवरी में डेटिंग साइट्स यूज करना शुरू किया था। शुरुआत में उन्हें किसी का रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन अगले 24

अगर आपभी नया स्मार्टफोन ला रहे हो तो यह खबर जरूर पढ़े

Image
HTC ने अपना नया स्मार्टफोन HTC Desire 12s लॉन्च कर दिया है। नया HTC हैंडसेट कुछ महीनों पहले लॉन्च हुए एचटीसी डिज़ायर 12 का अपग्रेडेड वेरियंट ही है। नए डिज़ायर 12एस की डिज़ाइन में पिछले हैंडसेट की तुलना में थोड़े बदलाव भी किए गए हैं। आपको HTC Desire 12s में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। स्पेसिफिकेशन: डिज़ायर 12एस के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,990 ताइवानी डॉलर (करीब 13,900 रुपये) है। इस फ़ोन में दी गई डिस्प्ले ट्रडिशनल है यानी डिस्प्ले के ऊपर व नीचे बेज़ल हैं और इसके बैक पैनल एक रिब्ड फिनिश के साथ आता है ताकि फोन की ग्रिप बेहतर रहें। अन्य फीचर्स: 12s में 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड एचटीसी सेंसर यूआई पर काम करने में सक्षम है। वहीं इसमें 3075mAh की बैटरी दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वीडियो ! इस महिला ने प्लेन से उतरते ही किया कुछ ऐसा जो किसी नहीं सोच सकता

Image
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई ट्रेंड चलता ही रहता है और ऐसा ही एक ट्रेंड पिछले कुछ दिनों से चलता आ रहा है जिसका नाम है किकी चैलेंज। इस चैलेंज में लोग अपनी कार से उतरकर डांस करने लगते हैं। अब तक तो लोगों ने किकी चैलेंज कार, ऑटो और बाइक से उतरकर पूरा किया लेकिन अब ये चैलेंज हवाई यात्रा तक पहुंच गया है। महिला पायलेट ने दिखाया किकी चैलेंज: एक महिला पायलेट ने भी विमान से उतरकर किकी चैलेंज को पूरा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने किकी चैलेंज का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जो आते ही तेजी से वायरल हो गया। इस महिला पायलट का नाम है एलेजेंड्रा मैनरिकेज।  ‘किकी डू यू लव मी’ पर डांस करते हुए चल रही हैं और प्लेन भी धीरे-धीरे चलता जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।

प्यार में पड़ने के बाद कुछ इस तरह बदल जाती है लड़किया

Image
कहते है किसी को प्यार हो जाता है तो जिंदगी को बदल देता है अगर बात लड़कियों की करें तो रिलेशनशिप में आने के बाद उनकी बहुत सी हरकतें और आदतें बदल जाती हैं। यूं तो ये चेंजेज हर किसी में अलग-अलग होते हैं लेकिन कुछ बातें कॉमन भी होती हैं। ये ऐसे ही 6 बदलाव हैं जो प्यार में पड़ने के बाद ज्यादातर लड़कियों में नजर आते हैं.... 1.वैसे तो हर लड़की खुद को खूबसूरत ही मानती हैं लेकिन प्यार हो जाने के बाद ये एहसास और गहरा जाता है। जिसका नतीजा ये होता है कि उनका ज्यादातर समय शीशे के सामने खड़े होकर बीतने लगता है। खुद पर इतराना, खुद को आईने में देखकर मुस्कुराना उनकी आदत बन जाती है। 2. ये तो आपने भी सुन रखा होगा कि प्यार हो जाने पर नींद उड़ जाती है। किसी से प्यार हो जाने के बाद ज्यादातर लड़कियां देर रात तक जगना शुरू कर देती हैं। रात-रातभर फोन पर बातें करना, चैट करना उनकी आदत बन जाती है। बातें करते-करते कब रात से सवेरा हो जाता है, उन्हें पता तक नहीं चलता। 3. कुछ समय पहले तक जिस लड़की को अपने मोबाइल की सुध भी नहीं रहती है वो अचानक से मोबाइल को लेकर क्रेजी हो जाती है। मोबाइल, हथेलियों से हमेशा क

अपने हॉट फोटोज शेयर करने में कभी पीछे नहीं रहती यह एक्ट्रेस

Image
हॉटनेस दिखाने में वैसे तो कई एक्ट्रेस हैं जो हर दिन अपनी कातिलाना फोटोज शेयर करती ही रहती हैं लेकिन ऐसे में इन दिनों लगातार करिश्मा शर्मा अपनी हॉटनेस दिखा रहीं हैं। इन दिनों लगातार वह अपना सेक्सी अवतार दिखा रहीं हैं जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। करिश्मा शर्मा हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपने हॉट फोटोज शेयर करती ही रहती हैं। उनके सभी फोटोज हर बार तहलका मचा देते हैं।   ऐसे में करिश्मा ने एक बार फिर आज ही अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सेक्सी तस्वीर शेयर कर सुर्खियां ले ली हैं जो आप सभी देख सकते हैं। करिश्मा का हॉट अंदाज सभी को पसंद आता है और वह अक्सर ही अपने हॉट अंदाज की वजह से चर्चाओं का विषय बन जाती है। करिश्मा अपने बिकिनी और न्यूड फोटोज के लिए चर्चाओं में आ जाती हैं।

11 बार मोबाईल घुमाकर ग़टर में फेंक दे…

Image
ये अमिताभ बच्चन भी अजीब है पहले कल्याण ज्वेलर्स में जाकर सोना खरीदने का कहते है फिर मुथ्थुट फायनान्स में गिरवे रखने का कहते है फिर लोन चुकाने का टेन्शन हो तो नवरत्न तेल लगाकर टेन्शन फ्री होने की सलाह देते है । फिरकी ले रहे है…                                              ****************** घरेलू उपाय क्या आपको सिर दर्द होता है ? आँखें दर्द होती है ? पूरा शरीर दर्द होता है ? आलस भी आता है ? अभी अपने सिर से 11 बार मोबाईल घुमाकर ग़टर में फेंक दे… कृपा आनी शुरु हो जायेगी…

डार्लिंग कल मैं तुम्हारे लिये शेर का शिकार कर के लाऊँगा

Image
पप्पू 50 रोटी खाने के कारण उसे सर्कस में जोब मिली 1st Show – 50 रोटी खा ली 1 घंटे बाद 2nd Show – फिर से 50 रोटी 3rd Show House Full… 4th शो शुरु हुआ तब पप्पू गायब टेंशन में सर्कस वाले पप्पू के घर ढूंढने गये तो पप्पू वहाँ बैठे बैठे रोटी खा रहा था सर्कस वाले – यहाँ क्या कर रहे हो, चलो वहाँ शो चालू हो गया है पप्पू – सालों क्या 24 घंटे नोकरी ही करने की ? क्या खाना खाने भी घर ना आऊ ?                                                                    ************* मच्छर (मच्छरी से) – डार्लिंग कल मैं तुम्हारे लिये शेर का शिकार कर के लाऊँगा मच्छरी – ठीक है, अब सो जाओ… मच्छर – डार्लिंग कल मैं हाथी को काटूँगा और उसका सारा खून तुम्हारे लिये लेकर आऊँगा मच्छरी – अच्छा अब सो जाओ… मच्छर – शायद तुम मुझ पर भरोसा नहीं कर रहीं, चलो कल मैं तुम्हें 100 तोले की चेन लाकर दूँगा मच्छरी – अब चैन से सोने भी दोगे या नहीं, कितनी बार कहा है कि, चुनाव में खड़े नेताओं को काटने के बाद घर मत आया करों…

NTR biopic trailer release: ट्रेलर में द‍िखी NT Rama Rao की पूरी ज‍िंदगी, आप भी देखिए !

Image
फिल्म स्टार N T Rama Rao की बायोप‍िक NTR biopic trailer र‍िलीज कर द‍िया गया है। 3 मिनट 15 सेकेंड के ट्रेलर में N T Rama Rao की ज‍िंदगी की झलक दिखाई गई है।फिल्म में टाइटल रोल नंदमूरि बालकृष्ण ने निभाया है।फिल्म में सबसे अहम रोल विद्या बालन ने निभाया है। विद्या बालन एनटीआर की पत्नी बासवतारकम के रोल में दिखाई दे रही हैं।इसके अलावा फिल्म में राना दग्गुबाती, सचिन खेड़ेकर ने भी काम किया है।इस फिल्म को प्रोड्यूस बालकृष्ण और विष्णुवर्धन इंदूरी ने किया है। ट्रेलर में अब तक व‍िद्या बालन के अलावा बड़े किरदारों को नहीं द‍िखाया गया है।वैसे इस फ‍िल्म में बांग्ला एक्टर जीशू सेनगुप्ता, वेंकटेश और महेश बाबू भी नजर आएंगे। फिल्म में रकुलप्रीत सिंह भी नजर आएंगी।जो श्रीदेवी की भूमिका निभाएंगी।इसी के साथ 'बाहुबली' में भल्लाल देव का रोल निभाने वाले राणा दग्गुबाती एनटीआर के दामाद आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के रोल में नजर आएंगे।

इंद्र के श्राप का कर्ज आज भी चूका रही है हर महिला, जानिए कैसे ?

Image
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक धर्म को स्त्री की कमजोरी माना जाता है। कई बार हर महिला के मन में ये प्रश्न उठता है कि आखिरी महिलाओं को ही क्यों मासिक धर्म की पीड़ा होती है, इसके पीछे क्या कारण है। मासिक धर्म क्यों होता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसके पीछे का कारण इंद्र द्वारा दिए गए श्राप को माना जाता है। इंद्र ने स्त्रियों को ये श्राप क्यों दिया? आइए जानते हैं इसके बारे में…. भागवतपुराण के अनुसार, यह कथा तब की है, जब देवताओं के गुरु देवराज इंद्र क्रोधित हो गए। इसी का फायदा उठाकर असुरों ने स्वर्ग पर आक्रमण कर दिया और इंद्र को अपने आसन छोड़कर भागना पड़ा। तब इस समस्या का निवारण करते हुए ब्रम्हा ने उन्हें कहा कि उन्हें किसी ब्रह्मज्ञानी की सेवा करनी चाहिए, इससे उनका आसन उन्हें वापस मिल सकता है। इसी बात को मानकर इंद्रदेव ने ब्रम्हज्ञानी की सेवा की। ब्रम्हज्ञानी की माता एक असुर थी ,लेकिन इस बात से इंद्रदेव अनजान थे। इसी वजह से उस ब्रम्हज्ञानी के मन में असुरों के लिए एक अलग स्थान था और इसलिए वह इंद्र देव की सारी हवन सामग्री देवताओं की जगह असुरों को चढ़ा रहा था। इस बात का पता चलने पर इं

बेटा - पापा मुझे मोटरसाइकिल दिला दो।

Image
बेटा - पापा मुझे मोटरसाइकिल दिला दो। पिताजी - भगवान जी ने टाँगे किसलिए दी है। बेटा - 1 टांग किक मारने के लिए दूसरी गियर डालने के लिए।  दे थप्पड़ दे थप्पड़।

साला ये तो राम-रहीम बनेगा।

Image
बाप - पंडित जी मेरा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा? पंडित - मैं तुम्हारे लाडले के कमरे में दारु की बोतल, प्ले बॉय मैगजीन, दस रुपये का एक नोट, और साथ में रामायण रख देता हूँ। अगर वो रामायण लेता है, तब तो पंडित बनेगा। अगर वो दस रुपये लेता है तो व्यापारी बनेगा। अगर वो दारू की बोतल लेता है तब तो खराब इंसान बनेगा। और अगर वो मैगजिन लेता है तो लफँगा बनेगा। जब रूम में बाप का लाडला पहुचाँ तो रामायण बाएं हाथ में ली...... दस का नोट जेब में डाल दिया,,, दारू की बोतल खोल कर पैग लगाते हुए मैगज़ीन पढ़ना शुरू कर दिया....... यह देख कर पंडित जी जोर-जोर से चिल्लाने लगे साला ये तो राम-रहीम बनेगा।

"राजनीति का पहला सबक...भरोसा तो अपने बाप का भी नहीं करना!!

Image
एक लड़के ने अपने पिताजी से कहा की राजनीति में आना चाहता हूँ, क्या करूं? पिताजी ने कहा की घर की छत पर चढ़ जा और वहां से नीचे कूद जा...... चिंता मत कर, मैं नीचे खड़ा हूँ, पकड़ लूँगा।  बेटा अपने पिताजी की बात मान कर कूद गया, पिताजी ने पकड़ा नहीं.. और बेटे की टांग टूट गयी।  पिताजी ने कहा "राजनीति का पहला सबक... भरोसा तो अपने बाप का भी नहीं करना "।

मां - हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं लड़कियों का हॉस्टल है

Image
लड़का - मां दिवाली आने वाली है, इस बार पटाखे इस दुकान से लुंगा। मां - हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं लड़कियों का हॉस्टल है। लड़का - मुझे क्या पता,, एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक से एक धांसु पटाखे हैं।

पति - अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..

Image
पत्नी - देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV ख़रीदा हैं... आप भी खरीद कर लाइये ना..? पति - अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो.. वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.? पत्नी - ओह.. आप भी ना.. अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.? सुखी संसार के सुत्र