इस मॉडल के पोज़ देखकर आपके भी दिलों की धड़कने बढ़ जायेंगी

अक्सर हॉलीवुड की कोई ना कोई मॉडल अपने हुस्न के जलवे बिखेरती हैं लेकिन इन सब में अगर सबसे ज्यादा किसी की तारीफ होती है तो वो है लीना बार्टलेट। लीना बार्टलेट का नाम सुनते ही जहन में किसी बोल्ड मॉडल की तस्वीर आ जाती है। इस मॉडल ने अपनी कातिलाना तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया का माहौल गर्म कर दिया है। हाल ही में एक बार फिर इस मॉडल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हॉट तस्वीरों की झड़ी लगा दी है। इस बार तो फोटोशूट में लीना बार्टलेट ने सारी हदें ही पार कर दी है। लीना बार्टलेट की कातिलाना अदाओं पर तो दुनिया फ़िदा है। लीना बार्टलेट ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बार इतनी ज्यादा हॉट तस्वीरें शेयर की है जिसे देखकर आप भी घायल हो जाएंगे। लीना बार्टलेट ने दुनियाभर में अपनी बोल्ड पहचान बनाई है। उनकी तस्वीरों ने तो आते ही तहलका मचा दिया।लीना बार्टलेट ने इस बार अलग़-अलग रंगों की बिकिनी में अपना कातिलाना अवतार दिखाकर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने बेहद हॉट तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। सभी फोटोज में लीना बार्टलेट ने बोल्ड पोज़ दिए है। लीना बार्टलेट ने कई बार