निर्दलीय प्रत्याशी के अजीबोगरीब वादे, शराब मुफ्त करने और 10 लाख कैश देने का किया वादा

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक दल और प्रत्याशी वादों की घनघोर बारिश कर रहे हैं। ऐसे में तमिलनाडु के एक निर्दलीय प्रत्याशी का अजीबोगरीब वादा सामने आया है। इस उम्मीदवार ने चुनाव जीतने के बाद अपने इलाके के लोगों को हर महीने दस लीटर मुफ्त शराब देने का वादा किया है। शेख ने महिलाओं को भी 25,000 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर काफी जोर पकड़ लिया है। पेश से टेलर 55 वर्षीय शेख दाऊद निर्दलीय उम्मीदवार ने तीरूपुर लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया है और शेख ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 15 घोषणाएं की हैं। जिसमे शराब वाली घोषाण प्रमुख है। इस घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए बेहद खास जगह भी है। शेख दाऊद कहते हैं, घर की महिला मुखिया के लिए मैं 25,000 रुपए प्रतिमाह की व्यवस्था करवाऊंगा। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि लोग गलतियां करें। लेकिन मैं पुड्डुचेरी से शुद्ध ब्रांडी हर परिवार के लिए उपलब्ध कराऊंगा जिनका इस्तेमाल दवा की तरह हो सके। यह हर महीने दिया जाएगा। शेख दाऊद ने और भी बहुत सारे वादे किए हैं। अपने घोषणापत्र में उन्होंने कहा है कि हर परिवार के एक