Posts

Showing posts from April 21, 2019

govt स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे

Image
govt स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे एक बुजुर्ग ! बच्चो इसे छोड़ दो पढ़ना होगा तो ये खुद स्कूल जायेगा लड़के ! ये स्टूडेंट नहीं ,टीचर है चाचा !! स्कूल ही नहीं आता है ,,,!                                                  ***************** श्री कृष्ण की 16000 रानिया थी फिर भी वो अपने दोस्त सुदामा को नहीं भूले थे ! और आजकल को तो लड़के एक लड़की क्या पटा ली साले फ़ोन तक नहीं उठाते !!

मैं पति पद से इस्तीफा देता हु

Image
पैसेंट -डॉक्टर साहब सुबह उठकर साँस लेने में तकलीफ होती है ! डॉक्टर -कितने बजे उठते हो ? पैसेंट - ठीक 8 बजे ! डॉक्टर - जल्दी उठा करो ,,,,,रामदेव के लोग सुबह 6 बजे उठकर सारी ओक्सिजन खींच लेते है !                                             ***************** पति पत्नी में भयंकर वाक् युद हुआ ! पति ने क्रोध आकर कहा "मैं पति पद से इस्तीफा देता हु "! पत्नी ने कहा -वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहिये !

तुम्हारी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है

Image
पत्नी सुनो जी - सोमवार -खरीददारी मंगल को होटल प्रोग्राम बुधवार को लॉन्ग ड्राइव गुरूवार को चायनीज़ रेस्टोरेंट शुक्रवार को मूवी देखने सनिवार को पिकनिक कितना मज़ा आएगा न पति - जरूर ,,, और रविवार को मंदिर जायेंगे " पत्नी - क्यों ? पति - भीख मांगने !!                                                ****************** बंता -तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत क्या है ? संता - मेरी पत्नी ! बंता -तुम्हारी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है ? संता - दुसरो की पत्नी !

यहां पर करवाई जाती है दो लडक़ों की आपस में शादी

Image
गांवों में लोग आज भी परम्पराओं और मान्यताओं को लेकर चलते है।  यहां पर लोग अपनी परम्पराओं के लिए कुछ भी करते है। बंगलुरु के ग्रामीण क्षेत्रों में दो लडक़ों की शादी करवाना आम बात है। ये एक ऐसी परंपरा है जिसे गुप्त रखा जाता है। जिससे उस क्षेत्र में अच्छी बारिश हो।  बारिश के लिए करवाई गयी इस अनोखी शादी में एक लडक़ा दूल्हे की पोशाक में तैयार था तो दूसरा लडक़ा दुल्हन की पोशाक में। फिर इन लडक़ों की शादी करवाई गई। गांव वालों का कहना है कि यह शादी पर्याप्त बारिश लाने के लिए की गई पूजा का एक हिस्सा है।  गांव वालों का मानना है कि इस शादी से पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी और गांव समृद्ध होंगे। मंदिर में संपन्न हुए इस विवाह में काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। लडक़ों की शादी का यह रिवाज ‘हाराके‘ परंपरा का एक हिस्सा है। पूरे क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि के लिए इस पूजा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए दो लडक़ों को चुना जाता है, फिर उन्हें दूल्हा-दुल्हन की पोशाकों में सजाया जाता है। इस समृद्धि की शुरुआत बारिश के साथ होती है। 

'बाहूबली' की आइटम गर्ल की इन तस्वीरों ने बढ़ा रखा है टेम्परेचर

Image
तस्वीरों में आप मॉडल-अभिनेत्री स्कारलेट विल्सन को देख सकते हैं। स्कारलेट एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। कलर्स टीवी के डासिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 8 से फेम पाने वाले स्कारलेट इस बार अपनी तस्वीरों को एक बार लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि स्कारलेट ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका अंदाज बेहद बोल्ड नजर आ रहा है। उनकी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। स्कारलेट घूमने-फिरने की काफी शैकीन हैं और अलग-अलग जगहों का दौरा करती रहती हैं। इतना ही नहीं उस दौरान बिताए कुछ खूबसूरत लम्हों की तस्वीरों और वीडियो को अपने फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। कलर्स टीवी के रियलिटी शो झलक दिखलाजा के अलावा स्कारलेट मशहूर फिल्म 'बाहूबली' के आइटम सॉन्ग 'मनोहारी' में भी नजर आई थीं। स्कारलेट ने टीवी होस्ट और पूर्व बिग बॉस रनरअप प्रवेश राणा ने पिछले साल शादी रचाई थी।   

ये गिफ्ट देंगे तो आपकी बाँहों में होगा आपका पार्टनर

Image
जब भी आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट खरीदते है तो प्राइस टैग देखकर बिल्कुल परेशान न हो। कहा जाता है कि लड़कियों को गिफ्ट से मतलब नहीं होता वह देखती है कि कितने प्यार से उनके पार्टनर ने उसे कुछ दिया है। फिर भी आप उन्हें गिफ्ट में ऐसा कुछ दें कि वो देखते ही खुश हो जाएं। 1. पसंदीदा फूल: हम प्यार की उपमाएं तो अक्सर फूलों से करते हैं पर फूल से नाजुक प्रेमिका को फूल का उपहार कितनी बार देते हैं। आप कुछ गिफ्ट दे या न दें, लेकिन उसका पसंदीदा फूल या गुलाब देने से न चूंके। 2. परफ्यूम: फूलो के अलावा दूसरा विकल्प परफ्यूम होता है। परफ्यूम आपकी प्रेमिका को भाएगा बल्कि आपके बजट के हिसाब से भी सही रहता हैं। 3. डिजाइनर ड्रेसेज: डिजाइनर ड्रेसेज का तो हर कोई दीवाना होता है। लड़कियों को डिजाइनर ड्रेसेज बहुत अधिक पसंद आती है। तो यह एक बेस्ट विकल्प है।  4. सजने-संवरने: प्रेमिका सजने-संवरने की शौकीन हैं तो ये गिफ्ट न सिर्फ दिल को भाएंगे बल्कि वह आपके लिए कितनी खास है, इसका संदेश भी पहुंचाएंगे। स्टाइलिश बैग्स, शूज, फुटवेयर्स गिफ्ट कर सकते हैं। 5. गहने: लड़कियों का गहनों से मोह भला कौन

Realme 3 Pro और Redmi Note 7 Pro जाने कौनसा स्मार्टफोन आपके लिए रहेगा बेस्ट

Image
Realme 3 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय बाजार में Oppo के सब-ब्रांड रियलमी (Realme) के Realme 3 Pro स्मार्टफोन की सीधी भिड़ंत रेडमी नोट 7 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एम30  से होगी। रियलमी 3 प्रो (रिव्यू) का दाम 13,999 रुपये से शुरू होता है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। Realme 3 Pro हैंडसेट कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल रंग में आएगा। ये ग्रेडिएंट फिनिश से लैस हैं। रियलमी 3 प्रो की पहली सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। मार्केट में दोनों ही डिवाइस की कीमत लगभग बराबर है, हालांकि डिजाइन के मामले में दोनों डिवाइस अलग-अलग हैं। 18,790 रुपए की कीमत वाले Redmi Note 7 Pro के फ्रंट और बैक साइड में ग्लास लगा है। इसके अलावा Xiaomi ने अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग किया है। Xiaomi ने Redmi Note 7 Pro डिवाइस तीन कलर में पेश की है। दूसरी तरफ Realme 3 Pro (रिव्यू) में एक चमकदार प्लास्टिक बैक है। Realme 3 Pro ने भी Redmi Note 7 Pro की तरह त

रेड बिकिनी में जमकर ट्रोल हो रही है मलाइका अरोड़ा, देखे तस्वीरें

Image
मलाइका अरोड़ा के स्टाइल स्टेटमेंट की जितनी बात करें कम है। सोशल मीडिया पर उनकी कोई तस्वीर पोस्ट करने की देर होती है देखते ही देखते वो तस्वीर इंटरनेट पर धमाल मचा देती है। अब हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड बिकिनी में स्विमिंग करती फोटोज शेयर की हैं और मलाइका के फोटोज शेयर करते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी कर दिया है। मलाइका ने आज सुबह ही अपनी दो फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि ठहराव और सुकून किसी मेडिटेशन से कम नहीं है। आपको बता दें मलाइका आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनीं हुईं हैं। क्योंकि मलाइका आज कल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। मलाइका और अर्जुन की क्रिश्चन वेडिंग की खबरों ने काफी तूल पकड़ा हुआ है। हालांकि मलाइका और अर्जुन ने अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें कि अर्जुन कपूर ने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं 33 साल का हूं और मुझे शादी करने की कोई जल्दी नहीं है. अर्जुन से यह पूछे जाने पर कि वह अपनी शादी को लेकर लगातार चल रही अफवाहों पर क्या राय रखते हैं तो इस पर उन्होने कहा अटकलें किसी को नुकसा

अंडरआर्म्स के पसीने से आपभी है परेशान तो करे ये काम

Image
पसीने से मुक्ति पाने का कोई स्थायी रास्ता नहीं है। इससे बचने के लिए हम कई उपायों की मदद लेते हैं। पूरे दिन किसी को भी अपने शरीर की बदबू पसंद नहीं होती है, हम इसे रोक तो नहीं सकते हैं, लेकिन हम इसके दागों से छुटकारा पाने के लिए इन उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 1.पैड: अगर आप पसीने के दाग से बचना चाहते हैं, तो ऐसे में आप स्वेट पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासकर कि जब आप महंगे कपड़े पहन रहीं हैं तो ऐसे में स्वेट पैड को पहन सकती हैं। 2.परफ्यूम का इस्तेमाल: पसीने की वजह से कपड़ों पर लगने वाले दागों से निजात पाने के लिए एंटीपर्सीपरेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके कपड़ों में किसी तरह का दाग नहीं रहेंगे। 3.टेलकम पाउडर: टेलकम पाउडर पसीने को कम करने के लिए काफी मददगार प्रॉडक्ट है। टेलकम पाउडर सारे पसीने को सोख लेता है, जिससे आपके अंडरआर्म पसीने से मुक्त हो जाते हैं।  4.बगल के बाल: आपके बगल के बाल पसीने को रोक कर रखते हैं, जो कि बैक्टीरिया के साथ मिलकर गंध को जन्म देती है। इस स्थिति से बचने के लिए आप अपने अंडरआर्म के बालों को नियमित रूप से हटाएं। 5.वाइप्स की

आप सोच भी नहीं सकते पर इस यूनिवर्सिटी में करवाई जाती है ब्रा स्टडीज

Image
देश में कई ऐसे सेक्टर्स हैं, जहां महिलाओं की खासी डिमांड है। इसको देखते हुए कई ऐसे कोर्सेज मौजूद हैं, जिसकी पढ़ाई कर महिलाएं डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हासिल कर आसानी से जॉब पा सकती हैं। ये कोर्सेज न केवल महिलाओं के लिए सुरक्षित जॉब का आश्वासन देती हैं, बल्कि इन कोर्सेज के जरिए अच्छी खासी कमाई भी हो सकती है।आज हम आपको ऐसी ही एक यूनिवर्सिटी के बारे में बता रहा है जहाँ पर आप सोच भी नहीं सकते पर इस यूनिवर्सिटी में करवाई जाती है ब्रा स्टडीज। महिलाओं के अंतर्वस्त्र हमेशा से ही महिलाओं की चर्चा का विषय रहे हैं। लेकिन अगर आप इस विषय को थोड़ा और गहराई से समझना चाहती हैं तो इसके लिए आपको ब्रा स्टडीज में डिग्री हासिल करनी होगी। हॉन्ग कॉन्ग पोलीटेक्नीक यूनिवर्सिटी ब्रा स्टडीज में डिग्री देती है। इस कोर्स में लॉन्जरे की पढ़ाई करवाई जाती है। इसमें कोर्स के अंतर्गत ब्रा सर्जरी के बारे में पढ़ाया जाता है और फैक्ट्री विजिट भी करवाया जाता है।  ब्रा डिजाइनिंग की पढ़ाई करवाई जाती है। खास मटेरियल से ब्रा तैयार करना सिखाया जाता है। ब्रा के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। चीन की सबसे बड

एक बच्चा सड़क पर कुत्ते को ले जा रहा था

Image
नहले पे देहला - एक बच्चा सड़क पर कुत्ते को ले जा रहा था ! पुलिस वाला हँसते हुए बोला - बेटा अपने भाई को कहा ले जा रहे हो ! बच्चा - गुस्से से बोला -पुलिस में भर्ती करवाने !                                                   ****************** डॉक्टर -ताई तुझे ऐसी दवाई दूंगा की तू फिर से जवान हो जाएगी ! ताई - ना बेटा ऐसा जुल्म मत करियो मेरी पेंसन बंद हो जाएगी !

शादी तो मैं तुमसे ही करना चाहती थी पर पिताजी की जींद थी की

Image
सन 1970 में दूल्हा सोचता था - दहेज़ में रेडियो मिल जाये सन 1980 में -दहेज़ में साइकिल मिल जाये ! सन 1990 में -बाइक मिल जाये ! सन 2000 में कार मिल जाये सन 2017 में -बस बिना बॉयफ्रेंड वाली दुल्हन मिल जाये !                                              **************** एक मुर्गी ने बाज से शादी कर ली , शादी के बाद एक मुर्गे ने मुर्गी से कहा - हम क्या मर गए थे ,जो तूने इस बाज से शादी कर ली ? मुर्गी बोली -शादी तो मैं तुमसे ही करना चाहती थी पर पिताजी की जींद थी , की लड़का एयरफोर्स में होना चाहिए !

तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत क्या है

Image
बंता -तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत क्या है ? संता - मेरी पत्नी ! बंता -तुम्हारी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है ? संता - दुसरो की पत्नी !                                       ***************** दुकानदार (गुस्से में ) - बहन जी यही कलर मिलेगा.... लेना हो नहीं तो चली जाओ ! लड़की- ठीक है दे दो ! दुकानदार ने उनको कफ़न दे दिया और कुछ ऐसा देखा की वो बेहोस हो गया ! जानते है क्या देखा ? दोनों लडकिया कफ़न ओढ़कर सेल्फी ले रही थी !

हैंडसम होना भी अपने आप में एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है

Image
अधिकारी -ऐसी कौन सी औरत है ,,, जिसे 100 % पता हो की उसका पति कहा है ?? पप्पू सर खुजलाते हुए ,, विधवा औरत ! अधिकारी बेहोस !                                                ****************** हैंडसम होना भी अपने आप में एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है ,,,कोई लड़की लाइन नहीं मारती , बस देखते ही कहती है ,पता नहीं कमीने की कितनी गर्लफ्रेंड है !!

एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कूल में एडमिशन लिया

Image
एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के , स्कूल में एडमिशन लिया टीचर -तुम्हारा नाम क्या है ? लड़का - अहमद टीचर - अब तुम भारत में हो , इसलिए आज से तुम्हारा नाम है ! लड़का घर पंहुचा ,,,,,, माँ - पहला दिन कैसा रहा अहमद ? लड़का -मैं अब भारतीय हु और आगे से मुझे रवि कहकर पुकारना ! माँ और पापा ने लड़के की जमकर धुनाई कर दी ! शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन वह स्कूल पंहुचा ! टीचर - क्या हुआ रवि ? लड़का -मेरे भारतीय बनने के 4 घंटे बाद ही मुझ पर 2 पाकिस्तानियो ने हमला कर दिया !

तू बोर हो जाती है तो क्या करती है...?

Image
एक सहेली दूसरी सहेली से: तू बोर हो जाती है तो क्या करती है...? दूसरी सहेली: मैं तो Mall में जाकर जी भर के Shopping करती हूँ... फिर Trolley काउंटर के पास छोड़ कर निकल जाती हूँ...!                                              **************** मैंने पत्नी को टोका- तुम कितनी फ़िज़ूलखर्ची करती हो! पत्नी पलट कर बोली - और जो आप करते हो वो? मैंने पुछा - कौन सी फ़िज़ूलख़र्ची? बोली - कब से अपनी LIC की किश्तें भर रहे हो, आज तक काम आई?????

लड़कियों के चेहरे की ख़ूबसूरती से नहीं बल्कि इन चीज़ो पर फिदा होते है लड़के

Image
लड़कियां अक्सर ऐसा सोचती हैं कि आखिर वह कौन सी बातें हैं जिनसे लड़के इम्प्रेस होते हैं। वह उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी अच्छे से तैयार होती हैं। लेकिन सिर्फ चेहरे की ख़ूबसूरती से ही लड़के आपकी तरफ आकर्षित नहीं होते, बल्कि उन्हें इम्प्रेस करने के लिए आपमें कुछ अंदरूनी खूबियां भी होनी चाहिए। 1. इंटेलिजेंस: लड़कों को वह लड़कियां काफी पसंद होती हैं जो इंटेलिजेंट होती हैं। ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बिनेशन काफी कम लड़कियों में देखा जाता है। ऐसी लड़कियां साथ ही वह काफी कॉन्फिडेंट भी होती हैं।  2. अच्छी कुकिंग: लड़कों के दिल का रास्ता उनके पेट से होकर गुजरता है। यह बात बिल्कुल सही है, लड़के ऐसी लड़कियों से ज्यादा इम्प्रेस होते हैं जो अच्छी दिखने के साथ खाना भी अच्छा बनाती हो। 3. म्यूजिक: लड़कों को ऐसी लड़कियां काफी पसंद आती हैं जो अच्छा गाना गाती हैं और उनके लिए सबके आगे परफॉर्म करके दिखाएं। लड़कों को भी गाना गाने वाली या गिटार बजाने वाली लड़कियां काफी पसंद होती हैं। 4. सेल्फ डिफेंस: लड़कों को ऐसी लड़कियां काफी पसंद आती है जो अपनी रक्षा खुद करना जानती हों।जो लड़कियां काफी स्ट्रांग

दुनियादारी का फर्क तब समझ में आया जब एक कुंवारे.....

Image
बच्चा : "पापा , मर्द किसे कहते हैं " ?? पापा : "उस पावरफुल इन्सान को जो घर पर हुकूमत करता है..."!! बच्चा : "मैं भी बड़ा होकर mummy की तरह मर्द बनूँगा..." !!!                                       ****************** दुनियादारी का फर्क तब समझ में आया जब एक कुंवारे के दरवाज़े पर लिखा देखा: "Home Sweet Home" . और . शादी-शुदा के दरवाजे पे : "ॐ शांति ॐ"

लोकसभा का कैमरामेन भी है तो समझदार......

Image
अब माँ अपने बच्चो को ऐसे डांटेगीं: मोदी बनना है ना??? फिर?? राहुल जैसी हरकत क्यों की.? बता...... अब मनमोहन की तरह चुप क्यों खड़ा है.? बोल जल्दी ....... बोल नहीं तो केजरीवाल कि तरह थप्पड़ खायेगा...!!                                                        **************** लोकसभा का कैमरामेन भी है तो समझदार. जैसे ही मोदी ने कहा- "कुछ लोगो की उम्र तो बढ़ती है समझ नही" वैसे ही कैमरे का फ़ोकस सीधे राहुल गांधी पर...

हाईटेक गॉँव के एक आदमी ने अपने परिवार का

Image
फैमिली परिचय हाईटेक गॉँव के एक आदमी ने अपने परिवार का परिचय इस तरह कराया 1. ई है हमार बीवी ..... गूगल रानी ... एक सवाल पूछो तो 10 जवाब देती है ...!!! 2. ई है हमार बेटवा ... फेसबुक कुमार ... ससुर का नाती घर की बात सारे कॉलोनी तक पहुंचाता है ...!!! 3. ई है हमार बिटिया .... ट्विटर कुमारी ... पूरी कॉलोनी इसको फॉलो करती है ...!!! 4. ई है हमार अम्माजी .. व्हाट्सप्प माता - पूरा दिन बड -बड करती रहती है ..मगर काम की एक्कौ बात नहीं निकालती .! 5. और हम , ऑरकुट कुमार ... हमको कौनो पूछता ही नहीं ...ससुरा .. !!!

रणवीर सिंह और दीपिका की इस फोटो का सच जानकर दंग रह जायेंगे आप

Image
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं। जब भी दोनों साथ में कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो वह चर्चा का विषय बन ही जाती है। हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक बहुत क्यूट फोटो पोस्ट की। जिसमें रणवीर और दीपिका के साथ कोई और भी नजर आ रही हैं। दरअसल दीपिका ने शेयर की गई इस फोटो में रणवीर और उनकी बहन अनीशा पादुकोण हैं।  इस फोटो में रणवीर, दीपिका के सिर पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं और इसी के साथ ही वे दीपिका और अनीषा को हग करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में दीपिका ने लिखा है कि, ''कडल और स्नगल और बीच में पिसती मैं' इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी सेंड किया है। इस नए फोटो में में तीनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। इस तस्वीर को 32 लाख लोगों ने लाइक किया है। दीपिका इन दिनों छपाक फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। वहीं, रणबीर 83 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें वे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभात

OMG ! इस वजह से यह लड़की रोजाना पीती है अपना पेशाब

Image
अगर कोई आपसे यह कहे कि स्वस्थ रहने के लिए आपको अपना यूरीन (पेशाब) पीना होगा तो आप ये करने का सोचेंगे भी नहीं। लेकिन शायद आप इस लड़की को पागल ही कहेंगे। लेकिन आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि इस दुनिया में एक ऐसी लड़की है जो यह काम करती है। वो भी हर रोज, उसका दावा है कि वो इसकी वजह से स्वस्थ और एक दम चुस्त-दुरुस्त रहता है। अमेरिका के मैरीलैंड में निवास करने वाली जूलिया सिलिमेन कुछ ऐसा पीती हैं जिसे देखकर उसके परिजन भी पहले नाक सिकोड़ते थे। आपको बता दें कि लड़की अपने पेशाब का सेवन करती है। लड़की ही नहीं बल्कि अमेरिका में काफी ऐसे लोग हैं जो अब यूरिन थैरेपी ले रहे हैं। लड़की के मुताबिक ये थेरेपी काफी सालों पुरानी चिकित्‍सा पद्धति है। कई वर्षों से लोग अपना पेशाब पीते आए हैं और अपने इसी से अपने चेहरे और आंखों को साफ करते है। लड़की ने कहा कि उसका चेहरा मुहांसों से काफी भरा हुआ था। साथ ही वजन भी कुछ बढ़ा हुआ था। तभी उन्‍हें किसी ने यूरिन थेरेपी के संबंध में जानकारी दी। लड़की के मुताबिक वो अपना पेशाब बोतल में भरकर रखती हैं। दिन में 3 बार वो इसका सेवन करती है एवं और उसे अपने चेहरे, मुहांसों प

स्तनों को सही आकार में लाने के लिए महिलाओं को हमेसा इन बातो का ध्यान रखना चाहिए

Image
लड़कियों में सबसे अट्रैक्टिव चीज होते है स्तन। महिलाओं और लड़कियों की खूबसूरती उनके शरीर से होती है। शरीर की बात हो तो महिलाओं के स्तन इसमें काफी महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। महिलाएं अपने स्तनों को लेकर काफी सजग भी रहती हैं। वहीं इनको सही आकार देने में ब्रा का योगदान भी कम नहीं रहता। 1. ब्रा लेते समय: ब्रा खरीदने से पहले ट्रायल करके भी देख सकती हैं। जिस तरह कपड़े खरीदते वक्त आप बिना ट्राइ किए कपड़े नहीं खरीदतीं, उसी तरह ब्रा खरीदते वक्त भी पूरा समय दें। 2. इस्तेमाल करने का तरीका: ब्रा बेहद नाजुक होती है और कई बार बेहद महंगी भी। ऐसे में सभी कपड़ों के साथ ब्रा को वॉशिंग मशीन में डालने की बजाए, माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर ब्रा को हाथ से ही धोना चाहिए।  3. ब्रा को सही तरीके से सुखाएं: कपड़ों को सुखाने से पहले निचोड़ा जाता है ताकि उनका अतिरिक्त पानी निकल जाए लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल ब्रा के साथ न करें। ब्रा को हल्के हाथ से निचोड़ें। इन्हें सुखाते वक्त स्ट्रैप की तरफ से लटका कर न सुखाएं। इससे ब्रा की इलैस्टिसिटी खराब हो जाती है। 4. सही साइज़ लें- सॉफ्ट कप ब्रा को तो

‘मणिकर्णिका’ की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भरी महफिल में अपने बॉयफ्रेंड को किया लिप टू लिप Kiss

Image
अंकिता ने अपने टीवी करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो आईडिया जी सिनेस्टार से की थी। इसके बाद बाद अंकिता को टीवी की दुनिया सबसे पहला और बड़ा ब्रेक एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में मिला।  इस शो में अंकिता ने दो भूमिकायें अदा की थी, अर्चाना और अंकिता की। अंकिता इस शो से करीबन 5 वर्ष तक जुड़ी रही।  अंकिता इस शो से बेहद लोकप्रिय हुई और उन्हें घर--घर अर्चना नाम से पहचाना जाने लगा। ‘मणिकर्णिका’ फिल्म से डेब्यू करने वालीं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात नहीं करती हैं। वहीं ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से घर-घर पहचान बनाने वालीं अंकिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मणिकर्णिका की रिलीज के दौरान ऐसी खबर आ रही थी कि अंकिता विक्की के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।  वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहीं अंकिता विक्की के साथ काफी खुश दिखाई पड़ रही हैं और पार्टी को एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान अचानक से अंकिता विक्की के होठों पर किस करती हैं। अंकिता का यह वीडियो देखने के बाद फैन्स इसे शेयर किये

गज़ब ! इस कमरे के एक भी दरवाजा नहीं, फिर भी किराया है 51,560 रुपये

Image
सोचिए अगर आपको एक ऐसा कमरा दिया जाए जहां पर बेड, अलमारी, टेबल, कुर्सी, किचेन, बाथरूम सबकुछ उपलब्ध हो, लेकिन कमरे में दरवाजा ना हो तो, क्या होगा? लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कमरे में के बारे में बताने जा रहे है जहां पर आने जाने के लिए दरवाजा ही नहीं है। फिर भी इस अनोखे कमरे का किराया 51,560 रुपये महीना है।  यह कमरा अंदर से देखने में काफी खूबसूरत लगता है। खास बात ये है कि इस कमरे में जरूरत के सभी सामान भी उपलब्ध हैं। जैसे कि बेड, अलमारी, टेबल, कुर्सी, किचेन, बाथरूम, लेकिन अगर कुछ नहीं है इस कमरे में तो वो है दरवाजा। कमरे में घुसने के लिए आपको अलमारी के अंदर घुसना पड़ता है। इसके अलावा आप खिड़की की मदद से भी अंदर आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस अनोखे कमरे की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे दुनिया का सबसे अनोखा कमरा कहा जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी। लंदन के लीवरपूल स्ट्रीट के पास स्थित इस कमरे की एक और चीज जो हैरान करती है, वो है इसका किराया हॉलीवुड की फिल्म ‘नार्निया’ तो आपने देखी होगी, इस कमरे का दरवाजा भी ठीक उसी स्टाइल में बनवाया गय

शाओमी ने लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोन रेडमी वाई 3 और रेडमी 7, जाने क्या है खास

Image
शाओमी भारत में दो नए स्मार्टफोन रेडमी वाई 3 और रेडमी 7 लॉन्च कर दिया है। इनमें से रेडमी 7 जहां रेडमी 6 का अपग्रेडेड वर्जन है, वहीं रेडमी वाय3 को रेडमी वाय2 की सफलता के बाद पेश किया गया है। इनमें से रेडमी 7 की खासियतों की बात करें तो इस फोन में आपको 4000 एमएएच की बैटरी के साथ स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर मिलेगा। रेडमी 7 में 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा जिसाक रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल होगा।  इस फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, 2 जीबी व 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। रेडमी 7 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलेगा। स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा। जबकि3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा। इस फोन को आप 29 अप्रैल को मी डॉट कॉम, अमेजन, मी होम पर उपलब्ध होगा। शाओम

ऑफिस में काम करने वाली लड़कियों अक्सर यहाँ निकलती है अपने मन की भड़ास

Image
ऑफिस में काम करते समय अक्सर लड़कियों को बाते करने का मौका नहीं मिलता है। ऐसे में ऑफिस के बाथरूम को ही वह अपना गॉसिप्स रूम बना लेती हैं। देर तक चुप और शांत बैठने के बाद लड़कियों के दिमाग में कई तरह की बातें आती हैं जो वह जल्द से जल्द किसी के साथ शेयर करना चाहती हैं। ऐसे में वह बाथरूम का सहारा लेती हैं और वहीं अपनी सारी प्राइवेट बातें शेयर करती हैं। जानिए आखिर वहां वह किस-किस तरह की बातें करती हैं। ऑफिस में काम करने वाली ज्यादातर लड़कियां रिलेशनशिप या लव में होती हैं। ऐसे में वह अपनी फ्रेंड्स को हर दिन का अपडेट देने के लिए बेताब रहती हैं। इसके अलावा अगर ऑफिस के स्टाफ में किसी का चक्कर चल रहा हो तो वह उस पर भी गॉसिप्स करना शुरू कर देती हैं । एक-दूसरे के फैशन पर कमेंट करना सबसे ज्‍यादा हॉट टॉपिक होता है। लड़कियों को एक-दूसरे के ड्रेसिंग सेंस पर कमेंट करने का बहुत शौक होता है। परेशानी किसी की लाइफ में नहीं है वह अपनी परेशानियों को लेकर भी एक-दूसरे से बात करती हैं। लड़का हो या लड़की इन सभी टॉपिक से हटकर ऑफिस के बाथरूम में एक काम जरूर करते हैं, वह है ऑफिस पॉलीटिक्‍स। अच्छी हो या बुरी

संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…

Image
संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया… लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे…. संजू :- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ। दे जूते….दे चप्पल…                                          ************** जिसे हिन्दी की सही जानकारी न हो उसे रोमांटिक होने की गलती नहीं करनी चाहिए। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रियतमा के बजाय प्रेतात्मा बोल दिया। माँ कसम सुबह से भूखा बैठा है।

राजीव गांधी का खेलों में ऐसा क्या योगदान था

Image
प्रियंका का तोता रोज़ अपने पप्पू को देखता और बोलता : "मंदबुद्धि बालक आया !!!" "मंदबुद्धि बालक आया !!!" अपने पप्पू ने प्रियंका से शिकायत कर दी। प्रियंका ने तोते को खूब डाँटा। अगले दिन जब अपना पप्पू उस तोते के सामने से निकला तो तोते ने कुछ नहीं कहा। थोडा आगे जा के अपने पप्पू ने मुड के देखा तो तोता हँसते हुए बोला..... "समझ तो तू गया ही होगा" !!                                                     ******************* Teacher:- राजीव गांधी का खेलों में ऐसा क्या योगदान था, जो उनके नाम पर 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है? Student:- राजीव गांधी जी ने खेल-खेल में देश को एक ऐसा रत्न दिया, जिससे आज पूरा देश खेलता है!

बापू मुझे आशीर्वाद दीजिये ताकि मैं मोदी को हरा सकू

Image
राहुल गांधी अपने ड्राइवर से - ये आगे ट्रक के पीछे क्या लिखा है? ड्राईवर - कृपया हॉर्न दीजिये। राहुल गांधी - अजीब आदमी है। अबे हॉर्न दे देंगे तो बजायेंगे क्या ?                                             ******************* राजघाट पर राहुल : बापू मुझे आशीर्वाद दीजिये ताकि मैं मोदी को हरा सकू और देश का युवा पीएम बन सकू...?? गाँधी जी : आशीर्वाद हैं बेटा, तुम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ोगे और उसकी जमानत जब्त करवा दोगे…!! अगले चुनाव में कांग्रेस 90% सीट जीतेगी और 2019 से 2049 तक तुम ही पीएम रहोगे...!! राहुल : बापू मजाक न करो...!! गांधी जी : शुरू किसने किया..!!

एक टी.वी. पत्रकार एक किसान का इंटरव्यू

Image
एक टी.वी. पत्रकार एक किसान का इंटरव्यू ले रहा था... पत्रकार : आप बकरे को क्या खिलाते हैं...?? किसान : काले को या सफ़ेद को...?? पत्रकार : सफ़ेद को.. किसान : घाँस.. पत्रकार : और काले को.?? किसान : उसे भी घाँस.. पत्रकार : आप इन बकरों को बांधते कहाँ हो.?? किसान : काले को या सफ़ेद को...?? पत्रकार : सफ़ेद को.. किसान : बाहर के कमरे में.. पत्रकार : और काले को...?? किसान : उसे भी बाहर के कमरे में... पत्रकार : और इन्हें नहलाते कैसे हो...?? किसान : किसे काले को या सफ़ेद को...?? पत्रकार : काले को.. किसान : जी पानी से.. पत्रकार : और सफ़ेद को.?? किसान : जी उसे भी पानी से.. पत्रकार का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोला : कमीने ! जब दोनों के साथ सब कुछ एक जैसा करता है, तो मुझसे बार-बार क्यों पूछता है.. काला या सफ़ेद...???? किसान : क्योंकि काला बकरा मेरा है... पत्रकार : और सफ़ेद बकरा?? किसान : वो भी मेरा है... पत्रकार बेहोश... होश आने पे किसान बोला अब पता चला कमीने जब तुम एक ही news को सारा दिन घुमा फिरा के दिखाते हो हम भी ऐसे ही दुखी होत

सैफ अली खान ने अपने से 13 साल कम "करीना कपूर" से शादी की

Image
GF: बेबी? BF: या डिअर GF: तुम हमेशा से मेरे साथ थे, जब मेरा वो भयानक एक्सीडेंट हुआ तब भी जब मेरे पाचवे सेमेस्टर में 3 सब्जेक्ट में जीरो आए थे तब भी, जब मुझे किडनी में पथरी हुई थी तब भी, और जब मुझे पापा ने गुस्से में घर से निकाल दिया था तब भी.. BF: Aaawww love you baby और में हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा GF: अरे नई रे मेरे को लग रहा है की शायद तू ही पनोती है !!                                            *************** सैफ अली खान ने अपने से 13 साल कम "करीना कपूर" से शादी की। शहीद कपूर ने अपने से 11 साल कम "मीरा राजपुत" से शादी की। धर्मेन्द्र ने अपने से 13 साल कम "हेमा मालिनी" से शादी की। इसका मतलब अपनी वाली अभी "कार्टून नेटवर्क" या "पोगो" देख रही होगी।

शराबी ने 98.3 F.M.पर फोन किया

Image
ये है पक्का बनिया .. बनिया की पत्नी की तबियत खराब थी । किसी ने उस पर कुछ रूपयेे वारने की सलाह दी । ताकि बला टले । बनिये ने अपनी पत्नी के सर पर 15₹ वारे । और उन 15 ₹ में 85₹ और मिला कर अपने रिलायंस मोबाइल नम्बर पर रिचार्ज करवा लिया । पत्नी : ये क्या कर रहे हो तुम? बनिया : 85 रूपये का बैलेंस मेरे पास आ गया। और तेरे ऊपर वारे गए 15 रूपये अम्बानी को चले गए । ही ही ही अब तेरी बला अम्बानी के सर पर !!                                                         ***************** शराबी ने 98.3 F.M.पर फोन किया। शराबी : मुझे Tilak रोड पर एक पर्स मिला है जिसमे 15000 कैश, एक आईफोन 6 plus एक क्रेडिट कार्ड और किसी पल्लवी नाम की लड़की का ID मिला है l रेडियो जॉकी : वाह ! आप कितने ईमानदार है l तो आप उन्हें वो पर्स वापस करना चाहेंगे... राईट ??? शराबी : नही !!! मै चाहता हूँ की पल्लवी जी के लिए एक दर्द भरा गाना हो जाए...

पीरियड के समय होते है ये बदलाव होती है ऐसी इच्छा

Image
लड़कियों में मासिक धर्म के दौरान कई बदलाव दिखाई देते है। मासिक धर्म पर खान पान, त्वचा के प्रकार और सेक्स रुचि का ख़ास असर पड़ता है, लेकिन आपकी गाने के स्वर का भी इसे प्रभावित करता है। आपके मासिक पीरियड को ट्रैक करने के लिए क्लू ऐप से पता चलता है।   पीरियड साइकल द्वारा शारीरिक बदलाव: # आपका स्वर: एक मेटा-एनालिसिस अध्ययन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरियड साइकल से जुड़े हार्मोनल चेंज आपकी आवाज़ / स्वर पर असर डालते हैं। # पुरुषों में आकर्षण: डिंबोत्सर्जन के कारण सेक्स कामना बढ़ती है। एक अध्ययन में इस समय महिलाएँ क्रिएटिव पुरुषों को सामान्य पुरुषों से अधिक पसंद करती हैं। # ख़रीदरी की आदत: पीरियड के समय महिलाओं को ख़रीददारी करना बेहद अच्छा लगता है। एक अनुवांशिक विविधता के कारण जाग्रत इच्छाएँ ख़रीददारी के लिए प्रेरित करती हैं। # चुम्बन: फ़ॉलिक्यूलर फ़ेज़ के समय महिलाएँ चुम्बन को अधिक महत्व देती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय वो सबसे ज़्यादा फ़र्टाइल होती है। पीरियड शुरु होने और डिंबोत्सर्जन के बीच दो हफ़्तों का समय फ़ॉलिक्यूलर फ़ेज़ कहा जाता है। # घृणा: ख़राब से

आजकल अपने हॉट अंदाज के लिए पॉपुलर हो रहीं हैं यह एक्ट्रेस

Image
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं जो इन दिनों अपने हॉट अंदाज के लिए पॉपुलर हो रहीं हैं। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने एक फोटो इंस्टाग्राम पोस्ट की है जिसमें वे बेहद हॉट नजर आ रही है।  इसमें वह दिलकश लग रहीं हैं जो आप देख सकते हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए वे पुराने दिनों को याद कर रही हैं और उनका अंदाज मदमस्त लग रहा है। इसके अलावा भी एवलिन ने अपने नए लुक ही कुछ हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं जो आप देख सकते हैं। इसमें वह अपने निजी अंगों को फ्लॉन्ट करने के कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। इन तस्वीरों में एवलिन बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनका अंदाज सबसे जुड़ा दिख रहा है। वैसे आप सभी को जानकर हैरानी होगी एवलिन सिर्फ एक्ट्रेस और मॉडल ही नहीं बल्कि आठ भाषाओं की जानकार भी है और वह कई तरह की फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं। फिलहाल उनकी फोटोज हर किसी को मदहोश कर रहीं हैं। एवलिन ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपने 2.2 मिलियन फॉलोअर्स के लिए पोस्ट की हैं जो आप देख सकते हैं एवलिन बहुत बोल्ड हैं और अपने बोल्ड अंदाज के लिए पॉपुलर हैं। उनके अंदाज को देखकर सभी मदहोश हो जाते हैं।