पीरियड्स के समय लड़कियों से कभी ना करे ऐसी बातें नहीं तो......

महिलाओं का जीवन बहुत मुश्किलों से भरा होता है। महिलाओं को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महिलाओं को अपनी जिंदगी में कई तरह की चीजों से होकर गुजरना पड़ता हैं, मासिक धर्म उन में से एक है। लोग महिलाओं से जुड़ी कई तरह की बातें करते हैं, उन बातों में सबसे ऊपर है मासिक चक्र। नाटक करना बंद करो: मासिक धर्म के दौरान जब लड़की दर्द से गुजर रही होती हैं ऐसे में कभी भी उसे यह नहीं कहना चाहिए कि तुम नाटक कर रही हो या फिर यह कि अपना नाटक बंद करो। मुझे नहीं लगता कि तुम यह कर पाओगी: मासिक धर्म के दौरान कभी भी किसी लड़की को यह नहीं कहना चाहिए कि यह काम तुम्हारे बस का नहीं हैं, या फिर तुमसे यह नहीं हो पाएगा। क्या तुम्हें दर्द हो रहा है: पिरियड्स के दौरान एक लड़की को बार बार यह नहीं कहना चाहिए कि तुम्हें दर्द हो रहा हैं या फिर तुम आराम करो। इस दौरान किसी भी लड़की को कमजोर नहीं समझना चाहिए। बाहर मत निकलो: लड़कियों को यह कहना कि घर से बाहर मत जाओ या फिर उन्हें कोई काम करने से रोकने पर लड़कियां चिढ़ जाती हैं। लोगों की यह बात उन्हें खाने को दौड़ती हैं। तुम रो क