Posts

Showing posts from May 19, 2019

सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का पहला पोस्टर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज

Image
सैफ अली खान अभिनीत ‘लाल कप्तान’ छह सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के ‘कलर येलो प्रोड्क्शन’ हैं। इस फिल्म में खान नागा साधू की भूमिका में हैं जो फिल्म में यात्रा पर होंगे जिसमें ड्रामा, बदला और छल होगा। सैफ अली खान की इस फिल्म का लुक कुछ दिनों पहले लीक हुआ था। सैफ की जो भी फोटो लीक हुई थीं उसमें वह गंदे कपड़े पहने हुए और लंबे बाल हैं गंदे टर्बन बांधे हुए दिखाई दिए। सैफ को देखकर एक बार दिमाग में यह ख्याल जरूर आएगा ये तो  'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन'के जैक स्पैरो हैं। बता दें कि साथ ही जोया हुस्सैन और मानल मिंज की फिल्म मुक्केबाज में भी सैफ नजर आएंगे। इरोज इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक सुनील लुल्ला ने एक बयान में बताया कि सैफ एक उम्दा अदाकार हैं और इस फिल्म की कहानी इस तरह की है जिससे उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। अब इस फिल्म का नाम और रिलीज डेट सामने आ गई है। सैफ अली खान की इस फिल्म का नाम ‘लाल कप्तान’ रखा गया है। यह फिल्म 6 सितंबर 2019 में रिलीज होगी।

आपको जानकर हैरानी होंगी लड़कियां इस उम्र में देती हैं लड़कों को सबसे ज्यादा धोखा!

Image
प्यार और रिश्ते में धोखा न ही लड़कों को बर्दाश्त होता है और न ही लड़कियों को। इसे लेकर कई सर्वे हुए हैं कि रिश्ते में पुरुष ज्यादा धोखा देते हैं या महिलाएं, लेकिन हर सर्वे का नतीजा अलग-अलग निकलकर सामने आता है। यहां तक की एक सर्वे तो इस बारे में भी हुआ है कि महिलाएंं, पुरुषों को शादी के बाद किस उम्र में धोखा देती हैं। सुनकर जरूर अजीब लगेगा लेकिन सर्वे में इस बात की जानकारी दी गई है। एक डेटिंग साइट ने यह सर्वे किया है। इस सर्वे में यह पता लगाया गया है कि महिलाएं शादी के  बाद पुरुषों को किस उम्र में सबसे ज्यादा धोखा देती हैं। इस स्टडी में सामने निकलकर आए नतीजे कहते हैं कि महिलाएं, शादी के सात साल बाद पति को धोखा दे सकती हैं। इस सर्वे में कहा गया है कि अगर कोई महिला 29 साल की उम्र में शादी करती है तो उसके 36 से 37 साल की उम्र के बीच अपने पति को धोखा देने की संभावना रहती है। यह सर्वे  डेटिंग साइट विक्टोरिया मिलान ने किया है।  इस सर्वे में इसका भी जवाब दिया गया है कि क्यों शादी के सात साल बाद ही महिलाएं या पुरुष एक दूसरे को धोखा देते हैं। इस बारे में डेटिंग साइट के सर्वे का क

लड़की वाले पप्पू को देखने आए और कहा....

Image
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई। पत्नी - यह तो बहुत कड़वी है। पति - तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं। जहर के घूंट पीता हूं, जहर के...!!! --------- लड़की वाले पप्पू को देखने आए और कहा.... . . . लड़के को रहने दो, लड़के का मोबाइल दिखा दो। --------- महिला: मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है। वकील: अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक़ करवाया है। फिर क्यों!! महिला: वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती

टीचर: बंटू कबीर दास का एक दोहा सुनाओ

Image
टीचर – अच्छा तो बच्चों आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी टीचर – बंटू कबीर दास का एक दोहा सुनाओ बंटू – कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय | खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय || टीचर बेहोश ? ? ........... अध्यापक -तुम बडे मुर्ख हो बालक , मै तुम्हारी उम्र मे अच्छी तरह किताब पढ लेता था | छात्र - श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?

सबसे ज्यादा सौभाग्यशाली और लक्ष्मी का रूप होती हैं 'J' नाम की लड़कियां, जानें इनकी 10 खूबियां

Image
आज हम आपको 'J' अक्षर से जुड़ी दिलचस्प बातें बताएंगे। जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरु होता है उनकी लव लाइफ काफी अच्छी होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस नाम की लड़कियां काफी भाग्यशाली होती हैं। चलिए जानते है 'J' नाम की लड़कियों का स्वभाव और उनकी लव लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें.... 1. वैसे तो हर लड़की सौभाग्यशाली और लक्ष्मी का रूप होती हैं लेकिन समुद्रशास्त्र में 'J' नाम की लड़कियों को बेहद भाग्यशाली माना गया है। यह ना सिर्फ जिंदगी भर अपने पति को खुश रखती हैं बल्कि यह घर परिवार का नाम भी रोशन करती हैं। 2. इस अक्षर के नाम वाली लड़कियां दिल की साफ होती हैं और छल कपट से दूर ही रहती हैं। मगर इसके कारण इन्हें कई बार मुसीबत का सामना भी करना पड़ता है। इनके दिल में जो भी होता है यह उसे साफ-साफ कह देती हैं। 3. पैसा, रूतबा, मुहब्बत हर चीज इनके पास काफी मात्रा में होता है। इतना ही नहीं, लाइफ को खुशनुमा तरीके से जीने वाली इस नाम की लड़कियां जीवन में काफी तरक्की भी करती है। खुद भाग्यशाली होने के साथ ही यह अपने जीवनसाथी के भाग्य में भी चार-चांद लगा देती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं कलर्स की संस्कारी बहू 'टेनी' का ये हॉट अवतार

Image
कलर्स के पॉपुलर सीरियल 'दिल से दिल तक' में सिंपल और संजीदा 'टेनी' का किरदार निभाने वाली जैसमीन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जैसमीन की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग भी है। अपने फैंस के लिए जैसमीन अक्सर अपनी पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले जैस्मिन ने एक हॉट फोटोशूट करवाया है जिसकी पिक्चर्स हर तरफ वायरल हो रही हैं। जैस्मिन का हॉट अवतार कहर बरपा रहा है। ब्लैक इनर के साथ व्हाइट शर्ट में जैस्मिन की हॉट अदाओं ने उनके फैंस को मदहोश कर दिया है। जैसमीन का ये हॉट अवतार उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। स्मिन की इन खूबसूरत पिक्चर्स को जो भी देख रहा है उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये वही जैस्मिन हैं जो टीवी पर सिंपल बहू का किरदार निभाती हैं।

यहाँ बेटियां ही बनती है अपनी मां की सौतन, पिता ही बनता हैं पति..!!

Image
ऎसा कभी हो सकता है कि एक मां और उसकी बेटी को एक ही पति के साथ रहना पडे! आप शायद इस खबर पर यकीन ना करें लेकिन यह सच है। बांग्लादेश के मंडी जनजाति की ये अजब-गजब परंपरा है जहां इसे अपनाया जाता है। अंग्रेजी वेवसाइट द गार्डियन के मुताबिक, 30 साल की ओरोला डालबोट के पिता की मृत्यु तब हो गई थी जब वो बहुत छोटी थीं। ओरोला इतनी छोटी थी कि उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली। ओरोला कहती हैं कि दूसरे पिता का नाम नॉटेन था। नॉटेन उन्हें देखने में हमेशा से पसंद थे। वो कभी-कभी ये भी सोचती थी कि उनकी मां कितनी किस्मत वाली हैं जिन्हें नॉटेन जैसा पति मिला है। ओरोला कहती हैं जब उनका किशोरावस्था में प्रवेश कर गई तब उन्हें पता चला कि उनके दूसरे पिता नॉटेन ही उनके पति हैं। ये सुनते ही ओरोला के कदमों तले जमीन खिसक गई। पिता की तरह जिस आदमी को देखा, बाद में पता चला कि तीन साल की उम्र में ही उसकी शादी पिता से करवा दी गई है। बता दे कि ये एक परंपरा है जिसे तब अपनाया जाता है जब किसी महिला का पति कम उम्र में ही चल बसता है। ऎसे में उस महिला को अपने पति के खानदान से ही एक कम-उम्र के आदमी से शादी करनी होती है।

प्रेग्नेंट होना चाहती हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है, जानिए संबंध बनाने का बेस्ट समय

Image
अगर आप भी अपनी फैमिली बढ़ाने के बारे में सोच रही हैं और प्रेग्नेंट होना चाहती हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपकी बॉडी किस तरह से काम करती है। फिर चाहे वह आपका पीरियड साइकल हो या फिर उन दिनों के बारे में जब आपकी बॉडी सबसे फर्टाइल है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि गर्भधारण के लिए सेक्स करने का सबसे सही समय कौन सा है... गर्भधारण करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी मेन्स्ट्रुअल साइकल जिसे पीरियड्स साइकल भी कहते हैं का सही-सही हिसाब रखें। इसके लिए आप चाहें तो कैलेंडर में मार्क करने का पुराना तरीका भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर ढेरों ऐप्स मौजूद हैं जो आपके पीरियड्स साइकल को ट्रैक करने और उनका सही-सही हिसाब रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। ऑव्यूलेशन यानी अंडोत्सर्ग के एक या दो दिन के अंदर प्रेग्नेंट होना सबसे बेस्ट समय माना जाता है। तो आखिर क्या है ऑव्यूलेशन? जब ओवरी यानी अंडाशय से अंडा बाहर आता है तो उसे ऑव्यूलेशन कहते हैं और यह आमतौर पर पीरियड्स आने के 14 दिन पहले होता है। अगर आप गर्भधारण करने की कोशिश कर रही हैं तो मेन्स्ट्रूअल साइकल के साथ-साथ आप

दृष्टि धामी की ये हॉट फोटोज दर्शकों के दिलो पर कहर बरसाने के लिए काफी हैं!

Image
अपनी मधुर आवाज और अपनी खूबसरती से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली दृष्टि धामी अपनी नई फोटो से दर्शकों को अपनी ओर खींच रही हैं। अपनी दिलकश अदाओं से वह ना चाहते हुए भी दर्शकों को दीवाना बना रही हैं. इस फोटो को दर्शक बेहत पसंद करे रहें  हैं। कमेंट के माध्यम से दृष्टि धामी दर्शकों से तारीफ बटोर रही हैं। दृष्टि धामी अपने अपने इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं। इससे पहले भी इन्होंने कई हॉट एंड सेक्सी फोटो सोशल साइट पर शेयर की हुई हैं। इनकी सभी फोटो बहुत ही हॉट एंड सेक्सी लगती हैं। दृष्टि अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के क्षेत्र से की है। वर्तमान में दृष्टि धामी किसी भी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं उनका लास्ट सीरियल ये सिलसिला था इसमें वह नंदनी का किरदार निभा रही थीं। लेकिन वह इस सीरियल में अपनी नेगेटिव छवि के चलते इस सीरियल से अलग हो गई हैं। इससे पहले भी दृष्टि धामी कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

यह रहस्यमय मंदिर बना वैज्ञानिको के लिए पहेली, बारिश आने के 7 दिन पहले ही टपकने लगती हैं छत!

Image
उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले कानपुर जनपद के भीतरगांव विकासखंड से ठीक तीन किलोमीटर की दूरी पर एक गांव है बेहटा यहीं पर है धूप में छत से पानी की बूंदों के टपकने और बारिश में छत के रिसाव के बंद होने का रहस्य। यह घटनाक्रम किसी आम ईमारत या भवन में नहीं बल्कि यह होता है भगवान जगन्नाथ के अति प्राचीन मंदिर में। बारिश होने के छह-सात दिन पहले मंदिर की छत से पानी की बूंदे टपकने लगती हैं। इतना ही नहीं जिस आकार की बूंदे टपकती हैं, उसी आधार पर बारिश होती है। अब तो लोग मंदिर की छत टपकने के संदेश को समझकर जमीनों को जोतने के लिए निकल पड़ते हैं। हैरानी में डालने वाली बात यह भी है कि जैसे ही बारिश शुरु होती है, छत अंदर से पूरी तरह सूख जाती है। भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर अति प्राचीन है। मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ व सुभद्रा की काले चिकने पत्थरों की मूर्तियां विराजमान हैं। प्रांगण में सूर्यदेव और पद्मनाभम की मूर्तियां भी हैं। जगन्नाथ पुरी की तरह यहां भी स्थानीय लोगों द्वारा भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जाती है। लोगों की आस्था मंदिर के साथ गहरे से जुड़ी है। लोग दर्शन करने के लि

राजनीतिक चुटकुले, मम्मी जब पुलिस लाठी चार्ज करती है

Image
एक शमशान में लिखा था 'मृत्यु अटल है' एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया उसने नीचे लिख दिया ये संघ की चाल है। मृत्यु न अटल है न आडवाणी है हमारी मृत्यु तो  RAHUL GANDHI है। ******* राहुल गांधी ने तो इस बार हद ही कर दी जब उन्होंने सोनिया से पुछा: मम्मी जब पुलिस लाठी चार्ज करती है तो चार्जर नोकिया का ही लगाती है या सैमसंग का ? सोनिया गाँधी: हे भगवान एक बेटा दिया वो भी ऐसा। 

निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..

Image
.PM भी कुंवारा .!! .CM भी कुंवारा.!! .TATA भी कुंवारा.!! .BATA भी कुंवारा!! .KALAM भी कुंवारा.!! .SALMAN भी कुंवारा.!! .RAHUL भी कुंवारा.!! .YOGI भी कुंवारा.!! और तो और BABA .RAMDEV भी कुंवारा.!! निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं.. जिसने यह कहा था हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है।

टीवी एक्ट्रेस ने दिखाया हॉट फिगर, इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं ऐसी फोटोज

Image
टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा छोटे पर्दे की स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक हैं। वे काफी वक्त से टीवी से गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर कर क्रिस्टल अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम स्टाइलिश फोटोज से भरा पड़ा है। हाल ही में क्रिस्टल ने बिकिनी में फोटो शेयर की है। जिसमें उनका हॉट अवतार दिख रहा है। क्रिस्टल इस फोटो पिंक हॉल्टर नेक बिकिनी टॉप और फ्लोरल बॉटम पहने नजर आ रही हैं। गीले बालों के साथ उन्होंने लेटे हुए फोटो क्लिक करवाई है। लेकिन ये फोटो उल्टी है, ऐसे में फैंस को भी उनकी ये फोटो देखने के लिए अपना मोबाइल उल्टा करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स को क्रिस्टल का ये समर लुक बेहद पसंद आ रहा है तो कुछ मोबाइल को उल्टा करने को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। उनकी इस फोटो को 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। आपको बता दें कि पिछले दिनों क्रिस्टल ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ फोटो शेयर की थी, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन दिया था कि मेरे भाई जैसा कोई हार्ड इच नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने '

OMG! रिसर्च में खुला राज, किसी के प्रति आकर्षित होने में इतनी मिलीसेकेंड लेते हैं लोग

Image
आपने सुना होगा कि प्यार में पड़ने के लिए एक पल ही काफी है लेकिन वैज्ञानिकों ने बिल्कुल नई बात ही पता की है। नई रिसर्च में पाया गया है कि किसी के प्रति आकर्षित होने में एक पल से भी कम यानी एक सेकेंड का सिर्फ एक तिहाई समय लगता है यानी पलक झपकने से भी कम समय। न्यूरोसाइंटिस्ट का कहना है कि लोग 244 मिलीसेकेंड्स में ही किसी के जेंडर की पहचान कर लेते हैं और उसके सिर्फ 59 मिलीसेकेंड के बाद ही उसकी अट्रैक्टिवनेस पर अपना फैसला सुना देते हैं। यह रिसर्च सोशल मीडिया से प्रेरित थी। कई लोगों को इस रिसर्च के नतीजे से कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि वे टिंडर जैसे डेटिंग ऐप पर अनगिनत प्रोफाइल तेजी से खंगाल चुके हैं। जर्मनी की बैमबर्ग यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर क्लॉज क्रिस्चियन कार्बन के नेतृत्व में मनोवैज्ञानिकों की एक टीम ने एक स्टडी की. टीम ने 25 अंडरग्रैजुएट छात्रों के दिमाग की ऐक्टिविटी पर नजर रखी. छात्रों को 100 तस्वीरें दिखाईं और उनसे उनके जेंडर और अट्रैक्टिवनेस के बारे में बताने के लिए कहा गया। प्रोफेसर कार्बन ने कहा, जितनी तेजी के साथ किसी का मूल्यांकन किया गया, उससे पता चलता है कि