Posts

Showing posts from June 2, 2019

दिल‌ चाह रहा किसी का ब्रेकअप करवा दूँ

Image
"अफसर: आप नौसेना में भर्ती होने आये है, और आपको तैरना नहीं आता? पप्पू: तो क्या हुआ सर! जो वायुसेना में जाते है, उनहे उड़ना थोड़ी आता है अफ़सर का अंतिम संस्कार कल हे !!                                               ***************** दिल‌ चाह रहा किसी का ब्रेकअप करवा दूँ . . . . फिर उसकी दर्द भरी शायरी पर वाह वाह करुँ...

हंसना मना है ! ब्यूटी पार्लर का हिंदी नाम मिल गया है

Image
पप्पू कार धो रहा था तभी पास से आण्टी गुजरी और पूछा कार धो रहे हो    नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए. आण्टी बेहोश !                                             ****************** काफी खोजबीन के बाद ब्यूटी पार्लर का हिंदी नाम मिल गया है महिला मुख कायापलट जादुई केंद्र।।

ये तस्वीरें बड़ी मुश्किल से मिली है आपके लिए

Image
आज हम आपको कुछ ऎसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिनको देखकर आपको अजीब भी लगेगा और हंसी भी आएंगी। ये तस्वीरें बनाई हुई नहीं है और न ही इनमें कंप्यूटर का कोई कमाल है। इन तस्वीरों को देख आपको पता चलेगा की इस दुनिया में कितने क्रिएटिव प्राणी रहते है। ये तस्वीरें बड़ी मुश्किल से मिली है आपके लिए  1. अचानक देखोगे तो लगेगा ये कॉफी है या और कुछ  2. इसको बोलते है जुगाड़  3. बैग में कहि चाकू तो नहीं है  4. डेंटल हॉस्पिटल का वेटिंग रूम  5. ये गाडी आप भी लोगे क्या 

अक्सर लड़किया अपने बॉयफ्रेंड से ये बातें करते हुए शर्माती है

Image
लड़कियों के बारे में अक्सर कहा जाता है की लड़किया शर्मीली होती हैं। यह बात कुछ हद तक सच भी है। लड़किया अपने बॉयफ्रेंड से हर तरह की बात कर लेती है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बाते है जो लड़किया अपने बॉयफ्रेंड से करते हुए शर्माती है। तो चलो आज हम बताते है कौनसी है वो बातें........ 1. आपने अक्सर देखा होगा कि लड़कियां हमेशा अपने ड्रेस को लेकर परेशान रहती है। जब वो किसी नई जगह खड़ी होती है या किसी अंजान व्यक्ति के साथ खड़ी होती है तो अक्सर अपने मन में एक सवाल रखती हैं कि कहीं कुछ दिख तो नहीं रहा है। ऐसा ही तब भी होता है जब वो अपने ब्वायफ्रेंड के साथ होती है। ऐसे में भी लड़कियां कुछ नहीं पूछ पाती है।  2. लड़कियां अपने हर रिश्ते को लेकर काफी ही भावुक होती हैं। यही वजह होती है कि लड़कियां अपने ख्वाईशों को कभी भी दुसरों के सामने जाहिर नहीं करती हैं। 3. लड़कियां भी आपसे सेक्स के बारे में बात करते हुए शर्माती है। जबकि सच तो ये है वो भी आपसे इस विषय में बात करना चाहती है। लड़के अक्सर अपने मन की बातें बोल देते है पर लड़कियां नहीं बोल पाती है। 4. लड़कियां पहले प्यार का इजहार करें। ऐसा बहुत कम होता

एक्ट्रेस के घर में घुसा बंदर, फिर की ऐसी हरकत वीडियो हुआ वायरल

Image
यू तो बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने स्टाइलिश और बोल्ड फोटोज और वीडियोज को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहती है।  लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपने घर के अंदर घुसे बंदर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा के घर में एक बंदर घुस आया था। जिसका वीडियो बनाकर सौंदर्या द्वारा अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर शेयर किया गया है। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। सौंदर्या के कमरे में अचानक एक बंदर घुस आया, मगर सुबह का नाश्ता करने के बाद वह वहां से चला गया। सौंदर्या ने एक बहुत ही मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बंदर फल खाता दिख रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में सौंदर्या ने लिखा है, "ठग लाइफ..वह सुबह-सुबह मेरे कमरे में घुस गया और सुबह का नाश्ता किए बगैर जाने से इनकार कर दिया। सौंदर्या को आखिरी बार साल 2017 में आई फिल्म 'रांची डायरीज' में देखा गया था। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, हिमांश कोहली, जिमी शेरगिल और सतीश कौशिक भी थे। सौंदर्या हमेंशा अपनी हॉटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं।

दशरथ मांझी से कम नहीं है यह शख्स, अपने गांव वालो के लिए कर रहे है यह नेक काम

Image
दशरथ मांझी के बारे में तो आप सब ने सुना ही होगा। आज हम आपको उड़ीसा के क्योंझर जिले के कानपुर गांव में रहने वाले गंगाधर राउत के बारे में बताने जा रहे है। जिन्होंने भी मांझी की तरह एक मिसाल कायम की है। गंगाधर राउत हाल ही में नौकरी से रिटायर हुए। इस दौरान उन्हें 12 लाख रुपये रिटायरमेंट बेनेफिट के तौर पर मिले। गंगाधर ने उन पैसों को निजी काम में लगाने की जगह एक पुल के निर्माण में लगाने को सोचा। यह सोच 6 गांव को मुख्य सड़क से जोड़ देगी।  गंगाधर का गांव सालांदी नदी के किनारे है। इसके किनारे पर 6 गांव स्थित हैं, जहां तकरीबन 10,000 लोग रहते हैं। मानसून सीजन में नदी में पानी बढ़ जाता है और वे सभी मुख्य मांर्ग से पूरी तरह कट जाते हैं। ऐसे में वहां एक पुल का निर्माण हो रहा है। लेकिन, पिछले 14 साल से यह पूरा नहीं हो पाया है। इसे देखते है गंगाधर ने निर्णय लिया कि वह अपने रिटायरमेंट के दौरान मिले पैसे को पुल के निर्माण में लगा देंगे, जिससे ये काम पूरा हो जाएगा। अब गंगाधर इस पुल को मानसून से पहले बनवा देना चाहते हैं ताकि गांव वालों को परेशानी ना हो। गांव वालों के हवाले से लिखा गया है, क्

Google के इस ऐप से ट्रैन टिकट बुक करना हो गया है बिलकुल आसान

Image
भारतीय रेलवे में रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और भारतीय रेलवे भी यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखती है। वहीं, भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए खास आईआरसीटीसी को भी लॉन्च किया है। गूगल ने अपने Google Pay ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे आप आसानी से ट्रेन के टिकट बुक कर सकते हैं। गूगल पे एप की मदद से भी रिजर्वेशन टिकट बुक करा सकते हैं। पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने ये नई सुविधा शुरू की है।   इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पैसेंजर्स के पास सिर्फ आईआरसीटीसी का एकाउंट होना चाहिए। Google Pay का यह फीचर यूजर्स को सीटों की उपलब्धता की स्थिति, यात्रा की अवधि और स्टेशनों के बीच लगने वाला ट्रेवल टाइम जानने की भी सहूलियत देता है। Google Pay ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर यूजर्स को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। गूगल पे ऐप के इस फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अपने ऐप को अपडेट करना होगा। ऐसे करे टिकट बुक :- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल पे ऐप को डाउनलोड करना होगा।इसके बाद आपको ऐप ओपन कर बिजनेस सेक्शन में जाना होगा, जहां ट्रेन का ऑप्शन दिख र

रिलेशनशिप में पड़ने के बाद इसलिए बदल जाते है आपके दोस्त

Image
लड़का हो या लड़की, रिलेशनशिप में पड़ने के बाद हर किसी में बदलाव आते हैं। जब किसी लडके को प्‍यार हो जाता है तो उसके सोचने समझने का तरीका भी बदल जाता है। तभी तो रिलेशनशीप में पड़ चुके लड़के के दोस्त उसे यह कहकर ताने मारने लगते हैं कि तू तो बदल गया है। तो आज हम आपको बतायेंगे की कैसे रिलेशनशिप में पड़ने के बाद बदल जाते है आपके जिगरी दोस्त। 1. लड़की के जिन्‍दगी में आते ही झूठ बोलने की शुरूआत सबसे पहले होती है। दोस्‍तों, घरवालों, यहां तक कि खुद गर्लफ्रैंड से भी कई बार झूठ बोलना पड़ता है जब वह बिना वजह के सवाल पूछने लगती है। 2. रिलेशनशिप में आ जाने के बाद लड़के के पास अपने दोस्तों के लिए वक्त नहीं बचता, कि वो नुक्कड़ पर बैठ पाएं, गपशप मार पाएं। उसे सारा वक्त अपनी गर्लफ्रैंड के साथ बिताने का मन करता है। 3. रिलेशनशिप में आने के बाद सबसे बड़ी दिक्‍कत होती है जेब में पैसे न रहना। आप 500 रूपए पहले 3 दिन चला लेते थे लेकिन अब सिर्फ एक दिन ही चलते हैं। ये सब जीवन में आने वाले नए साथी का किया धरा होता है। 4. लड़के को घर बसाने और नई जिंदगी शुरू करने का अहसास उसे जिम्मेदार बना देता है। पैसा

माई...ज़रा यह द्वार पार करके बाहर तो आना।

Image
"एक फ्लैट में घंटी बजती है, और महिला जो घर में अकेली है... दरवाज़ा खोलती है... भिक्षुक: ""माई, भिक्षा दे।"" महिला:""ले लो, महाराज..."" भिक्षुक:""माई..., ज़रा यह द्वार पार करके बाहर तो आना।"" वह द्वार पार करके बाहर आती है। भिक्षुक (उसे पकड़ते हुए ) : ""हा... हा... हा... मैं भिक्षुक नहीं, रावण हूं !"" महिला: ""हा... हा... हा... मैं कहा सीता हूं, कामवाली बाई हूँ।"" रावण : ""हा..हा..हा.. सीता का अपहरण करके आज तक पछता रहा हूं, तुम्हें ले जाऊंगा तो मंदोदरी खुश हो जायेगी। उसे भी कामवाली बाई की ही ज़रूरत है..."" महिला : ""हा...हा... हा... पगले, सीता को ढूंढने सिर्फ राम आऐ थे ... मुझे ढुंढने सारी सोसायटी आएगी।""

हाय जानू क्या कर रहे हो ?

Image
"गर्लफ्रेंड - हाय जानू क्या कर रहे हो ? . बॉयफ्रेंड - पैसे जोड़ रहा हूँ ! . गर्लफ्रेंड - ओह.. मेरे नए फोन के लिए पैसे जोड़ रहे हो ना जानू.. कितने अच्छे हो तुम . . बॉयफ्रेंड - 50 रुपए का नोट फट गया है उसको जोड़ रहा हूँ टेप लगाकर क्वाटर के लिए !

गुड मॉर्निंग सर, एयरटेल में आपका स्वागत है

Image
"कस्टमर केअर : गुड मॉर्निंग सर, एयरटेल में आपका स्वागत है, बोलिये में आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ . पप्पू : मेरे पड़ोस की पुस्पा का नॅबर दे दो ।                                                    ****************** "पति नहाते हुए सिर पर शैम्पू लगाने के साथ साथ कन्धे पर भी लगा रहा था पत्नी बोली - पागल हो गए हो शैम्पू कन्धे पर क्यों लगा रहे हो ! पति - पागल तू तेरा बाप, अनपढ़ जाहिल गवार पता है शैम्पू कौन सा है ..... нєα∂ & ѕнουℓ∂єя

हंसगुल्ले ! भैया चाँद पर जाओगे?

Image
ललन ऑटो वाला से-भैया चाँद पर जाओगे?  ऑटो वाला-800 करोड़ लगेगा। ललन-क्यो इसरो ने तो 400 करोड़ मे भेजा है ऑटो वाला-अरे भाई उधर से वापसी नही मिलती है !                                             **************** अगर आधे घण्टे के झगड़े से बीवी... . . . चार दिन मुंह फुलाए चुप रह सकती है तो... "झगड़े अच्छे हैं".!!

शादी नहीं करनी तो सीधे मना कर दो अंड-बंड सवाल मत करो

Image
मुझे लगता है मैं ज्यादा दिन नहीं जिऊँगा,ऐ दोस्तों, करवा चौथ का व्रत रखने वाली मिल ही नही रही हैं...                                                 ****************** कन्या का बाप- क्या करते हो लड़का- जी.. व्यापार बाप- GST के बारे में बताओ लड़का : शादी नहीं करनी तो सीधे मना कर दो अंड-बंड सवाल मत करो !

आजू-बाजू लड़कियो पर ध्यान मत देना वरना ‎पाप लगेगा

Image
"कॉलेज के लड़को का एक ग्रुप तीर्थ यात्रा पर गया । गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर दर्शन को चलेंगे, और याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है , . इसलिये रास्ते मे आजू-बाजू #‎लड़कियो पर ध्यान मत देना वरना #‎पाप लगेगा । अगर गलती से दिख जाये तो उसे नजरअंदाज करना और “ #‎हरिओम ” बोलते हुए आगे बढते रहना…..! दूसरे दिन जब वो दर्शन के लिए चले , तब थोडा ही चले थे , कि एक बोला , “हरि ओम” बाकी सारे एक साथ बोले… किधर है…? किधर है…? गाइड – भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे.........

सोनाली राउत एक बार फिर अपनी इन फोटोज की वजह से चर्चाओं में है

Image
बिग बॉस सीजन 8 की चर्चित कंटेस्टेंट सोनाली राउत की तस्वीरें एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनका ये लुक दर्शकों को खूब अट्रैक्ट कर रहा है। सोनाली राउत खूब इंस्टाग्राम लवर हैं। वह आए दिन अपने बोल्ड फोटो से सोशल मीडिया पर कोहराम मचाए रखती हैं। सोनाली राउत की बात करें तो वह सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 8 में नजर आई हैं। इस शो में वह अपने लुक से काफी इंप्रेस किया। हालांकि इन दिनों सोनाली ने एक बार फिर बिकिनी पहन कर फोटोशूट की वजह से छाई हुई हैं। उन्होंने ब्लैक इनर वियर में कुछ तस्वीरें खींचीं जिन्हें उन्होंने बाद इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। इन तस्वीरों में सोनाली किसी खूबसूरत रिजॉर्ट पर से अलग-अलग पोज में तस्वीरें क्लिक कराती नजर आ रही हैं। View this post on Instagram 🖤 Photography by @haiderkhanhaider HMUA @manasiranemakeupandhair n @its_arnavaz Styling @haaute Bikini @nidhimunim A post shared by Sonali Raut (@isonaliraut) on Jun 4, 2019 at 5:35am PDT

कपल्स प्यार में पब्लिक प्लेस पर भूलकर भी ना करे ये गलतिया

Image
प्यार करना बिल्कुल गलत नहीं है, लेकिन उसे खुलेआम सबके सामने दिखाना बहुत ही बुरी बात है। आजकल के कपल्स पब्लिक प्लेस पर ऐसी हरकतें करना शुरू कर देते हैं जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। आइए आज हम आपको बताते हैं कि पब्लिक प्लेस में आपको कौन सी हरकत करना आप दोनों को ही खतरे में डाल सकती है। - ज्यादातर कपल्स ऐसे होते हैं, सोशल नेचवर्किंग साइट्स पर हर वक्त प्यार जताने वाली पोस्ट शेयर करते हैं। ऐसे में आपकी ऐसी हरकत करना लोगों को परेशना कर सकता है। - कपल्स एक-दूसरे को प्यार से कुछ न कुछ कहकर बुलाते हैं जैसे कि जानू, शोना, बाबु आदि। वहीं, कपल्स पब्लिक प्लेस पर भी इन्ही नामों से बुलाना शुरू कर देते है, जिसे सुनकर आस-पास के लोगों को काफी गुस्सा आता है। - कई कपल्स प्यार में इतना खो जाते हैं कि वह अपने आसपास के लोगों को भूलकर एक दूसरे के प्यार में खोने लगते हैं। अगर आप भी रिलेशनशिप में हैं और आप खुलेआम अपने पार्टनर की गोद में बैठ जाती हैं, तो ऐसा बिल्कुल ना करें, क्योंकि ऐसा करने से आसपास के लोगों को अच्छा नहीं लगता है। - कई कपल्स सड़क पर ही एक दूसरे से चिपकने लगते हैं, जो कि आसपास के

वीडियो ! देखे कैसे इन दो भारतीयों ने किया ऐसा करतब की जज भी चीख पड़े

Image
ये तो आप भी अच्छी तरह जानते हो की भारतीयों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हम बात कर रहे है अमेरिका गॉट टैलेंट शो की जहां दो भारतीयों ने यह कमाल कर दिया है। और इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।  चार दिन पहले अमेरिका के लाॅस एन्जल्स में हुए अमेरिका गाॅट टैलेंट में सिख कौम की दिलेरी, बहादुरी को दर्शाता एक शो जिस में जमीन पर एक युवक को लिटा कर उसकी चारों और तरबूज, नारियल रख कर बड़े लोहे के हथौड़े को हाथ में लेकर आंखों पर नमक डाल उसके ऊपर पट्टी बांध कर सिर पर दो सिख युवकों ने नकाब पहनकर खतरनाक स्टंट करते सारे तरबूजों और नारियलों को फोड़ डाला। ये वीडियो देखता है वो हैरान रह जाता है। उनके इस हैरतअंगेज प्रदर्शन को देख शो में बैठे जज भी घबरा गए और उन्होंने खड़े होकर उनके साहस को सलाम किया। इस एक्ट को देखकर जज चीख पड़े। खत्म होने के बाद सभी जज खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर अब तक इस वीडियो के 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है।  ये रहा वीडियो :-

Oppo Reno स्मार्टफोन की सेल आज, मिल रहा है 9,100 रुपए तक का डिस्काउंट

Image
Oppo Reno सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन का इंतज़ार लोगो को काफी टाइम से था। यह स्मार्टफोन 7 जून यानी आज दिन के 12 बजे से  सेल के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन्स में खास सेल्फी कैमरा मकैनिज्म दिया गया है। पॉप-अप सेटअप से यह काफी अलग है और इसमें शार्क मछली के फिन जैसा हिस्सा निकलकर आता है, जिस पर कैमरा दिया गया है। अगर आप भी यह स्मार्टफोन लेने कि सोच रहा है तो यह खास ऑफर आपके लिए है। ओप्पो रेनो का एक ही वेरियंट (8जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज) लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 32,990 रुपये है। वहीं, ओप्पो रेनो 10एक्स जूम को दो वेरियंट्स (6जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है। 6जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वालेओप्पो रेनो 10एक्स जूम की कीमत 39,990 रुपये है। वहीं, 8जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वाले ओप्पो रेनो 10एक्स जूम की कीमत 49,990 रुपये है। इसके कुछ वेरियंट्स को फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा, वहीं कुछ वेरियंट ऑफलाइन स्टोर्स में मिलेंगे। रिलायंस Jio और Reno ऑफर की बात करें तो इसमें यूजर्

अगर आपभी है लव बाइट्स के शौकीन तो ऐसा बिलकुल भी ना करे

Image
आजकल लव बाइट्स के बारे में कौन नहीं जानता। कपल्स प्यार जताने के लिए लव बाइट्स का सहारा लेते हैं। पार्टनर के साथ इंटिमेट होते वक्त लव बाइट्स देना आम बात है। लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि लवबाइट्स के कितने खतरनाक नुकसान आपको झेलने पड़ सकते हैं। 2011 में न्यूज़ीलैंड की 44 साल की एक महिला की लव बाइट की वजह से बाईं हाथ की मूवमेंट चली गई थी। तो आज हम आपको बतायेंगे की लव बाइट्स आपके लिए खतरनाक कैसे हो सकती है....  - अगर आपकी डाइट में आइरन की कमी है तो आपके बहुत जल्दी लव बाइट का निशान छप जाता है. इस निशान का कोई इलाज नहीं है। एक स्टडी के मुताबिक जब व्यक्ति के रक्त में पर्याप्त लाल रक्त, सफेद कोशिकाएं और प्लेटलेट नहीं होते तब उसे एनीमिया हो सकता है। लव बाइट में लाल खून के थक्के का जम जाना भी इसी को दर्शाता है। - अगर आपके पार्टनर को ओरल हर्पीस है और ऐसे में वो आपको लव बाइट देता है तो आपकी स्किन में ये वायरस फैल सकता है। इस वायरस में मुंह के आस-पास जैसे होंठो, जीभ, दांतों के पास और अंदर गालों की तरफ घाव होते हैं। - लव बाइट्स से आपके नर्वस सिस्टम पर भी खतरनाक प्रभाव पड़ता है। इससे आपके

हे भगवान किसी अच्छी छोरी से मिला दो

Image
हे भगवान किसी अच्छी छोरी से मिला दो मैं एक लीटर दूध चढ़ाऊंगा... . . . . . . . . . या फिर बाकी दोस्तों का ब्रेकअप करवा दो मै दस लीटर दूध चढ़ाऊंगा...!!!                                                  ******************** आज का ज्ञान:- . . . . हर तालियों के पीछे ज़रुरी नही आपकी तारीफ़ हो . . . . हो सकता हैं कोई तम्बाखू बना रहा हो !

जो लड़कियां Real में Cute हुआ करती थी वो तो सारी

Image
आओ दोस्तो आज आपको "लव" के बारे में बताता हूँ.... . . . जानना चाहते हो "लव" के बारे में... . . तो सुनो .... . लव मर्यादा पुरषोतम श्री रामचंद्र के पुत्र थे अधिक जानकारी के लिए रामायण पढ़े !                                                    ***************** जो लड़कियां Real में Cute हुआ करती थी वो तो सारी Tik_Tok पर चली गई और जो भूतनी Type की है वो अभी भी FB , Whatsap, Telegram पर पैर पसारे बैठी है !!

बड़े बुजुर्ग कहते हैं जो दोगे वही वापिस मिलेगा फिर ये लडकियाँ

Image
बड़े बुजुर्ग कहते हैं जो दोगे वही वापिस मिलेगा फिर ये लडकियाँ लड़कों को.. - i-love-you के बदले i-loveu-2 क्यूँ नहीं कहती..?                                    ***************** "सन्ता जंगल में जा रहा था एक भालू को देखके वो साँस रोककर लेट गया भालू उसके कान में बोला आज मुझे भूख नही है साले वरना वो कहानी मेने भी सुनी है"

शादियों की ऐसी अजीबोगरीब ड्रेस देखकर हैरान रह जायेंगे आप

Image
शादी एक ऐसा बंधन में जिसमें अगर दो लोग जुड़ जाए तो आसानी से अलग नहीं हो सकते हैं। वैसे तो लोगों में शादियों को लेकर काफी क्रेज होता है। इस खास मौके पर अच्छा दिखने के लिए पहले से ही कपड़ों को लेकर तैयारियां शुरू कर देते हैं। खासतौर पर लड़किया, लड़कियां अपनी शादी की ड्रेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। ऐसी ही कुछ शादी के ड्रेस के बारे मे बताने जा रहे हैं, जो अलग-अलग देशों में पहना जाता है जिसे आप देख कर हैरान भी हो सकते हैं और हंस भी सकते हैं। घाना में शादी के दौरान अपने पारंपरिक ड्रेस में दूल्हा-दुल्हन। इजराइल में पांरपरिक शादी के दौरान दुल्हन की खास पोशाक।  कोसोवो और मैसेडोनिया के बीच गोरा क्षेत्र की एक दुल्हन।

रानी चटर्जी का ये डांस वीडियो देखते हुए लोग थक नहीं रहें, आप भी जरूर देखे

Image
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फैन फॉलोविंग से तो सभी वाकिफ हैं। जब-जब वो बड़े परदे पर आती दर्शकों से उन्हें भरपूर प्यार मिलता है। रानी चटर्जी को भोजपुरी सेंसेशन डांसिंग क्ववीन के रूप में भी जाना जाता है। एक्ट्रेस ने बहुत ही कम समय अपना वजन कम कर सभी को चौंका कर रख दिया है। रानी इंस्टा पर अपने वर्क की फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैन्स के लिए काफी मोटीवेशन होता है। रानी ने मेरे रश्के क़मर सांग पर डांस का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया है। जिसे लोग देखते नहीं थक रहें है। सभी को ये डांस वीडियो बहुत तेजी से पसंद आ रहा है और सभी इस वीडियो को देखकर रानी के दीवाने होते जा रहें है। बता दें कि रानी चटर्जी ने साल 2004 में फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ से भोजपुरी सिनेमा में एंट्री किया था। इस फिल्म ने मनोज तिवारी के साथ-साथ उनकी ऐक्टिंग की खूब तारीफें हुईं थीं। इसके बाद उनका करियर का ग्राफ काफी बढ़ गया। रानी चटर्जी फिल्‍म ‘बंधन टूटे ना’,’देवरा बड़ा सतावेला’, ‘गंगा यमुना सरस्‍वती’,’रानी चली ससुराल’ और ‘इंस्‍पेक्‍टर चांदनी’ सहित दर्जनों फिल्‍मों में काम क

ओप्पो ने अपने इन दो स्मार्टफोन की कीमतों में की कटौती, जाने नई कीमतें

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन की कीमतों कटौती की है। ओप्पो ए5 और ओप्पो एफ11 प्रो के 64 जीबी वेरिएंट की कीमतों में कटौती की गई है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीतमों में 2 हजार रुपए की कटौती हुई है। इनमें से ओप्पो एफ11 प्रो की कीमत में जहां 2 हजार रुपये की कमी हुई है, वहीं ओप्पो ए5 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। कटौती के बाद ओप्पो एफ11 प्रो की कीमत 20,990 रुपये और ओप्पो ए5 की कीमत 11,990 रुपये (4+64GB) हो गई है। डुअल सिम ओप्पो ए5  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और इसके साथ दिए गए हैं 4 जीबी रैम। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है यह एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जो अपर्चर एफ/2.4 वाला है। Oppo के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी व 64 जीबी। स्मार्टफोन की बैटरी 4230 एमएएच की है और इसका डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है। ओप

पता होने के बाद भी गर्लफ्रेंड की ये इच्छा पूरी नहीं कर पाते ब्वॉयफ्रेंड

Image
खासतौर पर लड़के ऐसा मानते हैं और ऐसा कहते हैं कि अपनी फीमेल पार्टनर को समझ पाना, उसकी बातों पर खरे उतर पाना और उसकी ख्वाहिशों को पूरा कर पाना बड़ा ही मुश्किल होता है। लड़कों को अक्सर इस बात की शिकायत रहती है कि लड़कियां कहती कुछ और हैं और चाहती शायद कुछ और ही हैं। गर्लफ्रेंड को अपने ब्वॉयफ्रेंड से काफी अपेक्षाएं होती हैं। वो हमेशा चाहती हैं कि उसका पार्टनर ऐसा होना चाहिए जो उसकी हर जरूरत को पूरा कर सके। लेकिन फिर भी लड़के अपनी गर्लफ्रेंड की ये इच्छा पूरी नहीं कर पाते। 1. लड़कियां चाहती हैं कि उनका ब्वॉयफ्रेंड बिना कहे ही उनकी सारी बात समझ जाए, वो कुछ बोले इससे पहले ही उनका पार्टनर उस बात को समझ ले। उनके बीच में कुछ कहने, सुनने और समझने के लिए लफ्ज़ों की ज़रूरत ही ना पड़े बल्कि सारी बात आंखों ही आंखों में हो जाए। 2. लड़कियों का मिजाज थोड़ा फूडी किस्म का होता है। हमेशा अपने पार्टनर को अपने हाथ का बना खाना खिलाते-खिलाते अक्सर उनके मन में ये ख्याल कई बार आता है कि काश उनका साथी भी उसकी पसंद का खाना अपने हाथों से बनाकर उसे खिलाता। 3. लड़कियां अक्सर चाहती हैं कि उनका पार्टनर उन्हें

शादी में जुतों की जगह दुल्हे का मोबाईल छुपाओ

Image
औरतों की दुःख की सबसी बड़ी वजह अपनी औलाद को सुधारने के बजाय अपनी सास की औलाद को सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है !!                                            ****************** शादी में जुतों की जगह दुल्हे का मोबाईल छुपाओ। ५॰॰ की जगह ५॰॰॰॰ भी देगा। सोच बदलो, आमदनी बढाओ। अकेला मोदी क्या क्या बदलेगा।।

मान लो तुम्हारी भैंस ने दूध नही दिया और तुम्हे घर

Image
मैथ टीचर ने एक बच्चे से सवाल पूछा :- मान लो तुम्हारी भैंस ने दूध नही दिया और तुम्हे घर आए मेहमानों को चाय पिलानी है तो क्या करोगे ... ? बच्चा बोला ... जी बजार से दूध ले आंउगा ... टीचर ( मुस्कुराते हुए ) :- वैरी गुड , अच्छा मान लो घर की भैंस का दूध पड़ता है बियालिस रुपये किलो , और बजार से मिलता है साड्डे बावन रुपये किलो ... तुमने दूध लिया डेढ़ पाव , और दूध वाले नें उसमें पैंसठ ग्राम पानी मिला रखा था ... तो बताओ तुम्हे कुल कितना नुक्सान हुआ ... ? जवाब ना देने पर मास्टर ने उस बच्चे को धूप में मुर्गा बना दिया ... अब दूसरे छात्र से वही सवाल पूछा ... छात्र बोला जी अपणे ताऊ के घर तै दूध लिआऊंगा ... टीचर बोला :- मान लो उनके घर भी दूध नही है तो ... छात्र :- जी पड़ोस आली चाची तै दूध मांग लूंगा ... टीचर चिढ़ के :- अगर उनके घर भी ना मिला तो ... छात्र :- मास्टर जी सारे गाम मैं हांड जाउंगा दूध मांगण खातर , ना मिलया तो मेहमाना तै नींबू पाणी प्या दूंगा ... पर बजार तै मोल कोनी ल्यांऊ ... मन्नैं धूप मैं मुर्गा ना बणना ...

इस बार की गर्मी की तो हद ही हो गई

Image
इस बार की गर्मी की तो हद ही हो गई जब मरीज़ ने कहा डॉक्टर साहब, फ्रीज में रखी हुई सुई लगाओ. एकदम चील्ड !                                                   *************** ज्ञान की बातें खूबसूरत लड़कियाँ इसलिए ज्यादा नहीं पढ़ती है। क्योंकि वो जानती है, कि कोई न कोई गधा, उनके लिए ही डॉक्टर या इंजीनियर की पढ़ाई कर रहा होगा।

खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला

Image
पत्नी - सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ? पति - ओह ! कितने में? पत्नी - एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोगे? पति - मैं इतना मूर्ख थोड़े ही हूं, तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती है!!!                                                    **************** यात्री (अखबार पढ़ते-पढ़ते) - अरे भाई कुली, मुझे उस डिब्बे मैं बिठाना, जहां बाते करने वाला कोई न हो, ताकि मैं अखबार पढ़ सकूं कुली - बाबू जी आप चिन्ता न करें, मैं आपको मालगाड़ी के डिब्बे में बिठाऊंगा...!!! 

नंबर चाहे किसी भी नाम से सेव कर लो

Image
कहते हैं कि किसी के घर खाली हाथ नही जाना चाहिए। . . . इस लिए जाते समय अपना "चार्जर साथ लेकर जाता हूँ।                                                       *************** नंबर चाहे किसी भी नाम से सेव कर लो चेहरे का एक्सप्रेशन ही बता देता है कि फोन बाबू का है या बाबू लाल का !!

हरियाणा का ताऊ ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करै था।

Image
हरियाणा का ताऊ ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करै था।टी टी इ आग्या। TTE :ताऊ टिकट दिखा। ताऊ: टिकट नही है जी। TTE : क्यों नही है....? ताऊ: मनै टिकट खरीदी कोन्या। TTE : क्यों ना खरीदी ताऊ..? ताऊ : बस ना खरीदी भाई। TTE : तनै डर न्ही लाग्या..?कोए पकड़ लेगा तै जरमान्ना हो ज्यागा। ताऊ: भाई मन्नै सोच्ची अक कोए खानदान्नी TTE होगा तै छोड़ देगा अर कोई घटीया, कमीण का बीज, गधे का बच्चा, जिसकी लुगाई भी पड़ोसियां पै लैन मारती हो, कोए इसा कुत्ता होगा त जरमान्ना कर लेगा। और के... इब तू अपणा हिसाब ला ले भाई। TTE: जा ताऊ काच्चे काट,खिड़की कान्है बैठ ज्या,हवा लाग्गे जागी।

पूर्व मिस इंडिया पूजा बत्रा रेड बिकिनी में लोगों के दिलों में लगा रही है आग

Image
मिस इंडिया रह चुकीं पूजा बत्रा की एक बार फिर बिकिनी वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये खूबसूरत एक्ट्रेस आजकल अपने इंस्टाग्राम की कुछ तस्वीरों को लेकर फिर से चर्चा में आ गई हैं। हॉलीडे की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की है। इसमें वह बिकिनी में नजर आ रही है। इस अंदाज में वह काफी बोल्ड लग रही है। पानी में रेड बिकिनी पहन बैठी पूजा के फैंस मदहोश हो रहे है। करीब 40 साल की हो चुकीं पूजा बत्रा आज भी काफी फिट और सुंदर दिखती हैं। पूजा बत्रा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को स्क्रॉल करने पर उनकी कई सुंदर फोटोज हैं जिसमे वह काफी फिट दिख रही है। आजकल पूजा बत्रा फिल्मों से दूर हैं। वह काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं। 2002 में डॉ आलुवालिया से शादी रचाई। हाल में आई फिल्में जैसे हम तुम शबाना, तलाश, एबीसीडी 2 में भी पूजा नजर आई थी।

सांसद बनी बंगाली एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल

Image
बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुकी हैं। राजनीति में कदम रखने वाली मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।  इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  सोशल मीडिया के निशाने पर आ गईं। यूजर्स उन्हें कहने लगे कि, यह किसी फिल्म की शूटिंग नहीं चल रही है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि, क्या वहां तुम कोई ड्रामा करने गई हो? कृपया इस नाटक को संसद में न करें और बंगाल को शर्मसार न करें। मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां एक ट‍िकटॉक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीड‍ियो को शेयर करने से डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा भी खुद को रोक नहीं सके।रामगोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां के वीड‍ियो को शेयर किया है। उन्होंने ल‍िखा, Wow Wow Wow!!! बंगाल के नए एमपी..मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां। ह‍िंदुस्तान सच में बहुत प्रगत‍िशील है। स्वागत है ऐसे एमपी को देखकर... Wow Wow Wow!!! New MPs from Bengal.. Mimi Chakraborty & Nusrat Jahaan_India is

ऐसी प्रतियोगिता आपने कही नहीं सुनी होगी, यह शख्स 1 मिनट में खा गया 50 तीखी मिर्ची

Image
ऐसी प्रतियोगिता भी होती है शायद किसी ने सोचा  नहीं होगा। चीन के हुनान प्रांत में एक शख्स 60 सेकेंड में 50 तीखी मिर्ची चबा गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक चीन का हुनान प्रांत मसालेदार चीजों के प्रति लोगों की पसंद के लिए जाना जाता है। यहां मिर्ची खाने की एक प्रतियोगिता रखी गई थी। मिर्ची भी मेक्सिको वाली थी. आपको बता दें कि दुनिया में सबसे तीखी मिर्ची मेक्सिको की ही मानी जाती है।  कुछ लोगों की थाली में दुनिया भर के व्यजंन क्यों न परोस दिए जाएं लेकिन जब तक मिर्ची अलग से न रखी जाए उनका खाना अधूरा ही रहता है। लोगों की इसी पसंद के मद्देनजर दुनिया में किस्म किस्म की मिर्ची उगाई जाती हैं। उन्हीं में एक किस्म है टबैस्को पेपर की। यह मिर्ची मेक्सिको में उगाई जाती है। इसका स्वाद तीखा होता है और खास तौर पर सॉस या सिरका बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस खास किस्म की मिर्ची को टबैस्को पेपर के नाम से जाना जाता है, जिससे मशहूर टबैस्को सॉस भी बनाया जाता है। प्रतियोगिता में टैंग शुआइहुई नाम का शख्स पहुंचा और मिर्ची खाकर 24 कैरेट सोने का 3 ग्राम का सिक्का जीतकर घर ले गया। आपको बता दें, ह

OMG ! जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही लड़कियों के दिमाग में आते है कुछ ऐसे ख्याल

Image
जब कोई लड़की जवान होती है तो वो कई हसीन पलों को खुल के जीना चाहती है और जीती भी है। जी हाँ, जवानी में लड़कियां खुद को किसी भी तरह के कैद में नहीं रखना चाहती। जवानी के दिनों में ही लड़कियां कुछ भी कर देती हैं। एक लड़की जब जवानी की दहलीज पर कदम रखती है, तो वह बिलकुल भी अपने दिमाग की नहीं सुनती उसके दिल में आता है वही करती है तो आज हम आपको लड़कियों की जवानी से जुडी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है। 1. जवानी में लड़कियां अपने बालों, नाखून, चेहरा, हाथ-पैरों पर विशेष ध्यान देती हैं। वह ऐसा मेकअप करना पसंद करती हैं जिससे हर लड़का उनकी ओर खींचा चला आए। 2. जवानी के दिनों में लड़कियों के अन्दर आंतरिक रूप में डिंब-ग्रंथि का विकास होता है। यह ग्रंथि होकर एस्ट्रोजन व प्रोजेस्ट्रॉन हॉरमोनों का रक्त में परिवर्तित करती है। इस दौरान जनन यंत्रों का विकास होता है व जवानी का सबसे बडा लक्षित परिवर्तन होता है मासिक धर्म का प्रारंभ होना। 3. लड़कियों की जवानी के दिनों में उनको सैक्स करने की काफी इच्छा होती है और वह चाहती हैं कि उनका लवर उन्हें भरपूर प्यार करे, जिससे वह चरमसुख की प्राप्ति कर सकें। इस समय

अनीता हसनंदानी ने ब्लू टॉप में सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान, देखे फोटो

Image
छोटे पर्दे की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी आजकल अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चाओं में है। अनीता हसनंदानी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है इस फोटो अनीता काफी बोल्ड लग रही हैं। अनीता के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट ब्लू टॉप में सनग्लासेस लगाए अनीता कमाल की लग रही हैं। अनीता हसनंदानी ये फोटो उनके फैन्स को बेहद पंसद आ रही है।  नागिन 3 फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। सीरियल में वो विशाखा का किरदार निभा रही हैं जो कि बेहद पॉपुलर है। बता दें कि अनीता ने साल 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की थी। अनीता हसनंदानी ने सीरियल के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया हुआ है। हिन्दी फिल्मों के अलावा अनीता ने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया हुआ है।