बेटा, मन्नत मांगने को कहा था, जन्नत नहीं..

भगवान ने शादीशुदा आदमी से पूछा- तुम्हारी क्या इच्छा है? आदमी - हे प्रभु ! कृपा करके मेरे बैचलर वाले दिन वापस लौटा दें। भगवान हंसे और बोले - बेटा, मन्नत मांगने को कहा था, जन्नत नहीं...!!! ****************** टीचर ने हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले एक छात्र से पूछा- बताओ, टाइगर बिस्किट पर जो ग्रीन डॉट होता है, उसका क्या मतलब होता है? छात्र - सर, इसका मतलब है कि टाइगर ऑनलाइन है...!!!