Posts

Showing posts from June 16, 2019

भैया कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ.....

Image
लड़की – भैया कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ दुकानदार – ये लो मैडम जालीदार साड़ी है लड़की – वाओ कितने की है ? दुकानदार – 2 हजार की लड़की – भैया सही पैसे लगाओ मैं तो हर बार आपकी ही दुकान से ले जाती हूँ दुकानदार – कुछ तो रहम करो मैडम ये दुकान कल ही नयी खुली है ।                                          *************** बीवी बादाम खा रही थी पति बोला मुझे भी taste कराओ बीवी ने एक बादाम दे दिया पति : बस एक बीवी हाँ, बाकी सबका भी ऐसा ही #Taste है।

किसी को मोबाइल की बैट्री चाहिये ..तो बोलना..

Image
पति - आज सन्डे है, छूटी भी है, मैं आज पूरे दिन एंजॉय करना चाहता हूं! इसलिए मैं मूवी की तीन टिकिट लेकर आया हूं! पत्नी - लेकिन आप तीन टिकिट क्यूँ लाए हो? पति - आपके और आपके मम्मी पापा के लिए!                                                    **************** किसी को मोबाइल की बैट्री चाहिये ..तो बोलना.. . . . . . . मेरा फोन दिन में तीन बार बोलता है.. लो बैट्री, लो बैट्री, लो बैट्री ..!

भगवान ने एक बुढे से पूछा, अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया....

Image
भगवान ने एक बुढे से पूछा: अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है। कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी। तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूँ। या तो याददाश्त खो जाएगी या हाथ पैर काँपेंगे। बुढे ने अपने मित्र से पूछने की इजाजत लेकर मित्र से पूछा। मित्र ने कहा कि हाथ पाँव काँपने की बीमारी माँगना। क्योंकि गिलास में से एकाध पेग छलक जाए तो कोई बात नहीं। पर बोतल रखी कहाँ हैं, ये ही भूल जाओ तो भारी मुश्किल हो जाएगी। एक सच्चा दोस्त गलत सलाह कभी नही देता।।

वीडियो ! इस लड़की का डांस देखकर आपकी साँसे थम जायेगी

Image
इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है। आज हम आपको एक डांस का वीडियो दिखाने जा रहे है जिसमे एक लड़की ने शानदार डांस किया है। इस वीडियो में लड़की ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया है। यह वीडियो शादी का है जिसमे इस लड़की के डांस सभी दीवाने हो गए। आप भी देखे वीडियो। 

गंदी फिल्में देखने से बर्बाद हो सकती है जिंदगी, ऐसे बदलता है लोगो का दिमाग

Image
आज के युग में इंटरनेट का उपयोग दिनों दिन बढता चला जा रहा है। आज की जवान पीढ़ी इंटरनेट के साथ समय  बीताने के लिए सोशल मीडिया से जुड़े हुए है। युवा अपना बोरियत समय बिताने के लिए इंटरनेट पर चैटिंग या फिल्में देखना पसंद करते है। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि पोर्न अन्य किसी ड्रग की तरह नशा है। इसके आदी लोग अन्य ड्रग के आदी लोगों जैसे व्यवहार करते हैं। पोर्न के आदी लोग रेगुलर पोर्न देखते हैं। गंदी फिल्में देखने से बर्बाद हो सकती है जिंदगी, ऐसे बदलता है लोगो का दिमाग 1. गंदी फिल्म को केवल लड़के ही नही लड़कीयां भी देखती है लेकिन इसका जिग्र वो किसी से नही करती हैं। जैसे कोकिन शरीर में जाकर दिमाग के एक खास हिस्से पर प्रभाव छोड़ती है उसी तरह पोर्न भी आपके दिमाग पर असर छोड़ती है। 2. पोर्न देखने के बाद लोग ऐसी गतिविधियां भी करना चाहते हैं जो प्राकृतिकतौर पर उनके दिमाग और मनोवृत्ति का हिस्सा नहीं। चाहे वह जानवरों के साथ, कई लोगों के साथ हो या कष्टकारी सेक्स हो। 3. ऐसी फिल्म देखने से हमारा दिमाग सिकुड़ जाता है और संभोग की इच्छा मरने लगती है। न्‍यूरोसाइंटिस्‍ट की मानें तो बहुत ज्‍यादा पोर्न

यह लड़की पेशाब की बूंदे बेचकर कमा रही है लाखों डॉलर

Image
पैसा आजकल के ज़माने की सबसे बड़ी जरूरत बन चूका है और पैसे कमाने के लिए इंसान क्या नहीं करता। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जो अपना यूरिन यानि पेशाब बेचकर पैसा कमा रही है। और तो और आप सोच रहे होंगे कि यहां तो पेशाब करने के लिए भी पैसा लगता है और आप पेशाब से पैसा कमाने की बात कर रहे है। जी हां पर यह सच है आप भी जाने क्या है पूरा मामला।  फ्लोरिडा में एक युवती अपने यूरिन की कुछ बूंदों से पैसे कमा रही है। ये लड़की अपने यूरिन से प्रेग्नेंसी टेस्ट बेचकर लोगों से 25 डॉलर वसूल रही है और लोगों को भी इसकी जरूरत है जिससे इनका बिजनेस अच्छा चल रहा है। वैसे आइडिया काफी अनोखा है लेकिन आप सोच रहे होंगे कि कौन बेवकूफ इस लड़की के यूरिन का प्रेग्नेंसी टेस्ट खरीदेगा। पहले आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी टेस्ट क्या होता है। दरअसल जब भी किसी महिला को अपनी प्रेग्नेंसी की जांच करना होती है तब मार्केट में एक प्रेग्नेंसी किट मिलती है जो मेडिकल पर उपलब्ध होती है। इसमें एक जगह होती है जहां पर यूरिन की कुछ बूंद गिराने होते है। ये प्रेग्नेंसी टेस्ट कई लड़कियां या महिलाएं खरीद रही है। ये वे फीमेल

केंडल जेनर की बाथटब वाली सेल्फी देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी

Image
हॉलीवुड स्टार केंडल जेनर अपनी लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। केंडल का बोल्ड और हॉट अवतार अक्सर इंटरनेट पर वायरल रहता हैं। केंडल ने कुछ समय पहले बाथटब में सेल्फी लेते हुए न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। केंडल की इस तस्वीर को अब तक 35 लाख से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं। केंडल जेनर अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है। उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। हॉलीवुड की मशहूर सिंगर माईली साइरस भी केंडल से फैन फॉलोविंग की रेस में पीछे है। केंडल के इंस्टा पर 827 मिलियन फॉलोवर्स है और माईली के 70 मिलियन। तस्वीरों में केंडल बेहद ही खूबसूरत लग ही हैं। उनका कातिलाना अंदाज देख आपकी सांसे थम जाएंगी। तस्वीरों में केंडल बेहद ही खूबसूरत लग ही हैं। उनका कातिलाना अंदाज देख आपकी सांसे थम जाएंगी। हाल ही में केंडल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ एक तस्वीर भी क्लिक कराई थी।

इन आदतों वाली लड़कियों से दूर भागने की कोशिश करते है लड़के

Image
कुछ लड़कियां चाहकर भी रिलेशनशिप लाइफ नहीं जी पाती हैं। वह बहुत कोशिश करती हैं कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में रहें लेकिन किसी न किसी वजह से उनका रिलेशन बनने से पहले ही खत्म हो जाता है।  लड़कियों की कुछ ऐसी आदतें भी होती हैं, जिससे लड़के दूर भागते हैं। आज हम आपको लड़कियों की कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लड़को को बिल्कुल पसंद नहीं होती। 1. थोड़ा बहुत एटीट्यूड होना अच्छी बात है लेकिन हर बात पर एटीट्यूड दिखाने वाली लड़कियों से लड़के दूर रहना ही पसंद करते हैं। ज्यादा भाव खाने वाली लड़कियां लड़को को कम ही पसंद आती हैं। 2. कुछ लड़कियां हमेशा अपने परिवार के बारे में बात करती रहती हैं. पर लड़के चाहते हैं कि अगर आप उनके साथ हैं तो किसी और के बारे में ना सोचे. ऐसी लड़कियों से लड़के दूर रहना पसंद करते हैं 3. ऐसी लड़कियां जो अपनी किसी भी चीज का अधिक दिखावा और प्रचार-प्रसार करती रहती हैं, जैसे अपनी अमीरी का, खूबसूरती का व ऐसे कई अन्य छोटी से लेकर बड़ी चीजों का दिखावा करने वाली लड़कियों को लड़के कम ही पसंद करते है। 4. हर छोटी-छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां भी लड़को को बिल

48MP कैमरे के साथ Motorola ने लॉन्च किया Motorola One Vision

Image
मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola One Vision को लॉन्च कर दिया है। यह मोटोराला का प्रीमियम स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 19,999 रुपये रखी है। साथ ही इसकी बिक्री 27 जून से शुरू की जाएगी। फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन का कड़ा मुकाबला रेडमी नोट 7 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एम 40 के साथ होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.3-inch Full HD+ display है। यह फोन सैमसंग के Exynos 9609 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करके 512 जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को लेकर कम्पनी ने कहा है कि इसमें 3,500 mAh क्षमता की बैटरी लगी है जो टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टैक्नॉलजी को सपोर्ट करती है। कम्पनी का दावा है कि 15 मिनट तक चार्ज करने के बाद इस फोन की बैटरी 7 घंटों तक काम करेगी। वहीं फुल चार्ज होने पर इसे पूरे दिन उपयोग में लाया जा सकेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिय

30 दिन में डॉक्टर कैसे बने.....

Image
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया! 20 रुपये की इस किताब का नाम था "30 दिन में डॉक्टर कैसे बने" जय भारत माता की !!

एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया....

Image
एक ही विषय पर 6 शायरों का अलग नजरिया.... जरूर पढें :- 1- Mirza Ghalib: 1797-1869 "शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर, या वो जगह बता जहाँ ख़ुदा नहीं।" ....... इसका जवाब लगभग 100 साल बाद मोहम्मद इकबाल ने दिया...... 2- Iqbal: 1877-1938 "मस्जिद ख़ुदा का घर है, पीने की जगह नहीं , काफिर के दिल में जा, वहाँ ख़ुदा नहीं।" ....... इसका जवाब फिर लगभग 70 साल बाद अहमद फराज़ ने दिया...... 3- Ahmad Faraz: 1931-2008 "काफिर के दिल से आया हूँ मैं ये देख कर, खुदा मौजूद है वहाँ, पर उसे पता नहीं।" ....... इसका जवाब सालों बाद वसी ने दिया...... 4- Wasi:1976-present "खुदा तो मौजूद दुनिया में हर जगह है, तू जन्नत में जा वहाँ पीना मना नहीं।" वसी साहब की शायरी का जवाब साकी ने दिया 5- Saqi: 1986-present "पीता हूँ ग़म-ए-दुनिया भुलाने के लिए, जन्नत में कौन सा ग़म है इसलिए वहाँ पीने में मजा नही।" 2019 में हमारे एडमिन के हिसाब से - 6 - Admin Sahab: "ला भाई दारू पिला, बकवास न यूँ बांचो, जहाँ मर्ज़ी वही पिएंगे, भाड़ में जाएँ ये

जज ने मुजरिम से पूछा तेरी आखरी ख्वाहिश क्या है

Image
जज ने मुजरिम से पूछा तेरी आखरी ख्वाहिश क्या है? मुजरिम - आपकी बेटी से शादी, आईफोन, सौ करोड़ रुपये, USA का वीजा, दो साल का हनीमून, छह सात बच्चे जो आपको नाना कहे और मुझे पापा कहे, और मैं उनकी शादी करवा दूं। उसके बाद आप जो भी फैसला दोगे मुझे मंजूर होगा! जज कूदकर टेबल पर चढ़ गया और जोर जोर से हँसने लगा। और बोला मेरी कोई बेटी नही है टांग दो साले को!                                                    

वीडियो में देखे कैसे ATM से अपने आप ही होने लगी नोटों की बारिश

Image
बिना एटीएम कार्ड और पासवर्ड डाले किसी ATM मशीन से पैसे निकलते हुए देखा है क्या आपने। नहीं तो आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे है। लंदन  के ट्रेन स्टेशन में ऐसी घटना हुई, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। लंदन के बॉन्ड स्ट्रीट ट्यूब स्टेशन में कुछ ऐसी ही घटना हुई है जिसे देखकर सभी लोगों की आंखे खुली की खुली रह गई है। दरअसल यहां एक बिटकॉइन एटीएम मशीन अचानक से ही 20 पाउंड के नोट बाहर निकालने लगी। लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़-साफ़ देख सकते हैं कि बिटकॉइन ATM से अपने आप नोट निकलने के बाद एक सुरक्षा गार्ड लोगों को वहाँ से दूर ले जा रहा है।वहीं, एक आदमी बड़ा नकद लेनदेन कर रहा है और एक काले बैग में नोटों को भरता हुआ दिखाई देता है। कुछ लोगों ने कहा कि मशीन जैकपॉटिंग बग की चपेट में आई होगी जिसके कारण वह नोट उगलने लगी। आप भी देखे वीडियो :-

दिशा पाटनी ने ब्लैक बिकिनी में शेयर की तस्वीरें, फैंस हुए बेकाबू

Image
बॉलीवुड की हॉट अदाकारा दिशा पाटनी की बिकिनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती हैं। दिशा के फैंस उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में दिशा ने Calvin Klein ब्रांड की ब्रा और पेंटी में बेहद सेक्सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।  इस तस्वीर में दिशा ब्लैक बिकीनी के ऊपर वाइट बाथरॉब पहने हुए हैं। हाल ही में दिशा फिल्म 'भारत' में नजर आईं हैं। इस फिल्म में दिशा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर के अपोजिट दिखीं थी। ब्लैक बिकिनी में दिशा का किलर फिगर देख उनके फैंस मदहोश होने वाले है। उनका ये अंदाज फैंस काफी पसंद कर रहे है। अगर काम की बात करें तो दिशा इन दिनों फिल्म 'मलंग' की शूटिंग में बिजी है। इससे पहले वह सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आ चुकी है।  View this post on Instagram Picture courtesy @anaitashroffadajania ❤️❤️ @calvinklein 🌸 A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on Feb 28, 2019 at 1:43am PST

बारिश के मौसम में इस वजह से कपल हो जाते है ज्यादा रोमांटिक

Image
बारिश के मौसम को वैसे ही रोमांस का मौसम कहा जाता है। बारिश जैसे ही आती है वैसे ही हर कपल इस मौसम को अपने लवर के साथ बिताने और उसके साथ टाईम स्पेंड करने के बारें में सोचता है।  बारिश में भीग कर कपल अपने आप ही रोमांटिक हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर इस मौसम में कपल्स रोमांटिक क्यों होते हैं... 1. मानसून में मौसम थोड़ा ठंड़ा हो जाता है। लोग चिपचिपे पसीने और लू से राहत महसूस करते हैं। इस कूल मौसम में अच्छा महसूस करने के कारण भी कपल रोमांटिक हो जाते हैं। 2. बारिश होने से हर चीज धुली-धुली साफ नजर आती है फिर चाहे वो पेड़ के पत्ते हो या फिर सड़के। हर जगह हरियाली देखकर आंखों को बेहद ठंडक मिलती है और आप खुश होकर कह उठते हैं वाउ इट्स सो रोमांटिक। 3. बारिश मे भीग जाने के बाद जब आपके कपडे शरीर से चिपक जाते है जिससे आप और ज्यादा सेक्सी हो जाते है। इस सिचवेशन में आपका पार्टनर आपके पास आने और आपको देखने से अपने आपको रोक नहीं पाता है। इसीलिए हर कपल बारिश के मौसम को काफी पंसद करता है और इस मौसम में वो अपने पार्टनर के साथ ही ज्यादा से ज्यादा टाईम स्पेंड़ करता है। 4. मई-जून की तपती ग

जल्द ही आ रहा है ऐसा चार्जर 13 मिनट में फूल चार्ज करेगा 4000mAh की बैटरी

Image
Vivo एक नई फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी- Super FlashCharge को लॉन्च करने वाला है। Vivo द्वारा पोस्ट किये गए एक नए टीजर के अनुसार, ऐसा लग रहा है की यह एक 120W फास्ट चार्जिंग सोल्यूशन होगा। जो 4000 एमएएच की बैटरी सिर्फ 13 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले शाओमी ने 100 वाट का सुपर चार्ज टर्बो टेक्नोलॉजी पेश की है जिसकी मदद से 4000 एमएएच की बैटरी को 17 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी के बारे में फिलहाल Vivo ने कोई डिटेल्स नहीं दी है। अधिकतर चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फ्यूचर डिवाइसेज में चार्जिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। हालांकि, स्पीड के साथ-साथ कंपनियों को यह ध्यान देना भी जरूरी है की हैंडसेट्स की बैटरी सुरक्षित भी हो। Xiaomi और Vivo का अपनी 100W और 120W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करना अभी बाकी है। MWC 2019 शंघाई 26 जून से 28 जून तक चलेगा।  Vivo इस इवेंट में अपने 5G स्मार्टफोन्स के साथ 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को भी पेश कर सकती है। 120W की इस पावरफुल टेक्नोलॉजी का टीजर सबसे पहले Weibo प

अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं

Image
पूछ लिया मैंने क्या पसन्द है तुम्हें... मुस्कुरा के उसने हमारी पर्स की तरफ इशारा कर दिया !!                                                  ****************** पत्नी ने पति से पूछा पत्नी : अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ??? पति : (शान्त मन से) प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो भाई का नाम आगे राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है

खुशी रात दिन बॉयफ्रेंड से चैट करती थी

Image
तंदरुस्ती के लिए 2 उपाय: दाल मूंगी बीवी गूंगी !!                                    **************** अध्यापक : "ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा "का वाक्य प्रयोग कीजिये.... मयंक : एक लड़की थी, उसका नाम ख़ुशी था, खुशी रात दिन बॉयफ्रेंड से चैट करती थी। इस बात से तंग आकर घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया। बॉयफ्रेंड ने भी नहीं अपनाया अब ख़ुशी का कोई ठिकाना ना रहा। समझेव की नहीं भइया जउन है तउन से....

हँसगुल्ले ! सिर्फ कुँवारे मित्रों के लिए....

Image
इतनी फूटी किस्मत है की आज तक किसी लड़की ने फोन करके ये नहीं कहा सॉरी गलती से लग गया था !                                          **************** सिर्फ कुँवारे मित्रों के लिए   हँसगुल्ले कुंवारेपन की हद कुँवारा--कल रात को बच्चे सपने में आए... . . . और पूछने लगे कि पापा, हम पैदा होंगे भी या नहीं?

क्यों भाई आजकल कोई कविता नहीं लिख रहे हो ?

Image
आदमी - क्यों भाई आजकल कोई कविता नहीं लिख रहे हो ? क्या हुआ है ? कवि - नहीं भाई,  जिस लड़की के लिये लिखता था,  उसकी शादी हो गयी । आदमी - फिर तो विरह रस में कविता और भी अच्छी बनेगी न भाई ! कवि - तू समझ नहीं रहा भाई ! उसकी शादी मुझसे...ही तो हुई है।

धर इमरान की मौजूदा बीवी ये तय नही कर पा रही है

Image
उधर इमरान की मौजूदा बीवी ये तय नही कर पा रही है कि कहाँ रहा जाए... pm हाउस में या " बनी गाला "  (इमरान का घर) में... वजह यह है कि Pm हाउस में कोई भी pm आजतक अपना कार्यकाल पूरा नही कर पाया और बनी गाला में इमरान की कोई भी बीवी अपना कार्यकाल पूरा नही कर पायी...

डार्लिंग मैं एक हफ्ते के लिए अपने बॉस के साथ.........

Image
मैंने बीवी को फोन पर कहा- डार्लिंग मैं एक हफ्ते के लिए अपने बॉस के साथ क्रिकेट मैच खेलने बैंकांक जा रहा हूँ मेरे प्रमोशन के लिए ये एक सुनहरा मौका है इसलिए तुम मेरे एक हफ्ते के लिए जरूरी कपड़ो का बैग और मेरा क्रिकेट किट बेग तैयार रखो हम लोग आफिस से सीधे निकल जाएँगे और मैं रास्ते मे घर से दोनो बेग पिक कर लूंगा और हाँ मेरा नया वाला ब्लू पाजामा भी उसमें डाल देना पत्नी ने सोचा बात में कुछ लोचा है पर एक अच्छी पत्नी की तरह उसने वैसे ही सब कुछ कर दिया । एक सप्ताह बाद मैं घर आया थोड़ा थका हुआ तो था पर खुश था पत्नी ने मेरा स्वागत किया और पूछा ट्रिप कैसी रही मैंने कहा- हमने वहाँ कुछ अच्छे मैच खेले लेकिन वहां गर्मी बहुत थी पर तुमने मेरा वो ब्लू पजामा क्यो नही डाला ?? वो बोली- मैंने डाला था..वो तुम्हारे क्रिकेट किट वाले बेग में था Game Over !!

अनन्या पांडे से भी हॉट है उनकी बहन अलाना पांडे, देखे तस्वीरें

Image
अनन्या पांडे के बाद अब मशहूर एक्टर चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे भी इन दिनों काफी चर्चा में है। बता दें की अलाना किसी फिल्म या बॉलीवुड में एंट्री को लेकर नहीं बल्कि अपनी तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया सेंसशन बनी हुई हैं।  वे एक सोशल मीडिया स्टार हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती रहती हैं। इन फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि अलाना को Beach और पूल काफी पसंद हैं। अलाना का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड बिकिनी फोटोज से भरा पड़ा है। इन लेटेस्ट तस्वीरों में वो बिकनी और शाॅर्ट्स में  बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। दरअसल, इन दिनों वह वेकेशन एन्जॉय कर रहीं हैं। वहीं, एक के बाद एक हॉट तस्वीर को शेयर कर अलाना फैंस को दीवाना बना रही हैं।

अगर आप भी लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो इतनी छूट आपको कहि नहीं मिलेगी

Image
अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अभी बेहतरीन मौका है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट इन दिनों काफी सस्‍ते में लैपटॉप खरीदे जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर चल रही इस सेल का आज यानी 20 जून को आखिरी दिन है। इस सेल में कंपनी ने Lap it up Sale का भी आयोजन किया है जिसमें लैपटॉप पर भारी छूट मिल रही है। तो आइए जानते हैं कौन-से लैपटॉप पर कितनी छूट मिल रही है। Apple MacBook Air 2017 एपल का मैकबुक एयर 2017 का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 63,990 रुपये में खरीदा सकता है, जबकि इसकी एमआरपी 84,900 रुपये है। वहीं यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आप एसर प्रीडेटर हीलियोस 300 का 8 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड ड्राइव और 128 जीबी एसएसडी वाला वेरियंट 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी एमआरपी 1,04,999 रुपये है। एचपी के लैपटॉप की बात करें तो HP Pavilion 15-CS का 8 जीबी रैम, 1 टीबी HDD और128GB SSD वाला वेरियंट 62,990 रुपये में मिल रहा है। इसकी एमआरपी 79,211 रुपये है। वहीं एचपी Pavilion 13 8GB रैम और 128GB SSD वाला वेरियंट 59,990 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी एमआरपी 76,012 रुपये है। Acer

पीरियड्स के दौरान लड़कियों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए

Image
पीरियड्स के दौरान लड़कियों को ब्लीडिंग, ऐंठन, सूजन और शरीर में दर्द आदि जैसी समस्याएं होना आम बात है। पीरियड्स के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव आते हैं। रक्त स्त्राव होता है। ऐसे में महिलाओं को अपने निजी अंगों की साफ-सफाई पर खास ध्यान देना चाहिए, लेकिन कभी चिड़चिड़ेपन तो कभी लारपवाही की वजह से महिलाएं इसपर ठीक से ध्यान नहीं दे पाती हैं। । लेकिन जहां सवाल कितनी बार पैड बदलने का है, तो सफाई के नज़रिए से इसका ख़ास ध्यान रखना पड़ता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पीरियड्स के दौरान हर 4 घंटे में एक बार पैड बदलना चाहिए और अगर आप टैम्पॉन का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसे हर 2 घंटे में बदलना चाहिए। हालांकि इस समय को जेनरलाइज नहीं किया जा सकता क्योंकि पैड बदलने का समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप जो सैनिटरी नैपकिन यूज कर रही हैं उसकी क्वॉलिटी कैसी है और पीरियड्स के दौरान ब्लड फ्लो कितना हो रहा है। यूज्ड सैनिटरी नैपकिन को सही तरीके से फेंके क्योंकि यह बैक्टीरिया और इंफेक्शन के पनपने का कारण बन सकते हैं। सैनिटरी पैड बदलने के बाद हर बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं। अगर आपको पैड की

डीजे वाले बाबू गर्ल की ब्लैक बिकिनी अवतार मदहोश कर देगा आपको

Image
डीजे वाले बाबू से फेमस हुई नताशा स्तानकोविक अक्सर सुर्खीयों में बनी रहती हैं। आए दिन नताशा अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नताशा ब्लैक कलर की बिकिनी में बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। तस्वीरों में नताशा पानी मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस दौरान नताशा बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा है। नताशा कैमरे के सामने सेक्सी पोज भी दे रही है। फैंस को उनकी यह तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गई है। तस्वीरों में नताशा बीच किनारे रेत में लेटी दिख रही हैं। उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया है। वहीं कुछ तस्वीरों में नताशा ब्लू बिकिनी में दिख रही हैं। बता दें कि नताशा एक सर्बियन मॉडल हैं। नताशा साल 2010 में 'मिस स्पोर्ट्स ऑफ सर्बिया' का टाइटल भी अपने नाम कर चुकी हैं। वह पुलकित सम्राट, अली फजल और वरुण शर्मा की फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' के 'महबूबा' सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं।

Video ! दो बच्चों की इस दोस्ती में आपको अलग ही मिसाल देखने को मिलेगी

Image
आपका सच्चा दोस्त आपकी जिंदगी बदल सकता है। वह आपको बुराइयों के कीचड़ से निकालकर अच्छाइयों की ओर ले जाता है।दोस्ती एक ऐसा रिश्‍ता इतना पवित्र है कि इसमें ऊंच-नीच, अच्‍छा-बुरा, सही-गलत, ऐसी कोई बात नहीं होती। वहां सिर्फ दोस्‍ती होती है। कहते हैं ना कि एक सच्‍चा दोस्‍त वही होता है, जो जरूरत के वक्‍त हमेशा आपके साथ हो। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखने जा रहे है जिसने दोस्ती को एक अलग ही पहचान मिली है। यह वीडियो दो स्‍कूली बच्‍चों की दोस्‍ती का है। ट्विटर पर सामने आए इस 30 सेकेंड के विडियो में स्‍कूली बच्‍चे बैठकर खाना खा रहे हैं। इसमें एक बच्‍चा साथ बैठे दोस्‍त को अपने हाथों से खाना ख‍िला रहा है। बच्‍चे का दोस्‍त दिव्‍यांग है। लिहाजा, बच्‍चा एक निवाला खुद खा रहा है और फिर एक निवाला अपने दोस्‍त को खिला रहा है। ट्विटर पर विडियो को अनिता चौहान नाम की यूजर ने शेयर किया। देखते ही देखते विडियो को हजारों यूजर्स ने लाइक किया। खबर लिखे जाने तक इस विडियो को 28.9k व्‍यूज मिल चुके हैं। यह विडियो कहां का है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Love is Great. What an amazing boy he is,

Paytm और Google pay की हवा निकालने के लिए Facebook ले कर आ रहा है अपनी करेंसी

Image
फेसबुक ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि वो अगले छह से 12 महीने में अपनी डिजिटल करेंसी लिब्रा को शुरू करेगा। इस करेंसी का इस्तेमाल ई-कॉमर्स और विज्ञापन के लिए किया जा सकेगा। क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है। इसे डिजिटल वॉलेट में रखकर ही लेन-देन किया जा सकता है। यह 2009 में सबसे पहले दुनिया के सामने आई। इसके जरिए बिना बैंक को माध्‍यम बनाए लेन-देन किया जा सकता है। हालांकि भारत में इस मुद्रा को न तो आधिकारिक अनुमति है और न ही इसे रेग्युलेट करने का कोई नियम बना है। बता दें कि Libra पर फेसबुक का अकेले का कंट्रोल नहीं रहेगा, बल्कि इस क्रिप्टोकरेंसी बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए मास्टर कार्ड, PayPal, वीजा, स्पॉटिफाई और स्ट्राइप जैसी कंपनियों ने पहले से ही फेसबुक को 10 मिलियन डॉलर्स दिए हैं, ताकि फेसबुक उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल कर सके। इन कंपनियों के सभी प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी मान्य होगी और यूजर्स आसानी से मोबाइल रिचार्ज, टैक्सी पैमेंट और बिल पेमेंट कर सकेंगे।  फेसबुक का कहना है कि लिब्रा के जरिए पेमेंट करना मैसेज भेजने जितना आसान होगा। हालांकि, फेसबुक को भारत सहित

प्यार में कभी ना करे इन चीजों से समझौता, नहीं तो आ जायेंगे आपके रिश्तो में दरार

Image
प्यार और विश्वास ऐसी बुनियाद हैं जिस पर रिश्ता बनाया और निभाया जाता है। एक अच्छा रिश्ता आपको बेहतर इंसान बनाने में काफी मददगार होता हैं। प्यार में समझौते करना अच्छी बात है, लेकिन एक हद तक बहुत बार ऐसा होता है कि लड़कियां उस समय प्यार को पाने के लिए इमोशनल होकर कुछ ऐसे फैसले ले लेती हैं जिन पर उन्हें बाद में अफसोस होता है इसके लिए आपको खुद एक लाइन ड्रॉ करनी होगी इस हद से बाहर जाकर आप कभी कोई समझौता न करें। 1. जब तक आपका मन ना करें और आपकी खुशी ना हो तब तक आपको अपने लुक को दूसरों की मर्जी के हिसाब से नहीं बदलना चाहिए अगर आप अपनी बॉडी और व्यक्तित्व के साथ खुश है तो किसी और के हिसाब से अपने बालों, चेहरे या बोलचाल, हावभाव, तौर-तरीके को नहीं बदलें। 2. सब लोग अपनी जिंदगी को लेकर कुछ सपने जरुर देखते हैं लेकिन आपका जीवनसाथी आपको उस सपनों को त्याग करने के लिए कहे तो आप किसी भी बहकावे में आकर अपने सपनों का बलिदान मत दीजिए। 3. अगर आपका पार्टनर आपको अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ समय बिताने के लिए या फिर उनसे मिलने के लिए मना करता हैं तो ऐसे में यह बात जान लें कि आप किसी गलत इंसान के

यह कैसी ड्रेस पहनी है, आधा जिस्म दिख रहा है..?

Image
संता अपने बेटे पप्पू के फेसबुक पर समय बर्बाद करने से काफी परेशान था, लेकिन कभी कुछ कहता नहीं था, एक दिन उससे रहा नहीं गया तो वह अपने बेटे के पास जाकर बोला; संता: बेटा, छोड़ दे ये फेसबुक यह तुझे रोटी नहीं देने वाली! पप्पू: हां पापा, मुझे पता यह मुझे रोटी नहीं देने वाली, लेकिन रोटी बनाने वाली देगी!                                                   ****************** बॉस : यह कैसी ड्रेस पहनी है, आधा जिस्म दिख रहा है..? लड़की : इतनी कम सेलरी में तो यही ड्रेस आती है सर.. बॉस : मैनेजर, इसे 3 महीने सेलरी मत देना..!!

गुप्ता जी की फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती हुई

Image
गुप्ता जी की फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती हुई और दोनों ने मिलने का विचार बनाया कि फलां जगह पर फलां काउंटर पर मिलेंगे मैं अमरुद का जूस पीते हुए तुम्हारा इन्तजार करूँगा। अब जब गुप्ता जी काउंटर पर पहुंचे तो पता चला की आज अमरुद का जूस नहीं है तो मजबूरी में संतरे का जूस पीते हुए इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद महिला आई जो उनकी कल्पना में दिव्या भारती जैसी थी पर वास्तव में वह बहुत मोटी निकली तो गुप्ता जी ने देख कर अनदेखा कर दिया। अब वो महिला खुद ही पहुंची और बोली आप वही हो ना जिनसे मिलने की बात हुई थी। गुप्ता जी -"अंधी है क्या.? ये तुझे अमरुद का जूस दिख रहा है।"

औरते अपने बच्चो को कृष्ण बना कर तो बहुत खुश होती है

Image
नेहरू ने किताब लिखी थी "भारत एक खोज" दिग्विजय लिख रहा हैं "बुढ़ापा एक मौज" सोनिया लिख रही है ''पप्पू एक बोझ'' और केजरूलाला लिख रहा हे "थप्पड़ हर रोज"                                           ***************** औरते अपने बच्चो को कृष्ण बना कर तो बहुत खुश होती है पर पति में जरा सा भी "कृष्ण" नजर आये.. तो मार मार कर हनुमान बना देती है !!

ऐसे ही हरामखोर नौकरी में तरक्की करते हैं

Image
Boss ने सभी employees के सामने पानी मे पत्थर फैंका ओर पूछा कि पत्थर क्यो डूब गया। एक ही जवाब हर बार मिला Sir पत्थर भारी है सो डूब गया। फिर Boss ने अपने प्रिय चमचे से पूछा। उसने बहुत सुदंर जवाब दिया Sir, मुझे तो सिर्फ एक ही बात समझ आई कि आपने जिसको छोड़ दिया, वह डूब गया .... ...... ...... ...... ...... ...... ऐसे ही हरामखोर नौकरी में तरक्की करते हैं !!

बैंक लूट : यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी

Image
एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा :- यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी। सब लोग तुरंत लेट जाओ l डर कर सब लोग लेट गए…… . इसे कहते हैं……… MIND CHANGING CONCEPT . . . . लुटेरों का एक साथी जो कि Degree होल्डर था, वह बोला :- पैसे गिन लें ? मुखिया ने कहा :- बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में देख लेना। . इसे कहते हैं……… EXPERIENCE . . लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए। बैंक अधिकारी ने कहा :- एफ.आई.आर. कराएं ? मैनेजर बोला :- 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो l . . इसे कहते हैं……… OPPORTUNITY टीवी पर न्यूज आई :- बैंक में 80 लाख की लूट। लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले। . . उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले, जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए l . इसे कहते हैं…… corporate management

विदेशी बाला ने लगाए बॉलीवुड गानो पर जमकर ठुमके, वीडियो वायरल

Image
इसी साल रिलीज हुई बॉलीवुड के 'सोनू' कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म 'लुका छुप्पी' के एक गाने 'फोटो' ने पूरी दुनिया में खूब धूम मचाई और आज भी इस गाने को लोग काफी पसंद करते हैं। इस गाने पर यूएसए की रहने वाली दीप बरार नाम की एक लड़की का डांस इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा रहा है। इस वीडियो को Deep Brar नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा 26 अप्रैल को अपलोड किया गया था और अब तक इस वीडियो को 3.5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।  'फोटो' गाने पर दीप बरार ने अपने अंदाज में बेहद ही खूबसूरत डांस किया है, जो देखने में काफी मजेदार नजर आ रहा है। वैसे तो इस गाने पर और भी कई लोगों ने डांस किया है, लेकिन यूट्यूब पर अपलोड किया गया इस लड़की का वीडियो खूब रास आ रहा है। वहीं यूएसए की रहने वाली दीप बरार नाम की यह लड़की यूट्यूब पर काफी पॉपुलर भी हो चुकी है।  सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम बन चुका है जहां पर हर कोई उससे जुड़ना चाहता है, क्योंकि इसके माध्यम से आज देश के युवा पूरी दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखाने में सफल साबित हो रहे हैं। जिन लोगों को अपना टैलेंट दि

लड़कियां अक्सर ‘किस’ करते समय अपना एक पैर हवा में क्यों उठा लेती हैं

Image
पार्टनर को अपना प्यार जताने का सबसे अच्छा तरीका है किस। प्यारा-सा 'किस' पार्टनर के बीच की दूरियों को कम कर देता है लेकिन किस करते समय लड़कियां अक्सर अपना एक पैर हवा में क्यों उठा लेती हैं ? इस बात का आप कई बार फिल्मों में आने वाले ‘किस’ सीन में भी नोटिस किया होंगा।  लेकिन ऐसा वह क्यों करती है यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं। जानिए लड़कियां क्यों उठाती है पैर..... ‘किस’ करते समय लडकियां पीछे की तरफ ज्यादा झुकती हैं जिससे उनका शरीर का पूरा वजन पैरों पर चला जाता है बस यही वजह है कि लडकियां ‘किस’ करते समय अपना एक पैर बैंलेस बनाने के लिए हवा में उठा लेती है। कई लड़कियां किस को एन्जॉय करने के लिए अपने एक पैर को उठा लेती हैं। अपने एन्जॉयमेंट को दिखाने के लिए लड़कियां अपने पैर उठा लेती हैं। यह लड़कियों का स्टाइल ही होता है वह किस कुछ ऐसे ही करती है और यह तरीका उन्हें बहुत पसंद होता है इस वजह से वह अक्सर ऐसे ही किस करती है। लडकियां नक़ल करने में कभी पीछे नहीं रहती। वह अक्सर मूवीज और और टीवी शोज में ऐसे किस करते हुए देखती हैं और उन्हें यह तरीका रोमांटिक लगता है इस वजह से वह इसे अपने

अगर किसी लड़की का भाई गुम हो जाए तो

Image
अगर किसी लड़की का भाई गुम हो जाए तो वो मुझे आकर मिले। क्योंकि मैं जब भी किसी लड़की से मिलने जाता हूँ तो उसका भाई आ जाता है।                                                         ****************** आज की पिढी को ये बताना बहुत जरुरी हैं की १९९२ के वर्ल्ड कप मैं जब तेंडुलकर चौका मारते थे तो बॉल को बाउंडरी से लाने के लिये 'पाकिस्तान का प्रधानमंत्री जाता था'.....!!

अपनी हार पर पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि

Image
अपनी हार पर पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि धोनी पीछे से बार बार मोदी आया मोदी आया कहकर बैट्समैन का मनोबल कमजोर कर रहे थे !                                                 ***************** मुझे लिखने का बहुत शौक है इसलिए बगल वाले घर के बाहर लिख आया मकान बिकाऊ है।