Posts

Showing posts from June 23, 2019

आधी रात को गली में शोर शराबा सुनकर पति की आंख खुल गई

Image
आधी रात को गली में शोर शराबा सुनकर पति की आंख खुल गई, उसने घर के बाहर निकल कर लोगों से पूछा हुआ क्या है ? लोगों ने कहा - पानी में जहर है यह सुनकर पति फटाफट वापस घर आया पत्नी ने पूछा - इतना शोर शराबा किस बात का है? हुआ क्या है? पति - कुछ नहीं हुआ.. फालतू लोग हैं, आज तुम पानी पी के चुपचाप सो जाओ!!

गाँधी जी के बेटे का क्या नाम था ?

Image
गुरुजी : हिस्ट्री जानते हो ? लड़का : हाँ थोरा थोरा .. गुरुजी : गाँधी जी के बेटे का क्या नाम था ? लड़का : "दिनेशन " गुरुजी : ये कौन है ? कहाँ से सीखे ये सब ? क्या यही सब पढ़ाया गया है तुम्हे ? बेवकूफ लड़का :बेवकूफ क्या, बचपन से पढ़ रहे हैं , 'गाँधी जी इज फादर ऑफ़ "दिनेशन" !!

शादी के बाद काम कर करके मेरे दोनों हाथ छोटे हो गए।

Image
पत्नी:- मैं आपके लिए कितना भगदौड़ करती हूँ, पता है, शादी के बाद काम कर करके मेरे दोनों हाथ छोटे हो गए। पति:- तुमने नापे क्या ? पत्नी :- हाँ। पहले मैं एक्सरसाईज करती थी, तो हाथ से पैर का अंगूठा पकड़ लेती थी, शादी के 15 साल बाद आज करके देखा तो हाथ घुटनों तक ही पहुँचे।

गाइड भी बातों में धुरंधर था, बस में चढ़ते ही सीधे बोला ...

Image
पैकेज टूर में सीनियर सिटीजन और हनीमून कपल्स एक साथ गए। गाइड भी बातों में धुरंधर था, बस में चढ़ते ही सीधे बोला ... गाइड :- हाथों में मेंहदी वाले पीछे बैठें और बालों में मेंहदी वाले आगे !                                               ****************** सड़क पर एक लडकी गर्मी से चक्कर खाकर गिर पड़ी. आसपास के लोग इक्कठा हो गये. एक ताऊ भी रुक कर देखने लगा और बोला: नींबू-सोढा ल्याओ रे, कोई निम्बू-सोढा ल्याओ...! एक लडका भाग के बीस रूपये का ठंडा निम्बू-सोढा ले आया.... ताऊ उससे निम्बू-सोढा लेकर खुद ही पी गया और फिर गहरी सांस भर कर बोला: मेरे से नहीं देखे जाते ऐसे-ऐसे हादसे !

रातों रात गायब हुआ 76 फीट लंबा पुल, वीडियो हो रहा है वायरल

Image
चोरी की घटनाएं तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर एक बार में आपको यकीन करना मुश्किल होगा। रूस के आर्कटिक क्षेत्र में स्थित एक 76 फीट लंबा, 56 टन का पुल रातोंरात गायब हो गया है। इस तस्वीर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पुल के बीच का हिस्सा पूरी तरह से गायब हो गया है। गायब हिस्से का मलवा ना तो नदी में दिखाई दे रहा है और ना ही आसपास कहीं दिख रहा है। गायब पुल की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। ब्रिज बीच से गायब हो जाने के बाद यातायात बाधित हो रहा है। फिलहाल इस घटना की जांच भी शुरु हो गई है, लेकिन रातोंरात पुल का हिस्सा गायब होने की वजह से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। दूसरी ओर चर्चा ये भी है कि ब्रिज का ये हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया है, लेकिन नदी में तो कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। सवाल इसलिए भी उठ रहा कि अगर ब्रिज का हिस्सा नदी में गिरा होता तो उसका मलबा दिखाई देता, लेकिन कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।

अगर लड़की भी करे ये हरकत तो समझ जाना आपमें इंटरेस्ट ले रही है

Image
महिलाओं के मन की बात जानना बहुत मुश्किल होता है। आपको ये पता करने में बहुत समय लग जाता है कि वो आपके बारे में क्या सोचती है। अगर आप किसी लड़की को पसंद करते है या आपका किसी लड़की पर क्रश है तो आपके लिए यह जानना भी जरुरी होता है कि वह आपको पसंद करती है या नहीं। जिस प्रकार से पुरुष किसी महिला की खूबसूरती और खूबियों को देखते और परखते हैं उसी तरह से एक महिला भी पुरुषों को नोटिस करती है। कई बार ऐसा करते समय पुरुष ये परवाह नहीं करते कि उन्‍हें कोई देख तो नहीं रहा, लेकिन महिलाओं का अंदाज थोड़ा जुदा होता है। तो आज हम आपको बताते है महिलाओं का नोटिस करने का तरीका। 1. आप जानते ही होंगे कि उस लड़की के साथ अधिक देर तक आई कॉन्टेक्ट बनाना कितना मुश्किल होता है जिस पर आपका क्रश हो। अगर वह आपके साथ आसानी से आई कॉन्टेक्ट बनाती है और काफी देर तक, तो इसका मतलब है कि उन्हें ऐसा करना पसंद है। 2. अगर आप हमेशा अपने दोस्तों के साथ समय बिताते है तो वह आपके दोस्तों को जानने की कोशिश करती है और उनके साथ हैंग आउट करती है ताकि आपके बारे में अधिक जान सके और आपके दोस्तों का दिल भी जीत सके। 3. अगर कोई महिला आ

ऐसी बीमारी भगवान किसी को ना दे, इस इंसान के हाथों पर उग जाता है पेड़

Image
कई बार अजीबो-गरीब बीमारियां सुनने को मिलती हैं। इन बीमारियों के बारे में जानकर हैरानी होती है। आज हम ऐसी ही एक अजीब बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जायेंगे। बांग्‍लादेश में अबुल बाजंदर  'ट्री मैन' के नाम से मशहूर हैं। अबुल को एक ऐसी दुलर्भ बीमारी है, जिस पर उनके हाथ और पैर की स्‍किन पर पेड़ उग आते हैं। वे अब तक 25 सर्जरी करा चुके हैं लेकिन अब एक बार फिर उनकी हालत बिगड़ गई है। इस बीमारी को एपिडर्मोडिस्प्लैजिया वेरुसिफॉर्मिस कहते हैं। यह एक बहुत ही रेयर जेनेटिक स्किन डिसऑर्डर है, जिससे प्रभावित इंसान में पेड़ की जड़ों और शाखाओं की तरह स्किन ग्रोथ होने लगती है। इसी वजह से इस बीमारी को 'ट्री मैन डिजीज' कहते हैं। यह बीमारी इम्यून सिस्टम में होने वाले एक डिफेक्ट की वजह से होती है जिसमें इंसान के  HPV (human papilloma virus) का शिकार होने की आशंका बढ़ जाती है और स्किन लेसियन्स और मेलानोमा स्किन कैंसर जैसी बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। स्किन ग्रोथ से जुड़ी यह बीमारी इतनी रेयर है कि पूरी दुनिया के इस बीमारी के गिने-चुने मामले

स्टाइल क्वीन मौनी रॉय का यह लुक आजकल सुर्खियों में है

Image
नागिन सीरियल से मशहूर होने वाली अदाकारा मौनी रॉय इन दिनों हिंदी सिनेमा में धमाल मचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। आइटम नंबर्स में बाजी मार चुकीं मौनी राय की कई फिल्में एक साथ फ्लोर पर हैं। इनमें मेड इन चाइना, बोले चूड़ियां, मुगल और ब्रह्मास्त्र प्रमुख हैं।  एक्टिंग के साथ-साथ उनके शीक ट्रेंडी लुक फैंस को बहुत पसंद आते हैं। वे अपनी फोटोज से फैंस को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से अपडेट रखती हैं। मौनी के इंस्टाग्राम पर 8.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हाल ही में मौनी ने सोशल मीडिया पर कुछ स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं। इसमें वे एक स्ट्रेपलेस वाइट मैक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस पर ऊपर की तरफ बटन डिटेलिंग दी गई है। इस दौरान मौनी क्वर्की सनग्लासेज में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने मेकअप को नैचुलर रखा है। हेयरस्टाइल की अगर बात करें तो मौनी ने अपने लंबे बालों को खुला रखा है। उन्होंने अपने लुक को चैन स्ट्रेप वाले स्लिंग बैग से पूरा किया है। आपको बता दें कि मौनी ने पिछले साल फिल्म गोल्ड से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसमें वे अक्षय कुमार की पत्नी के रूप में नजर आईं थीं। इसके बाद वे जॉन अ

महिलाये ये सीक्रेट्स अपने पति तक को नहीं पता चलने देती

Image
कहते हैं शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्नी को एक दूसरे से हर बात शेयर करनी चाहिए, लेकिन फिर कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें पत्नियां अपने पतियों से छिपाना ही पसंद करती हैं। हालांकि इसकी वजह उनका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं बल्कि अपने घर की भलाई ही होती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि पति अपनी पत्नी से सारी बातें बताते हैं वो भी य़े काम बड़ी बखूबी से कर लेते हैं। तो चलो जानते है ऐसी कौनसी बाते है। कई महिलाओं का एक सीक्रेट क्रश होता है, जिसे वो किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं करती हैं। खासतौर पर अपने पति को ये बात कभी नहीं बतातीं, क्योंकि उन्हें इस बात का डर होता है कि इससे उनकी जिंदगी में कोई असर ना पड़े। पत्नियां अपनी सेहत से जुड़ी गड़बड़ियां छुपा लेती हैं। कभी अगर गुप्तांगों में कोई परेशानी हों तो अपने पति को बता कर परेशान नहीं करना चाहती। कभी वह सेक्स लाइफ से संतुष्ट नहीं होती तो भी अपने पति को नहीं बता पाती हैं। पति-पत्नी के बीच कई ऐसी बातें भी होती हैं, जिन्हें लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बनती, पर पत्नी पति की हां में हां मिला देती है। हालांकि वो इस फैसले के लिए दिल से तैयार नहीं रहती

इन बातों का रखे ध्यान नहीं तो आपका स्मार्टफोन भी हो सकता है ब्लास्ट

Image
स्मार्टफोन क फटने की खबरें तो आप पहले सुन ही चुके होंगे, जिनके फटने से कई बार लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है। कई बार कंपनी की मिस्टेक होती है तो कई बार हमारी भी। भारत समेत कई जगहों पर इस तरह के मामले अक्सर सुनने में आ ही जाते हैं। हालांकि, कई बार स्मार्टफोन में ब्लास्ट होना हमारे ही गलती से होता है। अगर हम छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो हम इस तरह के हादसों से बच सकते हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बता रहे हैं।  1. कभी-भी थर्ड-पार्टी चार्जर या केबल की इस्तेमाल न करें। फोन को हमेशा ओरिजनल चार्जिंग एडप्टर से ही चार्ज करें। अगर आप फोन की बैटरी बदलना चाहते है तो हमेशा ओरिजनल मैन्यूफैक्चरर बैटरीज का ही चुनाव करें। 2. किसी भी स्मार्टफोन, टबैलेट या लिथियम-आयन बैटरी डिवाइस को ओवरचार्ज न करें। कभी भी अपने स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस को किसी आग पकड़ने वाले सरफेस जैसे बेड, पेपर या फर्नीचर के पास न रखें। 3. सोते समय फोन को कभी-भी तकिए के नीचे न रखें। कभी-भी किसी फोन या डिवाइस को सीधे सूरज की रोशनी में न रखें। 4. फोन की बैटरी या फोन को केवल ऑथोराइज्ड सेंटर्स से ही रिपेटर कराएं

आज हम जूते लेने दुकान पर पहुंचे तो

Image
आज हम जूते लेने दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार देखते ही बोला - आइए सर, ऐसे जूते दूंगा कि जिंदगी भर याद रखोगे अब इसे बेइज्जती समझू या सम्मान !                                                ***************** आप सब मेरे लिए उतना ही जरूरी है जितना "ये काली काली आँखे के बाद तू रु रु, तू रु रु"

तू साथ है तो सफर इतना हसीन है कि...

Image
तू साथ है तो सफर इतना हसीन है कि... डर लगता है कहीं मंज़िल न आ जाए... इसमें शायर की... बीवी का नाम *मंज़िल* है..!!                                           *************** पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? पप्पुः पापा 80% आये है । पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है? पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।

डॉक्टर कितना भी काबिल क्यों न हो वो..

Image
आज का देर से आया हुआ ज्ञान। डॉक्टर कितना भी काबिल क्यों न हो वो.. .. .. .. .. .. .. .. .. स्कूल टाइम पर होने वाले बच्चों के पेट दर्द को नहीं रोक सकता !                                               **************** टीचर: कल स्कूल क्यों नहीं आया? पप्पू: सर मैं बीमार था! टीचर: अच्छा तो डॉक्टर वाली पर्ची लेकर आना! पप्पू: सर मैंने तो झाड़ा लगवाया था!

पति गुस्से में बडबडाता हुआ अपने फ्लैट में घुसा

Image
पति गुस्से में बडबडाता हुआ अपने फ्लैट में घुसा, यह देखकर उसकी पत्नी ने पूछा - क्या बात है? आज तुम बहुत गुस्से में क्यों दिख रहे हो? पति - वो दो कौड़ी का मैनेजर कहता है की मैं जिस फ्लैट में रहता हूँ वहाँ की सारी औरतों से मेरी सेटिंग है सिर्फ एक को छोड़कर पत्नी - अच्छा तब तो पक्का दो सौ बारह नंबर फ्लैट वाली पूनम होगी, बहुत ही घमंडी है वो!! 

कितनी बार कहा है, कि तू लोहे वाली चारपाई पर सोया कर

Image
पति पत्नी चारपाई पर सो रहे थे, की अचानक चारपाई टूट गयी पति–अरे भाग्यवान कितनी बार कहा है, कि तू लोहे वाली चारपाई पर सोया कर लेकिन नहीं आज फिर चारपाई तोड़ दी ना!! पत्नी – मैं सब समझ गई, मैं लोहे की चारपाई पर सो जाऊँ और तुम उसमें करंट छोड़ दो!!

मास्टर जी गाँधी, जी बहुत जबरदस्त आदमी थे

Image
पप्पू एक दिन बस स्टैंड के पास एक लड़की को छेड़ रहा था। पप्पू लड़की से - और क्या हाल है जी आपका? लड़की - वही हाल है जो तेरी बहन का हाल है!! पप्पू - ओ तेरी इसका मतलब आपको भी दस्त लगे है!!                                                *************** टीचर चम्पु से - चम्पु बेटा तुम गाँधी, जयंती के बारे मे क्या जानते हो? चम्पु टीचर से - मास्टर जी गाँधी, जी बहुत जबरदस्त आदमी थे! लेकिन माँ कसम मुझे यह नही मालूम है कि ये जयंती कौन है!!! 

इस वजह से आजकल की लड़किया भाग रही है शादी से दूर

Image
कहते हैं कि बिना लाइफ पार्टनर के जिंदगी बिताना काफी मुश्किल होता है, लेकिन आज के समय में बहुत सारी लड़कियां हैं जो सिंगल रहकर अपनी जिंदगी बिताना पसंद करती हैं। समय के साथ लड़कियों की सोच में बहुत बदलाव आए हैं। पहले लड़कियां स्कूल, कॉलेज करते ही शादी कर लेती थी। आज लड़कियां अपने करियर पर ध्यान देती हैं। बहुत सारी लड़किया आत्मनिर्भर होकर अकेले रहना पसंद करती हैं। क्या आपने कभी यह जानने कि कोशिश की है कि लड़कियों के इस फैसले के पीछे क्या वजह हो सकती है। शादी के बाद कहीं न कहीं लड़कियों के प्रोफेशन पर असर पड़ता है। उन्हें घर के साथ ऑफिस का काम देखना होता है। शादी के बाद लड़के की जिंदगी में कोई खास बदलाव नहीं आते, लेकिन लड़की की जिंदगी में उसके नाम से लेकर, घर, परिवार सब बदल जाता है। उन्हें अपने साथी के साथ-साथ नये परिवार के लोगों को समझना होता है। उनकी जिम्मेदारी इतनी बढ़ जाती हैं कि वो अपने करियर पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पाती। आज लड़कियां अपने प्रोफेशन अपनी जिंदगी को अहमियत देती हैं। लड़कियां बचपन से ही यह सुनकर बड़ी होती है कि शादी के बाद उन्हें ससुरालवालों के हिसाब से रहना ह

मोबाइल फोन चलाने से सिर पर निकल सकता है सिंग, पढ़े क्या है पूरा मामला

Image
आज के दौर में हमारा मोबाइल हमारी जिंदगी में इस तरह शामिल हो गया है कि उसके बिना घर से बाहर निकलना अजीब लगता है। आजकल लोग अपने हर काम के लिए मोबाइल पर निर्भर हो गए हैं। पहले भी कई शोध से यह बात साबित हो चुकी है कि ज़्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक है। लेकिन हालिया शोध ने सबको हैरानी में डाल दिया है। इसके अनुसार, ज़्यादा मोबाइल फोन चलाने से सिर पर सिंग निकल सकता है। यकीन नहीं होता तो पढ़े पूरी खबर।  बता दें कि नई शोध रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल जैसी छोटी मशीन शरीर के अंदर के कंकाल को बदल रही है। इस वजह से ज़्यादा मोबाइल चलाने वाले युवाओं के सिर पर सिंग निकल रहे हैं । इस बात की पुष्टि सिर के स्कैन से भी हुई है । दरअसल, बायोमेकेनिक्स यानी जैव यंत्रिकी पर की गई एक शोध में ख़ुलासा हुआ है कि सिर को ज़्यादा झुकाने के कारण युवाओं के सिर के पीछे सिंग विकसित हो रही है। ये रिसर्च ऑस्ट्रेलिया के सनशाइन कोस्ट यूनिवर्सिटी में किया गया है। रिसर्चर्स ने कहा कि देर तक फोन देखने के लिए लोग अपना सिर झुकाकर रखते हैं जिससे उनकी खोपड़ी के पीछे हड्डियां उग रही हैं, जो उभार के रूप में नजर

अगर आपके पास भी है आधार कार्ड तो आप जीत सकते है 30,000 रुपए, जल्दी करो

Image
देश में आधार का प्रबंधन करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आम लोगों को 30,000 रुपए जीतने का मौका दे रही है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI आजकल My Aadhaar Online Contest का आयोजन कर रही है। 18 जून से शुरू हुआ यह कॉन्टेस्ट 8 जुलाई तक लाइव रहेगा। कॉन्टेस्ट में हर वह भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड है। इसके लिए आपको किसी भी आधार ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करना है और इसका एक वीडियो बनाकर यूआईडीएआई को भेजना है। इस प्रतियोगिता के तहत कुल 48 कैश प्राइज दिए जाएंगे, जिसमें सबसे बड़ा पुरस्कार 30,000 रुपए का है। वीडियो 30 सेकेंड से 2 मिनट के बीच होना चाहिए। इस वीडियो का मकसद दूसरे लोगों को भी उस सेवा का उपयोग करने में मदद करना है। वीडियो हिंदी या अंग्रेजी में बनाकर भेजना है। प्रतियोगिता में दिया जाने वाला विडियो आपका ऑरिजनल वीडियो होना चाहिए। UIDAI 15 कैटिगरी में विडियो एंट्री मांग रहा है। अगर आप चाहते हैं कि इस कॉन्टेस्ट में आपके जीतने की संभावना और बढ़ जाए तो आप एक की बजाय कई विडियो एंट्री भेज सकते हैं। हालांकि जीतने पर UIDAI किसी एक विडियो के लिए

सारा को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही है सारा ने बहुत कम समय से ही खूब फेम हासिल कर ली है। स्टारकिड में फ़िलहाल सारा अली खान का नाम टॉप पर आता है जो अपने ग्लैमरस लुक की वजह से भी खूब चर्चित हैं। सारा के फैस को उनका बो!ल्ड से! क्सी अवतार काफी पंसद आता है, वह अक्सर ही अपने फैंस के लिए कुछ ऐसे ही फोटो शेयर करती रहती है जो थोड़े ही समय में वायरल हो जाते है। बता दें कि सारा अपने फिटनेस का भी काफी ध्यान रखती है। हाल ही में सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सारा बेहद ही हॉट लुक में नजर आ रही हैं। लेकिन कुछ लोगों को सारा का यह फोटो रास नहीं आया। सारा को इस फोटो के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।  सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और जहां वह अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी तो साझा करती हैं।

गलती से भी अपने पति की ये बातें किसी से भी शेयर ना करे

Image
शादी के बाद दो बिल्कुल अनजान लोगों का जीवन एक हो जाता है। उनके साथ ही उनके परिवार वाले भी एक बंधन से जुड़ जाते हैं। महिलाएं अपनी जिंदगी से जुड़ी हर बात अपनी दोस्त को बताएं बिना रह ही नहीं पाती। महिलाओं का सबसे फेवरेट टॉपिक उनके पति और ब्वॉयफ्रेंड होते हैं।  अक्सर ऐसा देखा गया कि मजाक-मजाक में महिलाएं अपने पतियों के बारे में ऐसे राज रखोल देती हैं, जिसका उन्हें बाद में पछतावा होता है। तो आज हम आपको बतायेंगे पति के वो सीक्रेट जो आपको कभी किसी दोस्त से भी शेयर नहीं करना चाहिए। 1. अगर आप पति से मनमुटाव या झगडो़ं के बारे में मायके वालों से या दोस्तों से बातें शेयर करती हैं तो हो सकता है कि उस वक्त आपको सहानुभूति मिले, आप दोनों का झगड़ा खत्म हो जाए लेकिन इससे पति की जो बुरी छवि दोस्तों और परिवारवालों के सामने बनती है वह आप चाह कर भी नहीं कर सकती जिसका सीधा असर आप दोनों के रिश्ते पर पड़ता है। 2. कभी भी अपने किसी दोस्त से अपने पति की सैलरी न शेयर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी समाज में किसी का रुत्बा उसकी तनख्वाह और जायदाद से ही तय की जाती है। 3. भले ही शादी से पहले आप किसी लड़के से प्

एक लड़की ने मुझे purpose किया

Image
लड़का – हैलो, तुम्हे कैसे लड़के पसंद है डियर?? लड़की– अमीर, बहुत अमीर लड़के, लड़का– सॉरी बेबी..बाद में बात करता हूं, मेरे मोबाइल की बैटरी ख़तम हो रही है, और मैं नया मोबाइल खरीदने जा रहा हूं!! लड़की– I Love you.                                                **************** यारों आज तो हद हो गई!! एक लड़की ने मुझे purpose किया और तो और उसने मुझे बोला आप बहुत cute हो यारों मैंने तुरंत ब्लॉक मार दिया.. मेरे साथ मजाक मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है !

पप्पू को नहाते हुए एक लड़की ने देख लिया

Image
पप्पू को नहाते हुए एक लड़की ने देख लिया, पप्पू ने केस ठोक दिया और बात कोर्ट तक पंहुच गई!! जज पप्पू से - क्या हुआ?? पप्पू - जज साहब इस लड़की ने नहाते हुए मुझे देख लिया!! जज पप्पू से - अब तुम क्या चाहते हो?? पप्पू - बदला चाहता हूं साहब!!! 

शादी की पहली रात से ही शकीली निगाहों से देखती है

Image
"पत्नी – “इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे ?” पति – “कभी तो शक मत किया कर, शादी की पहली रात से ही शकीली निगाहों से देखती है …” पत्नी – “तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात के 10 बजे घर आ रहे हो ?” पति – “बात ये हुई थी कि एक आदमी का 1000 रुपये का नोट गुम हो गया था … ” पत्नी – “अच्छा …तो तुम क्या ढूँढने में मदद कर रहे थे ?” पति – “नहीं … मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था !” पत्नी – “लाओ कहां है वो नोट ?” पति – “ये ले 100 रूपए !” पत्नी – “सिर्फ 100 ! बाकी 900 कहां गए ?” पति – “असल में एक लड़की ने मुझे नोट उठाते हुए देख लिया था तो उसे फिल्म दिखानी पड़ी, बर्गर खिलाना पड़ा और फिर उसे अपनी बाइक पर घर छोड़ कर आया … तब जाकर तुम्हारे लिए ये 100 रुपये बचाकर ला पाया हूँ … सोचा तुम्हारी पानी-पूरी का इंतजाम हो जाएगा … तुम्हे बहुत पसंद हैं ना ? पत्नी – “आप मेरा कितना ख़याल रखते हो और मैं हूँ कि बेवजह आप पर शक कर रही थी … !!!”

होशियार इंसान वही होता है जो हगने से पहले

Image
किसी को अपनी 'सैलरी' ज्यादा बताओ तो वो पैसे मांगने लगता है... अगर कम बताओ तो 'इज़्ज़त' नही करता... साला सामझ में नही आता ..! . . . "इज़्ज़त" बचाएं या "पैसा"                                     ******************* होशियार इंसान वही होता है जो हगने से पहले नल चालू करके देखले कि पानी आ रहा है कि नही .. .. बाकी डॉक्टर-इंजीनियर तो सब ठीक है !!

सॉरी हमारी शादी नही हो सकती.....

Image
शादी के एक दिन पहले होने वाली बीवी का मैसेज आया सॉरी हमारी शादी नही हो सकती कही और हो रही है। दूल्हा जबर्दस्त टेंशन में थोड़ी देर में फिर मैसेज आया ,,,, ​सॉरी गलती से आपको सेंड हो गया​ दूल्हा फिर से टेंशन में !!                                           *************** कल रात को एक msg आया कि इसको 11 ग्रुप को भेजो सुबह खुशखबरी मिलेंगी.. मेने 11 ग्रुप में भेज दिया,,,, सुबह खुशखबरी में देखा तो 8 ग्रुप एडमिन ने मुजे रिमूव कर दिया था !

भारतीय महिलायें ऑनलाइन शॉपिंग में कन्फ्यूज़्ड रहतीं है

Image
भारतीय महिलायें ऑनलाइन शॉपिंग में कन्फ्यूज़्ड रहतीं है क्योंकि उसमें यें ऑप्शन नहीं होता कि.. भैया ठीक-ठीक लगा लों... मैं तों हंमेशा "यहीं से" लेती हूं !!                                              ***************** रोज सुबह मुझ जैसे मासूम को उठा कर पूछा जाता है "टाइम देखा है क्या हुआ है? " अरे वो तो खुद देख सकते हो ना ।

इस ज़माने के होकर भी कीपैड वाला मोबाइल रखते हो

Image
सास-मुझे पूरा भरोसा है तुम किचिन सम्भाल लोगी बहु किचिन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई सास- क्या तोड़ दिया बहु- भरोसा !!                                               ****************** एक बार मैं बस मे सफर कर रहा था तो एक लड़की mujhse बोली : इस ज़माने के होकर भी कीपैड वाला मोबाइल रखते हो तो मैने भी हसकर कह दिया की "मॅडम मुझे टच करने से ज्यादा, दबाने मे मजा आता है" बेचारी आगे कुछ न बोल पायी ! मैने कुछ गलत तो नहीँ कहा ना दोस्त...?

हरियाणवी मैनेजर ने ग्राहक के सामने ही वेटर को बुलाया

Image
ग्राहक ने होटल के हरियाणवी मैनेजर से शिकायत की कितनी गन्दी सर्विस है? एक घंटे से पानी माँग रहा हूँ हरियाणवी मैनेजर ने ग्राहक के सामने ही वेटर को बुलाया और कहा - "साब एक घंटे ते कुत्ते की ढाल भौकण लागरे पाणी क्यूंनी देन्दा? थारा यो ही हाल रया तो दुबारा के गोबर खाण आवेगा यो !!

सुबह नहाते समय पानी में एक चम्मच दूध जरूर डालिये

Image
जिस हॉस्पिटल के हम डॉक्टर हैं, हमारी पत्नी वहा की नर्स हैं क्या अजीब ज़ुल्म सहना पड़ता हैं अपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता हें !                                               ************** सुबह नहाते समय पानी में एक चम्मच दूध जरूर डालिये ताकि आप गर्व से कह सकें कि हा मै दूध का धुला हुआ हू !

दोस्तों के साथ फुल मूड में दिखी शमा सिकंदर, तस्वीरें वायरल

Image
टीवी की बहुत ही हॉट अभिनेत्री में से एक है शमा सिकंदर। हाल ही में शमा ने अपने वेकेशन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। करन का जन्मदिन था और इसी वजह से उनके खास दोस्तों ने एक छोटे से ट्रिप का प्लान किया। शमा और करन पुणे से लगभग 60 किमी दूर बसे तिकोना इलाके में वेकेशन मनाने पहुंचे थे। ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। शमा पहले काफी संस्कारी नजर आती थीं लेकिन अब वह काफी हॉट और सेक्सी हो गईं हैं। शमा के इंस्टाग्राम पर 660k फॉलोवर्स हैं जो उन्हें खूब पसंद करते हैं और अपने फॉलोवर्स के लिए वह हर अपनी ऐसी तस्वीरों को अपलोड करती हैं जो उन्हें पसंद आएं। फिटनेस फ्रीक शमा का कभी जिम में पसीना बहाते फोटो-विडियो चर्चा में आता है तो कभी बिकीनी में बीच पर उनकी मस्ती। वेब सीरीज ‘माया’ और शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ से यूट्यूब पर छा जाने वाली टीवी ऐक्ट्रेस शमा सिकंदर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं तस्वीरों की वजह से लगातार सुर्खियों में रहती हैं। शमा को घूमने-फिरने का काफी शौक है वह आए दिन अपने वेकेशन की तस्वीरों को सोशल साइट्स पर शेयर करती रहती हैं। \

यूट्यूब कर रहा है नए लेआउट की टेस्टिंग, जल्द ही मिलेगा ये फीचर

Image
गूगल का विडियो शेयरिंग प्लैफॉर्म अपने ऐंड्रॉयड ऐप में कुछ छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है। यूट्यूब ने वीडियोज पर आने वाले कमेंट को हाइड करने के लिए नए लेआउट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नए लेआउट को कुछ भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स द्वारा स्पॉट किया गया है, जिसमें वीडियो के नीचे नजर आने वाले कमेंट्स को हटा दिया गया है और उनके लिए एक अलग से कमेंट बटन दिया गया है।  ऑनलाइन न्यूज़ वैबसाइट द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब भद्दे, नकारात्मक और घृणा फैलाने वाले कमैंट्स से यूजर्स को बचाना चाहती है इसी लिए प्लैटफोर्म पर फैली नेगेटिविटी को देखते हुए कमैंट सैक्शन को हिडन किया जा सकता है। कुछ डिवैल्पर्स की मानें तो अभी इस कदम को कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उठाया गया है। महत्वपूर्ण यह है कि इस नए फीचर को केवल भारत में ही सेलेक्टेड यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही इस बारे में भी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह फीचर स्टेबल ऐंड्रॉयड या आईओएस ऐप में कब दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब के स्पोकपर्सन ने बताया, 'हम हमेशा लोगों को मदद करने के रास्तों की तलाश और

इसे सूंघकर महिलाएं का खुदपर नहीं रहता कण्ट्रोल, हो जाती है मदहोश

Image
लड़कियां अक्सर लड़को से आने वाली महक से उनके लिए पागल हो जाती है।  मर्दों के शरीर से आने वाली महक से हर महिला को उनके प्रति बेहद आकर्षित करती है। इनकी खुशबु से महिलाएं अपने आप से काबू छोड़ देती हैं और अपनी कामोत्तेजना को बढ़ा लेती है। आज हम ऐसा ही कुछ आपको बताने जा रहे जिससे आप भी अपनी फीमेल फ्रेंड को आकर्षित कर सकते हैं। उत्तेजना बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं लेकिन आज ऐसी चीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप भी हैरान रह जायेंगे. दरअसल, हवाई आइलैंड पर एक ऐसा मशरूम पाया गया है जिसकी बदबू महिलाओं को कामुक बनाने का काम करती है। ये मशरूम हवाई के ज्वालमुखी की तलहटी पर उगता है जिस पर करीब 15 साल से कई वैज्ञानिक इस पर खोज कर रहे हैं। इसके अलावा इसी को लेकर 16 महिलाओं और 20 पुरुषों पर एक्सपेरिमेंट किया गया. इसमें महिलाओं को ये मशरूम सुघने को दिए गए और देखा कि सभी में कामुक तरह के बदलाव आ रहे हैं इसी के साथ ये भी पता चला कि 16 में से 6 महिलाओं में ये फीलिंग कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी। इसी के बाद उनमे कामोत्तेजना बढ़ने लगी और वो खुद से अपना आपा खो बैठती हैं।

आज कल की लड़कियाँ भी गजब ढा रही है

Image
आज कल की लड़कियाँ भी गजब ढा रही है एक रियल में एक शोसल मीडिया पर BF.बना रही !                                         ************** सैलरी का 100% बीवी को देने से 10% प्यार मिलता है जबकि... दूसरे की बीवी को 10% देने से 100% प्यार मिलता है सैलरी आपकी, फैसला आपका।। नोट :- पोस्टकर्ता इस तरह का कोई अनुभव नही रखता है अतः :- अपनी रिस्क पर आजमाए !!