आधी रात को गली में शोर शराबा सुनकर पति की आंख खुल गई

आधी रात को गली में शोर शराबा सुनकर पति की आंख खुल गई, उसने घर के बाहर निकल कर लोगों से पूछा हुआ क्या है ? लोगों ने कहा - पानी में जहर है यह सुनकर पति फटाफट वापस घर आया पत्नी ने पूछा - इतना शोर शराबा किस बात का है? हुआ क्या है? पति - कुछ नहीं हुआ.. फालतू लोग हैं, आज तुम पानी पी के चुपचाप सो जाओ!!