आपने ईंट-पत्थरों से ही घर बनाते देखा होगा, लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि प्लास्टिक की बोतलों से घर बनाया गया हो। जी हां प्लास्टिक की बोतलों से आपको यकीन नहीं होगा पर यह सच है। कनाडा में कुछ ऐसा ही हुआ है, जो अब आकर्षण का केंद्र बन चुका है और यहां करीब छह लाख बोतलों को रिसाइकिल कर अनोखा घर तैयार किया गया है। मेटागन नदी के किनारे बने इस घर में तीन कमरे हैं। इसके अलावा घर में एक किचन, बाथरूम और छत भी है। यह घर बाहर से देखने में भले ही साधारण लगता हो, लेकिन अंदर से यह बेहद ही आलीशान लगता है, जिसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। इस अनोखे घर को जोएल जर्मन और डेविड सउलनिर नामक कंपनी ने मिलकर बनाया है। कंपनी के मुताबिक, इस घर की दीवारें खास तरह के फोम से बनाई गई हैं, जिसे पीईटी (पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट) कहा जाता है। इसे बनाने के लिए प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करके उसे छर्रेनुमा आकार में ढाल लिया जाता है। इस बोतल से बने घर की दीवारें 15 सेंटीमीटर यानी 5.9 इंच मोटी हैं, जो कठोर से कठोर मौसम का सामना करने में सक्षम हैं और इसके अलावा घर की दीवारें 326 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हव