Posts

Showing posts from June 30, 2019

सोचा था हर मोड़ पे "याद" करेंगे आपको

Image
आबू धाबी के राजकुमार ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मोदीजी से पूछा :-- इनमें दिल्ली की झांकी कहां है...?? मोदीजी.... वो बैठी है (मफलर बांधे)....!!                                                     **************** "सोचा था हर मोड़ पे "याद" करेंगे आपको, -.- -.- -.- पर कमबख्त पूरी सड़क सीधी थी, कोई मोड़ ही नहीं आया."

तूने मेरी गर्लफ्रेंड को प्रपोस क्यों किया?

Image
एक लड़का दूसरे लड़के से कहता है- तूने मेरी गर्लफ्रेंड को प्रपोस क्यों किया? लड़के ने मस्त जबाब दिया-- जब तक लड़की कुंवारी है, न तुम्हारी है, न हमारी है, बस सरकारी है।                                                *************** नर्स : उठो... अरे उठो ... संता ( हड़बड़ाकर उठता है): क्या है? क्यों जगाया मुझे ? नर्स : मैं तुम्हें नींद की गोली देना भूल गई थी।

बच्चों आज मैं तुमको अंग्रेजी सिखाऊंगी.....

Image
एक कैदी दूसरे कैदी से : तुम्हे पुलिस ने क्यू पकड़ा दूसरा कैदी : बैंक लूटकर वहि पैसे गिनने लगा और पुलिस ने पकड़ लिया पहिला कैदी : वहा गिनने की क्या जरुरत थी दूसरा कैदी : वहा लिखा था काउंटर छोडने से पाहिले पैसे गिंन ले बाद में बैंक जिमेदार नहीं रहेंगी धन्यवाद !!                                                 **************** टीचर क्लास में पढ़ा रही थी बच्चों आज मैं तुमको अंग्रेजी सिखाऊंगी , टीचर – पप्पू तू खड़ा हो जा , पप्पू – जी मैडम , टीचर – बता “राम मुझे प्यार नहीं करता है” इसको इंग्लिश में सेंटेंस बनाओ , पप्पू – राम पागल है एक बार हमें मौका दो !!

प्लास्टिक की बोतलों से बना यह घर, बना आकर्षण का केंद्र

Image
आपने ईंट-पत्थरों से ही घर बनाते देखा होगा, लेकिन क्या कभी ऐसा सुना है कि प्लास्टिक की बोतलों से घर बनाया गया हो। जी हां प्लास्टिक की बोतलों से आपको यकीन नहीं होगा पर यह सच है। कनाडा में कुछ ऐसा ही हुआ है, जो अब आकर्षण का केंद्र बन चुका है और यहां करीब छह लाख बोतलों को रिसाइकिल कर अनोखा घर तैयार किया गया है।  मेटागन नदी के किनारे बने इस घर में तीन कमरे हैं। इसके अलावा घर में एक किचन, बाथरूम और छत भी है। यह घर बाहर से देखने में भले ही साधारण लगता हो, लेकिन अंदर से यह बेहद ही आलीशान लगता है, जिसमें तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। इस अनोखे घर को जोएल जर्मन और डेविड सउलनिर नामक कंपनी ने मिलकर बनाया है। कंपनी के मुताबिक, इस घर की दीवारें खास तरह के फोम से बनाई गई हैं, जिसे पीईटी (पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट) कहा जाता है। इसे बनाने के लिए प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करके उसे छर्रेनुमा आकार में ढाल लिया जाता है। इस बोतल से बने घर की दीवारें 15 सेंटीमीटर यानी 5.9 इंच मोटी हैं, जो कठोर से कठोर मौसम का सामना करने में सक्षम हैं और इसके अलावा घर की दीवारें 326 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हव

लड़की करे ये हरकत तो समझ जाना वह आप पर पूरी तरह फिदा है

Image
प्यार एक ऐसी चीज है जो कभी भी किसी से भी और कहीं पर भी हो सकता है। अक्सर हम देखते हैं कि जब कोई लड़का किसी लड़की से प्यार करता है तो वह अपने तरीके से जताने की कोशिश करता है। उसी तरीके से लड़कियां भी जब किसी लड़के पर फिदा होती है तो लड़कों को कुछ इस तरीके से समझाने की कोशिश करती है। तो चलिए जानते हैं लड़कियां जब फ्लर्ट करती है तो एक लड़का कैसे पता करे। - अगर आपको कोई लड़की पसंद करती है और बाप की छोटी-छोटी बातों पर भी हंसती हुई नजर आती है तो इसका सीधा सा संकेत यह भी है कि वह आपको पसंद करती हैं।  साथ ही वह ऐसा इसलिए कर रही है ताकि आपको भी एहसास हो जाए कि वह आपको पसंद करती हैं। - अगर लड़की आपसे बात करने के बहाने ढूढें या फिर बात बात पर आपकी ओर इशारा करें तो समझ लें कि वह आपके साथ फ्लर्ट कर रही है। - आपने अक्सर लड़कियों की यह बात नोट की होगी कि लड़कियां हर छोटी-छोटी बातों को याद रखती है। लेकिन यह लड़कियां केवल उसी लड़के की खास बातों को याद रखती है जिससे वह ज्यादा पसंद करती हैं। - जब कोई लड़की अपनी फ्रैन्ड से बात करते हुए बार बार आपको देखे तो समझ लें कि लड़की आपको लाईन मार रही है या फ

आजकल ऑनलाइन इन तरीकों से हो रही है धोखाधड़ी, आप भी रहे सावधान

Image
एक तरफ इंसान क्रेडिट और डेबिट के जाल में उलझा हुआ है, तो दूसरी तरफ आये दिन बैंक फ्रॉड की खबरें छायी रहती हैं। एक रिपोर्ट बताती है कि भारत का हर चौथा नागरिक बैंकिंग संबंधी धोखाधड़ी का शिकार है। ऑनलाइन बैंकिंग से ठगी करने के लिए जालसाजों ने एक नया तरीका निकाला है जिसमें वे UPI के जरिए पैसे चुरा रहे हैं। आरबीआई ने भी कुछ दिन पहले ऐसे स्कैम के बारे में यूजर्स को आगाह किया था। आइए जानते हैं क्या है यह स्कैम और कैसे इससे बचा जा सकता है।  1. जालसाज आपका ध्यान खींचने के लिए बैंक कर्मचारी की तरह ही बात करेंगे।पर आप उन पर ध्यान ना दे और अपनी निजी जानकारी शेयर ना करे। 2. कॉल फर्जी ना लगे इसके लिए ये ठग पहले आपके नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर को वेरिफाइ करते हैं। 3. ये जालसाज आपसे कहेंगे कि आपके मोबाइल बैंकिंग ऐप में किसी प्रकार की दिक्कत है जिसे वे ठीक करना चाहते हैं।आप उनकी बातो पर ध्यान ना दे। 4. आपको डराने के लिए ये ठग आपसे कहेंगे कि आपकी मोबाइल बैंकिंग सर्विस या कार्ड ब्लॉक हो सकता है। पर आप इन पर ध्यान ना दे और कोई भी जानकारी शेयर ना करे। 

बेबी बंप के साथ समीरा रेड्डी ने पानी के अंदर करवाया फोटोशूट , तस्वीरें वायरल

Image
समीरा रेड्डी ने हाल ही में एक बेहद रोमांचक अंडरवॉटर फोटोशूट करवाया है। हालांकि प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह का फोटोशूट करवाने के लिए यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल अभिनेत्री समीरा रेड्डी प्रेग्नेंसी के दिनों को खूब एन्जॉय कर रही हैं। समीरा ने अंडरवाटर फोटोशूट कराया है जिसकी कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हाल ही में समीरा ने एक मुहिम लॉन्च की है, जिसका नाम है इमपरफेक्टली परफेक्ट। इस कंपैन के लिए ही समीरा ने एक फोटोशूट करवाया है। समीरा ने अंडरवॉटर फोटोशूट करवाया है। करीना कपूर खान ने डिलीवरी से पहले बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इसके बाद कई और अभिनेत्रियों ने भी ऐसा किया था जिसमें करीना की ननद सोहा अली खान और अभिनेत्री नेहा धूपिया का नाम शामिल है। अब इससे एक कदम आगे समीरा रेड्डी ने भी ऐसा किया है लेकिन उनका फोटोशूट बिल्कुल अलग है। पानी के अंदर समीरा ने बिकिनी पहन फोटोशूट करवाया है। अलग अलग कलर की बिकिनी में समीरा बेहद ही हॉट लग रही है। पानी में तैरते हुए समीरा ने कई दिलकश पोज दिए। भारतीय

इस तरह कुछ ही पलों में किसी भी लड़के को इम्प्रेस कर सकती है लड़किया

Image
हर किसी में कोई ना कोई गुण जरूर होता है चाहे वह लड़का हो या लड़की। लेकिन किसी को इम्प्रेस करने का गुण लड़कियों में थोड़ा ज्यादा होता है। लड़किया किसी को भी पल भर में इम्प्रेस कर सकती है। तो चलो आज हम आपको बताते है लड़कियां इन गुणों को कैसे छुपा कर रखती है। कैसे वो किसी भी लड़के को मिनटों में इम्प्रेस कर देती है। - वैसे तो हर लड़की के अंदर रोमांस छिपा है लेकिन ज्यादातर लड़कियां खुद को अन रोमांटिक ही बताती हैं। ऐसा इसलिए ताकी लोगों को लगे कि वह बेहद शरीफ और शर्मीली लड़की है। - लड़कियां भी तारीफ करना जानती हैं, लेकिन करती नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करके वो खुद को कमतर साबित नहीं करना चाहती। उन्हें जो अच्छा लगता है वो उसके आगे भाव खाती हैं। - लड़कियों में पैसे बचाने का एक खास गुण होता है। अपनी जेब से बेशक लड़कियां कम पैसे खर्च करवाती हों, लेकिन जब ब्वॉयफ्रेंड की बात आए तो दुनियाभर की शॉपिंग इन्हें याद आ जाती है। बॉयफ्रेंड की जेब खाली करवाले वाली ये खर्चीली लड़कियां अपनी जेब से फूटी कौड़ी भी खर्च करना पसंद नहीं करती। - कई लड़कियों को पार्टी में जाना और देर रात तक घूमना बेहद पसंद हो

इस लड़की के डांस का हर कोई हुआ कायल, यू-ट्यूब पर लगाई आग

Image
सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम बन चुका है जहां पर हर कोई उससे जुड़ना चाहता है, क्योंकि इसके माध्यम से आज देश के युवा पूरी दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखाने में सफल साबित हो रहे हैं। जिन लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का कोई मौका नहीं मिल पाता, ऐसे लोगों के लिए सोशल मीडिया आज एक वरदान के रूप में देखा जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे Heena Soni नामक यू-ट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है।  जैक नाइट एक्स जैस्मिन वालिया का पंजाबी गाना 'बम डिगी डिगी' लोगों को बेहद ही पसंद आया है और इसके दीवानगी का आलम जारी है। ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की 'बम डिगी डिगी' गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही है। अगस्त 2018 में अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 2,333,683 बार देखा गया है और साथ ही काफी प्रतिक्रियाएं भी लड़की को मिली हैं। बता दें कि इस वीडियो में डांस कर रही लड़की के मूव्स खूब पसंद किए जा रहे हैं और पूरे गाने में लड़की आईने के सामने डांस कर रही है।

भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है, प्लीज हेल्प मी

Image
लड़की ATM पर पप्पू से-भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है, प्लीज हेल्प मी । . . पप्पू ने एक जोर की लात मारी ।।। लड़की गिर गई। . . . . पप्पू-आपका बैलेंस तो बहुत ख़राब है।।।                                 **************** टीचर: तुमने कभी कोई नेक काम किया है? . Pappu -हाँ सर.. एक बुजुर्ग धीरे धीरे अपने घर जा रहे थे.. मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया... जल्दी पहुँच गया !!

बड़े ज़ालिम है तेरी गली के बच्चे.....

Image
लड़का : कल से हम कही और मिलेंगे । लड़की : क्यों ? लड़का : बड़े ज़ालिम है तेरी गली के बच्चे.. लड़की : क्यों क्या हुआ ? लड़का : कुत्ते पीछे लगा कर कहते है "जब प्यार किया तो डरना क्या.. "                                               ****************** अकबर- बीरबल से। वादा कर बीरबल कि तेरी शादी होगी तो। . तेरी बीवी को kiss मैं करूँगा पहले । . बीरबल – बिलकुल हुजुर पर मेरी भी एक शर्त है । अकबर- क्या.??? शर्त है । । । । बीरबल- मैं शादी आपकी बहन से करूँगा .।। अकबर आज तक होश में नहीं आया साला बीरबल से पंगा !!

जब-जब वो गोबर फेंकने जाती थी...

Image
जब-जब वो गोबर फेंकने जाती थी... तब-तब हम उसको देखा करते थे और वो हमें.... . . फिर उसके बाप ने भैंस बेच दी... लव स्टोरी खत्म !!                                                **************** Wife: पूजा किया करो, बलाएं टल जाएगी Husband: तेरे मां ने बहुत की होगी, उसकी टल गयी, मेरे पल्ले पड़ गयी!!

कोई लड़की मुझे भी प्यार करके धोखा दे दें ...

Image
जीवन मे एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आंखों मे आंसू आएंगे तो हजार लोग पोंछने आएंगे. लेकिन दस्त लगेंगे तो कोई पोंछने नहीं आएगा. इसलिए पानी उबाल कर पियें. वर्षाऋतु प्रारंभ हो गई है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें !                                           *************** कोई लड़की मुझे भी प्यार करके धोखा दे दें ... मुझे upsc का Exam clear करना है !

बात में दम है ! भगवान की दया से दो लड़कियाँ हैं

Image
दो आदमी बातें कर रहे थे.... पहला व्यक्ति -: कितने बच्चे हैं तुम्हारे...???    . दूसरा व्यक्ति -: भगवान की दया से दो लड़कियाँ हैं , एक ये है और दुसरी घर पर है.....!!! . पहला व्यक्ति -: शुक्र है कि मेरे घर में किसी लड़की ने जन्म नही लिया....!!! . . और यह कहकर वह मुस्कुराने लगा। . . तभी छोटी सी लड़की ने जवाब दिया -: "अंकल भगवान बेटी भी उसी को देता है, जिसमें बेटी पालने की हैसियत हो।"

आप भी जाने कार और बाइक्स के टायरों पर क्यों सूसू करते है कुत्ते, गाड़ी के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते

Image
अक्सर आपने देखा होगा की जब भी कोई गाड़ी कही से गुजरती है तो उसके पीछे कुत्ते ऐसे दौड़ते है जैसे वो पकड़कर गाड़ी की ऐसी तैसी कर देंगे। साइकिल चला रहे हों, मोटर साइकिल चला रहे हों या फिर कोई कार-जीप। ऐसा हो नहीं सकता कि आपकी गाड़ी-सवारी के पीछे कुत्तों ने दौड़ ना लगाई हो। लेकिन मन में यह सवाल तो उठता होगा ना कि कुत्ते आख‍िर गाड़‍ियों के पीछे भागते क्‍यों हैं? यह बात तो आप जानते ही होंगे कि कुत्तों को कार और बाइक्स के टायरों पर सूसू करने में बड़ा मजा आता है, लेकिन आपको बता दें कि कुत्ते ऐसा करके अपने इलाके की सीमा तय करते हैं। यह रूल पूरी तरह से जंगल के कानून से जुड़ा हुआ है, तभी तो शेर भी कुछ ऐसा ही करते हैं। मोहल्ले से गुजरने वाली किसी भी अंजान गाड़ी के पीछे कुत्ते यूं ही नहीं भागते बल्कि वो दूसरे इलाके के कुत्‍तों की निशानी को अपने इलाके से भगाने की कोशिश करते हैं। कहने का मतलब यह है कि जिन गाड़ी के टायरों पर किसी दूसरे मोहल्ले के कुत्तों ने पेशाब की होती है, वो दुर्गंध उन्‍हें महसूस हो जाती है और अपने इलाके में किसी दूसरे कुत्ते की कोई भी निशानी वो बर्दाश्त नहीं कर पाते तभी वो कुछ

नया-नया हुआ है प्यार तो भूलकर भी ना करे ये गलतिया, नहीं तो .....

Image
लड़का हो या लड़की कोई भी जब नए-नए रिलेशनशिप में पड़ता है, तो वह हर वक्त यही सोचता है कि वह अपने पार्टनर से बातें करता रहा। दोनों एक-दूसरे से बात करने के बहाने ढूंढते रहते हैं। जब प्यार नया-नया हो तब तो इसका खुमार सिर चढ़ के बोलता है। इस प्यार की खुमारी में लड़के-लड़कियां कई बार कुछ ऐसा बोल देते हैं जिसका असर रिश्ते पर पड़ता है। जानिए नए प्यार में क्या सावधानी रखें, जिससे आपका रिश्ता समय के साथ मजबूत होता जाए। - किसी से भी अपने पार्टनर की तुलना करने की कोशिश न करें। जिन लोगों का रिलेशनशिप में दूसरा मौका होता है, ऐसे लोग अक्सर अपने एक्स पार्टनर से तुलना करने की गलती कर बैठते हैं। इस तरह का व्यवहार जाहिर तौर पर किसी को भी पसंद नहीं आ सकता। - कभी भी अपने पार्टनर की आदतों या अपने फायदे के लिए उसे बदलने की कोशिश न करें। बस ये ध्यान रखें कि दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं होता सब में कोई न कोई कमी रहती है। इसलिए झूठे बदलाव के बारे में न सोचें। - रिलेशनशिप के शुरूआत में एक दूसरे को जानने-समझने की खूब कोशिश की जाती है। ऐसे समय में हमेशा इस बात का ध्यान रखिए कि आप अपने बारे में बताते समय पूरी

यहाँ पर महिलाये सिर्फ साड़ी पहन सकती है लेकिन उसके साथ ब्लाउज नहीं

Image
केवल भारत में ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में ऐसा देखा जाता है कि परंपरा कैसी भी हो इसकी गाज अक्सर महिलाओं पर ही गिरती हैं। महिलाओं को ही इन परंपराओं का पालन करना पड़ता हैं। आज हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महिलाएं साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं। यहां सिर्फ साड़ी पहनी जाती है लेकिन उसके साथ ब्लाउज नहीं पहना जाता है। भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी अंचोला में काम करने वाली महिलाएं साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं पहनती हैं। इस गांव की महिलाएं पुराने रीति-रिवाजों को मानती हैं। इस गांव की महिलाएं दूसरी महिलाओं को भी साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं पहनने देती हैं। इस गांव में रहने वाले लोग लगभग 1000 साल से इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं लेकिन इस गांव की परंपरा अब केवल वृद्ध महिलाएं ही निभा रही हैं और इस गांव की जवान महिलाएं और लड़कियां साड़ी के साथ ब्लाउज पहनने लगी है। बता दें इन इलाकों में बिना ब्लाउज के साड़ी पहनने की प्रथा को गातीमार के नाम से जाना जाता है। करीब एक हजार साल से ये परंपरा इस समाज में चली आ रही है जिसे वजह से यहां महिलाओं को इससे को

इस वजह से डाउन चले गये थे Facebook, Whatsapp और Instagram

Image
भारत, अमेरिका समेत कई देशों में करीब साढ़े 9 घंटे डाउन रहे फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम को ठीक कर लिया गया है। दुनिया भर के कई हिस्सों में हजारों यूजर्स इससे प्रभावित हुए। फेसबुक ने गुरुवार सुबह 5.36 बजे ट्वीट किया- कुछ लोगों को हमारे प्लेटफॉर्म और ऐप पर फोटो भेजने और वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही थी। इस समस्या को ठीक कर लिया गया है। हमें इस असुविधा के लिए खेद है। रिपोर्ट की मानें तो बुधवार की शाम कई देशों में एक साथ फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टग्राम डाउन हो गया। यूरोप, अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और जापान के यूजर्स ने भी ट्विटर पर अपनी समस्या साझा की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 14 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम में गड़बड़ी की शिकायत की। परेशान यूजर्स द्वारा लगातार ट्वीट करने से ट्विटर पर #व्हाट्सएपडाउन और #इंस्ट्राग्रामडाउन ट्रेंड करने लगा। अमेरिकी मीडिया रपट के अनुसार , फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह दिक्कत नियमित रखरखाव परिचालन के दौरान आई एक गड़बड़ी के कारण हुई थी। गड़बड़ी की वजह से ही उपयोगकर्ताओं को तस्वीर और वीडियो भेजने या अपलोड करने में परेशानी हो रही थी। दु

बचपन में पता नहीं था P**N क्या होता है।

Image
बचपन में पता नहीं था P**N क्या होता है। भीगी हुई रवीना टंडन को देख के ही खुश हो लेते थे। आज तो साला कोलंबस से ज्यादा अमरीका हमने देख रखा है !!                                                  **************** पप्पू अपनी टीचर से, "मिस क्या आप मुझे रात को कॉल कर रही थीं?" टीचर: नहीं तो। पप्पू: कमाल है मेरे मोबाइल फोन पर लिखा था - मिस कॉल।

एक पुलिस ऑफिसर ने, अपने पुत्र को समझाया कि

Image
एक पुलिस ऑफिसर ने , अपने पुत्र को समझाया कि वह अपने नाम के साथ यह भी बताया करे कि :- तुम एसपी भवानी सिंह के लड़के हो , ताकि दूसरों पर रोब पड़े !!!!! पर उसकी मां को लगा कि इस प्रकार का घमंड बच्चों के लिए ठीक नहीं है। इसलिए उसने ऐसा करने से मना किया एक दिन घर मे आये एक मेहमान ने बच्चे से पूछा कि क्या तुम एसपी भवानी सिंह के लड़के हो ? इस पर बच्चा बोला - पिता जी तो यही कहते है , पर माँ मना करती है !!

यॉर्कर शब्द अंग्रेजी नहीं बल्कि हिंदी का है

Image
क्रिकेट स्पेशल    यॉर्कर शब्द अंग्रेजी नहीं बल्कि हिंदी है, 1990 के दशक के आसपास इसका ईज़ाद हुआ। भारत में कहीं कोई क्रिकेट मैच चल रहा था, बैट्समेन बहुत देर से क्रीज़ पर टिका था, फील्डिंग करने वाले परेशान हो चुके थे विकेट के पीछे से विकेटकीपर बार-बार बॉलर को बोलता था, यार कुछ कर, !!! बॉलर ने दिमाग लगाया और बैट्समैन के पैरों को निशाना बनाकर गेंद फेंकी और उसे आउट कर दिया ! बॉलर खुशी से चिल्लाया.... यार_कर_दिया ! बस उसी दिन से इस बॉल का नाम यॉर्कर_पड़ा !!!

मेरे दादा ने 1857 की जंग में दुश्मनों की टांगें काट दी थी

Image
संता: मेरे दादा ने 1857 की जंग में दुश्मनों की टांगें काट दी थी! बंता: गर्दनें क्यों नहीं काटी? संता: वे पहले ही कट चुकी थी!                                          **************** टीचर :- देश के सबसे ईमानदार पुलिसवाले कहा पर पाए जाते है…???. पप्पू :- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल !

हँसगुल्ले ! पत्नियों का भी कुछ नहीं हो सकता

Image
बाहर तेज बारिश हो रही थी . घर से पत्नि फोन पर : 'बारिश बहुत तेज हो रही है, सब दूर पानी भरा हुआ है, बारिश रुकने तक जहां हो वहीं रुके रहना, मनमानी मत करना, मुझे चिंता होती है आपकी... कहना माना करो मेरा" . पति : "ठीक है... ठीक है मेरी माँ" . पत्नि : "आखिर रुके कहाँ हो तुम?" . पति : "मेरी एक पुरानी दोस्त के घर हूँ, अचानक रास्ते में मिल गई, चाय के लिए घर ले आई है" . एकदम सन्नाटा... . अगले ही पल पत्नि : "अभी के अभी निकलो और घर पहुँचो... और हाँ... बारिश वारिश का बहाना मत बनाना, समझे?"

बच्चों के सामने पूल में बॉयफ्रेंड संग रोमांस करती दिखी सुष्मिता सैन, वीडियो वायरल

Image
सुष्मिता सेन उम्र में खुद से कई साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं इस बारे में वे कई बार सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कर चुके हैं। कभी उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आती हैं तो कभी उनके ब्रेकअप की। हालांकि सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक वीडिओ शेयर कर इन बातों को झूठ साबित कर दिया है। सुष्मिता ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड और बेटी के साथ स्वीमिंग पूल में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। शेयर विडियोज में सुष्मिता अपनी छोटी बेटी अलिसाह के साथ पूल में स्विमिंग करती दिखाई दे रही हैं। उनकी बेटी उनसे मरमेड की तरह तैरने के लिए कहती है। वहीं ऐक्ट्रेस अपनी बेटी की लीड फॉलो करते हुए मरमेड जैसे स्विम करती हैं। सुष्मिता की बड़ी बेटी रैने इस मोमेंट को मोबाइल पर रिकॉर्ड करती रही। देखा जा सकता है सभी पूल में काफी एन्जॉय कर रहे है। इन विडियोज को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, 'क्या आप मरमेड की तरह स्विम कर सकती हो मां? अलिसाह अगर तुम मुझे करके दिखाओ तो जरूर ट्राई करूंगी।' इसके बाद उन्होंने रैने की इस विडियो को शूट कर

शादी के बाद पहली बार पति के साथ शर्टलेसऐसी फोटो शेयर की इस एक्ट्रेस ने

Image
सीरियल 'गुलाम' में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखा चुकी रिद्धिमा ने शादी किसी और से नहीं बल्कि लंबे समय से उनके ब्वॉयफ्रेन्ड रहे जसकरण सिंह से की है। इस कपल की लव-स्टोरी थोड़ी हटके है। दरअसल इसमें रिद्धिमा ने जसकिरण को शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने एक एंटरटेनमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में बताया, "हम शादी करना चाहते थे लेकिन नहीं पता था कि ये इतनी जल्दी हो जाएगा।" अब उनकी शादी को एक साल हो गया है। वहीं अब रिद्धिमा ने एक तस्वीर ऐसी शेयर की है कि वह चर्चाओं में आ गईं हैं। इस तस्वीर में वह साड़ी में दिखाई दे रहीं हैं और उनके पति शर्टलेस हैं। इन तस्वीरों में बहुत ही स्वीट नजर आ रहीं हैं जो आप देख सकते हैं। रिद्धिमा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'दो दिल एक जान' से की थी। इसके बाद वे 'ससुराल गेंदा फूल', 'रिश्तों से बड़ी प्रथा', 'हर घर कुछ कहता है', 'आशिक बीवी का', 'सावधान इंडिया', 'गुलाम' जैसे शोज में दिखीं। बता दें, रिद्धिमा की जसकिरण से पहली मुलाकात 2013 में 'दो दिल एक जान' के सेट पर हुई थी

इस वजह से पूरी लाइफ में अकेले ही रहना पसंद करती हैं लड़कियां

Image
कहते हैं कि बिना लाइफ पार्टनर के जिंदगी बिताना काफी मुश्किल होता है, लेकिन आज के समय में बहुत सारी लड़कियां हैं जो सिंगल रहकर अपनी जिंदगी बिताना पसंद करती हैं। इसका एक सबसे अच्छा उद्धारण अभिनेत्री सुष्मिता सेन हैं। दरअसल, लड़कियों के मन में कुछ ऐसी बातें चलती रहती हैं, जिसकी वजह से वह रिलेशनशिप के चक्कर में नहीं पड़ना चाहती। कुछ लड़कियां अपनी पूरी लाइफ में अकेले ही रहना पसंद करती हैं। जानें इसके पीछे की वजह।    - शादी के बाद काफी बातों पर ध्यान रखना पड़ता है और परिवार वालों की भी सुननी पड़ती है। बस यहीं कारण है कि कुछ महिलाएं अपनी लाइफ में किसी की रोक-टोक पसंद नहीं चाहती और शादी के बंधन में बंधना पसंद नहीं करती । - लड़कियां सोचती हैं कि रिलेशनशिप में रहने पर इधर-उधर की फॉर्मैलिटीज करनी पड़ती हैं। इससे बेहतर है कि अकेले ही अपनी लाइफ सुकून से काट लो। - लड़कियां किसी के साथ दिल लगाकर खुद को हर्ट नहीं करना चाहती हैं। इस प्रकार रिश्ते भावनात्मक होते हैं इसलिए वे इसको बनाना ही पसंद नहीं करती हैं। - कुछ लड़कियां हमेशा चिल करती हैं, उन्हें दुनियादारी से कोई मतलब नहीं होता कोई उनके ब

वीडियो ! गाय ने फुटबॉल के मैदान में दिखाया दम, कोई नहीं ले पाया फुटबॉल

Image
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फुटबॉलर गाय  का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक गाय बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहा है। दो मिनट लंबे इस वीडियो में गाय ने फुटबॉल अपने पास इस तरह रखा है कि कोई इसे ले नहीं पाए। जबकि लड़के अपना फुटबॉल लेने की फिराक में हैं। कुछ असफल प्रयासों के बाद आखिरकार एक लड़का  गाय के पास से अपना फुटबॉल लेने में सफल हो जाता है। This is the funniest thing you will see today! pic.twitter.com/Kfz08Dka3Z — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 1, 2019 दो मिनट से भी ऊपर के इस वीडियो को अब तक 9 लाख 40 हजार लोग देख चुके हैं।  इसके साथ ही इस वीडियो को अब तक 74 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है तो करीब 23 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रीट्वीट किया है। इसके साथ ही अब तक इस वीडियो को लेकर 2 हजार 500 से भी यूजर्स ने कमेंट किया है। गाय को फुटबॉल खेलता देख एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, ‘गाय ने फुटबॉल पर नियंत्रण रखने का उम्दा कौशल दिखाया।' एक अन्य यूजर

इंतजार खत्म : Redmi ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Image
 Xiaomi आज भारत में अपना स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च करने वाली है।  Redmi 7A को दो महीने पहले चीन में लॉन्च किया गया था और अब अंतत: रेडमी 7ए को आज भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा।  ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने इस डिवाइस की सेल के लिए पार्टनरशिप की है। फोन Mi.com और Mi Home stores पर भी उपलब्ध होगा। Redmi 7A में 5.45 इंच का LCD डिस्प्ले आता है। फोन एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन के साथ MIUI 10 पर काम करता है। फोन 2जीबी रैम के साथ 16जीबी और 32जीबी के इंटरनल स्चोरेज वेरियंट में आता है। यूजर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAH की बैटरी दी गई है। Redmi 7A के भारतीय वेरिएंट में 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX486 रियर सेंसर होगा जबकि चीनी वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर था। रेडमी 7ए में 720x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.45 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। रेडमी 7ए की भारत में क्या कीमत होगी यह तो इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, चीन में इसके 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 549 युआन

मल्लिका शेरावत ने शो पर किया खुलासा, डायरेक्टर उनके साथ करना चाहता था कुछ ऐसा

Image
कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में मल्लिका शेरावत, तुषार कपूर और एकता कपूर पहुंचे थे। इस शो में मल्लिका की हॉटनेस पर कपिल शर्मा ने जब चुटकुले बनाएं तो इसके जवाब में मल्लिका ने मजेदार किस्सा शेयर किया। कपिल मल्लिका की हॉटनेस को लेकर काफी चुटकुले बना रहे थे। कपिल के इन्ही चुटकुले के जवाब में मल्लिका ने भी अपनी हॉटनेस से जुड़ा वाकया सभी के साथ शेयर कर डाला। शो के दौरान कपिल शर्मा ने मल्लिका शेरावत से पूछा कि एक वक्त ये किस्सा पॉपुलर था कि लोग रोटियां को गर्म करने के लिए उन्हें आपके पोस्टर या फिर उस न्यूजपेपर में रैप करते थे, जिसमें आपकी फोटो हो... ये बात कितनी सच है? मल्लिका ने कपिल के सवाल के जवाब में कहा- हां ये सही है। इसके आगे मल्लिका के बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रोड्यूसर मेरी बेली में अंडा रखकर फ्राई करना चाहता था। वह मेरी हॉटनेस टेस्ट करना चाहता था। हालांकि, मैंने मना कर दिया। शो में एकता कपूर का भी एक सीक्रेट अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया। अर्चना ने बताया कि एकता को फ्लाइट में काफी डर लगता है। अर्चना के मुताबिक जब हम दोनों साथ ट्रैवल कर रहे थे तो टेक ऑफ के दौरा

चेक पर लिखे इन नम्बरों के बारे में पता होना चाहिए आपको

Image
चेक बुक के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आप में से कई लोगों ने किसी के लिए चेक इश्यू किया होगा तो किसी को चेक मिला होगा। क्या आप जानते हैं एक चेक आपके बैंक अकाउंट की पूरी कुंडली सबके सामने ला सकता है। जैसे MICR कोड के शुरू के तीन अंक छोड़कर अगले तीन अंक उस बैंक की जन्म कुंडली खोलते हैं, जो हर बैंक का एक यूनीक कोड होता है। इस कोड से आप बैंक का पता लगा सकते हैं। 1. चेक नंबर 6 डिटिट का होता है। यह आपके चेक बुक की रनिंग सीरीज का नंबर होता है। किसी भी तरह के रिकॉर्ड के लिए सबसे पहले चेक नंबर ही देखा जाता है। अगर आप किसी को चेक इश्यू कर रहे हैं तो सबसे जरूरी है चेक नंबर।  2. मैगनेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन(MICR)। यह नंबर बैंक को उस ब्रांच का पता लगाने में मदद करता है जिससे चेक इश्यू किया गया है। चेक के इस कोड को एक खास चेक रीडिंग मशीन पढ़ती है। यह 9 अंको का एक नंबर होता है जो चेक के लिए बेहद जरूरी होता है। यह नंबर तीन अलग-अलग भागों में बांटा जाता है। 3. MICR कोड के पहले तीन डिजिट सिटी कोड होते हैं। यह आपके शहर के पिन कोड के पहले तीन डिजिट के ही होते हैं। इस नंबर को देखकर आप पता लग

बच्चे के जन्म के बाद क्यों होता है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Image
एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज़्यादा खुश रहती हैं और यह दावा एक स्टडी में किया गया है।जल्दी शादी होना बाहर शुरू होने वाले अफेयर्स की एक बड़ी वजह कही जा सकती है। वक्त से पहले महिला हो या पुरुष, उनपर घर और बच्चों की जिम्मेदारियां आ जाती थीं जिससे वो लाइफ को सही तरीके से एन्जॉय नहीं कर पाते। यही कारण है कि वो जब इन जिम्मेदारियों से फ्री होते हैं तो बाहर ऐसे किसी सहारे की तलाश करते हैं जिससे उन्हें मानसिक और शारीरिक शांति मिल सके।  डेली मेल पर प्रकाशित एक खबर के अनुसार, बच्चे के जन्म के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अधिक होने लगते हैं। ब्रिटेन के 5 हजार पुरुषों पर ये सर्वे किया गया। सर्वे में पाया गया कि बच्चे के जन्म के बाद पति-पत्नी एक-दूसरे को कम ध्यान देना शुरू कर देते हैं और उनकी प्राथमिकताएं भी बदल जाती हैं। ये तो सभी जानते हैँ बच्चों को ज्यादा देखभाल और ज्यादा समय की जरूरत होती है। ऐसे में पति-पत्‍नी पहले एक-दूसरे के लिए जो समय निकालते थे वो बाद में बच्चे को चला जाता है। ऐसी स्थिति में ही पुरुष बाहर अफेयर की तलाश करने लगते हैं। कहा जाता है कि कई बार घ

अंग्रेजी सिर्फ बोलने में मुश्किल होती है

Image
शरीर तो यही जला दिया जाता है। आत्मा अमर है? तो नर्क में तेल में फ्राई किसको किया जाता है?                                   ***************** अंग्रेजी सिर्फ बोलने में मुश्किल होती है पीने में बिल्कुल आसान है !!

क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछङता है

Image
कभी कभी याद कर लिया करो यारों, छोड़ कर चला जाऊँगा एक दिन, फिर गाने बनाते फिरोगे क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछङता है !                                                   ******************* जी करता है...... तेरे पास आऊँ तेरे पास आके..... रुक जाऊ ना बैठु...... न बोलू बस तेरी इन प्यारी सी आंखों में संतरे का छिलका निचोड़ के भाग जाऊ।

सिर से पैर तक की ब्लॉक नसों को खोलने का अचूक इलाज

Image
महिलाओ को समर्पित सिर से पैर तक की ब्लॉक नसों को खोलने का अचूक इलाज । मेमसाहिब मैं कल नही आऊँगी !                                       *************** सोनू और नेहा BMW कार में डेट करने गए!! सोनू–मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा था!! नेहा –क्‍या? सोनू– मैं शादीशुदा हूँ!! नेहा –तुमने तो डरा ही दिया था, मुझे लगा कि BMW कार तुम्‍हारी नहीं है!!

एक दिन संता को फांसी लगने वाली थी!

Image
एक लड़की की शादी से दो दिन पहले उसकी सहेली ने पूछ लिया - शादी की सारी तैयारी कर ली क्या?? लड़की ने जवाब दिया - हाँ दोनों सिमकार्ड नाले में फेंक दिये , फोन तो पुरा फोर्मेट ही कर दिया!! लड़की खुश होते हुए फेसबूक भी डिलीट कर दिया!! बस तू अपना मुंह बंद रखना!!                                              ***************** एक दिन संता को फांसी लगने वाली थी! जेलर: कोई आखिरी ख्वाहिश! संता: मुझे फांसी देते वक़्त मेरे पैर ऊपर और सिर नीचे रखना!

पप्पू तेजी से बाइक पे जा रहा था

Image
पप्पू तेजी से बाइक पे जा रहा था। पप्पू ने जैसे ही रेड लाइट क्रॉस की एकदम पुलिसवाला आगे आ गया!! पुलिसवाला पप्पू से - ओये बाइक साइड पर लगा पप्पू - माफ़ कर दो साहब पहली बार है, पुलिसवाला- तुझे रेड लाइट दिखाई नहीं देती क्या? पप्पू - लाइट तो दिखाई दे रही थी साहब, पर आप कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे पता नहीं कहाँ छिपे हुए थे!!

फाडू जोक्स ! एक सेठ ने नेपाली नौकर रखा

Image
एक सेठ ने नेपाली नौकर रखा!!    नेपाली नौकर - (सुबह-सुबह) ओ साहब जी मोटर खराब हो गई है!! सेठ बड़ा परेशान हुआ अब क्या करू, इस मोटर को भी सुबह-सुबह ही खराब होना था!! नेपाली नौकर - क्या करूं साहब जी इसको फेंक दूं क्या?? सेठ - पागल है क्या करवाता हूं शाम तक ठीक!! नेपाली नौकर - ठीक है तो फिर आज आलू में मोटर के बदले गोभी डाल देता हूं साहब जी!! सेठ अभी तक पीछे भाग रहा है!!

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो…

Image
छात्र - सर राष्ट्र गान और राष्ट्र पशु दोनों एकसाथ आए तो खड़ा रहना है या भागना है? अखिर सर तो सर होते हैं बोले - बेटा भागते भागते राष्ट्र गान गाना है!                                        **************** जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो… उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है उसके कान में जाकर धीरे से कह दो ” तेरा बाप तेरा मोबाइल चेक कर रहा है” कूद के भागेगा ससुरा!!

उर्वशी रौतेला ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, हो रहा है जमकर वायरल

Image
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे फिट और हॉट एक्ट्रेसेस मे से एक हैं। वह फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वर्कआउट वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती है। उर्वशी रौतेला अपने सेक्सी फिगर को बनाए रखने के लिए घंटो तक जिम में पसीना भी बहाती हैं। उर्वशी कहती है कि फिटनेस केवल आकर्षक बॉडी पाने के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक सुकून के लिए भी जरूरी है, जिसके लिए वह ज्यादा योग अहमियत देती हैं। उर्वशी का सबसे पसंदीदा योग है वृश्चिकासन जिसे करने से शरीर की मुख्य मांसपेशियों के साथ हाथों-पैरों में भी मजबूती आती है।  उर्वशी रौतेला द्वारा सोशल मीडिया पर अपना सेक्सी वीडियो साझा किया गया हैं और उनका सेक्सी वर्कआउट वीडियो शेयर होते ही इंस्टाग्राम पर खूब वायरल भी हो गया हैं। इंस्टाग्राम पर उर्वशी के इस वर्कआउट वीडियो को सभी खूब पसंद कर रहे हैं। View this post on Instagram Tag 5 workout buddies 🏋️‍♀️ 🏋️‍♀️ #love . . . . . . . #nomakeup #fitness #gym #fit #workout #FitFam #health #bodybuilding #fitspo #

कभी भी पहली मुलाकात लड़कियों से ना पूछे ये सवाल, नहीं तो बिगड़ सकती है बात

Image
लड़का अपनी ड्रीम गर्ल में कुछ खूबियां खोजता है उसी तरह हर लड़की भी चाहती है कि उसका ड्रीम बॉय कुछ खास हो। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि लड़कियों को लड़कों में कौन सी बातें पसंद आती हैं? आप अपने पार्टनर से दिल खोलकर खूब सारी बातें करना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि पहले ही दिन आप उनके बारे में सब कुछ जान लें। ऐसा करते समय कई बार लड़के जल्दबाजी में लड़कियों से कुछ ऐसे सवाल पूछ लेते हैं जो उन्हें गलती से भी नहीं पूछने चाहिए। - लड़के अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड से यह सवाल जरूर पूछते हैं कि क्या वह उसका पहला प्यार है या नहीं। आपका यह सवाल उनके दिल को ठेस पहुंचा सकता है। हो सकता है अपने पहले रिश्ते से उनकी कोई दर्द भरी यादें जुड़ी हो। - लड़के अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने की जल्दबाजी करने लगते हैं। ऐसा करते समय वह भूल जाते हैं कि उन्हें पहले आपको समझना चाहिए, आपके परिवार के बारे में जानना चाहिए ताकि जब कभी वो आपके परिवार वालों से मिले तो सहज महसूस कर सके। - आप रिलेशनशिप में हैं इसक मतलब आप अपनी गर्लफ्रेंड को पसंद करते हैं। आपका यह सवाल उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है

अंकल ने किया ऐसा डांस की लोगो को माइकल जैक्सन की याद आ गई, देखे वीडियो

Image
इंटरनेट पर डांस के अनेक वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें अनेक बार पसंद भी किया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो जो बहुत वायरल हो रहा है। माइकल जैक्सन के डांस स्टेप पूरी दुनिया में मशहूर है। माइकल जैक्सन के गाने पर रोड साइड में एक अंकल ने ऐसा डांस किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंकल सड़क पर माइकल जैक्सन के गाने पर स्टेप से स्टेप मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। सिर्फ डांस स्टेप नहीं बल्कि माइकल जैक्सन के माइक पकड़ने से लेकर उनके चलने के स्टाइल को हूबहू फ्रेम में उतारने की कोशिश कर रहे हैं। रोड साइड पर अंकल का यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस डांस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों को कहना है कि ऐसे लोगों को मंच पर जगह दी जाए, तो ये पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं।