Posts

Showing posts from July 7, 2019

पप्पू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया...

Image
खचाखच भरे ऑटो में कन्याओं के बगल में बैठने से कभी - कभी तो वो ऐसे मुंह बनाती हैं जैसे... . . जैसे वो कट्रीना और हम शक्त्ति कपूर !!                                                    *************** पप्पू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया... महिला वेटर - सर क्या लेंगे? पप्पू - आपका नंबर... फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से पप्पू की हो गई जोरदार कुटाई!!! 

चक्की से आटे की बोरी साइकिल पर लाते समय

Image
अगर आपके टीवी का रिमोट बिना ठोके ठीक से चल रहा है तो... यकीन मानिये आप बड़े ही भाग्यशाली हैं !!                                         ************** चक्की से आटे की बोरी साइकिल पर लाते समय लड़के को एक ही डर रहता है....!!!!!!!!!. . . कि..???? कहीं उसकी गर्लफ्रेंड ना देख ले !!

गूगल का नया सोशल मीडिया लांच, बिना नेटवर्क के भी करेगा काम

Image
फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से आजकल लगभग हर कोई जुड़ा हुआ है। वैसे तो ये ये प्लेटफॉर्म्स अंजान लोगों से मिलवाने में मदद करते हैं, लेकिन कई रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि इनकी वजह से लोग असल जिंदगी में एक-दूसरे दूर हो रहे हैं।  लेकिन अब Google ने अपने नए सोशल मीडिया ऐप ‘Shoelace’ को लॉन्च कर दिया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स एक-दूसरे से ऑफलाइन में भी कनेक्ट कर सकेंगे। इंटरेस्ट बेस्ड मैचिंग ऐप की तरह ही Google Sholelace यूजर्स को एक-दूसरे से इंटरेस्ट और पर्सन एक्टिविटी के जरिए कनेक्ट करेगा। मान लीजिए की आप किसी नए शहर में गए हैं और आप अपनी तरह के इंटरेस्ट वाले लोगों से कनेक्ट होना चाहते हैं तो आप इस ऐप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे। आप अपने आस-पास रहने वाले लोगों को अपना दोस्त बना सकेंगे। आने वाले समय में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Instagram जैसे कई ऐप्स को चुनौती दे सकता है। Shoelace में डेटिंग ऐप Tinder की तरह ही मैचिंग प्रॉसेस है। इसके तहत दूसरों की प्रोफाइल्स को स्वाइप करके देखा जा सकता है। हालांकि

अगर आपकी भी बेटी बड़ी हो रही है तो ऐसे करे पीरियड्स के बारे ऐसे बताये

Image
किसी भी लड़की के जीवन में माहवारी की शुरुवात एक बहुत बड़ी बात होती है और जरुरी है की उसे इसकी जानकारी पहले से हो , ताकि वो पीरियड्स के लिए तैयार रहे। पीरियड्स के बारे में लोग बात करने में हिचकिचाते हैं और शर्मिंदगी महसूस करते हैं। लेकिन अपने पहले पीरियड्स के दौरान लड़कियां डर के साथ-साथ तनाव में भी रहती हैं। ऐसे में मां की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी बेटी को उसकी एक अच्छी दोस्त के तौर पर उन्हें सलाह दें। पीरियड्स के बारे में उन्हें विस्तार से बताएं। - अगर आप और आपकी बेटी साथ बैठकर टीवी देख रहे हैं और सैनेटरी नैपकीन का विज्ञापन आ जाए तो उसे नजरअंदाज करने से बेहतर होगा कि आप उसे पूरा देखें। अगर आपकी बेटी उससे संबंधित कोई सवाल आपसे पूछे तो उसे सही तरीके से समझाएं।  - आपकी बच्ची बड़ी हो रही है और वो खुद भी अपने शरीर में तमाम तरह के बदलाव महसूस कर रही होगी। ऐसे में पीरियड्स के बारे में उससे झूठ बोलना गलत होगा। उसे पीरियड्स के बारे में सारी बातें सच-सच बता दें। उसे ये समझाने की कोशिश करें कि ये एक नेचुरल प्रक्रिया है जिससे हर महिला गुजरती है। - इससे पहले की आपकी बेटी को इस नेचुरल प

नाक ही नहीं बल्कि शरीर का यह अंग भी सूंधने के काम आता है

Image
मनुष्य किसी भी चीज की गंध को सिर्फ नाक से ही नहीं सूंघता बल्कि जीभ का भी उपयोग करता है। वैज्ञानिकों ने एक नए खोज में यह दावा किया है। इसका दावा फिलाडेल्फिया में मोनेल केमिकल सेंस सेंटर के सेल बायोलाॅजिस्ट चिकित्सक मेहमेट ओज्डेनर ने अपने एक शोध में किया है। जिसमें कहा गया है कि जीभ किसी भी गंध को सूंघने का काम भी करती है। इस खोज के लिए वैज्ञानिकों ने मनुष्य के गंध को सूंघने का अध्ययन किया। ओज्डेनर कहते हैं कि मनुष्य के संघूने पर अध्ययन करने का ख्याल उन्हें तब आया जब उनके 12 साल के बच्चे ने सांप की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सांप अपने आस-पास की गंध को सूंधने के लिए अपनी जीभ को बाहर निकालता है। ओज्डेनर ने यही भी कहा कि सांप गंध को सीधे नहीं सूंघ सकता है, लेकिन वो जीभ का उपयोग गंध वाले अणुओं को अपने मुंह तक लाने के लिए करता है। लेकिन अगर मनुष्य की बात की जाये तो मनुष्य सीधे ही गंध को सूंघ सकता है। वैज्ञानिकों ने इस शोध को पूरी तरह से जानने के लिए पुराने शोधों की भी सहायता ली। पुराने शोध में बताया गया था कि खाने-पीने वाली चीजों की तेज गंध इंसान की नाक को बंद कर देती है। यही कारण है

टीवी की हसीन अदाकारा ने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर जीता फैंस का दिल

Image
टीवी की हसीन अदाकारा क्रिस्टल डिसूजा भले ही टीवी से दूर चल रही हो लेकिन वो आए दिन कहीं न कहीं घूमती रहती हैं। कुछ समय पहले ही क्रिस्टल को गोवा और मनाली जैसी जगहों में समय बिताते हुए देखा गया था। टेलिविजन पर कई सीरियलों से लाखों दिलों पर राज करने वाली क्रिस्टल डिसूजा रियल लाइफ में काफी हॉट और सेक्सी हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और इन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं।  कुछ समय पहले ही टीवी की इस बहू ने अपनी वेकशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इसमें वह स सफेद बिकिनी में दिलकश लग रहीं हैं। क्रिस्टल इस समय टर्की में हैं जहां पर वो अपने वेकेशन को खूब इंजॉय कर रही हैं।

अगर आपका पति भी आपको करता है इग्नोर तो ऐसे करे वश में

Image
अक्सर कई महिलाएं अपने पतियों की कुछ गलत आदतों से परेशान रहती है। कभी किसी महिला को यदि लगता है कि उसके पति उन्हे कम चाहते है और दूसरों के प्रति ज्यादा आकर्षित रहते है। या किसी महिला को लगता है कि उसके पति के दिल में उसके लिये प्यार कम हो रहा है। यदि इस प्रकार की समस्या आपके साथ भी हो रही है तो आपको इस बात से घबराने के कोई आवश्कता नही है। आपके पति को वश में करने के लिये हम कुछ उपायों के बारे में बता रहे है जिससे आपका प्यार पहले जैसा बना रह सकता है। पति का अपनी पत्नी को इग्नोर करने का सबसे बड़ा कारण यहीं होता है कि वो उन्हें प्रोपर टाइम नहीं दे पाती लेकिन पति को वश में रखना चाहती हैं तो उनके काम से आने से पहले ही घर के सारे काम निपटा लें, ताकि आपको पति के साथ बैठ कर प्यार भरी बातें व लम्हें बिता सकें। इसके अलावा हफ्ते में 2-3 बार कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाएं। जैसे आप शादी के बाद पूरी सज-संवर कर तैयार किया करती थी ठीक वैसे ही खुद को मेनटेन रखें। पति के ऑफिस से आने से पहले ही हल्का मेकअप करें और अच्छे से कपड़ें पहन लें। चेहरे पर मुस्कान आपके पति का खराब मूड  भी ठीक कर सकती है। कह

'सुपर 30' मूवी देखने से पहले जाने मूवी से जुड़ी कुछ मज़ेदार बातें

Image
पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म 'सुपर 30' शुक्रवार को भारत सहित 71 देशों में रिलीज हो गई है। हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसे देखने फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे. एक्ट्रेस गौहर खान, दिशा पटानी और फराह खान ने भी 'सुपर 30' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की। इन्होंने फिल्म को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया और 'सुपर 30' को ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया है।  आनंद कुमार पटना में गरीब बच्‍चों की मेधा तराश कर उन्‍हें आइआइटी में प्रवेश दिलाने की मुहिम चला रहे हैं। इसके लिए वे 'सुपर 30' नाम से कोचिंग संस्‍थान चलाते हैं। उनके प्रयासों से गरीब रिक्‍शा व चायवालों से लेकर मोची का काम करने व ताड़ी उतारने वालों तक के बच्‍चे आइआइटी में प्रवेश पा चुके हैं। फिल्‍म आनंद के जीवन व उनके इसी कोचिंग संस्‍थान को केंद्र में रखकर बनाई गई है। अपने ब्रेन ट्यूमर के करण आनंद को इस फिल्‍म के लिए जल्‍दी थी। फिल्म की शुरूआत होती है फ्लैशबैक के साथ। एक होनहार स्टूडेंट आनंद का एडमिशन क्रै

फाडू जोक्स ! तुम्हारा लीवर फूल गया है

Image
अगर आपको कोई धोखा दे तो, आप भी किसी को धोखा दे, और उससे कहें कि, वो भी आगे तीन लोगो को धोखा दे !!                                          ***************** डॉ: तुम्हारा लीवर फूल गया है । मरीज : इसका मतलब है इसमें अब और ज्यादा दारु आ सकती है। पॉजिटिव थिंकिंग।

समझ गया हज़ूर ! अर्जी वापिस ही दे दो मेरी

Image
जज - तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ? याचिकाकर्ता -जज साहब , मेरी #wife मुझ से #लहसन छिलवाती है , #प्याज़ कटवाती है , #बर्तन मँजवाती है जज - इसमें दिक्कत क्या है ? लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें ! प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी ! बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें ! कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी ! याचिका कर्ता -- समझ गया हज़ूर ! अर्जी वापिस ही दे दो मेरी जज -- क्या समझे ? याचिका कर्ता -- यही की, आपकी हालत मुझसे भी खराब है !

हीरो हिरोइन के मिलने के बाद फिल्म क्यों खत्म हो जाती है

Image
भारतीय बीवी एक घण्टे तक पति को लैक्चर देने के बाद बोलती है.. मैंने तो इनको अब बोलना ही छोड़ दिया !!                                                       **************** एक पति की कलम से शादी के बाद समझ आया कि हीरो हिरोइन के मिलने के बाद फिल्म क्यों खत्म हो जाती है !!

भगवान करे आपकी जोड़ी सात जन्मों तक बंधी रहे।

Image
पति-पत्नी एक दिन बगीचे में घूम रहे थे। तभी वहाँ पे एक भिखारी आया। तो पति भिखारी को भीख देने के लिए अपनी जेब से बटवा निकाला ही था कि भिखारी बोला..., "भगवान करे आपकी जोड़ी सात जन्मों तक बंधी रहे।" इतना सुनते ही पति का दिमाग हिल गया और उसने बटवा वापिस जेब मे रख दिया। अब यहाँ पे कहानी में आता है twist....। भिखारी भी होशियार था। वो आगे बोला की ....., "भगवान करे कि ये सातवाँ जनम हो आपकी जोड़ी का।" और इतना सुनते ही पति ने भिखारी को पूरा बटवा ही दे दिया...।

होशियार बच्चे ने उत्तर देकर दिल जीत लिया

Image
कंप्यूटर की परीक्षा में आया एक सवाल प्रोग्राम किसे कहते है एक होशियार बच्चे ने उत्तर देकर दिल जीत लिया जब मित्रों का एक समूह मनोरंजन के उद्देश्य से एक जगह एकत्रित होकर शराब चखना और चिकेन का सेवन कर लुफ्त उठाते है उसे प्रोग्राम कहा जाता है उसे भारत रत्न देने की पेशकश की गई है उसके लिए आप सभी को नीचे दिए चैनल को जॉइन करना है एक भी सदस्य छूटना नही चाहिए !!

वीडियो ! लड़की का शानदार डांस देखकर आपका मन मचल उठेगा

Image
आज हम आपको एक डांस का वीडियो दिखाने जा रहे है जिसमे एक लड़की ने शानदार डांस किया है। इस वीडियो में लड़की ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया है। इसे देखने के  बाद आपका मन मचल उठेगा। तो आप भी देखिए यह वीडियो ... 

फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस हो गई बेकाबू, दिए ऐसे पोज़

Image
आजकल कई सारी एक्ट्रेसेस अपनी हॉटनेस दिखाकर लोगों को अपना दीवाना बना रही है लेकिन इस मामले में तो टीवी एक्ट्रेसेस भी कुछ कम नहीं है। आए दिन कोई ना कोई एक्ट्रेस अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज शेयर कर फैंस को खुश कर रही है और ऐसे में एमटीवी पर आने वाले शो स्प्लिट्सविला की एक्स-कंटेस्टेंट और हॉट एंड बोल्ड मॉडल स्कारलेट रोज आजकल सुर्खियों में आ गई हैं।दरअसल हाल ही में स्कारलेट ने एक बार फिर अपनी बोल्ड फोटो शेयर कर तहलका मचा दिया है। इस बार उनके सुर्ख़ियों में होने की वजह उनका बोल्ड अवतार है।  हर बार की तरह इस बार फिर से स्कारलेट ने बोल्ड पोज़ देकर फैंस को खुश कर दिया है। स्कारलेट आए दिन अपने हॉट अवतार को लेकर चर्चाओं में आ गईं हैं। स्कारलेट ने एक बार फिर बोल्ड फोटो शेयर कर खलबली मचा दी है जो साफ़ नजर आ रही है। स्कारलेट काफी बोल्ड हैं और आए दिन अपने बोल्ड अंदाज से सभी को मदहोश कर देती हैं। स्कारलेट ने इस बार एक ऐसा फोटोशूट करवाया था जिससे देखने वालों की रातों की नींद उड़ जाए और इस बार भी वह धमाका लेकर आईं हैं इसमें वह बोल्ड होने के साथ सेक्सी लग रहीं हैं।

भारतीय लड़किया शादी के लिए बनाती है ऐसे ऐसे बहाने, किसी को एहसास तक नहीं होता

Image
शादी एक ऐसा बंधन है। जिसके बारे में सुनकर कई लड़कियां सोच में पड़ जाती हैं कि आखिर शादी करें कि नहीं। आज नहीं तो कल हर लड़की या फिर लड़के को शादी के बंधन में बंधना ही पड़ता है। लेकिन जब आपको ठीक लगे तभी शादी करें। कई लड़कियां शादी करना चाहती है लेकिन जब सच में शादी करने के लिए बोला जाता है तो वह कई तरह के बहाने बनाने लगती है। देखें लिस्ट। 1. अभी करनी है पढ़ाई कई लड़कियों का ये शब्द बिल्कुल मुंह में रखा होता है। जैसे ही पेरेंट्स शादी के लिए कहते है। वैसे ही वह तुरंत बोल देती है कि मां-पापा मुझे आगे अभी पढ़ाई करनी है। लेकिन इस बहाने से आप कुछ ही दिन बच पाएंगी। इसलिए इस बहाने को बोलने से पहले एक बार सोच जरूर लें।    2. करियर में फोकस पढ़ाई के बाद करियर शादी ना करने का सबसे अच्छा बहाना है। जो कि आपको आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ आपको एक अलग पहचान देता है। आप चाहे तो इस टॉपिक को ले सकती है। इससे आपकी शादी काफी लंबे समय तक टल सकती है। 3. मुझे शादी नहीं करनी जी हां यह वाक्य भी कई लड़कियों के मुंह में रखा रहता है। कि मुझे शादी नहीं करनी है। किसी दूसरे के घर नहीं जाना है। आपके साथ

42 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी......

Image
बॉलीवुड में कभी टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली पूजा बत्रा ने अब फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। 2002 में उन्होंने सर्जन डॉक्टर सोनू अहलूवालिया से शादी कर ली थी और अमेरिका जाकर बस गई थीं। लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और 9 साल बाद सोनू और पूजा का तलाक हो गया।   अब एक और खबर आई है कि उन्होंने फिर से शादी रचा ली है। जानकारी के अनुसासर पूजा ने बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह  के साथ सात फेरे ले लिए हैं। पूजा बत्रा बीते कई दिनों नवाब शाह के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थीं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया। दोनों एक-दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं अभिनेत्री पूजा बत्रा की यह दूसरी शादी है। पूजा विरासत, नायक, हसीना मान जाएगी, भाई, फर्ज और एबीसीडी 2 जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। नवाब शाह भी भाग मिल्खा भाग, डॉन 2, दिलवाले, टाइगर जिंदा है सहित कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया है। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में नवाब शाह अ

भारत में तीन जबकि विदेशों में चार ब्लेड वाला पंखा क्यों होता है इस्तमाल

Image
पंखे तो सबके घरों में होते हैं हम इसका इस्तेमाल लगातार करते रहे हैं लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में ये खयाल आया है कि पंखों में लगे ब्लेड्स की संख्या कम या ज्यादा क्यों होती है? भारत में ज्यादातर सीलिंग पंखे तीन ब्लेड वाले होते हैं। जबकि अमेरिका में ऐसा नहीं है क्योंकि अमेरिका में तीन ब्लेड वाले नहीं बल्कि चार या फिर पांच ब्लेड वाले पंखे इस्तेमाल किए जाते हैं। शायद आपको इस बारे में बिलकुल नहीं पता होगा कि आखिर ऐसा क्यों होता है? अमेरिका, रूस या ठंडे देशों में लोग अपने घरों में 4 ब्लेड वाले पंखे इस्तेमाल करते हैं। चूंकि वहां लोगों के पास एयर कंडीशनर (एसी) होता है, इसलिए वो पंखों का इस्तेमाल एसी के सप्लीमेंट के रूप में करते हैं, जिसका मकसद एसी की हवा को पूरे कमरे में फैलाना होता है। भारत में पंखों का इस्तेमाल ठंडी हवा के लिए किया जाता है। गर्मियों के मौसम में यह काफी आरामदायक होता है। आपको बता दें कि तीन ब्लेड वाले पंखे चार ब्लेड वाले पंखों की तुलना में हल्के होते हैं और काफी तेज भी चलते हैं। इसलिए भारत में अधिकतर 3 ब्लेड वाले पंखे ही इस्तेमाल होते हैं। बता दें कि तीन ब्लेड्स वाले

प्रॉडक्ट खरीदते समय हो जाये बेफिक्र, यह सरकारी एप्प देगा प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी

Image
बाजार में खाने-पीने के सामान के साथ ही हम दवाई और कॉस्मेटिक्स प्रॉडक्ट्स को खरीदते समय उसकी मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपायरी डेट, कीमत को चेक करते हैं। हालांकि, कोई भी इस बात को लेकर कन्फर्म नहीं होता कि प्रॉडक्ट पर जो डीटेल दी गई है वह पूरी तरह सही है या नहीं। बाजार में ड्यूप्लिकेट प्रॉडक्ट्स की भी भरमार हो गई है। ऐसे में सही की पहचान करना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आपको नकली प्रॉडक्ट्स का डर सताता है तो अब घबराने की जरूरत नहीं।  भारत सरकार, डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर और FSSAI अब एक एनजीओ द्वारा तैयार किए ऐप GS1 से ग्राहकों तक प्रॉडक्ट की सही जानकारी पहुंचा रहे हैं। GS1 द्वारा तैयार किया गया स्मार्ट कंज्यूमर ऐप ऐंड्रॉयड और आईओएस से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप काम करने के लिए प्रॉडक्ट पर दिए गए बारकोड को स्कैन करता है। प्रॉडक्ट पर दिया गया बारकोड स्कैनिंग में फेल होता है। तो बारकोड के साथ में दिए गए प्रॉडक्ट के GTIN नंबर को एंटर करे। ऐसे में आपको प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी मिल जायेगी।

ये हरकत बताती है की आपकी गर्लफ्रेंड नहीं रहना चाहती आपके साथ

Image
अक्सर हर रिश्ते में एक ऐसा वक्त जरूर आता है जब हमें अपने पार्टनर पर संदेह होना शुरू हो जाता है।अगर आप भी इस स्थिति से गुजर रहे हैं तो चिंता मत कीजिए,आप अकेले नहीं हैं।जी हां,अगर आप पुरुष हैं और अक्सर इस असमंजस की स्थिति में रहते हैं कि-आपकी गर्लफ्रेंड आपसे प्यार करती है या नहीं।  ऐसे ही हम आपको कुछ संकेत बता रहे है जिन्हें जानकर आप अपने प्यारे से रिश्ते को बचा भी सकते है। 1. कई बार होता है कि जब आप अपनी गर्लफ्रेंड की खूबसूरती की तारीफ करते हैं या फिर वह किस ड्रेस में अच्छी लग रही है। यह बोलते हैं। अगर आपने से जवाब ओके, ठीक है जैसे आएं तो समझ लें कि वह अब आपसे दूर जाना चाहती हैं। पहले वह इस बात पर आपको मुस्कराकर थैक्यू तो जरुर बोलती होगी। 2. अगर आपके बीच बेवजह किसी न किसी बात पर लड़ाई होने लेग। आपकी बातों पर उसकी रूचि घटती जाए तो समझ लें कि वह आपसे रिश्ता नहीं रखना चाहती। 3. जब आप दोनों समूह में बैठे हों तब आपकी गर्लफ्रेंड का बर्ताव भी बहुत मायने रखता है।अगर वह लगातार आपको नजरअंदाज करें और समूह के दूसरे लोगों के साथ हंसी मजाक करे तो समझ लीजिए की आपके लिए खतरे की घंटी

भारत की 2 सबसे प्रसिद्ध दवाइयां....

Image
क्या ये बात सच है शादी के बाद बीवी सुबह गीली जुल्फें झटक कर जगाती है?? या हम कुंवारों को बहकाया जा रहा है !                                                       ******************* भारत की 2 सबसे प्रसिद्ध दवाइयां.... . . 1:- पैरासिटामोल 2:- Muuahhh अब सब ठीक हो जाएगा...!!

एक बार पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था

Image
एक बार पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था। ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण पप्पू एक गंजे आदमी की सीट पर बैठ गया। आदमी झुंझला कर बोला, "हाँ-हाँ, मेरे सिर पर आ कर बैठ जा।" पप्पू: नहीं अंकल मैं यहीं ठीक हूँ, वहाँ से फिसलने का डर है!

अखबार में मुझे बस एक ही खबर अच्छी लगती है ..

Image
लड़के तो लड़के होते हैं मरने के बाद नर्क में भी मिलेंगे तो एक दूसरे से कहेंगे यमराज की बेटी देखी क्या मस्त आइटम है यार !!                                        ***************** अखबार में मुझे बस एक ही खबर अच्छी लगती है .. कि घर से फरार प्रेमी युगल को स्टेशन पर दबोचा दिल को शांति मिलती हैं !!

लड़की अपनी शादी के लिए लड़का देखने लड़के के घर गई...

Image
एडमिन का हिंदी नाम: 'झुंड नियंत्रक' सेल्फी का हिंदी नाम: 'खुद्खेंचू' Whatsapp का हिंदी नाम: 'निशुल्क गपशप' !!                                                 **************** लड़की अपनी शादी के लिए लड़का देखने लड़के के घर गई...! घर के अंदर जाने से पहले उसने भगवान से प्रार्थना की...! हे रब्बा...! या ते सास चंगी होवे...! या फोटो टंगी होवे...!

ज़िन्दगी में भले एक गर्लफ्रेंड तक ना हो फिर भी

Image
ज़िन्दगी में भले एक गर्लफ्रेंड तक ना हो फिर भी जगजीत सिंह की ग़ज़लें सुनने बैठो तो लगता है जैसे 10-12 छोड़ के चली गयी हों !!                                  ***************** मैं उसके लिए चाय बनाना सीखता रह गया और वो.... पैग बनाने वाले से पट गई !!

गर्लफ्रेंड के इन सवालों के जवाब हमेशा ‘नहीं’ में ही दे, नहीं तो......

Image
प्यार में पड़ना जितना आसान होता हैं उसे निभाना उससे भी कहीं ज़्यादा मुश्किल होता हैं। कुछ कपल शुरुवात में हर तरह का जुगाड़ लगाकर प्यार तो कर लेते हैं लेकिन जब बारी निभाने की आती हैं तब उन्हें वही प्यार भारी लगने लगता हैं। चलिए फिलहाल आपको तीन बाते बताते हैं जिनका अगर आप पालन करेंगे तो आपका जीवन सुखमय रहेगा ! मसलन लड़कियां जब कभी भी आपसे ये तीन सवाल पूंछे तो उसका जवाब हमेशा ‘ना’ में ही देना। 1. हर लड़की की चाहत होती हैं की वो खूबसूरत और स्लिम फिगर की लगे और ऐसा करने के लिए लिए वो कोशिश भी करते हैं लेकिन कुछ को सफलता मिलती हैं तो कुछ मोटी की मोटी ही रह जाती हैं। अगर ऐसे में आपकी प्रेमिका या पत्नी आपसे सवाल पूछे की “क्या मैं मोटी लग रहीं हूँ “? तो बिना एक पल गवाएं आप कह दो “नहीं बिलकुल नहीं” किसने कहा ऐसे ! 2. हर लड़की में एक जलन ककी भावना होती हैं की उसके सामने आप किसी और लड़की की तारीफ़ नहीं करें चाहे वो कितनी भी खूबसूरत क्यों नहीं हो ! ऐसे में जब आपके सामने या सवाल खड़ा हो तो तुरंत कह देना ” नहीं जानू, तुमसे खूबसूरत कोई नहीं हैं !” 3. कुछ लड़कियों को बात करने की आदत ज़्यादा होती हैं और

एयरटेल धमाका ! अब 97 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग, 2जीबी डेटा

Image
Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक और सस्ता प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस प्लान की कीमत 97 रुपये है। इसमें यूज़र्स को 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ रोज़ 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि एयरटेल का यह प्लान फिलहाल कुछ ही सर्किल में उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे बाकी सभी सर्किल्स के लिए जारी किया जाएगा। एयरटेल का 97 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान काफी हद तक कंपनी के 148 रुपये वाले प्लान की तर्ज पर है। एयरटेल ने कुछ दिन पहले 148 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था। कंपनी के 148 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें ग्राहकों को 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट्स के साथ हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। एयरटेल की ऑफीशियल वेबसाइट से पता चलता है कि यह रिचार्ज प्लान अभी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक सर्किल में मौजूद है। हालांकि, जियो की तरह एयरटेल इसके लिए किसी तरह की थर्ड पार्टी सर्विसेज़ के लिए किसी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं देता

125 साल के एक दादाजी मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।

Image
बाबूजी कहते है की शिक्षा सबका हक है.. इसलिए मैने सोचा ज्यादा पढाई करके किसी का हक क्यों मारूँ !!                                                    **************** 125 साल के एक दादाजी मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे। स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं का नृत्य देख कर दादाजी फूट-फूट कर रोते हुए बोले साला बाबा रामदेव के चक्कर में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ पहुँच गया होता !!

दारू पीके तेरी याद में जितनी उल्टी कि है मैने

Image
दारू पीके तेरी याद में जितनी उल्टी कि है मैने उतना तेरा पति पूरे जिंदगी में तुझे नही करा पायेगा !!                                                ***************** उस समय तो मानो धरती भी घूमना बंद हो गयी जब एक लड़की ने पूछा कि बैंक अकाउंट में डीपी कैसे बदलते हैं?

कवि अचानक से आधी रात को उठा और

Image
कवि अचानक से आधी रात को उठा और गर्मी की वजह से छत पे चक्कर लगाने गया। वहाँ पे उसने एक स्त्री को देखा सफेद कलर की साड़ी पहने हुए। उसके खुल्ले बाल थे। लाल-लाल आंखे थी। कवि ने पूछा :- सर्फ-एक्सेल या टाइड....? बेचारी चुड़ैल भी कोने में बैठ कर दीवाल से माथा कूटने लगी...।

ट्रेन से एक यात्री नें ट्वीट करके शिकायत भेजी

Image
ट्रेन से एक यात्री नें ट्वीट करके शिकायत भेजी : 'बाकी सुविधायें भले ही न बढ़ायें पर toilet में मग्गे की चैन की लंबाई इतनी तो बढ़ा दें कि वह मुकाम तक तो पहुंच सके रेल्वे की तरफ से रिप्लाई आया : "मग्गा चैन से बंधा है, आप नहीं. मुकाम आगे खिसका ले !!

शादी के बाद इस तरह बनाये अपने रिश्ते को ख़ास

Image
किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है। खासकर पति-पत्‍नी के रिश्ते में प्यार और विश्वास दोनों का होना बेहद जरूरी होता है। जब बात हो पति के दिल जीतने की हो तो इसके लिए सबसे अहम बात है अपने साथी को समझना। बहुत सी पत्नियां यह मानती हैं कि उनके पति उनसे ज्यादा रोमांटिक हैं। ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जो मर्दों को अपनी पत्नी में पसंद होती है। उन्हें बच्चों की तरह लाड प्यार करना अच्छा लगता है। इसके अलावा भी बहुत सी बातें हैं जिनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं पति। - शादी के बाद ज्यादा काम होने के कारण दोनों को एक दूसरे के लिये समय नही मिल पाता। लेकिन यदि आप अपने जीवन में दोबारा रोमांस लाना चाहती है तो पति के साथ बात करने के लिये थोड़ी समय जरूर निकालें। उनसे प्यार भरी बातें करते हुये प्‍यार से निहारें, सहलाएं और वही टच और फील दें, जो सालों पहले था। - पति को पत्नी के साथ स्नान करना अच्छा लगता है। व्यस्त लाइफस्टाइल के कारण हफ्ते में सिर्फ एक दिन ही होता है जब दोनों इकट्ठे समय बिताते हैं। इससे पति रोमांटिक हो जाते हैं। - पतियों को हमेशा अच्छा खाना खाना ज्यादा पसन्द आता है ऐसे में आप

कोलावेरी डी पर दादी के स्वैग वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहे धमाल

Image
सोशल मीडिया की दुनिया में TikTok सबसे कम समय से सबसे ज्‍यादा पॉपुलर होने वाला प्‍लेटफॉर्म है। शहर से लेकर सुदूर गांव तक लोग इसके फैन हैं। हर उम्र के यूजर्स हर दिन लाखों की संख्‍या में TikTok विडियोज बना रहे हैं। इस वक्त एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दादी-पोते की जोड़ी 'कोलावरी डी…' गाने पर तहलका मचा रही है। इस वायरल वीडियो में दादी अपने पोते का भरपूर साथ दे रही हैं और सुपर क्‍यूट लग रही हैं।  इस वीडियो को ट्वीटर पर एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा की कुछ Tik Tok वीडियोज सुपर क्यूट होतें है। ट्वीट करतें ही यह वीडियो Tik Tok से निकलकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉम्स पर भी वायरल हो गई। ट्वीट करते ही इस वीडियो को वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आया और उस पर कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। यहां देख सकते हैं लोगों ने उनकी इस वीडियो पर क्या-क्या कमेंट किये हैं। वीडियो में दादी के स्वैग को देखकर बड़े-बड़े Tik Tok स्टार स्टार भी फेल हो जाएं। इस वीडियो के वायरल होते हीं दादी के और भी वीडियोज सामने आने लगें हैं। दादी के ये सारे वीड

गोपी बहू इन दिनों अपने बोल्ड लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं, देखे नया अवतार

Image
टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपने बोल्ड लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। शो में सीधी-सादी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना काफी हॉट हो गई हैं।  टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपने बोल्ड लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। शो में सीधी-सादी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना काफी हॉट हो गई हैं। दरअसल, हाल ही में देवोलीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में देवोलीना हॉट अंदाज में अपना नया टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। देवोलीना के टैटू पर फ्री स्पिरिट लिखा हुआ है। देवोलीना ने कुछ दिन से ही इस नोज रिंग को पहनना शुरु किया है। इस रिंग मे उनका पूरा लुक ही बदला-बदला सा नजर आ रहा है। देवोलीना ने अपने हाथों पर भी टैटू बनवाया है। देवोलीना ने अपने हाथों पर डिजाइनर तरीके से ओम लिखवाया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो 'साथ निभाना साथिया' के बाद देवोलीना ने कोई बड़ा शो साइन नहीं किया है। फैंस टीवी

इन दो नाम वाली लड़कियों को अक्सर प्यार में जरूर मिलता है धोखा

Image
कहते है प्यार अच्छे-अच्छो को अंधा बना देता है और ये हर किसी को लाइफ में एक बार प्यार जरूर होता है लेकिन जरूरी नहीं किसी सभी को सच्चा प्यार नसीब हो। कुछ लोग तो अपने पार्टनर को बीच राह में ही छोड़कर चले जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी नाम वाली लड़कियों के बारे में बताएंगे जिन्हें लाइफ में सच्चा प्यार नबीस नहीं होता। अगर होता है तो आगे चलकर धोखा जरूर मिलता है। यदि आपका नाम भी इस लिस्ट में हैं और आपको अभी तक प्यार में धोखा नहीं मिला हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाए। जिन लड़कियों का नाम p से शुरु होता है ये लड़किया काफी शांत मिजाज की होती है। इसके साथ ही ये बाकी लड़कियों से काफी अलग होती है। यह लड़कियां  किसी के सामने एक दम से नहीं खुलती लेकिन अगर इन्हें किसी से प्यार हो जाता हैं तो यह पूरे दिल से उनके साथ जुड़ जाती हैं।  इन लड़कियों को सबसे ज्यादा दुःख तब होता हैं जब यह किसी से सच्चा प्यार करती हैं और वे इन्हें छोड़ जाए। उसके जाने के बाद  जिंदगी भर अपने आप को कोसती रहती हैं जिसके चलते यह अंदर-अंदर बेहद दुखी रहती हैं। k अक्षर से शुरु होने वाले नाम की लड़किया काफी सुंदर होती है। इसके साथ ही उनका स्व

Redmi Note 7 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से, जल्दी करो

Image
Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन भारत में आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अब इस फोन की एक और फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इसमें फोन को तीनों वेरिएंट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। Flipkart के अलावा इस फोन की सेल Mi.com पर भी आयोजित होगी। इसे नेबुला ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 7 Pro को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसका एक वेरिएंट 6GB RAM/ 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं इसका टॉप एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो Axis Bank Buzz Credit Card से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। ऑफर्स की बात करें तो Redmi Note 7 Pro के साथ जियो कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसमें यूजर्स को 198 रुपये या उससे ऊपर के रिचार्ज पर डबल डाटा बेनिफिट दिया जाएगा। वहीं, एयरटेल यूजर्स को 1120 जीबी तक

परकार चुभोने के लिए नहीं गोला बनाने के लिए होता है

Image
2 से 5 करोड़ तक की सालाना आय पर 3% अतिरिक्‍त टैक्स लगेगा! जब भी करोडो कमाने की सोचता हूँ, सरकार टांग अड़ा देती है !                                             ***************** मेरी मैथ की टीचर बहुत अच्छी थी . . . . उन्होंने ही मुझे सबसे पहले ये समझाया कि परकार चुभोने के लिए नहीं गोला बनाने के लिए होता है !!