Posts

Showing posts from July 21, 2019

पप्पू - कहा जाता है जोड़ियां स्वर्ग में बनके आती हैं

Image
मास्टर जी ने पप्पू का लंच बॉक्स खा लिया और बोले- बेटा घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे ना? . . . पप्पू (कुछ देर सोचने के बाद) बोला- नहीं मास्टर जी, मैं कह दूंगा कि कुत्ता खा गया था!!!                                                   **************** पप्पू - कहा जाता है जोड़ियां स्वर्ग में बनके आती हैं, लेकिन क्या तुम्हें पता है कि नर्क में क्या होता है? गप्पू - क्या होता है? पप्पू - शादी के बाद जो दुर्गति होती है, वो नर्क में ही तय किया जाता है!!!

वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?

Image
पत्नी - तुम्हारे इस नर्क में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई... लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किए होंगे! . . पति - तो अब तो अच्छे कर लो... मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ!!!                                                      **************** वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? महिला - मेरा चश्मा कहां है संगीता... वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी? महिला - मेरा नाम रंजना है...!!! अदालत में घोर सन्नाटा छा गया...

गज़ब ! यहां पर भिखारी भी QR कोड के जरिए मांगते हैं भीख

Image
तकनीक हर क्षेत्र में हावी हो रही है। जाहिर है इसने हमारी जिंदगी को आसान बनाने का ही काम किया है। इस तकनीक क्रांति से अब भिखारी भी नहीं बचे हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो चीन के भिखारी हाईटेक हो गए हैं। अब वे कटोरा लेकर भीख मांगने के बजाय क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर कैशलेस भीख मांग रहे हैं। वे भीख मांगने के लिए क्यूआर कोड और ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे उनकी हफ्ते की कमाई 45 हजार रु. तक हो रही है। वजह यह है कि यहां की कई ई-वॉलेट कंपनियों ने भिखारियों को क्यूआर कोड उपलब्ध करवा दिया है। चीन में भिखारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब चीन में अलीबाबा की अलीपे और वी चैट जैसी बड़ी ई-वॉलेट कंपनियां भी मैदान में उतर चुकी हैं। चीन के इन भिखारियों ने यहां के पर्यटन स्थलों को अपने कब्जे में ले लिया है।  ज्यादातर भिखारी पर्यटन स्थल पर डिजिटल पेमेंट या क्यूआर कोड सिस्टम लेकर बैठे होते हैं। भिखारियों का कहना है कि डिजिटल पेमेंट की वजह से उन्हें आसानी से भीख मिल जाती है। भिखारियों का कहना है कि पहले लोग छुट्टे पैसे नहीं होने का बहाना करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता। चीन में भिखारियों को

पूजा बत्रा का यह नया योग करने का तरीका सबको पसंद आ रहा है, आप भी देखे

Image
अपनी शादी के पहले तक पूजा बत्रा सुर्खियों से लगभग गायब ही थीं, लेकिन पहले नवाब शाह से अफेयर और फिर गुपचुप शादी ने उन्हें एक बार फिर लाइमलाइट में ला दिया। तब से पूजा बत्रा सोशल मीडिया पर और भी अधिक ऐक्टिव हो गयी हैं। 42 की उम्र में भी पूजा इतनी फिट हैं कि उन्हें देखने वाले हैरान रह जाते हैं। हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जो काफी मोटिवेशनल है। इस तस्वीर में पूजा योग करती नजर आ रही हैं। लेकिन खास बात ये है कि वो किसी गार्डन में नहीं बल्कि स्वीमिंग पूल में आसन कर रही हैं। अपनी शादी के बारे में बात करते हुए पूजा ने बताया था कि हमारी शादी में केवल परिवार के लोग ही मौजूद थे। मेरे दोस्त मुझसे लंबे समय से पूछ रहे थे कि हम शादी क्यों नहीं कर रहे हैं। 90 के दशक में बॉलिवुड की पॉप्युलर हिरोइनों में से एक रहीं पूजा ने नवाब शाह से अपने रिलेशन को लंबे समय तक छिपाकर रखा। लेकिन जब नवाब ने अपने इंस्टाग्राम पर पूजा की फोटो डाली तो सभी को समझ आ गया कि दिनों के बीच कुछ तो चल रहा है। इसके बाद नवाब ने पूजा से शादी कर ली और अपना रिलेशनशिप ऑफिशल कर दिया।

लड़कियों के ये राज उसके बॉयफ्रेंड तक को पता नहीं होते

Image
लड़कियों के बारे में कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें हम नहीं जानते और न ही हम बिना बताये जान सकते हैं।क्योंकि वह चीजें लड़कियां कभी हमें या अपने परिवार को नहीं बताती क्योंकि वह बातें कुछ ऐसी होती हैं जो लड़किया हर किसी से शेयर नहीं करती। लड़किया बाहर से जितनी खूबसूरत और मासूम सी होती वह दिल से भी इतनी खूबसूरत होती हैं उनमे बहुत सी खुबिया होती हैं जानते हैं यह वो राज जो आप को भी कर देंगे हैरान..... 1. लड़कियां पुरुषो के मुकाबले में ज्यादा दर्द सह लेती हैं, बहुत से दर्द को तो यह हसते खेलते हुए सह लेती हैं। 2. लड़कियों के ज्यादा बोलने का कारण उनके ब्रेन में स्पीच और वर्ड प्रोसेसिंग के दो सेंटर हैं जबकि पुरुषो में एक ही सेण्टर होता हैं। 3. लड़कियों का शरीर बहुत ही लचीला होता हैं इसी कारण वह प्रेग्नेंसी के दौरान अपने पेट को फ्लेक्सिबल कर लेती हैं। 4. महिलाओं में पुरुषों की तुलना सूंघने की ज्यादा क्षमता पाई जाती हैं क्योकि उनके नाक में सूंघने के रिसेप्‍टर अत्यधिक होते हैं।  5. लड़कियों के बाल पुरुषो के मुकाबले में अत्यंत पतले और मुलायम होते हैं। 6. लड़कियों का दिल पुरुषो की तुलना में

आ गया है पावर बैंक का बाप, दूसरे पावर बैंक की तुलना में दस गुण ज्यादा फास्ट करेगा चार्ज

Image
10,000 mAh कैपसिटी वाले पावर बैंक को फुल चार्ज होने में आमतौर पर करीब 10 घंटे लगते हैं। टॉप सेलिंग पावर बैंक को भी फुल चार्ज में करीब 6 घंटे लगते हैं। इसकी निर्माता हांगकांग की कम्पनी Yukuma ने दावा किया है कि 10,000 mAh क्षमता वाले इस पावरबैंक को सिर्फ 30 मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। कम्पनी का दावा है कि इसमें दुनिया की सबसे फास्ट रिचार्जेबल बैटरी लगी है जो लाजवाब परफोर्मेंस देती है। इस पावर बैंक से एक साथ दो ​​डिवाइसेज का चार्ज किया जा सकता है। और इसके द्वारा डिजिटल कैमरा, मोबाइल फोन, टैबलेट, आदि डिवाइस चार्ज किये जा सकते है। इसके अलावा कपंनी ने दावा किया है कि यह पावर बैंक दूसरे बैंक की तुलना में दस गुण ज्यादा फास्ट है। इसके अलावा कपंनी ने दावा किया है कि यह पावर बैंक दूसरे बैंक की तुलना में दस गुण ज्यादा फास्ट है। और यह अन्य की तुलना में तीन गुणा या इससे अधिक तेजी से स्मार्टफोन को चार्ज करता है। कंपनी ने बताया कि यह पावर बैंक केवल 15 मिनट में पचास प्रतिशत और 25 मिनट में 75 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। हाई-क्वॉलिटी मेटल केस से बने इस पावरबैंक की कीमत 119 डॉलर (लगभग 8,200 र

वीडियो ! देखे कैसे नॉन वेज का एक पीस प्लेट में अपने आप चलने लगा

Image
आप रेस्टोरेंट में जाकर नॉन वेज ऑर्डर करें और मीट के पीस आपकी प्लेट में ही चलने लगें, तो आपको कैसा लगेगा! आप ये नज़ारा देख चीख पड़ेंगी। ऐसा ही एक महिला के साथ भी हुआ। उसने रेस्टोरेंट में मीट ऑर्डर किया और कुछ सेकेंड बाद ही नॉन वेज का एक पीस प्लेट में हिलने लगे और तेज़ी से प्लेट से निकल टेबल पर आ गया। फ्लोरिडा के एक रेस्टोरेंट में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक एक करोड़ 40 लाख बार देखा जा चुका है।  फिलिप्स नाम की महिला एक एशियन रेस्टोरेंट में गई थी, जहां उसने मीट ऑर्डर किया था। जब मीट का प्लेट उसके टेबल पर पहुंचा तो कुछ ही सेकेंड के बाद मीट का एक टुकड़ा अचानक हिलने लगा और प्लेट से निकल कर टेबल के नीचे गिर गया। यह नजारा देखने में ऐसा लग रहा था, जैसे मीट का टुकड़ा चल रहा हो। हालांकि, विडियो की सच्‍चाई को लेकर भी तमाम सवाल उठ रहे हैं। मसलन लोग कह रहे हैं के मांस के टुकड़े में सफेद धागा लगाकर उसे खींचा जा रहा है। बिल्‍कुल वैसे ही जैसे इन दिनों टिकटॉक बहुत से विडियोज पॉपुलर हो रहे हैं, जिसमें फोन में धागा बांधकर

सारा के रैंप वॉक के समय कार्तिक आर्यन के एक्सप्रेशन देखने लायक थे, वीडियो वायरल

Image
बॉलीवुड फिल्म से 'केदारनाथ' से कदम रखने वाली सारा अली खान अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट लुक वह अपने हर अंदाज से सबको इंप्रेस करती हैं। हाल ही में सारा ने India Couture Week 2019 में अपना डेब्यू किया है। इस दौरान सारा के भाई इब्राहिम अली खान और दोस्त कार्तिक आर्यन  ऑडियंस में सारा अली खान की परफॉर्मेंस को एंजॉय करते नजर आए। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।  View this post on Instagram #saraalikhan walks for @falgunishanepeacockindia A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jul 26, 2019 at 10:42am PDT बता दें कि इंडियन कुट्यॉर वीक 2019 फैशन शो दिल्ली में चल रहा है। सारा से पहले कियारा आडवाणी, अदिति रान हैदरी, मलाइका अरोड़ा, कृति सैनन रैंप वॉक पर उतरीं। लेकिन सारी लाइमलाइट सारा ने लूट ली। जब सारा अली खान रैंप पर वॉक कर रही थीं उस समय कार्तिक आर्यन के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। बता दें कि सारा ने कॉफी विद करण के शो पर खुलासा किया था कि वह कार्त

इस वजह से नहीं रह पाते मर्द- औरत एक दूसरे के बिना

Image
जिस तरह पुरुष को अपनी पूरी जिंदगी गुजारने के लिए एक महिला के साथ की जरूरत होती है ठीक उसी तरह महिला को भी अपनी जिंदगी गुजारने के लिए एक पुरुष का साथ चाहिए होता है। लेकिन क्या आपने कभी इस बात के बारे में सोचा है कि एक औरत को पुरुष की और एक पुरुष को औरत की जरूरत आखिरकार क्यों होती है? अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताते है इसके पीछे क्या है कारण। - हालांकि इस मामले में पुरुषों से कहीं अधिक महिलाओं को इसकी जरूरत होती है, वह पुरुष के साथ ही खुद को सुरक्षित महसूस करती है। लेकिन यहां केवल सामाजिक सुरक्षा की बात नहीं हो रही बल्कि मानसिक सुरक्षा की भी बात हो हरी है।  - शरीरिक संतुष्टि और अपना घर बसाने के लिए भी दोनों को एक दूसरे की जरूरत होती है। इस कारण भी दोनों एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं। - एक दूसरे का साथ और मनोबल बढ़ाने के लिए भी एक दूजे का साथ काफी खास माना जाता है। हर कोई अपने लिए एक ऐसा शख्स तलाश करता है, जो उसकी बातों को समझे और जरूरत पड़ने पर उन्हें समझाए। - पुरुष और महिला दोनों को एक ऐसे हमसफर की जरूरत होती है, जो कि उन्हें समझाए और किसी बात पर उन्हें सलाह देने से

शुक्र है बीवियां दारु नहीं पीती…

Image
वो छज्जे पे चाय का कप पकड़कर चेहरे पे फुहारों का पड़ना, रेनी डे मानकर छुट्टी लेने का प्लान बनाना, वो पकौड़े और टीवी देखने के मंसूबे बनाना और एन टाइम पर बारिश का बंद हो जाना फिर भारी मन से ऑफिस जाते हुए बैक ग्राउंड म्यूजिक छन से जो टूटे कोई सपना का बजना... उफ़्फ़ ये मिडिल क्लास लाइफ !!                                                  ***************** शुक्र है बीवियां दारु नहीं पीती… वरना जो बिन पियें इतनी बकबक करती हो.. पी ले तो कोहराम मचा दे !!

तानसेन खानेवाले कभी मरते नहीं....

Image
प्यार करनेवाले कभी डरते नहीं.... और... तानसेन खानेवाले कभी मरते नहीं.... जर्दा मिला रे !!                                        *************** दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ? राहुल: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ !!

डॉक्टर :- ""तुम पागल कैसे हुए ?""

Image
डॉक्टर :- ""तुम पागल कैसे हुए ?"" पागल :- ""मैंने एक विधवा से शादी की, उसकी जवान बेटी से मेरे बाप ने शादी कर ली ! इस तरह मेरा बाप मेरा दमाद बन गया और मेरी बेटी मेरी माँ बन गई........॥ उनके घर बेटी हुर्इ तो वो मेरी बहन हुई, पर मैं उसकी नानी का शौहर था, इसीलिये वो मेरी नवासी भी हुई........ ॥ इसी तरह मेरा बेटा अपनी दादी का भाई बन गया, और मैं अपने बेटे का भाँजा और मेरा बेटा अपने दादा का साला बन गया और...... डॉक्टर :- ""चुप कर साले.... तु मुझे भी पागल करेगा क्या ?

पड़ोसन पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो पप्पू ने भी हाथ

Image
अध्यापक - बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है? बच्चा - किताबों में... अध्यापक - वो कैसे? मैं समझा नहीं... बच्चा - किताब खोलते ही नींद जो आ जाती है!!!                                                 ************** पड़ोसन पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो पप्पू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया... तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली - . . सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है, अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है!!!

संता के सिर पर इंटरनेट का भूत इस कदर सवार है कि…

Image
संता के सिर पर इंटरनेट का भूत इस कदर सवार है कि… . . . मेडिकल स्टोर वाले से 500mg की गोली न मांगकर 500MB की गोली मांग रहा था!!!                                                              **************** संता एक बार डबल डेकर बस में चढ़ गया... कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया. संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापस आया और बोला... 'साले मरवाएगा क्या, ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है'!!! 

92 मीटर की उचाई से कूदा यह शख्स, वीडियो देखकर आपकी सांसें रूक जाएंगी

Image
आजकल के लोगों को रोमांच इतना ज्यादा लुभाने लगा है कि वो इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। कोई पहाड़ों पर ट्रैकिंग कर रहा है, तो कोई रिवर राफ्टिंग, स्कूबा डाइविंग जैसी चीजों के जरिए लाइफ को एक्साइटेड करने में लगा हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बंजी जंपिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ देर के लिए आपकी सांसें भी रूक जाएंगी।  दरअसल, इंटरनेट पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स बंजी जंपिंग के लिए 92 मीटर की ऊंचाई से कूदता है, लेकिन बीच में रस्सी खुल जाती है और वो जमीन पर जा गिरता है। इस हादसे में उसे गंभीर चोट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मामला पोलैंड का है, जहां गडनिया के रेडी यूरोप थीम पार्क में एक 39 वर्षीय शख्स बंजी जंपिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि शख्स रस्सी बांधकर 92 मीटर की ऊंचाई से कूदा था, लेकिन ऐन वक्त पर बीच हवा में ही उसकी रस्सी खुल गई।’ रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मामला पोलैंड का है, जहां गडनिया के रेडी यूरोप थीम पार्क में एक 39 वर्षीय शख्स बंजी जंपिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि शख्स रस्सी

जल्द ही Android Q वर्शन के साथ लॉन्च हो सकता है Nokia पॉप-अप सेल्फी कैमरा फ़ोन

Image
ओप्पो, वीवो, शाओमी और वनप्लस जैसी जानी-मानी कंपनियों के बाद अब Nokia भी पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन लाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 8.1 का अपग्रेडेड वेरियंट Nokia 8.2 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आना वाला यह कंपनी का पहला फोन होगा।  MySmartPrice की रिपोर्ट में टिपस्टर ईशान अग्रवाल के अनुसार कंपनी Nokia 8.2 को पॉप-अप कैमरा के साथ लॉन्च करने वाला है।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की स्मार्टफोन Android Q के साथ आएगा। इसका मतलब है की HMD Global अगस्त के अंत तक या उसके बाद लॉन्च किया जा सकता है। Google अपनी Pixel डिवाइसेज के लिए आधिकारिक तौर से अगस्त के दूसरे या तीसरे हफ्ते में Android Q रिलीज करने वाला है। टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने ट्विटर पर Nokia 8.2 फोन के बारे में एक नई जानकारी शेयर की है, जिसमें दावा किया गया है कि नोकिया 8.2 स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन ऐंड्रॉयड क्यू और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ऐसे में अगर ये

दर्दनाक वीडियो आया सामने, गुस्साए लोगों ने बाघिन को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

Image
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ग्रामीणों ने एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां ग्रामीणों ने एक शेरनी को बुरी तरह से लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। दरअसल, पीलीभीत टाईगर रिजर्व की दियोरिया रेंज के पास मटेना कॉलोनी में शेरनी ने 9 ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसपर हमला कर दिया। शेरनी की इस तरह हुई हत्या से टाइगर रिजर्व प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है।  वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि गांव के लोग डंडों से बुजुर्ग शेरनी की पिटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शेरनी हिम्मत करउठी जिसके बाद यह ग्रामीण दूर भाग गये, हालांकि उसे काफी चोट आयी थी, जिसके बाद आज सुबह शेरनी द्वारा दम तोड़ दिया गया। देर शाम पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर एच. राजामोहन ने जागरण से बातचीत के दौरान घायल बाघ के इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच जाने की बात कही लेकिन देर रात तक भी टीम वहां नहीं पहुंची। इस दौरान रात करीब दो बजे घायल बाघ की मौत हो गई। बाघ संरक्षण दिवस से महज चार दिन पहले हुई इस घटना ने पीटीआर में बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर

भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी की ये अदाये आपके तन बदन में आग लगा देंगी

Image
भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी अपनी सेक्सी अदाओं से फैन्स को अपना दीवाना बनाती रहती हैं। इस बार भी वह सोशल मीडिया पर स्टार बनी हुई हैं हाल ही में रानी ने फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। रानी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म सुसर बड़ा पैसेवाला से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किय था। इस फिल्म में उनके साथ मनोज तिवारी नजर आए थे। इस फिल्म के लिए  बेस्ट डेब्यू करने के लिए भी उनका कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। रानी के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं। उनकी तस्वीरें और विडियो आते ही वायरल हो जाते हैं। रानी के भोजुपरी गानों और फिल्मों का दर्शकों के बीच खासा क्रेज देखने को मिलता है। रानी को इन दिनों टिकटॉक वीडियो बनाने का भी फितुर चड़ गया है। टिकटॉक पर रानी ने अपना प्रोफाइल भी बना रखा है। उनके प्रोफाइल पर उनके कई टिकटॉक वीडियो भी देखने को मिल रहते हैं।

तारीफ में ये बातें बोल कर आप किसी भी लड़कि को बना सकते हो दीवानी

Image
महिलाओं के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि उनके मन की बात को समझना बहुत मुश्किल है। अक्सर आपने फिल्मों, गानों या कहानियों में इस बात का जिक्र सुना होगा कि महिलाएं सोचती कुछ हैं, कहती कुछ हैं और चाहती कुछ हैं। खैर महिलाओं को खुश करना उन्हें इम्प्रेस करना इतना भी मुश्किल नहीं है, जितना आप समझते हैं। वास्तव में महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना सबसे ज्यादा पसंद है। यही वजह है कि वो उस व्यक्ति की तरफ जल्दी से आकर्षित हो जाती हैं, जो उनकी तारीफ करते हैं। 1. उन्हें अपनी खूबसूरती की तारीफ सुनना सबसे अच्छा लगता है। उन्हें अपने कपड़ों, मेकअप, हेयरस्टाइल आदि की तारीफ सुनना पसंद होता है। अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं, तो उसकी तारीफ करना शुरू कर दीजिए। 2. हर लड़की चाहती है कि उसकी सुंदरता के साथ-साथ उसके दिमाग की भी तारीफ हो। तो जमकर करें उनके टैंलेंट की तारीफ। 3. लड़कियां कुछ अलग तरीके से सोचती हैं। इसलिए जिसे आप प्यार करते हैं उसे खुश करने का सबसे बेस्ट तरीका यह है कि उसे हमेशा यह एहसास दिलाएं कि वो ही तुम्हारा पहला और आखिरी प्यार है। 4. जब भी आप कोई नया का काम शुरू करें, तो अपनी प्रेमि

सावधान ! यह वायरस बिना बताए आपके फ़ोन के सभी डेटा कर रहा रिकॉर्ड

Image
इन दिनों एक Monokle नाम का वायरस सामने आया है जो चुपके से आपके फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेता है। इतना ही नहीं ये वायरस आपके फोन से निजी जानकारियां जैसे कि आपकी चैटिंग यानी जो कुछ भी आप टाइप करते हैं उसको भी रिकॉर्ड कर लेता है। इस वायरस का पता मोबाइल सिक्यॉरिटी फर्म Lookout ने लगाया है। चलिए जानते हैं किस तरह से आप इस वायरस से बच सकते हैं। एक स्मार्टफोन यूजर के लिए यह किसी डरावने सपने से कम नहीं लेकिन ऐसा बिल्कुल मुमकिन है। मोबाइल सिक्यॉरिटी फर्म लुकआउट ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में लिखा, 'लुकआउट ने Monokle का पता 2018 में लगाया था और रिसर्च के दौरान हमें पता चला कि ये टूल्स कुछ टारगेटेड कैंपेन का हिस्सा हैं और इन्हें रूस के पीटर्सबर्ग की कंपनी स्पेशल टेक्नॉलजी सेंटर (एसटीसी) ने डिवेलप किया है। इस कंपनी का नाम 2016 के यूएस प्रेजिडेंशल इलेक्शन में जीआरयू को मटीरियल सपॉर्ट देने में भी सामने आया था।' रिसर्चर्स ने कहा, 'मोनोकल रिमोट ऐक्सेस ट्रोजन (रैट) फंक्शन की मदद से अडवांस डेटा एकफिल्टरेशन टेक्निक इस्तेमाल करता है। इस तरह इन्फेक्टेड डिवाइस के ट्रस्टेड सर्टिफिकेट्

बारिश के मौसम में इंटरनेट पर तहलका मचा रही है इस लड़की का यह डांस वीडियो

Image
एक्टर जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म ‘बाटला हाउस’ का आइटम नंबर ‘ओ साकी साकी’ इन दिनों धमाकेदार चल रहा है। इस वीडियो पर नोरा फतेही ने बहुत सेक्सी डांस परफॉरमेंस किया है, जिसकी आज कल हर कोई कॉपी कर करके वीडियो पोस्ट कर रहा है। इसी बीच एक लड़की ने इस गाने पर धमाकेदार अंदाज में नृत्य किया है। इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। प्रोनिता ने ‘ओ साकी साकी’ गाने पर डांस करते हुए ऐसा जबरदस्त डांस वीडियो पोस्ट किया है कि यूज़र्स उनके दीवाने हो गए हैं। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। प्रोनिता ने इस वीडियो को 16 जुलाई को अपलोड किया था। जिस पर 35 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. यही नहीं, प्रोनिता के डांस को देखने के बाद लोगों का यह भी कहना है कि यह लड़की नोरा फतेही को जबरदस्त टक्कर दिया है और आने वाले समय में यह नोरा को रिप्लेस कर सकती है।  बता दें, ओरिजिनल 'ओ साकी साकी' गाना संजय दत्त की फिल्म 'मुसाफिर' में था। तब बॉलीवुड एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने बेहतरीन डांस किया था। गाने में संजय दत्त भी थे। देव कोहली क

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडेय' का फर्स्ट लुक जारी, अक्षय का धांसू अंदाज आया सामने

Image
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फ‍िल्‍म मिशन मंगल को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस बीच उनकी एक और फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसमें उनका लुक बिल्कुल अलग है।  अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडेय' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडेय' का ये फर्स्ट लुक बहुत ही कमाल का है और इसमें बहुत ही दिलचस्प अंदाज में वे नजद भी आ रहे हैं।  साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्‍शन हाउस में बनने वाली फ‍िल्‍म बच्‍चन पांडे 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। अगर ऐसा होता है तो यह आमिर खान की फ‍िल्‍म लाल सिंह चड्ढा से टकराएगी। इसी दिन अजय देवगन और रणबीर कपूर की एक फ‍िल्‍म भी रिलीज होनी है। फ‍िल्‍म के पोस्‍टर पर लु्ंगी पहने अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। उनके गले में कई मालाएं नजर आ रही हैं वहीं उनके माथे पर भस्‍म लगी हुई है। उनके तेवर और लुक दोनों काफी दमदार नजर आ रहे हैं। Coming on Christmas 2020! In & As #BachchanPandey 😎 In #SajidNadiadwala ’s Next, directed by @farhad_samji @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/

लड़के अक्सर लड़कियों को इंप्रेश करने के लिए बोलते है ये झूठ

Image
जब आपको कोई लड़की पसंद आ जाए तो उसे आप हर हाल में पाना चाहते हैं। इसके लिए अगर आपको झूठ भी बोलना पड़े तो कई बार आप इसकी भी परवाह नहीं करते हैं। लड़की को डेट पर ले जाते समय अक्सर लड़के कुछ बातों के बारे में झूठ बोलते हैं ताकि लड़की पर अच्छी इंप्रेशन जमा सके। आइए जानते हैं वो 4 बातें जो लड़के किसी लड़की को इंप्रेस करने के लिए बोलते हैं।  1. शुरुआती बातचीत में लड़के अक्सर लड़कियों से उनकी पसंद और नापसंद के बारे में बात करते हैं। एक बार पसंद जान लेने के बाद वो चीजें उनकी भी पसंदी और नापसंदी की लिस्ट में अपने आप आ जाती हैं। लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए लड़के अक्सर ये झूठ बोलते हैं। 2. लड़की से पहली बार मिलने पर लड़के सबसे पहले जॉब के बारे में झूठ बोलते हैं। पहले लड़की की च्वाइस जान लेने के बाद वह उसी तरह का काम लड़की को बताते हैं जो उसे पसंद हो। 3. ज्यादातर लड़के शुरुआत में खुद को फेमिनिस्ट दिखाते हैं भले ही उनको इसका मतलब ना पता हो। लेकिन कूल दिखाने के लिए लड़के ऐसा करते हैं। 4. हर किसी का कोई न कोई शौंक जरूर होता है लेकिन लड़की के सामने लड़के अपने ऊंचे शौंक की पूरी तारीफ कर

संता - भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है?

Image
संता - भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है? बंता - अरे जाता तो हूं, लेकिन टीचर मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं... संता - क्यों भाई? कौन से स्कूल जाता है? बंता - गर्ल्स स्कूल...!!!                                             *************** बैंक मैनेजर - कैश खत्म हो गया है कल आना संता - लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये मैनेजर - देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये... संता - ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा ! 

सबसे खतरनाक और दर्दनाक ब्रेकअप चीन में होता है,....

Image
Face App पे बूढ़े बनने वालों ध्यान देना अगर यमराज confuse हुऐ ना तो भरी जवानी में ही निकल लोगे !!                                             **************** सबसे खतरनाक और दर्दनाक ब्रेकअप चीन में होता है,.... "हर तरफ उसी का चेहरा नजर आता है"

वाइफ के लिए चाहिए या कोई और................ अच्छी सी दिखाऊं।

Image
मास्टर जी -- मुहावरे का अर्थ बताओ "सांप की दुम पर पैर रखना" स्टूडेंट -- पत्नी को मायके जाने से रोकना : . मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इसे बाहर निकालू या क्लास का मॉनीटर बनाऊ !!                                               ****************** आदमी ही आदमी का स्वभाव जानता है... . . For example... Customer : एक लेडिज ड्रेस चाहिए.... . . दुकानदार : वाइफ के लिए चाहिए या कोई और................ अच्छी सी दिखाऊं।

बताओ भुलक्कड़ कौन है ?

Image
पति - अब बताओ भुलक्कड़ कौन है ? तुम बस में अपना छाता छोड़कर चली आ रही थी, मैं उसे तो ले ही आया, साथ ही अपना छाता भी लाना नहीं भूला पत्नी - मगर घर से तो हम कोई भी छाता लेकर नहीं गए थे!                                                         *************** चींटू - आपकी पत्नी क्यों भाग गई? मींटू - पता नहीं! मैं बाथरूम में नहाने गया और वो भाग गई! चींटू - लगता है ऐसे मौके का बेचारी सालों से इंतजार कर रही थी !!

ठहाका लगाकर हंस पड़ेंगे इन चुटकलों को पढ़कर, कैश खत्म हो गया है कल आना...

Image
बैंक मैनेजर: कैश खत्म हो गया है कल आना पप्पू गुस्से में: लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए ... मैनेजर: देखिए आप गुस्सा मत करिए,शांति से बात कीजिए.. पप्पू : ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा... लड़की - बादल गरजे तो तेरी याद आती है सावन आने से तेरी याद आती है बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है। दोस्त लड़का- पता है, पता है तेरी छत्री मेरे पास पड़ी है लौटा दूंगा, मर मत…। पत्नी कार चला रही थी, पति बगल में बैठा था। पति : तुम मुड़ते टाइम इंडिकेटर क्यों नहीं देती? पत्नी : क्यों, मुझे इंडिकेटर क्यों देना चाहिए? पति : ताकि दूसरे लोगों को पता चले तुम किधर जाओगी? पत्नी : मेरी मर्जी, मैं किधर भी जाऊं, दूसरों को उससे क्या? पति : ???????????? टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ.. चिंटू:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है. टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ चिंटू : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..। सोनू खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था। मोनू- ये क्या है? सोनू- लव लेटर है। मोनू- मगर ये तो खाली है? सोनू- आजकल बोलचाल बंद है।

पप्पू भाग कर ट्रेन में चढ़ गया और अपनी बीवी को बोला

Image
पप्पू अपनी बीवी की साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था, तभी एक गाड़ी आई, जिस पर लिखा था, “बॉम्बे मेल”, पप्पू भाग कर ट्रेन में चढ़ गया और अपनी बीवी को बोला, जब बॉम्बे फीमेल आएगी, तुम उसमें आ जाना।                                                 **************** एक शराबी छत पर से नीचे गिर गया, सब लोग भागे आए और पूछने लगे के क्या हुआ? शराबी : “पता नही भाई … मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं।

बेटे जब दो अनजान आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं

Image
घण्टू ने कॉलेज की एक लड़की को, “आई लव यू” बोल दिया, लड़की हैरान हो गयी, और फिर बोला, अब तुम भी मुझे बोलो, लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं, घण्टू – सर को मत बोलना पगली, वो तो शादी-शुदा है।                                                   **************** बेटा – पापा ये साढ़ू-साढ़ू कौन होते हैं, पापा – बेटे जब दो अनजान आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं, तो वह आपस में साढ़ू कहलाते हैं।

आज बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में

Image
आज बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में पनीर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा था... हिम्मत करके पूछा, तो बोली: चुपचाप खा लो,सब्जी का नाम ही 'खोया पनीर है'                                             ***************** आज भी हमारे देश में 'तू प्यार है, किसी और का, तुझे चाहता कोई और है' . . गाना सुनकर 10 में से 8 लड़के तो जजबाती हो ही जाते हैं।

अपने बोल्ड अवतार से सभी को दीवाना कर दिया इस एक्ट्रेस ने

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने हाल ही में सेक्सी अवतार में तस्वीर शेयर कर सभी को पागल कर दिया है। जी हाँ, वह आए दिन अपने बोल्ड अवतार से सभी को दीवाना कर देती हैं। दरअसल अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिवेट रहती हैं। ऐसे में थोड़ी देर पहले ही अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद ही हॉट फोटो शेयर किया है।   अदा शर्मा का जन्म तमिल ब्राह्मण परिवार में 11 मई 1989 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम एसएल शर्मा है जोकि मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। उनकी माँ एक पारंगत क्लासिकल डांसर हैं। साल 2008 बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की हॉरर फिल्म 1920 से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वाली अदा ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचाव बनाई है। 

आपको भी पता होना चाहिए क्या है X, Y, Z और Z+ सुरक्षा

Image
जब भी बड़े लोगों की सिक्युरिटी की बात होती है तो जेड प्लस, जेड और वाई जैसी सिक्युरिटी के बारे में बात होती है। हालांकि, हर कोई इस बात से शायद ही वाकिफ हो कि आखिर ये सिक्युरिटी होती किस-किस कैटेगरी की हैं और ये किसे मिलती हैं। इस तरह की सुरक्षा पाने वाले अधिकांश लोग केंद्र सरकार के मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीश, मशहूर राजनेता और कुछ सीनियर ब्यूरोक्रेट्स होते हैं। भारत में फिलहाल करीब 450 लोगों को इस तरह का सुरक्षा कवच मिला हुआ है। इनमें से 15 को जेड प्लस कैटगरी की सुरक्षा मिली हुई है। भारत में सुरक्षा व्यवस्था को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है: जेड प्लस (Z+) (उच्चतम स्तर); जेड (Z), वाई (Y) और एक्स (X) .  भारत में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और गांधी परिवार को एसपीजी की सुरक्षा प्राप्त है। यह सुरक्षा का सबसे ऊंचा स्तर होता है। जिसमें तैनात कमांडो के पास अत्याधुनिक हथियार और संचार उपकरण होते हैं। जेड प्लस कैटगरी में 36 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इनमें 10 एनएसजी और एसपीजी कमांडो होते हैं और शेष पुलिस दल के लोग होते हैं। यह सुरक्

इनके अलावा कोई वजह नहीं है महिलाओं के बेवफाई करने के पीछे

Image
दरअसल भारतीय समाज में पति अपनी पत्नी से पांच से लेकर पंद्रह साल तक बड़ा होता है। किसी भी लड़की की शादी समान उम्र के लड़के से न करना एक बहुत बड़ी समस्या है। उम्र के इस फासले के चलते लड़की अपने मन की बात, ख्वाहिश या विचार पति से शेयर नहीं पाती। इस हिचकिचाहट के चलते सेक्स सम्बन्ध बनाते वक्त पति को तो संतुष्टि मिल जाती है, लेकिन स्त्री को नहीं मिलती और यही वजह उसे अन्य किसी हमउम्र लड़के की ओर आकर्षित करती है।  - अगर महिलाओं को अपने पार्टनर से वो सम्मान नहीं मिल रहा है जिसकी वो उम्मीद करती हैं तो ऐसी स्थित में वो अपने पार्टनर से दूर होने की कोशिश करती हैं। - भारतीय समाज में ‘दिखावे’ की परम्परा ने अधिकांश घरों को बर्बाद किया है। ऐसे में जब औरत की अपनी जरूरतें या घरेलू जरूरतें पति की कमाई से पूरी नहीं होती हैं तो पैसे चाह में महिलाएं किसी अमीर शख्स से नाजायज सम्बन्ध बनाने के लिए तैयार हो जाती हैं। - हर पति-पत्नी में लड़ाई होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा लड़ाई रिश्ते को खराब करने में अहम भूमिका निभाती है। एक दूसरे की भावनाओं को न समझ पाना कई बार बड़े झगड़े का कारण बन जाता है और आपसी रिश्ते खराब

अचानक चलते हुए विमान के पंखे पर चढ़ गया यह शख्स, वीडियो में देखे फिर क्या हुआ

Image
नाइजीरिया के मुर्तला मुहम्मद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐसी घटना हुई जिससे वहां हड़कंप मच गया। लागोस शहर के इस हवाई अड्डे पर टेकऑफ कर रहे एक विमान के पंख पर एक व्यक्ति चढ़ गया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि घटना से विमान में मौजूद सभी यात्री इस दौरान घबरा गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, उसकी पहचान को खुलासा नहीं किया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अजमान एयर का बोइंग 737 जैसे ही रनवे पर उड़ान भरने ही वाला था कि एक व्यक्ति तेजी से विमान की तरफ आता दिखाई दिया। ऐसे में पायलट ने इंजन को पहले धीमा किया फिर उसे बंद कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया, 'वह दौड़ता हुआ विमान के करीब आया। उसके हाथ में सूटकेस था। पहले उसने सूटकेस को इंजन के अंदर रख दिया और फिर विंग पर चढ़ गया। '  विमान के अंदर मौजूद एक व्यक्ति ने घटना का विडियो बना लिया, जिसमें व्यक्ति को विमान के पंखे पर चलते हुए देखा जा सकता है। घबराए लोगों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण चालक दल से निकासी द्वार खोलने को कहा। व्यक्ति को बाद में

बॉयफ्रेंड संग 'Kiss' करते सुष्मिता सेन हुई बुरी तरह ट्रोल, देखे तस्वीरें

Image
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल सोशल मीडिया पर उनके साथ कई तस्वीरें साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसी ही एक प्यारी तस्वीर शेयर की। फोटो में मॉडल रोहमन सुष्मिता के गाल पर किस कर रहे हैं। रोहमन ने कैप्शन में लिखा है- 'मुझे इसके डिंपल बहुत पसंद हैं...मेरी मंचकिन सुष्मिता सेन आई लव यू'।  पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अमेरिका में अपनी दो बेटियों और ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ छुटि्टयां मना रही हैं। रोहमन के इस प्यारे से पोस्ट पर जवाब देते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा- 'सबकुछ तुम्हारा है...डिंपल और सब। मुझे ये तस्वीर पसंद हैं मुआह जान मेरी'। सुष्मिता सेन अपनी बेटियों रिनी और अलिशा के साथ यहां छुट्टियां मना रही हैं और सुष्मिता ने रविवार को अपने रोमांटिक पलों की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ कैप्शन में लिखा, "मेरे साथ चलो, सच का जश्न मनाते हुए , जो होगा, वो होगा, रोहन शॉल! ढेर सारा प्यार। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है की ये दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और अपनी प्यार भरी तस्वीरों को अपने