भारतीय टेक बाजार में अब पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन की भरमार हो चुकी है। इसे सबसे पहले वीवो ने अपने वी15 हैंडसेट में लॉन्च किया था। जिसके बाद कई कंपनियां ऐसे कैमरा वाले स्मार्टफोन लेकर आ चुकी हैं। अब लो बजट से लेकर मिड रेंज और प्रीमियम कैटेगरी तक के स्मार्टफोन में पॉप-अप कैमरा दिया है। लेकिन अब खबर आ रही है की Vivo ने अपने V15 Pro की कीमत में कटौती कर दी है। फोन के सभी वेरिएंट्स को 3,000 रुपये कम कर दिया गया है। इस फोन के 6 जीबी रैम को 26,990 रुपये के बजाय 23,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 8 जीबी रैम वेरिएंट को 29,990 रुपये के बजाय 26,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दोनों ही वेरिएंट को 3,000 रुपये कम में उपलब्ध करा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 5.0 पर काम करता है। इसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसमें 6.39 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा