सर्च इंजन कंपनी गूगल ने इस साल मई में आयोजित हुई वार्षिक बैठक Google I/O 2019 में एंडरॉयड के सबसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया था। हालांकि, उस समय इस ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया था। वहीं, Google ने गुरुवार को ऐलान किया है कि उसके नेक्स्ट जेनरेशन के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Android Q नहीं, बल्कि Android 10 होगा। इससे पहले एंड्रॉयड के जितने भी ऑफिशियल वर्जन लॉन्च हुए, उनका नाम किसी मिठाई या मीठे प्रोडक्ट पर था। गूगल का कहना है कि उसने अब तक जो नाम चुने उनमें से कुछ ऐसे थे, जिसका मतलब दुनिया के कई देशों के लोग समझ नहीं पाते थे। इसलिए अब ऐसा नाम रखा गया है जिसे हर कोई समझ सके। गूगल इसी के साथ ही एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लोगो को भी अपडेट करेगी, जोकि पहले से काफी मॉर्डन होगा। इस नए ऑपरोटिंग सिस्टम को कब तक उपलब्ध किया जाएगा फिलहास इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।