Posts

Showing posts from August 18, 2019

हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है...!

Image
हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है...! . और... . एक से ज्यादा औरतें हुईं तो... उस सफल आदमी की कहानी सावधान इंडिया में दिखाते हैं...!!!                                               ************* ट्रेन में यात्री ने पूछा - ये ट्रेन धीरे क्यों चल रही है? टीटी - भारी वर्षा के कारण... यात्री - तो फिर वर्षा को ट्रेन से उतार दो ना...!!! 

चाचा चौधरी का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है

Image
चाचा चौधरी का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है पर उससे तेज़ दिमाग क्राइम पेट्रोल में कुर्ला स्टेशन पर बैठे पनवाड़ी का चलता है जो 30 दिन पहले वहां से गुजरी महिला की चप्पल तक याद रखता है !!                                            *************** मेहमान - और बेटा, अब आगे क्या करोगे? . . . लड़का - कुछ नहीं बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा, नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं...!!!

एक बार फिर नुसरत जहां अपनी इन तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में है

Image
लोकसभा चुनाव 2019 में टीएमसी से एक्ट्रेस नुसरत जहां को जीत हासिल हुई है। चुनाव के ठीक बाद एक्ट्रेस ने शादी कर ली, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस संसद में शपथ लेते हुए पूरे भारतीय हिंदू लिवास में पहुंची थी। अब शादी के दो महीने बाद हाल ही में नुसरत हनीमून पर गईं थीं। जिसकी फोटो लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब शादी के दो महीने बाद एक्ट्रेस ने अपने संगीत की फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज में नुसरत काफी खूबसूरत लग रही है।संगीत सेरेमनी में उन्होंने पिंक और रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है, जब्कि निखिल ने ब्लू कलर का कोट और धोती पहनी है। दोनों का फोटो में रोमांटिक अवतार देखने को मिल रहा है। इनकी ये फोटो फैंस को भी जमकर पसंद आ रही हैं। फोटो अलग अलग स्टाइल की हैं। इस फोटोज को खुद नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फंक्शन को नुसरत इंज्वाज करती नजर आ रही हैं।  इससे पहले नुसरत ने अपनी हल्दी की फोटो शेयर की थी, इसमें भी वह काफी खूबसूरत नजर आई थीं।

पॉर्न देखने की लत है तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए

Image
हाल ही एक ये बात सामने आई है कि तीन तरह के लोग पॉर्न देखते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उन तीन के बारे में हम आपको बता देते हैं जिनके बारे में आप भी जान पाएंगे। ये तीन तरह के लोग होते हैं-  रिक्रिएशनल व्यूअर्स, डिस्ट्रेस्ड नॉन-कम्पलसिव व्यूअर्स और सेक्सुअली कम्पलसिव व्यूअर्स। 1. रिक्रिएशनल व्यूअर्स:- ऐसे लोग सेक्स लाइफ में खुश पाए गए हैं। ज्यादा पॉर्न देखने वालों में सेक्स को लेकर इच्छा कम हो जाती है। इस तरह के पॉर्न व्यूअर्स इमोशनल और सेक्सुअल दोनों तरह से सकारात्मक सोच वाले पाए गए हैं। 2. सेक्सुअली कम्पलसिव व्यूअर्स:- आपको बता दें, ये वो लोग होते हैं जो बहुत ज्यादा पॉर्न देखते हैं. इस रिसर्च में ज्यादातर पुरुष ही शामिल हैं। 3. डिस्ट्रेस्ड नॉन-कम्पलसिव व्यूअर्स:- ये वो लोग होते हैं जो पॉर्न सिर्फ इसलिए देखते हैं ताकि उन्हें अच्छा महसूस हो सके। इनकी लाइफ में सेक्स की कमी होती है जिसके लिए वो पॉर्न देखना पसंद करते हैं।

वीडियो ! फोन पर बात करने के चक्कर में ऑटो में बच्‍चा भूल गई मां

Image
सोशल मीडिया पर ए‍क विडियो चर्चा का केंद्र बन गया है। 25 सेकेंड के इस विडियो में कुछ ऐसा हो रहा है, जिसे सोचकर भी सिहरन हो जाती है। 25 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा हो रहा है जिसे सोचकर कोई भी हक्का-बक्का रह जाए। आपने अक्‍सर लोगो को ऑटो में अपना छाता या बैग भूलते देखा होगा पर, ये मैडम तो अपना बच्‍चा भूल गईं। इस वायरल वीडियो में एक महिला फोन पर बात करते हुए चलती जा रही है। जबकि पीछे से एक आदमी गोद में एक मासूम बच्चा लिए उसे आवाजें लगा रहा है। ऑटोवाला महिला को जोर-जोर से आवाज लगाकर रोकता है। फिर महिला के पास जाकर वह बच्चा उसे देता है और पूछता है कि बच्चा आपका ही है ना। महिला हां में जवाब देती है और अपने बच्चे को सीने से लगा लेती है। वहां पर आस-पास भी कई सारे लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस विडियो को @Amit_smiling नाम के यूजर ने शेयर किया है। विडियो शेयर करते हुए वह लिखते हैं, ‘अक्‍सर लोग ऑटो में अपना छाता या बैग भूल जाते हैं, ये मैडम तो अपना बच्‍चा भूल गईं।’ Aksar Log auto me apna chhata ya bag bhool jaate hai, ye Madam toh apna baccha bhool gayi 🤦🏻‍♂️ pic.twitter.com

मौनी रॉय के ड्रेसिंग स्टाइल पर फिदा हो जायेंगे आप, देखे हॉलिडे मस्ती की तस्वीरें

Image
मौनी अक्सर अपने फैशन सेंस से चर्चा में रहती हैं। कई बार वह अपने फैशन के चलते ट्रोल भी हुईं। मौनी रॉय इन दिनों एम्स्टर्डम में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं, हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं। मौनी इस दौरान सफेद कलर की Appapop शर्ट में दिखाई दे रही हैं, उनके इस लेटेस्ट ड्रेसिंग पर फैंस भी फिदा हो गए हैं। इससे पहले मौनी एम्स्टर्डम की bibliophile लाइब्रेरी से अपनी पिक क्लिक कर शेयर की थी। मौनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'  की शूटिंग में बिजी हैं। मौनी रॉय कलर्स टीवी के सीरियल 'नागिन' के कारण ज्यादा जानी जाती है। यह सीरियल छोटे पर्दे पर काफी हिट रहा है। मौनी रॉय कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी डांस शो 'झलक दिखलाजा' के 2014 सीजन की फाइनालिस्ट रही हैं।  अगर उनके ड्रेसिंग स्टाइल की करें तो टीवी इंडस्‍ट्री में कदम रखने से लेकर अब तक मौनी के ड्रेसिंग सेंस में काफी अच्‍छे बदलाव देखने को मिले। ये बदलाव न सिर्फ टीवी एक्ट्रेस बल्कि बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों को भी मात देते है।

Vodafone ने पेश किया 20 रुपए वाला प्लान, फुल टॉकटाइम के साथ ले पूरे महीने मजा

Image
रिलायंस Jio के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है और इस बीच कई टेलिकॉम कंपनियां सस्ते प्लान लॉन्च करने के साथ ही अपने पुराने प्लान्स में भी बदलाव कर रही हैं। वहीं अब टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स के लिए मिनिमम रिचार्ज में बदलाव किया है। मिनिमम रिचार्ज स्कीम आई है तब से प्रीपेड यूजर्स को कंपनी की सर्विसेज जारी रखने के लिए हर महीने 24 या फिर 35 रुपये का रिचार्ज कराना जरूरी हो गया है। हालांकि, अब यूजर्स इस 20 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज करके भी अपने नंबर पर सर्विसेज को जारी रख सकते हैं। इसमें यूजर्स को 20 रुपये के टॉकटाइम के साथ 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी बढ़ाने की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि मिनिमम रिचार्ज स्कीम की वजह से दूसरे नेटवर्क पर शिफ्ट हो रहे कस्टमर्स को रोकने के लिए वोडाफोन का यह एक अच्छा कदम है। अब सिर्फ 20 रुपए के प्लान में टॉक टाइम के साथ वैलिडिटी एक्सटेंशन भी मिलेगी।   

इस लड़की के है अनोखी बिमारी, हमेशा साथ रखना पड़ता है हेयर ड्रायर

Image
लोगों को कई तरह की अजीब बीमारी होने लगी है जिसके नाम भी आपने कभी नहीं सुने होंगे। आज एक और ऐसी ही बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे एक लड़की गुज़र रही है। जी हाँ, आज हम आपको एक ऐसी ही अनोखी बिमारी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें इस महिला को अपने साथ हेयर ड्रायर रखने की जरूरत पड़ती है। तो आइये जानते है इस महिला की अनोखी बिमारी के बारे में।  खबरों के अनुसार सोफी को एक ऐसी अजीब बीमारी है जिसके कारण उसे किसी आम आदमी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा पसीना आता है। अब उनकी ये बीमारी उनकी सबसे बड़ी मुश्किल बन चुकी है।इस लड़की को जिंदा रहने के लिए एक दिन में लगभग 6 लीटर पानी पीना पड़ता है। सोफी की बीमारी के बारे में डॉक्टर्स ने बताया कि उनको हाइपरहाइड्रोसिस नामक एक रेयर बीमारी है और यह ऐसी बीमारी है जो हर 200 लोगों में से एक को प्रभावित करती है। हाइपरहाइड्रोसिस बीमारी में किसी भी इंसान के शरीर से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है और इसके बाद ऐसा लगता है जैसे कि वो शख्स अभी-अभी नहा कर आया हो। ऐसे में सोफी के कपड़े काफी जल्दी गीले हो जाते हैं और दिनभर में ना जाने कितने कपड़ें बदलती है।

छात्र इस वजह से स्कूल लाइफ में ही बनाना चाहते है शारीरिक सम्बन्ध

Image
वैसे प्यार की कोई उम्र नहीं होती है लेकिन शारीरिक सम्बन्ध बनाने की उम्र होती है लेकिन आजकल के बच्चे इस उम्र की कोई परवाह नहीं करते है। अगर ब्रिटेन के स्वांसी विश्वविद्यालय द्वारा करवाए गए एक ताजा अध्ययन के विश्वास करे तो ब्रिटेन के 20 फीसदी से भी अधिक छात्र यौनकर्म अपनाने के बारे में सोच रहे हैं। ब्रिटेन के स्वांसी विश्वविद्यालय द्वारा करवाए गए एक ताजा अध्ययन के विश्वास करे तो ब्रिटेन के 20 फीसदी से भी अधिक छात्र यौनकर्म अपनाने के बारे में सोच रहे हैं। समाचार पत्र ‘एशियन लाइट’ में प्रकाशित रपट में अध्ययन के हवाले से कहा गया है कि वास्तव में उनमें से पांच फीसदी छात्र पहले ही यौनकर्म में संलिप्त रहे हैं तथा छात्राओं की अपेक्षा छात्रों का रुझान इस ओर ज्यादा है। यौनकर्म के अंतर्गत स्ट्रीपिंग , फोन पर उत्तेजक बातचीत, उत्तेजक नृत्य और यौनाचार शामिल हैं। इसमें एस्कॉर्ट के रूप में कार्य भी शामिल है। इसके अलावा बिना किसी के संपर्क में आए वेबकैम के जरिए एवं ग्लैमर मॉडलिंग के जरिए भी छात्र यौनकर्म से कमाई करने के इच्छुक हैं।

अच्छी पत्निया वे होती है जो पतियों को

Image
अच्छी पत्निया वे होती है जो पतियों को "अच्छी तरह सताती हैं" ... और बुरी पत्नियां वे होती हैं जो पतियों को "बुरी तरह सताती हैं" ... सताती दोनों ही है।                                         ************** में ओप्पो ओर वीवो के फ़ोन का दिल से शुक्रगुज़ार हु अगर ये ना होते तो मेरी खूबसूरती अंदर ही अंदर दब के मर जाती #black_beauty

बचपन में, जिनकी मम्मी घसीटते हुए....

Image
बचपन में, जिनकी मम्मी घसीटते हुए.... स्कूल छोड़ने आती थी, वो लड़कीयॉ भी आज कल ट्विटर पर, स्टेटस डाल रहे हैं.... I miss my School Dayzzz...                                           *************** Chutkule 5 घंटे · शरीर को इतना मेन्टेन रखो की लोग तुम्हारा जनाजा उठाते वक्त गालिया न दे !!

अपने शरीर की फिटनेस चेक करने का आसान और देसी तरीका

Image
अपने शरीर की फिटनेस चेक करने का आसान और देसी तरीका , कमरे का दरवाजा बंद करो और मुर्गा बनकर देखो, यदि बन गये तो समझो फिट हो !!                                                 ************** इंसान 2 किलो का सर हिला के न कर देता है जबकि जुबान सिर्फ 2 ग्राम की ही होती है उसे कष्ट नही देता वाह रे मनुष्य !!

संता ने चार लोगों को कार से दबा दिया...

Image
संता ने चार लोगों को कार से दबा दिया... जज - तुमने तो शराब भी नहीं पी थी तो फिर ऐसा क्यों किया? संता - कस्टमर केयर वालों ने कहा था कि इस गाने के लिए चार दबाएं...!                                                 *************** भिखारी - साहब एक रुपया दे दो। साहब - कल आना कल। भिखारी (झल्लाकर) - इसी कल-कल के चक्कर में मेरा लाखों रुपया इस मोहल्ले में फंसा हुआ है...!

एक बेवड़े ने रात 12 बजे वाइन शॉप मालिक को फोन लगाया...

Image
एक बेवड़े ने रात 12 बजे वाइन शॉप मालिक को फोन लगाया... बेवड़ा - तेरी दूकान कब खुलेगी? मालिक - सुबह 9 बजे... बेवड़ा (फिर से फोन लगाकर) - तेरी दुकान कब खुलेगी ? मालिक - बताया ना सुबह 9 बजे!! बेवड़े ने फिर फोन लगाकर पूछा - दुकान कब खुलेगी?  मालिक बोला - अबे बेवड़े कितनी बार बताऊं सुबह 9 बजे दुकान खुलेगी... सुबह 9 बजे आना... बेवड़ा बोला - मैं दुकान के अंदर से बोल रहा हूं... घबराकर मालिक दुकान पर पहुंचा और ताला खोल के चेक करने लगा... तभी बेवड़ा पीछे से आया और बोला - अब दुकान खोल ही दी है तो एक क्वार्टर रॉयल स्टैग की दे दो...!

वीडियो ! भारतीय सेना के जवानों का ऐसा जबरदस्त डांस आपने नहीं देखा होगा

Image
भारतीय सेना के जवानों को सीमा पर खड़ा कर दो तो दुश्मनों के छक्के छुड़ा देती है। बाढ़ और भूकंपग्रस्त इलाके में ले जाओ तो मुश्किलें भी रास्ता छोड़ देती हैं। अगर डांस फ्लोर पर खड़ा कर दो तो अच्छे-अच्छे डांसर भी फेल हो जाते हैं। पिछले साल सेना के कुछ जवानों का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने एक बांग्ला गाने पर इतनी एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस दी कि उसे देखते ही आपकी सारी बोरियत छूमंतर हो जाएगी।    इस वीडियो में एक फौजी अकेले ही डांस कर रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको भी मज़ा आने वाला है। इनके डांस को देखकर आप कह सकते हैं कि उनमे डांस की स्किल भी जबरदस्त है। देखा जा सकता है उन्हें सभी ट्रेनिंग के साथ डांस भी सिखाया जाता है।

शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद अक्सर मर्दो को होती है यह परेशानी

Image
पुरुष अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं, खासकर महिलाओं से तो बहुत ज्यादा और यही वजह है कि वे इंटरकोर्स के बाद उस पूरे एक्सपीरियंस के बारे में बहुत कुछ सोचते हैं। हमने इस बारे में कुछ पुरुषों से पूछा कि पोस्ट-सेक्स यानी सेक्स के बाद उन्हें कैसा महसूस होता है और क्या वे किसी तरह का प्रेशर खुद पर महसूस करते हैं? 'सेक्स के बाद ज्यादातर पुरुष अपनी परफॉर्मेंस के बारे में सोचते हैं। वे अपनी पार्टनर के एक्सप्रेशन्स और बॉडी लैंग्वेज के जरिए यह जानने की कोशिश करने में लगे रहते हैं कि उसके लिए यह पूरा एक्सपीरियंस कैसा रहा। 'सिर्फ महिलाएं ही नहीं बहुत से पुरुष भी ऐसे हैं जो पोस्ट-सेक्स यानी सेक्स के बाद अच्छा महसूस नहीं करते हैं। सेक्स सेशन के करीब 40 मिनट बाद तक मुझे उदासी महसूस होती रहती है और यह बेहद सामान्य प्रतिक्रिया है। 'मेरी गर्लफ्रेंड चाहती है कि मैं सेक्स के बाद करीब 1 घंटे तक उसको अपनी बाहों पर भरकर रखूं और उससे मीठी-मीठी बातें करूं। ऑफिस में थकान भरे दिन के बाद मेरे लिए यह नामुमकिन हो जाता है कि मैं देर रात तक अपनी आंखें खोलकर रखूं। 'ईमानदारी

गूगल ने तोडा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर किया यह बदलाव

Image
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने इस साल मई में आयोजित हुई वार्षिक बैठक Google I/O 2019 में एंडरॉयड के सबसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया था। हालांकि, उस समय इस ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया था। वहीं, Google ने गुरुवार को ऐलान किया है कि उसके नेक्स्ट जेनरेशन के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Android Q नहीं, बल्कि Android 10 होगा। इससे पहले एंड्रॉयड के जितने भी ऑफिशियल वर्जन लॉन्च हुए, उनका नाम किसी मिठाई या मीठे प्रोडक्ट पर था। गूगल का कहना है कि उसने अब तक जो नाम चुने उनमें से कुछ ऐसे थे, जिसका मतलब दुनिया के कई देशों के लोग समझ नहीं पाते थे। इसलिए अब ऐसा नाम रखा गया है जिसे हर कोई समझ सके। गूगल इसी के साथ ही एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लोगो को भी अपडेट करेगी, जोकि पहले से काफी मॉर्डन होगा। इस नए ऑपरोटिंग सिस्टम को कब तक उपलब्ध किया जाएगा फिलहास इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

कॉन्‍ट्रोवर्सी क्‍वीन पूनम पांडे ने शेयर किया अब तक का सबसे बोल्‍ड वीडियो

Image
कॉन्‍ट्रोवर्सी क्‍वीन पूनम पांडे अपने बोल्‍ड वीडियो के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्‍हें पता है कि सुर्खियों में कैसे बने रहना है। पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर इंटरनेट पर पूनम पांडे का बोल्ड लुक इंटरनेट पर वायरल रहता हैं। पूनम पांडे खुद इंस्टाग्राम पर अपनी सेक्सी फोटो और वीडियो को शेयर करती रहती हैं। पूनम पांडे के करियर की बात करें तो पूनम पांडे बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बी टाउन की कई फिल्मों में पूनम पांडे सेक्सी सीन कर सनसनी मचा चुकी हैं। आज भी इंटरनेट पर पूनम पांडे के फिल्म के बोल्ड सीन को काफी देखा जाता हैं। वहीं पसंद भी किया जाता हैं। View this post on Instagram Stay tuned. NEW VIDEO COMING OUT TONIGHT! Only on my website www.thepoonampandeyapp.com Link in my bio. A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on Aug 22, 2019 at 6:28am PDT View this post on Instagram I will keep my Promise. #indvswestindies #cwc20

इस गाय की कीमत है 22 करोड, बहुत दूर दूर से लोग आते है देखने

Image
भारत में गाय को माँ का दर्जा दिया जाता है, लेकिन दुनिया के एक हिस्से में ऐसी गाय है,जो सबसे अनोखी है। कनाडा की इस गाय को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस गाय का नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। गाय के मालिक ने इसका नाम लेविसडेल गोल्ड मिस्सी रखा है। गाय का नाम सुनकर आपको लग रहा होगा कि इसके नाम में ही सोना है, मगर इसकी कीमत भी सोने से कम नहीं है। इस गाय की शुरुआती बोली 22 करोड रुपए रख दी गई और इतनी कीमत सुनकर ही आम लोग इसके बारे में सोच भी नहीं सकते है। यह ऐसी गाय है जो साल में 9700 किलो दूध देती है इसकी यह खास बात को सुनकर लगता है कि एक गाय के लिए इतनी कीमत होना तो ये कीमत काफी होगी। खबरों की माने तो इस गाय की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है।

पहली बार सम्भोग के दौरान लड़कियों के दिमाग में आते है ये ख़याल

Image
आज की लड़कियों के लिए सेक्स आम बात हो गयी है वैवाहिक जीवन हो या फिर लव रिलेशन। जिससे उनके शारीरिक विकास मे काफी बदलाव आये है जो डेली हमे देखने को मिलते है। पहली बार सेक्स करने पर उन्हें कई तरह के डर सताते हैं। कुछ महिलाओं के लिए पहली बार का सेक्स यादगार होता है वहीं कुछ के लिए ये दर्दभरा भी होता है। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं महिलाएं पहली बार सेक्स करने पर क्या सोचती हैं। - सेक्स को लेकर सभी को ये भ्रान्ति होती है कि सेक्स के समय काफी दर्द होता है लेकिन ये एक ऐसा मौका होता है जब आपको अपनी पार्टनर के डर को खत्‍म करना होता है। - लड़कियों को ये डर भी रहता है कि पहली बार सेक्स करने पर ब्लीडिंग होती है लेकिन हमेशा ये ज़रूरी नहीं है। कई बार एक्सर्साइज़ करने या फिर मास्‍टरबेशन करने से हायमन टूट जाती है जिससे ब्लीडिंग नहीं होती। - सेक्‍स से पहले महिलाओं के साथ फोरप्ले करना बहुत जरुरी होता है ताकि उनके प्राइवेट पार्ट में ठीक से लूब्रिकेशन हो सके। ऐसे में उन्हें दर्द कम होता है। - महिलाएं ये सोचती हैं कि कहीं उनके पार्टनर ने बहुत तेजी से पेनिट्रेट किया तो उनका क्‍या हाल होगा। इसके

पत्नी - अगर मैं ना होती, तो तुम्हारा क्या होता?

Image
पत्नी - अगर मैं ना होती, तो तुम्हारा क्या होता? . . . पति - भला हो जाता मेरा...!                                                    *************** घोर कलयुग आ गया है... जिस दोस्त की शादी में जी-जान से नाचे थे... वो नालायक अपनी बीवी को शादी की एलबम दिखाते हुए बोला- शराबी हैं साले...!

पप्पू - परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वाइन कर लूंगा

Image
पप्पू - परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वाइन कर लूंगा। गप्पू - क्यों? पप्पू - रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी...!                                            ************** अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि... भाभी बोली - कहां जा रहे हो? पप्पू - चिड़िया को दाना देने! भाभी - तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है...!

गर्लफ्रेंड - जानू, मेरे सिर में बहुत दर्द है।

Image
गर्लफ्रेंड - जानू, मेरे सिर में बहुत दर्द है। ब्वॉयफ्रेंड ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा - अब सही हुआ? गर्लफ्रेंड - हां, अब बिल्कुल सही हो गया... पास में ही खड़ा एक डॉक्टर मन ही मन में भुनभुनाते हुए - लानत है मेरी एमबीबीएस की डिग्री पर...!!! 

पति (मुस्कुराते हुए) - नहीं, मैं तो सिर्फ तुम्हे ये बताना चाहता था

Image
पति किचन में जाता है, उसकी पत्नी रोटी बना रही होती है, वो उसे टोकता है- ये क्या कर रही हो, ऐसे मत पलटो, ऐसे जल जाएगी रोटी, जल्दी करो जल जाएगी रोटी...! पत्नी (गुस्से में) - अब तुम मुझे सिखाओगे रोटी बनाना...? पति (मुस्कुराते हुए) - नहीं, मैं तो सिर्फ तुम्हे ये बताना चाहता था कि जब मैं ड्राइविंग करता हूं और तुम बोलती हो तो मुझे कैसा लगता है...!

सर आप बैंकॉक की यात्रा के दो टिकट जीते हैं

Image
लॉटरी कंपनी से एक कॉल - सर आप बैंकॉक की यात्रा के दो टिकट जीते हैं, आप किसके साथ जाएंगे? . . . पप्पू - मैं अकेला ही दो बार जाऊंगा...!                                            ************** दोस्त - तेरी बीवी कुछ कहती नहीं, जब शाम को दारू पीके घर जाता है? पप्पू - कहती नहीं, बोलती है! दोस्त - क्या? पप्पू - बोलती है, कीड़े पड़ेंगें... तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हे बिगाड़ा...!

अगर आपके भी पीरियड मिस होते है तो करे ये घरेलु उपाय

Image
अक्सर कुछ कारणों से महिलाओं के पीरियड मिस हो जाते हैं। ऐसे में स्त्री घबराने लगती है। पीरियड्स यानी मासिक धर्म स्त्री में होने वाली एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। किसी कन्या को जो सबसे पहली बार ऋतु स्त्राव होता है उसे रजोदर्शन कहते हैं। यह मासिक धर्म हरेक 28 दिन के अंतराल से लगभग 45 से 50 उम्र तक बना रहता है। यह स्त्राव 3 दिनों से लेकर 6 दिनों के समय के लिए होता है।  दिन में तीन बार दो-दो ग्राम गरम पानी से सेवन करना चाहिए जिससे मासिक धर्म खुल जाता है। कच्चे पपीते की सब्जी बनाकर कुछ दिनों तक खाने से मासिक धर्म खुलकर आने लगता है। 3 ग्राम काली मिर्च का चूर्ण शहद के साथ सेवन करने से पीरियड्स टाइम पर आता है। प्याज का सूप एक कप बनाए उसमें थोड़ा सा गुड़ घोल ले। इसे पीने से रुका हुआ मासिक धर्म खुल जाएगा। 3 ग्राम तुलसी की जड़ का चूर्ण शहद के साथ सेवन करें इससे मासिक धर्म समय पर आता है। दूब का रस एक चम्मच की मात्रा में प्रतिदिन सुबह के समय पीने से रुकी माहवारी खुल जाती है। बरगद की जटा, मेथी और कलौंजी सब 3-3 ग्राम की मात्रा में लेकर मोटा मोटा पीस ले।  फिर आधा किलो पानी में सब चीजें डा

लड़कियों का बलात्कार होने से बचाने के लिए यहां पर किया जाता है कुछ ऐसा

Image
लड़कियां अक्सर प्रथाओं के नाम पर कुप्रथाओं की भेट चढ़ा दी जाती हैं। ऐसी ही एक अजीबो-गरीब प्रथा सामने आई। ये ख़बर देखने और सुनने में ही दिल दहला देने वाली है। खबर है कि लड़कियों का बलात्कार होने से बचाने के लिए अफ्रीका में एक दर्दनाक प्रथा का चलन है। वहां के लोगों का मानना है कि प्रथा का पालन करने से लड़कियों का रेप नहीं हो सकता और वो शादी से पहले गर्भवती नहीं होंगी। साथ ही कोई भी पुरुष लड़कियों पर बुरी नज़र नहीं डालेगा और वो सुरक्षित रहती हैं।  अफ्रीका के कई देशों जैसे साउथ अफ्रीका, कैमरून और नाइजीरिया जैसी जगहों पर लड़कियों को रेप से बचने के लिए उन्हें असहनीय पीड़ा और दर्द से गुजरना होता है। इस अनोखी प्रथा का नाम है ‘ब्रेस्ट आयरनिंग’, जिसमें किशोरावस्था के शुरू होते ही लड़कियों के ब्रेस्ट को गर्म लकड़ी के टुकड़ों से दागा जाता है, ताकि वे बढ़ न सकें और सपाट रहें। ब्रेस्ट आयरनिंग’ प्रथा में किशोरावस्था में ही लड़कियों के स्तन विकसित होने की प्रक्रिया को रोक दिया जाता है। लड़कियों के स्तनों को बढ़ने से रोकने के लिए उन्हें गर्म लोहे की छड़ों या गर्म पत्थर से दाग दिया जाता है, ताकि वो

ऐक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से लगाई आग

Image
मॉडल और ऐक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला इस समय प्रेगनेंट हैं। अपनी सेक्सी तस्वीरों से हमेशा चर्चा में रहने वाली ब्रूना प्रेग्नेंसी में भी सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से सनसनी मचाए हुई हैं। इस दौरान वह ब्लैक स्विमसूट में कॉफी सेक्सी लग रही थी।   ब्रूना ने जुलाई 2018 में बॉयफ्रेंड एलन से सगाई की थी। दोनों मई 2019 में शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी थी। बता दें कि ब्रूना 38 हफ्तों की प्रेग्नेंट हैं।  बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ब्रूना ने शादी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ''शादी एक मैरिज सर्टिफिकेट सिवाय कागज के टुकड़े के अलावा कुछ भी नहीं है. ये दो लोगों को साथ में रखने के लिए काफी नहीं है। ''

पार्टनर के प्रेग्नेंट होते ही हर मर्द के दिमाग में चलने लगती है यह बाते

Image
माँ और बाप बनने का सुख संसार का सबसे बड़ा सुख होता हैऔर दुनिया का हर शादीशुदा कप्पल बेटे बेटियों का सुख चाहता है। माँ-बाप बनने की ख़ुशी के एहसास को सब्दो में बयान नहीं किया जा सकता। गर्भ में पल रहे बच्चे को गोद में खिलाने का इंतज़ार माता-पिता बड़ी ही बेसब्री से करते हैं। प्रेगनेंसी के दौरान स्त्रियों के दिमाग में अलग-अलग तरह के ख्याल आने लगते व नयी विचार धाराएं पैदा हो जाती हैं। जिस तरह से माँ के दिमाग में अपने होने वाले बच्चे के लिए कई सारे विचार रहते हैं, उसी प्रकार पुरुषों को भी पिता बनने के चलते दिमाग में कई सारे विचार चलते रहते हैं। जैसे-जैसे डिलीवरी की डेट पास आने लगती हैं, पुरुषों को कई बातों का भय सताने लगता हैं। प्रेगनेंसी की समाचार सुनते ही जहां पतियों को अपने पिता बनने की ख़ुशी रहती हैं। उसी कई में उन्हें यह भय भी सताता रहता हैं कि क्या वह एक अच्छे पिता बन पाएंगे । पति अक्सर बच्चे के आने से पहले ही यह सोच लेते हैं कि बच्चे आने से साथ-साथ उनपर जिम्मेदारियों का अम्बार टूट पड़ेगा।

आपने लोगो की जींस पर मधुमक्खियों का छत्ता नहीं देखा होगा, देखे वीडियो

Image
आपने मधुमक्खियों का छत्ता तो देखा ही होगा। आपने मधुमक्खियों का छत्ता पेड़, इमारतों के किनारों या फिर छत पर देखा होगा। पर आज हम आपको ऐसी जगह दिखायेंगे जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर एक ऐसा विडियो शेयर किया है, जिसे देखकर जनता सोच में पड़ गई है। दरअसल, इस विडियो में एक शख्स है, उसने जो जींस पहनी है उसके पीछे मधुमक्खियों ने अपना घर बना रखा है। यह कैसे हुआ? किरण रिजिजू ने बुधवार को यह विडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सही में मधुमक्खियों का यह छत्ता बड़ी ही अजीब जगह है। यह सिर्फ नागालैंड में हो सकता है!’ This is really a Beehive in an unlikely place. This can happen only in Nagaland! Sources; @MmhonlumoKikon from Nagaland pic.twitter.com/fpqpD5JJku — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 21, 2019

वोडाफोन धमाका ! 70 दिनों की वैधता के साथ लांच किया सबसे सस्ता प्लान

Image
मार्केट में कॉम्पटीशन को देखते हुए अब Vodafone 299 रुपये का प्रीपेड प्लान लेकर आया है जिसके तहत यूज़र्स को 70 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 3जीबी डेटा और एक हजार एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान में वैलिडिटी पीरियड के दौरान किसी भी नंबर पर यूज़र्स को अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो लोग कम डेटा और वॉइस कॉल का ज्यादा प्रयोग करते हैं। Rs 299  का यह प्रीपेड प्लान वोडाफोन की ओर से एक बोनस कार्ड है जो 70 दिन की वैधता ऑफर करता है और सब्सक्राइबर्स इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं और प्लान में कुल वैधता के लिए 3GB डाटा और 1000 SMS ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की रखी गई है। प्लान के बारे में एक नापसंद आने वाली बात यह है कि यूज़र्स को पूरी अवधि के लिए केवल 3GB डाटा मिल रहा है और इसी तरह उपभोक्ता 1000 SMS का ही लाभ उठा सकते हैं। Airtel ने भी 299 का प्लान लॉन्च किया है लेकिन वह वोडाफोन से अलग है। इसमें यूज़र्स को सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। हालांकि, अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल वॉइस कॉल की सु

न्यूड होकर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उड़ा दिए सब के होश, वीडियो वायरल

Image
बॉलीवुड की सेक्स सिंबल कही जाने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा लंबे समय बाद चर्चा में आ गई हैं। शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर अपनी हॉट अदाओं से आग लगाती रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अपनी बोल्ड फोटो और वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। ऐसी ही एक और वीडियो शर्लिन ने शेयर की है।   वीडियो में शर्लिन न्यूड बेड पर लेटी नजर आ रही हैं और आप-पास बैड पर बहुत सारे डॉलर्स बिखरे नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ डॉलर्स शर्लिन पर बरसते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने लिखा है दोस्तों, thanks for showing Kataar great love on youtube #kataar। शर्लिन की फिल्मों की बात करें तो वो 'रेड स्वास्तिक', 'दिल बोले हड़िप्पा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 3' की कंटेस्टेंट भी रहीं हैं। शर्लिन ने एमटीवी स्पिलिट्स सीजन 6 को भी होस्ट किया है। View this post on Instagram Dosthon, thanks for showing Kataar great love on youtube ❤️⭐️ #kataar A p

उड़ने वाला सांप देखकर लोगों के बीच मचा हड़कंप, देखे वीडियो

Image
अब तक आपने कई तरह के सांप देखे होंगे, लेकिन उड़ने वाला सांप नहीं देखा होगा जो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में एक ऐसा  सांप देखा गया है जिसकी चर्चा कुछ ज्यादा ही हो रही है और इसका वीडियो भी वायरल किया जा रहा है। ओडिशा के भुवनेश्वर में एक दुर्लभ प्रकार का सांप देखा गया, जो उड़ सकता है। इस सांप को एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लाया था। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को दो फुट लंबे उड़ने वाले इस साप के साथ देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने सांप को वन विभाग के हवाले कर दिया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। पुलिस लड़के से पूछताछ कर रही है।  #WATCH Odisha: A flying snake was seized from possession of a man in Bhubaneswar today. He used to earn his livelihood by displaying the snake to public. City forest division incharge says "It's offence under Wildlife Protection Act.We&#