ट्रैफिक हवलदार ने एक स्कूटर वाले आदमी को पकड़ लिया...

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली - अजी सुनते हो? पति - बोलो, क्या हुआ? पत्नी - मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो। पति - ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले। ************** ट्रैफिक हवलदार ने एक स्कूटर वाले आदमी को पकड़ लिया... ट्रैफिक हवलदार - 30 हजार का चालान है... स्कूटर वाला - पर मेरे पास पैसे नहीं हैं। ट्रैफिक हवलदार ने इंस्पेक्टर को फोन किया और बोला - साहब, ये स्कूटर वाले के पास चालान भरने के पैसे नहीं हैं...। इसकी किडनी निकलवा लूं क्या? यह सुनकर स्कूटर वाला स्कूटर छोड़कर भागा!