Posts

Showing posts from September 8, 2019

64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ रियलमी ने लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, मिलेगा ऐंड्रॉयड 10

Image
चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने शुक्रवार को भारत में अपना 64MP वाला फोन रियमी XT लॉन्च किया। अब रियलमी के उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट सामने आई है जिन्हें ऐंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। रियलमी XT की लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी ने साफ किया कि रियलमी XT, रियलमी X ,रियलमी 5 और रियलमी 3 प्रो को ऐंड्रॉयड 10 अपडेट मिलेगा।  यह देश का पहला फोन है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। फोन दो कलर ऑप्शन पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध होगा। फोन की पहली सेल 16 सितंबर से शुरू होगी। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ कंपनी ने कई एक्सेसरीज भी लॉन्च किए, जिसमें पावरबैंक (कीमत 1,299 रुपए), वायरलेस बड्स (1,799 कीमत) और रियरमी XT के प्रोटेक्टिव केस (कीमत 399 रुपए) को भी लॉन्च किया। फीचर्स :-  - रियर कैमरा - क्वॉड कैमरा सेटअप, प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्

इस कारण से शारीरिक सम्बन्ध के दौरान महिलाओं से पहले थक जाते है मर्द

Image
आजकल शारीरिक सम्बन्ध हर कोई बनाता है। सेक्‍स संबंध को सबसे अच्‍छा व्‍यायाम माना जाता है, लेकिन अक्‍सर पुरुष सेक्‍स संबंध बनाने के बाद थक जाते हैं, कुछ तो सेक्‍स के बाद सोना पसंद करते हैं। सेक्स के बाद इंसान को चलने फिरने में भी दिक्कत महशूस होती है। वर्तमान में तनाव और वयस्‍त दिनचर्या भी इसके लिए बहुत जिम्‍मेदार है। इन कारणों से होती है थकान.....    1. हार्मोन यौन संबंध के बाद पुरुषों में होने वाले ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन के स्राव और प्रोलेक्टिन के स्राव के कारण भी ऐसा होता है। 2. सेक्‍स समय दिनभर की थकान दूर करने में यौन संबंध की बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका होती है, इससे तनाव दूर होता ही है शरीर को भी आराम मिलता है। 3. सेक्‍स संबंध महिलायें आर्गेज्‍म के बाद भी पुरूषों का प्‍यार चाहती हैं लेकिन ज्‍यादातर पुरूष उसे नहीं समझ पाते और चरमसीमा पर पहुंचकर सो जाते हैं। 4. ज्‍यादा देर के लिए नहीं संभोग क्रिया के दौरान स्‍खलन के बाद पुरुष के सारे अंग आराम मांगते हैं, जिसके कारण पुरुष नींद की आगोश में चले जाते हैं।

नाबालिग के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर जेल वह जाएगा

Image
नाबालिग के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर जेल वह जाएगा जिसके नाम पर गाड़ी है यह सुन कर सब लोगो ने गाड़िया अपनी अपनी बीवी के नाम ट्रांसफर करा दी !!                                             **************** में चाहता हूं कोई अच्छी सी लड़की अदालत में जाके . मेरी पत्नी होने का दावा करे !!

उस ट्रैफिक हवालदार का दुःख किसी को नही दिख रहा

Image
उस ट्रैफिक हवालदार का दुःख किसी को नही दिख रहा जो 31 अगस्त को रिटायर हो गया !!                                        ************** रात को फ्रिज से खरबूजा निकाला, काटा और खा लिया... . मीठा कम था.... . अब सुबह से घरवाली कह रही है... कि.... कद्दू नहीं मिल रहा !!

ब्यूटी पार्लर के बाहर लिखी एक खूबसूरत लाइन

Image
महंगाई के इस दौर में करना पड़ता है अपने खर्चों पर काबू . . शिकंजी को कोक में कन्वर्ट करने की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू !!                                      *************** ब्यूटी पार्लर के बाहर लिखी एक खूबसूरत लाइन "यहां ईश्वर की रचना से छेड़छाड़ की जाती है"

पति मजाकिया मूड में अपनी पत्नी से बोला- नाच बसंती नाच...

Image
एक परिवार सिनेमा हॉल में शोले फिल्म देख कर घर आया... पति मजाकिया मूड में अपनी पत्नी से बोला- नाच बसंती नाच... फिल्म का जोश सभी के रग-रग में दौड़ रहा था... बच्चे बोल पड़े - मम्मी इस कुत्ते के सामने मत नाचना...!                                   ************* टीचर - 15 फलों के नाम बताओ... चिंटू - आम, सेब, पपीता... टीचर - गुड, 12 का और बताओ... चिंटू - एक दर्जन केला...!

दो बुजुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए...

Image
दो बुजुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए... जज ने पूछा - इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप? महिला बोली - जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं। जज ने पूछा - वो कैसे? महिला ने कहा - इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं... और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो ये अपने कान की मशीन निकाल देते हैं...!!!

TV एक्ट्रेस तान्या शर्मा कि इन तस्वीरों में नजर आई असली खूबसूरती

Image
TV एक्ट्रेस और स्टार प्लस के सीरियल साथ निभाना साथिया में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी तान्या शर्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। इसकी वजह बनी है तान्या के वेकेशन पिक्चर्स जो असल में इतनी खूबसूरत हैं कि, इन फोटोज को देखकर आपका भी वेकेशन पर जाने का मन करने लगेगा। इस तस्वीर में तान्या स्वीमिंग पुल के बीच में सुबह का नाश्ता करती नजर आ रही हैं। स्वीमिंग पुल में तान्या की अदाओं को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि, तान्या ब्रेकफास्ट से भी ज्यादा हॉट लग रही हैं। स्वीमिंग पुल से निकलकर तान्या शर्मा ने समंदर की लहरों का भी भरपूर आनंद उठाया। इस दौरान तान्या ब्लैक एंड व्हाइट कलर के शानदार आउटफिट में हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आई। स्वीमिंग पूल में उतरते समय तान्या बिकिनी में नजर आई। अब वेकेशन के समय पर पूल में आराम करना तो बनता ही है। तस्वीर में तान्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान स्वीमिंग पूल में आराम फरमाने के साथ साथ तान्या ने बड़े ही स्वैग के साथ कैमरे के सामने पोज भी दिए। तान्या का ब्लैक सनग्लास उनके लुक पर और भी चार चांद लगा रहा है।

महिलाओं की नाभि बयां करती है उनकी ज़िन्दगी से जुड़े कई राज़, आप भी जाने

Image
नाभि पेट पर एक गहरे निशान के रूप में होती है। जो नवजात शिशु से गर्भनाल को अलग करने के कारण बनती है। भ्रूण को पोषण देने का कार्य नाभि ही करती है। इस नाभि में कई गुण छिपे होते है। जिसे देखकर व्यक्ति के व्यवहार के बारे में पता लगाय जा सकता है। लेकिन समुद्रशास्त्र में नाभि की अन्य विशेषताओं की ओर भी इंगित किया गया है। आईए हम आपको बता रहे है नाभि की विशेषताएं....  1. समतल नाभि ऐसी महिलाओं से संभलकर रहें, क्योंकि जल्द गुस्सा होना इनके स्वभाव में रहता है। 2. गहरी नाभि (स्त्री-पुरुष) नाभि यदि गहरी होती है वे सौन्दर्य प्रेमी होते हैं। रोमांटिक स्वभाव के ये लोग मिलनसार होते हैं। इन्हें सुंदर जीवनसाथी मिलता/ मिलती है। 3. लंबी नाभि स्त्री की नाभि यदि लंबी और वक्री है तो वह आत्मविश्वास से भरी हुई होती है। आत्मनिर्भर होना इनका स्वभाव में होता है। यह काफी बोल्ड और चंचल होती हैं। 4. गोल नाभि यदि किसी स्त्री की नाभि गोल होती है तो वह बुद्धिमान होती हैं। दयालु प्रवृत्ति होने के कारण यह हर जगह सम्मानित दृष्टि से देखी जाती हैं। ऐसी महिलाओं का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।

PUBG Mobile : रॉयल पास सीजन 9 में मिलने जा रहे है कई शानदार फीचर्स

Image
PUBG MOBILE टीम ने आधिकारिक रूप से अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से रॉयल पास सीज़न 9 के आगमन की घोषणा कर दी है जिसे वारियर्स यूनाइट कहा गया  है। सीज़न 9 0.14.5 अपडेट के साथ आएगा और गेम के वॉरियर्स के लिए नई थीम पर आधारित कंटेंट पेश करेगाइसलिए, आप इन-गेम कंटेंट जैसे योद्धा वॉरियर वेशभूषा, गोला-बारूद और अन्य वस्तुओं को देखने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन प्राइज के बारे में टीम ने कुछ बदलाव भी किए हैं।  इस अपकमिंग सीजन में हमें जो एक्सक्लूसिव Royale Pass और स्किन मिल सकते हैं, उनमें The Observer Cover, Infected Grizzly M249, Infected Grizzly Dacia, Draconian Champion set और कुछ वेपन्स स्किन शामिल होंगे। इस अपडेट में नए अवतार फ्रेम भी जोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा हमें नए पैराशूट, बैग, हेलमेट और नई स्किन्स भी देखने को मिल सकती है और साथ ही नए इमोट्स (emotes) भी जोड़े जा सकते हैं।  अपडेट को आपके डिवाइस में 0.2GB स्पेस की आवश्यकता होगी यही कारण है कि इसे डाउनलोड करने से पहले आपके डिवाइस में कुछ फ्री स्पेस होना चाहिए। सीजन 9 का कंटेंट 13 सितंबर से रिलीज़ होगा। हालाँकि

किसी मॉडल से कम नहीं है यह 11 महीने की बच्ची, इंस्टाग्राम पर है तगड़ी फैन फॉलोविंग

Image
लम्बे और घने बाल हर लड़की का सपना होता है लेकिन हम आपको आज एक ऐसी बच्ची के बारे में बता रहे हैं जो किसी मॉडल से कम नहीं है। महज 11 महीने की एक बच्ची अपने बालों के कारण चर्चाओं बनी हुई है। ये बच्ची जापान की रहने वाली है और इस बच्ची की खूबसूरती को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। इस बच्ची के सिर पर इतने घने बाल हैं कि हर कोई उसे देखकर हैरान हो जाता है। 11 महीने की एक बच्ची जो किसी मॉडल से कम नहीं है, जी हां जापान की Chanco को जो कोई भी देखता है, बस देखता ही रह जाता है, दरअसल Chanco के बाल बेहद घने और खूबसूरत हैं, आम तौर पर इस उम्र के बच्चों में इस तरह के बाल देखने को नहीं मिलते हैं। जन्म से ही उसके घने बाल थे, जैसे-जैसे Chanco की उम्र बढ़ती गई उसके बाल भी घने और खूबसूरत होते गए। उसकी कई क्यूट तस्वीरें लोगों को बेहद पसंद आती हैं। Chanco की मां ने उसका एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है जिसपर आए दिन Chanco की क्यूट फोटोज शेयर की जाती है। Chanco की माँ ने babychanco नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया है। इतनी कम उम्र में Chanco के अकाउंट से 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स जुड़ चुके हैं। इसके

Video ! रानू मंडल का पहला गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल

Image
रातों रात मशहूर हुई रानू मंडल काफी समय से खबरों में बनी हुई है और आज रानू मंडल का पहला गाना, ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज हो गया है। ये गाना हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर का है। रानू का ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। गाने के लांचिंग इवेंट में हिमेश रेशमिया पत्नी सोनिया कपूर के साथ पहुंचे। रानू भी इवेंट में पहुंची। रानू ने हिमेश का शुक्रिया किया और कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसके पीछे हिमेश का हाथ है। अगर वो उन्हें मौका ना देते तो शायद वह आज इतनी पॉपुलर ना होती। रानू ने कहा कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं लेकिन उन्हें पूरा विश्वास था कि एक दिन वह स्टेज पर गाना गाएंगी। फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर के गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ के अलावा रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ दो और गाने रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें ‘आदत’ और ‘आशिकी में तेरी’ शामिल है। रानू मंडल के टैलेंट को देखते हुए उनके काफी फैंस भी बन गए हैं।  बता दें, कुछ दिनों पहले हिमेश ने रानू के साथ एक गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ मुंबई में

इस वजह से विदेशी लड़कियों को भारतीय लड़के जल्दी पसंद आ जाते है

Image
भारतीय लड़कों को शादी के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। वह सबसे बेस्ट हैसबेंड के साथ-साथ भारत के कल्चर को भी फॉलो करते हैं। वह आज की भागदौड़ भरी लाइफ के बावजूद सोशल परंपराओं और रिवाजों से जुड़ने में कोई भी गुरेज नहीं करते है। जिसके कारण परिवार के हर कोई खुश रहता है। यह सभी बाते एक स्टडी में सामने आई है। इसी कारण इस स्टडी में बताया गया है कि आखिर विदेशी लड़कियों को भारतीय लड़के जल्दी पसंद क्यों आ जाते है। 1. इस बात को आप भी मानते होगे कि पश्चिमी देशों कि तुलना में भारतीय लड़के अपने परिवार को लेकर ज्यादा इमोशनल होते हैं। जो कि एक सक्सेसफुल मैरिड कपल के लिए बहुत ही जरुरी है। इससे आपकी लाइफ खुशनुमा होने के साथ-साथ रिश्ता भी दूर तक जाता है।    2. एक भारतीय लड़का ये अच्छी तरह से जानता है कि उसकी क्या जिम्मेदारी है और क्या नहीं। वह अपनी जिम्मेदारियों से कभी भी भागने की कोशिश नहीं करता है। वहीं पश्चिमी देशों में अधिकतर लड़के जिम्मेदारियों को छोड़ खुद के करियर और लाइफ में ज्यादा ध्यान देते है। 3. भारत एक ऐसा देश है जहां के हर कोने-कोने में आपको विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ-साथ विभिन्

भक्त :- बाबा बरकत नही हो रही।

Image
भक्त :- बाबा बरकत नही हो रही। निर्मल बाबा :- तुम किस तारीख को पैदा हुए ? भक्त :- 2 तारीख को I निर्मल बाबा :- तो तुम्हें सरनेम के बाद टू लगाना पडे़गा, तभी बरक़त आएगी। भक्त (मायूस होकर) :- बिना टू लगाए कुछ नहीं हो सकता क्या ? निर्मल बाबा :- नहीं, वैसे टू लगाने में क्या परेशानी है ? सरनेम क्या है तुम्हारा ? भक्त :- झा !!

मर्सिडीज कार बिकाऊ है मात्र 100 रुपये में ......

Image
अखबार में इश्तिहार छपा। मर्सिडीज कार बिकाऊ है मात्र 100 रुपये में ...... कोई इस पर विश्वास ही नहीं कर रहा था। पर, एक साहब पेपर में ये ad देख कर चल पड़े। लिखे एड्रेस पे पहुँच के उन्होंने बेल बजाई । एक अधेड़ महिला ने दरवाजा खोला । वे बोले - आप एक कार बेच रही हैं? महिला बोली - जी हाँ । मैं गाड़ी देख सकता हूँ ? शौक से, आईये - ये कह के महिला ने गैराज खुलवाया। साहब ने बडे ध्यान से गाड़ी को देखा तो उनकी आँखें फैल गईं। बोले - ये तो नई है ? जवाब मिला - एकदम तो नई नहीं है , 18000 किलोमीटर चल चुकी है । साहब बोले - लेकिन पेपर में तो इसकी कीमत मात्र 100 रुपये लिखी है ? जवाब मिला - सही छपा है , 100 की ही है । आप 100 रुपये दीजिये और ले जाइए । साहब ने कांपते हाथों से 100 रुपए निकाल के दिये.. महिला ने रुपये लेकर फौरन रसीद बनाई , साहब को गाड़ी के कागज एवं चाभी दे दिए । साहब बोले - बहिन जी , अब तो बता दीजिये कि मामला क्या है , मैं तो सस्पेंस से मरा जा रहा हूँ । महिला बोली - कोई सस्पेंस नहीं है , मैं तो अपने स्वर्गीय पति की इच्छा पूरी कर रही हूँ । वो अपनी वसीयत

नयी दुल्हन ससुराल पहुंची.......

Image
नयी दुल्हन ससुराल पहुंची । सास ने कहा- "बहू, तुझे जो भी बनाना आता है और अच्छा लगता है रसोई में जाकर बना ले । मैं भी वही ले लूंगी । थोड़ी देर में रसोई से बहू की आवाज़ आयी - "माता जी, आप वाले में पानी डालूं या सोडा ??

तुम्हारे सभी कागजात ठीक हैं, लेकिन चालान बनता है 2000 रुपये का...

Image
पुलिस वाला - तुम्हारे सभी कागजात ठीक हैं, लेकिन चालान बनता है 2000 रुपये का... पप्पू - पर चालान किसी चीज का? पुलिस वाला - तुमने सारे कागजात संभाल कर पॉलिथीन में रखे हुए हैं और पॉलिथीन बैन है...!                                               *************** पति बाइक लेकर घर से निकल रहा था... पत्नी - ये लो सुई... पति - ये क्यों? पत्नी - अगर चेकिंग चल रही हो तो सुई से पंचर करके पैदल बगल से निकल लेना... पंचर मात्र 20 रुपये का बनेगा और चालान 30 हजार का...!

पति अपनी सास की बुराई अपनी पत्नी से नहीं कर सकता...!

Image
सत्य ज्ञान... पत्नी अपनी सास की बुराई अपने पति से कर सकती है... . लेकिन... . पति अपनी सास की बुराई अपनी पत्नी से नहीं कर सकता...!                                            ************** टीचर - अगर कोई छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाए तो क्या होगा ? छात्र - टन-टन की आवाज आएगी। टीचर - क्यों..? छात्र - क्योंकि सनी लियोनी ने एक गाने में बताया है कि ये दुनिया पीतल दी...!

यह लड़की कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं फिर भी इनके दीदार के लिए तरसते है लोग

Image
आप सभी ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को भी देखा होगा इतना ही नहीं किसी एक एक्ट्रेस के आप भी फैन होगें, लेकिन आज हम आपको कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस या मॉडल के बारे में नही बल्कि गुजरात की एक लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसकी फोटो देख कर आप भी इस लड़की के फैन हो जाओंगे। इंस्टा सेंसेशन हॉट मॉडल अंकिता दवे ने एक बार फिर अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी हॉट अदाओं का जलवा दिखया है। अंकिता जो भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, वो तुरंत वायरल हो जाती है।  अंकिता को इंस्टाग्राम पर 9 लाख से फैंस फॉलो करते हैं। अंकिता का एक एमएमएस वीडियो साल 2017 में काफी वायरल हुआ था। अंकिता दवे बचपन से ही एक बेहतरीन अभिनेत्री बनना चाहती थी, जिस वजह से इन्होंने मॉडलिंग की तरफ अपना रुख अपनाया और अब वह बॉलीवुड में एंट्री करने का प्रयास कर रही है।

दो स्कूली बच्चों बाद अब कलाबाजी का यह वीडियो हो रहा है वायरल

Image
सोशल मीडिया कब किस की स्टार बना दे पता ही नहीं चलता। पिछले दिनों दो स्कूली बच्चों का सड़क पर जिमनास्टिक कौशल का प्रदर्शन करने का वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो ओलंपियन नादिया कोमांसी ने भी साझा किया था, जिसके बाद दोनों बच्चों को सरकार की ओर से जिमनास्टिक का प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है। अब एक अन्य युवक का बैकफ्लिप या कलाबाजी करने का वीडियो सामने आया है।  इसकी खास बात यह है कि यह 23 सेकंड में लगातार 30 बैकफ्लिप कर सकता है। श्वेता एंटोमन नामक ट्विटर अकाउंट से साझा किए गए वीडियो से केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को भी टैग किया गया है। वीडियो में युवक खुले आसमान तले अपने कलाबाजी कौशल का प्रदर्शन करता दिख रहा है। आप भी वीडियो में देखे कलाबाजी का नया अवतार।  Amazing! 30 Somersaults at a time! There is no dearth of talent in our country only the need a chance n blessing of people. @KirenRijiju @YASMinistry pic.twitter.com/8umbKZESk4 — Sweta_Entomon 🇮🇳 (@sp_dash68) September 9, 2019

सावधान ! इस समय पुरुष एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने के बारे में ज्यादा सोचते है

Image
कोई भी फैमिली तभी पूरी मानी जाती है जब उनके घर नन्हीं किलकारियां सुनाई दें। माना जाता है कि बच्चे के जन्म के बाद पति-पत्नी और करीब आ जाते हैं। लेकिन हाल में हुए एक सर्वे ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। डेली मेल पर प्रकाशित एक खबर के अनुसार, बच्चे के जन्म के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अधिक होने लगते हैं। ब्रिटेन के 5 हजार पुरुषों पर ये सर्वे किया गया। सर्वे में पाया गया कि बच्चे के जन्म के बाद पति-पत्नी एक-दूसरे को कम ध्यान देना शुरू कर देते हैं और उनकी प्राथमिकताएं भी बदल जाती हैं। ये तो सभी जानते हैँ बच्चों को ज्यादा देखभाल और ज्यादा समय की जरूरत होती है। ऐसे में पति-पत्‍नी पहले एक-दूसरे के लिए जो समय निकालते थे वो बाद में बच्चे को चला जाता है। ऐसी स्थिति में ही पुरुष बाहर अफेयर की तलाश करने लगते हैं।  यूरोप की एक वेबसाइट विक्टोरिया मिलान द्वारा करवाए गए इस सर्वे में ये भी पाया कि बच्चे के जन्म के बाद ज्यादा जिम्मेदारियों के बढ़ने से आ‌र्थिक समस्याएं और थकान भी अधिक होने लगती है इस वजह से कई बार झगड़े बढ़ना, रिश्तों में कड़वाहट जैसी चीजे भी होने लगती हैँ। इन सब स्थितियों स

ब्लैक बिकिनी में सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है दिशा पटानी, देखे फोटो

Image
दिशा पटानी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो कि सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं। बता दें कि दिशा आए दिन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर साझा करती ही रहती हैं और दिशा पाटनी की फोटो शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वह जमकर वायरल हो जाती हैं। बता दें कि फैंस के बीच यह जमकर पसंद भी की जा रही हैं। बता दें कि हाल ही में दिशा द्वारा अपनी एक हॉट फोटो साझा की गई हैं और इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बिकिनी में देखने को मिल रही है। वहीं फोटो में वह काफी हॉट और सेक्सी भी नजर आ रही हैं। वहीं इस फोटो में वह एक ब्रांड का विज्ञापन कर रही हैं। जबकि इस तरह की फोटो दिशा आए दिन शेयर करती ही रहती हैं। यह फोटो साझा करते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है और उनके इस परफेक्ट फिगर वाले वुक की फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि फैंस द्वारा उनके लुक को देख कर लिखा है कि खतरनाक। साथ ही बता दें कि इस तरह की फोटो के कारण फैंस के बीच केवल वे छाती ही नहीं हैं और कई बार दिशा को ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ा है। 

Vivo S1 का 6GB+128GB भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Image
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अगस्त माह की शुरुआत में अपना नया हैंडसेट Vivo S1 भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस हैंडसेट का 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट की कीमत भारत में 18,990 रुपए रखी गई है, फिलहाल यह वेरियंट ऑफलाइन रिटेलर्स के पास से खरीदा जा सकेगा। एक टेलिकॉम रिटेलर द्वारा tweet के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि Vivo S1 का 6GB रैम मॉडल भारत में उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने लॉन्च के दौरान इस डिवाइस के तीन वेरिएंट को पेश किया था लेकिन भारतीय बाजार में अभी तक केवल 4GB + 128GB मॉडल ही सेल के लिए उपलब्ध था। वहीं अब 6GB रैम मॉडल भी खरीदारी के लिए उपलब्ध हो गया है। Vivo S1 में 6.38 इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वाटरड्रॉप नॉच के साथ है।इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें f/ 1.78 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। वहीं f/ 2.2 अपर्चर के साथ दूसरा वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। जबकि f

TikTok पर लड़कियां आजकल अपने होंठों के ऊपर गोंद लगा कर रही है ये हरकत

Image
वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक वायरल वीडियो का हब बन चुका है। टिकटॉक पर कई चैलेंज ट्रेंड करते हैं। अभी अजीबोगरीब चैलेंज चल रहा है। जिसका नाम सुपर ग्लू लिप चैलेंज है। लड़कियां वीडियो बनाकर इस चैलेंज को पूरा कर रही हैं। इस वीडियो में लड़कियां होठों को खूबसूरत दिखाने के चक्कर में गोंद का इस्तेमाल कर रही हैं। बता दें, सोशलाइट किम कार्दशियन और हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलीना जॉली के होठों को खूब पसंद किया जाता है, क्योंकि उनके लिप्स थोड़े ऊपर उठे हुए हैं। ठीक वैसे ही दिखने के लिए लड़कियां होठों के ऊपर गोंद लगाकर चिपका रही हैं। साल 2015 में भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही चैलेंज चल पड़ा था, जिसमें यूजर्स काइली जेनर के होंठ की नकल उतार रहे थे। तब वैक्‍यूम के जरिए ऊपरी होंठ को चिपकाया जा रहा था। लेकिन TikTok यूजर्स ने अब इसका एक आसान तरीका निकाल लिया है।    शफीक नाम के ट्विटर यूजर ने इस टिकटॉक वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा- 'कल्पना कीजिए कि आप किसी से बात कर रहे हैं और आपके होंठ गलती से नीचे हो जाएं.' उनके इस ट्वीट के 7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं।  3 लाख से ज्यादा लाइक्स और 68 हजार से ज

इन बातों से आपभी करे पता आपका प्यार सच्चा है या हो रहा है टाइम पास

Image
वैसे तो प्यार करना किसी को सिखाने की जरूरत नहीं। एक छोटा सा मासूम बच्चा भी प्यार की भाषा जन्म से ही समझता है। बचपन से ही सभी को प्यार मिले तो खुशी होती है और थोड़ा बड़ा होने पर किसी को प्यार जताना भी आ जाता है। लेकिन कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके प्यार जताने का तरीका अलग हो, जो दूसरों को समझ ही नहीं आए। आइए जानते हैं कुछ ऐसी आदतें, जो हर सच्चे प्रेमी की निशानी होती हैं।  क्या आप हैं सच्चे प्रेमी ? जाने सच्चे प्यार की 11 निशानियां 1. सच्चा प्रेमी अपने साथी से कोई उम्मीदें नहीं रखता, वो अपने साथी को बिना किसी शर्त के स्वीकार करता है। 2. सच्चा प्रेमी या प्रेमिका अपने साथी पर कुछ काम बिगड़ने, कोई गलती होने पर इल्जाम नहीं लगाता। सच्चे साथी अपने रिश्ते की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।  3. सच्चे प्रेमी कभी अपने साथी को लेकर असुरक्षा की भावना से ग्रस्त नहीं होते और उन्हें आजादी देते हैं। अपने साथी को जीवन में आगे बढ़ने की आजादी। अपने साथी के पंखों को वे कभी काटने का प्रयास नहीं करते हैं। 4. प्यार के लिए हमेशा ही साथ रहना भी जरूरी नहीं, सच्चे प्रेमी का प्यार दूरियों में भी बरकरार रहत

पार्क के सूचना पट्ट पर एक सुविचार लिखा था...

Image
पार्क के सूचना पट्ट पर एक सुविचार लिखा था... 'पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है, उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं' ये बात पप्पू के दिल को छू गई... उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स की गिनती की... और आखिर में एक बीघा जमीन लेकर गन्ना बो डाला...!

एक आदमी की मौत के बाद...उसका दोस्त उसकी पत्नी के पास आया

Image
आज का ज्ञान: ऑफ़िस के लिए जाते वक़्त जो कुत्ता सोते हुए मिलता है वही वापस आते वक़्त भी अगर सोते हुए मिल जाय तो ,,,, समझ जाना जिंदगी कुत्ते से भी बदतर हो गयी है !!                                                    *************** एक आदमी की मौत के बाद... उसका दोस्त उसकी पत्नी के पास आया और बोला:- क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं ? पत्नी- मुझे कोई ऐतराज नही है।, कब्रिस्तान वालों से पूछ लो।

आज कल कानून बड़ा सख्त है..हर चौराहे पर हेलमेट......

Image
आज कल कानून बड़ा सख्त है..हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है, चाचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था, शर्ट पर भी लाल धब्बे थे..... सब घबरा गए......... तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गए... बिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया.... एक ने जूते मोजे उतारना शुरू किया... सब सदमे में थे..इतना खून..? चचा से पूछा..चचा क्या हुआ..? कोई बड़ी दुर्घटना ? कहीं गिर-गिरा गए क्या? चचा बोले नहीं रे... प्रेक्टिस नहीं है न हेलमेट पहनने का... तो पान थूकते बखत भूल गए कि शीशा बन्द है !!

आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है…

Image
आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है… कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख्त्म कर देती है। तंग आकर मैंने पूछ ही लिया: ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो… क्या मतलब है तुम्हारा ? उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा G – गलती S – सिर्फ T – तुम्हारी है

एक बार सेठ जी जल्दी जल्दी में हेलमेट लेना भूल गए

Image
एक बार सेठ जी जल्दी जल्दी में हेलमेट लेना भूल गए और पुलिस वाले ने पकड़ लिया. पुलिस - बगैर हेलमेट गाड़ी चला रहा हो चालान होगा, सेठ जी - अरे नही सर थोड़ा जल्दी में था हेलमेट घर भूल गया,कुछ ले देके मामला बना लिए पुलिस - 100 रु लगेंगे,सामने पान की दुकान पर जाओ उससे दो रजनीगंधा लेना उसी के नीचे नोट दबा के दे देना मुझे सेठ जी ने ऐसा ही किया दो रजनीगंधा के नीचे नोट रखकर उसे दिया और जाने लगे इतने में पुलिस वाला अचानक बोल पड़ा की ये तो 80 रु है बाकी के 20 रु कहा गए सेठ जी बोले - 20 रु के रजनीगंधा लेकर दिए तो है !!

Lenovo A6 Note की आज पहली बार सेल, आपके बज़ट में मिलेंगे शानदार फीचर

Image
Lenovo का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Lenovo A6 Note आज पहली बार सेल पर आएगा। ये स्मार्टफोन आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे सेल पर आएगा। Lenovo A6 Note को कंपनी ने एक वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने Lenovo K10 Note को Rs 13,999 की कीमत में और Lenovo Z6 Pro को Rs 33,999 की कीमत में लॉन्च किया था। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 3GB रैम के साथ MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.09-इंच ड्यूड्रॉप HD+ LCD डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही यहां फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक का भी सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की है और इसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

वीडियो ! ये कैसा खेल ज्यादा से ज्यादा थप्पड़ बर्दाश्त करो और बन जाओ विजेता

Image
ज्यादा से ज्यादा थप्पड़ बर्दाश्त करो और बन जाओ विजेता। रूस के क्रास्नोयासर्क में कुछ दिनों पहले बड़ी ही अजीबोगरीब पुरुष थप्पड़ चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। संभवत: यह विश्व की पहली ऐसी प्रतियोगिता थी जिसमें एक इंसान दूसरे इंसान को जोरदार थप्पड़ मार रहा था। दरअसल यह चैम्पियनशिप यहां आयोजित साइबेरियन पावर शो का एक हिस्सा था। इस अजीबोगरीब खेल के नियमों के अनुसार दो खिलाडिय़ों को एक टेबल के विपरीत छोर पर खड़ा किया जाता है। जिसके बाद दोनों खिलाड़ी बारी-बारी से एक दूसरे को लगातार थप्पड़ मारते हैं। उन्हें ये खेल जीतने के लिए विरोधी को तब तक थप्पड़ मारना होता है, जब तक कि दूसरा खिलाड़ी हार ना मान जाए। इस प्रतियोगिता का दिलचस्प नियम ये है कि इस खेल में खिलाडिय़ों को थप्पड़ का बचाव करने की अनुमति नहीं है। प्रतिभागियों को एक दूसरे का सामना करके ही जीत हासिल मिल सकती है। इस चैलेंज का विजेता वो खिलाड़ी बनता है जो लंबे समय तक थप्पड़ों का सामना कर पाता है। Meanwhile in Russia...the 'male slapping championships' took place in Krasnoyarsk. The winner, Vasiliy Kamotskiy (left) took ho

हॉट ब्लैक ड्रेस में नजर आईं अर्शी खान, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

Image
आप सभी को बता दें कि टीवी का विवादित शो बिग बॉस जब भी आता है तो सुर्खियों में जरूर छाया रहता है। कभी अपने कंटेस्टेंट्स के कारण तो कभी उसमे होने वाली लड़ाइयों के कारण. ऐसे में बिग बॉस 11 अर्शी खान के कारण खूब सुर्ख़ियों में रहा था। अर्शी खान बिग बॉस 11 में नजर आई थी और अर्शी खान बिग बॉस 11 की सबसे ज्यादा चर्चित थी। अर्शी अपनी बोल्ड अदाओं के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अर्शी ने हाल ही में ब्लैक ड्रेस बेहद बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर की हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोर रही है। आप सभी को बता दें कि उनका ये लुक इतना ज्यादा बदला हुआ दिख रहा है कि जिसमें आप शायद ही उनको पहचाना पाए। जी हाँ, अर्शी खान इस फोटोशूट में काफी ज्यादा सेक्सी और हॉट लग रही है जो आप देख सकते हैं। 

ताजा सर्वे ! फ्री में खाना खाने डेट पर जाती है इतने फीसदी महिलाएं

Image
आज कल डेट पर जाना कोई बड़ी बात नही है। लोग अपना साथी ढूँढने का प्यार ढूँढने का नया नया तरीका अपनाते ही रहते हैं। पर डेट पर जाना उन लोगों को करीब लाने का एक जरिया होता है। यह तरीका बताता है की आप किसी के लिए किस तरह से मायने रखते हैं। या आप दोनों एक दूसरे के लिए कितना फिट बैठते हैं। आज हम जिस बात के बारे में बात कर रहे हैं शायद वह आपके रिश्तों में खटास का कारण  बन जाये। पर आपको आज हम ऐसा सच बताबे जा रहे हैं जो की स्टडीस के आधार पर कहा जा रहा है। डेट पर जाना हर लड़की की ख़्वाहिश होती है फिर वह पति के साथ हो या फिर अपने बोयफ्रेंड के साथ। पर इसके साथ ही जुड़ा है एक और सच। हाल ही में हुई एक स्टडी के जरिये यह बात सामने आई है की एक तिहाई महिलाएं डेट पर रोमांस की वजह से नही बल्कि किसी और कारण से जाती है। महिलाएं सिर्फ मुफ्त खाने के लिए ही डेट पर जाती हैं। इस स्टडी को अजूसा पसिफिक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है और यह सोसायटी फॉर पर्सनैलिटी ऐंड सोशल सायकॉलजी जर्नल में प्रकाशत हुई। इस स्टडी के आधार पर यह बात सामने आई है की लगभग 23 % महिलाएं पैसे ना होने की स्थिति पर डेट पर जाने को