64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ रियलमी ने लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, मिलेगा ऐंड्रॉयड 10

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने शुक्रवार को भारत में अपना 64MP वाला फोन रियमी XT लॉन्च किया। अब रियलमी के उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट सामने आई है जिन्हें ऐंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। रियलमी XT की लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी ने साफ किया कि रियलमी XT, रियलमी X ,रियलमी 5 और रियलमी 3 प्रो को ऐंड्रॉयड 10 अपडेट मिलेगा। यह देश का पहला फोन है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। फोन दो कलर ऑप्शन पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध होगा। फोन की पहली सेल 16 सितंबर से शुरू होगी। इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ कंपनी ने कई एक्सेसरीज भी लॉन्च किए, जिसमें पावरबैंक (कीमत 1,299 रुपए), वायरलेस बड्स (1,799 कीमत) और रियरमी XT के प्रोटेक्टिव केस (कीमत 399 रुपए) को भी लॉन्च किया। फीचर्स :- - रियर कैमरा - क्वॉड कैमरा सेटअप, प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्