एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रूक गया

एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रूक गया। उसके पीछे लड़कियां किसी बात पर आपस में झगड़ते हुए चल रहीं थी। एक लड़की- भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए। दूसरी लड़की- नहीं, भगवान करे तेरी हो जाए। शराबी- तो बता दीजिए, मैं रुकूं या जाऊं ? ****************** सोनू: इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए। मालूम है क्यों? मोनू: क्यों? सोनू: क्योंकि टिंडे जैसा मुंह बना लेने से परेशानियां खत्म नहीं हो जाती हैं।