Posts

Showing posts from October 6, 2019

एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रूक गया

Image
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रूक गया। उसके पीछे लड़कियां किसी बात पर आपस में झगड़ते हुए चल रहीं थी। एक लड़की- भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए। दूसरी लड़की- नहीं, भगवान करे तेरी हो जाए। शराबी- तो बता दीजिए, मैं रुकूं या जाऊं ?                                                ****************** सोनू: इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए। मालूम है क्‍यों? मोनू: क्‍यों? सोनू: क्योंकि टिंडे जैसा मुंह बना लेने से परेशानियां खत्म नहीं हो जाती हैं।

पहली महिला- तुम्हारी बहू कैसी है ?

Image
रिश्ता वहीं सोच नई ! पहली महिला- तुम्हारी बहू कैसी है ? दूसरी महिला- पूछो मत, बहुत बुरी है, रोज लेट उठती है, मेरा बेटा उसके लिए चाय बनाता है, घर का कोई काम नहीं करती और जब देखो मेरे बेटे से बाहर खाना खाने के लिए कहती रहती है। पहली महिला- छोड़ो बहन, और बताओ दामाद तो ठीक है ना दूसरी महिला- अरे बहन जी दामाद तो फरिशता है। रोज सुबह मेरी बेटी को चाय बनाकर पिलाता है। उसे घर का कोई भी काम नहीं करने देता और अक्सर बाहर खाना खाने के लिए ले जाता है। बहन जी ऐसा दामाद तो सबको मिले।

सपना चौधरी ने बिंदास स्टाइल में हरियाणवी गाने पर लगाये जमकर ठुमके

Image
देसी क्वीन केे नाम से मशहूर सपना चौधरी का डांस और कातिलाना अदाओं का तो हर कोई कायल है लेकिन कई बार बहुत थोड़ी सी देर में ही सपना लोगों का दिल जीतने की ताकत रखती हैं। हाल ही में सामने आया उनका एक वीडियो जबरदस्त धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में सपना अपने ठेट हरयाणवी अंदाज में नजर आ रही है। इस वीडियो में सपना चौधरी बिंदास स्टाइल में हरियाणवी गाने पर थिरक रही हैं। गाने के बोल हैं 'मेरा चांद लुका है यारो घूंघट की ओट में'। सपना ने भी इस पूरे वीडियो में कई बार घूंघट निकालकर अपनी देसी अदाएं बिखेरी हैं। बता दें कि सपना चौधरी ने इस साल की शुरुआत में फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू किया है। फिल्म को तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस फिल्म में सपना की एक्टिंग को जमकर पसंद किया गया। हालांकि अब सपना उन स्टार्स में शुमार हो चुकी हैं जिनकी हर अदा सोशल मीडिया पर छा जाती है। देखिए यह वीडियो...

'पहलवान' एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह पति संग ले रही है छुट्टियों का मज़ा

Image
जी स्टूडियोज की आने वाली अगली फिल्म 'पहलवान' एक नहीं बल्कि हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसे पूरे पांच भाषाओ में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। फिल्म 'पहलवान' की एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह इस समय मालदीव में अपने पति के साथ छुट्टियां मना रही हैं। आकांक्षा के पति का नाम कुणाल है, जो उन्हें बेहद प्यार करते हैं। आकांक्षा और कुणाल ने शादी करने से पहले छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। आकांक्षा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि मालदीव मेरी सबसे पसंदीदा जगह है।

इस तरह आप भी लगाए पता कहीं आपका भी प्यार एक तरफा तो नहीं

Image
आजकल के प्यार की शुरुआत तो बेहद अच्छी होती है। लेकिन कुछ वक्त के बाद रिश्ते में सबकुछ फीका पड़ने लगता है। कई बार ऐसा भी होता है कि आपका प्यार दिन प्रतिदिन अपने पार्टनर के लिए बढ़ने लगता है। वहीं, आपके पार्टनर का प्यार आपके लिए घटने लगता है। ऐसे में आप एकतरफा प्यार के शिकार हो जाते हैं। एकतरफा प्यार इंसान को अंदर से खोखला कर देता है। अगर आप भी किसी रिश्ते में तो आपको भी यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या आपका प्यार एकतरफा तो नहीं?  ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-सी बातें हैं जो बताती हैं कि आपका प्यार एकतरफा है या नहीं? भावनाएं हर रिश्ते का एक अहम पहलू हैं। बिना भावनाओं के हम किसी भी रिश्ते को आगे नहीं बड़ा सकते हैं। ऐसे में अगर आप किसी रिश्ते में हैं और उस रिश्ते में आपकी भावनाओं की कद्र नहीं की जा रही हैं , या फिर आपको अपने पार्टनर की तरफ से कुछ स्पेशल फील नहीं होता है तो समझ लिजिए की यह रिश्ता सिर्फ एक तरफा है। कहते हैं जहां प्यार होता है वहां तकरार भी होती है। लेकिन अगर यही तकरार बेवजह शुरू होने लग जाए तो समझ लिजिए की अब आपका पार्टनर आपके साथ नहीं रहना चाहता हैं। अक्सर बेवज

इस वजह से होती है डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग खराब, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप

Image
आपने अक्सर देखा होगा कि डॉक्टर बड़ी खराब लिखावट लिखते हैं। ऐसा कोई एक डॉक्टर करे तो बात समझ में भी आती है लेकिन यहां तो सभी का हाल लगभग बराबर है। आप यही सोचते होंगे कि इतना पढ़ा लिखा होने के बावजूद डॉक्टरों दवाइयों का नाम गंदी हैंडराइटिंग में क्यों लिखते हैं? आखिर वे अच्छी राइटिंग में भी तो लिख सकते हैं। इस बात को लेकर अक्सर डॉक्टरों का मजाक भी उड़ाया जाता है, लेकिन आपको जब सच्चाई पता चलेगी तो आप हैरान रह जाएंगे। एक सर्वे के अनुसार दुनियाभर में लगभग 7 हजार लोगों की मौत इस वजह से हो जाती है कि वो समझ ही नहीं पाते हैं कि डॉक्टर्स ने उन्हें क्या लिखकर दिया है। इस बात का भी खुलासा हो चुका है कि कई बार मेडिकल शॉप वाले भी डॉक्टर की लिखावट समझ नहीं पाते और गलत दवाएं दे देते हैं। साथ ही दवा कब और कितनी बार लेनी है, ये भी जिस स्टाइल से लिखा जाता है, उसे कम लोग ही समझ पाते हैं। एक सर्वे रिपोर्ट की मानें तो जब डॉक्टर्स से पूछा गया की हर डॉक्टर अपने प्रिस्क्रिप्शन में इतनी अजीब हैंडराइटिंग क्यों लिखते हैं तो उन्होंने बताया की इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं है। हमने डॉक्टर बनने से पह

त्योहारों के मौसम में Nokia ने अपने इन दो स्मार्टफोन की कीमत में की भारी कटौती

Image
Nokia 2.2 और Nokia 3.2 स्मार्टफोन के दामों में कंपनी ने कटौती की है। Nokia 2.2 स्मार्टफोन को अब 6,599 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 2GB रैम के साथ आता है। इसके साथ ही Nokia 2.2 का 3GB RAM वेरिएंट स्मार्टफोन को अब 7,599 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही नोकिया का दूसरा स्मार्टफोन Nokia 3.2 को अब अब 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन का शुरुआती वेरिएंट 2GB रैम के साथ आता है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 3GB RAM के साथ आता है जिसे 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। नए दामों पर फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन को नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Nokia 2.2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,599 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,599 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। नई कीमत के साथ इसे Flipkart और Nokia की वेबसाइट से ब्लैक और स्टील कलर में खरीदा जा सकेगा। Nokia वेबसाइट पर 2,200 रुपये का कैशबैक और जियो यूजर्स को 100 जीबी अति

इलियाना डिक्रूज का ऐसा बोल्ड अवतार पहले नहीं देखा होगा आपने

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज पिछली बार तेलुगू फिल्म अमर अकबर एंथनी में नजर आई थीं। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। इलियाना डिक्रूज पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया फोटोज शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। इलियाना डीक्रूज इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिस पर उन्हें उनके फैंस से बेहतरीन कमेंट मिलते रहते हैं। हाल ही में इलियाना ने अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इलियाना ने इंस्टा पर एक बेहद हॉट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें इलियाना व्हाइट कलर की बिकिनी पहने हुए आराम करती नजर आ रही हैं। बता दें कि इलियाना अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टा पेज पर शेयर करती रहती हैं। जो कि देखते ही देखते वायरल हो जाती है। बता दे की इलियाना डिक्रूज जल्द ही मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म ‘पागलपंती’ में दिखेंगी, जिसमें उनके अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और पुलकित सम्राट जैसे स्टार्स होंगे। इलियाना और उनके ऑस्ट्रेलियन ब्वॉयफ्

अगर आपका भी पार्टनर तलाकशुदा है तो उसके बारे में ये बातें जानना बहुत जरुरी है

Image
आजकल तलाक होना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप भी किसी तलाकशुदा इंसान को डेट कर रहे हैं तो आपको लोगों से तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती हैं। आपको बता दूं कि ऐसे किसी इंसान से शादी करने के लिए आपको कई तरह के सवालों और लोगों की नज़रों से होकर गुज़रना पड़ता है। - अगर आपका होने वाला लाइफपार्टनर तलाकशुदा है तो इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि उनमें कोई कमी थी या वो असफल हो गए। उन्‍हें बस उस रिश्‍ते में अपने कंपैटिबल साथी नहीं मिला। - अगर आपके तलाकशुदापार्टनर का पहली शादी से कोई बच्‍चा नहीं है तो लोग ये मानने लगते हैं कि वो बच्‍चा पैदा कर पाने में सक्षम ही नहीं हैं। अगर उनका कोई बच्‍चा है भी तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। - हर कोई तलाक से पहले अपने रिश्‍ते को बचाने की भरपूर कोशिश करता है। जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है तभी कोई तलाक लेने का बड़ा कदम उठाता है। - कभी-कभी अपने पार्टनर की खुशी के लिए भी तलाक का फैसला लेना पड़ता है। जब बार-बार घर में झगड़ा होता है और रिश्‍ते में प्‍यार बिलकुल खत्‍म हो चुका हो तो ऐसे रिश्‍ते को निभाने से सिर्फ तकलीफ ही मिलती है।

पवित्र पानी से भरा ये 'जीसस शूज़' मिनटों में हुआ Out of stock, जाने क्या है इसमें ख़ास

Image
अगर किसी जूते को ईसा मसीह का आशीर्वाद मिले तो वह मिनटों में बिक में जाएगा! जी हां, ऐसा पहली बार हुआ है जब पवित्र जल से भरा हुआ लिमिटेड एडिशन वाला जूता चंद मिनटों में ही आउट ऑफ स्‍टॉक हो गया यानी कि उसका स्‍टॉक पूरी तरह से बिक गया। आपको बता दें कि एक जोड़ी जूते की कीमत 3 हजार अमेरिकी डॉलर यानी कि 2 लाख 13 हजार 139 रुपये रखी गई थी। कंपनी को इसके हाथों-हाथ बिकने की उम्मीद थी और हुआ भी वैसा ही। जूते को यह नाम मिलने के पीछे भी दिलचस्‍प तथ्‍य है। बताया जाता है कि पहली बार किसी जूते में ‘Holy Water’ यानी पवित्र जल भरा हुआ है। इस जूते को ब्रुकलिन बेस्‍ड क्रिएटिव लेबल MSCHF ने तैयार किया है। इन जूतों की खासियत यह है कि इसे जॉर्डन नदी के पवित्र पानी से इंजेक्‍ट किया गया है। जूते की तस्‍वीर पर गौर फरमाएंगे तो आप देख सकेंगे कि इसके सोल में नदी का पानी भरा हुआ है। इसे जीसस शूज इसलिए भी बुलाया जाता है कि इसमें बाइबिल की आयत मैथ्‍यू 14:25 भी लिखी हुई है। मान्‍यताओं के मुताबिक, ईसा मसीह जॉर्डन नदी के पानी के ऊपर ही चले थे। जूते के ऊपरी किनारे पर खून की एक बूंद जैसी आकृति भी है, जिसे जीसस

Redmi 8 खरीदने का मौका हाथ से ना जाने दे, पहली सेल आज रात 12 बजे से

Image
Redmi 8 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया रेडमी फोन कंपनी के लोकप्रिय हैंडसेट रेडमी 7 का अपग्रेड है जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। रेडमी 8 में वाटरड्रॉप नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है और इसमें यूएसबी टाइब-सी पोर्ट है। रेडमी 8 के पिछले हिस्से पर नया "ऑरा मिरर डिज़ाइन" है। गौर करने वाली बात है कि नए Redmi फोन को लॉन्च करने से पहले Xiaomi ने भारतीय मार्केट में 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत वाले रेडमी 8ए को उतारा था। इस फोन को सेल के लिए आज रात 12 बजे से Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। वहीं, दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसे ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें डॉट नॉच डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लै

पत्नी - सुनो जी, आज से तुम रोजाना शराब पिया करो!

Image
पत्नी - सुनो जी, आज से तुम रोजाना शराब पिया करो! पति - क्यों? पत्नी - क्यूंकि आप नशे में ज्यादा काम करते हो! पति - मैं कुछ समझा नहीं? पत्नी - अरे कल तुम शराब पीकर आये तो नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले, और तो और आपने मेरे पांव भी दबाये...!                                               **************** बॉयफ्रेंड: क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी? गर्लफ्रेंड: मैं तो कर लूंगी लेकिन तुम्‍हारा क्या होगा।

आजकल की मां बच्चों के गिरते ही भागकर .......

Image
लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे... पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं, उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना! लड़की वालों के आते ही… बेटा - पापा जरा चाबी देना, वो ट्रेन धूप में खड़ी है, अंदर कर देता हूं...!!! यह सुनकर पापा बेहोश...                                   **************** आजकल की मां बच्चों के गिरते ही भागकर डिटॉल और बैंडेज ले आती है...... एक हम थे जो गिरते थे तो ममी सिर्फ 'चींटी मर गई' बोलकर ही जख्म सही कर देती थी।

अब कोई अच्छा सा लड़का देख कर उसकी शादी करवा दे...!

Image
एक आदमी बोला - मैंने अपनी पत्नी को 12वीं पास करवाई, फिर बी.ए. और फिर एम.ए. और फिर उसकी सरकारी नौकरी लगवा दी। अब क्या करूं? दूसरा आदमी बोला - तू तो बाप से भी बढ़कर है, अब कोई अच्छा सा लड़का देख कर उसकी शादी करवा दे...!                                                         ***************** लड़का: तुम्हारा नाम क्या है? लड़की: विधि और तुम्हारा? लड़का: विधान और मैं तुम्हारा हूं क्योंकि 'यही तो है विधि का विधान'!

सुहागरात पे पत्नी पति से बोली- "देखो, प्लीज मेरे पास मत आना"

Image
सुहागरात पे पत्नी पति से बोली- "देखो, प्लीज मेरे पास मत आना"। पति: क्यों? पत्नी: मम्मी से मैंने वादा किया है कि शादी के बाद यह गंदे काम छोड़ दूँगी।                                        *************** तीन प्यार भरे मैसेज... 1. 2.. 3... कुछ नज़र आया? नहीं ना? वो इसीलिए, क्योंकि प्यार नज़र नहीं आता, सिर्फ महसूस किया जाता है !!

लड़कियाँ सिर्फ निचले होंठ पर लिपिस्टिक लगाने के बाद

Image
लड़कियाँ सिर्फ निचले होंठ पर लिपिस्टिक लगाने के बाद ... ... तीन चार बार पप पप पप करके ऊपर वाले होंठो पे भी कॉपी पेस्ट कर लेती हैं।                                         *************** "यात्री : क्या मैं यहाँ एक सिगरेट पी सकता हूं? . स्टेशन मास्टर : नहीं... यहां सिगरेट पीना सख्त मना है। . यात्री : फिर यहाँ इतने सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं? .. स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं जो पूछते नहीं है। 

ट्रांस्पेरेंट टाॅप में सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर लगाईं आग, तस्वीरें वायरल

Image
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।उनकी पॉपुलेरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पहले सपना देसी लुक, सलवार कमीज में ही नजर आती थीं लेकिन अब आए दिन वेस्टर्न ड्रेसेस में उनका अवतार देखने को मिलता है। हाल ही में उन्होंने फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को खुद सपना ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में सपना का अब तक का सबसे बोल्ड लुक दिखा है। सामने आई इस तस्वीर में सपना ने रेड एंड ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ  डेनिम शॉर्ट्स में दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट टाॅप पहना है। मिनिमल मेकअप, स्टाइलिश हेयरस्टाइल उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। ब्लैक कलर के सनग्लासेस उन पर काफी फब रहे हैं। हर तस्वीर में उनका लुक काबिलेतारीफ है। फोटोशूट की तस्वीरों में सपना का कातिलाना अंदाज देखा आपकी सांसे थम जाएंगी। सपना का ये लुक उनके बाकी लुक्स से बाकी डिफरेंट है और लोगों को ये काफी पसंद भी आ रहा है। 'बिग बॉस 12' के बाद सपना के लुक में काफी बदलाव देखन

10 हजार से भी कम कीमत पर मोटोरोला ने लॉन्च किया चार कैमरे वाला स्मार्टफोन

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला वन मैक्रो लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें मैक्रो विजन कैमरा दिया गया है। ऐसे में आप छोटी से भी छोटी चीजों की फोटोग्राफी शानदार तरीके से कर सकेंगे। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। आप इसको फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। इसमें शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13MP है जिसमें f2.0 अपर्चर है। इसमें दूसरा कैमरा लेंस 2MP डेप्थ के लिए दिया गया है और इसमें तीसरा कैमरा कैमरा लेंस एक मैक्रो लेंस है। इसमें सेल्फी लेने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जायेगा। इसमें 4000 mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1520x720 है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो पी70 प्रोसेसर मिलेगा जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का सपोर्ट है। मोटोरोल

इन बातों से करे पता की दुबारा एक्स के साथ रिश्ता बनाना ठीक है या नहीं

Image
गलतियां आपके अच्छे खासे रिश्ते को बर्बाद कर देती है। किसी पार्टनर से अगर कोई बड़ी गलती या फिर धोखा दिया है तो आपके लिए उसे माफ करना थोड़ा मुश्किल भी है। अगर आप माफ भी कर रहे है तो थोड़ा सोच समझकर करते है। जिससे कि आगे दोबारा गलती न हो। अगर आपका पार्टनर कोई गलती करता है और उसे मानकर आपके सामने शर्मिंदा होता है तो आपको एक बार तो इस बारे में सोचना बनता ही है। लेकिन कई बार आप इस उलझन में फंस जाते है कि उसे माफ करें कि नहीं। इसलिए हम आपको थोड़े ऐसे संकेत बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप कंफर्म सोच सकते हैं कि आगे क्या करना है.... अगर आपका पार्टनर कोई गलती करता हैं और उसे इस बात को महसूस करता है कि वह गलत है। ऐसे में आप उसे माफ करने के बारे में सोच सकती हैं। एक रिश्ता सिर्फ प्यार में ही नहीं बल्कि विश्वास और वफादारी पर टिका होता है। ऐसे  में अगर आपको लगता है कि आपका अपने पार्टनर के प्रति विश्वास बना हुआ है और आपको लगता है कि आगे वफादारी करेगा। इसके बिना नींव टूट जाएगी। अगर आपको लगता है कि वो सही हो सकता है तो आप उसे जरुर मौका दें। ब्रेकअप करने के बाद पार्टनर से थोड़ा दू

इस इंसान को है नींद में रेप करने की खतरनाक बीमारी, इस चक्कर में काट चूका है 7 साल की सज़ा

Image
आपने सुना होगा कि लोगों को नींद में बुरे और डरावने सपने आते है। कुछ लोग नींद में चलने की आदत से परेशान होते है, तो कुछ लोगों के साथ नींद में मौत के सपने आते है। लेकिन हाल ही में नींद में रेप यानि बलात्कार करने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जी हाँ दोस्तों, टॉम नाम के एक व्यक्ति को नींद मे सैक्स करने की मानसिक बीमारी हो गई है। इसके लिए वह अपने साथ सो रही अपनी गर्लफ्रेंड से ज़बरदस्ती तक कर देते हैं, पर सुबह उन्हें कुछ याद नहीं रहता। इसी चक्कर में वह 7साल की सज़ा भी काट चुके हैं। उनकी इस बीमारी के बारे मे उनकी गर्लफ्रेंड सारा को तब पता चला जब 2-3 बार टॉम ने नींद मे उनसे ज़बरदस्ती करने की कोशिश की, पर सुबह टॉम को कुछ भी याद नहीं था। सारा टॉम को लंदन के गाय्ज़ एंड सेंट थॉमस हॉ़स्पिटल के स्लीप क्लिनिक ले गई, वहाँ जांच के बाद डॉ़क्टर गाय लेच्शज़िने बताया कि टॉ़म नींद से जुड़ी एक अजीब बीमारी सेक्सोमेनिया से पीड़ित हैं। इस बीमारी से पीड़ित लोग नींद में बात कर सकते हैं, चल सकते हैं, खाना बना सकते हैं और सेक्स भी कर सकते हैं। पर जागने के बाद इन्हें कुछ याद भी नहीं रहेगा। " आप सोच

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, ट्रेलर में ही आ जायेगा मूवी का मजा

Image
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' का कॉमेडी से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'बाला' में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' का ट्रेलर बहुत मजेदार है और इस फिल्म में आपको कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म 7 नबंवर को रिलीज होगी फिल्म में आयुष्मान खुराना हिंदी लेक्चरर हैं। उनका नाम है बाला। वो मूवी में एक ऐसे इंसान का रोल निभा रहे हैं जो समय से पहले गंजा हो जाता है। गंजा होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। उनकी शादी होने में भी दिक्कतें आ रही हैं। वो गंजेपन से उभरने के लिए काफी कुछ ट्राई करते हैं। डॉक्टर्स के पास भी जाते हैं। हेयर ट्रांसप्लान्ट करने का भी सोचते हैं। बाद में वो बिग लगाकर लड़की को इंप्रेस करते हैं। फिल्म के ट्रेलर में हंसी का डबल डोज मिल रहा है। 

अगर आपने पीरियड्स में शारीरिक संबंध नहीं बनाया तो कुछ नहीं किया, जाने ऐसा क्यों

Image
अक्सर लोग पीरियड्स में सेक्स करना सही नहीं मानते है। उन्हें लगता है कि आपका पार्टनर सेक्स को इंजॉय नहीं कर पाते क्योंकि आसपास चीजें काफी messy हो जाती हैं। अगर आपकी सोच भी कुछ ऐसी ही है तो हम आपको बता दें कि पीरियड्स के दौरान सेक्स करना बेहद नॉर्मल बात है और अगर आपने इसे अब तक ट्राई नहीं किया है तो एक बार जरूर ट्राई करें। - अगर आम दिनों में सेक्स के दौरान आपको लुब्रिकेंशन की जरूरत होती है तो पीरियड्स में इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। वहां पहले से इतना सारा खून मौजूद है जो प्राइवेट पार्ट को हर वक्त गीला रखता है। - अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करती हैं तो आप महसूस करेंगी कि आपका पीरियड साइकल छोटा और हल्का हो जाएगा। इसकी वजह है इन्डॉर्फिन और प्रॉस्टाग्लैन्डिन जैसे हॉर्मोन्स का रिलीज होना। - पीरियड्स के दौरान क्रैम्प्स पड़ने पर कितनी तकलीफ होती है इस बात से तो वाकिफ होंगी ही। ऐसे में अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करती हैं तो आपको क्रैम्प्स में राहत मिल सकती है। - पीरियड्स के दौरान सेक्स करने पर प्रेग्नेंसी का रिस्क पूरी तरह से खत्म हो जाता है तो हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं ह

Reliance Jio अब नहीं देगा फ्री कॉलिंग सर्विस, इसके लिए देना होगा चार्ज

Image
Jio ने यूजर्स को फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड इंटरनेट सर्फिंग जैसी सर्विस उपलब्ध कराईं। जिसके बाद अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने Jio को टक्कर देने के लिए अपने कई मौजूद प्लान्स की कीमतों में कटौती की। इसके अलावा कई नए प्लान्स भी पेश किए गए। वहीं अब Reliance Jio ने एक बड़ी घोषणा की है जो कि कंपनी के यूजर्स को निराश कर सकती है। कंपनी ने जानकारी दी है कि अब Jio कॉलिंग के लिए फ्री सर्विस नहीं देगा। जियो यूजर्स को बाकी नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए अब 6 पैसा प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। जियो की ओर से अब तक यूजर्स को डेटा के लिए ही रीचार्ज करवाना होता था, जिसमें एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग यूजर्स को फ्री में मिलती थी। अब जियो से बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए आपको अलग से IUC टॉप-अप रीचार्ज करवाना होगा।  इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज या आईयूसी ही जियो की कॉलिंग सभी नेटवर्क्स के साथ फ्री न रहने की वजह बनी है। दरअसल, एक टेलिकॉम नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए ट्राई की ओर से तय किए गए एक शुल्क का भुगतान कंपनियों को करना पड़ता है। जिस नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल की जाती है

श्रीमती जी बरतन साफ करने के लिए बुला रही हैं...

Image
अभी मैं लूंगा एक छोटा सा ब्रेक... क्योंकि श्रीमती जी बरतन साफ करने के लिए बुला रही हैं... और लौटकर आते ही अगली पोस्ट में आप सभी को बताऊंगा कि... बीवी को काबू में कैसे रखें !!                                      *************** एक funny लाइन - आओ धावक की तरह, बैठो योगी की तरह और जाओ राजा की तरह ….. इसमें funny क्या है..?? ये स्लोगन एक toilet के दरवाजे पर लिखा हुआ था !

स्टूडेंट(मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है?

Image
स्टूडेंट(मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है? मैडम ने मासूमियत से जवाब देते हुए बोलीं- तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला के चली जाएगी। स्टूडेंट- क्या फिर वह सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया। टीचर गुस्से में अब थप्पड़ दे थप्पड़...

पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा

Image
एक काला आदमी मरने के बाद स्वर्ग गया परी,,,,तुम कौन हो?? काला आदमी (परी को इम्प्रेस करने के लिए) मै TITANIC का हिरो हू परी,,, TITANIC डूबी थी....जली नही थी काले तितर Izzat ki ma bahen ek Kar di !!                                               **************** पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा, किचन में गया फिर ध्यान आया कि वो तो मायके गयी है ….. साला, ये प्यार है या उसका खौफ…?