Posts

Showing posts from October 13, 2019

अच्छे पति सबको मिलते हैं लेकिन......

Image
एक प्रेमी की दर्दभरी दास्तां... उनकी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर... . . . कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए। अब दर्द पहले से ज्यादा होता है...!                                             ***************** अच्छे पति सबको मिलते हैं लेकिन...... इसकी पहचान सिर्फ पड़ोसन को होती है!

यार डब्बू, मच्छरों से छुटकारा पाने का क्या उपाय है?

Image
पप्पू की बीवी बेहोश हो गई... डॉक्टर - ये तो मर गई है! जब उसको जलाने लगे तो वो उठ बैठी और बोली - मैं जिंदा हूं! पप्पू - चुपचाप पड़ी रह गंवार, तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या? जलाओ जी जलाओ...!                                          *************** बंटी - यार डब्बू, मच्छरों से छुटकारा पाने का क्या उपाय है? . . . डब्बू - रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करो, ताकि बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएं... और फिर आप मजे से सो सकें!

क्या हम जो बोतलबंद पानी पीते है वो सच में मिनरल वाटर होता है, जाने चौंका देने वाले तथ्य

Image
इंसान का शरीर 60% पानी से बना हुआ है, साफ पानी जीवन जीने के लिए अत्यंत उपयोगी है यह जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है हमें पीने, नहाने और घर को साफ रखने के लिए शुद्ध पानी की आवश्यकता पड़ती है। पानी में कई प्रकार के जीवाणु, वायरस और विषैले तत्व पाए जा सकते हैं। यह जीवाणु वायरस और विषैले तत्व मनुष्य में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न करते हैं। ऐसी स्थिति में हम जो पानी पीते हैं और उपयोग में लाते हैं उसका शुद्ध होना बहुत जरूरी है।  मिनरल वाटर स्‍वास्‍थ्‍य को ठीक रखने के लिए बहुत जरुरी है। मिनरल वाटर की पहचान कैसे करें? क्या हम जो बोतलबंद पानी लेते है वो सच में मिनरल आता है। हम जो पानी बाजार से खरीदते हैं वह मूल रूप से दो तरह के होते हैं। एक पैकेज्‍ड ड्रिंकिंग वाटर और दूसरा मिनरल वाटर। आम तौर पर हम जो भी पानी खरीदते हैं वह पैकेज्‍ड ड्रिंकिंग वाटर है, ना कि मिनरल वाटर। अब सवाल उठता है कि दोनों में अंतर क्‍या है? साधारण भाषा में समझे तो पैकेज्‍ड ड्रिंकिंग वाटर असल में पीने का साफ पानी है, बस। हम 20, 30, 40 रुपये की कीमत अदा कर जो भी पानी खरीद रहे हैं वह पैकेज्‍ड ड्रिंकिंग वाटर ही है। यह न

मोबाइल नंबर पोर्ट करवाना चाहते है तो 4 नवंबर से पहले करे ये काम, आने वाले है नए नियम

Image
दूरसंचार नियामक ट्राई ने बृहस्पतिवार को कहा कि ग्राहक चार नवंबर से 10 नवंबर के दौरान मोबाइल नंबर वहीं रखते हुए कंपनी बदलने यानी ‘पोर्टेबिलिटी’ के लिये आवेदन नहीं दे पाएंगे। इसका कारण नयी और सरल ‘पोर्टेबिलिटी’ व्यवस्था को अपनाया जाना है जो 11 नवंबर से प्रभाव में आएगी। अगर किसी को उससे पहले अपना ऑपरेटर बदलना चाहता है तो ग्रहाकों को 4 नवंबर शाम 6 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नए संशोधित नियमों के तहत व्यक्तिगत पोर्टिंग रिक्वेस्ट को 2 वर्किंग डेज में पूरा कर लिया जाएगा। TRAI के एक अधिकारी ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत अगर कोई व्यक्ति एक सेवा क्षेत्र में मोबाइल कंपनी बदलने का आग्रह करता है, तो प्रक्रिया दो वर्किंग दिनों में पूरी होगी। वहीं एक सर्किल से दूसरी सर्किल के लिए 'नंबर पोर्टेबिलिटी' के आग्रह को पांच दिन में पूरा किया जाएगा। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी एक ऐसी सर्विस है जिसके तहत मोबाइल यूजर्स अपना मोबाइल नंबर बदले बिना दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर में स्विच कर सकते हैं। जिसके लिए आपको केवल 4 रुपये का चार्ज देना होता है, जो कि पहले 19 रुपये था। बता दें कि TRAI काफी समय से म

लड़कियों को एडल्ट वीडियो देखने के बाद इस बुरी आदत की लत लग जाती है

Image
आजकल न केवल भारतीय पुरुष बल्कि भारतीय महिलाएं और लड़कियां भी एडल्ट फ़िल्में देखने में कम नहीं हैं। एडल्ट फिल्में देखने का प्रभाव न केवल पुरुषों या लड़को पर बल्कि लड़कियों पर एडल्ट फिल्मों का प्रभाव पड़ता है। हालिया शोध के मुताबिक, लड़कियों पर एडल्ट फिल्मों का प्रभाव बहुत अधिक व्यापक होता है। इससे न केवल दिमाग पर नाकारात्मक असर होता है बल्कि उसकी मानसिक स्थिती भी खराब होती है। - अश्लील सामग्री से यौन उत्तेजना या कामोत्तेजक बढ़ती है और धीरे धीरे लड़कियां इसकी आदी हो जाती हैं। पोर्नोग्राफ़ी बहुत रोमांचक और पॉवरफुल इमेजरी प्रदान करती थी, जिसे वे अक्सर महसूस करना चाहती हैं। - एडल्ट फिल्में देखने के प्रभाव लड़के और लड़कियों दोनों पर पड़ता है। शोध के मुताबिक, जो पुरुष या महिला अधिक मात्रा में इस प्रकार के वीडियो देखते हैं उनके दिमाग की रचनात्मकता धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। - लड़कियों पर एडल्ट फिल्मों का प्रभाव सबसे भयानक तब हो जाता है जब वो इस तरह के वीडियो देखने के बाद अवैध सम्बन्धों को बुरा नहीं मानती हैं। ऐसे संबंध न केवल लड़कि के लिए बल्कि समाज के लिए भी नुकसानदायक होते हैं

दीवाने हो जाओगे आप इस लड़की का डांस देख कर, यू-ट्यूब पर तहलका मचा रहा है ये डांस

Image
सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम बन चुका है जहां पर हर कोई उससे जुड़ना चाहता है, क्योंकि इसके माध्यम से आज देश के युवा पूरी दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखाने में सफल साबित हो रहे हैं। जिन लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का कोई मौका नहीं मिल पाता, ऐसे लोगों के लिए सोशल मीडिया आज एक वरदान के रूप में देखा जाता है।  इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे Amruta Phadnis नाम के यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

महिलाये ऐसी होती है सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकार, आपको भी जरूर पता होनी चाहिए ये बातें

Image
आजकल लड़कियों के योन शोषण की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सेक्सुअल हैरसमेंट सिर्फ ग्लैमर वर्ल्ड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हर जगह चाहे वो ऑफिस हो या घर महिलाओं को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। हमारे देश में तो घर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। ऑफिस में भी महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरसमेंट होता है, मगर कम ही महिलाएं इस पर बात कर पाती हैं। - अगर कोई व्यक्ति आपकी मर्जी के बिना आपको छू रहा है या आपका फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। सेक्शुअल फेवर के लिए किसी तरह की मांग रखना। - ऐसी टिप्पणियां करना जिसमें सेक्शुअल बातें जुड़ी हों। पॉर्न विडियोज भेजना या दिखाना। किसी भी तरह के गंदे इशारे करना, फिर चाहे वह फिजिकल हो या मौखिक। - महिलाओं को इसकी सूचना अपनी कंपनी के इंटरनल कम्प्लेंट्स कमिटी (ICC) के पास जाकर 3 महीने के अंदर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। अगर कंपनी में ICC की व्यवस्था नहीं है तो पीड़ित महिला को लोकल कमिटी के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। - जब तक मामले की जांच चल रही हो अगर पीड़ित महिला उस व्यक्ति का सामने आने में असहज महसूस कर रही हो तो वह सेक्सुअल

सर्दियों के कपडे खरीदने का इससे सस्ता मार्केट आपको कहीं नहीं मिलेगा, 100 रुपए में मिलेगी लेदर जैकेट

Image
इंडिया के कई शहरों में कपड़ों का थोक मार्केट होता है। इन मार्केट कपड़े खरीदने पर 50 से 100 रुपए तक का मार्जिन मिल जाता है। इतना ही नहीं, जो जींस किसी शॉप या शोरूम में 1000 रुपए के करीब मिलती है, वो यहां सिर्फ 150 रुपए में मिल जाती है। जी हाँ, एक ऐसी जगह जहाँ आप सर्दी की शॉपिंग बहुत ही कम दामों में कर सकते है।  दरअसल हम बात कर रहे हैं दिल्ली और लुधियाना की। आप सभी को बता दें कि यहाँ जैकेट केवल 180 रुपये पर खरीदा जा सकता है वह भी ब्रांडेड। आज हम आपको विभिन्न शहरों के बाजारों के बारे में बताएंगे जहां जैकेट केवल 180 रुपये पर खरीदा जा सकता है। साथ ही, स्वेटर 100 रुपये से कम में उपलब्ध है। ये थोक बाजार हैं, लेकिन यहां आप सौदेबाजी के साथ भी एक पीस खरीद सकते हैं। दिल्ली के गांधी नगर में 15 हजार से अधिक दुकानें हैं। यहां से कपड़े पूरे देश में बेचे जाते हैं। यहां, एक दुकानदार, बताता है कि थोक बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाले जैकेट 100 रुपये में आता है। अगर गुणवत्ता कमजोर रहती है तो लागत भी कम हो जाएगी। यहां से, आप सिर्फ 35 रुपए में बच्चों के लिए डेनिम प्राप्त कर सकते हैं और पूर्ण जींस 80 रुपए

पूनम पांडे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है, ऐसा अवतार पहले नहीं देखा होगा आपने

Image
बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक पूनम पांडे अपने हॉट एंड सेक्सी अवतार के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर ही अपने तमाम फैंस के साथ अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा भी उनके बोल्ड वीडियो यूट्यूब पर भी वायरल रहते हैं। पूनम ने हाल ही में एक बोल्ड वीडियो शेयर किया है जिसके कारण से वह बवाल मचा रही हैं। वीडियो में पूनम अपनी सेक्सी अदाओं से आग लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो आते ही छा गया है। इस वीडियो को तेजी से लाइक और कमेंट मिल रहे हैं। पूनम हालांकि इस तरह से वीडियो पहले भी शेयर कर चुकी हैं लेकिन फैंस को एक बार फिर से पूनम का उनको मोहित करने वाला ये अवतार काफी पसंद आया है। पूनम पांडे का इंस्टाग्राम उनकी सेक्सी फोटो और वीडियो से भरा हुआ हैं। वहीं अगर पूनम के काम की बात करें तो, उन्होंने फिल्म नशा से बॉलीवुड में कदम रखा और सबके दिलों पर राज करने लगी। आखिरी बार उन्हें फिल्म द जर्सी ऑफ कर्मा में देखा गया था। पूनम फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्ड सीन को लेकर चर्चा में रहती है। View this post on Instagram &

पापा (लड़के से) - तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं

Image
लड़की - तुम दारू क्यों पीते हो? लड़का - गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया इसलिए...! लड़की - ब्रेकअप क्यों हुआ? लड़का - दारू पीता था इसलिए...!                                             ***************** पापा (लड़के से) - तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं, सैलरी ज्यादा बताना। लड़की के पिता (लड़के से) - कितना कमा लेते हैं आप? लड़का - जी वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है, लेकिन कट कटा के 8000 मिलते हैं...!

आज सुबह ही बीवी का फोन आया, रो रही थी...

Image
आज सुबह ही बीवी का फोन आया, रो रही थी... मुझे सॉरी कहा... उसी रोते हुए स्वर में वह यह भी बोली - तुमसे कभी झगड़ा नहीं करूंगी, सब कुछ सुनूंगी, जो कहोगे करूंगी! ये सब सुनकर मेरा भी दिल भर आया... . . पता नहीं किसकी बीवी थी, रॉन्ग नंबर था, लेकिन सुनकर अच्छा लगा...!

करवाचौथ के पूरे दिन कुछ माताओं ने अपनी बिटिया को

Image
करवाचौथ के पूरे दिन कुछ माताओं ने अपनी बिटिया को जबरदस्ती पानी पिला-पिला कर चेक किया। ताकि अगर कोई ब्यॉयफ्रैंड हो तो पता चल सके !!                                             ******************** पता है पैंतीस (35) और सैंतीस (37) कभी एक साथ नहीं रह सकते क्योंकि उनके बीच छत्तीस (36) का आंकड़ा है। बहूत। ज्ञानी हूं पर कभी घंमड नहीं किया !!

पागलखाने में एक डॉक्टर मरीजों से घूम-घूम कर मिल रहा था

Image
ससुर (दामाद से): अनमोल, हीरे जैसी , करोडो की बेटी दी है तुम्हें मैंने। दामाद: रहने दीजिए… अब ये बताइए कि कितने में वापस लेंगे..?                                            ***************** पागलखाने में एक डॉक्टर मरीजों से घूम-घूम कर मिल रहा था।... एक मरीज के पास वह पहुंचा तो वह मरीज बोला डॉक्टर साहब, आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं। डॉक्टर मरीज की बात सुनकर खुश हुआ पूछा कि कैसे लगा कि मैं अच्छा हूं। मरीज उत्साहित होते हुए बोला कि आप हम लोगों के जैसे ही लगते हैं।

आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा

Image
ट्रैफिक पुलिस: चालान काटना पड़ेगा, बताइए नाम बताइए ... युवक : याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु ट्रैफिक पुलिस : अब की बार छोड रहा हूं, फिर कभी सिग्नल तोड़ना नहीं...!                                           *************** आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा - क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं ? पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा- बिल्कुल भी नहीं !!! पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होते हुए कहा- ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो। मैं आइसक्रीम खाऊंगी! स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा - "रुकजा, मैं फ्रिज ही ले आता हूं।"

अगर जियो में वैलिडिटी होने पर भी नहीं लग रहा दूसरे नंबर पर कॉल तो ऐसे कराएं रिचार्ज

Image
टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स को दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए अलग से आईयूसी चार्ज लेने जा रहा है। इसके लिए जियो कस्टमर्स को पहले से मिलने वाले प्लान्स के अलावा आईयूसी (इंटरकनेक्ट यूजेस चार्जेस) टॉप-अप वाउचर से रीचार्ज करवाना होगा। IUC को साधारण भाषा में समझें तो आउटगोइंग कॉल करने वाला ऑपरेटर कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर को यह चार्ज देता है। ट्राई ने इसकी दर 6 पैसे प्रति मिनट निर्धारित की है। जियो ने यह भी कहा है कि ICU रिचार्ज उन्हीं लोगों को कराना है जिनकी वैधता 9 अक्टूबर 2019 को खत्म हो गई है। वहीं 9 अक्टूबर के रिचार्ज कराने वाले जियो के ग्राहक भी परेशान हैं, क्योंकि ICU मिनट खत्म होने के बाद वे दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं तो अब सवाल यह है कि यदि आपके जियो प्लान की वैलिडिटी बची और आप इंटरनेट भी चला रहे हैं लेकिन दूसरे नेटवर्क पर फोन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको कौन-सा रिचार्ज करना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं... उदाहरण के लिए मान लें कि आपने 9 अक्टूबर के बाद 399 रुपये का रिचार्ज कराया और आपने ICU चार्ज के साथ यह रिचार्ज 409 रुपये (10 रु

पति संग बिकिनी में मस्ती के मूड में नजर आई रामायण की सीता, देखे तस्वीरें

Image
टीवी पर रामायण में राम और सीता का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए अभिनेता गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं। ये जोड़ी काम से समय निकालकर छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचीं हैं। इस दौरान देबिना अपने पति के साथ बिकिनी में नज़र आईं हैं। ब्लैक बिकिनी में देबिना का ये अवतार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस टीवी के मशहूर कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वैसे तो पहले देबिना कभी बिकिनी में अपनी तस्वीरें पोस्ट नहीं करती थीं लेकिन कुछ समय से उन्होंने सोशल मीडिया पर इन्हें पोस्ट करना शुरु किया है। अपने इंस्टाग्राम पर कुछ इस तरह देबिना ने अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। रील लाइफ में राम सीता की ये जोड़ी 'शुभो विजया' फिल्म में एक बार फिर नज़र आने वाली है। इस फिल्म की बात करें तो इसमें एक फैशन फोटोग्राफर शुभो और उसकी सुपरमॉडल पत्नी विजया की जिंदगी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म की चर्चा के बीच इस कपल की ये तस्वीरें फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा रही हैं। इंस्टाग्राम पर देबिना ने कई वीडियो भी पोस्ट किए हैं जो काफी देखा जा

बाप रे ! यहाँ पर मरीज के शरीर पर आग लगाकर किया जाता है इलाज़

Image
जिस तरह भारतीय आयुर्वेद दुनिया भर में मशहूर है ऐसे ही कई देशों की अनोखी चिकित्सा पद्धति है जो अपने आप में अनोखी है। ऐसी की एक अनोखी चिकित्सा कला के बारे में आज हम आपको बता रहे है। इस इलाज के तरीके में इस्तेमाल किया जाता है आग का, जी हाँ जिस आग से झुलसने के बाद इलाज की जरुरत पड़ जाती है उसी आग से यहाँ इलाज किया जाता है , क्योंकि ये Fire Therapy है।  चीन में कुछ लोग इसे खास तरह का इलाज मानते हैं जिससे तनाव, अवसाद, बदहजमी और बांझपन से लेकर कैंसर तक का इलाज संभव माना जाता है। फायर थैरेपी के नाम से मशहूर यह विधि पिछले 100 से ज्यादा सालों से चीन में इस्तेमाल हो रही है। हालांकि इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि फायर थैरेपी वाकई कारगर है या नहीं। इलाज का यह तरीका चीन की प्राचीन मान्यताओं पर आधारित है, जिसके अनुसार शरीर में गर्मी और ठंडक के बीच सामंजस्य बिठाने पर जोर दिया गया है। आपको बता दें इस विधि से लोगों का इलाज करने के लिए झांग फेंगाओ काफी लोकप्रिय हैं। उनके अनुसार फायर थेरेपी मानव इतिहास की चौथी सबसे बड़ी क्रांति है। इसनें पक्षिमी और चीनी दोनों ही तरह की इलाज पद्धतियों को

इस वजह से लड़कियों के भी होता है स्वप्न दोष, जाने इसके पीछे की मुख्य वजह

Image
पुरुष स्वप्न दोष से अच्छी तरह से वाकिफ है। लेकिन आपको मालूम है कि महिलाओं के साथ भी यह समस्या आम है। महिलाओं की भी नींद खुल जाती है। जर्नल ऑफ सेक्स रिसर्च में प्रकाशित एक स्टडी में पाया गया कि इस स्टडी में शामिल 37 प्रतिशत महिलाओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने वेट ड्रीम्स अनुभव किया है। महिलाएं नींद में सेक्सुअली उत्तेजित हो जाती हैं और आखिरकार ऑर्गैज़्म तक पहुंच ने के बाद अचानक से नींद खुल जाती है। जब आपकी नींद की शुरुआत या आरईएम स्लीप साइकल में आपके वैजाइना में रक्त प्रवाह बढ़ जाता है और शरीर को आराम की गहन अनुभूति होने लगती है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं को स्वप्न दोष कम ही महसूस होते हैं। उन्हें सालभर में कभी-कभार ही इसे महसूस होता है। हालांकि, कुछ महिलाओं को एक ही रात में कई बार इसका अनुभव होता है। इस स्थिति में आपको सेक्सुअल डिज़ायर बहुत अधिक महसूस होती है।

दीपिका का यह लुक देख रणवीर ने भी कहा 'उफ्फ ये निखरी त्वचा का राज़ बता दो'

Image
21वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बहुत खूबसूरत नजर आईं। जी हाँ, फिल्म फेस्टिवल के समय जिसने भी दीपिका का ये अंदाज देखा उसका दिल जोरों से धड़कने लगा। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण जियो मामी फेस्टिवल के शिरकत करने के लिए पोल्का डॉट ब्लू गाउन में नजर आई और उनका लुक दिल को दीवाना बनाने वाला रहा। मामी फिल्म फेस्टिवल की हैं और यहां अपने लुक से दीपिका ने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। अब ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं और एक्ट्रेस के कई फैन पेज भी इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। View this post on Instagram Hello!💕#jiomamimumbaifilmfestival A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Oct 17, 2019 at 7:13am PDT दीपिका इन तस्वीरों में काफी खुबसूरत लग रही थीं। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने गुलाबी और काले रंग का गाउन पहन रखा था। साथ ही उन्होंने इस आउटफिट के साथ जो पोज दिए थे, उसमें वो ज्यादा स्टनिंग लग रही थीं। दीपिका पाद

8 जीबी रैम और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 24 अक्टूबर को लॉन्च होगा Vivo iQOO Neo 855

Image
Vivo ने बीते जुलाई महीने में अपनी ‘iQOO सीरीज़’ के तहत Vivo iQOO Neo लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर लॉन्च हुआ था जो फिलहाल चीनी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि Vivo इस स्मार्टफोन को और भी पावरफुल करने जा रही है। कंपनी की ओर से घोषणा कर दी गई है कि Vivo iQOO Neo 855 नाम से नया स्मार्टफोन मॉडल आ रहा है जो अक्टूबर की 24 तारीख को टेक मंच पर लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं अन्य फीचर्स के तौर पर फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी।  इसके अलावा फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500एमएएच की बैटरी और 256GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी। साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन ब्लैक और पर्पल दो कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। एंडरॉयड 9 पाई ओएस पर आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है। इसमें 12 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर

अगर आप भी लिपस्टिक लगे होठों को 'Kiss' करते है तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए

Image
आप लिपस्टिक लगे होठों पर किस करते हो ? यदि हाँ, तो आपको जागरूक होने की जरुरत है क्योंकि लिपस्टिक में रासायनिक द्रव होते है जैसी कि लिपस्टिक में कच्चे माल के रूप में मक्खन, एवोकैडो तेल और शहद मोम का उपयोग किया जाता है यह सब ज्यादातर पाउच में प्रिंटेड होगा । लेकिन कुछ लिपस्टिक उत्पादक  लिपस्टिक की लाइफ बढ़ाने के लिए उनमें एल्यूमीनियम, कैडमियम, क्रोमियम, मैंगनीज और सीसा जैसे खतरनाक रसायन मिला देते हैं। विशेष रूप से कुछ तो डार्क लिपस्टिक में जहरीले सीसा-भारी रसायन का उपयोग करते है। जो लगाने वाले और किस्सिंग वाले के शरीर में चले जाते हैं । लेड का अधिक उपयोग सामान्य समस्याओं जैसे कि सीखने की दुर्बलता, स्मृति क्षीणता और आईक्यू के स्तर को कम कर सकता है। पुरुषों में बढ़े हुए स्तर से जन्म देने में असमर्थता, हार्मोनल कमी, और विलंबित यौवन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य समस्याएं हैं। 2019 में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि हालांकि लिपस्टिक में इस्तेमाल होने वाले रसायन शरीर के लिए हानिकारक हैं, लेकिन उन्होंने कभी बीमारी और कैंसर का खतरा नहीं देखा है। लिपस्टिक

दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूद गया यह शख्स, वीडियो में देखे आगे क्या हुआ

Image
राजधानी दिल्ली स्थित चिड़ियाघर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक शख्स ग्रिल पर चढ़कर शेर के बाड़े में कूद गया। इसके बाद वह काफी देर तक वहीं शेर के सामने ही बैठा रहा। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने किसी तरह ने लंबी जद्दोजहद के बाद शख्स को सही सलामत बाड़े से बाहर निकाल लिया। इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि शेर ने उसपर हमला नहीं किया। मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स जानबूझकर बाड़े में कूदा था। वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। वह शेर के पास जाकर बैठ गया था। करीब एक मिनट के विडियो में शख्स पहले बाड़े में खड़ा रहा और फिर वहीं शेर के सामने बैठ गया। शख्स का नाम रेहान खान बताया जा रहा है और वो बिहार का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, शख्स की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। किसी ने शख्स की हिम्मत की तारीफ की है तो किसी ने शख्स की हरकत को पागलपन करार दिया है। #WATCH Delhi: A man entered into enclosure of a lion at Delhi Zoo a

बारात में चाहे कितने अच्छे अच्छे गाने बजवा लो, लेकिन जबतक

Image
बारात में चाहे कितने अच्छे अच्छे गाने बजवा लो, लेकिन जबतक . . . . . . . . . . तेरी आंख्या का ये काजल नहीं बजता तब तक लड़को की आत्मा को शांति नहीं मिलता।                                                 ****************** पत्नी-  मैं अपने पुराने कपड़े किसी को दान कर दूं क्या ? पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना.. पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी !!

बैंक वाले लंच को लेकर इतना स्ट्रीक्ट होते हैं कि

Image
आज घरवाले बता रहे थे, नहाने के बाद ठंड नहीं लगती...! . . . . . . लेकिन मैं उनके बहकावे में नहीं आया...!                                             ******************* बैंक वाले लंच को लेकर इतना स्ट्रीक्ट होते हैं कि विजय माल्या 9000 करोड चुकाने आये तो कह देंगे अभी लंच टाइम है बाद में आना !!

दो महिलाएं बातें करती हुईं मोटापा बढ रहा है

Image
जब मैं सातवीं क्लास में था तब नौवीं क्लास की लड़की पर दिल आया था.. . . शुरू से लक्ष्य बड़ा था मेरा..!                                           **************** दो महिलाएं बातें करती हुईं मोटापा बढ रहा है इसीलिये... आजकल बाहर खाना बिलकुल बंद कर दिया है.. पैक कराकर घर लाती हूं और फ़िर खाती हूं !

करवाचौथ के दिन जो पति टाइम से घर आएंगे

Image
एक बात आज तक समझ नहीं आई.. कपड़े का कच्चा रंग.. दूसरे कपड़ों पर लगकर "पक्का" क्यों हो जाता है...                                   **************** करवाचौथ के दिन जो पति टाइम से घर आएंगे, वो पूजे जाएंगे... . और... . जो देर से आएंगे वो 'ढंग से पूजे जाएंगे'!

लड़कों और लड़कियों की दोस्ती में ये हैं फर्क.......

Image
लड़कों और लड़कियों की दोस्ती में ये हैं फर्क दो लडकियां आमने-सामने जब बात करती हैं। पहली – हाए स्वीटहार्ट। दूसरी – हाई , मेरी शोना , आई मिस यू। और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलती हैं। पहली – अरे वो एक नंबर की नकचढ़ी हैं, घमंडी हैं। दूसरी – मैं तो उसे भाव ही नहीं देती , शक्ल से बंदरिया लगती हैं जब 2 लड़के जब आमने सामने बात करते हैं। पहला – कैसा हैं कमीने, लाल शर्ट में तो पूरा  लग रहा हैं बे। दूसरा – अपने बाप से मजाक करता हैं साले। और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलते हैं। पहला – मस्त बंदा हैं यार। दूसरा – खबरदार उसके बारे में कुछ गलत बोला तो, भाई हैं वो मेरा।

ऑनलाइन आर्डर के मामले में भारतीय को सबसे ज्यादा पसंद है ये चीज़

Image
बात अगर खाने की हो तो ज्यादातर भारतीयों को खाने में पिज्जा बर्गर ही पसंद आता है। आपको हर चौराहे पर इनकी दुकानें देखने को मिल जाएगी। बच्चों के साथ-साथ युवा और बूढ़े लोग भी फास्ट फूड बड़े चाव से खाते हैं। लेकिन वहीं ऑनलाइन आर्डर के मामले में लोगों की पसंद बिल्कुल अलग है। दरअसल, एक सर्वे के मुताबिक पिछले दो सालों से चिकन बिरयानी देश में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर की जाने वाली डिश बन गई है। FICCI-PwC की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में चिकन बिरयानी ने ऑनलाइन ऑर्डर फूड इंडस्ट्री में लगभग 2,500 करोड़ का व्यापार किया था। वहीं नेशनल रेस्ट्रॉं असोसियेशन ऑफ इंडिया की इसी साल मई के महीने में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक 2018-19 में ओवरऑल इंडियन फूड सर्विस डिलीवरी इंडस्ट्री ने 4.23 लाख करोड़ का व्यापार किया था।   ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की के अनुसार  सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले टॉप-5 फूड में चिकन बिरयानी के अलावा मसाला डोसा, बटर नान, तंदूरी रोटी और पनीर बटर मसाला शामिल हैं. हालांकि लोगों ने इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक ‘सर्च’ पिज्जा को किया है लेकिन ऑर्डर के मामले म

करवा चौथ पर सनी लियोनी ने पति संग शेयर की बहुत ही रोमांटिक तस्वीर

Image
आज महिलाओं के लिए बेहद ही स्पेशल दिन है। आज करवा चौथ है और आज का दिन हर पत्नी अपने पति के साथ बिताना पसंद करती है। इसके अलावा बॉलीवुड के कईं एक्ट्रेस इस स्पेशल पलों को अपने फैंस के साथ भी शेयर करती हैं। हाल ही में इस खास मौके पर सनी लियोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति डेनियल वेबर के साथ एक बेहद ही रोमांटिक फोटो शेयर की है। सनी इस तस्वीर में ब्लैक ड्रेस में बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। वहीं दूसरी ओर डेनियल सनी को बड़े रोमांटिक अंदाज में देख रहे हैं। डेनियल ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस कॉम्बिनेशन में काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। सनी और डेनियल की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। सनी और डेनियल की पहली मुलाकात लॉस वेगास में हुई थी। उस समय तक सनी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन बन चुकी थीं। यह दोनों एक कॉमन दोस्त की पार्टी में पहुंचे थे। डेनियल सनी की खूबसूरती से बहुत प्रभावित हुए। उसी वक्त डेनियल ने सनी को अप्रोच किया। 

म्यूजिक लवर्स के लिए Nokia ने लॉन्च किया शानदार फीचर फोन, 27 घंटे तक सुन सकेंगे गाना

Image
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड के तहत भारत में Nokia 110 (2019) फीचर फोन लॉन्च किया है। नोकिया 110 (2019) को खासकर उनके लिए लॉन्च किया गया है जो मोबाइल पर अधिक गाना सुनना पसंद करते हैं। फोन की कीमत 1,599 रुपए है। कंपनी ने इसमें डुअल सिम स्लॉट दिया है। साथ इसमें आपको एक रियर कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से आप फोटो और वीडियो ले सकेंगे। वहीं फोटो और वीडियो के स्टोरेज के लिए 32जीबी तक का एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड मिलेगा।  Nokia 110 में 1.77 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। ये फीचर फोन प्लास्टिक बॉडी का है। कंपनी ने कहा है कि ये एंटरटेनमेंट सेंट्रिक फीचर फोन है। इसमें पॉपुलर स्नेक गेम भी दिया गया है जो दशकों पहले नोकिया के फोन में काफी पॉपुलर था। और एक एलईडी टॉर्चलाइट दिया गया है। इस फोन में 800mAh की बैटरी मिलती है जिसे निकाला जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि ये 18.5 दिन स्टैंडबाइ बैकअप देगा। म्यूजिक प्लेबैक टाइम 27 घंटे का है। नोकिया 110 (2019) में Snake game के अलावा Ninja Up, Airstrike, Penalty Cup और Doodle Jump जैसी चार ट्राई-एंड-बॉय गेम्स मिलेंगी। कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसब

नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाते समय रखे इन बातों का ध्यान

Image
प्यार और वासना दोनों अलग अलग चीजें है लेकिन कई बार वासना सिर पर सवार हो तो वो कुछ भी नहीं देखती है, लेकिन कहा गया कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले खूब सोच-विचार कर लेना चाहिए। भारतीय शास्त्रों में बताया गया है कि कैसी महिलाओं से शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए। - विधवा महिला :- भारतीय शास्त्रों के अनुसार विधवा महिला से शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए। यदि संबंध बनाना ही चाहते हैं तो पहले उससे शादी करनी चाहिए। - दोस्त की पत्नी :- दोस्त की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध पाप है। इसलिए दोस्त के साथ विश्वासघात करना कतई उचित नहीं है। यही बात महिलाओं पर भी लागू होती है। उन्हें भी दोस्त के पति से दूर रहना चाहिए। - नाबालिग लड़की :- भारतीय शास्त्रों में स्त्री-पुरुषों से कहा गया कि वो नाबालिग लड़के या लड़की के से कभी भी शारीरिक संबंध स्थापित न करें। - राह चलती महिला :- राह चलते किसी महिला के साथ संबंध बनाना को मना किया गया है। क्योंकि इससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। - मशहूर महिला :- ऐसी कोई भी स्त्री जो बहुत मशहूर हो। उससे भी दूर रहने में ही आपकी भलाई है। यदि कोई महिला

यह पर क्‍लॉकवाइज नहीं बल्कि एंटी क्‍लॉकवाइज चलती है घड़ी, चौंकाने वाला है कारण

Image
आप में ज्‍यादातर लोग घड़ी पहनते हैं और हम मानते हैं कि सभी घड़ी की सुइयों के चलने की दिशा से वाकिफ हैं। दुनियाभर में घड़ी की सुइयां बायीं ओर से दाईं ओर चल कर समय की जानकारी देती हैं। ऐसे में अगर हम आप से कहें कि हिंदुस्‍तान के छत्तीसगढ़ राज्‍य में कोरबा के पास आदिवासी शक्ति पीठ से जुड़े एक स्‍थान पर गोंड आदिवासी परिवारों की घड़ी उलटी यानी दायीं से बायीं ओर चलती है तो आप मानेंगे। ये कोई आज की बात नहीं है जबसे यहां पर घड़ी के इस्‍तेमाल का प्रचलन शुरू हुआ है तभी से वे एंटी क्‍लॉकवाइज दिशा में चलने वाली घड़ियों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।  गोंड़ समुदाय के आदिवासी परिवारों का कहना है कि उनकी घड़ी ही स्‍वाभाविक है जो प्रकृति के नियम अनुसार चलती है। उन्‍होंने अपने समय को गोंडवाना टाइम का नाम दिया है। इस विपरीत दिशा में चलने वाली घड़ी के पीछे यहां के लोगों का तर्क है कि पृथ्वी भी दायीं से बायीं ओर घूमती है। सूर्य, चंद्रमा और तारे भी इसी दिशा में अंतरिक्ष में यात्रा करते हैं। इसी तरह शादी के समय फेरे भी दाहिने से बायीं ओर घूमकर लिए जाते हैं। इसलिए ये समुदाय मानता है कि दुनिया में प्रचलित घड़ियां