Posts

Showing posts from October 20, 2019

अब समय आ गया है कि 'सॉरी यार, मोबाइल साइलंट पर था' को

Image
अब समय आ गया है कि 'सॉरी यार, मोबाइल साइलंट पर था' को...... राष्ट्रीय झूठ घोषित कर दिया जाए।                                       *************** किसी के हिस्से में बोनस आया, किसी के हिस्से मिठाई आई...... मैं एक बेरोजगार था। मेरे हिस्से में घर की सफाई आई।

पति - धनतेरस पर क्या खरीद कर लाई?

Image
पति - डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है। . . . पत्नी (गुस्से में) - अलग-अलग नहीं बनाऊंगी। कुछ मीठा खाकर चाय पी लेना, फीकी ही लगेगी...!                                       **************** पति - धनतेरस पर क्या खरीद कर लाई? पत्नी - नई करछी लाई हूं... पति - क्यों? पत्नी - वो पुरानी वाली तो आपको मार-मार कर टेढ़ी हो गई है...!

अमिताभ बच्चन भी मुरीद हुए इस छोटी बच्ची की एक्टिंग के, शेयर किया बच्ची का VIDEO

Image
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसने देखते ही देखते धमाल मचा दिया। इस वीडियो में बच्ची का एक्सप्रेशंस देखकर कोई भी उससे इंप्रेस हो जाएगा और बिगबी की पोस्ट को देखकर लग रहा है मानो वह सच में उस छोटी सी बच्ची से काफी प्रभावित हुए हैं। इस वीडियो में छोटी में बच्ची के एक्सप्रेशंस देखकर कोई भी उसका मुरीद हो जाएगा। अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वाह क्या बात है। '  वीडियो में एक छोटी सी बच्ची हरियाणवी सॉन्ग 'छोटी छोटी बाता पे तु मुंह ना फुलाया कर' पर लिप सिंक करती नजर आ रही है।  30 सेकेंड के इस वीडियो में बच्ची इतने अच्छे से लिप सिंक रही है जैसे उसे पूरा गाना याद है। 🤣 wah kya baat hai https://t.co/4UY0DC5PGb — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 24, 2019

ये बातें पता होने के बाद आप किसी भी लड़की को कर सकते है चुटकियों में इम्प्रेस

Image
अगर आप भी किसी लड़की से पहली बार मिलने के लिए जा रहे है तो क्या वो आपको देख कर ही आप पर फ़िदा हो सकती है आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताने वाले है जिसको पढ़कर आप किसी भी लड़की को अपना दीवाना बना सकते है आप ये बात जान सकते है की लड़की आपमें सबसे पहले क्या देखती है.... केयरिंग एटीट्यूड क्या आप जानते है की कोई भी लड़की को ये बात जानकर बहुत ही ख़ुशी होंगी की आप भी उनकी परवाह करते हो ज्यादातर लड़कियों को ऐसा लगता है की उनका साथी उनकी परवाह नहीं करता, पर आपको इस बात का जरुर ख्याल रखना होंगा की उनको ऐसा महसूस होना चाहिए की आप उनकी परवाह करते हो। दाढ़ी मूछ को रखें मेंटेनक्या आप भी अपनी दोस्त से मिलने जा रहे है तो अपने चेहरे पर बाल अच्छे से उगाकर रखे, आप अपनी दाढ़ी और मूंछ को ट्रीम करवा कर ही उनके सामने जाए। अच्छा परफ्यूम कोई भी लड़की को परफ्यूम की स्मेल बेहद ही ज्यादा पसंद होती है इसीलिए आप कभी भी उनसे मिलने जाए तो बेहद ही अच्छा वाला परफ्यूम लगाके जाए। सफेद कमीज का जादू क्या आप जानते है कोई भी लड़की को ज्यादातर सफ़ेद कमीज पसंद

भगवान ने एक बूढ़े से कहा - अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है

Image
भगवान ने एक बूढ़े से कहा - अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है, कर्म के हिसाब से मुझे तुमके बीमारी देनी होगी। वैसे तुम्हारी भक्ति की वजह से दो में से एक बीमारी चुनने का मौका देता हूं। बूढ़ा - कौन-कौन सी? भगवान - या तो याददाश्त खो जाएगी या हाथ-पैर कांपेंगे। बूढ़े ने अपने मित्र से पूछने की इजाजत लेकर वहां से चला गया... फिर आकर मित्र से पूछा तो उसने कहा - हाथ-पैर कांपने की बीमारी मांगना, क्योंकि गिलास में एकाध पैग छलक भी जाए तो कोई बात नहीं, पर बोतल कहां रखी है, यही भूल जाओगे तो भारी मुश्किल हो जाएगी...!

मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है...

Image
मास्टर जी - बच्चों बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? पति-पत्नी, भाई-बहन, मां-बाप, प्रेमी-प्रेमिका या दोस्त? पप्पू खड़े होकर बोला - सर, चप्पल...!!! फिर मास्टर साहब ने चप्पल से की पप्पू की पिटाई...                                           ************** पप्पू एक बैंक में गया और बोला... मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है...! बैंक मैनेजर - किसके साथ? पप्पू - जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो... बैंक मैनेजर (गार्ड से) - धक्के मारकर बाहर निकालो इसको...!

बीवी के हाथ से घर की मेज पर रखा फूलदान टूट गया

Image
अगले 10-15 दिन घर परिवार में शब्दों का प्रयोग थोड़ा सावधानी से करें दीवाली में नाश्ते में दिए जाने वाले सेव् मिक्सचर को नमकीन बोलते हैं चखना नही...                                           **************** बीवी के हाथ से घर की मेज पर रखा फूलदान टूट गया, फिर दो घंटे लड़ाई के बाद यह साबित हुआ कि... . . . तीन साल पहले पति ने ही गलत जगह पर फूलदान रखा था...!

शक्ल देखकर लड़कों को ना बोलने वाली लड़कियों......

Image
किसी के हिस्से में बोनस आया, किसी के हिस्से मिठाई आई...... मैं एक बेरोजगार था। मेरे हिस्से में घर की सफाई आई।                                       *************** शक्ल देखकर लड़कों को ना बोलने वाली लड़कियों...... एक 'सरकारी नौकरी' फेंककर मारूंगा तो पूरा खानदान हां बोलेगा।

मैं मायके तभी जाऊंगी, जब आप मुझे छोड़ने चलोगे....

Image
राजू शराब पीते-पीते रोने लगा दोस्त- क्या हुआ, क्यों रो रहे हो? राजू- यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था, उसका नाम याद नहीं आ रहा।                                           **************** पत्नी - मैं मायके तभी जाऊंगी, जब आप मुझे छोड़ने चलोगे.... पति - मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हें लेने आऊंगा...

देखे 'दबंग 3' से डेब्यू करने जा रही 'सई मांजरेकर' का ये अलग ही अंदाज

Image
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग-3 का ट्रेलर जारी हो गया है। इस बार चुलबुल पांडे यानी सलमान खान फिल्म को दमदार बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं दबंग सीरीज की इस तीसरी फिल्म में कई ऐसे एक्ट्रेस भी हैं, जो पहली बार दिखाई देंगे और दंबग के पुराने एक्ट्रेस को रिप्लेस करेंगे। सई मांजरेकर दबंग-3 से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इस बार दबंग में खुशी का किरदार सई मांजरेकर निभाएंगी और यह कहानी का अहम हिस्सा होगा। सलमान ने ट्रेलर में भी सई को खास जगह दी है। फिल्म में वह सलमान की प्रेमिका के रोल में नजर आएगी। जब सलमान जवान होंगे तो सई से उनका अफेयर होगा। ट्रेलर में सलमान काफी सुंदर लग रही हैं। इससे पहले सई आइफा 2019 में सलमान के साथ ग्रीन कार्पेट पर दिख चुकी हैं। एक्टर फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी हैं सई। महेश और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं ऐसे में सलमान ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाते हुए दोस्त की बेटी को लॉन्च किया है। महेश दबंग सीरीज के पहले पार्ट में सोनाक्षी के पिता का रोल कर चुके हैं। ऐसे में अब सलमान का दोस्त की बेटी को लॉन्च करना कोई आश्चर्य क

मेकअप करने वाली महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते है आजकल के मर्द

Image
एक ओर जहां मेकअप करने वाली औरतों के बारे में पुरुष सकारात्मक सोच रखते हैं वहीं एक महिला बिल्कुल इसके उलटा सोचती हैं। एक शोध के अनुसार, मेकअप करने वाली औरतों को पुरुष इज्जत की नजर से देखते हैं। वे उन्हें प्रतिष्ठि‍त मानते हैं जबकि एक औरत मेकअप की हुई औरत को देखकर जलन महसूस करती है। मेकअप करने वाली औरतें, दूसरी औरतों की नजर में धौंस जमाने वाली और हावी होने की सोच रखने वाली होती हैं। इस शोध में कहा गया है कि मेकअप किसी व्यक्ति की समाजिक स्थिति और उसके रहन-सहन के प्रति नजरिए में बदलाव लाने का काम करता है। ये अपनी तरह का पहला ऐसा शोध है, जिससे ये पता चलता है कि मेकअप को लेकर पुरुषों और महिलाओं का नजरिया अलग-अलग होता है। स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टिरलिंग के विक्टोरिया मिलेवा के अनुसार महिला और पुरुष दोनों ही ये मानते हैं कि मेकअप करने के बाद महिलाएं आकर्षक लगने लगती हैं लेकिन ये बात पूरी तरह से देखने वाले पर निर्भर करती है।

पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति

Image
पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति पति - तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर सवार होते ही वो सेकण्ड में 0 से 100 पर पहुंच जाए। शाम को ही पति ने वजन तौलने वाली मशीन लाकर दे दी।                                                   ***************** डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी...... सोहन- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास? डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो।

वाक्य में रिक्त स्थान भरो '900 चुहे खाकर बिल्ली..........चली।

Image
टीचर- वाक्य में रिक्त स्थान भरो '900 चुहे खाकर बिल्ली..........चली।' स्टूडेंट - 900 चुहे खाकर बिल्ली 'धीरे-धीरे' चली टीचर- नलायक मजाक करता है, निकल जाओ क्लास से बाहर स्टूडेंट - सर, ये भी बात मैनें आपका दिल रखने के लिए कह दिया, वरना 900 बिल्ली खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी नहीं चल सकता ।

पत्नी ने पति से कहा- मैं छुपती हूं तुम ढूंढो

Image
भंडारे का नाम सुनकर मेरे मुह में तो पानी आ जाता है क्योकि... . . . मुफ्त में खाना हो जाता है और चप्पल भी नई हो जाती है...!                                            ***************** पत्नी ने पति से कहा- मैं छुपती हूं तुम ढूंढो, अगर ढूंढ लिया तो शॉपिंग पर चलेंगे। अब पत्नी खुद दो दिन से पति को ढूंढ रही है।

लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं?

Image
पत्नी- मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो, शर्ट एक जगह थोड़ी सी जल गई पति- कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है। पत्नी- मुझे मालूम था, इसलिए उस शर्ट का उतना कपड़ा काटकर, मैने इस जली हुई शर्ट में जोड़ दिया।                                               **************** लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं? पप्पू: जी सर, चोर। टीचर: वह कैसे? पप्पू: ...क्योंकि चोरों की नजर ही 'पराए धन' पर होती है।

एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी

Image
एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी। तभी पति की भी आंख खुल गयी। पति- पगला गई हो क्या, सुबह सुबह मेकअप... पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था, और अब वह मुझे पहचान नही रहा है...!

आपको यकीन नहीं होगा पर दीवाली पर यहां की जाती है कुत्तों की पूजा

Image
चीन में मनाए जाने वाले 'यूलिन डॉग मीट फेस्टिवल' के बारे में तो हम सब जानते ही हैं। हैरान कर देने वाले इस फेस्टिवल की खबरें सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुई थी। दरअसल इस फेस्टिवल में लोग अपने पसंदीदा कुत्ते का मांस खाने की अनोखी प्रथा के बारे में सुनकर हैरानी में पड़ गए थे। इस घृणित प्रथा के चलते लोगों ने इसका काफी विरोध भी किया था। लेकिन अभी हाल ही में हमारे पड़ोसी देश से भी एक अनोखी खबर सुनने में आ रही है। जी हां, हमारे पड़ोसी देश नेपाल में कुत्तों को खाया नही जाता बल्कि इनकी पूजा की जाती है नेपाल और भारत के कई हिस्सों में दिवाली को तिहार कहते हैं। इस त्यौहार में खास तौर पर कुत्तों की पूजा होती है. इस त्यौहार को कुत्तों और इंसानों के बीच बेहतर संबंध प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। नेपाल में बहुत से लोग इस दिन कौवे और गाय की भी पूजा करते हैं। तिहार के दूसरे दिन कुकुर तिहार मनाया जाता है, इसे कुत्तों के त्यौहार का दिन भी माना जाता है। दरअसल नेपाल में दिवाली का त्यौहार पांच दिनों तक मनाया जाता है जिसमें एक दिन कुकुर तिहार नाम से भी एक त्यौहार मनाते हैं। इस दिन कुत्तों

बॉर्डर पर सिल्वर कढ़ाई वाली लाल साड़ी में कृति सेनन का दिखा असली रूप

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी आने वाली फिल्म हाउज़फुल-4 के प्रमोशन के लिए किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही हैं। फिल्म के प्रमोशन करते समय कृति अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से भी अक्सर अपडेट्स डालती रहती हैं। वैसे तो उनका हर लुक बेहद खूबसूरत और फैशनेबल होता है लेकिन इस एक्ट्रेस की हाल ही में आई तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।  इन नई तस्वीरों में कृति न्यूली वेड ब्राइड लग रही हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक लाल रंग की ग्लेमरस साड़ी पहनी थी। डिज़ाइनर अनीता डोंगरे की डिज़ाइन की गई यह लाल साड़ी कृति पर बेहद एलीगेंट लग रही थी। बॉर्डर पर सिल्वर कढ़ाई वाली इस साड़ी का पल्लू भी काफी स्टाइलिश था। इसके साथ कृति ने हाथ के काम वाली चोली को स्टाइल किया था। कृति ने स्टनिंग लुक को एलीगेंट चांद बाली इयररिंग्स और ट्रेंडी बैंगल्स को साथ पूरा किया। यह जूलरी भी डिज़ाइनर अनीता डोंगे के पिंकसिटी कलेक्शन का हिस्सा है।

Tik Tok बना दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाली ऐप, फेसबुक को भी पछाड़ा

Image
शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो साल के अंदर ही इस ऐप ने सोशल मीडिया ऐप Facebook को पीछे छोड़ दिया है। इस ऐप के अब गूगल प्ले स्टोर पर 60 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और इंस्टॉल हो गए हैं। इसने न सिर्फ Facebook को पीछे छोड़ा है, बल्कि Facebook की स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग ऐप Instagram को भी पीछे छोड़ दिया है। अब TikTok इस समय वर्ल्ड वाइड गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप बन गई है। रिपोर्ट की मानें तो करीब 60 मिलियन यूजर्स ने इस एप को डाउनलोड किया है। वहीं, इस संख्या में सबसे ज्यादा भारतीय शामिल हैं। अमेरिका की बात करें तो यहां करीब 8 फीसदी यूजर्स के फोन यह एप इंस्टॉल हैं। वही दूसरी तरफ फेसबुक की बात करें तो इस एप को 50.2 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया हैं। टॉप 10 एप की लिस्ट में पहले पर टिक टॉक, दूसरे पर फेसबुक, तीसरे पर इंस्टाग्राम, चौथे पर लाइक एप और पांचवे स्थान पर स्नैपचैट है। टिक टॉक सोशल मीडिया के साथ वीडियो शेयरिंग एप है। यूजर्स इस एप के जरिए 15 से लेकर 60 सेकेंड की वीडियो बना सकते हैं। इस एप में लो

अपनाये ये देशी तरीका लड़किया आपकी बाहों में आने के लिए बेकाबू हो जायेंगी

Image
लड़कियों में सेक्स करने की क्षमता पुरुषों से अधिक होती है लेकिन महिलाओ की सबसे बड़ी सेक्स उत्तेजना की कमी है। कई बार महिलाएं सेक्स उत्तेजना पैदा नहीं कर पाती और सेक्स का मज़ा खो देती हैं। सेक्स में महिलाओं का उत्तेजित होना उनके इस पल को और भी खास बना देता है। यह समस्या ज्यादातर महिलाओ में देखी जाती है। - महिलाओ में उतेजना की कमी अव्यवस्थित रक्त संचार के चलते होती है। सेब इस समस्या में काफी कारगर साबित हो सकता है। दिन में एक या दो सेब खाने से महिलाओ की उत्तेजना में काफी बढ़ोतरी होती है। - महिलाओ के शरीर में विटामिन B5 और B6 की कमी से ही सेक्स हार्मोन्स की कमी होती है। इस कमी को अंडे से दूर किया जा सकता है। - अजवाइन में एड्रोस्टेरोन हार्मोन्स पाए जाते है जो आपकी सेक्स इच्छा को बढ़ा कर आपके वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बना देंगी। - महिलाओ की उत्तेजना बढ़ाने में सींप भी काफी ज्यादा असरदार होती है। महिलाओ की उत्तेजना बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

मोटोरोला आज लॉन्च करने जा रहा है Moto G8 Plus, दमदार फीचर से होगा लैस

Image
लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला आज यानी 24 अक्टूबर 2019 को ब्राजील में अपना नया स्मार्टफोन  लॉन्च करने वाली है। फोन की लॉन्चिंग रात 8 बजे होगी। Moto G8 Plus मोटो जी7 प्लस का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस फोन की हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें वाटरड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, अतिरिक्त लेज़र ऑटोफोकस सिस्टम और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। मोटो जी8 प्लस में क्वालकॉम में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया जा सकता है। इस फोन की कीमत अभी तक ऑनलाइन लीक नहीं हुई है। लेकिन अगर इसके डाउनग्रेड वेरिएंट Moto G7 Plus की बात करें तो यह 299.99 यूरो यानी करीब 23,600 रुपये में खरीदा ज सकता है। ऐसे में माना जा सकता है कि फोन को इससे कुछ ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करत है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। वहीं, इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़

Video ! लड़की बना रही थी टिकटॉक वीडियो फिर हुआ कुछ ऐसा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते

Image
टिकटॉक पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आम लोगों से लेकर सेलीब्रिटी भी इस वीडियो को देखकर हैरान हैं। वीडियो में लड़की किचन में डांस करती है, तभी पीछे से एक परछाई दिखती है।  दौड़ते हुए एक व्यक्ति की परछाई दिखी। कई लोगों का मानना है कि ये परछाई एक भूत की है।  इस टिकटॉक वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद चांस द रैपर ने कमेंट किया, 'अरे ऊपर की तरफ भूत है' @tiengerines ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मैं इस वीडियो में अकेली नहीं हूं, मेरे साथ यहां कोई है, लेकिन मुझे पता नहीं है कि ये कौन है। एक यूजर ने लिखा, ''बेहद डरावना, पीछे से शख्स ऐसा निकला जैसे वो इस जगह का मालिक है। '' कुछ लोग इस वीडियो को लेकर मजाक कर रहे हैं तो कुछ इस वीडियो को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। लेकिन अभी तक ये मिस्ट्री सुलझ नहीं पाई है।  Ay its a ghost up there https://t.co/I913iy8xpP — Chance The Rapper (@chancetherapper) September 30, 2019

अगर आपभी किसी तलाकशुदा इंसान को दिल दे बैठे हो तो यह खबर आपके लिए

Image
आजकल तलाक होना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप भी किसी तलाकशुदा इंसान को डेट कर रहे हैं तो आपको लोगों से तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती हैं। आपको बता दूं कि ऐसे किसी इंसान से शादी करने के लिए आपको कई तरह के सवालों और लोगों की नज़रों से होकर गुज़रना पड़ता है। - अगर आपका होने वाला लाइफ पार्टनर तलाकशुदा है तो इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि उनमें कोई कमी थी या वो असफल हो गए। उन्‍हें बस उस रिश्‍ते में अपने कंपैटिबल साथी नहीं मिला। - अगर आपके तलाकशुदापार्टनर का पहली शादी से कोई बच्‍चा नहीं है तो लोग ये मानने लगते हैं कि वो बच्‍चा पैदा कर पाने में सक्षम ही नहीं हैं। अगर उनका कोई बच्‍चा है भी तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। - हर कोई तलाक से पहले अपने रिश्‍ते को बचाने की भरपूर कोशिश करता है। जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है तभी कोई तलाक लेने का बड़ा कदम उठाता है। - कभी-कभी अपने पार्टनर की खुशी के लिए भी तलाक का फैसला लेना पड़ता है। जब बार-बार घर में झगड़ा होता है और रिश्‍ते में प्‍यार बिलकुल खत्‍म हो चुका हो तो ऐसे रिश्‍ते को निभाने से सिर्फ तकलीफ ही मिलती है।

श्रीलंका में इस तरह एंजॉय करती नजर आई सारा अली खान, देखने को मिला अलग ही अंदाज

Image
पिछले साल फिल्म 'केदारनाथ' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली एक्‍ट्रेस सारा अली खान पिछले दिनों काफी बिजी रही हैं। वे कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की आने वाली फिल्‍म 'लव आजकल 2' की भी शूटिंग कर चुकी हैं। ऐसे में अपनी इस टाइट शेड्यूल के बाद अब सारा ने अपने लिए हॉलीडे प्‍लान किया है और इस समय वह श्रीलंका में अपना वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। श्रीलंका ट्रिप से सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे एंजॉय करती नजर आ रही हैं। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा, श्रीलंका के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा रही हैं। एक तस्वीर में वे समुंद्र तट के किनारे खड़ी हैं और लहरों को निहारती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को सारा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। खास बात है कि इन तस्वीरों को साझा करते हुए सारा ने एक खास कैप्शन भी लिखा। सारा का यह कैप्शन उनकी तस्वीरों पर एकदम सटीक बैठता है। सारा ने लिखा- 'श्रीलंका में लेडी।' तस्वीरों में सारा बिकिनी पहनी हुई हैं।  View this post on Instagram

पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से पूछा

Image
पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से पूछा - अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ? दोस्त ने कहा - नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं... पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता है।                                                    ***************** लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए… लड़की वाले- कितना कमा लेते हो… लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया… लड़की वाले- फिर क्या हुआ… लड़का- बस, फिर मोबाइल में ‘तीन पत्ती’ हेंग हो गया और सारी कमाई चली गयी…

कुछ दिनों से बहुत बुझी-बुझी सी लग रही हो, डॉक्टर को दिखा लो।

Image
पति - कुछ दिनों से बहुत बुझी-बुझी सी लग रही हो, डॉक्टर को दिखा लो। पत्नी - दिखाया था! पति - फिर क्या कहा डॉक्टर ने? पत्नी - खून में शॉपिंग की कमी बताई है...!                                          **************** रामू - यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो? ढोलू - तब मैं एसी के सामने बैठ जाता हूं रामू ल- और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तब क्या करते हो ? ढोलू - तब मैं एसी को ऑन कर देता हूं।

एक मरीज पर्ची दिखाते हुए डॉक्टर से पूछता है...

Image
एक महिला बंदूक की दुकान पर पहुंची और दुकानदार से बोली- मुझे अपने पति के लिए एक रिवॉल्वर खरीदनी है। दुकानदार - जी आप अपने पति की पसंद बताइए, ब्रांड वगैरह...! महिला - ब्रांड से क्या करना है, कोई भी चलेगी, बस वो एक गोली में ही ढेर हो जाये...!                                               *************** एक मरीज पर्ची दिखाते हुए डॉक्टर से पूछता है... डॉक्टर साहब ये दवाई कैसे लेनी है? . . . डॉक्टर (गुस्से में) पैसे देकर, और कैसे...!

रामूः वॉट्सऐप अपडेट कर लो।

Image
पति - ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है! तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है, क्या नहीं? पत्नी (बेलन दिखाते हुए) - पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ... कब से देख रही हूं, पानी में डूबो-डूबो कर रोटी खा रहे हो...!                                          *************** रामूः वॉट्सऐप अपडेट कर लो। श्यामू: कैसे करते हैं? रामू: प्ले स्टोर पर जाकर कर लो। श्यामूः हमारे यहां में प्ले स्टोर नहीं है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं।

एक लड़का और लड़की बीएमडब्ल्यू कार में डेट पर गए...

Image
पप्पू - चैटिंग किसे कहते हैं? गप्पू - पता नहीं, तुम ही बताओ। पप्पू - जो एक दूसरे का थोबड़ा देखे बिना ही एक दूसरे को पकाते हैं, आधुनिक समाज में उसे ही चैटिंग कहते हैं...!                                            *************** एक लड़का और लड़की बीएमडब्ल्यू कार में डेट पर गए... लड़का - मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं। लड़की - क्या? लड़का - मैं शादीशुदा हूं। लड़की - तुमने तो डरा ही दिया था, मुझे लगा कि बीएमडब्ल्यू कार तुम्हारी नहीं है...!

आजकल की मॉडर्न लड़कियों को शारीरिक संबंध के दौरान ये सब कुछ पसंद है

Image
वैसे तो महिलाओं को समझना बेहद मुश्किल है। ऐसे में यह जानना कि महिलाएं सेक्‍स के दौरान क्‍या चाहती हैं, बेहद मुश्किल काम लगता है। ज्‍यादातर पुरुष सोचते हैं कि महिलाएं सेक्‍स के बारे में ज्‍यादा नहीं सोचती हैं, लेकिन यह सच नहीं है। महिलाएं भी सेक्‍स को एंज्‍वॉय करना चाहती हैं। महिलाएं भी सेक्स को लेकर फैंटेसी बुनती है। अब सेक्स पर बात करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहती है। अपनी सेक्स इच्छाओ को महिलाएं अब खुलकर व्यक्त करती हैं। जैसे पुरुष किसी सुंदर लड़की को देखकर मन ही मन उससे सेक्‍स करने के बारे में सोचने लगता है, वैसे ही कुछ महिलाएं भी सोचती हैं। महिलाओं की दिली तमन्ना होती है कि उनका पार्टनर पूरी तरह से कुंआरा और अनुभवहीन हो। साथ ही वह बलिष्ठ हो और उनका यौन दास बनकर रहे। जो वे कहें वह वैसा ही करे। सेक्स के लिए वह हमेशा तैयार रहे। सेक्‍स के दौरान अगर गौर किया जाए तो महिलाओं की बॉडी लैंग्‍वेज से इसका अनुभव किया जा सकता है। महिलाएं सेक्स के दौरान अपनी परिकल्पनाओं में अपने वास्तविक पार्टनर को ही ध्यान में रखती हैं। महिलाएं अपनी सेक्स कल्पना में अनजान, बलिष्ठ और कामोत्तेज