Posts

Showing posts from October 27, 2019

पत्नी - क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने?

Image
पत्नी - क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने? पति (सहमकर) - हमेशा वाली जगह पर। पत्नी - तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे? पति - कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था। पत्नी - ध्यान कहां रहता है आपका... आती-जाती औरतों को देखते होंगे, खूब जानती हूं आपको। पति (अब पूरी तरह घबरा गया) - सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया। पत्नी - झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा, बहुत दिनों से देख रही हू घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता। पति - नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है, बताओ तो हुआ क्या? पत्नी - रोटियां जल कैसे गईं फिर...!

सर मेरी बीवी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है

Image
पत्नी - आपके जन्मदिन के लिए इतना महंगा सूट लिया है कि पूछो मत! पति (खुश होकर) - शुक्र है, तुम्हें मेरा ख्याल तो आया! लाओ, दिखाओ… . . पत्नी - अभी पहनकर आती हूं।                                          ***************** कर्मचारी - सर मेरी बीवी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है। छुट्टी चाहिए। बॉस - नहीं मिलेगी। कर्मचारी - थैंक्यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप ही मेरे काम आएंगे...!

यह लड़की अपनी मां के लिए तलाश रही है हैंडसम दूल्हा, जाने क्या है पूरा मामला

Image
आपने अकसर माता-पिता को अपनी बेटी के लिए एक अच्छा जीवनसाथी तलाशते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी बेटी को अपनी मां के लिए जीवनसाथी ढूंढते देखा है! जी हां, आस्था वर्मा एक ऐसी ही बेटी हैं, जो अपनी मां के लिए पति तलाश रही हैं। खास बात यह है कि वह अपने नए पापा ढूंढने के लिए किसी मैट्रिमोनियल साइट का नहीं बल्कि ट्विटर का सहारा ले रही हैं।  आस्था वर्मा नाम की एक लड़की ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि मुझे मेरी मां के लिए 50 साल के एक हैंडसम आदमी की तलाश है। आस्था ने अपने नए पापा के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं, जिसके तहत वह शख्स शाकाहारी, शराब न पीने वाला और वेल इस्टैबलिश्ड होना चाहिए। आस्था के इस ट्वीट ने लोगों को यह सोचने में मजबूर कर दिया कि आज के समय में भी कुछ बच्चे ऐसे हैं जो सिर्फ अपना ना सोचकर मां बाप का भी सोच रहे हैं। आस्था और उसकी मां की तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने लिखा कि शराब ना पीने वाला और संपन्न तो ठीक है लेकिन शाकाहारी होना मुश्किल है। इसके जवाब में आस्था ने लिखा कि हमें कौन सा 100 200 लोग चाह

मंदिरा बेदी मालदीव में पूल में यूं मस्ती करती आई नजर, देखे बिकिनी अवतार

Image
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनने वाली एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पिछले कुछ दिनों से अपनी वायरल तस्वीरों के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। मिली जानकरी के अनुसार, इस समय मंदिरा बेदी मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही है। वहां से वे लगातार सोशल मीडिया पर अभी हॉट बिकनी फोटोज शेयर करती दिखाई दे रही हैं।  अपनी इन पोस्ट में मंदिरा बेदी कहीं मालदीव के नजारे का लुत्फ उठाती दिख रही हैं तो कहीं बेटे के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ आ रही हैं। अपनी पोस्ट में मंदिरा बेदी ने यह भी बताया कि वह इस जगह को छोड़ना नहीं चाहती हैं। मालदीव में हॉलीडे मानाने गई हुई मंदिरा बेदी इस समय वहां पर बेटे और पति के साथ है। मंदिरा बेदी की सामने आई इन खूबसूरत तस्वीरों में वो बिकिनी पहन समुद्र किनारे दिखाई दी। झूले पर मंदिरा बेदी का ये हॉट अंदाज उनके चाहने वालों को दीवाना कर रहा हैं।

इस वजह से लड़कियों की पहली पसन्द होते है अमीर पति, चौकाने वाला है कारण

Image
आजकल हर माँ-बाप अपनी बेटी के लिए अमीर लड़का देखता है। सारे लड़कों को लगता है कि लड़कियां प्यार नहीं बल्कि पैसे के पीछे भागती है। लड़कियां सिर्फ पैसे की भूखी होती है इसलिए अमिर बॉयफ्रेंड और आमिर पति ही चाहती है। लेकिन लड़को की यह सोच 100% सही नहीं है क्योकि लड़कियां अमीर पति की चाह रखती है तो उसके पीछ और भी कई कारण होते है।  - लड़कियां अमीर लड़कों के साथ ही अपना सुरक्षित भविष्य देख पाती है और  जिंदगी के वित्तीय तकलीफों से बची रह सकती है इसलिए अमीर लड़को को चुनती है। - अमीर पति अपनी पत्नी की जरूरतों का ख्याल रखता और बिना किसी संकोच या बहाने के पूरा करता है। इसलिए भी लड़कियां अमीर साथी का चुनाव करती है। - जिंदगी में खुद को स्थापित करने और एक अच्छा स्थान पाने के लिए जरुरी है कि  इंसान समृद्ध और संपन्न हो इसके लिए अमीर होना सबसे आसान तरीका दिखाई देता है। - कोई भी इंसान अपनी जिंदगी में अपने भविष्य और जिंदगी को लेकर परेशानी नहीं चाहती लड़कियों को भी यही लगता है कि अगर बॉय फ्रेंड या पति आमिर होगा तो उनकी जिंदगी सामान्य रूप से चलेगी। - पैसे की कमी एक औरत को जिस्म के दलदल में धकेल देती

TikTok वाली कंपनी ByteDance ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन

Image
TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance ने अपना पहला स्मार्टफोन Smartisan Jianguo Pro 3 लॉन्च करते हुए स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। इस फोन को फिलहाल चीनी मार्केट में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और Snapdragon 855+ चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की खासियत है कि इसमें आप लॉक स्क्रीन पर भी TikTok ऐप को क्विक एक्सेस कर सकते हैं और इसके लिए आपको केवल स्क्रीन पर सिंगल स्वाइप करने की जरूरत है। Nut Pro 3 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉ़ल की कीमत 2,899 युआन यानी करीब 29,000 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,199 युआन यानी करीब 32,000 रुपये है। इस फोन का एक वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला भी है जिसकी कीमत 3,599 युआन यानी करीब 36,000 रुपये है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई खबर नहीं है। फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप यानी इसमें चार कैमरे हैं जिनमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का, तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और चौथा

'बिग बॉस' कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा का यह लुक देखकर पहचान पाना मुश्किल होगा आपके लिए

Image
'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बाद कंटेस्टेंट की किस्मत बदल जाती है। घर में हिस्सा लेने वाले आम चेहरे भी रातों रात स्टार बन जाते हैं। इस सीजन में कई ऐसे सितारे हैं जो पहले से जाना पहचाना नाम हैं इनमें सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देवोलीना, आरती सिंह और माहिरा शर्मा का नाम है। इन्हीं में से एक सेलेब की बात करने वाले हैं जिनके पहले और अब के लुक को देख लें तो पहचान पाना मुश्किल है। तो चलिए हम आपको माहिरा शर्मा के बारे में बताते हैं। 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लेने के बाद माहिरा शर्मा की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनकी पुरानी तस्वीरों को देख लें तो पहचान पाना मुश्किल है। माहिरा के लुक में पहले से काफी बदलाव आ गया है। माहिरा कई पंजाबी एल्बम की हिस्सा रही हैं। पंजाब की यह लोकप्रिय मॉडल हैं। टिक-टॉप पर भी इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। Y.A.R.O. का टशन में बतौर ऐक्ट्रेस इन्होंने डेब्यू की थी। इसमें माहिरा ने शिल्पी की भूमिका निभाई थी। बिग बॉस 13 में आने पहले माहिरा कुंडली भाग्य और नागिन 3 में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखी थीं।

टीनएज में एक मां को जरुर सिखानी चाहिये अपनी बेटी को ये बातें

Image
किसी भी बेटी के लिए मां उसकी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा होती है। फिर चाहे वो छोटी हो या बड़ी, युवा हो या बुजुर्ग, मां के लिए वो हमेशा बच्ची ही रहती है। हालांकि मां-बेटी का ये रिश्ता जितना प्यार भरा रहता है, उसमें उतनी ही नोक-झोंक भी देखने को मिलती है। खासकर किशोरावस्था के दौरान ये नोक-झोंक कई बार मतभेद के रूप में भी बदल जाती है। बढ़ती उम्र के दौरान शरीर में होने वाले परिवर्तनों और मानसिक स्थिति में बदलाव की वजह से अक्सर ऐसा होता है। ऐसे  में लड़कियों के लिए मां का मार्गदर्शन बहुत जरूरी बन जाता है। - अगर आपकी बेटी टीनएजर है तो जाहिर-सी बात है कि उसका कोई क्रश जरूर होगा। आपको उस इंसान के बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्या पता कही  किसी गलत इंसान को न पसंद करती हो। - अपनी बेटी को यह सिखाना बहुत ज़रूरी है कि वह स्वतंत्र बने और छोटी उम्र से ही अपना काम खुद कर सके। ताकि जब वह बड़ी हो तो अपने कामों के लिए वह दूसरों पर निर्भर ना रहे। - लड़की को ये पता होना चाहिए कि दुखी होने पर रोना-धोना ही आखिरी विकल्प नहीं होता है। इस मामले में एक मां अपनी बेटी को जो सबसे अच्छी बात सिखा सकती है व

वीडियो ! इंडिया में जुगाड़ की कमी नहीं है, इस लड़के ने बाइक से बना डाली कार

Image
पंजाब में इन दिनों एक गाड़ी बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है। इस गाड़ी को देखने वाला हर कोई शख्स हैरान है। लुधियाना में एक शख्स ने अपनी बाइक को कार बना डाला है। युवक ने अपने क्रिएटिव दिमाग से बाइक को कार में तब्दील कर दिया है। उसे बाइक के तौर पर पहनानना अब मुश्किल है। ट्विटर यूजर @desimojito ने इस वीडियो को शेयर किया है। शख्स ने गाड़ी को बिलकुल जीप का लुक दिया है। वीडियो में आप देख सकते है कि गाड़ी के आगे की तरफ 2 सीटें हैं, जहां 2 शख्स बैठे हैं। गाड़ी को इतनी कलाकारी से मोडिफाई किया गया कि वो बाइक बिलकुल नहीं लग रही है। इस अनोखी जुगाड़ गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ लोग इस पर चुटकी भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'इन्हें हेलमेट पहनना चाहिए या सीट बेल्ट?' India has got talent. Made in Ludhiana pic.twitter.com/wsYOI7VhHs — Le desi mojito 😍 (@desimojito) October 31, 2019

Google ने इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए Fitbit को 2.1 ​अरब डॉलर में खरीदेगा

Image
Google ने वियरेबल डिवाइस के क्षेत्र में कदम रखने के लिए लोकप्रिय वियरेबल डिवाइस निर्माता कंपनी Fitbit को खरीदने की घोषणा कर दी है। Google 2.1 अरब डॉलर में Fitbit को खरीदने वाली है। शुक्रवार को Google और Fitbit ने इस डील की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। बता दें कि Google अपने कोर बिजनेस से बाहर निकलकर अन्य क्षेत्रों में विस्तार करने की योजना बना रहा है और इस श्रेणी में यह कंपनी का एक बड़ा कदम है। इस डील के साथ गूगल उन चुनिंदा कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जो फिटनेस ट्रैकर मार्केट में अच्छा कारोबार कर रही हैं। इनमें एपल और सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनियां पहले से ही शामिल हैं। फिटबिट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी जेम्स पार्क ने दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान में कहा, ''हमने एक ऐसा भरोसेमंद ब्रांड तैयार किया है जिसे दुनिया भर में 2.8 करोड़ से अधिक सक्रिय उपभोक्ताओं का समर्थन प्राप्त है। ये उपभोक्ता स्वस्थ्य जीवन के लिये हमारे उत्पादों पर भरोसा करते हैं। बता दें कि Google और Fitbit के बीच हुई इस डील के बाद वियरेबल डिवाइस के क्षेत्र में कई अग्रणी कंपनियों को टक्कर

अच्छा बताओ अधूरे सपने पूरे करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

Image
जज - तुम्हारा जुर्म साबित हो चुका है, कल तुम्हे फांसी पे चढ़ाया जाएगा…! बनिया - वो तो ठीक है, लेकिन उतारा कब जाएगा, दुकान भी तो खोलनी है...!                                     ***************** संता ने बंता से पूछा - अच्छा बताओ अधूरे सपने पूरे करने के लिए हमें क्या करना चाहिए? . . . बंता ने कहा - आसान है यार, फिर से सो जाना चाहिए...!

जिस हिसाब से आज नवी दसवीं की लड़कियां......

Image
जिस हिसाब से आज नवी दसवीं की लड़कियां इश्क मोहब्बत में लगी हैं उस हिसाब से पहले के लोग गलत नहीं थे जो बाल विवाह कर दिया करते थे !!                                             **************** साँसे अपनी रोक कर तुम्हे छूना और छू कर ख़ुश हो जाना इसी को . . . . . . . . . कब्बड्डी कहते है कभी कभी खेल भी लिया करो मोहब्बत के मरीज़ो हर समय शायरी की दुकान लगाये रहते हो !!

जो लड़कियां अपने आप को समझती हैं "आलिया"

Image
जो लड़कियां अपने आप को समझती हैं "आलिया" उन्हीं को मिलता है "कालिया" और इनके लिए जोरदार तालियां !!                                             ************** कोका कोला, दही, आइसक्रीम,चाउमीन, गोल गप्पे सब खा कर देख लिये खांसी ठीक ही नहीं हो रही है अब क्या खाएँ... ?

मैं जो भी काम करती हूं, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं…

Image
पत्नी - मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी... पति - मैं भी मर जाऊंगा! पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी, तुम क्यों मर जाओगे? पति - क्योंकि, मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!                                     ************** पत्नी - मैं जो भी काम करती हूं, उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं… . . . पति - तुम कुआं क्यों नहीं खोदती…!

औरतों के दुख की सबसे बड़ी वजह.....

Image
गुरु जी - बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है। . लड़का - मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं! . गुरु जी - कैसे? . लडका - हैंड पंप से...!                                         *************** औरतों के दुख की सबसे बड़ी वजह: अपनी औलाद को  सुधारने के बजाय अपनी सास की औलाद को सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती हैं।

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपने बॉयफ्रेंड संग ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाई खलबली

Image
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने कुछ दिनों पहले ही अपना रिलेशन एक्सेप्ट किया है। काम्या बिजनेसमैन शलभ डांग को डेट कर रही हैं। अब हाल ही में काम्या ने शलभ के साथ अपनी कुछ तस्वरें शेयर की हैं। काम्या ने इसके साथ ही अपनी बिकिनी फोटोज भी शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में काम्या ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं और बहुत खूबसूरत भी दिख रही हैं। कई तस्वीरों में काम्या अपने कंधे पर बने टैटू को दिखाती दिख रही हैं। बता दें कि 40 वर्षीय काम्या की एक 9 साल की बेटी आरा भी है। पति बंटी नेगी से उनका तलाक 2013 में हुआ था. वहीं शलभ का भी पिछली शादी से एक बेटा है। बताया जाता है कि काम्या अगले साल अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ शादी कर सकती हैं। काम्या ने कई इंटरव्यूज में अपने और शलभ के रिश्ते पर खुलकर बात की है। 

आजकल के ज्यादातर कपल्स अपनी सुहागरात पर करते है कुछ ऐसा

Image
हमरी जिन्दगी का सबसे अहम फैसला और महत्वपूर्ण दिन होता है शादी। हर किसी के लिए सुहागरात भी बेहद ही ख़ास होती है। लोग अपनी सुहागरात को खास बनाने के लिए कई तरह की प्लानिंग करते है। आज हम आपको बताते है की ज्यादातर कपल्स अपनी सुहागरात पर करते क्या है। - ज्यादातर कपल्स शादी के रस्मो रिवाज से थक जाते है। इसी वजह से वह सुहागरात पर सोना पसंद करते है। क्योंकि अब कुछ करने के लिए तो उनके पास पुरी ज़िन्दगी है। - कुछ कपल्स सुहागरात पर अपने पार्टनर्स के साथ खुल कर बातें करते है। ताकि वह एक दुसरे को अच्छी तरह से जान पाए। - सुहागरात के अगले दिन दुल्हन को जल्दी उठना होता है। इसी वजह से वह जल्द से जल्द सोना चाहती है।ताकि अगले दिन फॅमिली पर खराब इम्प्रैशन ना पड़े। - कई कपल्स सुहागरात के अगले दिन ही हनीमून पर निकाल जाए है। ऐसे में उनकी सुहागरात सामान पैक करने में ही निकल जाती है। - बहुत से कपल्स को गिफ्ट्स में ज्यादा इंटरेस्ट होता है। ऐसे में वह अपनी पूरी सुहागरात शादी में आये गिफ्ट्स को देखने में गुजार देते है।

डायमंड शेप्ड रियर कैमरे के साथ इस दिन लॉन्च होगा Vivo S5 स्मार्टफोन

Image
पिछले सप्ताह ही एक टीज़र से सामने आ रहा था कि कंपनी आगामी Vivo S सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस नए डिवाइस को Vivo S5 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरीज में यानी Vivo की S सीरीज में यह तीसरा मोबाइल फोन होने वाला है, इस अलावा इस सीरीज में दो अन्य स्मार्टफोंस भी पहले से ही शामिल हैं, जिन्हें हम Vivo S1 और Vivo S1 Pro नाम से जानते हैं। अब Vivo S5 को लेकर वेइबो पर जानकारी सामने आई है, इस मोबाइल फोन की लॉन्च डेट यहीं से सामने आ रही है। इस फोन के बारे में अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। फोन में डायमंड शेप्ड रियर कैमरा सेटअप की सुविधा उपलब्ध होगी जो ​कि इसके डिजाइन को बेहद आकर्षक लुक देता है। वहीं अब फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है, जिसके अनुसार यह 14 नवंबर को दस्तक देगा। लीक्स की बात करें तो Vivo S5 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए Vivo S5 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। Vivo S5 को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है तथा फोन मे

वीडियो ! पाकिस्तान की लड़कियों अपने ही भाई से शादी करने को लेकर सोचती है कुछ ऐसा

Image
कम ही लोग जानते होंगे कि, पाकिस्तान में बड़ी मात्रा में शादियाँ भाई-बहनों के बीच होती हैं। ऐसी शादियाँ ज्यादातर कजिन भाई बहनों के बीच होती हैं जो कि, इस्लाम में एक आम बात है। आपको ये प्रथा ना ही मात्र पाकिस्तान में देखने को मिलेंगी बल्कि भारत में भी कई जगह मिल जायेगी। भारत में भी कई मुस्लिम चचेरी बहनों से भी शादियाँ कर लिया करते हैं। बताया जाता है इस्लाम में दूध का रिश्ता माना जाता है ना कि खून का। इस शादी के बारे में वहां की लड़कियां क्या सोचती है इसे जानना बेहद दिलचस्प है। इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। जिसमें पाकिस्तान की लड़कियों ने भाई से शादी करने पर अपना विचार रखा है। इस वीडियो में जब पाकिस्तानी लड़कियों से पूछा गया कि क्या आप अपने भाई से शादी करेंगी तो उन्होंने बेहद ही चौंकाने वाले जवाब दिए। 

46 की उम्र में भी मलाइका की फिटनेस देख हर कोई हैरान, जाने क्या है राज

Image
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के लिये फेमस हैं। 46 वर्ष की मलाइका का टोन्‍ड फिगर पाना आज हर लड़की का सपना है। मलाइका इस फिगर को मेंटेन करने के लिये योगा से लेकर जिम में खतरनाक वर्कआउट तो करती ही हैं साथ में कड़ी डाइटिंग भी फॉलो करती हैं।  हाल ही में योगा क्लास के बाहर एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड लुक देखने को मिला। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के शार्टस पहने हुए हैं। चेहरे पर ब्लू गॉग्लस और हाई बन एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रहा है। लुक को कैरी करते हुए मलाइका शार्टस में हॉट लेग्स फ्लॉन्ट करते हुए मीडिया के सामने  जबरदस्त पोज दे रही हैं। उम्र के इस पड़ाव पर और एक बच्चे की मां होने के बावजूद भी मलाइका एक दिन भी जिम मिस नहीं करती। वह जिम में तीन दिन वेट लिफटिंग करती हैं। बता दें कि उन्‍होंने हाल ही में अपने योगा सेंटर की शुरुआत भी की है। मलाइका के मुताबिक योग और ध्‍यान लगाने से ना केवल उनका मन शांत होता है बल्‍कि स्‍ट्रेस से भी छुटकारा मिलता है।

रूठी हुई बीवी को मानाने का इससे आसान तरीका आपको कहि नहीं मिलेगा

Image
शादीशुदा जिंदगी में प्यार और तकरार होना लाजमी है। पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी नोंकझोक तो होती ही रहती है। ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कोई बात होने पर पत्नी अपनी नाराजगी दिखाने के लिए पति से बात करना बंद कर देती है। इतना ही नहीं घर के किसी सदस्य से हुई नोंकझोक का गुस्सा भी पति पर ही उतरता है। ऐसे में पति यही सोचते हैं कि बाकी लोगों की नाराजगी मुझ पर जताने का क्या मतलब है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपको इससे निपटने के बारे में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। - सबसे पहले यह जानने की कोशिश करें कि उनकी नाराजगी का क्या कारण है। कारण जानने के बाद इसके पीछे की वजह जायज लगती है तो उससे बैठकर बात करें। अगर गलती आपसे हुई है तो उन्हें शांत करने के लिए सॉरी बोल दें और जब उनका गुस्सा शांत हो जाएं तो उसे समझाएं। - बिना कुछ कहे, बिना कुछ सुनाए घर के सारे काम आप पहले ही करना शुरू कर दे। हो सके तो घर का पूरा काम 2-3 दिन के लिए संभाल लें। बच्चों के होमवर्क से लेकर काम वाली बाई का हिसाब खुद देखें। यह करने से आप अपनी बीवी की नाराजगी थोड़ी-सी कम कर सकते है। - पत्नी को गु

WhatsApp पर अननोन वीडियो कॉल्स को ना उठाएं, हो सकता है आपका अकाउंट हैक

Image
अगर आप ये सोचते हैं कि WhatsApp सबसे ज्यादा सिक्योर मैसेजिंग ऐप है तो आपका ये भ्रम अब टूट जाएगा। Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp के 1,400 से ज्यादा अकाउंट्स दो सप्ताह के अंदर हैक किए गए हैं। Facebook ने हैकिंग के लिए इजरायली कंपनी एनएसओ (NSO) का हाथ बताया है।  Facebook ने NSO पर मुकदमा दायर करने का एलान किया है। फेसबुक के मुताबिक, NSO ग्रुप एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जो हैकर्स और इजरायल के सरकारी अधिकारियों को लोगों के WhatsApp पर किए गए निजी मैसेजों तक पहुंच दिला रही है। WhatsApp ने लोगों को अलर्ट किया है कि आप अननोन वीडियो कॉल्स को ना उठाएं नहीं तो आपका अकाउंट हैक होने की संभावना है। हैकर्स वीडियो कॉल्स के जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन को प्रभावित कर सकते हैं। WhatsApp ने यूजर्स को इसी तरह के संभावित अटैक से बचने के लिए सिक्युरिटी अपडेट भी रिलीज किए हैं। अगर, आप भी चाहते हैं कि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे तो आप Google Play Store या App Store के जरिए अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन को ही इंस्टॉल करें या फिर अपने ऐप को अपडेट करते रहें। ये साइबर अटैक WhatsApp वीडियो कॉलिंग के जर

शादी के बाद हरियाणवी छोरा कमरे में पहुंचा

Image
पहले दुकानों में लिखा होता था कि "ग्राहक भगवान का रूप हैं"... तो देवताओं जैसे फिलिंग आती थी...! अब लिखा होता है कि "आप कैमरे की निगरानी में हैं"... कसम से अब चोरों जैसी फिलिंग आती है...!                                            *************** शादी के बाद हरियाणवी छोरा कमरे में पहुंचा, तो 5 मिनट के लिए तो दुल्हन के पास चुपचाप बैठा रहा... उसके बाद धीरे से बोला..."के नाम सै तेरा...?" दुल्हन शरमाते हुए बोली... क्यों, कार्ड मे थारी बुआ का नाम लिखवाया था कै...?

जिन लौंडों की गर्लफ्रैंड स्वीट है , उनसे अनुरोध है....

Image
सफलता की "चाभी" और घर के सामने... . . . खूबसूरत "भाभी" सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है.....!                                        **************** जिन लौंडों की गर्लफ्रैंड स्वीट है , उनसे अनुरोध है.... . . . . दीवाली नजदीक है, एक बार तो मुंह मीठा करा दो.......!

अभी छत की 3-4 सीढ़ी चढा ही था कि भाभी बोली...

Image
अभी छत की 3-4 सीढ़ी चढा ही था कि... भाभी बोली-कहाँ जा रहे हो..? मैंने कहा-चिड़िया को दाना देने..! भाभी- तुम्हारी चिड़िया 7 दिनों के लिए नानी के घर गई है...!!                                          ************** जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव और जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते है लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे पतिदेव कहते है

शिल्पा शेट्टी बेटे संग थाईलैंड ट्रिप पर इस तरह मस्ती करती आई नजर, देखे वीडियो

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने परिवार के साथ थाईलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं। इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने अपनी थाईलैंड ट्रिप के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किए हैं। फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है। वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।  वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान को पानी के अंदर सांस लेना सिखा रही हैं। शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में शिल्पा शेट्टी और उनका बेटा वियान स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं।  वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'अपने बेटे को सांस लेना सिखा रही हूं, पानी के अंदर भी। ' शिल्पा के इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। आपको बता दें कि शिल्पा पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपने फैंस के साथ अपनी एक्टिविटी शेयर करती हैं। हाल ही में शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ लड़कियां चुरा के दिल मेरा सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

बेटे जब दो अनजान आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं

Image
पप्पू अपनी पत्नी के साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था, तभी एक गाड़ी आई, जिस पर लिखा था, “बॉम्बे मेल”, पप्पू भाग कर ट्रेन में चढ़ गया और अपनी पत्नी को बोला, जब बॉम्बे फीमेल आएगी, तुम उसमें आ जाना।                                                 ***************** बेटा – पापा ये साढू-साढू कौन होते हैं, पापा – बेटे जब दो अनजान आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं, तो वह आपस में साढू-साढू कहलाते हैं।

एक बंगाली ने गालिब के पाँव पकड़ लिए और गुजारिश करने लगा

Image
एक बंगाली ने गालिब के पाँव पकड़ लिए और गुजारिश करने लगा कि, दादा होम भी शायरी सिखेगा काफी मान मनौवत के बाद गालिब मान गए और बोले, जैसा मै बोलूँ तुम वैसा ही बोलना बंगाली: ठीक आच्छे. गालिब: ना गिला करुँगा ना शिकवा करुँगा. तू सलामत रहे इस दुनिया में, रब से यही दुआ करुँगा. बंगाली ने दोहराया: ना गीला कोरेगा ना सूखा कोरेगा. तुम साला मत रहो इस दुनिया में, रोब से ये ही दुआ कोरेगा गालिब बेहोश.

सबकी जिन्दगी मे एक इंसान जरूर होता है

Image
तबे को कितना भी माँज लो स्टील का बरतन कभी ना हो पाएगा... उपरोक्त वाक्य का ब्यूटी पार्लर से कोई लेना-देना नहीं है...!                                      ***************** सबकी जिन्दगी मे एक इंसान जरूर होता है जिससे आप चाह कर भी . . . . . . . . . . . . . . तमीज से बात नही कर सकते !!

पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाता ?

Image
काफी दिनों बाद सांता पार्क में घूमने गया, घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया – जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं, पत्नी – ये तुमने कैसे जाना। संता – जब मैं पार्क में गया था तो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोली, “हे भगवान! तू फिर आ गया।                                                    *************** मायके से पप्पू की पत्नी का फोन आया और बोली, “क्या तुम मुझे याद करते हो ?” पप्पू - पगली अगर कुछ याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाता ?

पति प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को गोद में उठा लिया

Image
पति प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को गोद में उठा लिया। पत्नी - क्या गुरूजी ने रोमांस करने के लिए कहा है? पति - नहीं रे पगली, उन्होंने तो कहा है कि अपने दु:ख खुद उठाओ...!                                             *************** दो चूहे पेड़ पर बैठे थे, नीचे से एक हाथी गुजरा। एक चूहा हाथी पर गिर गया। तभी दूसरा चूहा बोला, 'दबा कर रख इसको, मैं भी आता हूं।'

स्टाइल और फ़ैशन के मामले में किसी से कम नहीं है गुलशन कुमार की बहू, देखे तस्वीरें

Image
दिव्या खोसला कुमार बॉलीवुड में आज एक सफल निर्देशक, अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले साथियो' से बॉलीवुड में आगाज किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही भूषण कुमार और दिव्या की पहली मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों की मैसेज और चैट पर बात होने लगी। इस दौरान भूषण कुमार को दिव्या से प्यार हो गया। गुलशन कुमार की बहू बॉलीवुड फिल्म 'यारियां' की डायरेक्टर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अपने फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस अच्छी से अच्छी एक्ट्रेसेस को फेल कर देता है। इन फोटोज में दिव्या मेहरून चोली और लहंगे में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।  दिव्‍या खोसला कुमार अपने स्‍टाइल और लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। आए दिन उनकी नई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। दिव्‍या का इंस्‍टाग्राम अकाउंट उनकी तस्‍वीरों से भरा हुआ है। इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें एक मिल‍ियन लोग फॉलो करते हैं।

इन बच्चों की मस्ती देख आपको जलन जरूर होगी, यकीन नहीं है तो देखे वीडियो

Image
बच्चों की क्यूटनेस के विडियो से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। इन दिनों एक ताजा-ताजा विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो बच्चे जिंदगी के मजे लेते नजर आ रहे हैं। बोले, तो इन्हें देखकर आपको जलन होने लगेगी। क्योंकि भैया ऐसी वाली खुशी ना खूब पैसा खर्च करने के बाद भी शायद ही मिले। तो पहले विडियो देखिए आखिर क्या वजह है कि इस विडियो को लाखों बार देखा जा चुके हैं।  यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे महज 2 दिन में 30 लाख से अधिक व्यूज, ढाई लाख लाइक्स और 77 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं। वीडियो ट्विटर यूजर @colomental ने 28 अक्टूबर को शेयर किया था। वो इसके कैप्शन में लिखते हैं, जॉबलेस और बेरोजगार अपनी सबसे खूबसूरत जिंदगी जी रहे हैं। कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद वीडियो पर मजाकिया कमेंट आने शुरू हो गए। आप भी डालें, इस वीडियो पर एक नजर- Jobless and unemployed people living their best lifes 😭😂 pic.twitter.com/JlfRPWfF3h — Four-eyed edo boy's assistant (@colomental_) October 28, 2019