पत्नी - क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने?

पत्नी - क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने? पति (सहमकर) - हमेशा वाली जगह पर। पत्नी - तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे? पति - कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था। पत्नी - ध्यान कहां रहता है आपका... आती-जाती औरतों को देखते होंगे, खूब जानती हूं आपको। पति (अब पूरी तरह घबरा गया) - सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया। पत्नी - झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा, बहुत दिनों से देख रही हू घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता। पति - नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है, बताओ तो हुआ क्या? पत्नी - रोटियां जल कैसे गईं फिर...!