Posts

Showing posts from November 3, 2019

पति - पता है, विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान है

Image
पति - पता है, विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान है! . . . पत्नी - जानती हूं, तभी तो वहां की लड़कियां शादी के समय रोती नहीं हैं...!                                                 ****************** पप्पू परेशान होकर बड़बड़ा रहा था... बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि... भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा। अब पता चला कि वो तो वजन की बात कर रहा था...!

पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना

Image
पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना, बैटरी फट जाएगी। . . . पत्नी - आप चिंता ना करें, मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी...!                                                 **************** क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद मास्टर जी ने पूछा - किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है। . . . पप्पू - सर वो आज प्रिया स्कूल क्यों नहीं आई...!

शर्लिन चोपड़ा का यह अवतार इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है, देखे तस्वीरें

Image
जानी मानी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन शर्लिन चोपड़ा ने फोटोशूट करवाया शर्लिन चोपड़ा का यह अंदाज आपने कम ही देखा होगा। इस फोटो में शर्लिन चोपड़ा ने रेड कलर की शार्ट ड्रेस पहनी हुई है। कुछ ही घंटो में शर्लिन चोपड़ा की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटो और वीडियो के लिए फेमस शर्लिन इंटरनेट सनसनी के नाम से भी फेमस हैं।  शर्लिन चोपड़ा का असली नाम मोना चोपड़ा है। शर्लिन चोपड़ा हिंदी सिनेमा की इकलौती अभिनेत्रीं हैं जिन्होंने प्लेबॉय मैगजीन के अपना पूरा न्यूड फोटोशूट कराया।    इंस्टाग्राम पर उनके कई फैन पेज भी बने हुए है। इसके साथ ही वह उनका एक ऐप भी है जिसमें वह अपनी सेक्सी वीडियो अपलोड किया करती है। इस ऐप का नाम है द शर्लिन चोपड़ा ऐप। 

शराब खरीदने के लिए ऐसा उत्साह आपको कहि देखने को नहीं मिलेगा, वीडियो वायरल

Image
सोशल मीडिया पर लोगों की दौड़ लगाने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि ये दौड़ लोगों ने कोई भूकंप के कारण नहीं, बल्कि शराब खरीदने के लिए लगाई। हालांकि, वीडियो की सत्यता की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। फेसबुक पर Jayamani P नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा 'केरल में शराब लेने के लिए है ये दौड़।'  फेसबुक पर Jayamani P नाम के यूजर ने इस विडियो को एक हफ्ते पहले शेयर किया है। इस विडियो को खबर लिखे जाने तक 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 35 हजार से अध‍िक बार शेयर किया गया है। बता दें कि 21 अक्‍टूबर को केरल में 5 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे। 24 अक्‍टूबर को परिणाम घोष‍ित किया गया। चुनाव के कारण शराब की दुकानों को दो दिनों बंद रखने के निर्देश थे। रिपोर्ट के मुताबिक, जब दो दिनों शराब की दुकानें खुलीं तो ऐसे ही लोगों की भीड़ दुकान की तरफ दौड़ पड़ी।

इन बातों से लगाए पता की आपका पति आपके प्रति वफादार है या नहीं

Image
हर पति यह चाहता है कि उसकी पत्नी बेहद सुंदर, घरेलू व उसके प्रति वफादार हो। पत्नी तो पति के इस साँचे में धीर-धीरे ढल जाती है परंतु जब पत्नी एक वफादार पति की कामना करती है तो पति दो कदम पीछे जरूर हट जाता है।पतियों से थोड़ी सी भी पूछताछ करने पर वो झुंझला सकते हैं और बात बहुत बढ़ सकती है। लेकिन अगर आप अपनी एक्‍टीविटी और रंग-ढंग से समझना चाहती हैं तो यह आर्टिकल ध्‍यान से पढ़ें। 1. आप कुछ मत कीजिए, बस उनसे उनका फोन मांगकर देखिए। अगर वो बिना झिझक कभी भी आपको अपना फोन दे देते हैं तो समझ लीजिए वो आपके प्रति गंभीर हैं। 2. सबसे पहले अपने पति के पुराने मामले जान लें कि कहीं उन्होंने किसी को धोखा तो नहीं दिया। अगर ऐसा हो तो वो भरोसे के लायक नहीं हैं क्योंकि फ्लर्ट करने और चीट करने वाले लोग अक्सर इस आदत को बदल नहीं पाते हैं। 3. यह साफ बात है कि जब कोई आंख से आंख मिलाकर बात नहीं करता है तो उसके मन में कुछ और ही होता है। अगर आपके पति, आंखें मिलाकर पूरी सहजता से बात करते हैं तो वो आपको धोखा नहीं दे रहे हैं और वन वूमन मैन हैं। 4. अगर आपको लेकर लड़का या आपका पति, वफादार होगा तो वह अपने दोस्‍त

मल्लिका शेरावत इस फोटो शूट में जलवे बिखरेती आई नजर, देखे तस्वीरें

Image
अपनी अदाओं से बीटाउन में खास जगह बनाने वाली मल्लिका शेरावत इन दिनों बॉलीवुड से दूर हैं। लेकिन एक्ट्रेस के ग्लैमरस अंदाज में कोई कमी नहीं आई है। एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने जलवे बिखेरने वाली एक फोटो शेयर की है जो फैंस के बीच छा गई है। मल्लिका शेरावत ने इंस्टाग्राम पर मंडे ब्लूज को बीट करने वाली फोटो शेयर की है।  इस फोटो में एक्ट्रेस बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। फोटो में वह धूप का मजा लेती नजर आ रही हैं। मल्लिका का इस तरह का अंदाज पहले भी देखा चुका है। वह अपने जलवे आए दिन बिखरेती रहती हैं। मल्लिका की इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स मल्लिका की फोटो की खासा तरीफ कर रहे हैं। वैसे 43 की उम्र में भी काफी फिट नजर आती हैं। वह अब भी काफी खूबसूरत नजर आती हैं।  एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। मल्लिका कई नायाब फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग की गहरी छाप फैंस के बीच छोड़ चुकी हैं।

यह है दुनिया का सबसे महंगा केक, कीमत जानकर दंग रह जायेंगे आप

Image
आजकल एक गुड़िया का पुतला बहुत ज्यादा चर्चाओं में है। मार्केट में इस पुतले को देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ जमा हो जाती है। मगर लोग उस समय हैरान रह जाते हैं, जब वह उसके करीब जाकर देखते हैं। दरअसल यह गुड़िया केवल गुड़िया नहीं बल्कि दुनिया का सबसे महंगा केक है। अगर आप इस केक की कीमत जान लेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे।  इसे ब्रिटेन की सेलेब्रिटी केक डिजाइनर डैबी विंघेम्स ने बनाया है। इस केक को बनाने में 5000 फ्रूट्स, 25 किलोग्राम चॉकलेट, एक हजार असली मोती और एक हजार अंडे का इस्तेमाल किया गया है। इस केक की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यहां तक कि इसको बनाने में 10 दिन से ज्यादा तक का समय लगा है। दरअसल, आज तक इससे महंगा केक किसी ने नहीं बनाया है। डैबी के नाम ही यह रिकॉर्ड दर्ज है।

महिलायें मर्दो के इन कामों से होती है सबसे ज्यादा रोमांटिक, दिल को छू जाती है ये बातें

Image
महिलाओं को हमेंशा रोमांटिक पुरूष ही अच्‍छे लगते हैं, लेकिन सभी का अपना अपना तरीका होता है। सभी महिलाओं की पसंद भी अलग-अलग होती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि पुरुषों की ओर से किए जाने वाले वो कौन-से काम हैं जो उन्‍हें बहुत ज़्यादा रोमांटिक लगते हैं। इसे लेकर करीब करीब सभी महिलाओं की राय एक जैसी ही है। जब भी महिलाएं अपने जीवन में रोमांटिक पलों की बात करती हैं। 1. माथे पर चूमने से आपकी कई सारी फीलिंग्‍स एकसाथ बयां हो जाती है। ये प्‍यार, सुरक्षा की भावना, सम्‍मान और खुशी को ज़ाहिर करता है। 2. महिलाओं की ज़िंदगी में दिन और तारीखें बहुत महत्‍व रखती हैं। स्‍पेशल डेट्स याद रखना बहुत मुश्किल होता है। अकसर मर्द ऐसी तारीखों को भूल जाते हैं लेकिन अगर आप इन तारीखों जैसे सालगिरह की डेट वगैरह को याद रखने की कोशिश करेंगे तो इससे अपनी पार्टनर के दिल में खास जगह बना पाएंगे। उन्‍हें ये बहुत रोमांटिक लगेगा। 3. लड़कियों को अपने पार्टनर का हाथ थामकर चलना भी बहुत रोमांटिक लगता है। जब आप बिना किसी इरादे के उन्‍हें थामेंगे तो इससे उनके दिल को बहुत खुशी मिलेगी। इससे उन्‍हें आप दोनों के बीच रोमांस का एहसास

इस वजह से बाइक में नहीं इस्तमाल होता डीजल इंजन

Image
हम सभी को बाइक चलाना पसंद है और दिन भर में हम कई बार बाइक का इस्तेमाल करते हैं। हम सभी को कभी न कभी यह खयाल जरूर आया होगा कि डीजल के सस्ते होने के बावजूद भी बाइक पेट्रोल के बजाए डीजल से क्यों नहीं चलती है। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे कारणों के बारे में जिस वजह से डीजल इंजन का प्रयोग बाइक में नहीं किया जाता है।  इतना तो सभी को पता होगा कि डीजल इंजन अधिक ऊर्जा पैदा करता है। डीजल इंजन 24:1 का दबाव अनुपात झेल सकता है, लेकिन पेट्रोल इंजन की दबाव सहने की क्षमता 11:1 है। ज्यादा दबाव सहने के लिए डीजल इंजनों को भारी बनाया जाता है जो एक मोटरसाइकिल के लिए सही नहीं है। डीजल इंजन से अधिक कंपन पैदा होती है वहीं इसका शोर भी काफी ज्यादा होता है। इसी लिए बाइक जैसे हल्के वाहन के लिए यह संभव नहीं है। ज्यादा दबाव सहन करने के लिए डीजल इंजनों को ज्यादा भारी बनाया जाता है जिस वजह से इनको बनाने में खर्च ज्यादा होता है। डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन के वाहनों की कीमत में 50,000 रुपये का अंतर होता है, जो छोटे वाहन के लिए बहुत ज्यादा है।

शानदार फीचर से लेस Vivo Y5s लॉन्च, जाने कीमत

Image
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने घरेलू मार्केट में नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। Vivo Y5s की स्पेसिफिकेशन्स लगभग Vivo U3 जैसी है। दोनों फोन्स के अंतर की बात करें तो जहां Vivo Y5s में मीडियाटेक हेलियो पी65 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Vivo U3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मौजूद है। Vivo Y5s को चीन में 1,498 Yuan में लॉन्च किया गया है, जो भारतीय पैसों के हिसाब से लगभग 15,000 रुपये होते हैं। इस कीमत में ग्राहकों को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन को ब्लू और ग्रीन ग्रेडिएंट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9.2 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूसन 1080x2340 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी65 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। साथ ही माली-G52 GPU भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो Vivo Y5s स्मार्टफोन में ट्रिपल

हॉरर फिल्म में जब लड़की को अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देती हैं

Image
आज बाइक wash कर रहा था...... 10 लोगों ने पूछ लिया... बाइक धो रहे हो...? मैंने खुद 2 बार चेक कर लिया... साला बाइक ही है ना !!                                  ************** हॉरर फिल्म में जब लड़की को अजीब-अजीब आवाजें सुनाई देती हैं तो वो ऐसे बोलती है - कौन है वहां?? . . . जैसे कि भूत उनको बोलेगा - अरे मैं हूं.... मैगी बना रहा हूं, खाएगी क्या...!

माँ का हाथ Keyboard के F5 बटन जैसा होता है

Image
माँ का हाथ Keyboard के F5 बटन जैसा होता है, जब भी मुँह पर पड़ता है तो बच्चा Refresh हो जाता है।                                      **************** महिला:- कोई ऐसा व्रत बताइए जिससे पति की उम्र लंबी हो,, डॉक्टर:- आप हफ्ते में 4 दिन मौन व्रत रखा करो !!

मुझे जीवन में बस इतना अमीर बनना है

Image
मुझे जीवन में बस इतना अमीर बनना है, कि कप वाली आइसक्रीम के ढक्कन को बिना चाटे फेंक सकूँ...                                   **************** रात में नींद ना आये, दिन में चैन ना आये; मैंने रब से पूछा क्या यही प्यार है? रब ने मुस्कुरा कर कहा, "नहीं बेटा, प्राइवेट जॉब वालों का ऐसा ही हाल है।"

आजकल पत्नियां बहुत समझदार होती हैं।

Image
बापः मेरे जूते ले आना। बिट्टूः दोनों जूते ले आऊं ? बापः पहले तो दोनों की जरूरत थी लेकिन अब तुम एक ही लेकर आओ।                                                        **************** आजकल पत्नियां बहुत समझदार होती हैं। सबके सामने अपने पति को सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं...... वे कहती हैं, ये तो सीधे-साधे हैं। इनको दुनियादारी की कुछ समझ ही नहीं है।

रिश्तेदार - और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है तुम्हारी?

Image
रिश्तेदार - और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है तुम्हारी? . . . पप्पू - अंकल, वो तो चलते-चलते बहुत दूर निकल गई है मुझसे...!                                         *************** एक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से पूछा गया... एक ऐसा वाक्य बताइए, जिसमें - दुविधा, जिज्ञासा, डर, शांति, क्रोध और खुशी का आभास हो। पुरस्कृत वाक्य था - मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है...!

आजकल के लड़कों की नहीं चाहिए वर्जिन लड़किया, वजह हैरान कर देगी आपको

Image
आजकल सेक्स पर चर्चा आम है और जब सेक्स पर चर्चा करते है तो उस दौरान एक सवाल काफी कॉमन होता है कि पार्टनर कैसा चाहिए, वर्जिन या नॉन वर्जिन? अब दोस्तों के सामने इस सवाल का जवाब आप जो भी दें लेकिन हाल ही में हुए एक रिसर्च की मानें तो सिंगल पर्सन उन लोगों को ज्यादा पसंद करते है जिनका पहले किसी के साथ रिलेशन रह चूका हो।  - सिंगल यंगस्टर्स अक्सर ऐसे पार्टनर की तलाश में होते हैं जो उनसे ज्यादा अनुभवी हों। नॉटिंगम, ब्रिस्टल और स्वॉनज़ी यूनिवर्सिटी के रिसरचर्स ने एक शोध में पाया कि, लड़के हो या लड़की, दोनों ही वर्जिन पार्टनर के साथ रिश्ता बनाने में कतराते है। - उन लोगों के साथ भी रिलेशन में जाने से कतराते हैं जिनके ‘एक्स’ की लिस्ट काफी लम्बी चौड़ी होती है। # अगर किसी के तीन से अधिक सेक्सुअल पार्टनर्स होते हैं तो उसको लेकर सामने वाले का इंट्रेस्ट काफी कम हो जाता है। - ज्यादा सेक्सुअल रिलेशन रखने वालों को लेकर लोगों का मामना है कि, ऐसे किसी शख्स के साथ रिलेशन रखने पर बिमारियों का खतरा तो होता है साथ ही कई धोका खाने का डर भी लगा रहता है।

रिएलिटी टीवी स्टार काइली जेनर का यह नया अवतार सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड

Image
रिएलिटी टीवी स्टार काइली जेनर बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि काइली ने ब्रेकअप की खबरों के उलट कहा था कि उनके और ट्रैविस के बीच सब कुछ ठीक है। काइली सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर छाई रहती हैं। काइली ने पिछले साल फरवरी में बेटी को जन्म दिया था। उनरा ग्लैमर्स अंदाज आए दिन फैंस के बीच आग लगाता रहता है। हाल ही में उनकी ग्लैमर्स फोटो फैंस के बीच छा गई हैं। ये तस्वीरें जमकर इंटरनेट पर पर वायरल हो रहा हैं। काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट की बेटी है। काइली और ट्रैविस ने अपनी बेटी का नाम स्टोर्मी रखा है। काइली अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की क्यूट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है।

वोडाफोन ने लॉन्च किया 39 रुपये का ऑल राउंडर प्लान, फुल टॉकटाइम के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ

Image
टेलिकॉम इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए कंपनियां अपने नए-नए प्लान्स लॉन्च कर रही हैं। कंपनियों की कोशिश है कि हर प्राइस कैटिगरी में ऑफर करने के लिए उनके पास कोई न कोई प्लान हो। इसी कड़ी में वोडाफोन ने अब 39 रुपये का ऑल राउंडर प्लान लॉन्च किया है। इसमें 30 रुपये का मेन टॉक टाइम है और 9 रुपये का एक्स्ट्रा टॉक टाइम मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 7 दिन की है। प्लान में मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 100MB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आउटगोइंग कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से चार्ज किया जाएगा। 29 रुपये और 15 रुपये के प्लान्स में यूजर्स को डाटा और टॉकटाइम बेनिफिट दिए जाएंगे। ये रेट कटर प्लान हैं। इनमें वॉयस कॉलिंग के लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। इससे आप देश में किसी भी नंबर पर कॉलिंग कर पाएंगे। 15 रुपये के प्लान की बात करें तो इसकी वैधता 3 दिन की है। वहीं, 29 रुपये के प्लान की वैधता 7 दिन की है। ये दोनों प्लान्स कुछ चुनिंदा सर्क्लस में ही उपलब्ध कराए गए हैं। उपरोक्त प्लान्स को मुंबई और कर्नाटक में ओ

इस आदमी ने घर बनाने के लिए किया 11 शिपिंग कंटेनरों का इस्तेमाल, डिजाइन देख हिल जायेंगे आप

Image
घर बनाना और उसे सजाना दोनों ही बड़ा ही मुश्किल काम है। जिंदगी बीत जाती है एक घर बनाने में। लेकिन जब वो बनकर तैयार हो जाता है, तो हम गर्व से कहते हैं कि यह हमारे ‘सपनों का घर’ है। टेक्सास के हॉस्टन शहर में रहने वाले Will Breaux ने भी अपने सपनों का घर बनाया है, जिसे लोग अंदर से देखने की ख्वाहिश रखते हैं। दरअसल, उन्होंने ईंट और सीमेंट के बजाय शिपिंग कंटेनरों से घर बनाया है, जो बाहर से लोहे के बड़े-बड़े बक्सों सा दिखता है। इस घर के मालिक का नाम है विल ब्रिऑक्स। उन्होंने ह्यूसटन शहर के मैकगोवन स्ट्रीट पर 11 शिपिंग कंटेनरों से तीन मंजिला घर बनाया है। खास बात ये है कि 2,500 स्क्वायर फीट में बने इस घर पर आग, तूफान और पानी का भी कुछ असर नहीं होता। दरअसल विल ने इस घर को बनाने से पहले एक थ्रीडी स्केच तैयार किया, उसके बाद इसे बनाने में जुट गए। शिपिंग कंटेनर से घर बनाने के पीछे विल का मकसद था, एक मजबूत घर बनाना, जो सालों तक बिना किसी परेशानी के टिका रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विल ने साल 2000 में इस तरह का अनोखा घर बनाने के बारे में सोचा था, लेकिन इसमें उन्हें काफी समय लगा। चूंक

पिताजी - पढ़ेगा नहीं तो क्या करेगा?

Image
पिताजी - पढ़ेगा नहीं तो क्या करेगा? बेटा - बस चलाऊंगा, फिर अपनी बस लूंगा, आम के बाग खरीदूंगा, बीवी को पढ़ाऊंगा, उसे कलेक्टर बनाऊंगा, आपके नाम पर अस्पताल खोलूंगा... पिताजी ने चप्पल निकाली और बोले - तूने आज फिर सूर्यवंशम देखी है...!                                             *************** गर्लफ्रेंड: तुम्हारा दिमाग एकदम सड़ गया है। पप्पू: हां, शायद तुम्हें ज्यादा पता है। रोज-रोज खाती जो रहती हो।

कुछ लड़की वाले तो जमीन के बारे में ऐसे पूछते हैं......

Image
पति - चाय की पत्ती कहां है? पत्नी (गुस्से में) - तुम मर्दों को कोई काम कह दो तो जैसे पहाड़ टूट पड़ता है, सामने पड़ी चीज नजर ही नहीं आती... वो बर्तनों वाली अलमारी खोलो, उसके मिर्च-मसाले वाले खानों में जो बोर्नविटा का डिब्बा पड़ा है, जिसपर नमक लिखा है, उसमें चाय की पत्ती है...!                                                 ****************** कुछ लड़की वाले तो जमीन के बारे में ऐसे पूछते हैं...... मानो उनकी बेटी सीधे खेत में जाकर हल चलाएगी।

एक पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए 108 पर कॉल किया...

Image
पप्पू 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर जाने लगा... मास्टर जी - क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या? पप्पू - वो बात नहीं है, मैं जिसके भरोसे आया था, वो खुद मुझसे पूछ रहा है...!                                               ***************** एक पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए 108 पर कॉल किया... ऑपरेटर - आपको क्या समस्या है? पत्नी - मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है... ऑपरेटर (हंसते हुए) - और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं? पत्नी - नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था!

मंदिर में संता - हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो??

Image
दुकानदार - बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं, सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों? . . . पिंकी - ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते...!!! दुकानदार बेहोश...                                          **************** मंदिर में संता - हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो?? भगवान - क्यों खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए? संता - भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो...!         

यार मुझे और मेरी बीवी को तमिल सीखनी है।

Image
संता - मुझे लोन चाहिये। बैंक अधिकारी - बैंक में खाता है? संता - अभी तो घर पे ही खाता हूं। लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा...!                                             ***************** पहला दोस्त (दूसरे दोस्त से) - यार मुझे और मेरी बीवी को तमिल सीखनी है। दूसरा दोस्त - पर तुम दोनों को आखिर तमिल सीखनी क्यों है? पहला दोस्त - यार हम दोनों ने एक तमिल बच्चा गोद लिया है, तो हम सोच रहे हैं कि उसके बोलना सीखने से पहले हम तमिल सीख लें...!!

महिलाएं और पुरूषो में यौनसंबंध बनाने की टाइमिंग होती है अलग अलग, जाने क्या इस के पीछे की वजह

Image
आजकल शारीरिक सम्बन्ध तो हर कोई बनाता है। कपल्स में यौनक्रियाओं की इच्छा का समय भी अलग-अलग होता है। महिलाओं में रात के 11 बजे से दो बजे तक यौनसंबंध बनाने की इच्छा चरम पर होती है, जबकि पुरुषों में सुबह पांच बजे से नौ बजे तक यौन संबंध बनाने की इच्छा प्रबल होती है। सूत्रों के मुताबिक, "पुरुष नाश्ते के पहले यौनसंबंध बनाने के लिए तैयार रहते हैं, जबकि महिलाएं रात के समय यौनसंबंध बनाना चाहती हैं।" ब्रिटेन में 2,300 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में यह भी निष्कर्ष निकला है कि लोग उस साथी के साथ घर बसाना चाहते हैं जिनमें यौन संबंध बनाने की समान प्रवृत्ति हो। सर्वेक्षण में पता चला है कि पुरुषों में सुबह के समय यौनसंबंध बनाने की इच्छा प्रबल होती है, लेकिन इस दौरान मात्र 11 फीसदी महिलाओं में ही यौनसंबंधों की इच्छा होती है।

पर्पल कलर की ब्रा में इस एक्ट्रेस के साफ़ नजर आये क्लीवेज, देखे वायरल तस्वीरें

Image
हॉलीवुड एक्ट्रेस माया जामा ने 'हैलोवीन पार्टी' में धमाकेदार एंट्री से सबको चौंका दिया। पर्पल कलर की ब्रा में माया जामा के क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे। उनका स्टाइल पार्टी के लिहाज से एक दम परफेक्ट था। माया जामा हमेशा से ही अपने फैशन स्टाइल को लेकर काफी समझदार लगती हैं। वह इस बात की फ्रिक नहीं करती कि लोग क्या कहेंगे। इसी वजह से गुरुवार को लंदन में जोनाथन रॉस की वार्षिक हैलोवीन पार्टी में जब वे शामिल हुईं तो लोग उन्हें देखते ही रह गए। 25 वर्षीय टीवी एंकर माया जामा का फैशन उस शाम किसी सनसनी से कम नहीं था। माया ने बैंगनी ब्रा के साथ चमकदार ट्राउजर पेयर किया हुआ था और क्लीवेज दिखाती हुई ड्रेस के ऊपर उन्होंने एक चमकदार शाल डाला हुआ था। डार्क मेकअप किए हुए माया ने पार्टी में पहुंचने से मीडिया को पोज़ देते हुए और अपनी चेहरे पर चमक बिखेरी। इस दौरान माया के साथ उनकी दो फ्रेंड्स भी अवतार मूवी के केरेक्टर की तरह पिंक और नेवी कलर की ड्रेस में नजर आईं। उल्लेखनीय है कि इवनिंग स्टैंडर्ड पत्रिका के साथ एक साक्षात्कार में माया जामा ने कहा: 'मैं आज तक डेट करने से डरती हू

आखिर 13 नंबर को क्यों माना जाता है इतना मनहूस, वजह कर देगी हैरान

Image
वैसे तो नंबरों का हमारी जिंदगी में खास महत्व है लेकिन 13 नंबर को लेकर दुनिया भर के लोगों का नजरिया अलग है । दरअसल नंबर 13 को विश्व भर में बेहद अशुभ माना जाता है । इसकी वजह शायद ही लोग जानते होंगे लेकिन अब इसके पीछे का रहस्य खुल गया है। 13 नंबर को मनहूस नंबर माने के पीछे कई कारण हैं। पश्चिमी देशों में 13 नंबर के प्रति डर जैसा माहौल होता है। अगर आप इसके पीछे की वजह जान लेंगे तो शायद आप भी 13 नंबर से डरने लगेंगे।  इसी वजह से दुनिया में लोगों ने इस अंक से दूरी बनाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 तारीख को ईसा मसीह के साथ एक शख्स ने विश्वासघात किया था। वो शख्स ईसा मसीह के साथ रात्रिभोज कर रहा था। वह व्यक्ति 13 नंबर की कुर्सी पर बैठा हुआ था, तभी से लोग इस अंक को दुर्भाग्यपूर्ण समझते हैं। मनोवैज्ञानिकों ने 13 अंक के इस डर को ट्रिस्काइडेकाफोबिया या थर्टीन डिजिट फोबिया नाम दिया है। लोगों के अंदर इस नंबर के प्रति डर बन गया कि उन्होंने इससे दूरी बना ली। अगर विदेश में जाए और आपको किसी होटल में नंबर 13 का कोई रूम या कोई इमारत न मिले तो आप समझ जाएं कि होटल का मालिक 13 नंबर को