चीनी स्मार्टफोन कंपनी हाईसेंस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन किंगकांग 6 को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की लेटेस्ट किंगकांग सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 10,101 एमएएच की बड़ी बैटरी है। दिखने में यह फोन एक आम स्मार्टफोन की तरह ही है, लेकिन डिवाइस के लिए बनाई गई एक खास एक्सेसरीज की मदद से फोन की बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाया गया है। जीएसएम अरीना की रिपोर्ट के मुताबिक फोन में दिए गए अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 720p+ रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में प्रोसेसर कौन सा होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, यह कन्फर्म है कि फोन 4जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। कम्पनी इस स्मार्टफोन के साथ बहुत ही बड़ी एक्सैसरी भी दे रही है। इस फोन में इनबिल्ट 5,510mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, इसके साथ कंपनी बीस्पोक बैटरी केस देगी। इस बैटरी केस में अलग से 4,500mAh की बैटरी को जोड़ा गया है। फोन के बैक पैनल पर कनैक्टर दिए गए हैं जिनसे बैटरी को कनेक्ट किया जाता है।