Posts

Showing posts from November 10, 2019

किसी को पता है ढिंढोरा कहाँ मिलता है...?

Image
सफलता की "चाभी" और घर के सामने... . . . खूबसूरत "भाभी" सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है.....!!                                                  **************** किसी को पता है ढिंढोरा कहाँ मिलता है...??? . . . . आज पीटने का बहुत मन कर रहा है......!!

कल मैं लिफ्ट से ऊपर जा रहा था......

Image
कल मैं लिफ्ट से ऊपर जा रहा था , इतने में एक लेडी छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए लिफ्ट में दाखिल हुई ... - - - मैंने लिफ्ट का बटन दबाते हुए पूछा : चौथा या पांचवा - लेडी मुंह फुलाते हुए गुस्से से बोली : मेरा नहीं है , पड़ौसन का है !'                                            **************** कल प्लास्टिक को बैन कराने आये अधिकारी बारिश होते ही.... . . . . अपना पर्स और मोबाइल बचाने के लिए इधर उधर प्लास्टिक की थैली मांगने लगे.......!

सम्बन्ध बनाने से पहले लड़किया अक्सर अपने पार्टनर से छुपाकर करती है ये काम

Image
आजकल अपनी लाइफ में रोमांस को बरकरार रखने के लिए आपसी नज़दीकियां यानी सम्बन्ध बनाना ज़रूरी है। सम्बन्ध बनाने से पहले लड़किया अक्सर ऐसे काम करती हैं जिन्हे वह अपने पार्टनर से भी छिपा कर रखती हैं। आज हम आपको उन्ही बातों के बारे में बताएँगे, जो महिलाएं सम्बन्ध बनाने से पहले करती हैं। # शारीरिक संबंध बनाने से पहले लड़कियां अपने ड्रेसप का खास ख्याल रखती हैं, ताकि वह अपने पार्टनर को आकर्षित कर सकें।  # रिलेशन बनाने से पहले महिलाएं अपनी बॉडी वैक्सिंग पर भी पूरा ध्यान देती हैं, ताकि हाथ पैर मुलायम बने रहे। # लड़किया अपनी बॉडी स्मेल भी चेक करती हैं, और सम्बन्ध बनाने से पहले डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल करती हैं. ताकि उसकी खुसबू पार्टनर को इम्प्रेस कर सके। # शारीरिक सम्बन्ध बनाने से पहले महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट्स की साफ़-सफाई पर भी खास ध्यान रखती हैं। # लड़कियां पहले ही अपने खान पान का ध्यान रखना शुरू कर देती हैं, ताकि पार्टनर के सामने उनकी बॉडी और टमी फ्लैट दिखे।

साउथ इंडस्ट्री की अदाकारा राय लक्ष्मी ने ब्लैक ड्रेस में लगाई आग, देखे तस्वीरें

Image
साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा राय लक्ष्मी अक्सर इंटरनेट की दुनिया में अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं।  हाल ही में लक्ष्मी ने ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद बोल्ड और हॉट तस्वीर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर लक्ष्मी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। राय लक्ष्मी ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस पहन फैंस पर अपनी अदाओं का कहर बरपाती नजर आ रही हैं। राय लक्ष्मी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड बॉडी को फैंस के बीच फ्लॉन्ट करती रहती हैं।

Google Map पर जुड़ा खास फीचर, अब रास्ता ढूंढ़ना हुआ और भी आसान

Image
गूगल मैप्स का लोग सबसे ज्यादा उपयोग नए शहर में रास्ते का पता लगाने के लिए करते हैं। इसके जरिए आप हर शहर के गली-मुहल्ले की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ स्थानीय भाषा को जानते हुए इसका इस्तेमाल करने में यूजर्स को समस्या होती है। इसी बात पर ध्यान देते हुए गूगल ने भाषा की समस्या को सुलझाने के लिए ट्रांसलेशन फीचर को इस एप्प में जोड़ दिया है। Google ने कहा, अगर किसी दूसरे देश जाते हैं और आपको वहां की भाषा नहीं आती हो तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रैवलिंग के दौरान किसी टैक्सी ड्राइवर को अपनी बात या दिशाएं न समझा पाना काफी परेशान करने वाला होता है। Google Map और Google Translate को मिलाकर अब ये ट्रांसलेशन फीचर जोड़ा गया है। मौजूदा समय में गूगल मैप्स 50 भाषाएं सपॉर्ट करता है। इस फीचर का रोल आउट ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस के लिए शुरू कर दिया गया है। यानी जल्द ही यह फीचर आपकी डिवाइस तक एक अपडेट के जरिए पहुंच जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल मैप में प्लेस नेम और एड्रेस के पास में मौजूद न्यू स्पीकर बटन को दबाना होगा और गूगल मैप बोलकर बताएगा कि यह कौन-सी जगह है। 

एक और आ गया पैराग्लाइडिंग का फनी वीडियो, दम है तो हँसी रोक कर दिखाओ

Image
कभी-कभी इंसान ऐसे फैसले कर लेता है जो उसके लिए आफत का कारण बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ एक आदमी के साथ जब उसने पैराग्लाइडिंग करने की सोची। कांगड़ा जिले के बीड बिलिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ये आदमी पैराग्लाइडिंग के अपने फैसले को कोस रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि गाइड ज्योति ठाकुर पैराग्लाइडिंग के लिए पवन को ऊंचे आसमान की ओर ले जाते हैं लेकिन ऊंचाई पर पहुंचते ही पवन का डर से बुरा हाल हो गया। पवन तो अपने गाइड से यह भी कहते हुए सुनाई दिए कि हवा बहुत तेज है ग्लाइडर में छेद कर दो, इस पर उनके गाइड उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहते हैं कि कुछ नहीं होगा आप खुद को संभालिए। बता दें कि ज्योति ठाकुर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पैराग्लैडिंग स्काई डाइविंग के चैंपियन के तौर पर दर्ज है। साथ ही ज्योति भारत के टॉप 10 पायलटों में से एक हैं, लेकिन पवन को भला इससे क्या फर्क पड़ रहा था। वो तो भी अपने उस फैसले को कोस रहे थे जब उन्होंने पैराग्लाइडिंग करने का मन बनाया।

ऑफिस में अफेयर करना आप पर पड़ सकता है भारी, जाने इसके साइडइफेक्ट्स...

Image
किसी के साथ रिलेशनशिप में आना आम बात है, लेकिन यही वाकया अगर ऑफिस में हो जाए तो माहौल काफी गर्म हो जाता है। अक्सर लोग लाइफ में रोमांच लाने के लिए ऑफिस में अफेयर चला लेते हैं। ऑफिस का अफेयर कभी-कभी आप पर भारी भी पड़ सकता है। आइए जानते हैं ऑफिस अफेयर के साइडइफेक्ट्स... काम में नहीं लगता ध्यान  कई बार ऑफिस अफेयर होने की वजह से काम पर ध्यान नहीं लगता। इसकी वजह से आपका सम्मान ऑफिस में घटने लगता है। ऐसे में इसका असर काम पर दिखने लगता है, जिसकी वजह से आपको नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। खत्म हो जाता है पर्सनल स्पेस ऑफिस में रोमांस करना गलत बात नहीं लेकिन कई बार ऑफिस में चल रहे रोमांस का असर आपकी पर्सनल लाइफ पर पड़ता है। इसकी वजह से लोग अपनी पर्सनल और प्रॉफेश्नल लाइफ अलग नहीं रख पाते हैं। करियर के लिए खतरा ऑफिस में रोमांस करना गलत बात नहीं लेकिन कई बार ऑफिस में चल रहे रोमांस का असर आपकी पर्सनल लाइफ पर पड़ता है। इसकी वजह से लोग अपनी पर्सनल और प्रॉफेश्नल लाइफ अलग नहीं रख पाते हैं। अन्य सहकर्मियों से दूरी ऑफिस में अफेयर के चलते आपका पूरा ध्यान आपके पार्टनर पर रहता है इस कारन

दिशा पटानी ने दिखाए एब्स, फोटो ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान

Image
बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस और टायगर श्रॉफ की गर्लफ्रैंड दिशा पटानी आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने एक और फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटों में दिशा अपने एब्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं। ये फोटो इतनी शानदार है कि इस पर अब तक कई लोगों के कमेंट और लाइक्स आ चुके हैं।  दिशा पटानी की इस तस्वीर पर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी रिएक्शन दिया है। दिशा पटानी ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया था। इस चैनल पर वो अपने वीडियो पोस्ट करती हैं। लोग उनके वीडियो को खूब पसंद भी करते हैं। दिशा पटानी के एक्सरसाइज वीडियो जमकर धमाल मचाते हैं। दिशा पटानी आखिरी बार सलमान खान के साथ 'भारत' में नजर आई थीं। इस फिल्म में दर्शकों को सलमान के साथ उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी।  'भारत' में अपना जलवा दिखाने के बाद एक्ट्रेस जल्द ही 'मलंग' में भी नजर आएंगी। 

मूँगफली खाते वक्त अगर एक दाना भी गिर जाए तो...

Image
मूँगफली खाते वक्त अगर एक दाना भी गिर जाए तो... . . . . ऐसी फीलिंग होती है जैसे.. . . . कोई पुरखों की संपत्ति हाथ से निकल गई हो...                                                *************** जो अमृत पीते हैं, उन्हें देव और जो विष पीते हैं, उन्हें महादेव कहते है लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे पतिदेव कहते है !!

वकील: आपके पति कैसे मरे?

Image
पति: संसार की सभी औरतें चुड़ैल होती हैं। पत्नी (गुस्से में): आपका मतलब मैं भी चुड़ैल हूं? पति: अरे नहीं, तुम तो रानी हो। पत्नी गले लगते हुए बोली, "सच में मैं रानी हूं?" पति: हां, उन सब चुड़ैलों की।                                           ****************** वकील: आपके पति कैसे मरे? महिला: जहर खा कर। वकील: फिर इनके शरीर पर चोट के निशान कैसे? महिला: खाने से मना कर रहे थे।.

आज फिर से मेरी शादी नहीं तय हुई।

Image
टीशा: आज फिर से मेरी शादी नहीं तय हुई। लड़के वाले बिना बात किये चले गए। रेखा: हुआ क्या? पूरी बात बता। टीशा: मैं चाय लेकर गई, लेकिन मुझे अचानक से जोर से हँसी आ गई, तो मैं उल्टे पाँव भाग आई वहाँ से। रेखा: तुझे कितनी बार समझाया है मैंने कि उल्टे पाँव न भागा कर। लोग तुझे चुड़ैल ही समझेंगे।

ट्रैफिक पुलिस: चालान काटना पडेगा...............

Image
डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर कुछ देर मुंह बंद रखने को कहा... . . . पत्नी को खामोश देख कर पति ने पूछा - डॉक्टर साहब ये चीज कितने की आती है, जो झट से मुंह बंद कर देती है...!!                                                ****************** ट्रैफिक पुलिस: चालान काटना पडेगा, बताइए नाम बताइए ... बंदा : याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु ट्रैफिक पुलिस: अब की बार छोड रहा हूं, फिर कभी सिग्नल मत तोड़ना...

रिश्तेदार - बेटा क्या प्लानिंग है आगे की?

Image
रिश्तेदार - बेटा क्या प्लानिंग है आगे की? पप्पू - वो तो आप पर निर्भर करता है। रिश्तेदार - वो कैसे? पप्पू - 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा और अगर 200 दिए तो पिज्जा...!                                            **************** पत्नी - हमारी शादी को 25 साल हो गए... इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला! . . . पति - समय का पता कैदी को चलता है, जेलर को नहीं...!!! फिर हुई जोरदार कुटाई...

इन AirPods की कीमत है 48 लाख रुपये, जाने क्या है इनमे ख़ास

Image
आपने करोड़ों रुपये के मोबाइल फोन के बारे में जरुर सुना होगा जिसका इस्तेमाल नीता अम्बानी करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आई फोन के गोल्डन AirPods की कीमत क्या है। इन एयरपॉड्स की कीमत करीब 48 लाख रुपये रखी गई है। रशियन लग्जरी गैजेट निर्माता कम्पनी द्वारा इसके पिछले वर्जन को कस्टमाइज कर इनका गोल्ड वेरिएंट बाजार में लाया गया है। प्रीमियम डिवाइसेज और गैजेट्स का लग्जरी मेकओवर करने वाली फर्म कैवियार ने अब Apple Airpods कस्टमाइज्ड किए हैं और इन्हें 18 कैरट गोल्ड से कवर कर दिया है, वहीं इनके केस को भी गोल्ड से ही कवर किया गया है, जिसपर कैवियार की बैंडिंग दी गई है।  एप्पल के इन एयरपॉड्स में सुपीरियर साउंड के साथ नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए हैं और अब तो इनके अपग्रेडेड वेरियंट को भी लॉन्च किया जा चुका है। फर्स्ट जेनरेशन Apple Airpods इसके चार्जिंग केस के साथ 14,900 रुपए में खरीदे जा सकते हैं लेकिन इनके गोल्ड वेरिएंट की कीमत पहुंच से बाहर है।

आमिर खान की बेटी इरा का लेटेस्ट फोटोशूट बना चर्चा का विषय, तस्वीरों ने मचाया तहलका

Image
आमिर खान की लाडली इरा खान इन दिनों अपने लुक्स के कारण सुर्खियों में छाई रहती है। जिसमें वह कई एक्ट्रेसों को टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। फिलहाल इरा एक्टिंग की जगह डायरेक्शन करती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में इरा खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोशूट शेयर किया है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में इरा ने ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन कलर की ड्रेस पहनी हुई है। फैंस को इरा का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है और फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि इरा जिस सीरियल का डायरेक्शन करने वाली है। वह फिल्म त्रासदी और पौराणिक कथा पर आधारित है। जिसका नाम 'यूरिपिड्स मेडिया' है। इस सीरियल में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएगी।

आज हम आपके सामने रख देंगे इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई

Image
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती के दिन उनकी छवि को धूमिल करने के इरादे से एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें एक युवती उनके गालों पर चूम रही है। इस तस्‍वीर में एक और शख्‍स दिख रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये मोहम्‍मद अली जिन्‍ना हैं। विश्‍वास टीम की पड़ताल में पता चला कि जवाहरलाल नेहरू को चूमने वाली महिला उनकी भांजी नयनतारा हैं। जिस व्‍यक्ति को जिन्‍ना बताया जा रहा है, वो ब्रिटेन के तत्‍कालीन पीएम एंथोनी एडन हैं।  इंटरनेट पर ही और खोजबीन से पता चला कि जो फोटो वायरल की जा रही है उसे असल में काट-छांट कर दिखाया जा रहा है। इसी फोटो का एक दूसरा वर्जन भी इंटरनेट पर मौजूद है जिसमें एक और बुजुर्ग महिला को पीछे से देखा जा सकता है। यह बुजुर्ग महिला नयनतारा सहगल की मां विजयलक्ष्मी पंडित हैं। विडियो में 0:27 सेकंड पर एक लड़की नेहरू को गाल पर चूमते दिखती हैं। हालांकि, विडियो में यह दृश्य अलग ऐंगल से दिख रहा है। विडियो देखने से यह स्पष्ट हो जाता है कि नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी पंडित की बेटी नयनतारा सहगल ही उनके गाल पर चूम रही हैं। विडियो में नयनतारा नेहरू

अगर आपका पार्टनर भी आपसे नहीं है संतुष्ट तो इसके पीछे ये है असली कारण

Image
ऐसे पार्टनर्स की संख्या कम नहीं है जो एक-दूसरे से सैटिस्फाइड नहीं होते, बावजूद किसी न किसी वजह से वे रिश्ते को ढोते रहते हैं। आम तौर पर पाया गया है कि पार्टनर्स सेक्स के मामले में असंतुष्ट रहते हैं। जब यह असंतोष काफी बढ़ जाता है और उनकी उम्र ज्यादा नहीं होती तो वे रिश्ता तोड़ भी लेते हैं। साइकोलॉजिस्ट्स और डॉक्टरों का कहना है कि पार्टनर्स का सेक्शुअली सैटिस्फाइड होना बहुत जरूरी है। इसके बिना रिलेशनशिप ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकता। हेल्दी और पॉजिटिव बने रहने के लिए किसी भी व्यक्ति के लिए स्वस्थ सेक्स संबंध बनाना जरूरी होता है। ऐसा नहीं होने पर पर्सनैलिटी से जुड़ी कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। 1. सेक्शुअल ड्राइव का कम होते जाना आम तौर पर देखा गया है कि रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में पार्टनर्स के बीच फिजिकल रिलेशन सही रहते हैं और वे अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट भी रहते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ उनके फिजिकल रिलेशन कम बनने लगते हैं। इसके पीछ मुख्य वजह सेक्शुअल ड्राइव का कम होते चला जाना होता है। लेकिन रिलेशन नहीं बनने से अंसतोष भी बढ़ता है। 2. स्ट्रेस और वर्कलोड

डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है.....

Image
मरीज - डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है, ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं, देर तक जगा रहूं तो नींद आ जाती है, मैं क्या करूं ? डॉक्टर - रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे।                                                    **************** परम सत्य ज्ञान... 99 प्रतिशत सास अपनी बहुओं को महारानी नाम से बुलाती हैं... . . . फिर भी बहुएं खुश नहीं होतीं...!

पत्नी - तुम मुझे कितना प्यार करते हो?

Image
पत्नी - तुमने कभी मुझे सोना, हिरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया। पति ने एक मुठ्ठी मिट्टी उठा के पत्नी के हाथ में दिया। पत्नी - ये क्या है पति - मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हिरा मोती, मेरे देश की धरती। पत्नी - एक थप्पड़ जड़ते हुए कहा कि ये देश है विर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का !!                                                  *************** पत्नी - तुम मुझे कितना प्यार करते हो? पति - 72% मेरी जान... पत्नी - 100% क्यों नहीं करते हो? पति - पगली... लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...!

बनिया ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई......

Image
बनिया ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई। शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडिज कार गिफ्ट की। शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, बनिया ने फिर खून दिया। अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए। बनिया (गुस्से से) - इस बार सिर्फ लड्डू ? शेख - बिरादर, अब हमारे अंदर भी बनिया का खून दौड़ रहा है।

दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी.......

Image
दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी। पहली लड़की - आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुंगी। सब झूठे, धोखेबाज और कमीने होते हैं। दूसरी लड़की - क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या? पहली लड़की - नाम मत लो उस झूठे-धोखेबाज का, मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी! दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा - क्यों, ऐसा क्या हो गया? क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है? पहली लड़की - अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया, जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है...!

अगर आप बेगम को उठा-उठा के पटकना चाहते हैं...

Image
एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया... 'लफ्ज तेरे, गीत मेरे, गजल कोई सुना डालूं क्या?' लड़की बोली - 'हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के नीचे बजा डालूं क्या?'                                               ***************** अगर आप बेगम को उठा-उठा के पटकना चाहते हैं... . . तो... . . ताश खेले... दूसरा कोई चारा नहीं है...!

बॉयफ्रेंड रखने वाली लड़किया इस वजह से हो जाती है मोटी, कारण पर यकीन नहीं होगा आपको

Image
आज हम आपको बताएंगे कि बॉयफ्रेंड बनाने से कैसे आपको मोटापा घेर सकता है। कभी आपने ये बात सुनी है कि बॉयफ्रेंड बनाने से कोई लड़की मोटी हो गई है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा हो सकता है।ब्वॉयफ्रेंड बनाना मतलब उसके साथ डेट पर भी जाना। डेट पर जाना मतलब बाहर का खाना खाना और बाहर का खाना आप तो समझती ही हैं कि हमारी सेहत के साथ क्या-क्या कर सकता है। अगर स्लिम और ट्रिम ही रहना चाहती हैं तो ब्वॉयफ्रेंड से दूर ही रहें। अगर आपका पार्टनर आपको समय समय पर आपके सेहत के लिए सचेत नहीं करता तो आप मोटी हो सकती हैं। पुरुषों का मेटाबोलिसिम महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा तेज होता है। वो बिना वजन बढ़े ढेर सारा खाना खा सकते हैं। आप उनकी देखादेखी कुछ भी न खा लें। आपने ये अक्सर गौर किया होगा कि अपने ब्वॉयफ्रेंड की वजह से आपको वर्कआउट भी छोड़ देना पड़ता है। ये आपकी सेहत के लिए तो हानिकारक है ही आपके रिलेशनशिप के लिए भी हानिकारक है। सबसे पहले खुद को समय देना सीखें। जब किसी लड़की को ब्वॉयफ्रेंड मिल जाता है तो लगने लगता है कि अब तो मुझे मेरा मिस्टर परफेक्ट मिल ही गया है। अब आकर्षक और खूबसूरत दिखने का क्या फायदा

वीडियो ! भूख लगाने पर 3 साल की बच्ची पहुंची बीयर बार, फिर हुआ कुछ ऐसा

Image
बच्चों को जब भूख लगती है तो वो नखरें करते हैं या तो रोने लगते हैं। लेकिन मायला एंडरसन नहीं। तीन साल की बच्ची क्रोएशिया के डब्रोव्निक में परिवार के साथ छुट्टी मनाने आई थी। उसे भूख लगनी लगी तो उन्होंने माता-पिता से बोला।  उनके माता-पिता बेन और सोफी दूध का बैग भूल आए थे। जिसके बाद बच्ची बीयर बार में पहुंच गई। उनका परिवार पूल में उस वक्त मस्ती कर रहा था। वो पास के बीयर बार में पहुंची और दूध मांगा। लड़की के कॉन्फिडेंस को देखकर लोग हैरान रह गए। सभी को लग रहा था कि बार टेंडर बच्ची को मना कर देगा। लेकिन उसने दूध से भरा ग्लास बच्ची को सर्व किया। इस वीडियो को बच्ची के पिता बेन एंडरसन ने रिकॉर्ड किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची बार टेबल पर बड़े की कॉन्फिडेंस में बैठी और दूध का ग्लास आने का इंतजार कर रही है। My daughter is actually something else. We told her there was no milk in the baby bag so she got out the pool and took herself to the bar to go and ask for some and the bar staff actually served her a glass 😂😂 pic.twitter.com/AxhKZK1Soj — Ben Anderson (@IAmBenAnderson)

महिला सशक्तिकरण पर आधारित 'मर्दानी 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज़, ट्रेलर अंदर तक हिला देगा आपको

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 का ट्रेलर आज चिल्ड्रन्स डे के मौके पर रिलीज हो गया है। आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बन रही रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 इसी साल 13 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। ट्रेलर में एक बार फिर से रानी को अग्रेसिव अंदाज में देखने को मिल रहा है। मर्दानी 2 का ट्रेलर 'मर्दानी' से कही ज्यादा खतरनाक और डरावनी लग रही है। फिल्म की कहानी राजस्थान के कोटा में हुए एक रेप केस पर बेस्ड है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कोटा में एक लड़की का रेप कर उसका मर्डर कर दिया और फिर उसे नाली में फेंक दिया गया है। रानी मुखर्जी (शिवानी) फिल्म में इस केस के आरोपी को ढूंढने में लगी हैं। इसी बीच फिल्म में एक और रेप केस वारदात होने वाली है, जिसे शिवानी रोकने में लगी है। ट्रेलर में आरोपी का चेहरा नहीं दिखाया गया है लेकिन उसकी आवाज सुनाई गई है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि 'मर्दानी 2' महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण होगी। रेप घटनाओं के इर्द गिर्द घूमती यह एक्शन- संस्पेंस ड्रामा रोंगटे खड़े कर देगी।

10000mAh की बैटरी के साथ जल्द ही लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

Image
चीनी स्मार्टफोन कंपनी हाईसेंस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन किंगकांग 6 को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की लेटेस्ट किंगकांग सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 10,101 एमएएच की बड़ी बैटरी है। दिखने में यह फोन एक आम स्मार्टफोन की तरह ही है, लेकिन डिवाइस के लिए बनाई गई एक खास एक्सेसरीज की मदद से फोन की बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाया गया है। जीएसएम अरीना की रिपोर्ट के मुताबिक फोन में दिए गए अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 720p+ रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन में प्रोसेसर कौन सा होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, यह कन्फर्म है कि फोन 4जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। कम्पनी इस स्मार्टफोन के साथ बहुत ही बड़ी एक्सैसरी भी दे रही है। इस फोन में इनबिल्ट 5,510mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, इसके साथ कंपनी बीस्पोक बैटरी केस देगी। इस बैटरी केस में अलग से 4,500mAh की बैटरी को जोड़ा गया है। फोन के बैक पैनल पर कनैक्टर दिए गए हैं जिनसे बैटरी को कनेक्ट किया जाता है।

टीचर - क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?

Image
टीचर - क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए? . . . पप्पू - क्योंकि पता नहीं परीक्षा में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए..!                                        ***************** जज - तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में माचिस की जलती हुई तीली क्यों रखी?? पप्पू - उसने ही कहा था, जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करो। इसलिए मैने उसकी जेब में जलती हुई तीली रख दी...!

बीवी की तबीयत कुछ खराब रहती थी तो

Image
बीवी की तबीयत कुछ खराब रहती थी तो उसने पेंटर से अपनी एक तस्वीर बनवाई, फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि गले में नौलखा हार भी बना दो। पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा- आपने ऐसा क्यों किया? बीवी बोली - कभी मैं मर गयी तो मेरे पति दूसरी शादी कर लेंगे, नई वाली आएगी तो वो हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा... तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा... इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी...!

बहू रोए जा रही थी। सास ने पुचकारते हुए पूछा

Image
बहू रोए जा रही थी। सास ने पुचकारते हुए पूछा - क्यों बेटी, रो क्यों रही हो? बहू - क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं? सास - नहीं, बिल्कुल नहीं। बहू - क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं? सास - नहीं तो। बहू - क्या मेरी नाक पकौड़े जैसी है? सास - नहीं... बहू - क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं? सास - नहीं बेटी, बिल्कुल नहीं। बहू - फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते फिरते हैं कि तू तो अपनी सास जैसी दिखती है...!

इस ऑफिस में हेलमेट पहन कर काम करते है कर्मचारी, हैरान करने वाली है वजह

Image
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बांदा के बिजली विभाग के दफ्तर की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स दंग रह गए हैं। इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि दफ्तर के कर्मचारी हेलमेट पहनकर दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर पहले तो हैरानी हुई लेकिन जब इसके पीछे का कारण पता चला तो सरकार की व्यवस्‍था पर गुस्सा आ गया। यहां कर्मचारी सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं। एक कर्मचारी ने बताया कि मैंने यहां दो साल पहले नौकरी ज्वाइन की थी। तब से इमारत जर्जर हालत में है। इमारत कभी भी गिर सकती है। इस कारण  सभी कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं। यही वजह है कि यहां कर्मचारी सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहन कर काम करने मजबूर हैं, ताकि अगर कोई दुर्घटना हो तो वो उससे अपने आप को सुरक्षित रखते है। वहीं, कर्मचारियों की इस अनोखी तरकीब पर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता केके भारद्वाज ने बताया कि हेलमेट पहनकर दफ्तर में काम करने की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन इमारत का जो हिस्सा जर्जर है, उसे बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा।    

एक बार फिर आज खरीद सकते हो Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन को, सेल दोपहर 12 बजे से

Image
Redmi Note 8 Pro को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन को अब तक फ्लैश सेल में ही उपलब्ध कराया गया है। अब इसकी अगली सेल आज दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। आज की सेल में इस फोन को आकर्षक लॉन्च ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। तीन वेरिएंट में लॉन्च हुए इस फोन का पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट की बात करें तो यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, इसका तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन को गामा ग्रीन, हैलो व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी90टी प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम मौजूद है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के