Posts

Showing posts from November 24, 2019

वीडियो ! सनी लियोन और ड्वेन ब्रावो ने 'चैंपियन सॉन्ग' पर लगाये जमकर ठुमके

Image
सोशल मीडिया पर इनदिनों सनी लियोन और क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो का एक वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में ब्रावो और सनी फेमस सॉन्ग 'चैंपियन चैंपियन' पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।  हाल ही में सनी और ड्वेन 'सनबर्न फेस्टिवल में शामिल हुए थे। वहीं पर सनी ने 'चैंपियन' गाने पर स्टेज पर खूब डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि सनी लियोनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पॉर्न स्टार की थी। करनजीत कौर वोहरा से बनीं सनी लियोन आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं। एक्ट्रेस सनी लियोनी का जन्म 13 मई 1981 में सार्निया, ओंटारियो (कनाडा) में एक सिक्‍ख पंजाबी परिवार में हुआ था। View this post on Instagram Fantastic experience to be a part of a stellar show @sunburnfestival and getting the lovely @sunnyleone to do the champion dance was lit ! Big up to @tyga 👍🏾 @djanamusic @arielle.alexa @ultrasimmo #Champi

इस मॉडल की कातिलाना अदाओं पर फ़िदा हो जाएंगे आप, देखे बिकिनी अवतार

Image
आज हम आपके लिए एक ऐसी मॉडल के फोटोज लेकर आए हैं जो आपके दिल को छू लेंगे। इस Lyna Perez की बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीर देखते ही बनती है। इस मॉडल की कातिलाना अदाओं पर आप फ़िदा हो जाएंगे। आज हम आपको जिस मॉडल की कातिलाना तस्वीरें बताने जा रहे हैं, उसे देखकर तो आप भी दीवाने हो ही जाएंगे। इस मॉडल का सेक्सी लुक सभी को पागल कर देता है। यह मॉडल अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस है और अपने सेक्सी अवतार से यह सभी के दिल को अपने नाम कर लेती है। Lyna Perez अपनी हॉटनेस के कारण दुनियाभर में मशहूर हैं। उनकी उम्र 33 साल है लेकिन अब भी वो बोल्डनेस के मामले में अन्य सभी मॉडल को पछाड़ते हुईं नजर आती हैं। इस मॉडल का सेक्सी फिगर आए दिन इंस्टाग्राम पर सुर्ख़ियों में रहता है। 

मास्टर साहब ने महिला शिक्षिका के साथ स्कूल में किया नागिन डांस, वीडियो वायरल

Image
आए दिन कोई ना कोई ऐसा वीडियो वायरल हो ही जाता है जो बहुत अजीब -गरीब होता है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय राजस्थान के जालोर में सरकारी स्कूल के टीचर्स का वायरल हो रहा है। जी दरअसल यहाँ ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान उन्होंने नागिन डांस किया और इसके लिए एक टीचर को सस्पेंड भी किया जा चुका है। टीचर्स के इस नागिन डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षकों में से एक को निलंबित कर दिया गया जबकि अन्य दो को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। अन्य दो के साथ ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उनकी अभी नई भर्ती हुई है और नियमों के बारे में वह ज्यादा नहीं जानते. डांस करना बुरी बात नहीं है, लेकिन आचार संहिता का सही से पालन होना चाहिए। इस मामले में निलंबन आदेश पर विभाग के कुछ शिक्षकों ने आपत्ति जता दी है और एक शिक्षक ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, "वे ब्रेक के समय में अन्य शिक्षकों के साथ आनंद ले रहे थे। इसमें अशिष्ट या हानिकारक क्या है? क्या कोई सरकारी कर्मचारी सहकर्मियों के साथ अच्छा समय नहीं बिता सकता? यह उचित नहीं है। ''

4G स्मार्टफोन्स तो आप सब के पास होगा पर LTE और VoLTE में अंतर पता नहीं होगा

Image
आज बाजार में आ रहे लगभग सभी स्मार्टफोन्स 4G VoLTE या 4G LTE सपॉर्ट करते हैं। लेकिन ये काम कैसे करते हैं? इनमें अंतर क्या है? ऐसे प्रश्न हर किसी के मन में उठते होंगे। इसलिए आज हम आपको हमारी इस पोस्ट से VoLTE तथा LTE के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही बताएँगे कि LTE और VoLTE में क्या फर्क है और VoLTE Or LTE में क्या अंतर है। LTE का फुल फॉर्म 'लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन' होता है। भारत में 2012 में एयरटेल ने पहली LTE नेटवर्क सेवा की शुरू की थी। सामान्य बोलचाल की भाषा में LTE को 4G भी कहा जाता है। यह आपके स्मार्टफोन में 4G इंटरनेट चलाने में मदद करता है। इस नेटवर्क के साथ आप हाई स्पीड बैंडविथ के इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। लेकिन इसमें एक कमी यह है कि अगर आप इसे अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके नंबर पर किसी की कॉल आ जाए तो इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद हो जाती है। इसे दूर करने के लिए हाल ही में VoLTE तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है। VoLTE का फुल फॉर्म 'वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन' होता है। यह 4G नेटवर्क को सपॉर्ट करता है। LTE की ही तरह ही इसमें भी आप हाई स्प

लिव-इन में रहने पर लड़कियों को करना पड़ता इन परेशानियों का सामना

Image
लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए आपका एक्साइटमेंट समझ सकते हैं। आपका लिव इन में रहने का फैसला कितना सही या गलत हो सकता है ये तो कोई नहीं बता सकेगा। अगर कोई केवल मौज-मस्ती के हिसाब से लिव इन रिलेशनशिप का चयन कर रहा है तो उनको संभलने की जरुरत है। अगर लड़कियां शादी से पहले ही रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें लोगों की कई बातें सुननी पड़ती है कि यह गलत है, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। - अगर कोई लड़की लिव इन में रह रही है तो अक्सर यह कमेंट सुनना पड़ता है कि वो कब सेटल हो रही हैं। यही नहीं, परिवार वाले भी लड़की से ये सवाल पूछ-पूछकर उसे परेशान कर देते हैं। - कहते हैं कि प्‍यार की कोई उम्र नहीं होती है लेकिन अगर आपको अपने से उम्र में छोटे शख्‍स के साथ प्‍यार हो जाए तो? भले ही आपको इससे कोई परेशानी न हो लेकिन लोगों के लिए तो यह बहुत ही अहम मुद्दा बन जाता है। लोग सबसे पहले यही कहते हैं कि आप बड़ी गलती कर रही हैं। - जैसे-जैसे लिव-इन में कपल्स का समय बीतता जातता है वैसे-वैसे पेरेंट्स को अपनी बेटी की चिंता होने लगती है। हालांकि यह चिंता जायज है लेकिन इसके लिए उसे इमोशनल ब्लैकमेल करना स

ना ही आपको अपना काम छोड़ना पड़ेगा और ना ही घर, यह कंपनी सिर्फ सोने के दे रही है एक लाख रुपए

Image
आमतौर पर नौकरी के चलते लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है। लेकिन बेंगलुरु की एक कंपनी महज सोने के लिए एक लाख रुपये तक की सैलरी देने को तैयार है। इस ऑफर के तहत उम्मीदवार को 9 घंटे तक सोना होगा। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की ऑनलाइन फर्म वेकफिट ने यह ऑफर दिया है। ऑनलाइन स्लीप सॉल्यूशन फर्म ने अपने इस प्रोग्राम को वेकफिट स्लीप इंटर्नशिप का नाम दिया है। इसके लिए आपको 100 दिन तक रोजाना 9 घंटे की नींद लेनी होगी, जिसके लिए आपको एक लाख रुपये दिए जाएंगे।  इसमें जाने के लिए सबसे अहम बात ये है कि आपको सारा फोकस सोने पर ही करना है। यदि आप अपनी नींद से ज्यादा तवज्जो किसी दूसरे काम को देते हैं तो आपको ये जॉब नहीं मिल पाएगी। इस ऑफर की खास बात ये है कि आपको 9 घंटे की नींद पूरी करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी ये मैट्रेस आपके घर पर ही लाकर देगी और इसके साथ ही आज अपनी मौजूदा जॉब भी जारी रख सकते हैं। इस इंटर्नशिप के लिए सिर्फ कुछ लोगों का ही चयन होगा। यहां आपको कंपनी की ओर से दिए गए गद्दे पर ही सोना होगा। आपको हर रोज यह बताना होगा कि आपको नींद कैसी आई। अच्छी या बुरी। ज्या

मम्मी, आज मैं किस करके आई हूं....

Image
एक लड़की अपने घर पहुंची और मां से बोली- मम्मी, आज मैं किस करके आई हूं। एक लड़के ने मुझे Kiss किया। मां- अरे... तुने उसे थप्पड़ लगाया कि नहीं? लड़की- नहीं. मां- क्यूं? लड़की- मुझे गांधीजी याद आ गए और... मैंने अपना दूसरा गाल भी आगे कर दिया!                                                   **************** लड़की अपने ब्वॉयफ्रेड से:- सनो एक बात बताओ... गूगल मेल होता होगा कि फीमेल? लड़का : बेबी, फिमेल होता है.... लड़की : क्यों? लड़का : क्योंकि वो अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही सजेशन देना शुरु कर देता है !

भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूट गए?

Image
मोटू: भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूट गए? पतलू: लड़की का फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में मोटू: क्यों भाई? रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या? पतलू:.अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया, वो दुकानदार लड़की का भाई निकला !!                                               *************** टीचर : पता न है क्लास में किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए...? डब्बू : क्योंकि, पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए.... 

शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो...

Image
शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो... Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है... जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो...!                                           *************** पत्नी: कहाँ हो...? पति: ऑफिस में हूँ... क्या हुआ...? पत्नी: कुछ नहीं... कन्फर्म कर रही थी... वो जरा पड़ोसन किसी के साथ भाग गयी है...!

इस बच्ची की तस्वीरें ने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया, जाने तस्वीर की सच्चाई

Image
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्ची की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। लोगों के लिए यह तस्वीर एक ऑप्टिकल इल्यूजन बन चुकी है। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में जमीन पर एक बच्ची खड़ी हुई है। यूजर्स को यह तस्वीर इसलिए अजीब लग रही है क्योंकि इसमें दिखाई दे रही लड़की के पैर कुछ अलग नजर आ रहे हैं। पहली नजर में आपको भी ऐसा लगेगा कि इस लड़की के पैर काफी लंबे और पतले हैं। हालांकि इसे केवल ऑप्टिकल इल्यूजन भी माना जा रहा है जो पॉपकॉर्न के एक ट्रांसपेरेंट पैकेट की वजह से हुआ है। जिसे लड़की ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ है। पॉपकॉर्न का कलर बैकग्राउंड के रंग के साथ काफी मेल खाता है और यहीं वजह है कि लड़की के पैर काफी लंबे और पतले लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''मुझे पहले बहुत बुरा लगा लेकिन बाद में मैं जोर से हंस पड़ी''. एक अन्य ने लिखा, ''मुझे लगा कि यह बच्ची कितनी पतली है और उसके बूट्स पैरों से बाहर आ रहे हैं... इस तस्वीर को समझने में 2 मिनट का वक्त लगा''

सिंगल रहते हुए इतना टाइम हो गया है......

Image
जीवन में चाहे कितने भी अच्छे कर्म कर लो...... मरने के बाद वही लोग याद रखेंगे जिनसे उधार लिया हुआ था।                                          **************** सिंगल रहते हुए इतना टाइम हो गया है...... अब तो लगने लगा है कि इससे अच्छा तो मेरा बाल विवाह ही हो जाता।

हँसगुल्ले ! पैंट की सिलाई करवाने पहुँचा पप्पू ......

Image
पप्पू - पैंट की सिलाई कितनी है ?    टेलर - 150 रुपए पप्पू - और निक्कर की ? पप्पू - ठीक है, एक निक्कर ही सिल दो लेकिन लंबाई पैरों तक रखना !!                                      ************** मास्टर जी - क्या पढ़ाऊं आज? . . . पप्पू - सर, आज निकाह पढ़ा दीजिए... रौल नंबर 23 के साथ...! फिर पप्पू पर हुई चप्पलों की बरसात...!

वैवाहिक जीवन का भविष्य जानने के लिए एक महिला.......

Image
अपने वैवाहिक जीवन का भविष्य जानने के लिए एक महिला शहर के मशहूर ज्योतिषी के पास जा पहुँची उसके पति और उस महिला की जन्मपत्री का पूर्ण अध्ययन करने के बाद ज्योतिषी की मुद्रा अति गंभीर बन गई । बोले: "आप के पति के बारे में मुझे बहुत ही शोचनीय बात कहनी है.... "कृपया संतोष रख कर सुनें... "आप विधवा बनने को तैयार रहें... "आप के पति का बहुत ही दुखदायी व ख़ूनी अंत होने को है, उनका मर्डर होगा..." पत्नी हिल गई... घबरा गई... बेतहाशा रोने लगी.... कुछ गहरी साँसें ले कर उस ने ख़ुद को सामान्य किया... बस इतना ही पूछा: . महाराज! मैं कोर्ट से छूट तो जाऊँगी ना?? 

कुछ हिंदी फिल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं.....

Image
कुछ हिंदी फिल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं : गीत - जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले बीमारी - बुखार गीत - तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही बीमारी - हार्ट अटैक गीत - सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने तुम कब आओगे बीमारी - कब्ज गीत - बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर म बड़ी आग है बीमारी - एसिडिटी गीत - तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं बीमारी - मोतियाबिंद गीत - तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना बीमारी - यादाश्त कमजोर गीत - मन डोले मेरा तन डोले बीमारी - चक्कर आना गीत - टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई बीमारी - यूरिन इन्फेक्शन गीत - जिया धड़क-धड़क जाये बीमारी - उच्च रक्तचाप गीत - हाय रे हाय नींद नहीं आये बीमारी - अनिद्रा और अंत में गीत - लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है बीमारी - दस्त

पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा....

Image
पप्पू ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा - आपने पहचाना मुझे? लड़की - नहीं, आप कौन हो? पप्पू - मैं वही हूं जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था।                                          ************** लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता... घर वाले नहीं मान रहे हैं। लड़की - तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं? लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे।

मोटोरोला के पॉपअप कैमरे वाले स्मार्टफोन का इंतजार खत्म, 3 दिसंबर को होगा लॉन्च

Image
अगर आप भी मोटोरोला के पॉपअप कैमरे वाले फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला का पहला पॉपअप कैमरे वाला स्मार्टफोन मोटोरोला वन हाइपर (Motorola One Hyper) तीन दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। मोटोरोला वन हाइपर की लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन ब्राजील में किया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर समेत 3600 एमएएच बैटरी मिलने की उम्मीद है। भारत में इसका मुताबला पॉप-अप कैमरे वाले अन्य स्मार्टफोन से देखने को मिलेगा, जिसमें वीवो वी15 प्रो, रियलमी एक्स, रेडमी के20 प्रो शामिल है।  मोटोरोला वन हाइपर की संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से भी बढ़ाया जा सकेगा।

महिलाएं मर्दो को उत्तेजित करने के लिए करती है ये सब कुछ

Image
कई महिलाओ को सेक्स में काफी काम रूचि होती । जिस वजह से उनकी सेक्स लाइफ बिगड़ती चली जाती है।अगर आप भी ऐसी ही कोई समस्या का सामना कर रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे।जिनकी मदद से आप अपने पति को उत्तेजित कर अपनी सेक्स लाइफ में एक नयी जान फूंक सकती है। 1. होंठो से : महिलाओ के होंठ उनके शरीर का सबसे कामुक हिस्सा होता है महिलाए अपने होंठों की मदद से अपने पति को काफी उत्तेजित कर सकती है। अपने होंठो की मदद से अपने साथी के शरीर को चूमे। 2. बॉडी लैंग्‍वेज : आप अपने पति के सामने जितनी कामुक आदि करेंगी, उतनी ही जल्दी वह आपकी तरफ आकर्षित होंगे। इसके अलावा सेक्स के दौरान भी सही बॉडी लैंग्वेज से सेक्स के मज़े को बढ़ाया जा सकता है। 3. अंगो का प्रदर्शन : पुरुष महिलाओ के गुप्तांगो को अंतर्वस्त्र में देख कर काफी जल्दी उत्तेजित होते है। इसके लिए आप सेक्सी लिंगेरी का भी इस्तेमाल कर सकती है। इस दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले अंतरवस्त्रो के रंगों का चयन आपके पति की पसंद के हिसाब से करे।

‘टिक-टॉक’ विडियो बनने के चक्कर में इस युवक की गई जान, बैल के साथ पानी में कर रहा था स्टंट

Image
टिकटॉक ऐप की बढ़ती दिवानगी और लोकप्रियता के चक्कर में एक बार फिर एक युवक का जीवन दांव पर लग गया है। जिसमें एक 22 वर्षीय युवक अपने बैल के साथ एक टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान तालाब में डूब गया।जिसमें उसकी मौत हो गई। मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर का है, जहां 22 वर्षीय नौजवान अपने बैल के साथ तालाब में ‘टिक-टॉक’ विडियो बना रहा था तभी अनहोनी हो गई और वह तालाब में डूब गया। विग्नेश्वरन, कोयंबटूर जिले के करुमथंपट्टी के पास रायारपलायम का रहने वाला था। उसके पास कई बैल थे, जिन्हें वो दक्षिण भारत के मशहूर त्योहार जल्लीकट्टू के लिए तैयार करता था। विग्नेश्वरन अपने दोस्तों (परमेस्वरन, बुवनेस्वरन और माधवन) के साथ नहाने और बैल को नहलाने वाडुगपालयम के एक तालाब पर गया था। उन्होंने एक विडियो पर व्यूज देखने के बाद बैल के साथ वैसा ही स्टंट करने का फैसला किया। अचानक बैल परेशान होकर गहराई वाली जगह पर चला गया और विग्नेश्वरन को अपनी पीठ से फेंक दिया। विग्नेश्वरन की मदद के लिए दोस्तों ने उस तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तालाब की गहराई के कारण वे उस तक नहीं पहुंच सके। Coimbatore Youngster Attempts to do T

'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का असली रूप आया सामने, देखे नया अवतार

Image
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का जलवा छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक चला है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका जलवा छाया हुआ है। अपने लेटेस्ट फोटोज से वह फैंस को मदहोश कर रही है। आप अगर अंकिता के इस नए लुक को देखेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे। क्योंकि इससे पहले कभी भी अंकिता का ऐसा अवतार आपने नहीं देखा होगा। सामने आई अंकिता के इस फोटो की बात करें तो आप देख सकते हैं कि फोटो में वह कितनी प्यारी लग रही हैं। फोटो में उन्होंने हाई बन बनाया हुआ है। फोटो में वह ग्लैमर और संजीदा पोज देते हुई दिख रही हैं। इससे पहले अंकिता को ब्लैक पोल्का डॉट ड्रेस में देखा गया था। अब उनकी लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है। View this post on Instagram A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Nov 26, 2019 at 3:09am PST आपकी जानकारी के लिए बात दें कि अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो आईडिया जी सिनेस्टार से की थी। इसके बाद वह जी टीवी के शो पवित्र रिश्ता में नजर आई। इस ही शो से उन्होंने सबके दिल में जगह बना ली।

ऐसे लड़को पर मर मिटने को तैयार रहती है लड़किया

Image
प्यार करना भी कोई आसान काम नहीं है। यदि आप किसी के लिए प्रेम की भावना रखते हैं या किसी को पसंद करते हैं तो उसे प्रोपोज़ करने से पहले कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखें। यदि आप इससे चूक जाते हैं तो ज़ाहिर है आपकी पार्टनर की रुची आप में ज्यादा नहीं रह पाएगी। ये आदतें करती है आकर्षित: लम्बी कद-काठी और टोंड बॉडी वाले पुरुषों पर महिलाएं लट्टू हो जाती हैं। ज्यादातर महिलाएं अपने से ज्यादा उम्र के पुरुषों के साथ रहना बेहतर समझती हैं। 70 प्रतिशत महिलाओं ने यही राय रखी है कि उन्हें अपने पार्टनर की फिट और टोंड बॉडी ही आकर्षित करती है। इस अध्ययन में कई तरह के खुलासे हुए हैं। महिलाएं शारीरिक तौर से कमज़ोर पुरुषों को भी नकार देती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो पुरुष बिलकुल फिट, ठीक-ठाक और दिखने में सही है, महिलाएं उन्हें एक बार में पसंद कर लें।

आ गया Vivo Z सीरीज का नया स्मार्टफोन, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ

Image
Vivo ने अपनी Z सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Vivo Z5i को लॉन्च किया है, जो कि दिखने में काफी हद तक Vivo Z5 के समान है। Vivo Z5i को​ फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,798 यानि करीब Rs 18,300 है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 675 ऑक्टा-कोर SoC और 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने Vivo Z5i की भारत में लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, यह फोन जेड ब्लू और ऑक्सी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ सेल के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने वीवो जेड5 आई में 6.53 इंच का टीएफटी एलटीपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। साथ ही यूजर्स वीवो जेड5 आई की इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है। Vivo Z5i स्मार्टफोन के

बूढ़ी मां और पुलिसवाले का यह वीडियो देख आपको भी रोना आ जाएगा

Image
‘इंडियन पुलिस फाउंडेस’ द्वारा शेयर एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस विडियो में पंजाब पुलिस का एक कॉन्स्टेबल बुजुर्ग महिला की बातों को गौर से सुन रहा है। जब दादी रोने लगती हैं, तो कॉन्स्टेबल उन्हें मां की तरह गले से लगाकर उनके आंसू पोछता है। इस वीडियो को 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने ट्वीट किया है और लगभग 25 हज़ार बार इसे देखा गया है। इस समय इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है और एक के बाद एक लोग इस पुलिस वाले की तारीफों के पूल बाँध रहे हैं। विडियो को ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि महिला का बेटा मलेशिया की जेल में बंद है। वो उसी को वापस लाना चाहती हैं। यही बताते हुए वह भावुक होकर रोने लगीं। ऐसे में कॉन्स्टेबल ने उन्हें गले लगा लेता है। Indian Police Foundation ने इसी वीडियो के कैप्शन में अन्य राज्यों से अपील करते हुए लिखा कि, ''उन्हें भी इस पुलिस अधिकारी जितना संवेदनशील बनना चाहिए।'' This Police Constable should be the ultimate role model for the police. Look at the deep sense of sensitivity and empathy with which he listens to and wipes the t

मैं रात के 11 बजे अकेला घर जा रहा था....

Image
मैं रात के 11 बजे अकेला घर जा रहा था। रास्ते में बहुत अन्धेरा था और कुत्ते भौंक रहे थे। सभी घरों के दरवाजे, लाईट बन्द थे और मैं पैदल चल रहा था। मैं बहुत डरा हुआ था। तभी मुझे एक उपाय सूझा। मैने तेज आवाज लगाई प्याज 10 रुपये किलो सब घरों की लाईट जल गई और लोग प्याज वाले को देखने बाहर निकल आए। और मै आराम से अपने घर पहुंच गया।

मेरा दोस्त बिना किडनी बेचे iPhone 11 ले आया है....

Image
मेरा दोस्त बिना किडनी बेचे iPhone 11 ले आया है.... . . . . . लेकिन पता नहीं अब उसे बैठने में थोड़ी तकलीफ क्यों होती है?                                            ************** मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला। जब कोई हटा नहीं तो वह चिल्लाता हुआ बोला, जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं। रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था।

बाबा जी फैशन टीवी देख रहे थे तभी.......

Image
एक शरीफ आदमी को भला क्या चाहिए ? एक बीवी, जो प्यार करे, एक बीवी, जो अच्छा खाना बनाए, एक बीवी, जो बच्चों को संभाले,.. . . और …....तीनों बीवियां मिलजुल कर रहें … !!! बस !                                        **************** बाबा जी फैशन टीवी देख रहे थे तभी भक्त बोला-बाबा जी आप भी? बाबा-भगवान की कसम बेटा मैं इन कन्याओं को नफरत की निगाह से देख रहा था !!

मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?

Image
पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई? दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...! पहला दोस्त - अकेले-अकेले...? दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!                                       ***************** पप्पू (अपनी मां से) - मां, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं? . . . मां - पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाइल फोड़...!

लड़के की मां - खाना पकाना आता है?

Image
लड़के की मां - खाना पकाना आता है? लड़की - हां, और... . . . शादी के बाद उनको भी सिखा दूंगी...!                                             ************** पति - तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में दो ऑप्शन होंगे, लेकिन यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है...? . . . पत्नी (शांत स्वर में) - ऑप्शन दो ही हैं... 1. खाना है तो खाओ 2. नहीं तो रहने दो! 

शराब-ड्रग्स की लत की वजह से इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया अपना करियर

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब अपने बेहतरीन डांस के लिए पहचानी जाती हैं। लॉरेन कितना अच्छा डांस करती हैं ये बात सभी जानते हैं। लॉरेन, रेमो डिसूज़ा की फिल्म ABCD 2  में भी नजर आ चुकी हैं।  लॉरेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में लॉरेन ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा कर सबको चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह फिल्म एबीसीडी 2 के बाद बूरे तरह से शराब और ड्रग्स के नशे में पड़ गई थी। वह लगभग 8 महीनों तक वह सोशल मीडिया पर तो अपनी हंसती हुई फोटो लगाती थी, लेकिन अंदर से वह बहुत ज्यादा परेशान थी। लॉरेन बिग बॉस 11 और झलक दिखलाजा सीजन 6 में भी नजर आ चुकी हैं। लॉरेन ने पंजाबी फिल्म अंबरसरिया में भी अभिनय भी किया है। वह रिहाना और शकीरा जैसे कलाकारों के साथ भी परफार्मेंस कर चुकी हैं।

5G की सपोर्ट के साथ Honor V30, V30 Pro हुए लॉन्च, जाने कीमत और फीचर

Image
Honor ने बीजिंग, चीन में Honor V30 और V30 Pro को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है और स्मार्टफोन को 5 दिसम्बर को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए लाया जाएगा। अभी यह बात साफ़ नहीं हुई है कि डिवाइस को ग्लोबली कब launch किया जाएगा। Honor V30 और V30 Pro को 5G कनेक्टिविटी के साथ उतारा गया है। Honor V30 स्मार्टफोन के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 3,299 करीब Rs 33,500 और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत RMB 3,699 लगभग Rs 37,600 है। वहीं Honor V30 Pro के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत RMB 3,899 यानि करीब Rs 39,600 और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत RMB 4,199 लगभग Rs 43,700 है। Honor V30 और V30 Pro दोनों ही स्मार्टफोन में आईपीएस एलसीडी के साथ 6.57 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 91.46 प्रतिशत स्क्रीन टू रेश्यो मौजूद है। यह स्मार्टफोन Kirin 990 5G चिपसेट पर काम करते हैं और इन्हें Android 10 के साथ EMUI कस्टम स्कीन पर पेश किया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Honor V30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX600 सेंसर, 8 मेग

ये संकेत बताते है की लड़की आपमें दिलचस्पी ले रही है या नहीं

Image
कई बार रिलेशनशिप में ऐसा टाइम आता है, जब आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपमें इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहा है या आपको कोई इम्पोर्टेंस नहीं दे रहा है। इस वक्त आपको बहुत बुरा लगता है, लेकिन आप पहचान नहीं पाते हैं कि वो आपसे नाराज है या उसे आपसे कोई मतलब नहीं है या कोई और बात है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि क्या कोई लड़की आप में दिलचस्पी रखती है या नहीं। ऐसे में यह संकेत आपको इस बात को जानने में आपकी मदद करेंगे। 1. किसी भी लड़की की मुस्कान बता देती है कि वह सामने वाले को पंसद करती है या नहीं?ऐसे में जब आप कभी किसी लड़की से मिलते हैं और वह बात करते-करते मुस्कुराने  लगे तो समझ लिजिए की वह आप में दिलचस्पी रखती है। 2. अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं, और अगर ग्रुप में डिस्कशन करते वक्त वो लड़की आपकी बात ध्यान से सुनें तो भी जाहिर होता है कि वह आपसे बात करने में इंटरस्टिड है। 3. अगर कोई लड़की आपको चाय या कॉफी पर बुलाए या फिर फोन से ज्यादा आपसे मिलकर बात करना चाहे तो समझ जाएं कि वो आपके साथ रिशता आगे बढ़ाना चाहती हैं। 4. दिलचस्पी बढ़ने की वजह से अक्सर लड़कियां लड़कों को  छिप-छ

Video ! दुल्हन ने लगाए जमकर ठूमके, दुल्हन के डांस मूव के दीवाने हुए लोग

Image
शादियों में अब सिर्फ बाराती या दूल्हे ही नहीं बल्कि दुल्हन भी नाचते हुए दिखाई देने लगी हैं। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे वीडियो को देखकर यूजर्स वायरल करने में जरा सी भी देर नहीं लगाते। सोशल मीडिया एक विडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक दुल्हन ‘होले होले गिद्दे विच नच पतलो…’ गाने पर कमाल के मूव्स करती नजर आ रही है। इस विडियो को मेकअप आर्टिस्ट प्रतिष्ठा अरोड़ा ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 1 लाख 36 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। फिलहाल पंजाबी गानों के लिरिक्स की स्टाइल को कॉपी करती हुई दुल्हन का डांस मूव लोगों को खूब भा रहा है। ज्यादातर दुल्हन के डांस की तारीफ ही कर रहे हैं। जबकि कुछ का कहना है कि जब से उन्होंने इस विडियो को देखा वह इसे बार-बार देख रहे हैं। इस गाने को गैरी संधू ने गाया और लिखा है। जबकि संगीत इक्विंदर सिंह ने दिया है। यूट्यूब पर इस गीत को 16 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। View this post on Instagram P.S. I only see the cutest groom dancing behind me♥️. #Repos

मात्र 30 सेकंड में गायब हुई यह 22 मंजिला इमारत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Image
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में रविवार को बैंक ऑफ लिस्बन की 22 मंजिला इमारत 894 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर 30 सेकंड में गिरा दी गई है। 108 मीटर में बनी यह इमारत 114 मीटर ऊंची थी। इसमें पिछले साल सितंबर महीने में आग लग गई थी। घटना में तीन दमकलकर्मियों की मौत का भी दावा किया गया था। इसके बाद गौतेंग प्रांतीय प्रशासन ने बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित कर गिराने का फैसला किया था। अब इस वाकये का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इमारत की कहानी अपने आप में भावुक करने वाली है, क्‍योंकि इससे भावनाएं, कई लोगों की मौत और एक अप्र‍िय घटना की दास्‍तान जुड़ी हुई थी। इस विडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा गया है, ‘बैंक ऑफ लिस्‍बन अब नहीं रहा। यह एक दर्द भरे अध्‍याय का अंत है उन परिवारों और सहकर्मियों के लिए जिन्‍होंने अग्‍न‍िशमन दल में अपनों को खोया है। हम आपके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।’ #BankOfLisbon is gone, this brings a close to a painful chapter to the families and colleagues of the fallen firefighter. We will never forget the sacrifice you made #JobugsBravest pic.twitter.

जल्द ही भारतीय बाजार में आने वाला है Vivo V17 स्मार्टफोन, जाने फीचर

Image
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका वीवो वी17 स्मार्टफोन अब भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहम दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। आपको बता दें कि यह फोन कंपनी की फ्लैगशिप लाइन का तीसरा सबसे दमदार डिवाइस है। वीवो ने इस फोन को सबसे पहले रशिया में पेश किया था।रशिया में वीवो V17 की कीमत 22,990 रुपए (करीब 25,800 रुपये) है। वहां, यह सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।  इस फोन की स्पेसिफिकेशंस की हाइलाइट की बात करें तो वीवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा सेंसर के साथ क्वार्ड कैमरा सेटअप दे सकती है। इसके साथ ही इस फोन में Snapdragon 665 चिपसेट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।  ग्राहक इस फोन को क्लाउडी ब्लू और ब्लू फोग कलर विकल्प के साथ खरीद सकेंगे। कंपनी ने इस फोन में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह फोन फनटच ओएस 9.2 और एंड्रॉयड 9 पाई पर

शादी की पहली सालगिरह प्रियंका चोपड़ा और निक की जिंदगी में आया नया मेहमान

Image
प्रियंका चोपड़ा  और निक जोनस की जोड़ी हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। जल्द ही दोनों अपनी पहली वेडिंग एनिर्वसरी सेलिब्रेट करेंगे। हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। बता दें इस वीडियो के जरिए प्रियंका ने बताया है कि उन्होंने निक को प्री एनिर्वसरी गिफ्ट दिया है। प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें निक जोनस सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रियंका निक को उठाते हुए कहती हैं गुड मॉर्निंग। इसके बाद वह कहती हैं कौन है? निक तभी आंखें खोलते हैं और देखते हैं कि उनके बेड पर एक डॉगी है। जैसे ही निक डॉग को देखते हैं वह स्माइल करने लगते हैं। इस पोस्ट को निकस जोनस ने कैप्शन दिया है- ‘प्री कम होम। सुबह का बेस्ट सरप्राइज। मिलें हमारे न्यू पप से…जब से मैं उठा हूं तभी से स्माइल कर रहा हूं। अभी तक इस अकाउंट पर एक दिन में तीन फोटो शेयर हुईं, जिसे लाखों लोगों ने लाइक किया है। इससे पहले भी प्रिंयका चोपड़ा के पास एक पेट है, जिसका नाम डायना है। प्रियंका चोपड़ा जब भी न्यूयॉर्क जाती हैं तो डायना उनके साथ नजर आती हैं। डायना एक फीमेल डॉग है, जिसे उन्होंने 20

अगर हुई है नये-नये प्यार की शुरुआत तो कभी ना करे ऐसी भूल

Image
अगर आपको भी नया-नया प्यार हुआ है तो अपने पार्टनर से बात करते वक्त आपको थोड़ी सी सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे नाजुक दौर में कम्यूनिकेशन में की गई आपकी छोटी सी भी गलती आपके रिश्ते को शुरूआत में ही खत्म कर सकती है। गलत तरीके से कम्यूनिकेशन से पार्टनर पर आपका गलत इंप्रेशन पड़ता है। तो चलिए, आपके नए-नए प्यार में आपको आपसी बातचीत के पलों में किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए..... - किसी से भी अपने पार्टनर की तुलना करने की कोशिश न करें। जिन लोगों का रिलेशनशिप में दूसरा मौका होता है, ऐसे लोग अक्सर अपने एक्स पार्टनर से तुलना करने की गलती कर बैठते हैं। इस तरह का व्यवहार जाहिर तौर पर किसी को भी पसंद नहीं आ सकता। - रिलेशनशिप के शुरूआत में एक दूसरे को जानने-समझने की खूब कोशिश की जाती है। ऐसे समय में हमेशा इस बात का ध्यान रखिए कि आप अपने बारे में बताते समय पूरी तरह से इमानदार रहें। किसी भी तरह का झूठ तब आपके रिश्ते में खटास ला सकता है जब आपके पार्टनर को वह सच्चाई किसी और से पता चलेगी। - अक्सर रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के बारे में हर तरह की जानकारी रखने की कोशिश की जाती