वीडियो ! सनी लियोन और ड्वेन ब्रावो ने 'चैंपियन सॉन्ग' पर लगाये जमकर ठुमके

सोशल मीडिया पर इनदिनों सनी लियोन और क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो का एक वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में ब्रावो और सनी फेमस सॉन्ग 'चैंपियन चैंपियन' पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में सनी और ड्वेन 'सनबर्न फेस्टिवल में शामिल हुए थे। वहीं पर सनी ने 'चैंपियन' गाने पर स्टेज पर खूब डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि सनी लियोनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पॉर्न स्टार की थी। करनजीत कौर वोहरा से बनीं सनी लियोन आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं। एक्ट्रेस सनी लियोनी का जन्म 13 मई 1981 में सार्निया, ओंटारियो (कनाडा) में एक सिक्ख पंजाबी परिवार में हुआ था। View this post on Instagram Fantastic experience to be a part of a stellar show @sunburnfestival and getting the lovely @sunnyleone to do the champion dance was lit ! Big up to @tyga 👍🏾 @djanamusic @arielle.alexa @ultrasimmo #Champi