शरीर के लिए नुकसानदेह होने के बावजूद सेना में क्यों नहीं होती शराब बैन

शराब को लेकर सभी एक मत में यह कहते हैं कि यह शरीर के लिए नुकसानदेह है। मगर क्या कभी आपने सोचा है कि सेना के जवानों को यह क्यों दी जाती है और वह भी कम दामों में। जबकि उन्हें तो बिल्कुल भी शराब नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि उनका दायित्व सीमाओं की सुरक्षा करना और आतंकियों से लोहा लेना होता है। जवानों की कामकाजी परिस्थितियां इसका सबसे बड़ा कारण हैं। सेना को बहुत मुश्किल परिस्थितियों में देश की रक्षा का काम करना पड़ता है। ठंडी से ठंडी जगहों पर भी वो सीमा पर खड़े रहते हैं ताकि कोई पड़ोसी देश घुसपैठ ना कर सके। ऐसी जगहों और परिस्थितियों में शरबा सेना को गर्म रहने और जीवित रहने में मदद करती है। इसलिए आप कह सकते हैं कि सेना में जवानों के लिए शराब उनकी मूल आवश्यकता में से एक है। जवानों को अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। जब वो ज्यादा व्यस्त नहीं होते हैं तो खाली समय में उन्हें अकेलापन महसूस होता है। शराब पीने से उन्हें इस खाली समय को गुजारने में मदद मिलती है। जब ब्रिटिश हम पर राज करते थे तब उनकी सेना में भी एक परंपरा थी जिसके तहत हर अधिकारी और सेना का जवान एक निश्चित मात्रा में शराब