रियलमी के इस नये दमदार फोन ने मचाया तहलका जानिये सभी फ़ीचर्स....

भारतीय मार्केट में रियलमी कंपनी ने अपना नया फ़ोन X2 लॉन्च कर दिया है जो लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है X2 के दमदार फिचर्स लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं आइये जानते है क्या-क्या है फीचर्स... X2 में स्नैपड्रैगन 730G जैसा दमदार प्रोसेसर दिया गया है फ़ोन में 6.4 इंच का फुल hd प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 2340×1080 पिक्सल है। अगर फ़ोन के कैमरे की बात की जाये तो रियर में चार कैमरे दिए गए है जो इस प्रकार है 64+8+2+2। कैमरे के मामले में फ़ोन बहुत ही बढ़िया है।फ़ोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ़ोन में 4000mah की बैटरी दी गयी है और इसको चार्ज करने के लिए 30W का सुपर vooc चार्जर दिया गया है यह एक फ़ास्ट चार्जर है।