Posts

Showing posts from December 15, 2019

रियलमी के इस नये दमदार फोन ने मचाया तहलका जानिये सभी फ़ीचर्स....

Image
भारतीय मार्केट में रियलमी कंपनी ने अपना नया फ़ोन X2 लॉन्च कर दिया है जो लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है X2 के दमदार फिचर्स लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं आइये जानते है क्या-क्या है फीचर्स... X2 में स्नैपड्रैगन 730G जैसा दमदार प्रोसेसर दिया गया है फ़ोन में 6.4 इंच का फुल hd प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 2340×1080 पिक्सल है। अगर फ़ोन के कैमरे की बात की जाये तो रियर में चार कैमरे दिए गए है जो इस प्रकार है 64+8+2+2। कैमरे के मामले में फ़ोन बहुत ही बढ़िया है।फ़ोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ़ोन में 4000mah  की बैटरी दी गयी है और इसको चार्ज करने के लिए 30W का सुपर vooc चार्जर दिया गया है यह एक फ़ास्ट चार्जर है।

निकिता की स्विमिंग पूल वाली तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

Image
एमटीवी 'ऐस ऑफ स्पेस' के सीजन 2 की कंटेस्टेंट रही निकिता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते हुए बिकिनी फोटोज शेयर की हैं। निकिता अक्सर सोशल मीडिया पर ग्लैमरल फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।  निकिता की ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही है और दर्शक भी उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि उनका असली नाम मौसमी है। निकिता ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 की उम्र में मॉडलिंग से की थी।

इसलिए आती है आजकल के कपल्स को ब्रेकअप की नौबत

Image
आज हर लड़की शिक्षित है। वह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती है। लेकिन जब इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाती है तो करियर सामने आकर खड़ा हो जाता है। कमिटमेंट करने से केवल लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियां भी डरती है। हम आपको बताएंगे कि आखिर कमिटमेंट की मांग पर ब्रेकअप की नौबत कैसे आ जाती है। 1. करियर: मॉडर्न समय में लड़कों की तरह लड़के भी अपना करियर सवारने में लगी है। अपने रिलेशन से ज्यादा करियर को इम्पोर्टेंट मानती है। यहीं वजह कि वह जल्दी से कोई भी कमिटमेंट नहीं करती। 2. खुद पर निर्भर: हर कोई आजादी चाहता है। कोई भी अपनी लाइप में किसी दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करना चाहता। इसलिए लड़कियां अपने आपको खुद पर निर्भर रखना चाहती ना कि दूसरों पर बोझ बनना पसंद करती है। 3. जिम्मेदारी: शादी के बाद भले ही लड़कों की लाइफ में खास बदलाव न आते हो लेकिन लड़कियों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारियां आ जाती है। लड़कियां इस जिम्मेदारी से बचने के लिए भी शादी जैसे कमिटमेंट में नहीं पड़ना चाहती। 4. उम्र: पहले समय में लोग छोटी उम्र में ही शादी कर लेते थे लेकिन आज लोगों कि सोच है कि सारी उम्र पड़ी है शाद

OMG.उम्मीद से कम रहा सलमान की फिल्म दंबग 3 का कलेक्शन जानिए कितनी हुई पहले दिन कमाई...?

Image
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म दबंग 3 रिलीज हुई है दबंग 3 दबंग सीरीज का तीसरा पार्ट है लेकिन दबंग 3 को वैसी ओपनिंग नहीं मिली जिसके कयास लगाए जा रहे थे। दबंग 3 अपने पहले दिन केवल 23 करोड़ ही कमा सकी देखना होगा कि दबंग 3 शनिवार और रविवार को कितनी कमाई कर पाती है उम्मीद की जा रही है कि शनिवार है रविवार को कलेक्शन में बढ़ोतरी होगी। देशभर में नागरिकता संशोधन बिल पर हो रहे विरोध प्रदर्शन का भी फिल्म के कलेक्शन पर प्रभाव पड़ा है फिल्म की कम कमाई का एक कारण यह भी है कि यह फिल्म समीक्षकों को पसंद नहीं आई है समीक्षकों ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यू ही दिए हैं। फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी साईं मांजरेकर और सुदीप किच्चा मुख्य भूमिकाओं में है दबंग 3 एक मसाला फिल्म है दबंग 3 में सुदीप का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया है।

होगा तेरा हीरो सलमान खान जो जमानत ना मिलने पर रोया था

Image
लड़का बोला : दिलरुबा लड़की बोली : पिज़्ज़ा खिला लड़का बोला : पैसे नहीं लड़की बोली : कैसे नहीं लड़का बोला : महंगाई है लड़की बोली : तो फिर आज से तू मेरा भाई है !!                                       ************** होगा तेरा हीरो सलमान खान जो जमानत ना मिलने पर रोया था हमारा हीरो तो भगत सिंह था जो फाँसी पर चढ़कर भी मुस्कुराया था !!

मरीज: उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये।

Image
कल पड़ोसी से मिक्सर मांगी तो बोली यहीं आकर यूज कर लो ..!! . आज वो झाड़ू मांगने आई तो मैंने भी कह दिया यहीं आकर यूज कर लो  जैसी करनी वैसी भरनी..!!           ****************** मरीज: उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये। . . डॉक्टर: शादी कर लो। मरीज: इससे उम्र लम्बी हो जायगी? डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे… लम्बी जिन्दगी की चाहत खत्म हो जायेगी…….  बची जिन्दगी लम्बी लगने लगेगी।

MDH मसाले वाले ताऊ ने जब फेस APP ट्राय किया तो...

Image
एक आदमी की मौत के बाद... उसका दोस्त उसकी पत्नी के पास आया और बोला:-  क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं ? पत्नी- मुझे कोई ऐतराज नही है।,  कब्रिस्तान वालों से पूछ लो।                  ************ MDH मसाले वाले ताऊ ने जब फेस APP ट्राय किया तो... FACE APP से आवाज़ आई.. माफ कर दो ताऊ... इतना आगे का तो हमने कभी सोचा ही नही..!!

भूकंप के झटकों से घबरा गए लोग सांसत में आई जान....

Image
भूकंप के झटकों से घबरा गए लोग सांसत में आई जान.... कल रात भारत के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए शुक्रवार शाम को लगभग 5:00 बजे के आसपास लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप के झटके हल्के ही थे राजधानी दिल्ली नोएडा पंजाब हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए अगर रिएक्टर स्केल की बात की जाए तो शुक्रवार शाम को आए भूकंप की तीव्रता 6 पॉइंट 3 थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है भारत के अलावा पाकिस्तान व अफगानिस्तान मैं भी भूकंप के झटके महसूस किए गए भारत में भूकंप से कोई नुकसान की खबर नहीं है हांलाकि यह बताया जा रहा है की अफगानिस्तान पाकिस्तान मैं भूकंप से नुकसान हो सकता है।

शादी अपने से बड़ी लड़की से ही करनी चाहिए... .

Image
जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो ताकि….. . . . . जिस दिन आपके यहाँ तुरई, करेला या लाैकी की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको…..             ******************* शादी अपने से बड़ी लड़की से ही करनी चाहिए... . . . ताकि वो डांटे तो दिल को "तसल्ली" मिले, चलो बड़ी है कोई बात नही..!!

पहले मेरे ऊपर चार बँको का कर्जा था........

Image
पहले लोग कितनी जल्दी सो जाते थे...  और जल्दी उठ भी जाते थे . . . . अब तो  . . . . रात में जब टाईप करते-करते फोन हाथ से छुटकर थोबड़े पर गिर जाता हैं..  तब ही मानते की हां अब नींद आ रही है!                   ************* पहले मेरे ऊपर चार बँको का कर्जा था अब बैंकों के विलय के बाद केवल एक ही बैंक का कर्जा रह गया है यह सब सरकार की दूरदृष्टी से संभव हो पाया  ~ एक कर्जदार

जानिये कोनसी है वह कंपनी जो टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा रही .....?

Image
जानिये कोनसी है वह कंपनी जो टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा रही .....? आज के समय में टेलीकॉम मार्केट मे रोजाना नई-नई कंपनीया आ रही है इनमे से कोई कंपनी सफल रहती है तो कोई कंपनी असफल हो जाती है।लेकिन भारतीय मार्केट जो कंपनी अभी तहलका मचा रही है उसका नाम रियलमी है। रियलमी के फ़ोन्स मार्केट में धूम मचा रहे है।लोगो को इस कंपनी के फ़ोन्स बहुत पसंद आ रहे है।मिड रेंज में अभी भारतीय मार्केट मे रियलमी के टक्कर में और कोई कंपनी नही है। रियलमी कंपनी समय समय के अंतराल पर नये फ़ोन्स मार्केट में उतारती रहती है लोग रियलमी के फ़ोन्स को लेकर उत्सुक रहते हैं।हाल ही में कंपनी ने अपना नया फ़ोन X2 लॉन्च किया है जो बहुत हिट रहा है।

क्या सच में जल्द ही 'द कपिल शर्मा' शो में नजर आयेंगे डाॅक्टर मशहूर गुलाटी

Image
काॅमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर को कौन नहीं जानता। वह  लोगों को हंसाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। फैंस भी सुनील को काफी पसंद करते हैं। सुनील को 'डाॅक्टर मशहूर गुलाटी', 'रिंकू भाभी' और 'गुत्थी' जैसे नामों से जाना जाता है।  सुनील किसी भी तरह का किरदार सुनील निभा सकते हैं। लगता है कि सुनील अब दर्शकों को हंसाने के लिए एक बार फिर से मशहूर गुलाटी बनने को तैयार हैं। दरअसल, हाल ही में सुनील ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि सुनील एक बार फिर से मशहूर गुलाटी बनने को तैयार हैं। इन तस्वीरों के जरिए सुनील ने दिखाया है कि वो मशहूर गुलाटी बनने के लिए कैसे तैयार होते थे। हालांकि इस पोस्ट में  सुनील ने इस बात की पुष्टि तो नहीं की है कि वो 'द कपिल शर्मा' शो में वापसी कर रहे हैं या नहीं।  इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सुनील ने लिखा है, 'मुझे कोई और बनना काफी पसंद है। यह एक खूबसूरत अनुभव होता है जब मैं इसे सही से कर पाता हूं। स्टेज लाइव इवेंट के लिए तैयार हो रहा हूं।'  इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सु

एक बार फिर सस्ता हुआ ट्रिपल रियर कैमरे वाला Nokia का यह स्मार्टफोन

Image
Nokia ने इस हफ्ते की शुरूआत में ही भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन ने 8,199 रुपये की कीमत पर एंट्री ली है जो 27 दिसंबर सेल के लिए उपलब्ध होगा। नए फोन को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी के कई फोन की कीमत में कटौती की गई है। नोकिया ने एक और स्मार्टफोन Nokia 6.2 की कीमत में भारी कटौती सामने आई है। यह स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 2,500 रुपये सस्ती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ है।    भारतीय बाजार में Nokia 6.2 को इसी साल अक्टूबर महीने में 15,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर यह फोन 2,500 रुपये की कटौती के साथ उपलब्ध है। इसके बाद फोन को 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन के फीचर्स औरस्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है। Nokia 6.2 एंडरॉयड वन आधारित है जो एंडरॉयड 9 पाई पर पेश हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट मौजूद है। इंडि

मोहल्ले में रात भर एक लावारिस एक्टिवा खड़ी रही.......

Image
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये और बोला – भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ? दुकानदार – नहीं है आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी।          ***************** मोहल्ले में रात भर एक लावारिस एक्टिवा खड़ी रही सब पूछ रहे किसकी है किसकी है . . . . . . तब मैंने जाकर बताया कि ये एक्टिवा होंडा की है.

इस अभिनेत्री की हॉट फोटोज देखते रह जायेंगे आप बला की है खूबसूरत...

Image
दोस्तों आज हम आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर अपनी हॉट फोटोस के कारण चर्चा में बनी रहती है हम बात कर रहे हैं मलाइका अरोड़ा की जो की अपनी ग्लैमरस फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।             मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के प्रति बहुत जागरूक है और कई बार जिम बाहर भी देखी जाती है जिम के बाहर भी उनका हॉट लुक देखा जा सकता है।                     मलाइका अरोड़ा को देखकर आप यह नही कह सकते की यह अभिनेत्री 46 वर्ष की है और एक 17 वर्ष के बेटे की माँ भी है।              थोड़े समय पहले मलाइका का अपने पति अरबाज़ खान से तलाक हो गया है।अक्सर यह सुनने में आता है कि मलाइका और अर्जुन कपूर रिलेशनशिप में है।

शादी के तुरंत बाद नए नवेले जोड़े हनीमून पर क्यों जाते है ?

Image
शादी के तुरंत बाद नए नवेले जोड़े हनीमून के लिए निकल जाते है। पिछले कुछ सालों में इसके प्रति लोगों के बीच क्रेज थोड़ा ज्यादा बढ़ गया है। मगर क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर ऐसा क्यो किया जाता है। आखिर शादी के तुरंत बाद दंपति हनीमून पर क्यों जाते है। दरअसल इसके पीछे कई अलग अलग कारण है। पति पत्नी के बीच आपसी समझ होना बहुत जरुरी होती है, इसलिए हनीमून पर जाने की एक वजह यह भी होती है कि दोनो लोग सबसे अलग थोड़ा समय आपस में बिता सके। शादी के बाद का समय किसी भी जोड़े के लिए काफी खास रहता है और यही ऐसा समय होता जिसमें बनने वाली प्यारी यादें उम्र भर हमारे साथ रहती है। इसलिए अक्सर यह समय हर जोड़ा सबसे अलग सिर्फ अपने साथी के साथ बिताना पसन्द करता है। शादी के समय अधिकतर जोड़ो की उम्र युवा होती है। ऐसे में दोनो के मन में यह ख्याल होता है कि शादी के बाद उन्हें अपने साथी के साथ कुछ मौज मस्ती करनी चाहिए। शादी के बाद ज्यादातर लड़कियों को लड़के के परिवार के साथ ही रहना पड़ता है। मगर देखने में आया है कि शादी के बाद लड़कियां अपना ज्यादा समय सिर्फ अपने पति के साथ ही बिताना पसंद करती है लेकिन प

दुल्हा - घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लु?

Image
दुल्हा - घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लु? दुल्हन - हाँ लेकिन देखकर डिलीट कर देना।                                   **************** जब जब मुझे सफलता की चाबी मिली है , , , , , तब तब साला कोई ताला बदलकर भाग गया है !!

जरूरी नहीं कि हर लड़की हँसी तो फंसी.....

Image
जरूरी नहीं कि हर लड़की हँसी तो फंसी, . . . . . . कुछ पापा कि परियां तो बीच सड़क पर पिटवा भी देती हैं!                                            **************** एक जमाना था जब हम सिंगल हुआ करते थे... भगवान की कृपा से वो जमाना अभी भी चल रहा है QQ

लड़का होने का एक फायदा ये भी है जनाब...

Image
कल तक मां को चुड़ैल लगने वाली गर्लफ्रेंड.. : : : : : : : : शादी के बाद मुझे भी चुड़ैल लगने लगी मां कभी ग़लत नहीं होती..!                                      **************** लड़का होने का एक फायदा ये भी है जनाब... . . . . बेज़्ज़ती होने लगे तो घर से बाहर निकल जाओ, पापा की परियाँ बिचारी.. इनको तो पूरी कव्वाली सुननी पड़ती है...!!

आज नए पड़ोसी के घर चंदा माँगने गया तो उसने गिरा गिरा के पीटा..

Image
तू तो समझदार है... तू क्यूँ उसके मुँह लग रहा है..??? . . . . . ये वो रामबाण वाक्य है... जो लड़ाई को शान्त करने के लिए, बोला जाता है...               ********** आज नए पड़ोसी के घर चंदा माँगने गया तो उसने गिरा गिरा के पीटा.. . . . अब मुझे क्या पता था..  . . उस पड़ोसी की बीवी का नाम चंदा है।                *********** इंटरनेट के अविष्कार से जिंदगी  कितनी आरामदायक हो गई है ये एक  बैंक कर्मचारी से अच्छा कौन समझ  सकता है बड़े मजे से कह देते है  "सर्वर डाउन है"

नौकरी मिलती नही छोरी पटती नही.......

Image
बस मे कॉलेज की लड़कियाँ चढ़ने से बस भर गयी . और पप्पू नीचे रह गया . . ! कंडक्टर : नो मोर .. नो मोर . . . . . . . पप्पू : - साले मोरनी - मोरनी चढ़ा ली , और हम आये तो नो मोर . .                ******************** दामाद अपनी सास से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है सास : हाँ , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला।                                ******************** नौकरी मिलती नही छोरी पटती  नही .. ब्याह होता नहीं दारु पीने नहीं  देते .. फिर कहते के आज का .. युवा परेशान क्युं है।

रोडीज विनर श्वेता मेहता का यह लुक देख सांसे थम जायेंगी आपकी

Image
टीवी के पॉपुलर शो MTV रोडीज के 14वें सीजन की विनर रह चुकीं श्वेता मेहता अपनी ग्लैमरस फोटोज के ज़रिए अक्सर धमाल मचाती रहती हैं। इन दिनों श्वेता मेहता की बिकिनी फोटोज इंटरनेट पर सुर्ख‍ियों में हैं, जिनमें वे बेहद बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। श्वेता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं ।फिटनेस में इंटरेस्ट होने की वजह से उन्होंने आगे चलकर इसी में अपना करियर बनाया। आज वे फिटनेस के मामले में एक्सपर्ट हैं। फैंस उन्हें MTV रोडीज की विनर के अलावा स्ट्रेंथ और बॉडीवेट ट्रेनिंग्स के लिए भी जानते हैं। उन्होंने 2016 में एशियन बॉडी बिल्ड‍िंग चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व किया था। श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनको पोस्ट फैंस को फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए काफी हैं। इंस्टाग्राम पर श्वेता का 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

सर्दियों में छोटे बच्चो का रखना चाहिए विशेष ध्यान अपनाये यह कुछ खास टिप्स.....

Image
जिनके घर में भी छोटे बच्चे होते हैं उनके पेरेंट्स को सर्दियों में छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे की बच्चो को बीमार होने से बचा सके छोटे बच्चे सर्दियों में अधिक बीमार होते हैं सर्दी जुकाम से बचाने के लिए कुछ टिप्स अपनाए जा सकते है जो निम्न है। 1.गर्म कपडे पहना कर रखे- सर्दियों में छोटे बच्चो को गर्म कपडे पहनाकर रखने चाहिये रात में बच्चे रजाई को हटा देते है इसलिए उन्हें सोते समय भी हलके गर्म कपडे पहनाने चाहिये।बच्चो के सिर पर सर्दियों में हमेशा टोपी पहनाकर रखना चाहिए। 2.स्तनपान कराते रहे- अगर आपका बच्चा माँ का दूध पीता है तो माँ को चाहिये कि बार बार बच्चे को स्तनपान करवाती रहे ।माँ के दूध मे वो पोषक तत्व होते हैं जो बच्चे को बीमार होने से बचाते हैं। 3.कमरे के तापमान का रखे ध्यान-ठंड के समय बच्चे को थोड़ी देर धूप में भी रखना चाहिए।अगर आपका कमरा ठंडा रहता है तो बच्चे के लिए हीटर लगवा लेना चाहिए जिससे की बच्चे को सर्दी न लगे।