PUBG प्लेयर्स नए अपडेट के लिए हो जाइये तैयार, नये मैप के साथ मिलेगा बहुत कुछ

एक और नए Map की सैर करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि PUBG एक और नए Map को गेम में जोड़ने का रहा है। जिसका नाम Karakin (काराकिन) है। फिलहाल यह Map पहले PC पर मिलेगा। उसके बाद Karakin को mobile version पर लाया जा सकता है। आपको बता दें कि गेम में Karakin अब तक का सबसे छोटा मैप है। यह 2x2 किलोमीटर बैटलफील्ड के साथ आता है। Karakin एक 64-प्लेयर्स मैप है। गेम में पहले से मौजूद Red Zone के बारे में तो आप पहले ही जानते होंगे। Black Zone भी बिल्कुल वैसा ही है बस अंतर इतना सा है कि red Zone के bombs से बिल्डिंग destroy नहीं होती थी और Black Zone से बिल्डिंग भी टूट जाएंगी। Black zone शुरू होने से पहले एक सायरन बजेगा। मतलब Black zone शुरू होने का ऐलान। यह प्लेयर्स को छिपने का मौका नहीं देगा क्योंकि यह उन्हें उनकी छिपने की जगह से बाहर निकालेगा और दूसरे प्लेयर्स से लड़ने का मौका देगा। काराकिन मैप 22 जनवरी से PUBG PC पर Season 6 के साथ और Console servers पर 30 को मिलेगा। और उम्मीद करता हूं कि जल्द ही इसे Pubg Mobile पर भी लाया जाएगा। Season 6 में 400 से ज्यादा मिशन जिसमें 252 डेली मिशन हो