Posts

Showing posts from January 12, 2020

PUBG प्लेयर्स नए अपडेट के लिए हो जाइये तैयार, नये मैप के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Image
एक और नए Map की सैर करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि PUBG एक और नए Map को गेम में जोड़ने का रहा है। जिसका नाम Karakin (काराकिन) है। फिलहाल यह Map पहले PC पर मिलेगा। उसके बाद Karakin को mobile version पर लाया जा सकता है। आपको बता दें कि गेम में Karakin अब तक का सबसे छोटा मैप है। यह 2x2 किलोमीटर बैटलफील्ड के साथ आता है। Karakin एक 64-प्लेयर्स मैप है। गेम में पहले से मौजूद Red Zone के बारे में तो आप पहले ही जानते होंगे। Black Zone भी बिल्कुल वैसा ही है बस अंतर इतना सा है कि red Zone के bombs से बिल्डिंग destroy नहीं होती थी और Black Zone से बिल्डिंग भी टूट जाएंगी। Black zone शुरू होने से पहले एक सायरन बजेगा। मतलब Black zone शुरू होने का ऐलान। यह प्लेयर्स को छिपने का मौका नहीं देगा क्योंकि यह उन्हें उनकी छिपने की जगह से बाहर निकालेगा और दूसरे प्लेयर्स से लड़ने का मौका देगा। काराकिन मैप 22 जनवरी से PUBG PC पर Season 6 के साथ और Console servers पर 30 को मिलेगा। और उम्मीद करता हूं कि जल्द ही इसे Pubg Mobile पर भी लाया जाएगा। Season 6 में 400 से ज्यादा मिशन जिसमें 252 डेली मिशन हो

इमाम ने जिस दुल्हन से शादी की वो निकला मर्द, सच्चाई जान सब रह गये दंग

Image
शादी के मामले में एक इमाम के साथ ऐसा धोखा हुआ जिसको जानने के बाद उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। यह इमामल युगांडा का का रहने वाला है जिसने हाल ही में बड़े ही धूमधाम से शादी की। लेकिन बाद में इमाम को पता चला कि उनकी नई नवेली दुल्हन औरत नहीं बल्कि मर्द है। दरअसल, इमाम ने कहा कि जब मैं अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने जाता तो वो कहती कि वो पीरियड में है। औरत बने इस आदमी का नाम है रिचर्ड तुमुशाबे है और उसकी उम्र 27 साल है। वो इमाम के घर में चोरी के इरादे से घुसा था। उसने अपनी आंटी के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस ने इमाम शेख मोहम्मद मुटुंबा से कहा है कि वो एक चोर की तलाश कर रहे हैं। जिसने कपड़े और टीवी चुराएं है। उन्हें शक है कि उनकी पत्नी महिला नहीं बल्कि पुरूष है और वो चोर है। यह सुनकर इमाम को झटका लगा. उसने महिला पुलिस अधिकारी के सामने अपनी पत्नी को पेश कर दिया। महिला पुलिस अधिकारी ने जैसे ही स्वबुल्लाह नाबुकीरा की जांच की तो पता चला कि वो औरत नहीं बल्कि आदमी है। यह सुनते ही इमाम को बहुत बड़ा झटका लगा। पुलिस ने चोर को उसकी आंटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बाली उम्र की लड़कियों को पसंद आते है इस तरह के लड़के

Image
आज कल के लड़कों में हमेशा इस बात को जानने की होड़ रहती है कि लड़कियों को किस तरह के लड़के पसंद आते हैं और वो क्या चाहती हैं। इसके विपरीत लड़का चाहे जेंटलमैन हो या कोई युवा इस मामले में हर लड़के के मन में यही ख्याल अक्सर रहता है कि वो लड़की की पसंद को समझ सके तो आज हम इस आर्टिकल में आपको यह बतायेंगे कि लड़कियों को बाली उम्र में किस तरह के लड़के पसदं आते हैं। लड़कियां हमेशा ऐसे लडको को पसंद करती हैं जो दिखने में स्मार्ट हो, समझदार हो, और सभी का सम्मान करने वाला हो और उनका ख्याल रख सके। आज कल के लड़के कई बार इन सब मापदंडो में खरे नहीं उतर पाते हैं। ऐसा भी नहीं है की सभी लड़कों के साथ ऐसी दिक्कत होती है कई लड़के ऐसे होते हैं जिनके साथ हमेशा लड़कियां खुश रहती है और वो उनका ख्याल भी रखते हैं। कई रिसर्च में भी यह पाया गया है कि लड़कियां हमेशा उन लड़कों के साथ रहना पसंद करती हैं जो मजाकिया होते हैं और लकड़ी को खुश रखते है। उनकी बातों का सम्मान करते हैं और उनके लिए हमेशा मदद को तत्पर रहते हैं।

शाहरुख की लाडली ने इस बार अपनी सेल्फी से इंस्टाग्राम पर मचाया तहलका

Image
शाहरुख की बेटी सुहाना खान अक्सर अपनी तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जिसके कारण उनकी कई तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। हाल ही में सुहाना खान की पहली डेब्यू फिल्म रिलीज हो गई है। View this post on Instagram 😍 A post shared by Suhana Khan (@suhanaxhan2) on Jan 14, 2020 at 7:25pm PST अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से खबरों में रहने वाली सुहाना खान एक बार फिर अपनी एक फोटो की वजह से खबरों में हैं। इस बार उनकी एक सेल्फी फैंस को पसंद आ रही हैं, जिसमें वो अपनी एक फ्रैंड के साथ सेल्फी पोज दे रही हैं। फोटो में सुहाना फनी फेस बनाकर फोटो क्लिक करवा रही हैं, जिसमें उन्होंने जीभ बाहर निकाल रखी है। पहली शार्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू रिलीज हो गई है। इस दस मिनट की फिल्म में सुहाना ने एक्टिंग टैलेंट से लोगों को प्रभावित किया। इस फिल्म की कहानी 10 मिनट की थी। इसमें एक यंग कपल के इर्द गिर्द की कहानी थी।

तुम चार थे। फिर भी एक चोर को नहीं पकड सके ?

Image
थानेदार - तुम चार थे। फिर भी एक चोर को नहीं पकड सके ? सिपाही- चोर तो भाग गये लेकिन सर ! मैं उसकी उंगलियों के निशान ले आया हूं। थानेदार - बताओ , कहां हैं वे निशान ? सिपाही - सर , मेरे गाल पर !!                                                     ***************** अध्यापक - देखा तुमने , न्यूटन ने बाग में पेड से सेव गिरते हुए देखा और पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की खोज कर डाली ! छात्र - सर , न्यूटन ने बाग में खोज की थी , अगर हमारी तरह स्कूल में बैठा किताबों में दिमाग खपाता तो वह खोज कभी नहीं कर पाता। 

पति से पत्नी कार चलाना सीख रही थी

Image
प्रेमी - मैने आज तक तुमसे एक बात छुपाई कि मै शासीशुदा हूं। प्रेमिका - ओह , मै तो बेकार ही डर गई थी , मैने सोचा था कि तुम ये कहोगे कि ये कार किसी दूसरे की है !!                                            **************** पति से पत्नी कार चलाना सीख रही थी। अपने पति से बोली - ये सामने का शीशा सही नही लगा हुआ है। पति ने पुछा- क्यो क्या गडबड है ? पत्नी ने कहा- इसमे पीचे आ रही कारें ही देख पाती हु पर अपना चेहरा नही देख पा रही हु !!

कोई ऐसा इलाज कीजिए जिससे मेरा वजन ज्यादा हो जाय

Image
नेता - डॉक्टर साहब , कोई ऐसा इलाज कीजिए जिससे मेरा वजन ज्यादा हो जाय ! डॉक्टर -श्रीमान जी , आप वजन बढाना क्यों चाहते हों ? नेता - डॉक्टर साहब बात यह है कि मुझे प्रचार के दोहरान चांदी से तोला जाने वाला है !!                                                   ************* पति - क्या तुम अपनी बेवकूफी का सबसे बडा प्रमाण दे सकते हो? पत्नी - तुमसे शादी कर ली यही क्या कम प्रमाण है !!

ओप्पो ने f15 फ़ोन किया लांच, कीमत और फीचर्स है बड़े कमाल के.....

Image
भारतीय मोबाइल सेक्टर में ओप्पो कंपनी एक बड़ी कंपनी बन चुकी है ओप्पो की फोन भारत में लोगों के द्वारा बहुत पसंद किए जा रहे हैं ओप्पो ने कल भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन f15 लॉन्च कर दिया है फोन के फीचर्स बड़े कमाल के हैं आइए जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में... ओप्पो f15 को 19990 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है फोन के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं जिसमें 48-मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ-साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। फोन में 4000 एमएच की दमदार बैटरी दी गई है वह भी 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ फ़ोन में मीडियाटेक हीलियो P70 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। ओप्पो f15 में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है ओप्पो F15 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

OMG..रिलीस के 21वे दिन फिल्म गुड़ न्यूज़ ने कमाए इतने करोड़,200 करोड़ क्लब में होने वाली है शामिल....

Image
अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ जब से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है तब से धमाकेदार कलेक्शन कर रही है पहले दिन से ही फिल्म ने तगड़ी ओपनिंग की थी फिल्म को रिलीज हुई आज 21 दिन हो गए है लेकिन कलेक्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 21 वे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन एक करोड़ रुपए बटोरे है गुड न्यूज़ फिल्म का कुल कलेक्शन 195 करोड रुपए हो गया है और फिल्म जल्दी ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली है। इस समय बॉक्स ऑफिस पर तीन-चार बड़ी फिल्में लगी हुई है परंतु गुड न्यूज़ अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिलजीत दोसांझ करीना कपूर और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह के धमाकेदार पोस्टर हुए रिलीज,वर्दी में दिखे सिद्धार्थ.......

Image
सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली अगली फिल्म शेरशाह के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं पोस्टर बहुत ही जबरदस्त है और काफी पसंद किए जा रहे हैं एक साथ फिल्म के 3 पोस्टर जारी किए गए हैं पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी की वर्दी में नजर आ रहे हैं आइए देखते हैं सभी पोस्टर्स। शेरशाह फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होने वाली है यह फिल्म कारगिल युद्ध के ऊपर आधारित है फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है शेरशाह फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डबल रोल निभाया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ की यह एक शानदार फिल्म होने वाली है। विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध के हीरो रहे हैं उन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान निभाया था उन्हीं के ऊपर यह फिल्म आधारित है।

महिलाओं की इन गलतियों की वजह से आता है ब्रेस्ट में ढीलापन, रखे इन बातों का ध्यान

Image
अक्सर महिलाओ के ब्रेस्ट किसी वजह के कारण ढीले पड़ जाते है। और इसके कारण उनका फिगर बेडोल सा दिखने लगता है। ब्रेस्टफीड करने पर ब्रेस्ट का ढीला हो जाना आम बात है। लेकिन महिलाएं आम तौर पर अनजाने में ऐसी गलतियां करती हैं जिनके कारण ब्रेस्ट ढीले और बेडौल हो जाते हैं। - ज्यादा असर करने वाले वर्कआउट - हाई इम्पैक्ट वाले वर्कआउट करते समय जब आगे और पीछे होते हैं तब ब्रेस्ट का कोलेजन ब्रेक हो जाता है। - सनस्क्रीन नहीं लगाना - जिस प्रकार यू.वी, किरणों के कारण प्रीमैच्युर रिंकल चेहरे पर आ जाते हैं उसी तरह से ब्रेस्ट का कोलाजेन के स्ट्रेच होने और स्किन के डैमेज होने के काफरण ब्रेस्ट ढीले हो जाते हैं। - स्मोकिंग - धूम्रपान करने से दिल और फेफड़ो को ही नुकसान नहीं पहुँचता है बल्कि ब्रेस्ट में ब्लड का फ्लो सही तरह से नहीं होने के कारण भी ब्रेस्ट ढीले पड़ जाते हैं। - गलत साइज का ब्रा पहनना - जब आप गलत साइज के ब्रा पहनते हैं तब वह ब्रेस्ट को सपोर्ट नहीं कर पाते हैं जिसके कारण ब्रेस्ट का स्किन और कोलाजेन टिशू ढीले हो जाते हैं जिसके कारण बूब्स भी अपना शेप खो देते हैं। - क्रैश डायट - जो लो

बताओं बच्चों तिनका का बहुवचन क्या है ?

Image
पिता -बेटा ! परीक्षा आ गई है अब तुम्हें दिन -रात पढना चाहिए। बेटा - पिताजी ! दिन में तो मैं खूब पढता हूं मगर रात में सोता हूं। पिता - तो अब रात में भी जागकर पढा करो। बेटा - मगर पिताजी एक दिन तो आप कह रहें थे कि रात में तो उल्लू जागा करते है !!                                                 ************* आध्यापक - बताओं बच्चों तिनका का बहुवचन क्या है ? छात्र कपिल ने कहा - झाडू !!

संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा....

Image
पिता ने पुत्र से पुछा - बताओ बेटे ! सबसे अधिक अंडे कौन देता है ? पुत्र ने झट से बोला - मेरे गणित के अध्यापक , मेरी कॉपी पर !!                                             ************* संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा- तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ? छात्र ने तुरंत उत्तर दिया -  सर ! में हडताल के विषय में अधिक जानता हुं !!

देखिए हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा की हॉट और ग्लैमरस फोटोस,दिखती है बहुत खूबसूरत......

Image
दोस्तों नए साल के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सगाई की थी सर्बिया की अभिनेत्री नताशा से हार्दिक पांड्या ने सगाई की है दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे नए साल के मौके पर दोनों ने अपने रिश्ते को लोगों को बताया है। नताशा बहुत खूबसूरत है और अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है यह फोटोस उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। नताशा सर्बिया की रहने वाली है बॉलीवुड में नताशा ने काम किया है कई फिल्मों व गानों में नताशा नजर आ चुकी है इंस्टाग्राम पर उनकी बहुत सी हॉट फोटोज आप देख सकते हैं।

पिता ने लडके से क्रोध में आकर पूछा......

Image
मां - तुम कहते हो कि तुम्हारें प्रैक्टिकल चल रहें है , जबकि राजनीतिक उथल-पुथल के कारण स्कूल कॉलेज बंद पडे है। पुत्र - यही तो हमारे प्रैक्टिकल है , मै राजनीतिशास्त्र का छात्र जो हूं !!                                           *************** पिता ने लडके से क्रोध में आकर पूछा - तुमने गधा देखा है ? पुत्र - जी हां। पिता - और उल्लू देखा ? पुत्र - जी हां। पिता ने कहा - तुम्हारी शक्ल दोनों की तरह है। पुत्र - पर माताजी कहती है कि मेरी शक्ल ठीक आपके जैसी है !!

ऐसा रिपोर्टर और कहि नहीं पाकिस्तान में ही हो सकता है, देखे मज़ेदार वीडियो

Image
पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब तो याद ही होंगे आपको, लेकिन पड़ोसी देश के एक और पत्रकार भी चांद नवाब की तरह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इनका नाम हैं अमीन हफीज, जो पाकिस्तान के टॉप न्यूज चैनलों में शुमार जियो न्यूज चैनल के रिपोर्टर हैं। अमीन हफीज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो रिपोर्टिंग करते हुए शहंशाह बन बैठते हैं और फिर उसी अंदाज में लाइव रिपोर्टिंग करते हैं। #Pakistan Famous reporter amin hafeez in action #PTC pic.twitter.com/VJe7VQPJWA — Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) January 14, 2020 इस वीडियो में वे किसी महल की छत पर खड़े हैं और पूछ रहे हैं कि उनके इस महल में शादी का आयोजन किसने कराया। वे इस वीडियो में सवाल उठा रहे हैं कि ऐतिहासिक महलों में शादी होनी चाहिए या नहीं? अमीन हफीज इस वीडियो में मुगल शासकों के परिधान में दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी अमीन की रिपोर्टिंग के कई अजीबो-गरीब और हंसाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। दिसंबर 2018 में भी गधे पर सवार होकर रिपोर्टिंग का वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो लाहौर में रिपोर्टिंग के दौरान का था

चार रियर कैमरे और फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस ओप्पो एफ15 लॉन्च

Image
ओप्पो आज भारत में एफ-सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 को लॉन्च करेगी। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ओप्पो एफ15 के लिए बने पेज से आगामी Oppo स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन को कंफर्म हो गए हैं। Oppo F15 की खासियतों की बात करें तो इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके अलावा ओप्पो एफ15 में चार रियर कैमरे मिलेंगे। इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी और 8जीबी रैम उपलब्ध होगी। साथ ही यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप की सुविधा मिलेगी और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। सामने आए टीजर में जानकारी दी गई है कि यह स्मार्टफोन 5 मिनट चार्ज होने के बाद 2 घंटे का टॉकटाइम आसानी से दे सकता है। Oppo F15 की कीमत के बारे में कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन फोन के फीचर्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओप्पो एफ15 की कीमत 15 हजार रुपये से लेकर 22,000 रुपये के बीच होगी। यदि वास्तव में ऐसा होगा तो ओप्पो के इस फोन का मुकाबला रेडमी नोट 8 प्रो और रियलमी 5प्रो जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा। फोन की

किम कार्दशियन ने एक बार फिर दिखाया अपना असली रंग, शेयर की मदहोश करने वाली तस्वीरें

Image
हॉलीवुड रियलिटी स्टार किम कार्दशियन अपनी बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर किम का सेक्सी फोटोज शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर किम अपने सेक्सी फोटो शेयर किया है। इन तस्वीरों में किम बीच किनारे डूबते सूरज का फोटोशूट करती दिख रही हैं। बता दें कि टीवी स्टार किम एक बिजनेस वूमन भी हैं। उनका खुद का मेकअप का ब्रांड भी है। उनके ब्रांड का नाम चैरी ब्लॉसम हैं। इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपने ब्रांड का विज्ञापन करती हुईं नजर आती हैं। लुक की बात करें तो 39 की किम ऑफ व्हाइट कलर की बिकिनी में बोल्ड दिख रही हैं। माॅडल ने अपने लुक को सटबल मेकअप, शेड्स से पूरा किया है। हेयरस्टाइल की बात करें तो किम ने बालों की चोटी बनाई थी।

रोजाना शारीरिक संबंध बानने वाली लड़कियों की ऐसे करे पहचान

Image
आजकल रिलेशन में प्यार को बनाये रखने के लिए सेक्स का होना जरुरी है। सेक्स करना केवल प्यार जताने का तरीका ही नहीं बल्कि इससे आपके शरीर में काफी परिवर्तन होते हैं। दरअसल सेक्स आपके शरीर को कई तरीकों से प्रभावित करता है जिनके बारे में आपको मालूम भी नहीं होता। मानें या न मानें लेकिन यह 100 फीसद सच है। - सेक्स कॉर्टिसॉल लेवल बढ़ाता है, मूड अच्छा करता है और ब्रेस्ट्स में भी कुछ बदलाव करता है। जब आप इंटरकोर्स करते हैं ब्लड सर्कुलेशन के कारण ब्रेस्ट्स के शेप और साइज में परिवर्तन आता है। - ब्रेस्ट्स के आसपास की नसें भी उभर आती हैं और इनमें भराव दिखाई देने लगता है। इतना ही नहीं ब्रेस्ट्स का साइज 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ जाता है और ऐसा ऑर्गैज्म के दौरान होता है। - ऑर्गैज्म के दौरान एंडॉर्फिन्स रिलीज होते हैं जिससे शरीर का एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन स्तर भी चरम पर होता है। ये ब्रेस्ट टिश्यूज को उत्तेजित करते हैं, जिससे ऑर्गैज्म के दौरान इनमें उभार दिखाई देता है।

आपके पड़ोसी ने पेट भर कर खाना खिलाया है

Image
फकीर- आपके पड़ोसी ने पेट भर कर खाना खिलाया है, आप भी कुछ खिलाओ। चिंटु- ये लो हाजमोला !!                                   ***************** अध्यापक ने कपिल से कहा - जो काम तुमने नहीं किया , उसके लिए तुम्हें सजा नहीं दी जाएगी। कपिल - धन्यवाद सर ! आज में होमवर्क करना भूल गया हूं !!

गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था

Image
गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था जब उसका प्रेम शहर की एक चंचल युवती से हो गया , तो सब को हैरानी थी कि वह कैसे उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखेगा। बाद में मालूम पडा , उसने युवती से इस रूप में कहा - नूरजहां , मेरे घर के लोगों के साथ दफनाया जाना तुम पसन्द करोगी क्या ?                                         *************** एक बार पति-पत्नी में झगडा हो रहा था , जब झगडा बहुत ही बढ गया। पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा। पत्नी बोली - जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को , भला चूहे से भी कोई डरता हैं। 

दो महिलाएं कुछ समय बाद मिलीं तो एक ने पूछा

Image
दो महिलाएं कुछ समय बाद मिलीं तो एक ने पूछा - बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुडाया ? दूसरी महिला- कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं , वह उसे ही पकडे रहता हैं !!                                               ***************** प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा - डियर ! मैं तुम्हारे पिताजी से शादी की बात किस समय करूं ? प्रेमिका ने कहा - जब कभी मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों !!

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई अजय देवगन की फिल्म तानाजी,ताबड़तोड़ हो रही है कमाई......

Image
तानाजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी है अजय देवगन की फिल्म तानाजी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं शुरुआती 3 दिनों में फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किए हैं रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ने शानदार ओपनिंग ली थी दर्शकों और समीक्षकों को फिल्म बहुत पसंद आयी है। तानाजी फिल्म ने फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.10 करोड, दूसरे दिन 20.57 करोड़, तीसरे दिन 26.08 करोड, चौथे दिन 13.75 करोड़, 5वें दिन 15.28 करोड़ और छठे दिन इस फिल्म ने 16.65 करोड़ का कलेक्शन किया। तानाजी एक हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है जिसमे अजय देवगन ने मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया है जो दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 108 करोड़ रुपए हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 200 करोड़ भी जल्दी ही कर लेगी यह साल 2020 की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है।

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार कर रही है तगड़ा कलेक्शन,आंकड़े देखकर हैरान रह जायेंगे आप......

Image
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है दरबार के कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है आइए जानते हैं फिल्म के कलेक्शन के बारे में। दरबार फिल्म 9 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी रिलीज के पहले दिन ही दरबार ने लगभग 40 करोड रुपए कमाए थे फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करी जाए तो यह 150 करोड़ से ऊपर हो गया है मंगलवार को भी फिल्म ने करीब 8 करोड रुपए का कलेक्शन किया। दरबार फिल्म 2020 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है फिल्म में रजनीकांत ने पुलिस वाले का किरदार निभाया है जो कि बहुत पसंद किया जा रहा है। दरबार फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शन ने किया है फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगादास हैं।

बिना कंडोम के इस देशी तरीके से भी बच सकते है प्रेग्नेंट होने से

Image
हम सभी जानते है कि सुरक्षित सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल जरुरी है। ये आपको बीमारी से भी बचाता है और अनचाहे गर्भ से भी दूर रखता है। आप भले ही दूसरे तरह के प्रटेक्शन यूज कर रहे हों लेकिन कॉन्डम एचआईवी और एसटीडी के रिस्क को कम करते हैं। लेकिन कई लोगों को बिना कंडोम के सेक्स करना पसंद होता है लेकिन सेफ न होने के कारण वो ये तरीका कम ही अपनाते हैं। डाउचिंग: इसमें सेक्स के बाद पानी या विनेगर-पानी वाले सॉल्यूशन से वजाइना और इसके आसपास के हिस्से को धोया जाता है। भले ही महिलाएं ये कहें कि ऐसा करने से उन्हें साफ महसूस होता है लेकिन एक्सपर्ट इस तरीके को सपॉर्ट नहीं करते है। पुल आउट: इस तरीके में इजैक्युलेशन से ठीक पहले वजाइना से पेनिस को बाहर निकाल लेना होता है। ऐसा करने से स्पर्म वजाइना में नहीं पहुंचते और प्रेग्नेंसी का खतरा नहीं रहता है। लेकिन यह तरीका भी भरोसमंद नहीं है। कंडोम ही ऐसा तरीका है जो अनचाहे गर्भ औऱ एसटीडी से सबसे अच्छा प्रटेक्शन देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह वजाइना और स्पर्म के बीच फिजिकल बैरियर का काम करता है।

OMG...दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का गिरता जा रहा है कलेक्शन, यह है कारण......

Image
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन गिर रहा है आइए जानते हैं फिल्म के कलेक्शन गिरने के कारण... छपाक फिल्म के साथ अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म तानाजी भी रिलीज हुई है जिसके कारण दर्शक दो हिस्सों में बट गए हैं इसके कारण भी फिल्म का कलेक्शन कम हो रहा है लोग तानाजी फिल्म को अधिक पसंद कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण का जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जाना भी फिल्म के कम कलेक्शन का कारण है कई संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है जिसके कारण फिल्म की कमाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। छपाक फिल्म एक एसिड सर्वाइवर की कहानी है फिल्म की कहानी बहुत जबरदस्त है फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म को शानदार बताया है और अच्छी रेटिंग दी है।