Posts

Showing posts from January 26, 2020

'बॉम ड‍िगी ड‍िगी' वाली एक्ट्रेस साक्षी मल‍िक का ऐसा अवतार पहले नहीं देखा होगा आपने

Image
आजकल बिकिनी और न्यूड फोटोज अहारे करने में कोई पीछे नहीं है। इसी के चलते सोशल मीड‍िया पर इन दिनों साक्षी मल‍िक भी खूब फेमस हो रहीं हैं। साक्षी मल‍िक अपना हॉट अंदाज दिखाने में कामयाब हुईं हैं। इस बार उन्होंने अपना बोल्ड अंदाज दिखाया है जो आप देख सकते हैं। साक्षी मल‍िक ने हाल ही में अपना बोल्ड अंदाज दिखाया है। इसमें वह सेक्सी बिकिनी में नजर आ रहीं हैं। साक्षी मल‍िक फ‍िल्‍म 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' के हिट डांस नंबर बॉम ड‍िगी ड‍िगी में नजर आ चुकी हैं और इसके बाद ही वह जमकर फेमस हो गईं थीं। साक्षी का बोल्ड अंदाज दिखाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। साक्षी के जो फोटोज हाल ही में सामने आए हैं वह काफी शानदार है।

लड़कियों इस वजह से पार्टनर से ज्यादा बॉयफ्रेंड को देती है प्रिफरेंस

Image
प्यार का अहसास ही कुछ अलग होता है। लड़का हो या लड़की सबकी लाइफ में दोस्त बहुत अहमियत रखते हैं। लोग अपने पार्टनर की तुलना में बेस्ट फ्रेंड को ज्यादा प्रिफरेंस देते हैं। यही कारण है कि पार्टनर से उनकी लड़ाई भी हो जाती है।किसी पार्टनर के लाइफ में आ जाने के बाद भी वह अपने फ्रेंड का साथ नहीं छोड़ते है। - दोस्ती में लोग कभी एक-दूसरे  से झूठ नहीं बोलते हैं। इसलिए आप कह सकते हैं कि ईमानदार होने के कारण लोग अपने बेस्ट फ्रेंड को ज्यादा प्रिफरेंस देते हैं। क्योंकि लड़कियों के बेस्ट फ्रेंड्स कभी उनसे झूठ नहीं बोलते। - बेस्ट फ्रेंड हमेशा सही को सही और गलत को गलत बताता है। वो न तो आपकी झूठी तारीफ करते है और न ही आपको किसी बात का झूठा दिलासा देता है। - लोग अपने दोस्तों के साथ कभी भी घूमने का प्लान बना सकते हैं, जबकि रिलेशनशिप ये पॉसिबल ही नहीं होता क्योंकि लोक लाज और दुनिया दारी के बारे में भी काफी सोचना पड़ता है। - आप अपने बेस्ट फ्रेंड के सामने बिना मेकअप के या किसी भी तरह रैडी होकर जा सकते हैं जबकि ब्वॉयफ्रेंड के पास जाने से पहले आप 10 तरह की तैयारियां करती हैं।

ऐसा योगा कौन करता है भाई, इस एक्ट्रेस की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

Image
'इंस्पेकक्टुर चंद्रमुखी चौटाला' फेम कविता कौशिक की योग तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ये पता चल रहा हैं कि कविता कौशिक योग करना काफी पसंद करती है। उनके इंस्टा्ग्राम अकाउंट पर कविता ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की है उन सभी फोटो में वो कई तरह के योग मुद्राओं के साथ दिखाई दे रही हैं। टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं। कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की हर तस्वीर में वो 'पावर योग' करती दिखाई दी है। कविता कौशिक की सारी तस्वीरें अलग- अलग योग मुद्राओं से भरी हुई नजर आ रही हैं। 'इंस्पेुक्टकर चंद्रमुखी चौटाला' फेम कविता कौशिक की ये तस्वीरें देख आप भी ऊर्जा से भर जाएंगे। आपको बता दें, कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती है इंस्टाs पर उन्होंने 601k से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। कविता कौशिक ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू् में कहा था, 'मैं हर रोज योग करती हूं। योग करने के कारण ही मैं खुद ऊर्जावान महसूस करती हूं।' 

इस वजह से गोल्ड मैडल जीतने के बाद अपने दांतो में दबाते है खिलाड़ी

Image
इनाम तो हर जीत का हिस्सा होता है। किसी भी बड़े या छोटे स्पोर्ट्स इवेंट में एथलीट को गोल्ड मैडल दांतो में रखते हुए आपने भी जरूर देखा होगा। इस नज़ारे को देखकर हर किसी के दिमाग में ये सवाल तो आता ही है कि आखिर एथलीट ऐसा क्यों करते हैं? शायद आपके दिमाग में भी कभी ना कभी ये सवाल तो आया ही होगा और फिर आप इस बारे में सोचने पर मजबूर हो गए होंगे।   सोने के इस मैडल को चखने की प्रथा काफी बरसो पुरानी है और इसको लेकर कहानी भी काफी प्रचलित है। मैडल जीतकर उसे अपने दांतों से दबाने की प्रथा एथेंस ओलम्पिक से शुरू हुई थी लेकिन साल 1912 में हुए स्टॉकहोम ओलम्पिक के बाद से ये प्रथा बंद हो गई थी। लेकिन धीरे-धीरे फिर से इस परंपरा का प्रचलन आ गया। एथलीट गोल्ड मैडल को जीतने के बाद उसे अपने मुँह में रखकर सोने के असली या नकली होने की जांच करते हैं। मैडल पर दांत लगाने से अगर उसपर दांत के निशान बन जाते हैं तो वो असली स्वर्ण होता है और इसलिए सभी खिलाड़ी अपने गोल्ड मैडल को दांतों से दबाकर उसकी असली या नकली होने की पहचान करते हैं।

रियलमी 5 प्रो की कीमत में हुई भारी कटौती, जाने नई कीमत और फीचर्स

Image
Realme 5 Pro स्मार्टफोन अब कम दाम में खरीद सकते हैं। Realme ने इसकी कीमत में कटौती कर दी है। रियलमी 5 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक नई कीमत के साथ फोन को Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 10,999 रुपये है।  इसका हाई-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे अब 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। डुअल-सिम रियलमी 5 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है। Realme 5 Pro में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प हैं। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP Sony IMX586 सेंसर + 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का पोट्रेट ल

नये रिश्तो में हमेशा रखे इन बातों का ध्यान, कभी ना करे ये गलतियां

Image
कोई भी रिश्ता एक दिन में शुरू नहीं होता है, और न ही एक दिन में खत्म होता है। रिश्तों के लिए धैर्य होना बेहद जरूरी है। प्यार और रिलेशनशिप में धैर्य के साथ ही कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना होता है। अगर आपका रिश्ता नया है तो आपको और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। आप किसी के साथ प्यार और रिलेशनशिप में हैं तो उसे दोस्तों से छिपाने की जगह दोस्तों से पार्टनर का परिचय कराएं। इंसान सामाजिक प्राणी है और दोस्त परिवार का हिस्सा होते हैं। कई शोधों में भी यह बात कही गई है कि जिन लोगों के कॉमन फ्रेंड होते हैं उनका रिलेशनशिप लंबा चलता है और प्यार में भी मजबूती आती है। कभी भी नए रिश्ते में खुद को यूटोपियन कपल नहीं बनाना चाहिए। हर रिश्ता आपसी समझ पर टिकता है। ऐसे में अगर आप नए रिलेशनशिप में हैं तो ध्यान रखें कि आपके बीच की यह आपसी समझ धुंधली न पड़े।  लड़कियों को आमतौर पर खुशमिजाज लड़के पसंद होते हैं। ऐसे में नए रिलेशनशिप में हंसना-मुस्कराना बंद न करें। अपने पार्टनर के साथ खुशमिजाज रहें। हंसी-मजाक के लिए वक्त निकालें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं। किसी भी रिलेशनशिप में एक-दूसरे को अ

वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स के निशाने पर आई अमीषा पटेल, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियो में बनी रहती हैं। वहीं हाल ही में अमीषा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करके अमीशा खुद ही ट्रोल हो गई हैं। इस स्लो मोशन वीडियो में वह ब्लैक शॉर्ट्स, ब्लैक कैप और पिंक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में वह वॉक करते हुए फैन्स को फ्लाइंग किस दे रही हैं। जहां एक तरफ उनके फैंस उनकी इस वीडियो (लुक) की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वह कुछ हद तक ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं। वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं लेकिन अधिकतर में उन्हीं को ट्रोल किया गया है। एक यूजर ने लिखा, "शायद इतना काफी नहीं है। और की जरूरत है। एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तुमने अपनी क्या हालत कर दी है?" बता दें कि अमीशा बड़े पर्दे से तकरीबन गायब सी हैं. अब वह सिर्फ छोटे पर्दे पर और विज्ञापनों में ही नजर आती हैं. साल 2013 में वह फिल्म रेस 3 में काम करती नजर आई थीं। इसके बाद वह शॉर्टकट रोमियो और अटकई जैसी फिल्मों में छोटे बड़े किरदार करती नजर आईं। ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं च

एक आदमी अपनी पत्नी से तलाक चाहता था...

Image
एक आदमी अपनी पत्नी से तलाक चाहता था... वह जज से बोला- जज साहब, मैं इस औरत के साथ अब नहीं रह सकता, यह पूरी रात घर से बाहर रहती है और एक बार से दूसरे बार टहलती रहती है! जज ने पूछा- वह वहां जाकर करती क्या है? पति - मुझे ढूंढती है जज साहब...! यह सुनकर जज साहब बेहोश...                                                ****************** पूरी जिंदगी हम इस बात में गुजार देते हैं कि चार लोग क्या कहेंगे... . और... . अंत में चार लोग बस यही कहेंगे कि... 'राम नाम सत्य है'!

औरतों की सबसे बड़ी समस्या क्या होती है?

Image
पप्पू - जीवन क्या है? गप्पू - मुझे नहीं पता, तुम ही बताओ। पप्पू - बचपन में होमवर्क, जवानी में होम लोन, बुढ़ापे में होम अलोन, फिर घर बैठ कर करते रहो अनुलोम-विलोम...!!! यही जीवन है!                                     **************** दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे... पहला दोस्त - औरतों की सबसे बड़ी समस्या क्या होती है? दूसरा दोस्त - पता नहीं... तुम ही बताओ। पहला दोस्त - जब बहू बनती हैं तो तब सास अच्छी नहीं मिलती और जब सास बनती हैं तो बहू अच्छी नहीं मिलती...!

मेरे पतिदेव भी 'कौन बनेगा करोड़पति' के अमिताभ बच्चन से कम नहीं हैं...

Image
रोते हुए भी कितनी क्यूट लग रही थी वो... . फिर... . अचानक उसके नाक से गुब्बारा निकला और फूट गया... . और... . इसी के साथ मेरा दिल भी टूट गया...!                                                *************** एक पत्नी की व्यथा... मेरे पतिदेव भी 'कौन बनेगा करोड़पति' के अमिताभ बच्चन से कम नहीं हैं... . जब भी पैसा मांगो... . बोलते हैं- 'क्या करेंगी आप इतनी धनराशि का'...!

केरल के इस मंदिर में जाते ही मर्द भी बन जाता है औरत, जाने क्या इसके पीछे का सच

Image
मनोकामना की पूर्ति के लिए महिला एवं पुरुष दोनों ही मंदिर जाते हैं। मगर क्या आपने कोई ऐसा मंदिर देखा है जहां जाने पर मर्द भी औरत बन जाते हैं। दरअसल ये मंदिर केरल के कोल्लम जिले में स्थित है। इसका नाम कोट्टनकुलगंरा श्रीदेवी मंदिर है।  1. ये काफी प्राचीन मंदिर है। यहां की परंपरा बिल्कुल अनोखी है। इस मंदिर में पुरुष बिना स्त्री का रूप धारण किए प्रवेश नहीं कर सकते हैं। माना जाता है कि ये एक देवी का मंदिर है जिनकी पूजा का अधिकार महिलाओं को मिला है। ऐसे में पुरुष इस मंदिर में अपने सामान्य रूप में अंदर नहीं आ सकते हैं। 2. इस मंदिर में जाने के लिए पुरुषों को साड़ी पहननी होती है। साथ ही उन्हें पूरा सोलह श्रृंगार करना होता है। तभी वो स्त्री जैसे दिखते हैं। लोग यहां पूर्ण श्रद्धा के साथ दर्शन के लिए आते हैं। 3. पुरुषों के सजने के लिए मंदिर परिसर में ही एक कमरा बनाया गया है। जहां स्त्रियों की वेशभूषा से लेकर नकली बाल एवं गहने मौजूद है। कई पुरुष अपनी मन्नत पूरी होने पर यहां श्रृंगार का सामान भी भेंट करते हैं। 4. मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी पुरुष सच्चे मन से मुराद मांगता है, उसकी

आखिरकार TikTok को टक्कर देने के लिए Google ने लॉन्च कर ही दिया नया ऐप

Image
Google ने अपना एक नया एप लॉन्च किया है जिसका नाम Tangi है। टैंगी एक शॉर्ट वीडियो एप है जिसमें यूजर्स को नई चीजें सीखने को मिलेंगी और वे दोस्तों के साथ भी क्रिएटिन स्कील्स शेयर कर सकेंगे। साधारण शब्दों में बताएं तो Google Tangi में आप How To टाइप के वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं तो कि दूसरों के लिए काफी उपयोगी होंगे।  टिकटॉक की तरह टैंगी पर भी वीडियो बनाए जा सकते हैं। वीडियो बनाने के लिए 60 सेकेंड मिलेंगे। मतलब 1 मिनट का वीडियो तैयार कीजिए और सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दीजिए। कुल मिलाकर टिकटॉक का लेटेस्ट वर्जन कह सकते हैं. लेकिन, दोनों में अंतर है। टिकटॉक ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूजर्स ने एंटरटेनमेंट के लिए किया। वहीं, गूगल टैंगी ऐप को खास एजुकेशनल एक्टिविटी के लिए तैयार किया गया है। Google Tangi फिलहाल Apple यूजर्स के लिए आईफोन और वेब वर्जन दोनों पर उपलब्ध है और इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसे एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा सकती है।  

मौनी रॉय ने एक बार फिर अपने चाहने वालों के दिलों में लगाई आग, देखे तस्वीरें

Image
टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय इन दिनों बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद करती दिखाई दे रही हैं।  इसी बीच मौनी ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को दीवाना बनाया है। सामने आई इन तस्वीरों में मौनी रॉय ब्लैक ड्रेस में बेहद बोल्ड नजर आई। तस्वीरों में आप देख सकते है कि मौनी रॉय ने अपने हाथ में ड्रिंक पकड़कर तस्वीरों के लिए पोज देती दिखाई दी। हाल ही में मौनी रॉय मेड इन चाइना में अहम किरदार में नजर आई थी। टीवी से बॉलीवुड के कदम रखने वाली मौनी इन दिनों ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। मौनी रॉय को नागिन के किरदार से पहचान मिली थी।

आपको भी हैरानी होगी पर इस वजह से नहीं टिक पाता स्कूल का प्यार

Image
प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। स्कूल लव या टीनएज लव के बारे में सोचने वाली बात ये है कि जब वो प्यार होता है तो उस समय केवल वो होता है अचानक से ऐसी क्या कॉम्पलीकेशन्स आ जाती हैं जिससे कि वो फीलिंग पूरी तरह खत्म हो जाती है। इस पर कई शोधकर्ता रिसर्च भी कर रहे हैं जिसमें से हाल ही में एक रिपोट आई है। टीनएज की भी अपनी समस्या होती है और सबसे बड़ी समस्या होती है एक्जाम्स की। एक्जाम्स के प्रेशर में कई बार एक-दूसरे को टाइम नहीं देने पर सामने वाले को प्यार या इज्जत की कमी नजर आने लगती है जो प्यार में कमी कर देती है। इस कारण देखा भी गया है कि अधिकतर ब्रेकअप एक्जाम्स के समय ही होते हैं। जलन की भावना भी टीनएज में ज्यादा होती है। ये किसी भी ब्रेकअप का सबसे पहला कारण बनता है। टीनएज हो या एडल्ट, जलन हर उम्र के रिलेशनशिप में होती है। एडल्ट रिलेशनशिप में एक-दूसरे को समझा लिया जाता है जबकि टीनएज की नासमझी इसे समझने नहीं देती है।

पता नहीं समाज आलसी लोगों से नफरत क्यों करता है...

Image
ऑपरेशन के बाद मरीज बोला- डॉक्टर साहब, क्या अब मैं रोगमुक्त हूं? . . . सामने से जवाब मिला- बेटा, डॉक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए, मैं तो यमराज हूं...!                                               ***************** एक आलसी आदमी कह रहा था... पता नहीं समाज आलसी लोगों से नफरत क्यों करता है... . जबकि... . वो तो बेचारे कुछ करते भी नहीं है...!

पप्पू एक शादी के रिसेप्शन में गया...

Image
पप्पू एक शादी के रिसेप्शन में गया... वहां लोगों को आइसक्रीम देकर उनके माथे पर तिलक लगाया जा रहा था... पप्पू ने तिलक लगाने वाले से कहा- आपके परिवार में ये बहुत ही सुंदर और अच्छा रिवाज है! तभी तिलक लगाने वाले ने तपाक से कहा- ये कोई रिवाज नहीं है। ये तो इसलिए है कि अगर कोई आदमी दूसरी बार आइसक्रीम लेने आए तो तुरंत पता चल जाए... नहीं तो लोग 10-10 कप उड़ा देते हैं...!

एक पढ़ी लिखी बहू पूजा करने बैठी...

Image
एक दोस्त - शादी क्यों करनी चाहिए? . . . दूसरा दोस्त - शादी इसलिए करनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि शादी क्यों नहीं करनी चाहिए...!                                            *************** एक पढ़ी लिखी बहू पूजा करने बैठी... तभी सासू मां ने पूछा- ये पान के पत्तों पर लाल-लाल चिपचिपा सा क्या रखा है? बहू ने जवाब दिया- वो क्या है ना मम्मी जी, पूजा के लिए पांच फल नहीं मिले, तो 'मिक्स फ्रूट जैम' रख दिया...!

साहित्य प्रेमी दूल्हा सुहागरात को अपनी दुल्हन से बोला....

Image
साहित्य प्रेमी दूल्हा सुहागरात को अपनी दुल्हन से बोला - प्रिय , आज से ही तुम मेरी कविता हो , भावना हो कामना हो दुल्हन ने यह सुनकर दूल्हे से कहा - मेरे लिए भी आज से तुम ही मेरे दिनेश हो ,सुरेश हो , राकेश हो...                                                  *************** एल के जी के बच्चे को इम्तहान में जीरो मिला। पिता - ( गुस्से से ) यह क्या है ? बच्चा - पापा , मैम के पास स्टार खत्म हो गए तो उन्होंने मुझे मून दे दिया !!

एक स्कूल में तीन भाई पढते थे.....

Image
अध्यापक ने रमेश से पूछा - क्या तुम किसी बडी लडाई के बारे में जानते हो ? रमेश ने कहा - जी हां , लेकिन बात यह है कि मम्मी ने घर की बातें बाहर बताने से मना किया है !                                                    **************** एक स्कूल में तीन भाई पढते थे। इंस्पेटर ने मुआयने के वक्त सबसे छोटे भाई से पूछा - तुम्हारे दूसरे भाइयों के मूंछे नहीं है। पर तुम्हारें क्यों है , जबकि तुम सबसे छोटे हो ? छोटे भाई ने जवाब दिया - मेरी शक्ल पापा पर है और उन दोनों की शक्ल मां पर है !!

लॉन्च से पहले ही लीक हुए Poco X2 स्मार्टफोन के फीचर और कीमत

Image
Poco भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फोन को कंपनी भारत में 4फरवरी 2020 को लॉन्च करेगी। कंपनी इसे मार्केट में Poco X2 के नाम से पेश करेगी। यह स्मार्टफोन Poco F1 का अपग्रेडिड वेरिएंट होगा, जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Poco X2 स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इसकी कीमत 18,999 रुपये होगी। यह इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। सामने आई रिपोर्ट की मानें तो POCO X2 में 6.67 इंच की डिसप्ले दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वहीं फोन में क्वॉड रियर कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा मिलेगा. सेल्फी के लिए यहां डुअल होल-पंच डिस्प्ले में 20MP और 2MP के कैमरे फ्रंट में होंगे। ये Snapdragon 865 SoC होगा या नहीं फिलहाल ये साफ नहीं है। ये प्रोसेसर Snapdragon 855+ या फिर Snapdragon 765 चिपसेट हो सकता है। इसके

शारीरिक संबंध को लेकर ऐसा सोचती है आजकल की कंवारी लड़कियाँ

Image
आजकल लड़कियां जल्दी जवान होने लगी है और हार्मोन्स भी जल्दी विकसित होने लग गए है। युवावस्था में प्रवेश के दौरान इन युवतियों में यौन संबंधों को लेकर ये धारणा बनने लगती है कि सेक्स के दौरान दर्द होगा। ये बात कुछ तो यौन शिक्षा से समझ पाती हैं। शारीरिक संबंध के दौरान खून निकल सकता है। यह भी मन में डर बना रहता था कि सेक्शुअल ट्रांसमिशन इन्फेक्शन से भी दो चार होना पड़ सकता है। गर्भवती होने पर युवतियों को प्रसव पीड़ा से भी जूझना पड़ता है। प्रसव के दौरान कई युवतियों के वीडियो हमने देखे हैं, जिनमें वो बिलकुल नहीं चीख रही होती हैं। लेकिन इन सबको लेकर आशंकाएं कम नहीं होती हैं। लड़कियों के मन में यौन संबंधों को लेकर कई तरह के वहम और डर बैठ जाते हैं। इसी वजह से शारीरिक संबंध एक पक्ष के लिए आशंकित करने वाला होता है। महिलाएं इस बात को मानकर चलती हैं कि दर्द होना ही है। ऐसा नहीं है कि इस दर्द का डर उन्हें केवल पहले सेक्स में होता है।

मार्केट में क्यों बढ़ रहा है जापानी कॉन्डम का क्रेज, जाने क्या है इसके पीछे की असली वजह

Image
सेफ सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल बहुत जरुरी है। जापानी कॉन्डम का आविष्कार जापान के वैज्ञानिकों ने कुछ साल पहले किया था और उन्होंने दावा किया था कि यह दुनिया का सबसे पतला कॉन्डम है। अभी मार्केट में जो कॉन्डम बिकते हैं उनकी मोटाई 0.06mm है, जबकि जापानी कॉन्डम की मोटाई 0.038mm है। इस वजह से इसे 003 कॉन्डम भी कहा जाता है।  सेफ्टी के लिहाज से इन जापानी कॉन्डम को काफी अच्छा माना जाता है। सेक्स एक्सपर्ट्स के अनुसार, यौन संबंधों के दौरान इनके इस्तेमाल से किसी तरह की परेशानी नहीं होती और कोई प्रेग्नेंसी होने के आसार भी नहीं होते है। इससे प्रेम संबंधों के दौरान इरेक्शन संबंधित परेशानी भी नहीं होती हैं। ये कंडोम काफी पतले होते हैं इसलिए संबंध के दौरान उनकी मौजूदगी का अहसास नहीं होता और प्लेजर व ऑर्गेजम दोगुना मिलता है। जापानी कॉन्डम की तरह अन्य उपलब्ध पतले कॉन्डम पर कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं। इसे वैज्ञानिक तरीकों से प्रमाणित होने के बाद बाजार में लाया जाता हैं।