Posts

Showing posts from February 2, 2020

लॉन्च होते ही मार्केट में छा गया पोको X2 स्मार्टफोन, लाजवाब है फीचर्स....

Image
पोको X2 स्मार्टफोन को लांच हुए थोड़ा ही समय हुआ है लेकिन यह स्मार्टफोन लॉन्च होते ही मार्केट में छा गया है यूजर्स के द्वारा फोन को खूब पसंद किया जा रहा है और मार्केट में फोन की खूब डिमांड देखने को मिल रही है इसके 6जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। फोन में क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमे 64 मेगापिक्सल का मैन कैमरा है साथ में 8+2+2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं डुअल सेल्‍फी कैमरा है जिसमें 20 मेगापिक्‍सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल कैमरा है। शाओमी के इस फ़ोन में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गयी है यह फ़ोन 4500 mh की दमदार बैट्री के साथ आता है पोको एक्‍स2 में साइड में फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर दिया गया है। इसके फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 की प्रोटेक्‍शन दी गई है।

बॉलीवुड की इन फिल्मों को विलेन करवा सकते हैं हिट, विलेन का है दमदार रोल...

Image
दोस्तों आज हम आपको बॉलीवुड की आने वाली उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विलेन के कारण बॉक्स ऑफिस पर हिट हो सकती है आइए जानते हैं इन्हीं फिल्म के बारे में... 1. केजीएफ2 - दोस्तों केजीएफ2 फिल्म में बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त विलन का किरदार निभा रहे हैं यह एक दमदार विलेन का रोल होने वाला है संजय दत्त की किरदार की वजह से यह फिल्म बड़ी हिट साबित हो सकती है फिल्म में लीड रोल यश निभाने वाले हैं। 2. बागी 3 - टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है यह एक एक्शन मूवी है फिल्म में रितेश देशमुख का विलेन का किरदार हो सकता है इस फिल्म में अभिनेत्री के किरदार में श्रद्धा कपूर नजर आने वाली है। 3. मास्टर - तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म मास्टर के पोस्टर रिलीज हो चुके हैं इन पोस्टरों में फिल्म के विलेन विजय सेतुपति का दमदार किरदार सामने आ रहा है फिल्म के हिट होने में विलेन का किरदार भी महत्वपूर्ण होगा।

तानाजी फिल्म ने रिलीज के 30वे दिन किया जबरदस्त कलेक्शन, कितने करोड़ कमाए....

Image
अजय देवगन की फिल्म तानाजी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक महीना हो गया है फिर भी फिल्म लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है तानाजी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है फिल्म ने बहुत से रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। फिल्म ने रिलीज के 30 वे दिन 2 करोड रुपए की कमाई की जोकि बहुत जबरदस्त है फिल्म की कुल कमाई भारत में 258 करोड रुपए से अधिक हो गई है अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक तानाजी बन गई है। विदेशों में भी फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है यह एक हिस्टोरिकल फिल्म थी जिसमें अजय देवगन ने मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया है लोगों को यह किरदार बहुत पसंद आया है। तानाजी फिल्म में अजय देवगन के साथ उनकी पत्नी काजोल सैफ अली खान और नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

मोहित सूरी की फिल्म मलंग ने पहले दिन की शानदार कमाई, बटोरे इतने करोड़....

Image
मोहित सूरी की फिल्म मलंग कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रेस्पॉन्स मिला है यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार ने किया है फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक मलंग फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6 करोड रुपए से ऊपर का कारोबार किया है जोकि शानदार कहा जा सकता है अगले 2 दिन में कलेक्शन के बढ़ने के आसार हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर दिशा पटानी अनिल कपूर और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है।

हर साल में तीन महीने के लिए क्यों विधवा बन जाती हैं यहाँ की महिलाये

Image
शादी के बाद पति-पत्नी का साथ उम्र भर के लिए बन जाता है। पति की मृत्यु हो जाने पर तो पत्नी के लिए जिंदगी काटना भी मुश्किल हो जाता है। उत्तर प्रदेश में एक गांव ऐसा भी है जहां हर साल महिलाएं तीन महीने के लिए विधवा हो जाती हैं। ऐसा एक रिवाज है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। यूपी के दवरिया का भेलवाड़ा जिले जहां पर सुहागिन औरतें हर साल तीन महीनों तक कोई श्रृंगार नहीं करतीं। सादे कपड़े पहनती हैं और बिल्कुल विधवा की तरह जीवन जीती हैं। इन महीनों में हर तरफ अजीब सी मायूसी और मातम का माहौल बना रहता है। कहते हैं इसके पीछे एक परंपरा है  जिसे हर महिला को निभाना होता है।  इसके पीछे का कारण यहां के मर्दों का पेड़ों से ताड़ी निकालना है। इस बात को जानकर अजीब लगेगा कि इन महिनों में ताड़ के पेड़ से ताड़ी निकालने का काम होता है। यह वृक्ष 50 फिट से भी ज्यादा ऊंचे और स्पाट होते हैं। इन पर चढ़ने से कई लोगों की गिर कर मौत भी हो जाती है। पतियों के घर से दूर जाने पर महिलाएं इस गांव में इस तरह का माहौल बना लेती हैं।

इन बातों का रखोगे ध्यान तो आप पर मर मिटने को तैयार रहेगी आपकी गर्लफ्रेंड

Image
हर रिश्ते में प्यार का होना बेहद आवश्यक है। लेकिन ऐसा जरूरी है कि आप सिर्फ अपने पार्टनर से ही प्रेम की उम्मीद रखें। जब तक आप उन्हें प्यार और विश्वास नहीं देंगे तो बदले में आपको भी प्यार नहीं मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में, जो न सिर्फ आपको खुश रखेंगे, बल्कि उससे आपका रिश्ता भी महकेगा...... 1. अपने रिश्ते को हमेशा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप कभी भी विश्वास का धागा न तोड़ें। अगर आप अपने पार्टनर के प्रति वफादार हैं तो यकीनन वह भी आपको प्यार करेगा। 2. हर लड़की चाहती है कि उसकी बाॅयफ्रेंड न सिर्फ उसकी सुनें, बल्कि उसकी फीलिंग्स को समझें और उसकी कद्र करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो यकीनन आप अपने पार्टनर के दिल में एक खास जगह बना लेते हैं। 3. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को समय देते हैं और उसकी इम्पोर्टेंस रखते हैं तो वह आपको बहुत प्यार करेगी और आपकी हर बात भी मानेगी। 4. इतना ही नहीं, एक लड़की अपने बाॅयफ्रेंड में न सिर्फ अपना प्यार ढूंढती है, बल्कि वह उसमें एक सच्चा दोस्त भी पाना चाहती है। जिसे वह अपनी हर अच्छी-बुरी बात बिना किसी झिझक के बता सके। अगर आप भ

शादीशुदा समझदार पति अख़बार में अपना राशिफल नहीं देखते

Image
मोटू: गणित का सवाल पूछ सकता हूं? पतलू: हां पूछो मोटू: अगर रोहित के पास 500 रुपये हैं, और फिर अंजलि ने उसको हल्की सी मुस्कान दे दी,तो रोहित के पास कितना रुपया बचेगा?                                                    *************** मोटू: यार शादीशुदा समझदार पति अख़बार में अपना राशिफल नहीं देखते, पतलू: क्यों? मोटू: वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि आज का दिन कैसा गुज़रेगा !!

ऑफिस से लौटते समय सब्जी लेते आना, और हाँ........

Image
पत्नी ने पति को मैसेज किया :- ऑफिस से लौटते समय सब्जी लेते आना, और हाँ, पड़ोसन ने  तुम्हारे लिए हैलो कहा है। पति :  कौन सी पड़ोसन ? पत्नी : कोई नहीं,  मैंने मैसेज के अंत मे पड़ोसन का नाम इसलिए लिखा ताकि मैं निश्चित हो सकूं कि तुमने मेरा पूरा मैसेज पढ़ा लिया।                                                   ************** स्टूडेंट (टीचर से) : Miss आपने कल मुझे कॉल किया था क्या ..? टीचर : नहीं तो...? स्टूडेंट : कमाल है... मेरे फोन पर लिखा था Miss Call !!

रोज डे पर पति ने ऐसे बचाये पैसे......

Image
जो खुद गुलाब है, उसे क्या गुलाब दूं...... ऐसा बोलकर रोज डे पर पति ने 50 रुपये बचा लिए।                                               *************** बीवी - कल जो भिखारी आया था, वो बहुत चालाक था... पति - क्यों , क्या हुआ..? बीवी - कल मैंने उसे खाना खिलाया। और आज वह मुझे किताब दे गया "खाना बनाना सीखें"

अभिनेत्री के बिना भी यह फिल्मे रही थी सुपरहिट,शाहरुख़ की फिल्म भी है शामिल....

Image
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें अभिनेत्री नहीं थी फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। 1. चक दे इंडिया - सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक चक दे इंडिया मैं एक भी अभिनेत्री नहीं थी फिर भी फिल्म सुपरहिट रही थी इस फिल्म में शाहरुख खान हॉकी के कोच के किरदार में नजर आए थे। 2. ओ माय गॉड - अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओ माय गॉड बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी इस फिल्म में भी कोई भी अभिनेत्री नजर नहीं आयी थी। 3. धमाल - मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म धमाल एक शानदार फिल्म थी लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आयी थी धमाल फिल्म में हीरोइन नजर नहीं आयी थी संजय दत्त के साथ फिल्म में रितेश देशमुख,अरशद वारसी,आशीष चौधरी नजर आए थे।

गर्भावस्था में इस गलती की वजह से पैदा होते है किन्नर बच्चे

Image
हमारे देश में किन्नरों को समाज में एक अलग नजर से देखा जाता है। इतना ही नहीं उन्हें तो कोई काम भी नहीं देता जिससे वह लोग रोजी-रोटी के लिए ट्रेनों और सड़को पर पैसे मांगते नजर आने लगते हैं। किन्नरों में आधे पुरुष और आधे स्त्री के गुण पाए जाते हैं। आपके दिमाग में भी यह सवाल आता ही होगा कि किन्नर कैसे पैदा होते हैं ? कैसे पैदा होते है किन्नर बच्चे:-  # एक मेडिकल साइंस के अनुसार, महिलाए जब गर्भवती हो जाती है तबसे करीब तीन महीने बाद पेट शिशु का विकास होना शुरू हो जाता है।  # गर्भवती के इस समय अगर उस महिला को कोई बीमारी या समस्या आती है तो गर्भ में हार्मोन्स की समस्या के कारण पेट में पल रहे उस शिशु के शरीर के अंदर महिला और पुरुष दोनों के ऑर्गन्स आने लगते हैं। # अगर इस समय गर्भवती महिला कोई हैवी दवा खा ले और वह नुकसान कर जाये तो पेट में पल रहा बच्चा किन्नर पैदा होने की संभावना बढ़ सकती है। साथ ही अगर गर्भवती महिला डॉक्टर के सलाह बिना गर्भपात की दवा खाती है तो भी किन्नर बच्चा पैदा होने का खतरा बढ़ता है।

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 का जबरदस्त एक्शन से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज.....

Image
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बागी 3 का एक्शन से भरपूर ट्रेलर कल रिलीज कर दिया गया है ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं यूट्यूब पर थोड़ी ही देर में ट्रेलर ट्रेंडिंग में आ गया है बागी 3 अगले महीने 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बागी 3 फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है वही फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं फिल्म में रितेश देशमुख ने टाइगर श्रॉफ के भाई का किरदार निभाया है। यह फिल्म बागी और बागी 2 फिल्म का अगला पार्ट है पिछली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है।

अरेंज मैरिज करने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखे

Image
अरेंज मैरिज का कांसेप्ट हमारे देश में बहुत पॉपुलर है हालांकि बहुत से लोग आज भी लव मैरिज करना ही पसंद करते हैं। लेकिन देश में बड़ी संख्या अरेंज मैरिज करने वालों की ही है। आज भी बहुत से लोग अपने घर वालों की मर्जी से ही विवाह करना पसंद करते हैं। अरेंज मैरिज में आपको सही जीवन साथी का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है। ऐसे में यदि आप यहां बताई गई कुछ बातों को ध्यान में रखती हैं तो आपको अरेंज मैरिज में ही सही जीवन साथी मिलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। आइये जानते हैं इन जरुरी बातों के बारे में.... 1. जब आप अपने पार्टनर से पहली बार मिले तो शादी के लिए उसकी मर्जी को पूछें। उससे पूछें कि क्या वह शादी के लिए तैयार है या नहीं। यह बात आप अपने पार्टनर से न सिर्फ पहली मुलाकात में पूछें बल्कि जब भी आप उनसे मिले तो इस बात को जरूर पूछें। यदि आपको लगता है कि वह सिर्फ अपने घर वालों की मर्जी से शादी कर रहा है तो आप उससे विवाह करने का इरादा बदल दें। 2. हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर उसके प्रति ईमानदार हो, लेकिन वास्तविकता यह है कि आप अपने पार्टनर की ईमानदारी का सही आंकलन जल्दी नहीं लगा सकती हैं। अत

सोनम बाजवा की स्वीमिंग पूल की हॉट फोटोज ने इंटरनेट पर लगायी आग....

Image
पंजाबी फिल्म और गानों की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने हाल ही में पूल में नहाते हुए फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर किए थे यह फोटोस लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं फोटोस में सोनम बाजवा बहुत ही हॉट और खूबसूरत लग रही है। सोनम बाजवा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है और अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस फोटोस शेयर करती रहती है। सोनम बाजवा ने अनेक सुपरहिट फिल्में और पंजाबी गानों में काम किया है हाल ही में बॉलीवुड फिल्म के एक गाने में भी सोनम नजर आयी थी। सोनम बाजवा अपनी खूबसूरती के लिए पंजाबी फिल्म उद्योग में पहचानी जाती है।

11 फरवरी को रेडमी लॉन्च कर रहा है नया बजट स्मार्टफोन,5000mh की हो सकती है बैटरी......

Image
वर्तमान समय में मोबाइल कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है रोजाना कंपनियां नए नए स्मार्टफोन मार्केट में ला रही है और एक दूसरे को टक्कर दे रही है इसी कड़ी में रेडमी भी 11 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। रेडमी का नया फोन एक बजट स्मार्टफोन होगा इस फोन को रियल मी के C3 स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर मिल सकती है रेडमी का लॉन्च इवेंट 11 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होने वाला है इवेंट में और भी स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक रेडमी 9A स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है इस फोन में 5000mh की बड़ी बैटरी हो सकती है साथ ही फोन में डबल रियल कैमरा भी होगा। फोन की कीमत 7-8 हजार के आसपास रहने की उम्मीद है रेडमी के फोन भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं।

सैमसंग का यह धांसू फोन मिल रहा है इतनी कम कीमत पर, दमदार है फीचर्स....

Image
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने कुछ समय पहले अपना स्माटफोन सैमसंग गैलेक्सी A50s लांच किया था अब इस फोन की कीमत में भारी कमी की गई है फोन में शानदार स्पेसिफिकेशन दिए गए थे। सैमसंग गैलेक्सी A50s को 22999 रुपए की कीमत पर लांच किया गया था लेकिन इसकी कीमत में 2500 रुपए की कमी की गई है अब यह फोन आपको 17499 रुपे में मिल जाएगा। फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन है इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है यह स्मार्टफोन 6GB तक रैम और ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ आता है 4000 एमएच कि बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है वही दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अगर बोरिंग हो गया है रिश्ता तो ये काम करने से दुबारा मिलेगा बूस्ट

Image
किसी भी रिश्ते की जब शुरुआत होती है तो लोग प्यार में डूबे हुए होते हैं और उसे बहुत संभाल कर रखते हैं। पर समय बीतने के साथ धीरे-धीरे रोमांस में कमी आने लगती है। शादी के कुछ सालों के बाद ही पति-पत्नी अपने भविष्य, बच्चों की देखभाल और घर के खर्चों में उलझ कर रह जाते हैं। इनके रिश्ते से वो रोमांच गायब होने लगता है जो किसी भी मजबूत रिश्ते के लिए जरूरी होता है। ये टिप्स अपनाकर आप अपने रिश्ते में एक नई जान डाल सकते हैं। पार्टनर को सरप्राइज दें लोग शादी से पहले या शादी के शुरुआती दिनों में एक-दूसरे के लिए हमेशा कुछ खास करने की कोशिश करते हैं। समय बीत जाने के बाद भी अपने रिश्ते में जुनून को बरकरार रखें। अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ अलग करने का मौका ढूंढें। एक सरप्राइज देकर आप अपने पार्टनर के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान ला सकते हैं. पुरानी आदतें न बदलें अक्सर समय के साथ लोगों की आदतें बदलने लगती हैं। आप अपनी उन आदतों को कभी न बदलें, जिससे आपका रिश्ता खूबसूरत बनता है। ऑफिस जाने से पहले या आने के बाद पार्टनर को गले लगाएं और आई लव यू बोलें। इस तरह की छोटी-छोटी बातों से आपक

बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को.......

Image
बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहन कर खड़ी हो गई... पति - कौन हो तुम? पत्नी - चुड़ैल...! पति - चल हाथ मिला... मैं तेरी बहन का पति!                                            ***************** पत्नी के हाथ से घर की मेज पर रखा फूलदान टूट गया, फिर दो घंटे लड़ाई के बाद यह साबित हुआ कि... . . . तीन साल पहले पति ने ही गलत जगह पर फूलदान रखा था...!

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो...

Image
भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो... लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो... . . . 2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि दरवाजा धकेलना है कि खींचना है...!                                               ****************** बैंक लूटने के बाद... डाकू- तुमने मुझे देखा क्लर्क- हां डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा... आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...!

हँसगुल्ले ! सोनू बहुत दुखी था...

Image
छात्र - सर जी... मास्टर - हां बोलो छात्र - मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे?  मास्टर - नहीं, बिल्कुल नहीं! बोलो क्या बात है? छात्र - मैंने आज होमवर्क नहीं किया...!                                                      ***************** सोनू बहुत दुखी था... किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो... सोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये उधार दिए थे। अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं...!!