Posts

Showing posts from February 23, 2020

अभिनेत्री जहान्वी कपूर ने खूबसूरती से ढाया कहर,लग रही थी बहुत हॉट.....!

Image
दोस्तों आज हम आपको जिस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम जहान्वी कपूर है जहान्वी कपूर बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री है हाल ही में जहान्वी एक इवेंट में गई थी वहां वह बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही थी। जहान्वी कपूर बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी है जहान्वी ने धड़क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी। सोशल मीडिया पर जहान्वी की तस्वीरें वायरल हो गई है इन तस्वीरों को लोगों ने बहुत पसंद किया है सोशल मीडिया पर फोटोस को शेयर किया जा रहा है सफ़ेद ड्रेस में जहान्वी बहुत सुंदर और हॉट लग रही थी। सोशल मीडिया पर जहान्वी कपूर बहुत एक्टिव रहती है सोशल मीडिया पर इनके करोड़ो फॉलोवर है।

'थप्पड'फिल्म ने रिलीज के पहले दिन किया शानदार कलेक्शन कहानी है,बेहद दमदार....!

Image
थप्पड़ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है वहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आ रही है फिल्म रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया है।  रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 3.50 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग ली है दिन के बजाय रात के शो में अच्छी ऑक्युपेंसी देखने को मिली है दर्शकों और समीक्षकों ने फिल्म को अच्छी रेटिंग दी है। यह फिल्म  सोशल  मुद्दे पर बनाई गई है फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार घर में महिलाओं पर अत्याचार किए जाते हैं इस फिल्म की पूरी कहानी एक थप्पड़ पर बनाई गई है। अपनी स्पेशल कहानी के लिए फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है फिल्म में तापसी पन्नू की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है।

खूबसूरत और पढ़ी-लिखी लड़कियां भी क्यों आवारा लड़कों से पट जाती है

Image
अक्सर एक खूबसूरत, पढ़ी-लिखी लड़की किसी अच्‍छे समझदार लड़के को छोड़कर किसी आवारा, बुरे लड़के से पट जाती है। ये सब देखकर आपको भी कई बार हैरानी तो हुई ही होगी। आखिर खूबसूरत लड़की आंवारा लड़के की बातों में आ कैसे जाती हैं। सबसे पहले तो आपको बता दें कि लड़के असल में बुरे नहीं होते हैं वो बस अपने मन की सुनते हैं और जो करना होता है करते हैं, जो कहना होता है कह देते हैं। ऐसे लड़कों में कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं होती है। इसी वजह से लड़कियां इनसे जल्‍दी इंप्रेस हो जाती हैं। ये उसी चीज़ के पीछे भागते हैं जो इन्‍हें चाहिए होता है और जो मन में होता है वही बोलते हैं और वही करते हैं। सुंदर लड़कियों के पीछे लड़के ज्‍यादा पड़े होते हैं। ऐसे में किसी भी लड़की को सेफ फील करने के लिए प्रोटेक्‍शन की जरूरत पड़ती है जोकि एक गुड बॉय उसे नहीं दे सकता है। वो तो खुद ही डरपोक होता है तो लड़की को क्‍या प्रोटेक्‍शन देगा। बुरे लड़कों की सबसे खास बात होती है कि उन्‍हें लड़कियों को खुश करना आता है। वो उन्‍हें बोर नहीं होने देते हैं। अच्‍छे लड़के पढ़ाई, करियर पर ध्‍यान देते हैं और इस चक्‍कर में उन्‍ह

शादी में एक आदमी बहुत देर से खाना खा रहा था...

Image
शादी में एक आदमी बहुत देर से खाना खा रहा था... किसी ने पूछा - कितना खाओगे...? आदमी बोला - मैं भी खाते-खाते परेशान हो गया हूं, लेकिन क्या करूं... कार्ड में लिखा है कि खाना खाने का समय 7 से 10 बजे तक...!                                            *************** पति - आज सब्जी बिल्कुल भी ठीक नहीं बनी है!! . . पत्नी - चुपचाप खा लो... इसी सब्जी को फेसबुक पर 600 लोगों ने लाइक किया है और 500 लोगों ने कमेंट में यम्मी भी लिखा है... और आपके नखरे ही अलग हैं...!!! पति बेहोश...  

क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा......

Image
कई दिनों से ठहरे हुए मेहमान ने पूछा- बेटा, पढ़ाई कैसी चल रही है? . . . पप्पू - बस रूकी पड़ी है एक ही जगह, आप ही के जैसे...!                                             **************** क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा- बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा, पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त? पप्पू खड़े होकर बोला - सर चप्पल...! फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की पप्पू की पिटाई...

नौकरानी - मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए

Image
प्रेमिका - जानू हम वीकेंड पर पार्टी करेंगे! प्रेमी - ओह नहीं, मेरी बीवी बीमार है, मुझे उसे अस्पताल ले जाना है! प्रेमिका - क्या तुम शादीशुदा हो? तुमने मुझे धोखा दिया...! प्रेमी - पर मैंने तो पहले ही बताया था ना कि मेरे घर एक मुसीबत है...!                                             ***************** नौकरानी - मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए! मालकिन - अगर तू छुट्टी पर चली गई तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा, टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा, उनको टाइम से दवाई कौन देगा...! नौकरानी (शरमाते हुए) - अगर आप कहें तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं...!

मध्यप्रदेश सरकार ने तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' को किया टैक्स फ्री,मिली छूट....!

Image
तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है रिलीज के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को बड़ी राहत प्रदान की है मध्य प्रदेश सरकार ने दर्शकों को राहत देते हुए फिल्म को 3 महीने के लिए स्टेट गुड्स एंड टैक्स फ्री कर दिया है। सरकार के आदेश के बाद सिंगल स्क्रीन सिनेमा और मल्टीप्लेक्स टिकट पर स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स नहीं लगाएंगे जिसका फायदा दर्शको और फिल्म दोनों को मिलेगा फिल्म के विषय और कहानी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह छूट दी है। तापसी पन्नू की यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को उठाती है फिल्म की कहानी बहुत शानदार है इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है यह एक सोशल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है हर कोई तापसी के किरदार की तारीफ कर रहा है।

फिल्म 'हीरोपंती 2' के धमाकेदार पोस्टर हुए जारी,टाइगर का दिखा दमदार अंदाज....!

Image
टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 के धमाकेदार पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है यह फिल्म हिरोपंती फिल्म का सीक्वल है फिल्म के पोस्टरों को लोगों ने खूब पसंद किया है। टाइगर श्रॉफ ने अपनी अगली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की घोषणा कर दी है इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे और फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे यह फिल्म 16 जुलाई 2021 में रिलीज़ होगी। अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म हीरोपंती 2 के पोस्टर शेयर किए हैं देखते-देखते पोस्टर वायरल हो गए सोशल मीडिया पर इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 जो 6 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है यह एक एक्शन फिल्म है।

OMG... रियलमी 6 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन आए सामने, 6 कैमरे और 4500mh की होगी बैटरी...!

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियल मी 5 मार्च को भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियल मी 6 प्रो लांच करने जा रही है लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं इस फ़ोन की बहुत सी जानकारी कंपनी सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही है। जानकारी के मुताबिक फोन में 6 कैमरे दिए जाएंगे फोन के रियर में चार कैमरे दिए जाएंगे जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा इस फ़ोन में आपको ड्यूल पंच होल कैमरा सेटअप दिया जायेगा जिसमे एक कैमरा 20MP का होगा जबकि दूसरा 2MP का होगा। रियल मी के इस फोन में 4500mh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी फ़ोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है। 5 मार्च को 12:30 बजे इवेंट में इस फोन को लांच किया जाएगा इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।

तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' आज हो चुकी है रिलीज,मिले हैं शानदार रिव्यू और रेटिंग....!

Image
अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं दर्शको और फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस दिया है फिल्म को शानदार रेटिंग मिली है जिसका फायदा फिल्म को होगा। तापसी पन्नू की यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को उठाती है फिल्म की कहानी बहुत शानदार है इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है यह एक सोशल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है हर कोई तापसी के किरदार की तारीफ कर रहा है हमें बहुत ज्यादा इमोशनल सीन दिए गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और रिलीज के पहले दिन फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिलती दिख रही है।

सादगी भरे कपड़ों में बेहद खूबसूरत लगी यह बॉलीवुड अभिनेत्री,देखिए फोटोस....!

Image
दोस्तों अभिनेत्री मौनी रॉय ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना ली है बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं के साथ मौनी ने फिल्में की है मोनी रॉय अक्सर अपनी हॉट फोटोस के लिए चर्चा में रहती है लेकिन इस बार अपनी सादगी भरे अंदाज के लिए सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में मौनी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमे वह सूट पहने नजर आई यह सादगी भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है फोटोस में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही है। मौनी रॉय टेलीविजन और बॉलीवुड जगत की एक पॉपुलर एक्ट्रेस है जिन्होंने कई हिट सीरियल जैसे नागिन और हिट फिल्मों में अभिनय किया है। अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय ने फिल्म गोल्ड में साथ काम किया है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी।

OMG.. टेनिस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने लिया संन्यास, खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती थी टक्कर...!

Image
टेनिस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने कल संन्यास ले लिया है खुद मारिया शारापोवा ने इसकी घोषणा की है मारिया शारापोवा रूस के लिए टेनिस खेलती थी शारापोवा की गिनती टेनिस में टॉप खिलाड़ियों में होती है अपनी खूबसूरती के लिए भी अक्सर शारापोवा चर्चा में रहती थी। मारिया शारापोवा ने साल 2004 में विंबलडन के तौर पर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. उसके बाद उन्होंने 2006 में यूएस ओपन, 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया। शारापोवा अपने करियर में टेनिस की नंबर वन खिलाड़ी भी रह चुकी है साल 2016 उनके लिए अच्छा नहीं रहा था डोप टेस्ट में फेल होने के कारण उन पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था बाद में इनकी प्रतिबंध को कम कर दिया गया था। एक बार शारापोवा ने बयान के कारण खूब चर्चा में रही थी शारापोवा ने क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पहचानने से इंकार कर दिया था।

भाई की संगीत सेरेमनी में दुल्हन की तरह लग रही थी यह अभिनेत्री,देखिए खूबसूरत फोटोस....!

Image
दोस्तों आज हम आपको जिस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम श्वेता तिवारी है हाल ही में श्वेता तिवारी अपने भाई के संगीत सेरिमनी में शामिल हुई थी जिसमें वह दुल्हन की तरह खूबसूरत लग रही थी श्वेता की फोटोस इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है। इससे पहले श्वेता तिवारी की हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें भी काफी चर्चा में रही थी हल्दी सेरिमनी में श्वेता अपनी बेटी के साथ शामिल हुई थी इसमें दोनों बहुत खूबसूरत लग रही थी। खुद श्वेता तिवारी ने संगीत सेरिमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है श्वेता अक्सर अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है सोशल मीडिया पर इनके बड़ी संख्या में फॉलोअर हैं। लाल रंग की ड्रेस में श्वेता तिवारी दुल्हन के समान नजर आ रही थी श्वेता को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि उनके इतनी बड़ी बेटी है।

स्किनफिट जैगिंग में जस्टिन बीबर की वाइफ का दिखा परफेक्ट फिगर, तस्वीरें वायरल

Image
पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर लुक्स के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। 23 की हैली को अक्सर जिम के बाहर स्पाॅट किया जाता है। हैली अपनी बोल्ड लुक से फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। उनकी हर एक फोटो फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। उनकी एक ताजा फोटो को उनके दुनियाभर के फैंस लाइक कर रहे हैं। इसमें वे अपना फिट फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी। यह वायरल फोटो उनके जिम लुक की है। इसमें हैली रेड क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्किनफिट जैगिंग पहनी नजर आई। इसमें उनका गजब की ग्लैमरस दिखाई दे रही थी। गौरतलब है कि जस्टिन और हैली ने साल 2018 में 13 सितंबर को हैली संग कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद फर्स्ट एनिवर्सरी पर दोबारा फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शादी रचाई।

यह फोटोशॉप का कमाल नहीं बल्कि फोटोशूट का कमाल है, देखे मज़ेदार तस्वीरें

Image
आप आए दिन दुनिया की कुछ अजीबों गरीब खबरों के बारे में सुनते होंगे। पर आज हम आपको लिए कुछ सही समय पर क्लिक की गई तस्वीरे ले कर आये है जिन्हे देख आपका दिमाग चकरा जायेगा।  जी दरअसल फोटोग्राफी सभी के बस की बात नहीं है बल्कि यह तो एक आर्ट है और इसे सीखने में आपको सालों लग सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी बेहतरीन फोटोज़ जिन्हें पहली नज़र में देखने के बाद आपको वह फ़ोटोशॉप लगेंगी लेकिन वह रियल हैं। इनको भी कोई अवार्ड दो  हेडशॉट  कमाल कर दिया बॉस आपने  इतनी लम्बी टाँगे किस की होती है भाई  डरना मना है 

4,000mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ LG Q51 स्मार्टफोन

Image
LG ने अपनी ‘Q’ सीरीज का नया स्मार्टफोन LG Q51 को होम मार्केट साउथ कोरिया में लॉन्च किया है।  इस डिवाइस का डिजाइन काफी हद तक पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए गए LG K50s से मिलता-जुलता है। कीमत की बात करें तो भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 18,700 रुपये रखी गई है। LG Q51 दो कलर ऑप्शंस मूनलाइट टाइटेनियम और फ्रोजन वाइट में खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस की सेल साउथ कोरिया में शुरू हो गई है और बाकी मार्केट्स में इसकी अवेलेबिलिटी को लेकर कंपनी की ओर से कोई कॉमेंट नहीं किया गया है। LG Q51 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले वी-नॉच के साथ दिया गया है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स दिया जाएगा और परफॉर्मेंस के लिए इसमें Mediatek Helio P22 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज यूजर्स को मिलेगा। साथ ही इसमें एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है। LG Q51 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 13-मेगापिक्सल है। दो अन्य कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें से एक 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा व

मर्द हमेशा महिलाओं की ये बातें जानने के लिए रहते है बेताब

Image
अक्सर महिलाएं सारी बातें शेयर नहीं करती है। कुछ बातें ऐसी रह जाती हैं जिनके बारे में बार-बार पूछे जाने पर भी वह सीधा सा जवाब न देकर मामले को घुमा देती हैं। इन बातों को बताने से वह कतराती हैं। वहीं, महिलाओं की इन बातों को जानने के लिए पुरुष हमेशा बेताब रहते हैं। - महिलाएं अपने पहले प्यार को कभी भी नहीं भूल पाती हैं। शादी के बाद भी अतीत के प्यार का ख्याल हमेशा उनके मन में रहता है। वह अपने पहले प्यार के बारे में हमेशा से ही जानने की इच्छुक रहती हैं। - वयस्क फिल्में केवल पुरुषों को ही पसंद आती हैं, लेकिन हकीकत थोड़ी अलग है। इस तरह की फिल्में महिलाओं को भी पसंद आती हैं। वह भी इन फिल्मों को देखना पसंद करती हैं। - महिला अगर अपने से अच्छी किसी महिला को देख ले तो वह उससे चिढ़ने लग जाती है, लेकिन आपको बता दें कि पुरुषों की तरह महिलाएं भी अन्य महिलाओं के प्रति आकर्षित हो जाती हैं।

रात को सपने में फोन पर बीवी मायके से बोली.....

Image
रात को सपने में फोन पर बीवी मायके से बोली- मुन्ना पापा-पापा करके रोता है, सुबह आ जाओ, मुझे यहां नहीं रहना...! पप्पू सुबह जल्दी तैयार होने लगा... मम्मी बोली - कहां जा रहा है? फिर पप्पू ने सारी बातें मम्मी को बताई... मम्मी ने चार थप्पड़ लगाए और बोली- अभी तेरी शादी कहां हुई है नालायक...!                                               ***************** पत्नी - मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो शर्ट एक जगह पर थोड़ी सी जल गई। पति - कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है। पत्नी - मालूम था मुझे, इसलिए उस शर्ट का उतना ही कपड़ा काटकर मैंने इस जली हुई शर्ट में जोड़ दिया...!

बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को.....

Image
पप्पू - कॉफी कितने की है? कॉफी शॉप वाला - सर 200 रुपये की...! पप्पू - और चीनी? कॉफी शॉप वाला - सर शूगर फ्री है... पप्पू - ठीक है तो फिर पांच किलो चीनी दे दो...!                                                  ******************* बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहन कर खड़ी हो गई... पति - कौन हो तुम? पत्नी - चुड़ैल...! पति - चल हाथ मिला... मैं तेरी बहन का पति!