Posts

Showing posts from April 5, 2020

अभिनत्री कैटरीना अपनी बहन के साथ खाना पकाती हुई आई नजर, वीडियो हुआ वायरल.....!

Image
दोस्तों कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की गई है. बॉलीवुड सितारे भी लॉक डाउन के कारण घरों में कैद हो गए हैं. इस समय सितारों के घर पर काम करने वाले नौकर नहीं है इसी कारण उन्हें घर की साफ सफाई के साथ-साथ खाना बनाने का काम भी करना पड़ रहा है। हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ खाना बनाते हुए नजर आई है उनके साथ उनकी बहन भी खाना पकाने में उनकी मदद कर रही है कैटरीना ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। कुछ समय पहले अभिनेत्री कैटरीना कैफ घर में झाड़ू लगाते हुए नजर आई थी जिसकी तस्वीरें काफी चर्चा में रही थी लॉक डाउन के कारण बॉलीवुड सितारे घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट की कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गई है इसमें अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है

सिंगर मीका सिंह के साथ नजर आ रही है यह अभिनेत्री,दो बच्चों की है मां......!

Image
दोस्तों आज हम आपको जिस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम चाहत खन्ना है. आजकल चाहत खन्ना बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह के साथ अक्सर नजर आ रही है. दोनों की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। चाहत खन्ना ने खुद सोशल मीडिया पर मीका सिंह के साथ तस्वीरें शेयर की है जिनमें दोनों एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे हैं. पिछले कुछ समय से दोनों अक्सर एक साथ नजर आ रहे हैं दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है। तस्वीरों में चाहत और मीका सिंह घर की बालकनी में खड़े होकर तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी फोटो में मीका पियानो बजा रहे हैं और चाहत खन्ना उनके पास खड़ी है। आपको बता दें कि चाहत खन्ना दो बच्चों की मां है और उनका अपने पति से तलाक हो चुका है. चाहत बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियलों में नजर आ चुकी हैं।

इस अभिनेता ने 57 वर्ष की उम्र में बनाई शानदार बॉडी, शाहरुख और रितिक ने की तारीफ....!

Image
दोस्तों बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता शेखर सुमन इस समय अपने शानदार बॉडी और फिटनेस के लिए चर्चा में है. शेखर सुमन ने कड़ी मेहनत करके शानदार बॉडी बना ली है. आपको बता दें कि शेखर सुमन की उम्र 57 वर्ष है उन्होंने इस उम्र में शानदार बॉडी बना कर सभी को हैरान कर दिया है। शेखर सुमन ने बताया कि वह नए म्यूजिक एल्बम में अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्लाह के साथ काम करने जा रहे हैं ब्रूना अब्दुल्लाह उनसे उम्र में आधी है. स्क्रीन पर मुझे उनकी फिटनेस को मैच करना था इसी कारण मैंने बॉडी बनाने और फिट होने का निर्णय किया। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और रितिक रोशन नई भी शेखर सुमन की शानदार बॉडी की तारीफ की है.बॉलीवुड में अनेक सितारे शेखर के इस ट्रांसफॉर्मेशन से हैरान हैं। शेखर सुमन ने बताया की 'एक दिन मैं उठा और सोच लिया कि सिक्स पैक एब्स, ट्राइसेप्स और बाइसेप्स चाहिए और मैंने वर्कआउट करना शुरू किया. मैं देखना चाहता था कि क्या मैं बॉडी बना सकता हूं.।

महिला डॉक्टर से मारपीट पर अभिनेत्री रवीना टंडन हुई गुस्सा, कही यह बात......!

Image
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस का सामना कर रहा है इस मुश्किल घड़ी में डॉक्टर्स अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं और उनकी जान बचा रहे हैं परंतु देश में अनेक जगह डॉक्टर से मारपीट की जा रही है और उनके साथ अच्छा सलूक नहीं किया जा रहा अनेक जगह से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन इस घटना से बहुत आहत हुई है और महिला डॉक्टर से मारपीट पर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया है.रवीना टंडन ने ट्वीट कर कहा कि ये बेहद शर्म की बात है कि इन हैवानों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह कट्टरता का घृणित स्तर है। देश में कई जगह महिला डॉक्टर से भी बदसलूकी की जा रही है. हॉस्पिटल में लोगों का इलाज कर रही नर्सों से भी मारपीट व बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही है देशभर में लोगों ने इन घटनाओं की निंदा की है। अभिनेत्री रवीना टंडन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के लिए चर्चा में है फिल्म में वह अभिनेता यश और संजय दत्त के साथ नजर आने वाली हैं।

लॉक डाउन के दौरान लोग जमकर देख रहे हैं ऑनलाइन वीडियो, रिपोर्ट में हुआ खुलासा.....!

Image
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की गई है. इसके कारण लोग घरों में है और अपना ज्यादातर समय स्मार्ट फोन और लैपटॉप पर बिता रहे हैं ज्यादातर भारतीय ऑनलाइन वीडियो देखकर समय व्यतीत कर रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है उसने बताया गया है कि खाली समय में लोग इंटरनेट पर वीडियोस देखकर समय गुजार रहे हैं भारत में इंटरनेट की यूजर बड़ी संख्या में है और उनकी पहली पसंद यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वीडियोस देखना है। ऑनलाइन वीडियो देखने के साथ-साथ अनेक लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर भी व्यस्त हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 71 फीसदी यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप पर हैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इस समय जूम, हैंगआउट, गूगल ड्यूओ और हाउसपार्टी जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप खूब इस्तेमाल किए जा रहे हैं इनके यूजर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

सोशल मीडिया की लत से छुटकारा दिलाने के लिए Facebook ने उठाया बड़ा कदम

Image
फेसबुक ने अपने IOS यूजर्स के लिए Quiet Mode को लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस लेटेस्ट फीचर के तहत यूजर्स एप में आने वाले नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकेंगे। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी इस फीचर को मई में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी करेगी। वहीं, कंपनी का कहना है कि हम इस टूल के जरिए लोगों की सोशल मीडिया की लत को छुड़वाएंगे और इस प्लेटफॉर्म पर बिताए गए समय को भी कम करेंगे। इस फीचर के जरिए नए मैसेज और नोटिफिकेशन को म्यूट करने के लिए यूजर्स को इसमें टाइम सेट करना होगा। इसके बाद यह फीचर काम करना शुरू कर देगा। इसके अलावा यूजर्स इस फीचर के जरिए यह भी जान सकेंगे कि उन्होंने फेसबुक पर कितना समय बिताया है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि ऐप में किए गए यह बदलाव Coronavirus के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान पूरी दुनिया में लोगों के बदले हुए रूटीन को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए किए गए हैं। इस फीचर की मदद से आप अपने समय को बेहतर मैनेज कर सकें और ऑनलाइन बिताए जाने वाले समय को ज्यादा उपयोगी बना सकेंगे।

25 करोड़ दान करने के बाद अक्षय कुमार ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली

Image
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लोगों को जागरुक कर, आर्थ‍िक मदद से लेकर कोरोना वायरस संक्रमितों के लिए क्वारनटीन सेंटर के तौर पर अपना होटल और ऑफ‍िस देकर हर कोई मदद कर रहा है। अक्षय कुमार ने पहले ही 25 करोड़ की धनराश‍ि पीएम केअर्स फंड में डोनेट कि थी। अब अक्षय कुमार ने बीएमसी को यानि कि मुंबई की म्युनिसिपल कार्पोरेशन को अपनी ओर से 3 करोड़ रुपये का दान देने का फैसला लिया है। अक्षय की इस डोनेशन से प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट्स, मार्क्स, रैपिड टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराई जा सकेगी ताकि कोरोना से जंग जीती जा सके। अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैला रहे हैं। वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि घर में रहें ताकि इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए मुंबई पुलिस को भी शुक्रिया कहा है। मुंबई पुलिस ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें दिखाया था कि कैसे वह लोग मेहनत से काम कर रहे हैं ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।

फेरों के समय पंडित ने दूल्हे से कहा......

Image
दो महिलाएं बात कर रही थीं... . रोज गाय और कुते को कहां ढूंढने जाएं... . इसीलिए पहली रोटी मैं खा लेती हूं... . और आखिरी रोटी उनके टिफिन में रख देती हूं...!                                                  ****************** फेरों के समय पंडित ने दूल्हे से कहा- बेटा, इस फेरे में दुल्हन आगे चलेगी, तू इसके पीछे चलेगा। दुल्हन आगे चली... लेकिन चलते-चलते दूल्हा आगे निकल गया। पंडित जी ने दोबारा से दुल्हन को आगे किया... मगर फिर दूल्हा आगे निकल गया। तीन-चार बार ऐसे ही हुआ तो पंडित जी ने गुस्से से दूल्हे के पिता से कहा- ये पागल है या इसका दिमाग खराब है? दूल्हे का पिता बोला- पंडित जी, न तो ये पागल है और न ही इसका दिमाग खराब है। दरअसल, ये एक ड्राइवर है और इसे ओवरटेक करने की आदत है...!

बाप ने देखा कि बेटा जींस का बटन टांक रहा है...

Image
लड़की - सर, मेरी तबीयत बहुत खराब हो रही है, कोई मेरा ख्याल सही से नहीं रखता! . . डॉक्टर - फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुबह-शाम खाने के बाद... दो फोटो डालो, बिना एडिट की हुई...!                                                     ****************** बाप ने देखा कि बेटा जींस का बटन टांक रहा है... बाप - बेटा, हमने तुम्हारी शादी कराई, बहू घर आ गई, फिर भी तुम अपनी पैंट का बटन खुद ही टांक रहे हो! बेटा - पापा आप गलत सोच रहे हैं, यह जींस उसी की है...!

घरवालियों के भी अलग चोंचले हैं...

Image
घरवालियों के भी अलग चोंचले हैं... . सीधा बेवकूफ नहीं बोलतीं... . कहती हैं... . ये तो सीधे सादे से हैं... इनको दुनियादारी का कुछ पता नहीं...!                                                  **************** एक आदमी ने भगवान से पूछा - आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं? भगवान - एक सेकंड के बराबर! आदमी - और करोड़ों रुपये? भगवान - एक फूटी कौड़ी के बराबर! आदमी - तो क्या आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं? भगवान - क्यों नहीं , रुको एक सेकेंड...!

पति के साथ पूल में मस्ती करती नजर आई यह अभिनेत्री,बिग बॉस में आ चुकी है नजर.....!

Image
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जिस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम शेफाली जरीवाला है हाल ही में शेफाली अपने पति के साथ पूल में मस्ती करती नजर आई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है। शेफाली जरीवाला ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ पुल में मस्ती करते हुए पुरानी तस्वीरें शेयर की है इन तस्वीरों में शेफाली काफी खूबसूरत लग रही है. शेफाली ने टीवी अभिनेता पराग त्यागी से शादी की है। शेफाली जरीवाला हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आई थी बिग बॉस में शेफाली ने खूब सुर्खियां बटोरी थी बिग बॉस में इनकी वाइल्ड कार्ड द्वारा एंट्री हुई थी हालांकि यह विजेता नहीं बन पाई। शेफाली बॉलीवुड में कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर है शेफाली हिट सॉन्ग कांटा लगा में नजर आई थी इनका यह गाना बहुत ही सुपरहिट साबित हुआ था।

रियलमी 6 स्मार्टफोन बना लोगो की पहली पसंद,64 मेगापिक्सल है कैमरा....!

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी का फोन रियलमी 6 भारत में लोगों की पहली पसंद बन गया है यह फोन खूब बिक रहा है. फोन में यूजर्स को कंपनी ने शानदार फीचर्स उपलब्ध करवाए हैं इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है आइए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में.... रियलमी 6 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12999 रुपए रखी गयी है फोन को अलग-अलग स्टोरेज वैरीअंट और रंग में लॉन्च किया गया है इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड , बाकी दो कैमरे दो 2 मेगापिक्सल के हैं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है साथ में 4300mh की बैटरी दी गई है जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है रियलमी 6 में 2GHz क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक हेलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है।

मसकली 2 गाने के मेकर्स पर गुस्सा हुए ए आर रहमान, कही यह बात.......!

Image
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री तारा सुतारिया का हाल ही में नया गाना 'मसकली 2' रिलीज हुआ था. यह गाना अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दिल्ली 6' के गाने मसकली का रीक्रिएट वर्जन था. संगीतकार ए आर रहमान गाने के मेकर्स पर बहुत गुस्सा है आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने.... रहमान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "अच्छा गाना बनाने का कोई शॉर्टकट नहीं है। एक गाने में बहुत मेहनत की जाती है, लिखकर मिटाया जाता है, और फिर से लिखा जाता है। 200 से ज्यादा संगीतज्ञों ने एक साल तक एक रचनात्मक दिमाग के साथ काम किया, तब जाकर यह रचना हुई।' गाने को लेकर लोग भी काफी नाराज है उन्हें यह गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है ए आर रहमान के साथ-साथ प्रसून जोशी ने भी जाने के मौके पर जमकर भड़ास निकाली है और गुस्सा जाहिर किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म 'दिल्ली 6' का गाना 'मसकली' काफी पसंद किया गया था और उस समय काफी हिट रहा था।

यह टिक टॉक स्टार बना चुके हैं करोड़ों की संपत्ति, बन चुके हैं सेलिब्रिटी....!

Image
दोस्तों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक ने लोगों को एक नई पहचान दी है आज हम आपको उन टिक टॉक स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी फेमस हो चुके हैं और जिन्होंने करोड़ों की संपत्ति कमाई है.... 1. सिद्धार्थ निगम - सिद्धार्थ निगम टिक टॉक के एक टॉप के सितारे हैं सिद्धार्थ निगम बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी नजर आते हैं टिक टॉक के कारण सिद्धार्थ करोड़ों रुपए की संपत्ति कमा चुके हैं। आमिर खान की फिल्म धूम 3 में सिद्धार्थ ने आमिर के बचपन का किरदार निभाया था। 2. फैजल शेख - टिक टॉक पर फैजल शेख के बड़ी संख्या में फॉलोअर है टिक टॉक के कारण फैजल बहुत लोकप्रिय हो चुके हैं. म्यूजिक एल्बम में भी फैजल ने काम किया है फैजल की संपत्ति करोड़ों में है। 3. जन्नत जुबेर - जन्नत जुबेर टिक टॉक की एक बेहद खूबसूरत और बेहतरीन स्टार है टिक टॉक पर इनके तगड़ी मात्रा में फॉलोअर है जन्नत बॉलीवुड एल्बम्स में भी काम कर चुकी है टिक टॉक और एल्बम के कारण जन्नत करोड़ों रुपए की संपत्ति बना चुकी है।

करीना ने सैफ और तैमूर के साथ शेयर की तस्वीर, बिकनी में दिखा हॉट अंदाज....!

Image
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है और लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं हाल ही में करीना ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें पति सैफ अली खान और बेटा तैमूर भी नजर आ रहा है इस तस्वीर में करीना का बिकनी अवतार दिख रहा है। तस्वीर में करीना एक बीच पर नजर आ रही है जिसमें करीना का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है करीना ने बिकनी पहन रखी है यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और पसंद की जा रही हैं। करीना ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं बीच के सपने नहीं देख रही हूं और आप! इसके बाद उन्होंने हैशटैग के साथ मुझे वहां वापस ले चलो लिखा है। करीना कपूर ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान वह बीच को काफी मिस कर रही हैं। करीना कपूर की पिछली फिल्म 'गुड न्यूज़' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी इस समय करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' के लिए चर्चा में है।

दूरदर्शन ने सभी चैनलों को छोड़ा पीछे, बना नंबर वन चैनल.....!

Image
दोस्तों दूरदर्शन ने टीआरपी के मामले में सभी चैनलों को पीछे छोड़ दिया है और वह नंबर वन चैनल बन गया है इस समय दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखे जाने वाला चैनल है इसका श्रेय रामायण और महाभारत जैसे सुपरहिट सीरियलों को मिलता है लोग  इन सीरियलों को बेहद पसंद कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान लोगों ने रामायण और महाभारत धारावाहिक को पुनः दिखाने की मांग की थी सरकार ने मांग को देखते हुए रामायण और महाभारत सहित अन्य सुपरहिट सीरियलों का दोबारा प्रसारण डीडी नेशनल पर शुरू किया था जिसके बाद दूरदर्शन नंबर वन चैनल बन गया है। दूरदर्शन ने हाल ही में 90 के दशक के कई टीवी शोज दोबारा टेलीकास्ट किए हैं।इन शोज के जरिए लोगों को पुराना दौर याद आ गया है।ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी 'बार्क' ने बताया कि दूरदर्शन टॉप चैनल बन गया है। रामायण और महाभारत के साथ ही शक्तिमान,चाणक्य और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का प्रसिद्ध सीरियल सर्कस भी  दोबारा टेलीकास्ट किया जा रहा है।

लड़को के साथ डेट पर जाने से पहले लड़किया रखे इन 4 बातों का ध्यान

Image
वैसे तो प्यार में उम्र नहीं देखी जाती है। जब कोई युवा लड़का आपकी तरफ आकर्षित होता है, तो आपका आत्मसम्मान खुद बढ़ जाता है। लेकिन युवा लड़कों के साथ डेटिंग करते हुए बहुत ज्यादा सावधान रहना पड़ता है चाहे वो इमोशनल स्थिति हो या फिर बिस्तर हो। आपको एक युवा लड़के से डेटिंग करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 1. इस उम्र में आपको फाइन डाइनिंग या लॉन्ग वाक पसंद है और उसे कैफ़े या पब पसंद होते हैं। आपको एक-दूसरे के अनुकूल होना चाहिए। उसकी सोशल लाइफ का हिस्सा बनें और उसे जो पसंद है करने दें , आपको भी वो पसंद आने लग जाएंगी। 2. युवा लड़के बैड बॉयज होते हैं। वो आपको रिझाने के लिए सब कुछ करेंगे। लेकिन प्यार करने की गलती नहीं करेंगे। अक्सर वो अपनी महिला दोस्तों से ऐसा ही व्यवहार रखते हैं। संभव है वो सेक्स के लिए आपकी तरफ ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। इसलिए आपको बहुत ज्यादा प्यार दिखाने या अटैचमेंट होने की जरूरत नहीं है। 3.आप उसकी फैंटेसी हैं और जब वो आपके साथ होता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे अपनी उम्र की लड़कियों में दिलचस्पी नहीं होती है। वो अपनी उम्र की किसी भी लड़की के साथ आसानी से आक

'कुंवारा किला' के नाम से मशहूर है यह रहस्यमयी किला , जाने इसके पीछे का सच

Image
भारत को अपने प्राचीन इतिहास और धरोहर के लिए जाना जाता हैं। इन धरोहर में हैं देश के कई किले जो अपने अनोखेपन के लिए जाने जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कुंवारा कहा जाता है। इस किले की दीवार पूरी पहाड़ी पर फैली हुई है जो हरे-भरे मैदानों से होकर गुजरती है। यह किला देखने में इतना खूबसूरत लगता है कि इसे देखने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। एक समय था जब किले के अंदर प्रवेश करने के लिए इलाके के एसपी से अनुमति लेनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है यह किला राजस्थान के अलवर में है। इस वजह से इसे 'अलवर फोर्ट' भी कहा जाता है। पूरे अलवर में अगर देखें तो यह किला वहां की सबसे पुरानी इमारत है। माना जाता है कि इस किले का निर्माण कार्य 1492 ईस्वी में हसन खान मेवाती ने शुरू करवाया थ। यह अपने भव्य संरचनात्मक डिजाइन के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इतिहास में इस किले पर कभी युद्ध नहीं हुआ। इस वजह से इसे 'कुंवारा किला' भी कहा जाता है। यह किला पांच किलोमीटर लंबा और करीब 1.5 किलोमीटर चौड़ा है।

कृति सेनन ने शेयर किया बहन नुपुर संग ये वडियो, आपके दिलों को छू जायेगे

Image
भारत में कोरोनावायरस की वजह से तालेबंदी हो गई है। इन हालातों में लोगों की ज़िंदगी थम सी गई है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों पर रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं। ऐसे में सोशल ​मीडिया एकमात्र ऐसा जरिया है जिससे स्टार्स अपने फैंस से जुड़े हुए हैं और अपने बारे में लेटेस्ट अपडेट उनसे शेयर कर रहे हें। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल होने के साथ ही आपके दिलों को छू जाएगी। View this post on Instagram We often question love in today’s frivolous world where deep emotions are rare.. Here’s a beautiful poetry written by @nupursanon !! Touched my heart, hope it touches yours too! ❤️❤️ Nups.. When did u grow up to be so mature?😱 A post shared by Kriti (@kritisanon) on Apr 8, 2020 at 11:49pm PDT दरअसल, कृति ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बहन व गायिका नुपूर सेनन अपने घर में स्विंग चेयर पर बैठी एक कविता सुनाती नज़र आ रही हैं। इस कविता क

लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए Jio ने लॉन्च किया ख़ास एप्प, मिलेगा घर बैठे कमाने का मौका

Image
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप का नाम Jio POS Lite है। इस ऐप की खास बात ये है कि इस ऐप के जरिए कोई भी Jio पार्टनर बन सकता है और रिचार्ज के जरिए कमीशन कमा सकता है। ये ऐप फिलहाल Google Play Store पर उपलब्ध है। इस वक्त आप MyJio ऐप या फिर जियो की वेबसाइट से किसी दूसरे का प्रीपेड सिम रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कमीशन नहीं दिया जाता है। लेकिन JioPOS Lite के लिए यूजर रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए हार्ड कॉपी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी। ऐप में ही आपको जरूरी जानकारी फिल करनी होगी। JioPOS Lite ऐप में रजिस्टर करने के लिए किसी तरह का फिजिकल वेरिफिकेशन भी नहीं कराना होगा। JioPOS Lite ऐप के तहत अगर आपने रजिस्टर कर लिया है तो कंपनी दूसरे का सिम रिचार्ज करने पर 4.16% कमीशन देगी। जैसे ही लोग जियो पोस लाइट में अपने आप को रजिस्टर करेंगे, तो उनसे ई-वॉलेट एड करने को कहा जाएगा। इसमें लोग 500 से लेकर 2,000 रुपये तक की रकम डाल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप 100 रुपये का रिचार्ज करते है,

तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी है

Image
पप्पू गप्पू के घर गया... और उसने गप्पू और उसकी पत्नी की फोटो सामने रखी देखी! फोटो देखकर पप्पू बोला- तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी है। पप्पू की बात सुनकर गप्पू बोला - कहां है यार... आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी...!!! पप्पू का चकराया दिमाग...

मेरी बीवी इतना मजाक करती है कि क्या बताऊं

Image
मालिक ने नौकर से कहा - मच्छर मार दो, बहुत हो गए हैं...! नौकर आलस में पड़ा रहा...! थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे... मालिक ने फिर नौकर से कहा - मच्छर मारे नहीं क्या? नौकर ने मालिक से कहा - मच्छर तो कब के मार दिए, ये तो उनकी विधवाओं की रोने की आवाजें हैं...!                                                    **************** संता - मेरी बीवी इतना मजाक करती है कि क्या बताऊं! . बंता - वो कैसे? . संता - कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा- मैं कौन? तो वो बोली 'दूध वाला'...!

तुम्हें कैसा लड़का चाहिए बेटी?

Image
पापा - बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो, अब तुम्हारी शादी कर देते हैं! बेटी - जी पापा... पापा - तुम्हें कैसा लड़का चाहिए? बेटी शरमाते हुए बोली - पिंक कलर का...!                                                ***************** पप्पू का पेट खराब था... . पत्नी बोली - आजवाइन ले लो! . पप्पू शाम को टुन्न होकर घर आया तो पत्नी बोली - ये क्या है...? . पप्पू - वही जो तूने सुबह कहा था कि आज वाइन ले लो...!

सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट,खरीदने का है सुनहरा अवसर....!

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने कुछ समय पहले भारतीय मार्केट में अपना स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A50s उतारा था.अब इस फोन को खरीदने का आपके लिए सुनहरा अवसर है.क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी A50s पर 7 हजार से अधिक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.आइए जानते हैं फोन की फीचर्स के बारे में..... सैमसंग गैलेक्सी A50s स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट को ₹24990 की कीमत पर लांच किया गया था लेकिन अब आप इसको ₹17500 में खरीद सकते हैं फोन कीमत में ₹7000 से अधिक की कटौती की गई है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले दिया गया है। साथ ही फोन में 4000 एमएच की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी A50s फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है बाकी दो कैमरे 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के हैं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।