दुनियाभर में पॉपुलर पबजी मोबाइल गेम अब भारत में PUBG Mobile India Series 2020 शुरू कर रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिया गया है, जो 17 मई तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए www.pubgmobile.in पर जाना है, जहां आपको इससे जुड़ा एक नया पेज ओपेन करते ही मिलेगा, जिस पर क्लिक करके PUBG Mobile Tournament India में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले को 50,00,000 लाख रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा कंपनी द्वारा की जा चुकी है। हालांकि, अभी तक इस टूर्नामेंट के होने वाले फाइनल किस डेट पर होगा यह जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि टूर्नामेंट में सबसे पहले गेमर्स को एक-इन-गेम क्वालिफायर मैच खेलाना होगा। इसमें हर रजिस्ट्रेशन करने वाली टीम को 15 मैच खेलने होंगे, जिसमें से 10 बेस्ट गेम को क्वालिफिकेशन के लिए चुना जाएगा। कुल 256 टीम ऑनलाइन क्वालिफायर में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 248 टीम इन गेम क्वालिफायर होंगे और 8 टीम्स डायरेक्ट इनवाइट मिलने पर आएंगी। यहां, प्रत्येक टीम दो मैच खेलेगी और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप तीन स्लॉट में जगह बनाने की