Posts

Showing posts from May 10, 2020

लड़का कितना भी बिजी क्यों न हो...

Image
लड़का कितना भी बिजी क्यों न हो... . . . मगर पास से गुजरती हुई सुंदर कन्या को देखने के लिए वक्त निकाल ही लेता है... ये इंसानियत नहीं तो और क्या है...!                                              ******************** पत्नी:- लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मैं तुम्हे ऑफिस नही जाने दूंगी। पति:- क्यों? पत्नी:- मुझें कामवाली से ज्यादा तुम्हारा काम अछा लगा।

कोमा से उठने के बाद मरीज- डॉक्टर साहब, मुझे क्या हुआ था?

Image
कोमा से उठने के बाद मरीज- डॉक्टर साहब, मुझे क्या हुआ था? . . डॉक्टर - आपका इंटरनेट बंद हो गया था...!                                                 ******************* रात को मैंने उससे पूछा- तुम्हें नींद ज्यादा पसंद है या मैं? . . सुबह 10 बजे उसका रिप्लाई आया... लिखा था- तुम...!

अपनाये ये तरीका पार्टनर का चुटकियो में बदल जायेगा मूड

Image
अक्सर पार्टनर को प्यार जताने का सब का तरीका अलग-अलग होता है। साथ ही प्यार को जिंदा रखने का अंदाज भी अलग होता है। शादी के कुछ समय के बाद कपल्स के बीच प्यार कम होने लगता है। शादी के शुरू शुरू में तो रिश्ते में रोमांस रहता है लेकिन जब शादी को काफी समय बीत जाता है तो रिश्ते में बोरियत आ जाती है और पार्टनर का रोमांस भी कम हो जाता है। ऐसे में अपने पुरूष पार्टनर को फिर से रोमांटिक बनाने के लिए ये टिप्स आपके जरूर काम आएंगे.... 1. पार्टनर को अपनी फीलिंग्स बताएं और प्यार भरी बातें करें। जिससे पार्टनर का मूड भी बदल जाएगा और आपसे रोमांटिक तरीके से बात करेगा। 2. जब कभी आप अकेले हो, अपने लाइफ पार्टनर की आंखों में झांके, उनमें खुद की तलाश करें। ऐसा करते हुए उनको प्यार से निहारें। इससे आप न केवल मानसिक वरन आध्यात्मिक स्तर पर भी एक-दूसरे के प्रेम करना सीखते हैं। 3. कई पुरूष ऐसे होते हैं जो प्यार तो करते हैं लेकिन अपने दिल की बात जाहिर नहीं करते। ऐसे में जब भी पार्टनर काम से थक कर घर आए तो उसे हग करें और आई लव यू कहें। जिससे पार्टनर खुश हो जाएगा। 4. शादी से पहले ही लड़का-लड़की डेट प

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का सामने आया बाथरॉब डांस वीडियो, दिखा अलग ही अवतार

Image
लाॅकडाउन के दौरान बाॅलीवुड स्टार पहले से अधिक सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए है। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा तो रोज कुछ ना कुछ अलग पोस्ट कर फैंस से रूबरू होती रहती है। प्रियंका चोपड़ा ने कोरोना महामारी के बीच लोगों को कई जरूरी संदेश दिए हैं। उन्होंने अपने पति निक जोनस संग भी खूब सारा क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है। अब प्रियंका की एक वीडियों जमकर वायरल हो रही है। प्रियंका चोपड़ा ने खुद ने ये वीडियो शेयर किया है। माना जा रहा है कि यह वीडियो प्रियंका चोपड़ा के किसी शूट के पहले का है। इस डांस में प्रियंका की हेयर स्टाइल काफी स्पेशल है और वो बाथरॉब में डांस कर रही हैं। वीडियो में गाने के बीट्स तो ज्यादा समझ नहीं आ रहे, लेकिन ये कोई पंजाबी गाने की धुन सुनाई पड़ रही है। प्रियंका का ये मस्तमौला अंदाज फैंस के दिल को खुश कर रहा है। View this post on Instagram Dancing into the weekend. There is always something to be grateful for. #flashbackfriday #getyourfreakon @missymisdemeanorelliott⁣ #BTS @tatlermagazine #princesspoppyvibes⁣⁣ ⁣⁣ Make up: @fu

श्वेता तिवारी से कम नहीं है बेटी पलक तिवारी, सामने आया ग्लैमरस फोटोशूट

Image
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 4' की विनर रह चुकीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों खासी सुर्खियों में हैं। कभी अपने वीडियो को लेकर कभी तो कभी फोटोशूट को लेकर वो चर्चा में में बनी रहती हैं। पलक तिवारी ने हाल ही में फिर से एक फोटोशूट कराया है, जो खूब वायरल हो रहा है। पलक ने जो नई तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उन्होंने मरून रंग का टॉप पहना हुआ है। वो अलग- अलग अंदाज में कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं। तस्वीर में पलक का अंदाज किसी भी अभिनेत्री या मॉडल को टक्कर दे रहा है। 20 साल की पलक अपनी मां की तरह ही एक अभिनेत्री बनना चाहती हैं हालांकि पलक की रुचि टीवी में नहीं बल्कि फिल्मों में है। पलक आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके अभी से ही तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। View this post on Instagram Featuring tobbo’s lil paw A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on May 14, 2020 at 2:05am PDT

इस वजह से महिलाओं को होती है तड़प, नहीं रहता खुद पर कण्ट्रोल

Image
आज आपको ऐसा ही कुछ बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे। यह एक बिमारी भी है जो सेक्स करने के लिए तड़पती है।सेक्स कभी-कभी जरूरत भी बन जाता है और जरुरी भी जिसके चलते महिला और पुरुष तड़प जाते हैं। दरअसल, सेक्स करने वाली भी एक बिमारी है जिसके चलते महिला सेक्स के लिए तड़पने लगती है और चाहती है उसका पार्टनर उसके साथ सेक्स करे। बता दें, कि रोज सेक्स करने से महिला का पति इंकार कर देता है तो वह अपने पति के सामने सेक्स करने के गिडगिडाना पड़ता है। इसके लिए डॉक्टर्स भी कहते हैं कि महिला जननांग उत्तेजना विकार (PGAD) नामक बीमारी से पीड़ित है। इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस पर रिसर्च जारी है। इसमें महिला रोज़ सेक्स करने के लिए गिड़गिड़ाती है। इस बिमारी पर मिशिगन यूनिवर्सिटी की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ़ गुंटा ने बताया कि अभी तक इस बीमारी के कारण करीब 30 तरह की दवाएं दी जा चुकी हैं जिससे कोई फर्क नहीं पड़ा। यह बिमारी अमेरिका की 23 वर्षीय अमांडा को हुई है जिसके कारण वो जॉब भी नहीं कर पा रही है।वहीं उसका मंगेतर इस बिमारी के चलते उसका साथ दे रहा है और हर दिन सम्भोग के लिए तैयार

अब फेसबुक पर वीडियो चैट करना होगा और भी मज़ेदार, आ गया शानदार फीचर

Image
फेसबुक का ग्रुप वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म ‘मैसेंजर रूम’आज से शुरू हो गया है। फेसबुक के इस मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में 50 लोग एक साथ कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। इसके लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं है। कॉन्फ्रेंस होस्ट करने वाले यूजर की ओर से भेजे लिंक पर क्लिक कर यूजर्स बिना अकाउंट के भी ज्वाइन कर सकते हैं। दुनिया की इस शीर्ष सोशल मीडिया वेबसाइट का ये ग्रुप चैट फीचर काफी सुविधाजनक बनाया गया है ताकि आराम से लोग वीडियो चैट का आनंद ले सकें। आप इसमें अपने खुद के रूम बना सकते हैं और लोगों को इससे जोड़ सकेंगे। ये ग्रुप आप फेसबुक APP से भी बना सकते हैं और फेसबुक मेसेंजर APP से भी। इस नए फीचर में एक खासियत ये भी है कि आप इसकी सेटिंग्स में जाकर ये तय कर सकते हैं कि कितने लोगों को आप जोड़ना चाहते हैं या किसको इस रूम में दूर रखना चाहते हैं। इसके अलावा अपने हिसाब से इस चैट का लिंक उन लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं जिनका फेसबुक अकाउंट नहीं हैं।

वीडियो ! इस लड़की का बॉल जॉगिंग देखकर आप मेसी-रोनाल्डो को भूल जाओगे

Image
फुटबॉल एक ऐसा गेम जिसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। यह वीडियो उन लोगों के लिए है जो समझते है कि फुटबॉल लड़कियों का गेम नहीं। इस वीडियो में एक लड़की कमाल की फुटबॉल ट्रिक दिखा रही है। वीडियो में कमाल की फुटबॉल स्किल देख लोगों ने लड़की की खूब तारीफ की। फुटबॉल गेम देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। फुटबॉल मैच की महंगी-महंगी टिकटें लेते हैं। ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा वीडियो दिख जाए, जिसको देखकर आप मेसी-रोनाल्डो को भूल जाओ, तो क्या ही कहने। इस वीडियो में एक लड़की बॉल जॉगिंग कर रही है। वो फुटबॉल को इतना इधर-उधर घूमाती है कि देखने वालों की आंखें ही दर्द होने लग जाएं।  Cristiano Ronaldo and Lionel Messi has 24 hours to respond to this 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/2CJD4ymc8U — Seun (@akphies) May 15, 2020

एयरटेल यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब 98 रुपये में मिलेगा 12GB डाटा

Image
एयरटेल यूजर्स के लिए खुशखबरी है। एयरटेल के एक पॉप्युलर प्लान में अब दोगुना डेटा दिया जा रहा है। एयरटेल का यह प्लान 98 रुपये वाला डेटा ऐड-ऑन पैक है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को अब हाई-स्पीड में 12जीबी डेटा मिलेगा। एयरटेल के इस 98 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब तक 6जीबी डेटा मिलता आया है।  एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। पहले की तरह ही यह Airtel Prepaid Plan 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। हालांकि कंपनी ने केवल 98 रुपये वाले प्लान के अलावा किसी स्टैंडअलोन डाटा ऐड-ऑन पैक को रिवाइज नहीं किया है। एयरटेल ने कुछ दिनों पहले ही तीन नए प्री-पेड प्लान को भारतीय टेलीकॉम बाजार में उतारा था। इन तीनों प्री-पेड प्लान की कीमत 99 रुपये, 129 रुपये और 199 रुपये है। यूजर्स को तीनों प्री-पेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिली है।

यार आज फिर एक लड़की छोड़ कर चली गई मुझे...

Image
पप्पू अपने एक दोस्त से... . यार आज फिर एक लड़की छोड़ कर चली गई मुझे... . . लगातार 15वीं बार सच्चा प्यार किया था मैंने...!                                                ******************* जब कुछ लोग बोलते हैं कि 'बुरा मत मानना' तो ऐसी बात बोल जाते हैं कि... . बुरा ही नहीं, साथ में जूता भी मारने का मन करता है...!

अब ये कौन अफवाह फैला रहा है कि...

Image
ऐ दोस्त... तेरी दोस्ती के लिए दुनिया छोड़ देंगे... . . लेकिन... . तूने साथ छोड़ा तो तेरी हड्डियां तोड़ देंगे...!                                                    ******************* अब ये कौन अफवाह फैला रहा है कि... . BF का मतलब 'बारहवीं फेल' और . . GF का मतलब 'ग्यारहवीं फेल' होता है...!

पप्पू - बहुत पुरानी कहावत है...

Image
पप्पू - बहुत पुरानी कहावत है...! . गप्पू - कौन सी? . पप्पू - पुरानी है, इसलिए मुझे भी याद नहीं...!                                           ***************** जब कोई मैसेज नहीं करता... इतना गुस्सा आता है और दिल करता है कि चप्पल उतार के... . आराम से बैठ जाऊं और सोचूं... . शायद मोबाइल में बैलेंस नहीं होगा...!

लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है

Image
पत्नी:- लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मैं तुम्हे ऑफिस नही जाने दूंगी। पति:- क्यों? पत्नी:- मुझें कामवाली से ज्यादा तुम्हारा काम अछा लगा।                                                         ****************** पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं पति – क्या हुआ ? पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है पति – तुमको कैसे पता ? पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है …. पति बेहोश !!

रिश्तेदार - बेटा क्या प्लानिंग है आगे की?

Image
अच्छा पति किसी को नहीं मिलता...! . . . मिले हुए को ही ठोक-पीटकर अच्छा बनाना पड़ता है...!                                       ****************** रिश्तेदार - बेटा क्या प्लानिंग है आगे की? पप्पू - वो तो आप पर निर्भर करता है। रिश्तेदार - वो कैसे? पप्पू - 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा और अगर 200 दिए तो पिज्जा...!

रिलेशनशिप में अक्सर महिलाओं को लगा रहता है इस बात का डर

Image
समाज आज चाहे बहुत बदल गया है। महिला और पुरुष दोनों को बराबर का दर्जा दिया जाता हैं। मगर आज भी महिलाओं को कुछ मुश्किलों से भरी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनके मन में अजीब सा डर रहता है। तो चलिए जानते हैं अक्सर महिलाओं को किन बातों का डर सताता है... 1. अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि अगर वे सुंदर और आकर्षित नहीं दिखेगी तो लोग उसे पसंद नहीं करेंगे। ऐसे में उन्हें जीवन में प्यार न मिल पाने का डर रहता है। 2. हमेशा से ही रिश्ते को गहरा और मजबूत बनाए रखने के लिए महिलाओं पर ज्यादा जोर डाला जाता हैं। ऐसे में रिश्ते के टूटने और अकेले होने का एक अजीब सा डर महिलाओं के मन में हमेशा रहता है। 3. आजकल पूरी दुनिया में हिंसा इतनी बढ़ रही है कि हर महिला को अपनी सेफ्टी का डर रहता है। कहीं उनके साथ कुछ गलत न हो जाए यह डर उन्हें परेशान करता रहता है। 4. असल में हर कोई इस बात पर ही ध्यान देता है कि सामने वाला हमारे बारे में क्या सोचता है। ऐसे में कुछ सही कहने या करने पर भी मन में इसी डर का एहसास रहता है कि कोई हमें गलत न समझ लें।

विश्वास नहीं होगा पर यह गिलहरी सच में योग कर रही है, देखे वीडियो

Image
एक गिलहरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा लग रहा है मानो गिलहरी योग कर रही हो। IFS अधिकारी साकेत बडोला की ओर से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में जानवर को ऐसी क्रिया करते हुए दिखाया गया है जो बिल्कुल लोकप्रिय योग प्राणायाम कपालभाति जैसा लगता है। इस वीडियो में एक गिलहरी बैठी है। वो बैठे-बैठे अपना सांस अंदर-बाहर करती है। वो आवाज भी निकालती है। कभी इस साइड घूमती है तो कभी उस साइड। गिलहरी को योग करते देख लोग भी हैरान हैं और इस पर अपने-अपने विचार प्रकट कर रहे हैं। आप भी देखे वीडियो। Kapalbhati aasana....squirrel style. 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/Tdgx9vDRHS — SAKET (@Saket_Badola) May 12, 2020 शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा बार देखा गया है और 1,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। गिलहरी को योगा मास्टर का कहते हुए लोग अलग अलग कमेंट से यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह योग क्यों कर रही होगी।

19 मई को भारत में लॉन्च होगा Motorola Edge+ स्मार्टफोन, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Image
मोटोरोला अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन एज प्लस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन को लेकर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने एक टीजर जारी किया है, जिससे जानाकारी मिली है कि मोटोरोला एज प्लस स्मार्टफोन को 19 मई के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। पिछले माह ही ग्लोबली इस स्मार्टफोन को Motorola Edge के साथ लॉन्च किया गया था। अमेरिकी मार्केट में Motorola Edge+ स्मार्टफोन को 999 डॉलर करीब 75,300  रुपए है। मोटोरोला के इस फोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम मौजूद है। मोटोरोला के इस फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो और टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर हैं। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला एज+ ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है।  हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग, 15 वाट वायरलेस चार्जिंग

शादी से पहले इन स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है सनी लियोनी

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और डेनियल कफी हैप्पी कपल हैं। सनी फिल्मों से लंबे वक्त से दूर हैं उसके बावजूद किसी न किसी वजह से खबरों में रहती हैं। सनी ने साल 2012 में फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सनी लियोनी का असली नाम किरनजीत कौर वोहरा था। उनका जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था। सनी लियोनी ने साल 2011 में डेनियल वेबर के साथ शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने काफी वक्त एक दूसरे को डेट किया था। डेनियल वेबर से शादी से पहले सनी का अफेयर मेट एरिक्सन के साथ रह चुका है। सनी ने मेट एरिक्सन के साथ साल 2007 में एक साथ छह एडल्ट फिल्में साइन की थी। सनी और मेट एरिक्सन साल 2008 में  अलग हो गए थे। मेट एरिक्सन से ब्रेकअप के बाद सनी लियोनी ने कनेडियन कॉमेडियन रसल पीटर को भी डेट किया था।  हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। सनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पीटर को डेट करना उनकी एक बड़ी भूल थी। 

पार्टनर के साथ बड़ी से बड़ी नोंक-झोंके को भी प्यार में बदल देगा ये तरीका

Image
रिलेशन में कपल्स के बीच नोंक-झोंक होना आम बात है, लेकिन अगर यही नोंक-झोंक रोज़ाना होने लगे और इस हद तक बढ़ जाए कि साथ रहना भी मुश्किल लगे, तो फिर यह चिंता की बात है। आखिर नोंक-झोंक से कैसे बचा जाए? कैसे स्थिति को कंट्रोल किया जाए कि नोंक-झोंके हो ही ना? और अगर ऐसी स्थिति बन भी रही है तो फिर कैसे उसे संभालें?  - पार्टनर को गले लगाएं: अपने पार्टनर से बहस या लड़ाई के दौरान हम उससे दूर होने लगते हैं और काफी बुरा-भला बोल जाते हैं। कभी अगर ऐसा हो तो तुंरत अपने पार्टनर को गले लगा लगें। - वॉक पर निकल जाएं: जब भी ऐसी नौबत आए कि आपका आपके पार्टनर के साथ झगड़ा होने वाला है, तो तुंरत वॉक पर निकल जाएं। इससे आपको यह सोचने के लिए थोड़ा वक्त मिल जाएगा कि बहस क्यों हुई और उसे कैसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता था। - गड़े मुर्दे न उखाड़ें: कपल्स के बीच जब भी लड़ाई होती है, वे पुरानी बातों या यूं कहें कि गड़े मुर्दों को भी उखाड़ने लगते हैं। या फिर किसी ऐसी बात का मुद्दा बना लेते हैं, जो किसी के बस की बात नहीं। सलाह यही है कि जो आपके बस में है उस पर ध्यान दें। - कुछ न बोलें: गुस्से में इंसान अ

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती यकीन नहीं है तो देखे इस दिव्यांग व्यक्ति का हौसला

Image
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप न केवल भावुक हो उठेंगे, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी बल मिलेगा। इस वीडियो में एक दिव्यांग व्यक्ति ने जिस तरह से अपनी मजबूरी और असफलता को सफलता में बदल दिया है, वह वाकई प्रशंसनीय है। सुशांता नंदा जोकि पेशे से आईएफएस ऑफिसर हैं उन्होंने यह वीडियो शेयर किया है। वो लिखते हैं, ‘आप फेल हो जाओगे अगर आपने क्विट कर दिया तो।’ इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति जो कि दिव्यांग है और उसके दोनों हाथ नहीं है, वह अपने पैरों की मदद से जमीन से मिट्टी उठाकर पास में खड़ी ट्रॉली में भर रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्यांग व्यक्ति जब कुदाल से मिट्टी को ट्रॉली में फेंकता है, तो कई बार मिट्टियां ट्रॉली के बदले जमीन पर ही गिर जाती है। इसके बावजूद वह अपने काम को शिद्दत से करते रहता है। You only fail if you QUIT🙏 pic.twitter.com/wWfIg7yO8Y — Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 13, 2020

26 साल पहले शादी के कार्ड छपने के बाद भी क्यों नहीं हुई सलमान की शादी, जाने ऐसा क्या हुआ

Image
भारत में लोगों को अगर आज तक सबसे ज्यादा किसी की शादी का इंतजार है तो वो हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान। 27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान आज 55 साल के हो गए हैं और अब तक कुंवारे हैं। हालांकि अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहता तो आज से 21 साल पहले ही उनकी शादी हो चुकी रहती। जी हां..सलमान की शादी के कार्ड भी छप चुके थे। जी हां, सलमान खान 26 साल पहले यानी साल 1994 में शादी करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दरअसल सलमान खान मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को डेट कर रहे थे और दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए 27 मई, 1994 को शादी करने का फैसला कर लिया था। उनकी शादी के कार्ड छप गए थे और बंट भी गए थे लेकिन फिर संगीता ने शादी करने से इंकार कर दिया। सलमान और संगीता बिजलानी की शादी की तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन संगीता ने शादी से मना कर दिया, जिसकी वजह खुद सलमान ही थे। बताया जाता है कि सलमान संगीता को धोखा दे रहे थे जिसके बारे में उन्हें पता चल गया था। सलमान एक्ट्रेस सोमी अली के साथ भी रिलेशनशिप में थे और जब संगीता को यह बात पता चली तो उन्होंने यह शादी नहीं करने का फैसला किया।

लॉकडाउन के चलते इन 4 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, जल्दी करो

Image
कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 17 मई तक चलेगा। हालांकि, स्मार्टफोन इंडस्ट्री को राहत देने के लिए भारत सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में डिलीवरी सेवा को मंजूरी दी है, जिससे स्मार्टफोन की बिक्री की जा सकेगी। इस ही बीच वीवो और सैमसंग जैसी टेक कंपनियों ने अपने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। तो आज हम आपको इन ही कंपनियों के चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनको कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy M21/Galaxy A50s सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है जिसके बाद M21 का 4GB रैम वेरिएंट 12,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं गैलेक्सी A50s फोन का 4GB रैम वेरिएंट 18,599 रुपये में और 6GB रैम वेरिएंट 20,561 रुपये में खरीद सकते हैं। OnePlus 7T Pro वनप्लस ने अपने 7T प्रो स्मार्टफोन की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती की है। अब इस फोन के 8GB RAM/256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन अमेजन के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। Vivo S1 वीवो ने

पंकज उदास की दोनों भविष्यवाणियां सच हो गईं......

Image
पंकज उदास की दोनों भविष्यवाणियां सच हो गईं...... हुई महंगी बहुत ही शराब कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो और निकलो न बेनकाब जमाना खराब है।                                                  ******************* बहू जींस पहनकर जैसे ही घर से बाहर जाने लगी... . सास बोली - क्या जमाना है? . . बहू - दही जमा लेना मां जी...

एक गधे के सामने एक बाल्टी पानी और.....

Image
प्यार में पड़े लड़के और... . गर्म चाय में डूबे बिस्किट को... . कोई नहीं बचा सकता...!                                      **************** टीचर ने एक गधे के सामने एक बाल्टी पानी और एक बोतल शराब रखी... गधा सारा पानी पी गया टीचर ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा ? बच्चे - जो शराब नहीं पीता वो गधा है...!

अभी तक पता नहीं चला है कि 18 मई से पैंट पहननी है.......

Image
अभी तक पता नहीं चला है कि 18 मई से पैंट पहननी है....... या फिर पायजामे में ही रहना है।                                           ***************** पत्नी - हमारी शादी को 25 साल हो गए... इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला! . . . पति - समय का पता कैदी को चलता है, जेलर को नहीं...!

एक जमाना था जब हम पुलिस से बचकर शराब खरीदते थे......

Image
लड़की: हाउ आर यू? लड़का: गुड थैंक्‍यू। लड़की: मैंने पूछा हाउ आर यू? लड़का: हां वही तो बोल रहा हूं गुड। लड़की: इंग्लिश तो आती नहीं और आ जाते हैं चैट करने। मैंने पूछा हाउ आर यू मतलब तुम कौन हो? लड़का: बस अपना छोटा भाई समझो सिस्‍टर।                                                      ******************** एक जमाना था जब हम पुलिस से बचकर शराब खरीदते थे...... आज पुलिस की निगरानी में खरीद रहे हैं।

तुम मास्क क्यों नहीं पहन रही हो?

Image
पति - अरे कहा जा रही हो तुम ? . . पत्नी - दिखता नही क्या ? नहाने जा रही हूं ! . पति - अरे!! पर मोबाईल लेकर ? . पत्नी - फिर बालटी भरने तक क्या करूँ ? . पति – ओ, ओ...!                                                     ***************** पति: तुम मास्क क्यों नहीं पहन रही हो?... पत्नी: फिर आपको कैसे पता चलेगा कि मैं मुंह फुलाकर घूम रही हूं।

पीरियड्स में शारीरिक संबंध बनाने से लड़कियों के शरीर में आते है ये बदलाव

Image
एक लड़की के लिए पीरियड्स की प्रॉब्लम बहुत ही सेंसिटिव होती है जिसमे उसको कई सारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। और आपको बता दे की कुछ लोग पीरियड्स में भी सेक्स करते है। पीरियड्स में सेक्स के दौरान बॉडी में कुछ अजीब चेंजेस होते हैं.... अगर आम दिनों में सेक्स के दौरान आपको लुब्रिकेंशन की जरूरत होती है तो पीरियड्स में इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। वहां पहले से इतना सारा खून मौजूद है जो प्राइवेट पार्ट को हर वक्त गीला रखता है। लिहाजा पीरियड्स सेक्स बिना लुब्रिकेंट के भी बेहद स्मूथ होगा। अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करती हैं तो आप महसूस करेंगी कि आपका पीरियड साइकल छोटा और हल्का हो जाएगा। इसकी वजह है इन्डॉर्फिन और प्रॉस्टाग्लैन्डिन जैसे हॉर्मोन्स का रिलीज होना। पीरियड्स के दौरान क्रैम्प्स पड़ने पर कितनी तकलीफ होती है इस बात से तो वाकिफ होंगी ही। ऐसे में अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करती हैं तो आपको क्रैम्प्स में राहत मिल सकती है। इसकी वजह यह है कि ऑर्गैज्म होने पर ब्रेन से इन्डॉर्फिन नाम का हॉर्मोन रिलीज होता है जिसे फील-गुड हॉर्मोन भी कहते हैं, लिहाजा जब यह हॉर्मोन रिलीज होता है तो

10 साल की लड़की की क्रिएटिविटी देखकर दंग रह जायेंगे आप, सोशल डिस्टेंसिंग का अनोखा नमूना

Image
दुनियाभर के कई देशों में फैले कोरोनावायरस के बाद सोशल डिस्टेंसिंग एक सामान्य चीज हो गई है। कई लोगों के लिए ये काफी परेशान कर देने वाला जरूर है लेकिन ऐसे में किस तरह से अपने चाहने वालों के करीब रहें इसके लिए भी लोग नए-नए रास्ते निकाल रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक 10 साल की बच्ची की कहानी काफी वायरल हो रही है। अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया की एक छोटी सी लड़की जिसने अपने दादा दादी से गले मिलने के लिए अनोखी तकनीक अपनाई। पैगी ने कुछ ट्यूटोरियल देखने के बाद, शावर के पर्दे और कुछ पैकेट की मदद से प्लास्टिक का पर्दा बनाया। इस पर्दे को पैगी के घरवालों ने उसके दादा-दादी के घर के दरवाजे पर लगाया और उसके बाद पैगी अपने दादा-दादी से आसानी से गले मिल पाई। सोशल मीडिया की जनता को 10 साल की पैगी का यह आइडिया काफी पसंद आया। अधिकतर लोगों ने उसके इस आइडिया की तारीफ की और कहा कि बच्चे काफी क्रिएटिव होते हैं।

क्यूट सी दिखने वाली यह बच्ची है बॉलवुड की फेमस एक्ट्रेस, पहचान पाना होगा थोड़ा मुश्किल

Image
सोशल मीडिया पर इन दिनों थ्रोबैक फोटोज शेयर करने का ट्रेंड काफी चल रहा है। लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सितारों की कई थ्रोबैक फोटोज सामने आई हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ नई थ्रोबैक फोटोज वायरल हुईं। इन फोटोज में दो बच्चियां नजर आ रही हैं। इनमें से एक बच्ची आज बॉलीवुड की यंग जनरेशन की बड़ी एक्ट्रेस हैं। इन्हें इनके चुलबुलेपन की वजह से भी जाना जाता है। ये एक्ट्रेस फेमस स्टार किड हैं। एक्टिंग के साथ-साथ इनके फैशन के भी चर्चे रहते हैं। इनकी बचपन की फोटोज में भी इनका यूनीक स्टाइल देखा जा सकता है। क्या आप इन्हें पहचान पाए? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं, ये बच्ची सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हैं। View this post on Instagram Through thick and thin (Literally 🐣🐥👧🏻👩🏻🎃) Known you for 8,395 Din.. 🗓 Thick as thieves, close as Kin💓👭 If you two are my friends I’ll always Win 👑 @ishroff @vedikapinto A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on May 13, 2020 at 8:52am PDT इससे पहले भी एक्ट्रेस ने

खुशहाल शादीशुदा लाइफ के लिए रखे इन 5 बातों का ध्यान, रिश्तो में कभी नहीं आयेगी दूरियां

Image
अच्छा जीवनसाथी वो होता है जो अपनी पत्नी की भावनाओं को समझे। पत्नी का सम्मान करें और बेवजह किसी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा न करें। ऐसा तभी संभव होगा जब पति-पत्नी दोनों के रिश्ते मुधर होंगे। अपने पार्टनर के साथ आपके संबंध जीतने मधुर होंगे आपका शादीशुदा जीवन उतना ही अच्छा रहेगा। अक्सर देखा गया है कि शादी के कुछ सालों बाद ही पति-पत्नी के रिश्ते में तल्खी शुरू हो जाती है। कई बार तलाक तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में जानने की कोशिश करते हैं वो कौन से कारण हैं जिनकी वजह से ये नौबत आती है। 1. कई बार देखा गया है लोग अपने पार्टनर के बारे में अपनी सहेलियों, दोस्तों या रिश्तेदारों को बताने लगते हैं । जब आप उनकी बुराईयां लोगों को बताएंगे तो उनके बारें में बुरा ही सुनने को मिलेगा। जिससे बहुत बार आपके सोचने का तरीका नकारात्मक हो जाता है और इन सबकी वजह से लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं। 2. आपस में झगड़ा होना कोई नई बात नहीं हैं। लेकिन हर बार झगड़े के समय पिछली गलतियों को गिनाना शुरू कर देंगे तो फिर झगड़े कभी खत्म ही नही होंगे। तो भलाई इसी में हैं कि पुरानी बातों को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ा जाए

इस वजह से तिब्बत के ऊपर से नहीं उड़ते हवाई जहाज, हैरान करने वाली वजह आई सामने

Image
तिब्बत चीन का एक स्वायत्त क्षेत्र है। यह चीन के दक्षिण-पश्चिम भाग में है, और यह भारत के साथ पश्चिम में नेपाल, दक्षिण-पश्चिम में बर्मा, और दक्षिण-पूर्व में भूटान के साथ सीमा साझा करता है। आपको पता नहीं होगा लेकिन तिब्बत के ऊपर से हवाई जहाज़ नहीं उड़ते। आखिर ऐसा क्यों है आज हम आपको बतायेंगे इसके पीछे का सच। तिब्बत पृथ्वी के उन विशेष भागों में से एक है जहॉं विमान की सेवा बहुत ही कम है। ऊॅंचाई पर होने के कारण इसके ऊपर से विमानों का उड़ पाना असंभव सा है। तिब्बत को पठार का घर माना जाता है। सबसे ऊंचा पर्वत हिमालय भी यहीं पर मौजूद है। सामान्य रूप से हवाई जहाज़ को 8000 मीटर से ऊपर उड़ान भरने के निर्देश नहीं दिए जाते है और तिब्बत में 8000 मीटर से भी ऊँचे पर्वत मौजूद है जिस वजह से तिब्बत के ऊपर से हवाई जहाज़ के उड़ान भरने की सलाह नहीं दी जाती है। इस विषय पर एक विशेषज्ञ का कहना है कि तिब्बत का वातावरण बाकी हवाई मार्गों की तुलना में बेहद भिन्न है क्योंकि ऊॅंचाई पर होने और माउन्ट एवरेस्ट से नजदीकी होने के कारण जेट धाराएं तेजी से चलती है जिससे एक विमान के लिए इतनी तेज गति की धाराओं का सामना