छोटे बैंकों में FD से होती है ज्यादा कमाई, मगर कितना सुरक्षित रहेगा आपका पैसा

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में निवेश करते हैं तो आपने देखा होगा कि पिछले कुछ महीनों में एफडी की ब्याज दरों में लगातार गिरावट आई है। बल्कि कई बैंकों की एफडी दरें एक दशक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। बड़े बैंक, चाहे सरकारी हों या प्राइवेट, एफडी पर कम ही ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में जिन प्रमुख बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर कम की है उनमें देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। ऐसे स्थिति में निवेश स्मॉल फाइनेंस बैंकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इस समय इन छोटे बैंकों में एफडी पर 9.25 फीसदी तक की ब्याज दर मिल सकती है। अगर आप थोड़ा जोखिम ले सकते हैं तो ये एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यहां हम जानेंगे कि इन छोटे बैंकों में एफडी में निवेश करना कितना सुरक्षित है। वरिष्ठ नागरिकों, जो मुख्य रूप से अपने रिटायरमेंट के खर्चों के लिए एफडी पर निर्भर करते हैं, की एफडी इनकम में गिरावट आई है। सभी प्रमुख बड़े बैंक 6 फीसदी के आस-पास ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं। मगर कई छोटे स्मॉल बैंक काफी आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं। यहां सीनियर सिटीजे